This car, which competes with Hyundai Creta, became cheaper by Rs 2.50 lakh on bumper discount offer.

Skoda Kushaq Discount offer : बंपर डिस्काउंट ऑफर पर 2.50 लाख रुपये तक सस्ती हुई हुंटई क्रेटा को टक्कर देने वाली ये कार

Skoda Kushaq Discount offer : भारतीय ग्राहकों के बीच प्रसिद्ध स्कोडा कुशाक पर कंपनी मई माह के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको मई, 2024 में नई स्कोडा कुशाक खरीदने पर 2.50 लाख रुपये तक की कटौती हो सकती है। साथ ही आपको ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। डिस्काउंट ऑफर के बारे में आप अधिक सूचना के लिए अपने नजदीकी डीलरशीप से संपर्क कर सकते हैं। स्कोडा कुशाक का बाजार में मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोज जैसी एसयूवी से होता है।

 

 

कार के पावरट्रेन के बारे में जानें ?

  • दरअसल, आपको स्कोडा कुशाक में 2 इंजन का विकल्प मिलता है।
  • पहला विकल्प में आपको मिलता है, 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस यानी 115bhp की ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है।
  • दूसरे विकल्प में आपको मिलता है, 1.5 मीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस यानी 150bhp की ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है।
  • आपको दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
  • आपको स्कोडा कुशाक कार में 5 सीट मिलेंगी और साथ ही 5 कलर विकल्प मिलते हैं।
  • स्कोडा कुशाक 3 वेरिएंट में आपके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
ALSO READ  Pencil Packing Work Home : ये कंपनी दे रही है, घर बैठे 3-4 घंटे का काम, मिलेंगे एक दिन के 700 से 800 रूपिए

Interior: spacious, elegant and with modern technologies - Škoda Storyboard

 

कार की कीमत और फीर्चस के बारे में जाने ?
यदि आप फीचर्स (Skoda Kushaq Discount offer) को देखकर कार खरीदने चाहते हैं तो आपके लिए ये बेस्ट कार है।

  • आपको कार टेक्नोलॉजी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पेन सनरुफ फीर्चस मिलते हैं।
  • वहीं आपको वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेन फोन चार्जिंग जैसे फीर्चस भी मिलते हैं।
  • आपको स्कोडा कुशाक के टॉप वेरिएंट में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।
  • आपको सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा भी मिलता है।
  • आपके लिए स्कोडा कुशाक की शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत 11.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.49 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *