current news

This bank institution is giving the cheapest personal loan up to Rs 10 lakh, know the complete information about how to get the loan.

Canera bank Personal Loan : यह बैंक संस्था दे रही सबसे सस्‍ता 10 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन, जाने पूरी जानकारी कैसा मिलेगा लोन

Canera bank Personal Loan : आसान ब्याज दरों पर केनरा बैंक से ग्राहक अधिकतम 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और उस पर लगने वाला ब्याज दर 10.95℅ से 16.40% तक वार्षिक है।

 

किसको मिलेगा यह पर्सनल लोन

इस तरीके के पर्सनल लोन (Canera bank Personal Loan) को हर व्यक्ति ले सकता है जिसका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच में है तो, अगर आपका भी सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच में है तो, आपको भी केनरा बैंक के तरफ से पर्सनल मिल जाएगा

 

 

 

 

पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • सैलरी स्लिप और दो फोटोग्राफ्स

इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आपको बैंक के अधिकारी से संपर्क करने पर मिल सकती है।

 

 

 

 

पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप केनरा बैंक से पर्सनल (Canera bank Personal Loan) लेना चाहते हैं तो, आपको नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा। वहां पर आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए मिलेगा, जिसमें आपको दी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है और मांगे गए डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को अटैच करना होगा। फार्म जमा करने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। अगर आपका आवेदन प्रमाणित हो जाता है तो आपके लोन की राशि डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 

 

 

 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

केनरा बैंक में पर्सनल लोन (Canera bank Personal Loan) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    इसके बाद आपको लोन के सेक्शन में पर्सनल लोन का विकल्प मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप पर्सनल लोन पर क्लिक करेंगे आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि केनरा होम लोन, केनरा बजट, केनरा पेंशन, केनरा कैश, टीचर्स लोन आदि। आपको अपने अनुसार विकल्प का चुनाव करना है यानि जिस उद्देश्य के लिए आपको लोन चाहिए उस विकल्प का चुनाव करना है।
  • इसके बाद दिए गए आवेदन को सही-सही भरकर मांगेंगे डॉक्यूमेंट को अटैच करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन की सत्यता की जांच होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Canera bank Personal Loan : यह बैंक संस्था दे रही सबसे सस्‍ता 10 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन, जाने पूरी जानकारी कैसा मिलेगा लोन Read More »

Home guard caught taking bribe of Rs 2.5 lakh from Sarpanch in blackmail, know what threat was given

Jhajjar Blackmail News : ब्लैकमेल में सरपंच से ढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत लेता होमगार्ड काबू, जानिए क्या दी थी धमकी

Jhajjar Blackmail News : हरियाणा के झज्जर में सरपंच से पैसे हड़पने के लिए पुलिस होमगार्ड ने रचाया गंदा षड्यंत्र। बता दें की, झज्जर पुलिस के होमगार्ड ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत भिड़ावास गांव के सरपंच को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।

 

 

 

 

होमगार्ड ने सरपंच को लाखों की रंगदारी के लिए धमकी दी

डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि, छुछकवास चौकी में तैनात झज्जर पुलिस के सत्येंद्र नामक होमगार्ड द्वारा भिड़ावास गांव के सरपंच दारा सिंह को धमकी दी की , आपने सुनीता नामक एक महिला के पास अश्लील फोटो और वीडियो भेजे हैं, जिसकी शिकायत छुछकवास चौकी में दी गई है।

 

 

 

 

सुनिए पूरा मामले की कहानी

होमगार्ड ने सरपंच को शिकायत का और बदनामी का भय दिखाकर मामले को दबाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी मांग की। सरपंच ने बदनामी के डर से आरोपी होमगार्ड को फरवरी के महीने में डेढ़ लाख रुपए दे दिए थे। कुछ दिन बाद आरोपी होमगार्ड द्वारा सरपंच को कहा गया कि, आपकी शिकायत डीएसपी के पास पहुंच गई है और इसको रफा-दफा करने के लिए 5 लाख रुपए लगेंगे।

 

शिकायतकर्ता सरपंच द्वारा समाज में बदनामी के डर से आरोपी होमगार्ड को मार्च के महीने में 5 लाख रुपए दे दिए। आरोपी होमगार्ड का लालच इतना बढ़ गया कि, उसने कुछ दिन बाद फिर शिकायतकर्ता सरपंच से कहा कि आपकी शिकायत एसपी साहब के पास पहुंच चुकी है और इस मामले को निपटने के लिए 10 लाख रुपए लगेंगे, फिर से शिकायतकर्ता ने बेइज्जती के डर से आरोपी होमगार्ड को मार्च महीने के आखिरी दिनों में 8 लाख रुपए दिए थे, लेकिन इससे भी आरोपी होमगार्ड का पेट नहीं भरा तो उसने शिकायतकर्ता सरपंच से कहा कि आपकी शिकायत पुलिस कमिश्नर के पास जा चुकी है और और इस मामले को निपटने के लिए 25 लाख रुपए लगेंगे। सरपंच ने आरोपी होमगार्ड से परेशान होकर होमगार्ड की शिकायत रोहतक विजिलेंस की टीम को दी थी।

 

 

 

मामला फर्जी निकला

डीएसपी के नेतृत्व में रोहतक विजिलेंस की टीम ने आरोपी होमगार्ड को झज्जर के गांव भिड़ावास के पास से शिकायतकर्ता से ढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया और आरोपी होमगार्ड से रिश्वत के ढाई लाख रूपये भी बरामद किए है। विजिलेंस की टीम द्वारा आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और इस मामले में शामिल सुनीता नामक महिला को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है। विजिलेंस की टीम द्वारा जब मामले की जांच की गई तो पूरा मामला फर्जी निकला है और महिला द्वारा कोई भी ऐसी शिकायत नहीं दी गई है।

Jhajjar Blackmail News : ब्लैकमेल में सरपंच से ढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत लेता होमगार्ड काबू, जानिए क्या दी थी धमकी Read More »

In Haryana, maternal uncle killed his nephew, you will be surprised to know the reason

Haryana Crime News : हरियाणा में मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, कारण जानके आप हो जाएंगे हैरान

Haryana Crime News : हरियाणा के पानीपत जिले में मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मामा ने सोते हुए सिर और मुंह पर वार किए। घटना खोतपुर गांव की है। 30 अप्रैल यानी मंगलवार सुबह युवक का शव खाट के नीचे खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। जिस कुल्हाड़ी से वार किए गए थे, वह भी एक तरफ ही पड़ी थी। वहीं शव पर मक्खियां भिनभिना रही थीं, जैसे ही वारदात जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने वारदात जगह से सभी जरूरी कार्रवाई करने के बाद शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवा दिया।

 

 

 

 

मामा ने इस शक के आधार पर उतारा भांजे को मौत के घाट

पुलिस रिपोर्ट (Haryana Crime News) के अनुसार, प्रकाश रैकवार (33) पुत्र डिब्बू मूल रूप से रैकवार गांव, दमोह खास, मध्य प्रदेश का रहने वाला था। उसका मामा प्रीतम पुरुषोत्तम मध्य प्रदेश के लोहारी हट गांव का रहने वाला है। प्रीतम पुरुषोत्तम खोतपुरा गांव में संदीप संधु के मुर्गी फार्म पर काम करता था। उसने नूरवाला में किराए पर कमरा लिया था। यहां उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। 6 महीने पहले प्रीतम पुरुषोत्तम अपने भांजे प्रकाश को मध्यप्रदेश से लेकर आया था। उसने इसको भी फार्म पर नौकरी दिला दी।

 

दोनों अलग-अलग फार्म पर काम करते थे। पिछले चार दिन से प्रीतम व प्रकाश के बीच लड़ाई झगड़ा चल रहा था। प्रीतम को शक था कि, प्रकाश का उसकी मामी के साथ प्रेम संबंध है। इस बात को लेकर प्रकाश व प्रीतम का मंगलवार रात को भी झगड़ा हुआ था। मालिक संदीप ने दोनों को समझाकर अलग अलग फार्म पर भेज दिया था। रात को प्रीतम कुल्हाड़ी लेकर प्रकाश के पास पहुंच गया। यहां प्रकाश खाट पर बरामदे में सो रहा था। मामा प्रीतम ने सो रहे भांजे प्रकाश पर कुल्हाड़ी से एक के बाद कई वार किए, इसमें उसकी मौत हो गई।

Haryana Crime News : हरियाणा में मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, कारण जानके आप हो जाएंगे हैरान Read More »

House caught fire due to mosquito incense sticks, four people burnt, injured referred to Rohtak PGI

Rohtak News : मच्छर अगरबत्ती से मकान में लगी आग, चार लोग झुलसे, घायलों को रोहतक पीजीआई में कराया रैफर

Rohtak News : रोहतक के सांपला कस्बे के वार्ड नंबर 5 में बुधवार सुबह एक घर में आग लग गई, जिसकी लपटों में आने से परिवार के चार लोग झुलस गए। दुर्घटना के दौरान घर का सामान आग में जलकर भस्म हो गया। चारों घायलों को रोहतक पीजीआई में रेफर कराया गया है।

 

 

 

 

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा ?

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मकान मालिक सत्यवान, उसकी पत्नी सुमन, बेटी प्रतिभा व बेटा प्रवीण बुधवार की सुबह गहरी नींद सोए हुए थे। अचानक घर के अंदर आग की लपटें उठने लगी। झुलसे से परिवार के लोगों की नींद टूटी। बचाव के लिए शोर मचाया। पड़ोसियों ने आकर किसी तरह आग बुझाई और झुलसे लोगों को घर से बाहर निकला। इसके बाद निजी वाहन से रोहतक (Rohtak News) पीजीआई में रेफर कराया गया।

 

 

 

 

आग कैसे लगी ?

आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि, परिवार के लोगों ने मच्छरों से बचाव के लिए रात को अगरबत्ती जलाई थी, जिसके चलते चादर ने आग पकड़ ली। थाना प्रभारी सुलेंद्र का कहना है कि, परिजनों के बयान लेने के लिए पुलिस रोहतक (Rohtak News) पीजीआई गई है। वहां झुलसे लोगों के बयान दर्ज होने के बाद ठोस कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Rohtak News : मच्छर अगरबत्ती से मकान में लगी आग, चार लोग झुलसे, घायलों को रोहतक पीजीआई में कराया रैफर Read More »

Supreme Court's big decision on Hindu marriage, Hindu marriage is invalid without seven rounds

Hindu wedding news : सुप्रीम कोर्ट का हिंदू विवाह पर आया बड़ा फैसला, सात फेरों के बिना हिंदू विवाह अमान्य

Hindu wedding news : जिस तरह समाज में परिवर्तन की लहर आती है तो, उसमें धार्मिक विवाहों परंपराओं पर भी प्रभाव पड़ता है। कुछ खास परंपराओं को बचाने के लिए समाज के वर्गों को कोर्ट के दरवाजे खटखटाने पड़ते हैं। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू विवाह को लेकर अहम फैसला सुनाया है। अपने इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, हिंदू विवाह एक संस्कार है और यह “सॉन्ग-डांस”, “वाइनिंग-डायनिंग” का आयोजन नहीं है।

कोर्ट ने कहा कि, अगर अपेक्षित सेरेमनी नहीं की गई है तो हिंदू विवाह (Hindu wedding news) अमान्य है और पंजीकरण इस तरह के विवाह को वैध नहीं बताता है। सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत हिंदू विवाह की कानूनी आवश्यकताओं और पवित्रता को स्पष्ट किया है।

 

 

 

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू विवाह पर कैसाफैसला दिया ?

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू विवाह (Hindu wedding news) पर टिप्पणी करती हुआ कि, हिंदू विवाह को वैध होने के लिए पवित्र अग्नि के चारों ओर फेरे के सात चरण जैसे उचित संस्कार और समारोहों के साथ किया जाना चाहिए और विवादों के मामले में इन समारोह का प्रमाण भी मिलता है।

कोर्ट में जस्टिस बी. नागरत्ना ने अपने फैसले में कहा, हिंदू विवाह एक संस्कार है, जिसे भारतीय समाज में एक महान मूल्य की संस्था के रूप में दर्जा दिया जाना चाहिए। ऐसे में इसी कारण हम युवा पुरुषों और महिलाओं से आग्रह करते हैं कि, वो विवाह की संस्था में प्रवेश करने से पहले इसके बारे में गहराई से सोचें और भारतीय समाज में उक्त संस्था कितनी पवित्र है, इस पर विचार करें।

 

 

 

 

कोर्ट ने कहा, शराब पीना और नाचना गाने से शादी नहीं होती

सुप्रीम कोर्ट ने आज के समय की मॉडर्न शादियों (Hindu wedding news) को लेकरी तीखी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा, विवाह ‘गीत और नृत्य’ और ‘शराब पीने और खाने’ का आयोजन नहीं है या अनुचित दबाव द्वारा दहेज और उपहारों की मांग करने और आदान-प्रदान करने का अवसर नहीं है। जिसके बाद किसी मामले में आपराधिक कार्यवाही की शुरुआत हो सकती है।

विवाह कोई व्यावसायिक लेन-देन नहीं है, यह भारतीय समाज का एक ऐसा विवाहिक (Hindu wedding news) महत्वपूर्ण संदर्भ है, जो एक पुरुष और एक महिला के बीच संबंध स्थापित करने के लिए परिवार मनाया जाता है, जो भविष्य में एक विकसित होते परिवार के लिए पति और पत्नी का दर्जा प्राप्त करते हैं।

Hindu wedding news : सुप्रीम कोर्ट का हिंदू विवाह पर आया बड़ा फैसला, सात फेरों के बिना हिंदू विवाह अमान्य Read More »

After 12th answer sheet, now 10th marking starts, 10th class result will come on this day

HBSE 10th Results 2024 : 12वीं की आंसर शीट के बाद अब 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट

HBSE 10th Results 2024 : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम की घोषित किया हैं। वहीं 12वीं कक्षा की आंसर शीट की मार्किंग के बाद अब 10वीं कक्षा (HBSE 10th Results 2024) के आंसर शीट की मार्किंग का काम शुरू हो गया है। हालांकि इससे पहले बोर्ड की ओर से 15 मई तक रिजल्ट आने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब 10 मई को दसवीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख निर्धारित की गई है। कॉपियों की मार्किंग के लिए प्रदेशभर में सेंटर बनाए हैं। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है।

 

एक्जामिनरों को अवॉर्ड भेजने शुरू

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की आंसर शीट की मार्किंग लगभग पूरी हो चुकी है। इनके अवार्ड भी एग्जामिनरों ने बोर्ड को भेज दिए हैं। ऐसे में सभी शिक्षक भी रिलिव कर दिए है।  दूसरी ओर, बोर्ड ने 10वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) की आंसर शीट की मार्किंग भी शुरू करवा दी है।

 

10वीं कक्षा की मार्किंग करने का आदेश
10 वीं कक्षा की मार्किंग को लेकर हिसार जिले में दो मार्किंग सेंटर बनाए हैं, जिनमें गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पटेल नगर जीएसएसएस शामिल है। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो गई है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है। सभी शिक्षक भी सेंटरों पर पहुंच गए है।

 

10 मई तक परिणाम देने की तैयारी

सूचना के मुताबिक इस बार बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) का परिणाम 10 मई तक जल्द दिया जाएगा। इसलिए सभी विषयों की एक साथ मार्किंग करवाई जा रही है। जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, साइंस, सामाजिक, संगीत, फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस, ब्यूटी एंड वैलनेस, ड्राइंग आदि विषय शामिल हैं।

आंसर शीट की कितनी कॉपियां पहुंची सेंटरो पर ?

10 वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) के सभी सब्जेक्टों की आंसर शीट भी सेंटरों पर पहुंच चुकी हैं। सभी सब्जेक्टों की लगभग 2400 कॉपियां हैं। 10वीं में विद्यार्थी भी ज्यादा है तो सेंटर भी अधिक बनाए हैं। मार्किंग के लिए सब्जेक्ट वाइज शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मार्किंग सेंटर का जायजा लिया तो सभी शिक्षक आंसर शीट की जांच करते मिले। सेंटर पर करीब 15 ग्रुप है, जिसमें हर ग्रुप में 11-11 शिक्षक है। 6 सब्जेक्ट अनिवार्य है तो इनकी कॉपियां ज्यादा है, बाकी सब्जेक्टों की कम है।

HBSE 10th Results 2024 : 12वीं की आंसर शीट के बाद अब 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट Read More »

Difficulties for Indian students increase in Canada, Trudeau government cuts income along with studies

Canada News : कनाडा में भारतीय छात्रों की बढ़ी मुश्किल, पढ़ाई के साथ इनकम पर ट्रूडो सरकार की चली कैंची

Canada News : भारतीय समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कनाडा में आर्थिक मुश्किले झेलनी पड़ सकती हैं। छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ कमाई पर ट्रूडो सरकार ने कैंची चला दी है। यानी कैंपस या पढ़ाई के बाद काम करने के उनके घंटो में कमी कर दी गई है। कनाडा के नए नियमों के मुताबिक, अब छात्र सितंबर माह से पर हफ्ता 24 घंटे ही परिसर से बाहर रहकर काम कर सकेंगे। आने वाले दिनों में इस संबंध में नया नियम प्रभाव में आएगा।

 

 

 

 

कनाडा के नागरिकता मंत्री मार्क मिलर ने छात्रों पर क्या कहा ?

कनाडा (Canada News) के आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री मार्क मिलर ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि, छात्रों को प्रति सप्ताह परिसर से बाहर 20 घंटे से अधिक काम करने की ईजाजत देने वाली अस्थायी नीति 30 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि, हम छात्रों द्वारा प्रति सप्ताह परिसर से बाहर काम करने के घंटों की संख्या को बदलकर 24 घंटे करना चाहते हैं।

 

 

 

 

 

छात्रों को कोविड-19 महामारी में मिली थी छूट

कनाडा (Canada News) के पीएम जस्टिन ट्रूडो सरकार ने देश में कामगारों की कमी को पूरा करने के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए काम के घंटों की 20 घंटे की सीमा को अस्थायी रुप से माफ कर दिया था। इसी कारण से छात्र प्रति सप्ताह 20 घंटे से ज्यादा तकरीबन 40 घंटे तक यानि पूर्ण समय काम कर रहे थे और उससे अतिरिक्त इनकमिंग कर रहे थे। लेकिन एक मीडिया रिर्पोट के मुताबिक, यह छूट मंगलवार को समाप्त हो रही है।

 

 

 

 

कनाडा में कितने छात्र पढ़ते है ?

भारतीय छात्रों के हिसाब से कनाडा सबसे पसंदीदा गंतव्य है। कनाडाई अंतरराष्ट्रीय शिक्षा ब्यूरो की 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा (Canada News) में उस साल 3,19,130 भारतीय छात्र थे। कनाडा में कॉलेजों और विश्नविद्यालयों में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय बहुतायत में हैं।

सीएएसए के एडवोकेसी निदेशक माटेउज सलमासी ने कहा, ” इस घोषणा के बाद 200,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों को हर साल अपनी जेब से औसतन, कम से कम 5,000 डॉलर यानी 4.17 लाख रुपये का नु्कसान होगा। “

 

Canada News : कनाडा में भारतीय छात्रों की बढ़ी मुश्किल, पढ़ाई के साथ इनकम पर ट्रूडो सरकार की चली कैंची Read More »

2800 obscene videos in pen drive, former PM's family trapped in sex scandal, know the whole matter

India Political news : पेन ड्राईव में 2800 अश्लील वीडियो, सेक्स स्कैंडल में फंसा पूर्व पीएम का परिवार, जानें पूरा मामला

India Political news : देश के पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा का परिवार सेक्‍स स्‍कैंडल मामले में फंसता चला जा रहा है। एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्‍वल रेवन्ना से जुड़ा सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद अब उन्हें जनता दल (सेक्युलर) से निकालने की मांग पार्टी के अंदर उठने लगी है। इधर, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रज्‍वल रेवन्ना फिलहाल विदेश में है। प्रज्‍वल रेवन्ना के पिता ने इन ऑडियो-वीडियो क्लिप्स को अपने परिवार के खिलाफ एक सोची-समझी साज़िश बताया है। वहीं, कुमारस्वामी ने ख़ुद को अपने भाई के परिवार से अलग बताकर  किनारा कर लिया। वहीं कर्नाटक के हासन में जेडीयू सांसद और एनडीए के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्‍वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग हो रही है। ऐसे में लोग सड़क पर उतरे हुए हैं।

पेन ड्राईव में 2800 अश्लील क्लिप्‍स

 

मीडिया सूचना द्वारा बताया जा रहा है कि, बरामद की गई पेन ड्राइव्स में 2800 के आसपास अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स और अश्लील तस्वीरें हैं। सभी क्लिप्स में आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है। कुछ महिलाओं और लड़कियों के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती भी दिख रही है। हालांकि, ज़्यादातर महिलाएं जो प्रज्‍वल रेवन्ना की शिकार बनीं, वो विरोध नहीं कर पाईं। ये आरोप भी लग रहे हैं कि, इन वीडियो को प्रज्‍वल ने खुद रिकॉर्ड कर महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल भी किया।

 

अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स पर पिता ने दी सफाई 

 

अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स के मामले पर प्रज्‍वल के पिता एचडी रेवन्ना ने सफाई देते हुए कहा, “मुझे जानता हूँ कि, किस तरह की साजिश चल रही है और मैं उनमें से नहीं हूं, जो डर जाऊंगा और भाग जाऊंगा। उन्होंने कुछ ऐसा जारी किया है जो 4-5 साल पुराना था। उन्हें पार्टी से निष्कासित करना पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है। चूंकि एसआईटी जांच कर रही है, इसलिए मैं आगे कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.”

देश छोड़कर भागे प्रज्‍वल रेवन्‍ना 

 

कर्नाटक के गुलबर्गा में मौजूद प्रियंका गांधी ने इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा. 26 अप्रैल को मतदान के बाद प्रज्‍वल जर्मनी चला गया। ये पूछा जा रहा है कि, प्रशासन ने उसे रोका क्यों नहीं ? प्रशासन की सफ़ाई है कि, उसे प्रज्‍वल रेवन्ना की सेक्स पेन ड्राइव की जानकारी नहीं थी। डिप्टी कमिशनर हासन सत्य भामा ने कहा कि, चुनाव की वजह से हम लोग सब काफी व्यस्त थे और इस बारे में हमें जानकारी नहीं थी। ज़िला प्रशासन का कहना है कि, उसे जानकारी नहीं थी। चुनाव खत्म होते ही आरोपी प्रज्‍वल रेवन्ना विदेश भाग गया, इसके बाद ही महिला आयोग के कहने पर राज्य सरकार ने एफआईआर दर्ज करवाने के साथ साथ एसआईटी के गठन की घोषणा की। इससे सिद्धारमैय्या सरकार की नीयत पर भी सवाल उठ रहे है कि, हाई प्रोफाइल मामलों में सिस्टम किस तरह काम करता है।

प्रज्‍वल रेवन्ना पर क्या है पूरा मामला ?

 

  1. हासन में 22-23 अप्रैल को कुछ बसों की सीटों पर पेन ड्राइव मिलीं है।
  2. हासन के चौराहों और कुछ बगीचों में भी मिलीं है।
  3. कई में अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स है।
  4. कुछ अश्लील तस्वीरें भी बताई जा रही हैं।
  5. तक़रीबन 2,800 के आसपास क्लिप्स है। 
  6. आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है। 
  7. कुछ तस्वीरों में भी प्रज्वल रेवन्ना दिखने का दावा है। 
  8. प्रज्‍वल रेवन्ना एचडी देवेगौड़ा के पोते है। 
  9. फिलहाल प्रज्‍वल हासन से जेडीएस के सांसद है। 
  10. इस बार भी जेडीएस ने प्रज्‍वल को चुनाव लड़वाया है। 

 

 

 

 

हासन में विरोध प्रदर्शन शुरु

बता दें कि, हासन में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था और चुनाव के दूसरे दिन प्रज्‍वल जर्मनी चले गए। इसी दिन राज्य महिला आयोग की SIT जांच की मांग हुई. इसके बाद 28 अप्रैल को हासन में प्रज्‍वल और पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एडीजीवी बीके सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई, जिसमें एसपी रैंक की दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच कुछ संगठनों ने हासन में विरोध प्रदर्शन किया और FIR में बलात्कार से जुड़ी धारा जोड़ने की मांग की है।

India Political news : पेन ड्राईव में 2800 अश्लील वीडियो, सेक्स स्कैंडल में फंसा पूर्व पीएम का परिवार, जानें पूरा मामला Read More »

ACB raid in Haryana, GST inspector arrested for taking bribe of Rs 9 thousand

Sonipat ACB raid : हरियाणा में ACB की रेड, 9 हजार की रिश्वत लेता GST इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Sonipat ACB raid : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो  की टीम भ्रष्ट अधिकारियों पर रेड मारने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। हरियाणा के सोनीपत में ACB की टीम ने जीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि जीएसटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार को 9000 रुपए की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया है। शिकायतकर्ता से कंपनी के जीएसटी वेरिफिकेशन के लिए संदीप कुमार रिश्वत मांग रहा था। हालांकि, सोनीपत एसीबी की टीम गिरफ्तार जीएसटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार से पूछताछ कर रही है।

 

 

 

शिकायतकर्ता ने एसीबी रिर्पोट में क्या बताया ?

शिकायतकर्ता ने एसीबी (Sonipat ACB raid) रिर्पोट में बताया कि, हमारी कंपनी मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करने का काम करती है और हमारी कंपनी में संदीप नरवाल नाम का व्यक्ति आया था। जिन्होंने हमें बताया कि, उनके जीएसटी का वेरिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ है और हमें जहां तक जानकारी थी। हमें पता था कि, वेरिफिकेशन हो चुकी है और कोई भी डॉकोंमेंट ऐसा नहीं है जो पूरा नहीं हुआ इंस्पेक्टर ने पहले हमसे एक लाख मांगे और हमने उन्हें देने से मना कर दिया बाद में कम कर दिए और फिर हम इन्होंने 10 हजार मागे थे कंपनी को भेजने के लिए उन्होंने हमें 1 हजार रुपए दिए थे और हजार बाद में देने की बात कही थी जिसके बाद विजिलेंस में शिकायत दी गई और उसको रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया गया।

 

 

 

मामले पर सोनीपत एसीबी अधिकारी सचिव ने क्या कहा ?

हरियाणा के सोनीपत एसीबी (Sonipat ACB raid) अधिकारी सचिव ने बताया कि, हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि जीएसटी विभाग सोनीपत में कार्यरत जीएसटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार द्वारा शिकायतकर्ता की कंपनी का जीएसटी वेरिफिकेशन करने के बदले में 9 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है। प्राप्त शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच पड़ताल की गई और आरोपी संदीप कुमार को  9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया गया। इस मामले में सभी जरूरी सबूत जुटाते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है।

Sonipat ACB raid : हरियाणा में ACB की रेड, 9 हजार की रिश्वत लेता GST इंस्पेक्टर गिरफ्तार Read More »

T20- BCCI selected the Indian team for T20 World Cup 2024, the selectors ignored this player

Twenty-Twenty World Cup 2024 : T20- T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय टीम का चयन, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी की अनदेखी

Twenty-Twenty World Cup 2024 : आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती दिखेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करते दिखेंगे। टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। इनमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल हैं। वहीं, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है। राहुल पिछले T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हिस्सा थे। T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में हो रही है, जबकि फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। 2 मई को शाम 4 बजे मुंबई में टीम को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।

 

 

 

 

2007 में जीता था भारत ने पिछला T20- T20 वर्ल्ड कप

17 वर्ष पहले यानी भारतीय टीम ने पिछला T20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था। जबकि यह इस प्रारूप का पहला टूर्नामेंट था। 17 वर्ष से भारतीय टीम इस ट्रॉफी को जीतने के लिए जूझती रही है। 2022 में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। अब रोहित शर्मा की अगुआई में चयनित 15 खिलाड़ी 17 वर्ष के T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे काल को समाप्त करने उतरेंगे। भारत ने पिछली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीता था। बता दें की, 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार गई थी।

 

 

 

 

सीएसके के शिवम दुबे को मिला अवसर

आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेल रहे अच्छे खेल के बदौलत से ऑलराउंडर शिवम दुबे को T20 वर्ल्ड कप में जगह मिली है। रिंकू पर शिवम दुबे को जगह दी गई है। बहुत पहले से इस बात की चर्चा हो रही थी कि, यदि हार्दिक को चुना जाता है तो शिवम-रिंकू में से किसी एक को ही मौका मिलेगा। वहीं, यशस्वी और शुभमन में से किसी एक को अवसर देना था। चयनकर्ताओं ने यशस्वी को शुभमन पर जगह दी है। भारतीय टीम से तीन बड़े चेहरों को बाहर किया गया है, जो हाल ही में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इनमें केएल राहुल के अलावा रिंकू सिंह और शुभमन गिल शामिल हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने रिंकू और शुभमन को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है।

 

 

 

 

ये खिलाड़ी T20- T20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गए

आईपीएल में अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहें खिलाड़ियों की भी अनदेखी हुई है। जैसे ऋतुराज गायकवाड़, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को T20- T20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होना पड़ा। इन खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर फैन बीसीसीआई की चयन सुझाव पर सवाल उठा रहें हैं।

 

 

 

 

T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
  • शिवम दुबे
  • रवींद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • युजवेंद्र चहल
  • अर्शदीप सिंह
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद सिराज।

 

 

 

रिजर्व में रखें गए खिलाड़ी

  • शुभमन गिल
  • रिंकू सिंह
  • खलील अहमद
  • आवेश खान।

Twenty-Twenty World Cup 2024 : T20- T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय टीम का चयन, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी की अनदेखी Read More »