breaking news

PM Sunak will impose ban on graduate route visa, Indian students will be more affected

Graduate Rood Visa Ban News : ग्रेजुएट रूट वीजा पर पीएम सुनक लगाएंगे प्रतिबंध, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव

Graduate Rood Visa Ban News : कुछ दिन पहले कनाडा में ट्रुडों सरकार ने कैंपस में विदेशी छात्रों के काम करने के घंटे घटाकर नए नियमों में संशोधन किया था, जिससे अधिकांश भारतीय छात्र प्रभावित हुए। इसी तरह अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन में कानूनी प्रवासन के रिकोर्ड को कम करने के लिए पोस्ट स्टडी वीजा (ग्रेजुएट रूट पॉलिसी) पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। वहीं, इस विचार के खिलाफ में विश्वविद्यालयों और छात्र ग्रुपों ने मंगलवार को पीएम सुनक से देश में पढ़ाई के बाद भी इसे जारी रखने की पैरवी की है। बता दें कि, पोस्ट स्टडी वीजा ग्रेजुएट को उनके डिग्री कोर्स के बाद दो साल तक रहने और काम करने की परमिशन देता है।

ग्रेजुएट रूट प्रतिबंध होने की कगार पर

दरअसल, ब्रिटेन में आम चुनाव को देखते हुए पीएम सुनक बढ़ते प्रवासन रिकार्ड को कम करने के लिए ग्रेजुएट रूट (Graduate Rood Visa Ban News) को समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं। जबकि, करीब 30 विश्वविद्यालय के कुलपतियों और नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई एसोसिएशन (NISAU) यूके के एक ग्रुप ने पीएम कार्यालय को एक पत्र लिखा, पत्र में उन्होंने ग्रेजुएट वीजा योजना को बनाए रखने की अपील की।

ग्रेजुएट रूट निधि के बारे में जाने

पाठकों को बता दें कि, पीएम सुनक को संबोधित (NISAU- UK) पत्र में कहा गया है कि 70 फीसदी भारतीय छात्रों ने हमें बताया है कि, जब वह किसी अन्य देशों में पढ़ाई के लिए सोचते हैं, तो उनका पहला ध्यान ब्रिटेन आता है। उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय छात्रों का मानना है कि ग्रेजुएट रूट (Graduate Rood Visa Ban News) अस्थायी अवधि के लिए काम करने का चांस देता है। वहीं, कंसल्टेंसी लंदन इकोनॉमिक्स के रिकार्ड के मुताबिक, इस सिंगल ग्रुप से यूके की अर्थव्यवस्था को 37 बिलियन पाउंड का आर्थिक फायदा होता है।

भारतीय छात्रों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

ब्रिटिश पीएम को सौंप गया ज्ञापन पत्र के मुताबिक, साल 2021 से 2023 के बीच इस योजना के जरिये  89,200 वीजा जारी किया गया। जो कुल अनुदानों का 42 फीसदी हिस्सा है। बताया जा रहा है कि, इस वीजा योजना के लिस्ट में भारत पहले स्थान पर है। यदि ग्रेजुएट रूट निधि (Graduate Rood Visa Ban News) पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध यानि बैन लगाया जाता है, तो सबसे ज्यादा भारतीय स्टूडेंटस इससे प्रभावित होंगे। 

Graduate Rood Visa Ban News : ग्रेजुएट रूट वीजा पर पीएम सुनक लगाएंगे प्रतिबंध, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव Read More »

These farmers will not get the 17th installment of PM Kisan Fund! But why, let's find out

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : इन किसानों को पीएम किसान निधि की 17वीं किश्त नहीं मिलेगी ! मगर क्यों, आए जानें

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : कुछ सालों पहले भारतीय किसानों काे आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई। इस योजना के जरिये किसानों को सालाना पेंशन के रुप में 6,000 रुपये वित्तीय मदद मिलती है। यह राशि तीन किश्तों में दी जाती है, जैसे:- अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च। मगर अबकी बार लाभार्थी किसान 17वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं, किंतु बताया जा रहा है कि कुछ किसानों को इस बार किश्त नहीं मिलेगी।

 

 

 

किन किसानों काे नहीं मिलेगी किस्त ?

पाठकों को पीएम किसान समान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के 17वीं किस्त के बारे में सूचित कर दें कि, जिन किसानों ने ई-केवाईसी और जमीन का वैरिफिकेशन पूरा नहीं किया है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अतिरिक्त, जिनके परिवार के सदस्य केंद्र या राज्य सरकार में कार्यरत हैं, पेंशनर हैं, या टैक्सपेयर हैं, उन्हें भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

वहीं प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट के परिवार के किसान सदस्य भी इस योजना में पंजीकरण नहीं करा सकते हैं। वहीं बाकी लाभार्थी किसानों के लिए लोकसभा चुनाव के कारण 1 जून तक वोटिंग और 4 जून को नतीजे आने तक ये योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की किश्त स्थगित  है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : इन किसानों को पीएम किसान निधि की 17वीं किश्त नहीं मिलेगी ! मगर क्यों, आए जानें Read More »

New driving license rules will come into effect from June 1! Be alert otherwise you will have to pay such a heavy fine

Driving License New Rules news : 1 जून से लागू होंगे ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम ! हो जाएं सतर्क वरना देना होगा, इतना भारी जुर्माना

Driving License New Rules news : समाज में लोगों का जीवन आजकल यातायात के साधनों से इतना गतिशील बन गया है कि, जिनके बिना कल्पना करना मुमकिन नहीं है। मगर क्या आप जानते हैं कि 1 जून से नए चालक परिवहन नियम लागू हो रहे हैं ? इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसलिए आपको ट्रैफिक नियमों का ताक पर लगाकार नहीं चल सकते, वरना आपको हर्जाने के रुप में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए आपको परिवहन और ड्राइविंस लाइसेंस से जुड़े नए नियम के बारे में पूर्ण रुप से जागरुक और पालनकर्ता होना चाहिए।

25 हजार रुपये तक लग सकता है जुर्माना

यदि आप परिवहन से जुड़े नये नियमों (Driving License New Rules news) का सुचारु रुप से पालन नहीं करते हैं तो, आपको इसके लिए भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। हाल ही के दिनों में सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) 1 जून 2024 से वाहन के नए नियमों को जारी करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें की, नए नियमों के जरिए 18 साल से कम उम्र से लेकर तेज गति से गाड़ी चलाने वाले नागरिकों को 25 हजार रुपये तक का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

इन लापरवाह लोगों पर लगेगा जुर्माना

  • यदि कोई तेज़ गति से गाड़ी चला रहा है, तो उसके ऊपर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।
  • ध्यान दें कि, नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने पर 25 हजार रुपये तक का भारी जुर्माना लगेगा।
  • यदि कोई बिना लाइसेंस गाड़ी चला रहा है, तो उस पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।
  • हेलमेट न पहनने पर भी100 रुपये का जुर्माना लगेगा।
  • यदि गाड़ी में कोई सीट बेल्ट न पहनतो है, तो उस पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा।

वहीं, 18 साल से कम उम्र के नाबालिकों पर गाड़ी चलाने पर लाइसेंस (Driving License New Rules news) रद्द कर दिया जाएगा और 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं मिलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देना आवश्यक नहीं

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules news) के लेने या अप्लाई करने के बारें में सोच रहे हैं। मगर आपको अब RTO में टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार अब इस प्रोसेस को सरल बना रही है। मान लीजिए आप ड्राइविंग सीखना चाहते हैं और उसके लिए आप लाइसेंस लेना चाहते हैं, मगर टेस्ट देने से हिचकिचाते हैं ! तो जान लें कि अब टेस्ट सिर्फ आरटीओ में ही टेस्ट नहीं देना होगा, अब से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आपके के पास एक अलग विकल्प होगा। 

दरअसल आपको बता दें कि, परिवहन के नए नियमों के मुताबिक 1 जून से आप सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। यदि आप लाइसेंस लेना चाहते हैं, तो इस नए विकल्प को चुन सकते हैं। इससे लाइसेंसी ड्राइवर बनने की यात्रा थोड़ी सरल हो सकती है।

16 साल के व्यक्ती का भी बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

यदि कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र का है, तो वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules news) बनवा सकता है। मगर किसी व्यक्ति को यह शायद ही मालूम होगा कि, 50 सीसी की क्षमता वाले मोटरसाइकिल के लिए 16 साल की उम्र में भी लाइसेंस बनवाया जा सकता है। दरअसल, 18 साल होने पर इस लाइसेंस को अपडेट कराना होगा। बता दें कि, ड्राइविंग लाइसेंस मिलने की तारीख से 20 साल तक वैलिड  होता है। किसी भी व्यक्ति को अपने लाइसेंस को 40 साल की उम्र के बाद 10 साल और फिर 5 साल बाद अपडेट कराना होगा।

लाइसेंस को रिन्यू कराना आवश्यक

किसी भी वाहन के ड्राईवर को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules news) की वैधता खत्म होने पर या उसी दिन उसे रिन्यू कराना आवश्यक है। इसके लिए आपको अपने आसपास के स्थानीय RTO (ज़ोनल ऑफिस) जाना होगा। सामान्य तौर पर गाड़ी चलाने का लाइसेंस दो तरह के होते हैं। जैसे

 

प्राईवेट लाइसेंस : यदि आप निजी गाड़ी चलाते हैं तो ये लाइसेंस आपके लिए है। इसे बनवाने के बाद 20 साल तक या आप 50 साल के होने तक (इनमें से जो भी पहले हो) रिन्यू कराने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

कमरर्शियल लाइसेंस : पाठकों को बता दें कि ये लाइसेंस टैक्सी, ट्रक आदि व्यावसायिक गाड़ियां चलाने वालों के लिए होता है। इसे हर तीन साल में रिन्यू कराना आवश्यक होता है। यदि आपका कमर्शियल लाइसेंस है या आपकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो गई है, तो लाइसेंस रिन्यू कराते टाईम आपको डॉक्टर से स्वास्थ्य चेकअप करवाना होगा और मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

Driving License New Rules news : 1 जून से लागू होंगे ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम ! हो जाएं सतर्क वरना देना होगा, इतना भारी जुर्माना Read More »

New Maruti Alto 800 with new look, powerful engine and better mileage, know when it will be launched

Maruti Suzuki Alto 800 Car : नई मारुति ऑल्टो 800 नए लुक में, पावरफुल इंजन और बेहतर माइलेज, जानें कब होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Alto 800 Car : मारुति सुजुकी कंपनी के कई ऐसी कारें जाे कुछ लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बनती हैं। दरअसल, मारुति ऑल्टो 800 भारत में सबसे ज्यादा पसंद करने के कारण ही यह है कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसको सबसे ज्यादा पसंद करने की एक वजह यह भी है कि, यह अच्छे फीचर्स और सुफर माइलेज के साथ मार्केट में उतरती है। भारत में लोगों के द्वारा खूब पसंद करने की वजह से कंपनी अपनी नई मारुति ऑल्टो 800 को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। 

 

 

कार के इंजन और पावर के बारे में जानें

  • आपको इस मारुति ऑल्टो में 796CC का इंजन मिलेगा।
  • आपको इस कार में तीन सिलेंडरों के साथ आने वाला यह इंजन 35.3 किलोवाट पावर और 69mm टार्क जनरेट सपोर्ट में मिलेगा।
  • आपको इस कार में 1 लीटर पेट्रोल में 24 किलोमीटर तक की माइलेज सपोर्ट मिलेगी।
  • आपको इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और आटोमेटिक गियर भी मिलेगा।

इस तरह इन फीचरों के साथ देश के बाजार में नई ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto 800 Car) का मुकाबला कई गाड़ियों के साथ होने वाला है। जिसमें टाटा पंच, टाटा टियागो, हुंडई एक्सटर रेनॉल्ट क्विड, एमजी कॉमेट जैसी गाड़ियों के साथ टक्कर होगी। कीमत को लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई हैं। मगर पिछले मॉडल के मुकाबले नई ऑल्टो की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Maruti Suzuki Alto 800 Car : नई मारुति ऑल्टो 800 नए लुक में, पावरफुल इंजन और बेहतर माइलेज, जानें कब होगी लॉन्च Read More »

Elon Musk can start Starlink internet service in Sri Lanka! Let us know how this internet will work.

Star Link Internet Service News : एलन मस्क स्टारलिंक इंटरनेट की सेवा श्रीलंका में शुरु कर सकते हैं ! यह इंटरनेट कैसे काम करेगा, आए जानें

Star Link Internet Service News : दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में से एक एलन मस्क इंटरनेट की दुनिया में एक और कारनामा करने जा रहे है। दरअसल, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस को श्रीलंका में शुरु कर सकतें है। एलन मस्क हाल ही के दिनों में बाली में 10वें वर्ल्ड वाटर फोरम में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात से कयास लगाये जा रहे हैं कि, श्रीलंका में मौक की तलाश में है।

 

 

 

एलन मस्क ने स्टारलिंग पर क्या कहा है ?
बता दें कि, 20 मई सोमवार एलन मस्क ने कहा है कि, स्टारलिंक (Star Link Internet Service News) की इंटरटनेट सेवाएं अब फिजी में भी उपलब्ध हैं। एक दिन पहले यानी 19 मई को स्टारलिंक की ओर से इंटोनेशिया में इंटरनेट सर्विस शुरु की गई थी। स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस फिजी के 300 से ज्यादा आईलैंड पर उपलब्ध हैं। फिजी 99 वां देश है, जहां स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस हुई हैं।

 

 

स्टारलिंक के बारें में जाने ?
पाठकों को बता दें कि, स्टारलिंक (Star Link Internet Service News) हजारों सैटेलाइट का एक ग्रुप है ! जो धरती के बहुत करीब 550 कि.मी की दूरी पर है और इसकी परिक्रमा करते हैं और वर्ल्ड को कवर करते हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट अन्य जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की तुलना में कम ऑर्बिट (Orbit) में हैं, जिससे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी देना काफी आसान हो जाता है।

 

 

 

स्टारलिंक इंटरनेट ऐसे करता है काम
पाठकों को स्टारलिंक इंटरनेट (Star Link Internet Service News) के काम के बारें में सूचित कर दे हैं कि, आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक हाई-फ्लाइंग सैटेलाइट को सिग्नल भेजता है ! जो इसे आपके तहत स्थापित एंटिना से बाउंस करता है। फिर सिग्नल एक मॉडेम को भेजा जाता है, जो आपके मकान में स्थापित है और इंटरनेट कनेक्टिविटी को चालू कर देता है। स्टारलिंक में कोई केबल नहीं होने के कारण से दूरदराज के क्षेत्रों में इसका उपयोग हो सकता है।

 

 

 

जानें स्टारलिंक की स्पीड
स्टारलिंक (Star Link Internet Service News) का उपयोग करने वाले सामान्यतौर पर 25 और 220 Mbps के मध्य डाउनलोड स्पीड पाते हैं। ज्यादातर यूजर्स 100 Mbps से अधिकत्तर की स्पीड भी पाते हैं। स्टारलिंक का दावा है कि, अपलोड स्पीड सामान्यतौर पर 5 से 20 Mbps के मध्य होती है।

 

 

 

महंगा पड़ता हैं स्टारलिंक इंटरनेट
बता दें कि, स्टारलिंक इंटरनेट (Star Link Internet Service News) की सेवाएं राशि के रुप में महंगी होती है। अमेरिका में स्टारलिंक 120 डॉलर पर महिने से आरंभ होतो है और प्लान के अनुसार यह 5 हजार डॉलर तक जा सकता है। इक्विपमेंट बजट 500 डॉलर से आरंभ होती है और 25 सौ डॉलर तक जाती है।

 

Star Link Internet Service News : एलन मस्क स्टारलिंक इंटरनेट की सेवा श्रीलंका में शुरु कर सकते हैं ! यह इंटरनेट कैसे काम करेगा, आए जानें Read More »

IMD released full two month time schedule of forecast of monsoon rain in different states of the country.

India rain weather News : आईएमडी ने देश के भिन्न-भिन्न राज्यों मेें मॉनसूनी बरसात के अनुमान का पूर दो महीने टाईम शेड्यूल जारी किया 

India rain weather News : भीषण गर्मी और लू की तेज थपेड़ो से देश के अधिकांश राज्यों में आमजन परेशान है। इसलिए वो बरसात के दिनों के लिए आसार लगाये बैठे है, ताकि इस भीषण गर्मी में चलती लू से निजात पा सकें। इस बीच दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमानित बरसाती मौसम के हिसाब से दो महीने का कैलंडर जारी किया है। बता दें कि, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य तौर पर 1 जून के आस-पास केरल में प्रवेश करता है। सामान्य तौर पर ये उछाल के साथ उत्तर की ओर बढ़ता है और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेता है।

देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों सबसे गर्म चल रही है। शुक्रवार से दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है, जो देशभर में सबसे ज्यादा है। मगर दिलचस्प यह है कि, मॉनसून इस बार समय से पहले आगे बढ़ रहा है और अच्छी बरसात करने वाला है। 

 

 

 

राज्यों में मॉनसून के दाे महीना का शेड्यूल 

तारीख                        राज्य

  • 22 मई :-      अंडमान निकोबार 
  • 26 मई :-       बंगाल की खाड़ी 
  • 1 जून :-        केरल, तमिलनाडु 
  • 5 जून :-        कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और असम का कुछ हिस्सा
  • 10 जून :-     महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का ऊपरी हिस्सा, पश्चिम बंगाल 
  • 15 जून :-     गुजरात व मध्य प्रदेश की सीमा, छत्तीसगढ़, ओडिशा झारखंड और बिहार 
  • 25 जून :-    गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर 
  • 30 जून :-    राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब 
  • 5 जुलाई :-  राजस्थान 

 

India rain weather News : आईएमडी ने देश के भिन्न-भिन्न राज्यों मेें मॉनसूनी बरसात के अनुमान का पूर दो महीने टाईम शेड्यूल जारी किया  Read More »

Take advantage of Atal Pension Yojana, by investing only Rs 7, you will get pension of Rs 5,000 per month in old age.

Atal Pension Yojana 2024 : अटल पेंशन योजना का उठाये फायदा, केवल 7 रूपये निवेश करने से बुढ़ापे में मिलेगी 5 हजार रुपये महीने पेंशन

Atal Pension Yojana 2024 : यदि आप अपना बुढ़ापा आराम से बिताना चाहते है, तो आप अटल पेंशन योजना का फायदा उठा सकते हैं। बुढ़ापे में पेंशन के लिए केंद्र सरकार यह अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स को ध्यान में रखते हुए लायी  थी। सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 में इस योजना की शुरुआत की थी। दरअसल इस योजना में निवेशक को 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार या 5 हजार रुपये प्रति महीने की गांरटीड पेंशन 60 साल की उम्र से मिलती है। पेंशन (Atal Pension Yojana 2024) की राशि सब्सक्राइबर द्वारा दिये जाने वाले योगदान पर निर्भर करती है। कोई भी भारतीय नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है।

निवेशक की योग्यता

सब्सक्राइबर यानि निवेशक की उम्र 18 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए। यानी पेंशन का लाभ पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा।

निवेशक के पास एक सेविंग्स बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक खाता होना चाहिए।

केवल 7 रुपये महीने करना होगा निवेश

यदि कोई निवेशक 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) का सब्सक्राइबर बनता है, तो उसे रिटायरमेंट पर 5000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए सिर्फ 210 रुपये महीने निवेश करना होगा। यानी हर दिन का सिर्फ 7 रुपया। वहीं, 1000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए महीने में सिर्फ 42 रुपये निवेश करने की आवश्यकता पड़ेगी। 

इस योजना का फायदा पति-पत्नी भी उठा सकते हैं

 

  • पाठकों को बता दें कि, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) का फायदा पति और पत्नी दोनों उठा सकते हैं।
  • इस तरह घर में हर माह अधिकतम 10,000 रुपये महीने की पेंशन आएगी।
  • यदि पति या पत्नी में से किसी की मौत हो जाती है, तो दूसरे को पेंशन का फायदा मिलेग।
  • वहीं, दोनों की मौत हो जाती है, तो सारा पैसा नॉमिनी को वापस मिल जाएगा।

(Atal Pension Yojana 2024) अकाउंट खुलवाएं 

  • जिस बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में आपका खाता हो, वहां जाएं या खाता नहीं है, तो एक सेविंग खाता खुलवाएं।
  • बैंक खाता नंबर या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक खाता नंबर देकर बैंक स्टाफ की सहायता से अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • आधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं। यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन कम्युनिकेशन की सुविधा के लिये ठीक रहता है।
  • सेविंग बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस खाता में जरूरी पैसा सुनिश्चित करें, जिससे मंथली/तिमाही/छमाही/सालाना योगदान ट्रांसफर हो सके।

Atal Pension Yojana 2024 : अटल पेंशन योजना का उठाये फायदा, केवल 7 रूपये निवेश करने से बुढ़ापे में मिलेगी 5 हजार रुपये महीने पेंशन Read More »

The hassle of power cuts is over, this inverter will run AC, cooler and fridge, also charging through solar.

Daewoo Pawer Solution Inverter : बिजली कटने का झंझट खत्म, इस इन्वर्टर से चलेंगे AC, कूलर और फ्रिज, सोलर से भी चार्जिंग

Daewoo Pawer Solution Inverter : शहरों में बिजली की व्यवस्था पूर्ण रूप से समय-प्रणाली के मुताबिक अच्छी रहती है। मगर गांवों में अभी भी बिजली की समस्या बनी हुई, दिनभर कई कट लगते ही रहते है, जिससे ग्रामीणों को गर्मियों के दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब गांवों में कुछ घरों में इन्वर्टर और सोलर पैनल लगने लगे है, जिससे बिचली की समस्याओं से कुछ हद तक निजात पाया जाता है। अब हम उस इन्वर्टर के बारे में बात करते हैं, जो घर के बड़े उपकरणों को चलाने में सक्षम हो।

हाल ही के दिनों में  Daewoo ने नया पावर सोल्यूशन (Daewoo Pawer Solution Inverter) पेश किया है। यह एक इन बिल्ड बैटरी फिटेड इन्वर्टर है। दरअसल, इसमें आपको अलग से बैटरी लेने की आवश्यकता ही नहीं है। साथ ही यह इन्वर्टर मेंटेनेंस फ्री लिथियम इनवर्टर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि, यह इतना पावरपुल इन्वर्टर है, जिसकी सहायता से घर में एसी, कूल और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को चला पाएंगे।

 

 

बैटरी दौड़ेगी 15 साल तक
पाठकों सूचित कर दें कि, इस इनर्वटर (Daewoo Pawer Solution Inverter) को दीवार पर लगाया जा सकता है। इस इनवर्टर को सौर पैनल के माध्यम से सौर ऊर्जा से चार्ज किया जा सकता है। इनवर्टर में बिल्ट इन मैकेनिज्म के साथ 5 साल की वॉरंटी मिलती है, जबकि इसकी बैटरी लगभग 15 साल तक चलती है।

 

 

सोलर पैनल से कर पाएंगे बैटरी को चार्ज

  • यदि आप गांव से हो तो, आपके लिए पावर इनवर्टर (Daewoo Pawer Solution Inverter) के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है,
  • यदि आप इस इन्वर्टर को घर में लगवाते हैं तो, बिजली की कटौती समस्या बेहद कम हो जाएगी।
  • आपको इस पावर इनवर्टर को सोलर पैनल से चार्ज करना होगा । साथ ही इसमे आपको सौर पैनल से चार्ज होने के लिए इनबिल्ट चार्जिंग कंट्रोलर दिया जाएगा।

 

 

ओवरलोड होने पर होगा शार्ट सर्किट
गांवों में बिचली का स्तर से तौर पर लोड-ओवरलोडिंग की समस्या सामान्य बात है। ऐसे मेंं बैटरी की डायरेक्ट करंट (डीसी) की पावर को एसी पावर में बदलने वाला यह इनवर्टर एसी की रिकवरी के लिए ऑटो स्टार्ट की क्षमता से लैस है। यह ओवरलोड होने, ज्यादा बिजली आने पर या शार्ट सर्किट की स्थिति (Daewoo Pawer Solution Inverter) में बचाता है। इनवर्टर बड़ा होने के कारण भी वजन में भारी नहीं है। यह घर और दफ्तर में बिजली न आने पर बेरोकटोक बिजली सप्लाई का काम भी करता है।

 

 

 

इनवर्टर की कीमत के बारे में जाने

  • 0.5 किलोवॉट एंपीयर इनवर्टर – 31,274 रुपये
  • 1.0 केवीए मॉडल – 50,229 रुपये
  • 2.0 केवीए मॉडल इनवर्टर – 74,871 रुपये
  • 3.0 केवीए मॉडल इनवर्टर – 1,51,639 रुपये
  • 5.0 केवीए मॉडल इनवर्टर – 2,89,480 रुपये
  • 10 केवीए मॉडल इनर्टवर – 5,23,938 रुपये

Daewoo Pawer Solution Inverter : बिजली कटने का झंझट खत्म, इस इन्वर्टर से चलेंगे AC, कूलर और फ्रिज, सोलर से भी चार्जिंग Read More »

Sensational case came to light in Sonipat, son killed mother over minor dispute

Sonipat Crime News : सोनीपत में सामने आया सनसनी मामला, मामूली कहासुनी को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

Sonipat Crime News : आजकल के मॉडर्न दौर में सामाजिक रिश्तों में बहुत परिवर्तन आया है। इन परिवर्तन के चलते हैं, इंसान प्रगतिशील रुप से पारिवारिक कुछ मामलों को लेकर सहनशील की अपेक्षा असहनशील बनता जा रहा है। जोकि ये एक संदर्भ एवं सांस्कृतिक व्यवहारों से भरे समाज के लिए बेहद खतरनाक होता जा रहा है। जहां खूनी रिश्तों का ताक पर लगाकर कुछ मामूली कहासुनी को लेकर हत्या तक करने पर उतर आते हैं। इसी बीच हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दर्द भरा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना में उस समय सनसनी फैल गई, जब मोहित नाम के युवक ने अपनी मां के साथ किसी मामूली बात को लेकर मौत के घाट उतार दिया।

 

 

क्या हैै पूरा मामला ?

बता दें कि, मामूली कहासुनी को लेकर माेहित नाम के एक युवक ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है। सोनीपत पुलिस कि रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, मोहित ने अपनी मां पर कस्सी से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। दरअसल, मोहित अपनी पत्नी के साथ सोनीपत शहर (Sonipat Crime News) में किराए के मकान पर रह रहा था और वह आज जब अपने गांव गढ़ी सिसाना आया तो उसकी मां और उसका किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर मोहित ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।

 

 

इस मामले पर सोनीपत पुलिस ने क्या बयान दिया है ?

इस मामलें पर प्रकाश डालते हुए सोनीपत (Sonipat Crime News) पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव गढ़ी सिसाना में राजबाला नाम की महिला की तेजधार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। उन्होंने आगे बताया कि, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

Sonipat Crime News : सोनीपत में सामने आया सनसनी मामला, मामूली कहासुनी को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट Read More »

In Jaipur, the Food Safety Department took major action against adulterated spices and recovered more than 19 thousand kg of spices.

