breaking news

Holiday for all government and private schools of Haryana from 23rd May to 26th May due to Lok Sabha elections and scorching heat.

Haryana Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव और भीषण गर्मी को लेकर 23 मई से 26 मई तक हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छूट्टी

Haryana Lok Sabha Election 2024 : एक दो दिन पहले भीषण गर्मी के काऱण हरियाणा शिक्षा विभाग ने हरियाणा के अधिकांश जिलों में गर्मी का पारा चढ़ते ही 20 मई से 24 मई तक स्कूलों की छूट्टी कर दी थी। क्योंकि हरियाणा के कुछ शहरों में हिटवेव के कारण गर्मी का दोपहर को तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया और अब तक ये तापमान कुछ जिलों में दर्ज होने को मिल रहा है।  अब चुनाव निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में 25 मई शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव (Haryana Lok Sabha Election 2024) को लेकर तीन दिन की छुट्टी का एलान किया है।

 

 

क्यों रहेगी इन दिनों स्कूलो में छूट्टी ?

पाठकों को बता दें कि, एक कारण तो भीषण गर्मी है। दूसरा ये है कि, हरियाणा में लोकसभा चुनाव (Haryana Lok Sabha Election 2024) के छठे चरण में प्रदेश की सभी लोकसभा की 10 सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है। इसलिए चुनाव आयाेग द्वारा चयनित हरियाणा के राजकीय और प्राईवेट स्कूलों को मतदान केंद्र में बदला जाएगा। इस मतदान के दौरान राजकीय स्कूलों का स्टाफ और प्राईवेट स्कूलों की बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। इसलिए चुनाव आयोग ने हरियाणा के सभी स्कूलों की छूट्टी 23 मई से 26 मई तक घोषित की है।

 

 

वीसी मींटिंग में चुनाव आयोग ने क्य़ा निर्देश दिया ?

पाठकों को बता दें कि, हरियाणा चुनाव आयुक्त अनुराग अग्रवाल द्वारा वीसी मीटिंग में सभी ज़िलो के डीसी को 24 मई को छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिये है। साथ ही बताया है कि, राजकीय स्कूलों का स्टाफ़ और प्राइवेट स्कूलों की बसों को चुनाव ड्यूटी लगाया जाएगा l

Haryana Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव और भीषण गर्मी को लेकर 23 मई से 26 मई तक हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छूट्टी Read More »

EPFO amended its rules, now money will be easily given to the nominee on the death of the PF account holder.

EPFO New Rules News : ईपीएफओ ने किया अपने नियमों में संशोधन, PF खाताधारक की मौत पर अब आसानी से नॉमिनी को दिया जाएगा पैसा  

EPFO New Rules News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए एक विशेष खबर है। पीएफ अकाउंट होल्डर के लिए डेथ क्लेम (Death Claim) के नियम में संशाेधन किया गया है। इस तरह नियम में संशोधन होने से खाताधारकों परेशानियों को कुछ हद तक निजात दिया है। इस तरह नियम के तहत कर्मचारी संगठन नें डेट क्लेम सेटलमेंट का सरल बना दिया है।

 

 

नियम संशोधन से क्या होगा ?

पाठकों को बता दें कि, ईपीएफओ ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है की, नए नियम के तहत अगर किसी ईपीएफओ (EPFO New Rules News) सदस्य की किसी कारणवश मौत हो जाती है और उसका आधार पीएफ अकाउंट (PF Account) से लिंक नहीं है या फिर आधार कार्ड (Aadhaar Card) में दी गई सूचना, पीएफ अकाउंट के साथ दिया गया विवरण से मिलान नहीं करता हैं। फिर भी उस अकाउंट होल्डर के पैसों का डिपोजिट नॉमिनी को कर दिया जाएगा। इस नियम संशोधन के तहत संगठन ने डेथ क्लेम सेटलमेंट को आसान बना दिया है।

 

 

नया नियम कई त्रुटियों को दूर करेगा और नया बदलाव लाएगा
पाठकों को ईपीएफओ (EPFO New Rules News) के नये नियम के बारे में सूचित करते हैं कि, इससे पहले आधार के डिटेल्स में कोई त्रुटि यानि गलती हो गई हो या कोई तकनीकी दिक्कत की वजह से आधार संख्या निष्क्रिय हो गई हो, फिर इस स्थिति में डेथ क्लेम में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। दरअसल, इसका प्रभाव ये होता था कि, पीएफ खाताधारक की मृत्यु के बाद कर्मचारियों को उसकी आधार विवरण का मिलान करने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ती थी और इसके साथ ही नॉमिनी को पीएफ के पैसों के लिए लंबा वेट भी करना पड़ता था। इसलिए ईपीएफओ के द्वारा नियम संशोधन कई त्रुटियों को दूर करेगा और नया परिवर्तन आएगा।

 

 

पीएफ भुगतान के लिए किसकी मंजरी आवश्यक होगी
EPFO (EPFO New Rules News) के मुताबिक है कि, किसी कारणवश शक्स या कर्मचारी की मौत के बाद आधार विवरण को नहीं सुधारा जा सकता है, इसलिए भौतिक सत्यापन के आधार पर पैसों का डिपोजिट नॉमिन को किया जायेगा। मगर इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी की मंजूरी लेना आवश्यक होगा। क्षेत्रीय अधिकारी के मुहर के बिना पीएफ का पैसा का डिपोजिट नॉमिनी को नहीं किया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ईपीएफओ ने विशेष ध्यान रखा है, इस नए नियम संशोधन के जरिए जो नॉमिनी या फैमली के मेंबर हैं ! उनकी भी सत्यता की पूरी जांच की जाएगी, उसके बाद पीएफ के पैसे का डिपोजिट किया जायेगा। 

 

 

यदि विवरण में नॉमिनी का नाम नहीं है तो ?
यदि ऐसा कोई केस सामने आता है कि, पीएफ खाता धारक ने अपनी विवरण में नॉमिनी का नाम नहीं दिया है और उसकी किसी कारणवश मौत हो जाती है, तब पीएफ के पैसों का डिपोजिट नियमों के तहत से मृत व्यक्ति के उत्तराधिकारी को किया जायेगा। इसके लिए उसे अपना अपना आधार कार्ड जमा करना होगा। 

EPFO New Rules News : ईपीएफओ ने किया अपने नियमों में संशोधन, PF खाताधारक की मौत पर अब आसानी से नॉमिनी को दिया जाएगा पैसा   Read More »

If there is humidity in the room due to cooler air, then adopt these methods to remove humidity.

Best trick to Water Cooler : कूलर की हवा की वजह से कमरे में है तो उमस, तो अपनाएं उमस निकालने के ये तरिके

Best trick to Water Cooler :  पिछले कुछ दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ने लोगों का हाल-बद्हाल बद्तर हो चुका है। और हालात ऐसे बन चुके हैं कि, लोगों को अब कूलर से भी आराम नहीं मिल पा रहा है। मई से जुलाई तक का महीना लोगों को भीषण गर्मी के चक्कर में बहुत कुछ चेलना बाकि है। वैसे तो लोगों को इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने का भी मन नहीं होता है। मगर कमरे में पूरी दिन कूलर के आगे गुजारना भी बहुत मुश्किल है, क्योंकि कूलर की हवा की वजह से कमरे में बहुत उमस उत्पन्न होने लगती है। हद से ज्यादा उमस होने के कारण हमारा शरीर चिपचिपा होने लगता है और कमरे में रहने का भी मन नहीं करता है।तो इस तरह यदि आप भी कूलर (Best trick to Water Cooler) की हवा से कमरे में हो रही उमस से परेशान हैं, तो आए जानें कमरे में से उमस को खत्म करने के तरीके।

उमस खत्म करने का पहला तरीका 

पाठकों को बता दें कि, कूलर (Best trick to Water Cooler) से हो रही उमस के कारण रात में नींद आना बेहद कठिन होता है। ऐसे में कई लोग उमस की वजह से पूरी रात बस करवट ही बदलते रह जाते हैं। ऐसे लोगों को उमस खत्म करने के लिए सबसे पहले कमरे से कूलर को बाहर रखना चाहिए। कूलर को या तो आप खिड़की से बाहर की तरफ रखें या दरवाजे के बाहर रखें। क्योंकि ऐसे करने से कमरे में हो रही गर्मी से होने वाली उमस कम हो जाएगी। दरअसल, कमरे में कूलर चलाने से उमस इसलिए होती है कि, कमरे की गर्माहट बस बंद कमरे में ही घूमती रहती है। जबकि गर्मी ज्यादा होने और कूलर से निकल रहा पानी, हवा में नमी बना देता है, जिससे कमरे में आपको चिपचिपा जैसा महसूस होने लगता है।

उमस खत्म करने का दूसरा तरिका

पाठकों को कूलर (Best trick to Water Cooler) के उमस खत्म करने के प्रति दूसरा तरीका बतातेे है कि, यदि कूलर कमरे से बाहर नहीं रख सकते हैं। फिर इस दौरान कूलर में पानी वाला पंप बंद कर दें और आपको सिर्फ कूलर का पंखा ही चलाना होगा। क्योंकि कूलर से निकल रहा पानी ही कमरे में उमस बनाता है। यदि आपके कमरे में खिड़की नहीं है और कमरा पूरी तरह से बंद है, तो आपको कूलर बिना पानी के चलाना चाहिए। ताकि, इससे कमरे में उमस नहीं बन पाए।

 

 

 

तीसरा तरीका

यदि आपके कमरे में खिड़की है तो, कमरे से उमस खत्म करने के लिए आप कूलर (Best trick to Water Cooler) के साथ पंखा जरूर चलाएं और खिड़की खुली रखें। इससे कमरे में उमस भी कम होगी और आपको चिपचिपा भी महसूस नहीं होगा। क्योंकि पंखे से कूलर की पानी वाली हवा कमरे में चारों तरफ फैल जाएगी। जिससे कमरा भी ठंडा रहेगा और उमस भी खत्म हो जाएगी।

 

चौथा तरीका 

कूलर (Best trick to Water Cooler) से कमरे में हो रही उमस कम करने के लिए आप एडजेस्ट फैन तथा रोशनदान में लगे पंखे को भी चला सकते हैं। अगर आपके कमरे में कोई खिड़की नहीं है, तो किचन में एडजेस्ट फैन लगवा लें। इससे कमरे में हो रही उमस एडजस्ट फैन की मदद से लू जैसी गर्म हवा कमरे से बाहर चली जाएगी।

 

 

 

पांचवा एवं आखिरी तरीका

पाठको के लिए उमस खत्म करने के लिए पांचवा एवं आखिरी तरीका यह है कि, कमरे में उमस कम करने के लिए आप कूलर के एक तरफ के दरवाजे को खुला रख सकते हैं। कूलर में जहां से आप पानी भरते हैं, उस तरफ के दरवाजे पर लगे पाइप को हटा कर आप कूलर के मध्य में कर दें, ताकी पानी बाहर की तरफ न गीरे। कूलर (Best trick to Water Cooler) का एक तरफ का दरवाजा खुला रखने पर, कमरे में उमस कम होगी। साथ ही, कूलर बाहर की हवा को खींचकर आपके कमरे में फेकेगा, जिससे आपको चिपचिपाहट से राहत मिलेगी।

Best trick to Water Cooler : कूलर की हवा की वजह से कमरे में है तो उमस, तो अपनाएं उमस निकालने के ये तरिके Read More »

Maruti's new model Alto car with 35 Kmpl mileage and hi-tech features launched, price similar to e-rickshaw auto

Maruti Alto 800 Car Launch News : लॉन्च हुई मारुति की 35 Kmpl माइलेज और हाईटेक फिचर्स वाली न्यू मॉडल ऑल्टो कार, कीमत ई-रिक्शा ऑटो के सामान

Maruti Alto 800 Car Launch News : मारुति कंपनी की न्यू मॉडल ऑल्टो कार का तगड़ा फोर व्हीलर ई रिक्शा की कीमत पर लॉन्च हो चुकी है। दरअसल, इस फोर व्हीलर के अंदर 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दिया गया है और 796 सीसी की 3 सिलेंडर वाला बुलडोजर पावर की पावरफुल इंजन भी दिया गया है। 4 लोगों की बैठने की सीटिंग कैपेसिटी इस वाहन में दी गई है।

 

 

भारतीय बाजारों में क्यों हैं इस कार कि डिमांड

पाठको को कार के बारे कुछ जानकारी सूचित कर दें हैं कि, मारुती कंपनी (Maruti Alto 800 Car Launch News) की इस न्यू अल्टो फोर व्हीलर में जो पावरफुल इंजन लगा हुआ है वह 40.36 bhp का पावर 6000 आरपीएम पर तथा 60 Nm का टोर्क 3500 आरपीएम पर पैदा करने में सक्षम है। जबकि, इस धमाकेदार फोर व्हीलर में एयर कंडीशनर भी दिया गया है। इसलिए भारतीय बाजारों के अंदर इस फोर व्हीलर की काफी ज्यादा डिमांड है। क्योंकि इस फोर व्हीलर में एडवांस फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्ट्रिंग, पैसेंजर एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

मारुति ऑल्टो 800 कार की कुछ विशेषताओं के बारे में

 

इस चार पहिये वाहन का नाम Maruti Alto 800 Car
माईलेज 30 – 35 Kmpl
ईंधन क्षमता  60 लीटर
ईंजन 796 cc
पॉवर यानि शक्ति 40.36 bhp
तेज रफ्तार 140 Km/h
ब्रेक्स Disc, Drum
टायर्स Tubeless
ईंधन विकल्प CNG
लंबाई 3445 mm

मारुति ऑल्टो 800 के स्फेसिकेशन और फीचर के बारें में

 

  • इस न्यू फीचर्स वाले तगड़े कार में आपको 796 सीसी का 3 सिलिंडर वाला पावरफुल इंजन मिलेगा, जो 40.36 bhp की पावर 6000 आरपीएम पर तथा 60 Nm की टॉर्क 3500 आरपीएम पर पैदा करता है।
  • आपको इस कार में 30 – 35 Kmpl की तक तगड़ी माइलेज मिलेगी। 
  • तगड़ी चेचिस आपको इस फोर व्हीलर में देखने को मिलेगा। जबकि इस कार की कुल लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm, ऊंचाई 1475 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, व्हील बेस 2360 mm, कुल वजन 850Kg तोल और पैमाना है।
  • आप इस ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स वाली कार में पहिए में Disc Brake, पिछले पहिए में Drum Brakes फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • इस फोर व्हीलर में आपको एडवांस Brake System, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड अलर्ट, डिजिटल फ्यूल गेज, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर और Side Air Bag, डिस्प्ले जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
  • आपको इस कार (Maruti Alto 800 Car Launch News) में 140 किलोमीटर की टॉप स्पीड, 5 स्पीड गियर बॉक्स सभी देखने को मिलेगा। 
  • आपको बता दें कि, इस कार में Steel का व्हील दिया गया है, Chain Drive फीचर्स भी मौजूद है। इस फोर व्हीलर को कुल 6 कलर में लॉन्च किया गया है।

 

भारत में इस कार कीमत

हमारे दैनिक पाठकों को इस कार के बारे में सूचित कर दें कि,  हाल ही के दिनों में भारतीय बाजारों में इस कार (Maruti Alto 800 Car Launch News) की एक्स शोरूम कीमत 2.5 लाख से 3 लाख के मध्य हो सकती है। जबकी RTO, Insurance, Other खर्च मिलकर इस वाहन की ऑन रोड कीमत 3.50 लाख के मध्य हो जाती है।

 

 

Maruti Alto 800 Car Launch News : लॉन्च हुई मारुति की 35 Kmpl माइलेज और हाईटेक फिचर्स वाली न्यू मॉडल ऑल्टो कार, कीमत ई-रिक्शा ऑटो के सामान Read More »

Japan launches the world's first 6G device, come know what will be the features of 6G

Japan 6G Device Launch News : जापान ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 6G डिवाइस, आए जानें 6G की क्या सुविधा रहेंगी

Japan 6G Device Launch News : आप सबको बता ही होगा डिजीटल की दुनियां मेे सबसे ऊपर एक ही देश वाे है जापान, जहां ऐसे हैरतअंगेज डिवाईस और रोबो प्रोजेेक्ट बनाए जाते है, जिससे पूरी दुनिया आश्चर्य में डूब जाती है। जे वाे बुलेट ट्रैन की बात हो, टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा इंटरनेट की दुनिया में तेजी से क्रांति लाने की बात हो, कुल मिलाकर जापान विज्ञान तकनिकों के आधार पर पूरी दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यही कारण है, ऐसी दुनिया में जहां गति और कनेक्टिविटी सर्वोच्च शासन करती है। एक जापानी कंसोर्टियम कंपनी ने दुनिया के पहले हाई-स्पीड 6G डिवाइस के प्रोटोटाइप का लान्च किया है, जो बिजली की गति पर डेटा ट्रांसफर दरों का वादा करता है।

 

 

 

चौंकाना वाली स्पीड बैरियर
पाठकों को बता दें कि, कथित तौर पर 6G डिवाइस में 100 गीगाबिट प्रति सेकंड की चौंका देने वाली डेटा ट्रांसमिशन दर यानि स्पीड बैरियर है, जो वर्तमान 5G तकनीक की क्षमताओं से 20 गुना अधिक है। यह प्रोटोटाइप इनडोर में 100 गीगाहर्ट्ज़  फ्रीक्वेंसी और आउटडोर में 300 GHz बैंड का उपयोग करके अभूतपूर्व कनेक्टिविटी गति की संभावनाओं को प्रदर्शित करता है।

 

 

 

उच्च फ्रेंगविंसी की चुनौतियाँ
कंसोर्टियम कंपनी के मुताबिक,  उच्च आवृत्तियों का एटरेक्शन फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए उनकी क्षमता में निहित है, वे महत्वपूर्ण चुनौतियां भी पेश करते हैं। छोटी तरंग दैर्ध्य उस दूरी को संचालित करती है, जो सिग्नल यात्रा कर सकता है और इसकी एंड्री पावर को कम कर सकता है। जैसे, 6G (Japan 6G Device Launch News) तकनीक के साथ बड़ा कवरेज और बेस्ट कनेक्टिविटी प्राप्त करने के लिए इन बाधाओं को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण समाधानों की आवश्यकता होगी।

 

 

 

रियल टाईम वर्ल्ड के निहितार्थ
पाठकों को बता दें कि, 4G से 5G में रेंज मुख्य रूप से वीडियो स्ट्रीमिंग और मोबाइल ब्राउज़िंग जैसी गतिविधियों के लिए डेटा क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित थी। हालाँकि, 6G के आने से उम्मीदों के एक नए युग की शुरुआत करता है। अपनी अद्वितीय गति के साथ, 6G (Japan 6G Device Launch News) में संचार और मनोरंजन में क्रांति लाने की क्षमता है। रीयल-टाइम होलोग्राफिक संचार और इमर्सिव वर्चुअल और मिश्रित-वास्तविकता अनुभव केवल एक झलक है कि 6G क्या सक्षम कर सकता है।

 

 

 

6G व्यक्तिगत सुविधा से भिन्न और इसका प्रभाव
6G का प्रभाव हमारे व्यक्तिगत जुड़ाव से कहीं आगे तक फैला हुआ है। इसमें अलग-अलग उद्योगों में क्रांति लाने की क्षमता है। यहाँ भविष्य में क्या होगा, जरा इसकी एक झलक देखें।

  • स्वास्थ्य देखभाल के रुप में मेडिकल डिवाईस से रीयल-टाइम डेटा ट्रांसमिशन की कल्पना करें, दूरस्थ सर्जरी या महत्वपूर्ण रोगी सूचना तक त्वरित पहुंच को सक्षम करें।
  • परिवहन संसाधान के रुप में 6G (Japan 6G Device Launch News) स्वायत्त व्हिकलों के लिये मार्ग प्रशस्त कर सकता है, जो निर्बाध रूप से संचार करते हैं ! जिससे सुरक्षित और अधिक शानदार परिवहन प्रणाली बनती है।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई अपनी अद्वितीय गति और क्षमता की पावर के साथ, 6G और भी अधिक परिष्कृत AI अनुप्रयोगों के विकास को बढ़ावा दे सकता है। जो डेटा का तेज़ी से विश्लेषण कर सकते हैं और अधिक जानकारी फैसले ले सकते हैं।

 

 

6G के आने पर अब आगे क्या होगा ?

गौरतलब है कि, 6G प्रोटोटाइप का लॉन्च (Japan 6G Device Launch News) होना जापान का एक महत्वपूर्ण कदम है, विस्तार रूप से अपनाना अभी भी एक दूर की वास्तविकता है। 6G नेटवर्क के विकास के लिए बिल्ट-इन 6G एंटेना से लैस नई पीढ़ी के उपकरणों के निर्माण की जरुरत होगी। इसके अलावा, विश्वसनीय कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए दीवारों से सिग्नल हस्तक्षेप और बारिश जैसे पर्यावरणीय कारकों जैसी चुनौतियों का समाधान करना महत्वपूर्ण होगा।

Japan 6G Device Launch News : जापान ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 6G डिवाइस, आए जानें 6G की क्या सुविधा रहेंगी Read More »

Case of caste untouchability came to light in Haryana, Dalit youth murdered for drinking well water

Haryana Crime News : हरियाणा में जाति छुआछूत का मामला सामने आया, कुएं का पानी पीने पर दलित युवक की कर दी हत्या

Haryana Crime News : भारत में आज भी डिजीटल के युग में कई जगहों पर जातिवाद और धार्मिक से जुड़े हिंसात्मक मामले देखे जा सकते हैं। जिनके द्वारा पाखंडवाद से रची परंपराओं से छुआछूत की हिंसात्मक कहानियां हमारे समाज में किसी मोड़ पर आज भी देखी जा सकती है। इसी तरह का एक मामला हरियाणा में भी देखा गया है। जहां कुएं का पानी पीने पर एक दलित युवक की हत्या कर दी गई है। मामला महेंद्रगढ़ जिले के सेहलंग गांव का है, जहां रात के समय कुएं पर पानी पीने के लिए गए युवक को कुएं के मालिक ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक के परिजन इलाज करवाने के लिए सरकारी हस्पताल ले गए, इसी दौरान उस युवक की मौत हो गई।

 

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

घायल युवक किरोड़ी ने हस्पताल में इलाज के दौरान दम ताेड़ दिया था। इसके बाद महेंद्रगढं पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।

 

 

क्या है पूरा मामला

गांव सेहलंग निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में दी शिकायत रिपोर्ट में बताया कि, रविवार की रात करीब 9:30 बजे उसका छोटा भाई किरोड़ी उसे प्लाट पर सोने की बात कहकर घर से निकला था। मगर, सोमवार सुबह जितेंद्र उर्फ टुना अशोक के घर पर आया और बताया कि उसके कुएं पर किरोड़ी घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, उसे उठा लाओ। जब वो और उसका बेटा अशोक मौके पर पहुंचे तो वहां पर किरोड़ी जख्मी रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, और उसके शरीर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था।

 

 

जो घर पर सूचना देने आया था वही दोषी निकला

बता दें कि, जब अशोक ने अपने भाई से पूछा कि उसकी ये हालत किसने की है, तो उसने बताया कि, रात को वो अपने प्लाट से जितेंद्र उर्फ टुना के कुएं पर पानी पीने के लिए गया था। जितेंद्र उर्फ टुना वहीं पर था। जब किरोड़ी ने पानी पीने के लिए मटके को हाथ लगाया तो जितेंद्र ने किरोड़ी को जाति सूचक गालियां दी और कहा तेरी हिम्मत कैसे हुई हमारे पानी के मटके को हाथ लगाने की। ये कहकर उसने अपनी कोटड़ी में से लोहे की राड निकालकर बुरी तरह से मारा पीटा और मेरे हाथ पांव तोड़ दिए। इसके बाद अशोक ने मौके पर गांव के सरपंच को घटना की जानकारी दी और एंबुलेंस को बुलाकर किरोड़ी को सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की पुलिस से गुहार लगाई है।

Haryana Crime News : हरियाणा में जाति छुआछूत का मामला सामने आया, कुएं का पानी पीने पर दलित युवक की कर दी हत्या Read More »

This smartphone of Vivo launched at an affordable price, the features are absolutely amazing

Vivo T2 Pro Launch : किफायती कीमत पर लॉन्च हुआ वीवो का ये स्मार्टफोन, फीचर एकदम धमाकेदार

Vivo T2 Pro Launch : आजकल महंगाई के दौर में महंगे वाला स्मार्टफोन किफायती दाम पर मिल जाए तो, सोने पे सुहागा होता है। इस बीच वीवो ने कीमत में भारी कटौती के साथ Vivo T2 Pro का धमाकेदार स्मार्ट फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें कि,  वीवो ने अपना 5 जी नया स्मार्टफोन Vivo T3 5G smartphone लॉन्च किया है। कंपनी अब ये 5g स्मार्टफोन के बजट में साथ ही पुराने मॉडल Vivo T2 Pro 5G smartphone की रेंज में कटौती करेगी।

Vivo T2 Pro की कीमत के बारे में जाने

  • आप Vivo T2 Pro smartphone को 8GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 256GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
  • आप इस फोन को रेंज क्रमश 23,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • आप अपनी इच्छा के मुताबिक, कलर के हिसाब से इसे न्यू Moon ब्लैक और Dune Gold में खरीद सकते हैं।
  • आप Vivo T2 Pro को Flipkart से 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट के ऑफर पर खरीद सकतें हैं। 
  • साथ में आपको इस फाेन की खरीददारी पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक और कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा 

Vivo T2 Pro के बेस्ट फीचर्स

  • इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले भी दिया मिलेगा, साथ ही 120Hz हाई रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।
  • आपको इस डिवाईस में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलेगा।
  • आपको इस फोन में 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम भी है और साथ ही 256GB का स्टोरेज मिलेगा।
  • आपको बता दें कि यह फोन Android 13 के आधारित Fun touch OS पर भी काम करता है।

Vivo T2 Pro Launch : किफायती कीमत पर लॉन्च हुआ वीवो का ये स्मार्टफोन, फीचर एकदम धमाकेदार Read More »

Recruitment of Assistant Director in Haryana, opportunity for graduates, relaxation in fees for reserved category.

Haryana Vacancies : हरियाणा में असिस्टेंट डायरेक्टर की निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट

Haryana Vacancies : हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है।उम्मीदवार एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 

 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री।
  • न्यूनतम 55% अंकों के साथ पीजी साथ में नेट एग्जाम पास होना जरूरी है।

 

 

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है।
  • आरक्षित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

 

 

फीस :

  • सामान्य, ओबीसी : 1000 रुपए
  • अनुसूचित जाति, जनजाति : 250 रुपए

 

 

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

 

 

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
  • एचपीएससी सहायक निदेशक रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंटस अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Haryana Vacancies : हरियाणा में असिस्टेंट डायरेक्टर की निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट Read More »

A Hindu king who was the son-in-law of the daughter of Mughal Emperor Akbar, let's find out who he was.

Mughal Empire wedding Story : एक ऐसा हिंदू राजा जो मुगल बादशाहा अकबर की बेटी का बना था दामाद, आए जानें कौन था वो राजा 

Mughal Empire wedding Story : भारत के इतिहास के पन्नों पर या बुज्रगों से हिंदू राजाओं और मुगलों बादशाहों के बीच युद्ध के कई कहानियां आप सब ने सुनी होगी। मगर समय और परिस्थितियों के हिसाब से इन लोगों के बीच दोस्ती का जिक्र कम ही सुना होगा। पाठकों को बता दें कि, इतिहास में ऐसे भी कहानियां हैं जब दोनों समुदायों के बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्तेदारी तक बात पहुंच गई। जैसे जोधा, ओमार की हिंदू राजकुमारी थीं, जिसका निकाह 20 साल की उम्र में अकबर से हुआ था।

पाठकों को इतिहासिक तथ्यों से सूचित कर देंगे कि, केवल मुगल बादशाहों के निगाह ही नहीं होते थे, बल्कि हिंदू राजाओं ने भी प्रतिद्वंदी मुगल वंश की शहजादियों से विवाह भी रचाया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम महाराणा अमर सिंह का आता है। महाराणा अमर सिंह महाराणा प्रताप के बड़े बेटे महाराणा उदय सिंह के द्वितीय के पौत्र थे। जो मुगल वंश की शहजादी से विवाह (Mughal Empire wedding Story) करने वाले वो पहले हिंदू राजा थे।

राजा महाराणा अमर सिंह और शहजादी खानूम का विवाह

पाठकों को बता दें कि, अमर सिंह के गद्दी पर आने से पहले ही मुगल-मेवाड़ युद्ध चल रहा था। महाराणा प्रताप की मृत्यु के बाद अमर सिंह ने मुगलों पर तेजी से वार किए जिसके कारण मुगलों को मेवाड़ से भागना पड़ा।  इतिहासिक रिपोर्ट के अनुसार, मेवाड़ को न जीत पाने के कारण संधि के चलते अकबर ने अपनी बेटी शहजादी खानुम का विवाह (Mughal Empire wedding Story) हिंदु राजा अमर सिंह से करा दिया था।

अकबर ने अपनी मुंहबोली भतीजी का विवाह इस हिंदु राजा से करवाया ?

पाठकों को इतिहासिक कथा से सूचित करा दें हैं कि, मुगल बादशाह अकबर ने अपनी मुंहबोली ‘भतीजी’ का विवाह (Mughal Empire wedding Story) एक हिंदू राजा से करवाया था। शहजादी का नाम था बीवी मुबारक, वह अकबर के मुंहबोले भाई अधम खान की बेटी थी। उनका विवाह अकबर के ही नवरत्न मान सिंह से करवाया था। क्योंकि राजा मान सिंह अकबर की सेना के प्रधान सेनापति थे। मान सिंह गुजरात, काबुल, बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के सूबेदार नियुक्त किए भी गए थे। बताया जाता है कि बीवी मुबारक को राजा मान सिंह बहुत पसंद थे। इसलिए बादशाह अकबर ने उनके प्रेम को देखते हुए अपनी सहमति से ये विवाह करवाया था।

इन हिंदू राजाओं नें भी रचाया मुस्लिम शहजादियों से विवाह

मेवाड़ का राजा महाराणा कुम्भा ने 1433 में स्थानीय युद्ध जितने के बाद मेवाड़ की राजगद्दी संभाली थी। कहा जाता है कि, इतिहास में राजा महाराणा कुम्भा अजेय योद्धा के तौर पर जाने जाते हैं। महाराणा कुंभा ने जागीरदार वजीर खां की बेटी से विवाह किया था। इनके अलावा, राजा छत्रसाल ने रूहानी बाई से विवाह (Mughal Empire wedding Story) किया था। रूहानी बाई, हैदराबाद के निजाम खां की बेटी थीं। बताया जाता है कि मेवाड़ के राणा सांगा ने मुस्लिम सेनापति की बेटी मेरूनीसा से विवाह किया था। इसके अलावा उन्होंने तीन और मुस्लिम लड़कियों से विवाह किया की था।

औरंगजेब ने अपनी बेटी को दी मोहब्बत करने की सजा

इतिहास के कुछ पन्नों पर बताया जाता है कि, मुगल बादशाह औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी जेबुन्निसा को एक हिंदू राजा पर दिल आ गया था। मगर औरंगजेब को यह मंजूर नहीं था। कहा जाता है कि, जेबुन्निसा को बुंदेलखण्ड के महाराज छत्रसाल से मोहब्बत थी। उसने एक महफिल में छत्रसाल को देखा था, मगर औरंगजेब को अपनी बेटी की यह मोहब्बत कतई पसंद नहीं थी। इस कारण से औरंगजेब ने अपनी बेटी को ही सलीमगढ़ किले कैद कर दिया। मोहब्बत करने के कारण 20 साल तक वो किले में बंद रही और वहीं उसकी मौत हो गई थी।

Mughal Empire wedding Story : एक ऐसा हिंदू राजा जो मुगल बादशाहा अकबर की बेटी का बना था दामाद, आए जानें कौन था वो राजा  Read More »

Chhote Don Bhau's henchman 'Goli' killed in Delhi Police encounter, Abhishek alias 'Chooran' caught

Delhi Police Encounter News : दिल्ली पुलिस के एनकांउटर में मारा गया छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, वहीं दबोचा गया अभिषेक उर्फ ‘चूरन’

Delhi Police Encounter News : हरियाणा- पंजाब-दिल्ली में पिछले कुछ सालों से बदमाशों का सरेआम पब्लिक सेक्टर में गोलीबारी करते हुए कई मामले सामने आए है, जिनमें से कुछ बदमाशों को विदेशों सेे फंडिग सुपारी के तौर पर मिलती है। मगर कुछ बदमाश हत्याकांड करके जाली पासपोर्ट से विदेश भाग जाते है। आखिर में वहीं शरण लेते हैं। इसी बीच देेश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच एनकांउटर का केस सामने आया है। यह एनकाउंटर दिल्ली के भलस्वा डेरी क्षेत्र में हुआ है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मारा गया। मृतक बदमाश पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर छोटे भाऊ का गुर्गा गोली है। गोली वांटेड की सूची में शुमार था, पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। वह दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हुई कई राउंड फायरिंग मामले में भी आरोपी था। वहीं दूसरी जगह हुआ एनकांउटर (Delhi Police Encounter News) में शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को धर दबोचा।

एनकांउडर में मारा गया ‘गोली’

पाठकों को बता दें कि, एनकाउंटर (Delhi Police Encounter News) में मारा गया बदमाश गोली भारत से फरार होकर पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शूटर था। मारे गए बदमाश की पहचान अजय उर्फ गोली के रुप में हुई है, वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। वहीं पुलिस की स्पेशल सेल ने अलीपुर में हुई एक अलग मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ के एक अन्य शूटर चूरन को धर दबोचा। अभिषेक उर्फ चूरन तिलक नगर फ्यूजन कार शोरूम में वांटेड था।

कौन है हिमांशु भाऊ ?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। उसकी उम्र मात्र 21 से 22 साल के बीच है। पर ईसके कारनामे इंटरनेशनल डॉन की तरह है। पाठकों को बता देें कि, इंटरपोट ने उसके खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। हिमांशु भाऊ पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी है। हिमांशु भाऊ पर जाली पासपोर्ट के जरिए साल 2022 में भारत से भागने का आरोप है। गुफ्त एंजेसिंया के मुताबिक, उसकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल की मिली है ! तो अंदेशा लगाया जा रहा है कि वो पुर्तगाल में छिपा बैठा है। उसका नाम देश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की सूची में शुमार है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांशु भाऊ दर्जनों शूटर्स का सिंडिकेट चलाता है। उस पर मर्डर और वसूली जैसे भी आरोप है। 

 

हिमांशु भाऊ के विरोधी और साथी कौन है ?

मीडिया की सुर्खियों में बताया जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ हिमांशु भाऊ की खास दुश्मनी है। दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन बाली उसके साथी गैंगस्टर हैं। विदेश में रहने वाले साहिल और योगेश काद्यान भी गैंगस्टर हिमांशु के काफी करीबी साथी माने जाते हैं।

30 से ज्यादा आपराधिक मामलें दर्ज हैं हिमांशु भाऊ पर

हमारे पाठकों को बता दें कि, हिमांशु भाऊ ज़ंगी जैसे एन्क्रिप्टेड चैट ऐप्स के जरिए अपने गुर्गों और टारगेट्स से जुड़ता है। हिमांशु इतना चालाक है कि, अपनी ट्रैक्स लोकेशन छिपाने के लिए वह तकनीक का पूर्ण रुप से लाभ उठाता है। लगभग 30 आपराधिक मामलें हिमांशु भाऊ पर दर्ज हैं। इन मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस हिमांशु भाऊ की तलाश कर रही है।

Delhi Police Encounter News : दिल्ली पुलिस के एनकांउटर में मारा गया छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, वहीं दबोचा गया अभिषेक उर्फ ‘चूरन’ Read More »