breaking news

American company Microsoft got a big blow, American court imposed a fine of 240 million dollars

 Microsoft Company News : अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को लगा बड़ा झटका, अमेरिकी अदालत ने 24 करोड़ डॉलर का ठोका जुर्माना

Microsoft Company News : दुनिया के बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक सेल कंपनी को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की पॉपुलर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की एक अदालत ने माइक्रोसॉफ्ट पर 24 करोड़ डॉलर का जुर्माना ठोंक दिया है। इसी दौरान अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने दावा किया है कि, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) ने कोई गड़बड़ी नहीं की है। प्रवक्ता का कहना है कि हम अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर करेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट पर आईपीए की तकनीक चोरी का आरोप है

एक पुराने मामले को लेकर अमेरिका में स्थित डेलावेयर की एक अदालत ने वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना के उपयोग पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) को पेटेंट मालिक आईपीए टेक्नोलॉजी को 24 करोड़ डॉलर चुकाने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने माना है कि, माइक्रोसॉफ्ट ने आईपीए की तकनीक चुराकर उसके पेटेंट अधिकार का उल्लंघन किया है।

दरअसल, कोर्टाना एक वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने 2014 में पेश किया था। आवाज को पहचानने की जिस तकनीक पर कोर्टाना चलता है, उसे लेकर आईपीए का दावा है कि इसका पेटेंट उसके पास है, जो उसने 2010 में सिरी इंक से खरीदा है। सिरी को बाद में एपल ने खरीद लिया था और इसी नाम से अपना आवाज आधारित वर्चुअल असिस्टेंट सिरी पेश किया था।

 

माइक्रोसॉफ्ट प्रवक्ता ने आरोपों पर दी सफाई

अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) के एक प्रवक्ता ने इस मामले के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि, माइक्रोसॉफ्ट ने आईपीए के पेटेंट का उल्लंघन नहीं किया है। आईपीए ने 2018 में माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। माइक्रोसॉफ्ट पर व्यक्तिगत डिजिटल सहायकों और आवाज-आधारित डाटा नेविगेशन से संबंधित पेटेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया था। लेकिन इस फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी। 

हालांकि, बाद में एक विशिष्ट आईपीए पेटेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मामले पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) की दलील थी कि, उसने पेटेंट का उल्लंघन नहीं किया है। बल्कि जिस पेटेंट की बात की जा रही है, वह अमान्य था। आईपीए ने इसी तरह के मामले में गूगल और अमेजन पर भी मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें से गूगल के खिलाफ मुकदमा अभी जारी है, जबकि अमेजन के खिलाफ हार हुई है। ऐसे मामलों में कई कंपनियों को अमेरिका व अन्य देशों में अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। 

 Microsoft Company News : अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को लगा बड़ा झटका, अमेरिकी अदालत ने 24 करोड़ डॉलर का ठोका जुर्माना Read More »

There is a possibility of rain with storm again in Haryana today, know what the Meteorological Department said

Haryana Weather Alert : हरियाणा में आज फिर आंधी के साथ बरसात होने की आशंका, आए जानें क्या कहा मौसम विभाग ने

Haryana Weather Alert : हरियाणा में गर्मी का पारा अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। वैसे तो, पिछले कुछ दिनाें से गर्मी के पारा में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों को कभी राहत तो कभी सांस फूल रही है। लेकिन एक दो दिन से सामान्य तौर पर लोगों के जीवन पर गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है।

 

 

सोमवार को मौसम फिर करवट लेने वाला है

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। ऐसे में सोमवार से आसमान पर काले बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की बौछार की भी आशंका है। वैसे ताे बीते दो दिन से तापमान में लगातार मामूली कम दर्ज किया जा रहा था, पर रविवार को मौसम साफ रहने व तेज गर्मी के कारण अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान में आधा डिग्री की बढ़ोतरी रही है।

रविवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञ डा. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता मौसम में बदलाव लाएगी। आसमान में बादलों और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है और तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा।

Haryana Weather Alert : हरियाणा में आज फिर आंधी के साथ बरसात होने की आशंका, आए जानें क्या कहा मौसम विभाग ने Read More »

This car, which competes with Hyundai Creta, became cheaper by Rs 2.50 lakh on bumper discount offer.

Skoda Kushaq Discount offer : बंपर डिस्काउंट ऑफर पर 2.50 लाख रुपये तक सस्ती हुई हुंटई क्रेटा को टक्कर देने वाली ये कार

Skoda Kushaq Discount offer : भारतीय ग्राहकों के बीच प्रसिद्ध स्कोडा कुशाक पर कंपनी मई माह के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको मई, 2024 में नई स्कोडा कुशाक खरीदने पर 2.50 लाख रुपये तक की कटौती हो सकती है। साथ ही आपको ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। डिस्काउंट ऑफर के बारे में आप अधिक सूचना के लिए अपने नजदीकी डीलरशीप से संपर्क कर सकते हैं। स्कोडा कुशाक का बाजार में मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोज जैसी एसयूवी से होता है।

 

 

कार के पावरट्रेन के बारे में जानें ?

  • दरअसल, आपको स्कोडा कुशाक में 2 इंजन का विकल्प मिलता है।
  • पहला विकल्प में आपको मिलता है, 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस यानी 115bhp की ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है।
  • दूसरे विकल्प में आपको मिलता है, 1.5 मीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस यानी 150bhp की ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है।
  • आपको दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
  • आपको स्कोडा कुशाक कार में 5 सीट मिलेंगी और साथ ही 5 कलर विकल्प मिलते हैं।
  • स्कोडा कुशाक 3 वेरिएंट में आपके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

Interior: spacious, elegant and with modern technologies - Škoda Storyboard

 

कार की कीमत और फीर्चस के बारे में जाने ?
यदि आप फीचर्स (Skoda Kushaq Discount offer) को देखकर कार खरीदने चाहते हैं तो आपके लिए ये बेस्ट कार है।

  • आपको कार टेक्नोलॉजी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पेन सनरुफ फीर्चस मिलते हैं।
  • वहीं आपको वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेन फोन चार्जिंग जैसे फीर्चस भी मिलते हैं।
  • आपको स्कोडा कुशाक के टॉप वेरिएंट में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।
  • आपको सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा भी मिलता है।
  • आपके लिए स्कोडा कुशाक की शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत 11.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.49 लाख रुपये तक जाती है।

Skoda Kushaq Discount offer : बंपर डिस्काउंट ऑफर पर 2.50 लाख रुपये तक सस्ती हुई हुंटई क्रेटा को टक्कर देने वाली ये कार Read More »

Roadways bus overturns on NH9 in Haryana, 20 people including driver-conductor injured, hit by tractor

Roadways bus accident : हरियाणा में NH9 पर रोडवेज की बस पलटी, ड्राइवर-कंडक्टर सहित 20 लोग घायल, ट्रैक्टर ने टक्कर मारी

Roadways bus accident : हरियाणा में सिरसा बस स्टैंड से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई हरियाणा रोडवेज की एक बस नेशनल हाईवे 9 पर गांव फूलका के पास पलट गई। जिससे चालक-परिचालक सहित करीब 20 सवारियों को चोटें आई। घायलों में 5 बच्चे भी शामिल हैं।

बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे बस बेकाबू होकर सड़क नीचे जा गिरी और पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में पहुंचाया।

 

 

ट्रैक्टर ने बस को टक्कर मारी
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को बस स्टैंड से गुरुग्राम जाने के लिए रोडवेज की एक बस रवाना हुई थी। ये बस जब फूलकां के पास नेशनल हाईवे 9 के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस बेकाबू होकर नीचे जा गिरी और पलट गई। बस पलटते ही चोरों तरह चीख पुकार की आवाजें सुनाई देने लगी। राजगीर बस में सवार लोगों को निकालने में जुट गए।

 

 

कुछ देर बाद पहुंची एम्बुलेंस
बताया जा रहा है कि हादसे में बस में सवार चालक-परिचालक सहित 20 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद एम्बुलेंस में पहुंच गई।

 

 

घायलों को अस्पताल में पहुंचाया
इसके बाद लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस में बैठाया। घटना के बाद एनएच 9 पर जाम लग गया। लोग अपने मोबाइल पर हादसे की वीडियो बनाने में लग गए। घायलों को सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया है।

Roadways bus accident : हरियाणा में NH9 पर रोडवेज की बस पलटी, ड्राइवर-कंडक्टर सहित 20 लोग घायल, ट्रैक्टर ने टक्कर मारी Read More »

After Russia made big allegations, America said that there is no question of interfering in Indian elections.

USA News : रुस द्वारा बड़ा आरोप लगाने के बाद अमेरिका ने कहा कि भारत के चुनाव में दखल देना का सवाल ही नी

USA News : रूस ने बड़ा आरोप लगाया था कि, अमेरिका भारत के चुनावाें में दखल देना की कोशिस कर रहा है। कहा था की अमेरिका की यह कोशिस एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। अब रूस के आरोप पर भी अमेरिका ने बड़ा बयान देते हुए स्पष्ट कहा है कि, भारत के चुनाव में अमेरिका के दखल का सवाल ही नहीं उठता है। 

 

अमेरिका ने रुस के आरोपों को किया खारिज

भारत में हो रहे आम चुनावों पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने रुस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, हम न तो भारत, न दुनिया में कहीं भी चुनावी दखल करते हैं। भारत की जनता वहां के चुनाव का फैसला करेगी, हम नहीं। कुछ दिन पहलेे रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने मॉस्को में कहा था कि, भारत के घरेलू मामलों और मौजूदा चुनावों में अमेरिका दखल दे रहा है।

इसी दौरान भारत में खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या-योजना को लेकर भारतीय सरकारी कर्मचारी पर लगे आरोप पर जखारोवा ने कहा था कि, अमेरिका में नई दिल्ली के विरुद्ध निराधार आरोप लगाता रहता है। जबकि, इस पर मिलर उत्तर देने से बचते नजर आए।

 

USA News : रुस द्वारा बड़ा आरोप लगाने के बाद अमेरिका ने कहा कि भारत के चुनाव में दखल देना का सवाल ही नी Read More »

Sidhu Moosewala's father to campaign in elections, will campaign in support of these candidates in Punjab

Punjab Lok Sabha Election 2024 : चुनाव में प्रचार उतरे सिद्धू मूसेवाला के पिता, पंजाब में इन उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे प्रचार

Punjab Lok Sabha Election 2024 : पंजाब में लोकसभा चुनावों की तैयारियों में पब्लिक में जमीनी स्तर से जुडे दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में भाग लेना शुरु कर दिया है। हालांकि, दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के समर्थन में चुनाव प्रचार करने की घोषणा की है।

 

 

प्रचार पर क्या कहा मूसेवाला ने ?

छोटे बेटे के जन्म के बाद पहली बार सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में शुकराना करने पहुंचे मूसेवाला ने कहा है कि, जालंधर से कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी व लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वडिंग उनके काफी करीबी हैं। वह उनके पक्ष में दो-तीन दिन बाद चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। कांग्रेस से भी उन्हें चुनाव (Punjab Lok Sabha Election 2024) लड़ने का ऑफर था, लेकिन ‘छोटे सिद्धू’ के आगमन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दंगल में उतरने का फैसला वापस ले लिया।

पंजाब विधानसभा में मूसेवाला को मिली थी करारी हार

 2022 में पंजाब (Punjab Lok Sabha Election 2024) में हुए विधानसभा चुनाव में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर मानसा से विधानसभा चुनाव लड़ा था। मूसेवाला को आप प्रत्याशी से करारी हार मिली थी। आप प्रत्याशी डॉ. विजय सिंगला को 1 लाख से ज्यादा मत मिले थे। वहीं इस दौरान सिद्धू को कुल 36,700 मत मिले थे। 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त आंधी चली थी। विधानसभा चुनाव में प्रकाश सिंह बादल, चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गजों को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

 

Punjab Lok Sabha Election 2024 : चुनाव में प्रचार उतरे सिद्धू मूसेवाला के पिता, पंजाब में इन उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे प्रचार Read More »

Politics heated up due to meeting of JJP MLA Kala-Hooda, both the leaders parted ways over viral video

Haryana Congress Political News : जजपा विधायक काला-हुड्डा की मुलाकात से सियासत गर्माई, वायरल वीडियो को लेकर दोनों नेताओं ने किया किनारा

Haryana Congress Political News : लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासत की गर्मी मई की गर्मी से तेजी से बढ़ रही है। जींद में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जजपा विधायक रामकरण काला की मुलाकात की राजनीति सुर्खियां गर्मी की तरह तेज हो गई हैं। इस दौराना दोनों नेताओं की मुलाकात की कथित वीडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसको लेकर दोनों नेताओं मुलाकात से साफ इनकार कर दिया है। 

बेटों सहित जजपा विधायक ने छोड़ी जजपा

जींद के एक होटल और कांग्रेस कार्यालय की वीडियो क्लिप वायरल हुई हैं। इसी होटल में भूपेंद्र हुड्डा ठहरे हुए थे। कथित वीडियो क्लिप में रामकरण काला इसी होटल के कमरे से निकलते दिखाई दे रहे हैं। जींद कांग्रेस कार्यालय में रामकरण काला के साथ महिला पार्षद के पति व एक पार्षद के पिता भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि, एक सप्ताह पहले रामकरण काला के दोनों बेटों एडवोकेट कंवरपाल और सुकराम पाल ने जजपा छोड़ दी थी। वहीं जींद में काला के बेटों के बाद उनके समर्थक पांच पार्षद भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

Haryana Congress Political News : जजपा विधायक काला-हुड्डा की मुलाकात से सियासत गर्माई, वायरल वीडियो को लेकर दोनों नेताओं ने किया किनारा Read More »

CBSE results released suddenly, girls won again! More than 91 percent girls passed

CBSE 12th Class Result 2024 Update : CBSE का रिज्लट हुआ अचानक जारी, लड़कियों ने फिर से मारी बाजी ! 91 प्रतिशत से ज्यादा हुई लड़कियां पास

CBSE 12th Class Result 2024 Update : हरियाणा शिक्षा बोर्ड के लगभग 1 माह के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई बोर्ड ने भी 12 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12 वीं रिजल्ट के बाद सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में पढ़ रहे 12 वीं के छात्रों ने इंतजार करना शुरु कर दिया था। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने भी 12 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करके उनका इंतजार खत्म कर खुशखबरी दी है।

 

 

ईतने छात्र हुए पास और बढ़ी पास प्रतिशत की औसत

आपकों बता दें कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई (CBSE) ने 12th कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अबके वर्ष कुल 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जों कि पिछले वर्ष के मुकाबले में पासिंग परसेंट में 0.65% की बढ़ोतरी हुई है।

 

 

फिर से लड़कियों ने लहराया परचम

इस वर्ष फिर से लड़कियों ने सीबीएसई (CBSE 12th Class Result 2024 Update) की 12 वीं के परिणामों में लड़कों को मात देकर अपना परचम लहराया है। लड़कों की तुलना में 6.40 प्रतिशत लड़कियां ज्यादा पास हुईं हैं। जबकि इस बार 91% से अधिक लड़कियां पास हुईं।

देश और समाज के लिए फिर से लड़कियों ने अपनी योग्यता की ताकत दिखाई। और परिणामों से बताया कि, वो अब किसी से कम नहीं है।

 

 

यहां करें रिजल्ट चेक

स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE 12th Class Result 2024 Update : CBSE का रिज्लट हुआ अचानक जारी, लड़कियों ने फिर से मारी बाजी ! 91 प्रतिशत से ज्यादा हुई लड़कियां पास Read More »

OnePlus 11R 5G smartphone is back in the market with HD camera quality! Know about the price and powerful battery

OnePlus 11R 5G Solar Red : HD कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में फिर से धूम मचाने आया OnePlus 11R का 5G स्मार्टफोन ! जानें कीमत और पावरफुल बैटरी के बारे में

OnePlus 11R 5G Solar Red : अपने शुरुआती दिनों में वनप्लस ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप किलर के तौर पर एंट्री की थी। उसी दौर ब्रांड Apple की तरह ही लीमिटेड स्मार्टफोन्स लॉन्च करता था, पर धीरे-धीरे कंपनी ने अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया। बदलाव के साथ कंपनी ने फ्लैगशिप किलर वाली इमेज गंवा दी और अब कंपनी ने OnePlus 11R के जरिए इस बार फिर उम्मीद को जिंदा कर दिया है।

 

 

 

फोन का स्टोरेज और कीमत

वर्ष 2023 के शुरुआती दौर में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है, पर 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में इसकी कीमत 37,999 रुपये रह गई है, जबकि 16GB वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में फोन की कीमत 41,999 रुपये रह जाती है।

 

 

 

वनप्लस का स्मार्ट लुक

वनप्लस  11R 5G स्मार्टफोन को पिछले वर्ष (2023) में OnePlus 11 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। OnePlus 11R 5G में 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus  ने OnePlus 11R 5G Solar Red वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G का एक स्पेशल एडिशन है। ब्रांड ने OnePlus 11R को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने नए एडिशन का पहला टीजर ड्रॉप किया था। अब ब्रांड ने स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

 

 

 

फोन की और खासियत के बारें में

फाेन में नया फीचर या स्पेसिफिकेशन देखेनो नहीं मिलेगा। बल्कि ये एक नए कलर और कॉन्फिग्रेशन में आता है। रियर पैनल पर आपको लेदर फिनिश मिलेगी, जबकि इसमें ज्यादा RAM और स्टोरेज दिया गया है।यह 5जी फोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगा, जिससे आपको सुपर स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा। इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी होगा। यह फोन HDR10+ सपोर्ट करेगा, जिससे आपको अद्वितीय वीडियो और फोटोग्राफी अनुभव मिलेगा।

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा, जिससे आपको तेजी से काम करने और एक अद्वितीय गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही, यह फोन Android-13 पर आधारित काम करेगा, जिससे आपको नवीनतम सुविधाओं और सुधारों का अनुभव मिलेगा। OnePlus  11R 5G के अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने 50+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी कैमरे में आपको OIS का भी फीचर मिलता है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का कैमरा सेंसर मिलता है।

OnePlus 11R 5G Solar Red : HD कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में फिर से धूम मचाने आया OnePlus 11R का 5G स्मार्टफोन ! जानें कीमत और पावरफुल बैटरी के बारे में Read More »

Devendra Babli will not be able to break JJP, these new equations are created

Haryana Political News : जजपा को नहीं तोड़ पाएंगे देवेंद्र बबली, बने ये नए समीकरण

Haryana Political News : हरियाणा की राजनीति में सियासत का खेल महाभारत के शकुनी की चौसर की तरह चल रहा है। कब किस समय सियासत के खेल में पासो की तरह विधायक पलटी मारकर किसी भी राजनीतिक दल को सता दे सकते है।  ऐसे ही हरियाणा की सियासत (Haryana Political News) में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जजपा पार्टी पर खतरा मंडरा रहा है, तो कभी लगता है कि, मानो खतरा टल गया है। जबकि, 10 विधायकों वाली जजपा को तोड़ने के लिए सात विधायकों का समर्थन जरूरी है। 10 में से चार विधायक दुष्यंत चौटाला के साथ हैं। तीन भाजपा के और दो कांग्रेस के साथ हैं। एक विधायक रामकुमार गौतम ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

 

 

 

जजपा पार्टी टूटने का खतरा टला, हुड्डा से मिले जजपा विधायक रामकरण काला

हरियाणा (Haryana Political News) के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जजपा पार्टी पर कब्जा करने का खतरा लगभग टल गया है। पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली पिछले कुछ दिनों से किस तरह से दुष्यंत चौटाला को जजपा के नेता पद से हटाकर वह अपने-आप पार्टी पर काबिज होने की कोशिश कर रहे थे। देवेंद्र बबली तीन विधायकों के साथ अब तक आगे नहीं बढ़ पाए हैं। बता दें कि, दो दिन पहले शाहबाद के विधायक रामकरण काला द्वारा पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा से की गई मुलाकात के बाद यह आशंका मजबूत हो गई है कि, देवेंद्र बबली किसी तरह भी 7 विधायक नहीं जुटा सकेंगे। ऐसे में वह न तो जजपा को तोड़ पाने में कामयाब होंगे और न ही उस पर कब्जा कर सकेंगे।

 

कांग्रेस को समर्थन से बदला सियासत खेल

कुछ दिन पहले तीन निर्दलीय विधायकों रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर और सोमवीर सांगवान द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने से प्रदेश की सियासत में रोमंचक माेड़ आया हुआ है। इस दौरान सियासत के खेल में हरियाणा के पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जजपा पार्टी को विभाजित करने का बयान देकर प्रदेश की राजनीति को और रोमांचक बना रहे है।

 

जजपा की मांग विधानसभा सत्र, पर बागी विधायकों ने दिखायें तेवर

छह अन्य विधायकों में से गुहला विधायक ईश्वर सिंह के बेटे और शाहबाद से विधायक रामकरण काला के बेट कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं। वहीं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा का झुकाव ही क्लियर रूप से भाजपा की ओर देखा जा रहा है। जबकि, नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम ने अब तक अपने कोई पते नहीं खोले है। 

बता दें कि, बबली को छोड़कर दो विधायकों ने भाजपा प्रत्याशियों का मंच तक साझा किया है। कांग्रेस में जाने की चाह रखने वाले ईश्वर सिंह और रामकरण काला क्या देवेंद्र बबली का साथ देंगे। यदि भाजपा सरकार (Haryana Political News) को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ा तो जजपा पार्टी के चीफ व्हिप भाजपा सरकार के खिलाफ जाने का व्हिप जारी कर मास्टर स्ट्रोक खेलेगी।

पार्टी के सूचना के अनुसार, पार्टी के सभी विधायकों को मानना पड़ेगा, नहीं तो अपनी विधायकी से हाथ धोना पड़ेगा। व्हिप नहीं मानने की स्थिति में पूर्व विधायक के रूप में मिलने वाले पेंशन और भत्तों से भी उन्हें हाथ धोना पड़ सकता है।

Haryana Political News : जजपा को नहीं तोड़ पाएंगे देवेंद्र बबली, बने ये नए समीकरण Read More »