Jaipur Food Safety department Raid News : जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग नें मिलावटी मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसाले को बरामद किया

Jaipur Food Safety department Raid News : एक डेट महिने पहले यूरोप और हांगकॉंग देशों में भारतीय मसालों पर कैंसर का कारण बताकर बैन लगा दिया था। उसके बाद से भारत में विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं में मिलावटी मसालो के खिलाफ जांच करने के लिए अभियान चला हुआ है। हाल ही के दिनाें में सुप्रीम कोर्ट ने योगगुरु बाबा रामदेव की पंतजलि कंपनी के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई मसालेदार खाद्य पदार्थों पर बैन लगाया है। इस बीच जयपुर में मिलावटी मसालों को लेकर एक बड़ा मामला सामना आया है।  खाद्य सुरक्षा विभाग (Jaipur Food Safety department Raid News) ने राजधानी जयपुर में मिलावटी मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसाले बरामद किए हैं।

 

 

 

मिलावटी मसालों में क्या मिलाया जा रहा था, जानें पूरा मामला

पाठकों को बता दें कि, इन मसालों (Jaipur Food Safety department Raid News) में एक फैक्ट्री में मिलावट की जा रही थी, मसाला फैक्ट्री का निरीक्षण करने गई खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मसालों के साथ मिलावटी सामान रंग और डंठल देखकर आश्चर्य पड़ गई। दरअसल ये मसाले जयपुर समेत आसपास के इलाके में भी सप्लाई किए जाते हैं। विभाग की टीम ने इन मसालों को फैक्ट्री में तुरंत सीज कर दिया है और उनके सेम्पल लिए गए है। साथ ही इन सेम्पल की लैब में जांच कराई जाएगी। हालांकि, राजस्थान में बीते काफी टाईम से मिलावट मसालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को जयपुर में यह बड़ी कार्रवाई की गई। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में एक टीम जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मसाला फैक्ट्री पर पहुंची, इस दौरान वहां टीम को 19 हजार किलो से अधिक मसाले मिले। उनमें मिलावटी की जा रही थी की मौके के हालत देखकर विभागीय अधिकारी भी सन्न हो गया। क्योंकि मिर्च और धनिया के साथ डंठल भी पीसे जा रहे थे।

 

 

 

मिलावटी मसालों के निरीक्षण में क्या मिला ?
जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त (Jaipur Food Safety department Raid News) ने बताया कि, खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 9 पर स्थित मसाला फैक्टी वर्षा एंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान मसाला तैयार करने में कई तरह की गड़बड़ी पाई गई है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में हल्की गुणवत्ता की मिर्च और धनिया के साथ डंठल भी पीसे जा रहे थे। इसी दौरान हल्दी और मिर्च में रंग की मिलावट पाई गई, टीम को मौके पर ही मसालों में मिलाया जाने वाला रंग भी मिल गया और मसालों के सैंपल लिए गए हैं। मसालों की सीज करने की कार्रवाई की गई है और मिलावट के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

 

 

स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक होते है मिलावटी मसाले
चिकित्सकों के मुताबिक मसालों में रंग का प्रयोग नहीं होना चाहिए। ये हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक एवं खतरनाक होते हैं। मिलावटी मसालों के लगातार सेवन से पाचन प्रक्रिया पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस प्रभाव के कारण पेट में अल्सर होने के साथ ही कमजोरी भी आती है। रक्तजाप हाई और त्वचा रोग समेत कई तरह की बीमारियां घेर सकती है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मिलावट के खिलाफ यह अभियान लंबे टाईम से चल रहा है। इस अभियान के जरिये विभाग कई बार बड़ी मात्रा में मिलावटी पनीर और मावा समेत अन्य खाद्य वस्तुओं बरामद कर उनको मौके पर नष्ट कराया जा रहा है।

Jaipur Food Safety department Raid News : जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग नें मिलावटी मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसाले को बरामद किया Read More »