ETO and two associates of GST department arrested, ransom of Rs 5 lakh demanded for release of truck

Faridabad ACB raid : जीएसटी विभाग के ETO व दो सहयोगी गिरफ्तार, ट्रक छोड़ने की एवज में मांगी 5 लाख की रिश्वत

Faridabad ACB raid : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो बहुत ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। लगातार कई विभागों में अब तक छापेमारी कर कई अधिकारियों को रंगे हाथों भी पकड़ा चुकी है।

वहीं फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (Faridabad ACB raid)  ने सेक्टर-12 GST विभाग में तैनात एक ईटीओ और उसके दो सहयोगियों को 5 लाख 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले पकड़े गए एक ट्रक को छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

 

ETO and two associates of GST department arrested, ransom of Rs 5 lakh demanded for release of truck
ETO and two associates of GST department arrested, bribe of Rs 5 lakh demanded for release of truck

कैसे हुई गिरफ्तारी ?

फरीदाबाद (Faridabad ACB raid) के सेक्टर 12 जीएसटी विभाग में देखने को मिला जहां एक माल से भरे पकड़े गए ट्रक को छोड़ने की एवज में जीएसटी विभाग में तैनात भूषण ईटीओ ने 5 लाख 20 हजार की रिश्वत की मांग कर डाली।

ALSO READ  Haryana Cinema Update : हरियाणा की इन डांसर्स के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, खूबसूरती पर फिदा हो जाते है लोग

 

 

बता दें की, शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी और एंटी करप्शन ब्यूरो (Faridabad ACB raid) ने जाल बिछाकर ईटीओ और उसके दो अन्य सहयोगियों को 5 लाख 20 हजार की नगदी लेते हुए सेक्टर 12 जीएसटी कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

जबकि जीएसटी विभाग में तैनात ईटीओ भूषण 2 दिन बाद ही अपनी रिटायरमेंट पूरी कर घर जाने वाला था, लेकिन घर जाने से पहले वह हवालात पहुंच गया। फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीनों की गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *