This smartphone of Vivo launched at an affordable price, the features are absolutely amazing

Vivo T2 Pro Launch : किफायती कीमत पर लॉन्च हुआ वीवो का ये स्मार्टफोन, फीचर एकदम धमाकेदार

Vivo T2 Pro Launch : आजकल महंगाई के दौर में महंगे वाला स्मार्टफोन किफायती दाम पर मिल जाए तो, सोने पे सुहागा होता है। इस बीच वीवो ने कीमत में भारी कटौती के साथ Vivo T2 Pro का धमाकेदार स्मार्ट फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें कि,  वीवो ने अपना 5 जी नया स्मार्टफोन Vivo T3 5G smartphone लॉन्च किया है। कंपनी अब ये 5g स्मार्टफोन के बजट में साथ ही पुराने मॉडल Vivo T2 Pro 5G smartphone की रेंज में कटौती करेगी।

Vivo T2 Pro की कीमत के बारे में जाने

  • आप Vivo T2 Pro smartphone को 8GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 256GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
  • आप इस फोन को रेंज क्रमश 23,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • आप अपनी इच्छा के मुताबिक, कलर के हिसाब से इसे न्यू Moon ब्लैक और Dune Gold में खरीद सकते हैं।
  • आप Vivo T2 Pro को Flipkart से 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट के ऑफर पर खरीद सकतें हैं। 
  • साथ में आपको इस फाेन की खरीददारी पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक और कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा 
ALSO READ  दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी विधायक बबली को बताया हरियाणा का एकनाथ शिंदे : बोले पीठ में छुरा घोपा, हुड्डा पर भी बरसे

Vivo T2 Pro के बेस्ट फीचर्स

  • इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले भी दिया मिलेगा, साथ ही 120Hz हाई रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।
  • आपको इस डिवाईस में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलेगा।
  • आपको इस फोन में 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम भी है और साथ ही 256GB का स्टोरेज मिलेगा।
  • आपको बता दें कि यह फोन Android 13 के आधारित Fun touch OS पर भी काम करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *