breaking news

Mother Charan Kaur expressed her pain in the month of May, emotional post on Instagram

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई के माह में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर की भावुक पोस्ट

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई का माह गर्म और पेड़ पौधे के नई कलियों का माह होता है, इसी बीच दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपने बेटे के बचपन को और उसके बिताए हुए पलों को याद किया और भावुक हुई। गर्मी के माह के किसी मां को गर्म यादें भावुक कर देती है।

29 मई 2022 को मानसा में उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला की थार कार पर 2 कारों में सवार शूटरों ने 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला को 19 गोलियां लगी थीं। इसलिए यादों को ताजा करते हुए हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

 

 

मां चरण कौर का भावुक पोस्ट

इमोशनल पोस्ट में मां चरण कौर (Siddhu Moosewala’s Mother post) ने बेटे को याद करते हुए लिखा, ”इस माह का एक-एक दिन मुझे वर्षों जैसा लगता है, मैं इस माह की तारीखें भी नहीं गिनती, कभी-कभी मेरे लिए अपने भीतर के शोर को शांत करना बहुत कठीन हो जाता है, लेकिन फिर बेटा आपके छोटे रूप देखकर मैं अपना मन समझाती हूं, आपके बचपन को दोहराती रहती हूं। बेटा, आज हमारी जिंदगी बेशक 27-28 साल पीछे चली गई है, लेकिन बेटा हम तुम्हारी यादों की गर्माहट और तुम्हारे प्रियजनों के स्नेह में अपने बेटे को बड़ा कर रहे हैं।

बेटा, हम इसी भावना तक सीमित रहना चाहते हैं, हमारे अतीत का मरहम स्वयं सतगुरु बनकर हमारे पास आया है। बेटा, हम भी दुनिया की बातों में अपनी उपस्थिति नहीं भरना चाहते, हम तो बस अपने घर में खुशियों के फूल को प्यार से सींचना चाहते हैं और आशा करते हैं कि हर कोई हमारी भावनाओं की कद्र करेगा, बेटा ” इस पोस्ट के साथ चरण कौर ने हाथ जोड़ कर दिल वाला इमोजी भी शेयर किया गया है।

बता दें कि, कुछ समय पहले चरण कौर ने शुभदीप सिंह सिद्धू को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट (Siddhu Moosewala’s Mother post) शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सिद्धू के हत्यारों और उसके खिलाफ साजिश रचने वालों के बारे में कहा है। चरण कौर ने कहा कि उन्हें वाहेगुरु पर पूरा भरोसा है कि, उनके द्वारा किया गया अपराध उनके नाम चेहरों के साथ साबित हो जाएगा। चरण कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रैक्टर पर बैठे अपने बेटे की फोटो शेयर की थी।

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई के माह में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर की भावुक पोस्ट Read More »

One such mobile number became the enemy of many people's lives, whoever it reached! He died, then had to ban

Killer mobile number : एक ऐसा मोबाइल नंबर कई लोगों की जान का दुश्मन बना, जिस-जिसके पास गया! वो मर गया, फिर करना पड़ा बैन

Killer mobile number : कुछ वर्षों पहले एक फोन नंबर सुर्खियों में आया, जिसको लेकर दावा किया गया कि वो हांटेड यानी भूतिया नंबर है। भूतिया नाम इस कारण से इस्तेमाल किया गया, क्योंकि किसी ने भी उस नंबर का इस्तेमाल किया, तो उसकी मौत हो गई। कई लोगों की मौत के कारण बाद में इस नंबर को बैन कर दिया गया।

 

 

मोबाइल नंबर से कैसे जान जाती थी ?

एक मीडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सन् 2010 में बलगेरिया में एक मोबीटेल नाम की मोबाइल फोन कंपनी होती थी। ऐसे में इस कंपनी ने एक फोन नंबर (Killer mobile number) जारी किया था। इस फोन नंबर को सबसे पहले कंपनी के सीईओ व्लादिमीर ग्राशनोव अपने मोबाइल चलाते थे। अचानक 48 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण उनकी मौत हो गई। इस दौरान मीडिया सुर्खियों से पता चला कि, उनके किसी व्यवसायिक दुश्मन ने रेडियोएक्टिव पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर दी।

 

 

3 लोगों की हत्या में शामिल रहा मोबाईल नंबर

सीईओ की मौत के बाद इस नंबर का बलगेरिया के माफिया कोंस्टांटिन दिमित्रोव (Konstantin Dimitrov) ने इस्तेमाल किया। सन् 2003 में जब दिमित्रोव जब अपने अरबों के ड्रग्स व्यापार का कारोबार संभालने नीदरलैंड गया तो, तब किसी ने इस दौरान उसकी हत्या कर दी। दुर्घटना के दौरान वो फोन नंबर उस वक्त उसके पास था, जब वो अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड के साथ खाना खा रहा था ! तब किसी ने उसे गोली मारी दी।

दिमित्रोव की हत्या के बाद ये फोन नंबर पहुंचा एक शातिर व्यापारी कोंस्टांटिन डिशलिव (Konstantin Dishliev) के पास। सन् 2005 में बलगेरिया के सोफिया शहर में भारतीय रेस्टोरेंट के बाहर किसी द्वारा उसे गोली मारी गई थी। वो कोकेन की खरीद-फरोख्त का व्यापार किया करता था। उसके बाद ये फोन नंबर (Killer mobile number) किसी के पास अब तक नहीं मिला और पुलिस लगातार केस की छानबीन कर रही है।

Killer mobile number : एक ऐसा मोबाइल नंबर कई लोगों की जान का दुश्मन बना, जिस-जिसके पास गया! वो मर गया, फिर करना पड़ा बैन Read More »

Poco is going to launch a powerful smartphone series, this time you will get these powerful features in this smart phone.

Poco F6 Pro launch : पोको लॉन्च करने जा रहा है पॉवरफुल स्मार्टफोन सीरीज, अबकी बार मिलेंगे इस स्मार्ट फोन में ये तगड़े फीचर

Poco F6 Pro launch : चाइनीज टेक कंपनी कंपनी पोको जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज Poco F6 को लॉन्च करने जा रही है। कस्टमर्स को पोको की इस अपकमिंग सीरीज में सस्ते दाम में दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स मिल सकते हैं।

 

 

लॉन्चिंग से सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ फोन

बता दें की, लॉन्च से पहले Poco F6 Pro को गीगबेंच लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। यहां पर Poco F6 Pro को मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ स्पॉट किया जा रहा है। ऐसे में मॉडल नंबर को देखकर दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसको ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। जबकि गीगबेंच लिस्टिंग से इसके कुछ नए फीचर्स के बारे में खुलासे हो रहे है।

 

 

पोको में मिलेंगे दो प्रोसेसर

बता दें की, कस्टमर्स को Poco F6 Pro में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिल सकता है। गीगबेंच लिस्टिंग के बाद यह पक्का हो गया है कि, पोको इस सीरीज को जल्द ही बाजार में पेश कर सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है।

 

 

पोको F6 Pro के आगामी नए फीचर्स

गौरतलब है की, Poco F6 Pro में कंपनी 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दे सकती है। जबकि, आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है। जल्द आने वाले फोन में यूजर्स को 16GB तक की रैम देखने को मिल सकता है। यदि इसके पॉवर की बात करें तो इसमें 1880mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है और कंपनी 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

Poco F6 Pro launch : पोको लॉन्च करने जा रहा है पॉवरफुल स्मार्टफोन सीरीज, अबकी बार मिलेंगे इस स्मार्ट फोन में ये तगड़े फीचर Read More »

In Haryana, the principal molested the music teacher: Said- You are looking amazing today, make me happy, I will remove the whole class.

Principal molests female teacher : हरियाणा में प्रिंसिपल ने म्यूजिक टीचर से छेड़छाड़ की : कहा- आज तो कमाल लग रही हो, मुझे खुश कर दो, सारी क्लास हटा दूंगा

Principal molests female teacher : हरियाणा के फतेहाबाद में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला म्यूजिक टीचर के साथ स्कूल में छेड़छाड़ की। घटना सदर थाना क्षेत्र के बड़े सरकारी स्कूल की है। प्रिंसिपल ने टीचर से कहा कि, आज तो कमाल की लग रही हो। महिला थाना पुलिस ने टीचर की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच DSP जयपाल सिंह ने शुरू कर दी है। टीचर का कहना है कि उसके आरोप लगाने के बाद दूसरी महिला टीचर भी खुलकर सामने आ रही हैं।

 

 

कमाल की दिख रही हो कहा, गंदी नजर से देखा

महिला टीचर (Principal molests female teacher) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि, वह एक सरकारी स्कूल में म्यूजिक टीचर के पद पर है। करीब 8 महीने पहले उसका इस स्कूल में ट्रांसफर हुआ था। 12 दिसंबर 2023 को स्कूल प्रिंसिपल ने अपने ऑफिस में स्कूल के किसी काम को लेकर उसे बुलाया। प्रिंसिपल ने उसे कहा कि. आज तो कमाल की दिख रही हो और उसकी तरफ गंदी नजर से देखने लगा।

 

 

बात मानने पर क्लास हटाने की बात कही

महिला टीचर ने आगे कहा कि, इसके बाद एक दिन जब उसने टाइम टेबल को लेकर प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो, उन्होंने एक गंदी हंसी के साथ मुझसे कहा कि, आप बस मुझे खुश कर दीजिए और मैं आपकी सारी क्लास हटा दूंगा।

 

 

पर्ची में लिखकर अपनी समस्या बता दो

महिला टीचर के द्वारा छुट्टी लेने पर एक दिन पहले उन्होंने कहा कि, आपको जब भी कोई निजी समस्या हो तो मुझे पर्ची में लिखकर दे दिया करो, मैं किसी को नहीं बताउंगा।

 

 

घर का पता पूछा

टीचर ने आगे कहा कि, इसके बाद प्रिंसिपल ने मेरे घर के बारे में पूछा। जब उसने पता बताया तो उसने कहा कि वहां की महिलाएं तेज होती हैं। परेशान होकर उसने दूसरी महिला टीचरों से प्रिंसिपल (Principal molests female teacher) की हरकत के बारे में बताया। तब उन्होंने बताया कि मौके मिलते ही प्रिंसिपल ने इनके साथ भी गलत नीयत से छेड़छाड़ की है।

Principal molests female teacher : हरियाणा में प्रिंसिपल ने म्यूजिक टीचर से छेड़छाड़ की : कहा- आज तो कमाल लग रही हो, मुझे खुश कर दो, सारी क्लास हटा दूंगा Read More »

Gold is continuously falling, now it has become so cheap, see how much the prices have fallen.

Gold price : लगातार औंधे मुंह गिर रहा सोना, अब हो गया इतना सस्ता, देखिए कितने लुढ़के दाम

Gold Price : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब सोने (Gold Price) के दाम गिर रहे हैं। हालांकि मध्यम पूर्व में तनाव कम होने के संकेत और घरेलू फैक्टर्स के चलते सोने के दाम अब गिर रहे हैं। चांदी भी सस्ती हो रही है।

 

 

कितना सस्ता हुआ सोना ?

पिछले हफ्ते से सोना 800 ₹ से ज्यादा सस्ता हो चुका है। शुक्रवार की शाम को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना का घरेलू वायदा दाम 70,668 ₹ प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं पिछले माह 12 अप्रैल को MCX Gold ने 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम के साथ ऊंचा आंकड़ा बनाया था। इस तरह 1 माह के अंदर ही सोना (Gold Price) अपने आंकड़े के ऊंचे स्तर से 3290 ₹ प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। बता दें की, अप्रैल माह में सोने के दाम 68,699 ₹ प्रति 10 ग्राम पर खुले थे। अप्रैल में सोने के दाम अधिकतम 73,958 ₹ प्रति 10 ग्राम तक गए थे।

 

सोना विश्व बाजार में हुआ सस्ता

पिछले एक हफ्ते से ही सोने के दाम तकरीपन 830 ₹ तक घटे हैं। घरेलू बाजार के साथ ही विश्व बाजार में भी सोने (Gold Price) के दाम कम हुए हैं। पिछले हफ्ते से विश्व बाजार में सोना 48 डॉलर प्रति औंस तक घट चुका है। वहीं शुक्रवार की शाम को यह 2301 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

Gold price : लगातार औंधे मुंह गिर रहा सोना, अब हो गया इतना सस्ता, देखिए कितने लुढ़के दाम Read More »

People with low CIBIL score will now get loan from Rs 1.5 lakh to Rs 10 lakh, apply here

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल स्कोर वालों को मिलेगा अब डेढ़ लाख से 10 लाख तक का लोन, यहां करें आवेदन

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल वालों को मिलेगा अब 10 लाख ₹ तक का लोन। अगर आपका क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड यानी CIBIL स्कोर कम है, तो बैंक आपके लिए खर्च स्वीकार करने में परहेज कर सकते हैं। पर, लोन देने में नहीं।

 

कैसे कम होता सिबिल स्कोर ?

खराब क्रेडिट स्कोर के साथ भी, आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई यह पूरी तरह से स्वीकार करता है। बता दें की, कभी-कभी क्रेडिट कार्ड के अधिक उपयोग या समय पर ईएमआई भुगतान न करने के कारण आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।

बार-बार सिबिल स्कोर जांचने से भी आपका स्कोर कम हो सकता है। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आपको आसानी से लोन मिल सकता है।

 

 

कम सिबिल स्कोर के बावजूद लोन कैसे प्राप्त करें

लोन प्राप्त करने के लिए, आपको अपने कम सिबिल स्कोर की वजह से थोड़ी जरूरतों को पूरी करना होगा। खराब स्कोर के साथ भी, लोन के लिए आवेदन करते टाइम अन्य आर्थिक तथ्यों पर विचार किया जाता है।

जैसे अपनी कमाई की क्षमता पर ध्यान दें और खराब सिबिल स्कोर के साथ भी सुनिश्चित करें कि आपके पास अच्छी कमाई की क्षमता है। यदि आपकी आय स्थाई है, तो भी आप लोन प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

 

 

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • वेतन पर्ची
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • व्यावसायिक डेटा

 

खराब सिबिल स्कोर वाले लोन के लिए इन विभिन्न ऐप पर आवेदन करें

 

Faircent App : 12-28% इन्वेस्ट पर 30,000₹ से 10₹ लाख तक का लोन

Paysense App : 5,000₹ से 5₹ लाख तक का लोन 1.4-2.3% इन्वेस्ट पर

Money-view App : 5,000₹ से 5₹ लाख तक कालोन 1.33% इन्वेस्ट पर

Lendit App : 0.1-0.4% इन्वेस्ट पर 10,000₹ से 50,000₹ तक का लोन

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल स्कोर वालों को मिलेगा अब डेढ़ लाख से 10 लाख तक का लोन, यहां करें आवेदन Read More »

Download ration card from home in 2 minutes from mobile

E-Ration Card Download : घर बैठे मोबाईल से 2 मिनट में राशन कार्ड करें डाउनलोड 

E-Ration Card Download : राशन कार्ड के खों जाने या फिर फट जाने के कारण राशन कार्ड धारकों को सरकारी सुविधाओं पाने के प्रति कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार राशन कार्ड धारकों की समस्याओं का हल करने के लिए ई राशन कार्ड जारी कर रही है। 

 

इस प्रकार एनएफएसए या फिर स्टेट राशन पोर्टल पर जाकर अब आप आपका राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप आपके फोन में डीजी-लॉकर की मदद से भी ई राशन कार्ड डाउनलोड के सकते है।

ई राशन कार्ड डाउनलोड (E-Ration Card Download)

 

यदि आप भी आपके परिवार का राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करे-

  • सबसे पहले आपको NFSA की अधिकारी वेबसाइट www.nfsa.gov.in पर जाएं ।
  • इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर राशन कार्ड के सेक्शन में राशन कार्ड डिटेल्स ऑन स्टेट पोर्टल के विकल्प (option) को सेलेक्ट करें।
  • यहां पर आने के बाद आपको भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राशन कार्ड पोर्टल का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा।
  • अब यहां पर आपके राज्य के पोर्टल लिंक का सेलेक्ट करें।

 

  • इसके बाद अब आपके सामने नया वेब पेज खुल जाएगा।
  • अब यहां पर आपको आपके जिले का सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने आपके जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के राशन कार्ड आ जाएंगे और इनमें से आपको शहरी या ग्रामीण में से एक सेलेक्ट करना है।

 

  • इसके फौरन बाद आपको तहसील फिर पंचायत तथा आखिर में आपका गांव चुनना है।
  • अब आपके सामने आपके गांव के सभी परिवारों की राशन कार्ड जानकारी आ जाएगी।

 

  • अब आपको आपके नाम या राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड की जानकारी सर्च करनी है।
  • इसके बाद आपको दिए गए राशन कार्ड नंबर को चुनना है, जिससे आपके परिवार की राशन कार्ड डिटेल्स आपके सामने खुल जाएगी।
  • अब आप इस ई राशन कार्ड को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

 

ई- राशन कार्ड डीजी लॉकर से करें डाउनलोड (E-Ration Card Download)

  • सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से डीजी लॉकर एप्पलीकेशन को डाउनलोड करें तथा इसमें लॉग इन करें।
  • अब आपको सर्च के विकल्प (option) में जाकर राशन कार्ड सर्च करें।
  • इसके बाद आपके राज्य के राशन कार्ड के विकल्प को चुनें।
  • दिए गए बॉक्स में आपके राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।

 

  • अब केप्चा कोड दर्ज करे तथा सबमिट करें।
  • अब आपका राशन कार्ड आपके डीजी लॉकर अकाउंट में सेव हो जायेगा जिसे आप कभी भी डाउनलोड कर सकते है।

 

E-Ration Card Download : घर बैठे मोबाईल से 2 मिनट में राशन कार्ड करें डाउनलोड  Read More »

People's fear increased due to new variant of Corona, cases are increasing continuously

Covid19 virus new strain : कोरोना के नए वेरिएंट फ्लीर्ट से बढ़ी लोगों की ढे़ंशन, लगातार बढ़ रहे है मामले

Covid19 virus new strain : कोरोना महामारी का सदमा लोग अभी तक भूल नहीं पाए हैं। कोरोनाकाल का वह दौर आज भी याद कर लोग घबरा जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से भले ही कोरोना के मामलों में कमी आई हो, लेकिन यह वायरस अभी भी हमारे बीच में बना हुआ है और समय-समय पर इसके भिन्न-भिन्न स्ट्रेन हेल्थ एक्सपर्ट्स और लोगों के लिए ढ़ेंशन का विषय बने हुए हैं। इसी बीच अब कोरोना के और एक नए स्ट्रेन लोगों की ढ़ेंशन दी है।

बता दें कि, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में कोरोना के वेरिएंट का एक ढ़ेंशन की वजह बन गया है। कोरोना के इस नए वेरिएंट को वैज्ञानिकों ने फ्लीर्ट ‘FLIRT’ नाम रखा है। यह नया वेरिएंट ओमिक्रोन परिवार का बताया जा रहा है। जबकि, ओमिक्रोन कोरोना वायरस का वही (Covid19 virus new strain) स्ट्रेन है, जिसने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कहर मचाया था। भारत में आई कोविड 19 की सेकंड वेव के पीछे भी ओमिक्रॉन ही उत्तरदायी था।

बूस्टर डोज लगवाने पर भी खतरा

 

स्वास्थ्य वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल अमेरिका के कुछ ईलाकों में कोरोना वेरिएंट का स्ट्रेन (Covid19 virus new strain) फैल रहा है। ऐसे में नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि, यह वेरिएंट दुनिया के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि, वैक्सीन लगवाने के बाद भी यह स्ट्रेन आपको अपनी लपेट में ले सकता है, जिसकी वजह से लोगों की ढ़ेंशन बढ़ गई है।

यूएसए पाया गया नया वेरिएंट

 

बता दें कि, कोरोना का ये नया वेरिएंट अमेरिकी वैज्ञानिकों को वेस्ट वॉटर की संज्ञान में मिला है। अमेरिकी वैज्ञानिक जे. वेइलैंड के मुताबिक, लोगों को इस नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अमेरिकी वैज्ञानिक ने बताया कि, वेस्ट वॉटर की जांच कर रही उनकी टीम को पानी के कुछ सैंपल में कोरोना का नया वेरिएंट मिला, जिसके बाद उनकी परेशानी बढ़ गई है। वैज्ञानिकों मानना है कि, गर्मी की वजह से यह वेरिएंट कोरोना के मामले बढ़ा सकता है।

डायबिटीज और दिल की बीमारी के मरीजाें को संक्रमण का ज्यादा खतरा

 

अमेरिका के अलावा यह नया स्ट्रेंन (Covid19 virus new strain) दुनिया के अन्य हिस्सों में मौजूद कम यानी कमजोर यूमिनीटी वाले लोगों को भी ज्यादा इंसफायर कर सकता है। जबकि, संभावना जताई जा रही है कि, यह वेरिएंट कोविड 19 की एक न्यू वेव की वजह बन सकती है। ध्यान देते हुए बता दें कि, कोरोना का यह वेरिएंट इसके अन्य वेरिएंट्स की तुलना में थाेड़ा भिन्न है। यह अन्य वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है। विशेषकर यदि आप डायबिटीज या दिल की बीमारी के मरीज हैं, ऐसे में आपको ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है।

 

 

Covid19 virus new strain : कोरोना के नए वेरिएंट फ्लीर्ट से बढ़ी लोगों की ढे़ंशन, लगातार बढ़ रहे है मामले Read More »

Staff Selection Commission will soon release the notification of MTS recruitment.

SSC MTC Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा

SSC MTC Vacancy : एसएससी के आधिकारिक सालभर कैलेंडर के मुताबिक, एसएससी एमटीएस 2024 की घोषणा 7 मई 2024 को की जाएगी। एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ 2024 के आवेदन फॉर्म 7 मई से 6 जून 2024 तक भरें जाएंगे। 10वीं कक्षा पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है।

एसएससी एमटीएस 2024

एसएससी की एमटीएस भर्ती (SSC MTC Vacancy) निकलने का इंतजार देश के लाखों बेरोजगार युवा काफी समय से कर रहे है। बता दें कि,  इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 7 मई को जारी किया जाएगा। और 7 मई से ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 जून तक होगी। इस भर्ती के लिए आवेदक को 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

एमटीएस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही देश के विभिन्न आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

(SSC MTC Vacancy) आवेदन फॉर्म भरने के लिए Gen/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। और SC/ ST/ PWD वर्ग के आवेदकों को कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

योग्यता (SSC MTC Vacancy)

इस भर्ती में कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते है। 10वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी आवश्यक है ।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाएं यहाँ पर आपको लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना है। और फिर एमटीएस भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरें साथ ही जरुरी दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
  • आखिर में आवेदन फॉर्म को दोबारा चेक कर लें, और सब कुछ सही होने पर फाइनल सबमिट करें।
  • इस आवेदन फॉर्म की प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित जरूर रख ले, यह आपके बाद में काम आएगी।

आवेदन तिथि

  • आवेदन शुरू – 7 मई 2024
  • आवेदन की लास्ट डेट – 6 जून 2024

SSC MTC Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा Read More »

In Haryana, registration of many lands is being done on the same property deed, extortion is being done openly in the name of registry.

Haryana news : हरियाणा में एक ही संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की हो रही रजिस्ट्री, रजिस्ट्री के नाम पर खुलेआम हो रही है रंगदारी

Haryana news : हरियाणा में एक ही संपत्ति पत्र पर जमीनों की पंजीकरण में गोलमाल चल रहा है।  हरियाणा के चरखी दादरी में एक ही ऐसा मामला संज्ञान में आया है, जहां संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की सरेआम रजिस्ट्री करवाई जा रही है। मामला जब जासूस विभाग की नजरों में आया तो डीसी को कंप्लेट करते हुए मामले की कार्रवाई करने बारे फर्माईस की।

इसी आधार पर डीसी द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं दरखास्तकर्ताओं ने राजस्व अधिकारियों पर मनमर्जी के रुल्स बनाते हुए पैसों के आड़ में रजिस्ट्री करने के आरोप लगाए हैं। जबकि, राजस्व अधिकारी ने उच्चाधिकारियों का नाम लेकर अपना पिछा छुड़ा लिया है।

 

 

जमीनी रजिस्ट्री के नाम पर मांगी जाती है रंगदारी

दरअसल, चरखी दादरी (Haryana news) में जो लोग अपनी जमीनों की पंजीकरण करवाने संबंधित विभाग में पहुंचते हैं तो उनसे घूस मांगते हुए अपने खास वकील के पास दस्तावेज तैयार करवाने भेजा जाता है। यदि घूस नहीं दिया तो संपत्ति पत्र समेत अन्य डॉकोमेंट में खामियां बताते हुए तुरंत लौटा दिया जाता है। अनेक ऐसी रजिस्ट्री भी सामने आई जिनकी एक ही संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की पंजीकरण की गई हैं। 

 

 

गलत रजिस्ट्री करने के आरोप

गलत रजिस्ट्री करने के आरोप में दरखास्तकर्ता जितेंद्र जटासरा ने दस्तावेजों के साथ राजस्व अधिकारियों पर पैसे लेकर रजिस्ट्री करवाने के आरोप लगाए। जबकि अधिवक्ता संजीत तक्षक ने बताया कि कुछ अधिकारियों ने अपनी मनमर्जी के रुल्स बनाए हैं। अनेक ऐसे मामले हैं जो नियमों को ताक पर रखकर रजिस्ट्री तैयार की गई हैं। मामले में उन्होंने कठोर जांच की मांग उठाई है।

वहीं मामला (Haryana news) सामने आने पर जासूस विभाग द्वारा डीसी मनदीप कौर के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी द्वारा एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारी व नायब तहसीलदार को कार्रवाई के लिए बुलाया भी है। अब जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जिला राजस्व अधिकारी (Haryana news) संजय कुमार का कहना है कि, पंजीकरण मामले में उनके विभाग द्वारा नियमों की अनदेखी नहीं की है। यदि ऐसा है तो कार्रवाई के दौरान वह डॉकोमेंट व नियमों के साथ अपना पक्ष उच्चाधिकारियों के पास रखेंगे।

Haryana news : हरियाणा में एक ही संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की हो रही रजिस्ट्री, रजिस्ट्री के नाम पर खुलेआम हो रही है रंगदारी Read More »