Fatehabad

आज का राशिफल 01 मई 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आप अपने कार्यों में सफल होने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन कोई तीसरा आपके काम को प्रभावित कर सकता है। समय का सदुपयोग कैसे हो , इस पर विचार कर पाएंगे। कारोबारी लोगों को किसी डील के लिये शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिये अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। शाम तक घर में खुशी का माहौल बन सकता है। कुछ रिश्तेदार भी आपके घर पर आ सकते हैं। आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। प्रेमी के लिए दिन मिठास से भरा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आपको दूसरे लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। इससे आपको बहुत अच्छा लगेगा। परिवार के साथ बातचीत करके किसी मामले का हल भी निकाल सकते हैं।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। आप अपने सहपाठियों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। करियर में तरक्की के मामले में कुछ रूकावटें आ सकती है। आपको किसी भी तरह के वाद-विवाद में पड़ने से बचना चाहिए। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से भी बचना चाहिए। इसके अलावा प्रेमी के लिए दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस में कुछ नया ट्राई करने से आपको बचना चाहिए।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। सभी काम में आपको सफलता हासिल होने के योग हैं। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं। वहां पर आपकी किसी बचपन के मित्र से मुलाकात हो सकती है। जीवनसाथी आपकी ईमानदारी से प्रभावित हो सकते हैं। कुछ नए अनुभवों के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। इस राशि के छात्रों का ध्यान पढ़ाई-लिखाई पर केन्द्रित रहेगा। माता-पिता की सलाह आपके लिए लाभदायक हो सकती है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। सोचे हुए ज्यादातर काम धीरे-धीरे करके पूरे होंगे। आप दोस्तों के साथ किसी खास मामले पर बातचीत कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति को लेकर अभी भी थोड़ी संभाल कर रहने की जरूरत है। आपको कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में जरूरी कामों की योजना बना सकते हैं। अपनी कार्यक्षमता में निखार लाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको दूसरे लोगों से कुछ सीखने का मौका मिल सकता है।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। रास्ते में किसी करीबी दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है। दोस्त से मिलकर आप पूरा दिन खुश रहेंगे। कार्यालय में काम करते समय बचपन की कोई याद ताजा हो सकती है। काम को लेकर आपका आत्मविश्वास भी बढे़गा। आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। प्रेमी किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बनायेंगे। बिजनेसमैन को अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हाथ लग सकती है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको नये लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। किसी खास व्यक्ति से आपको कोई बड़ा फायदा हो सकता है। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। आपकी परेशानियों का समाधान पूर्ण रूप से निकलेगा। आपको करियर से संबंधित कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत बनेगा। आपका आत्मविश्वास पहले से और बढ़ सकता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन ख़ुशी से भरा रहेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यालय में कुछ दोस्तों के सहयोग से आपका प्रोजेक्ट पूरा होगा। विद्यार्थीयों को शिक्षकों से पढ़ाई में मदद भी मिलेगी। पूरे दिन आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। करीबी लोगों को आपसे कुछ अपेक्षाएं होगी। बिजनेस से जुड़ी कोई यात्रा हो सकती है। आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बढिया रहेगा। रूके हुए कामों में आपको किसी मित्र की मदद मिल सकती है। साथ ही दोस्त से कोई खुशखबरी भी मिल सकती है। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेंगी, जिन्हें पूरा करने में आप पूरी तरह से सफल होंगे। अपने करियर में सफलता के बेहद करीब होंगे। कार्यालय में साथ काम करने वाले लोगों से आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सेहत में सुधार होगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। परिवार वालों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। आपको किसी अजनबी से अपनी बातों को शेयर करने से बचना चाहिए। आपके कुछ कामों में रूकावट आ सकती है, जिससे आप थोड़े परेशान भी हो सकते हैं। आपको बच्चों के साथ कुछ पल बिताने चाहिए। जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे। किसी काम में रूके हुए पैसों को पाने के लिए कोई नया प्लान दिमाग में आ सकता है, संतान सुख प्राप्त होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन आपके पक्ष में रहेगा। अपनी काबिलियत से आप सभी काम को सरलतापूर्वक पूरा कर लेंगे। आपके दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। आप सेहतमंद बने रहेंगे। नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। आप में सकारात्मक ऊर्जा की अधिकता रहेगी। आप परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। सेहत बढिया रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगायेंगे। आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। बच्चों को दोस्तों के साथ बेहतरीन समय बिताने का मौका मिलेगा । किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर आप माता-पिता से सलाह ले सकते हैं। उनकी सलाह आपके बहुत काम आयेगी। पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं, तो दिन मुनाफा दिलाने वाला हो सकता है। सफलता आपके कदम चूमेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

आज का राशिफल 01 मई 2024 Read More »

In this district of Haryana, a fine of Rs 10,000 was imposed for double charging in 24 hours at the toll plaza.

Haryana news : हरियाणा के इस जिले में टोल प्लाजा पर 24 घंटे में डबल चार्ज करने पर 10 हजार रुपये ठोका जुर्माना

Haryana News : हरियाणा के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, रेवाड़ी (हरियाणा) के अध्यक्ष श्री संजय कुमार खंडूजा और श्री राजेंद्र प्रसाद (सदस्य) की खंडपीठ ने कठुवास टोल प्लाजा को 24 घंटे के अंतर वापसी सफर के लिए दो बार चार्ज करने के लिए जिम्मेदार ठहराया। डबल चार्जिंग में टोल नियमों का उल्लंघन शामिल था, जो यह व्याख्या करता है कि, टोल प्लाजा 24 घंटे के अंतर वापसी सफर के लिए टोल टैक्स का केवल आधा हिस्सा है।

 

 

 

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि, शिकायतकर्ता ने अपना वाहन चलाते समय एक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कठुवास (राजस्थान) टोल प्लाजा पर टोल शुल्क के रूप में 65/- रुपये का भुगतान किया। बाद में, उसी दिन रात 8:17 बजे, रेवाड़ी की वापसी यात्रा के दौरान, उन्होंने फिर से टोल प्लाजा पार किया और 65/- रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया।

शिकायतकर्ता ने कहा कि, नियमों के अनुसार, टोल प्लाजा कंपनी 24 घंटे के अंतर वापसी सफर के दौरान टोल टैक्स का सिर्फ आधा हिस्सा वसूलने की लिए जिम्मेदार है। शिकायतकर्ता ने कई संचार किए और टोल प्लाजा को कानूनी नोटिस भेजा लेकिन कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। व्यथित महसूस करते हुए, शिकायतकर्ता ने जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, रेवाड़ी, हरियाणा (Haryana News) में टोल प्लाजा के खिलाफ उपभोक्ता शिकायत दर्ज की।

 

शिकायत के जवाब में, टोल प्लाजा ने तर्क दिया कि शिकायतकर्ता ने लेन ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन किया है। इसमें आरोप लगाया गया कि, शिकायतकर्ता लेन नंबर 6 से भटक गया और उसी लेन से जबरदस्ती से टोल पार कर गया। इसके अतिरिक्त, यह तर्क दिया गया कि, शिकायतकर्ता ने न तो टोल कार्यालय से संपर्क किया और न ही टोल-फ्री नंबर 1033 का उपयोग किया।

 

 

 

 

हरियाणा के रेवाड़ी जिला आयोग द्वारा अवलोकन

हरियाणा (Haryana News) के रेवाड़ी जिला आयोग ने संदेश के स्क्रीनशॉट का उल्लेख किया, जिसमें डुप्लिकेट टोल भुगतान का संकेत दिया गया था। यह देखा गया कि, शिकायतकर्ता ने टोल प्लाजा पर दो बार 65/- रुपये का भुगतान किया, पहले शाम 6:17 बजे और फिर उसी दिन रात 8:17 बजे। जिला आयोग ने नोट किया कि कानूनी नोटिस प्राप्त होने के बाद टोल प्लाजा द्वारा शिकायतकर्ता को अतिरिक्त राशि वापस कर दी गई थी। जबकि शिकायतकर्ता ने वाफिस की गई राशि की प्राप्ति को स्वीकार किया, यह तर्क दिया कि यह कानूनी नोटिस दिए जाने के बाद ये राशि आई थी।

 रेवाड़ी जिला आयोग (Haryana News) ने शिकायतकर्ता के तर्क से स्वीकार व्यक्त की और कहा कि, लीगल नोटिस के बाद ही अतिरिक्त भुगतान वापस करने की टोल प्लाजा की कार्रवाई सेवा में कमी और उसकी ओर से अनुचित व्यापार व्यवहार का संकेत देती है। यह माना गया कि इस तरह की प्रथाओं के परिणामस्वरूप टोल प्लाजा उपयोगकर्ताओं की कीमत पर टोल प्लाजा द्वारा राशि का अन्यायपूर्ण संचय हो सकता है।

नतीजतन, जिला आयोग ने टोल प्लाजा को शिकायतकर्ता को मानसिक पीड़ा, उत्पीड़न और शिकायतकर्ता द्वारा बर्दाश्त किए गए मुकदमेबाजी के खर्च के लिए 10,000 रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया।

Haryana news : हरियाणा के इस जिले में टोल प्लाजा पर 24 घंटे में डबल चार्ज करने पर 10 हजार रुपये ठोका जुर्माना Read More »

Minor girl could not bear the shock of dog's death, took this dreadful step

Yamuna Nagar news : कुत्ते की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई नाबालिग लड़की, उठाया ये खौफनाक कदम

Yamuna Nagar news : जानवरों से प्यार कई बार इतना भारी पड़ जाता है कि, अपनी जान देकर इंसान को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। हरियाणा के यमुनानगर में ये मामला सामने आया है। शहर के कैंप एरिया में कुछ दिन पहले पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी, जिसके जहन में आकर सदमें में  13 वर्षीय किशोरी ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

नाबालिग मृतिका चांदनी की माँ ने क्या कहा ?

नाबालिग चांदनी की माँ ने पुलिस रिर्पोंट में कहा की,  तीन महीने से चांदनी ने कुत्ता पाल रखा था और वह हर समय उसके साथ ही हस्ती खेलती रहती थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसके कुत्ता की मौत हो गई, तब से ही वह बहुत ज्यादा परेशान हो गई और तनाव में चली गई थी। ना तो वह किसी से बात करती थी और गुमसुम सी रहने लगी थी।

माँ को बोला कि, मुझे और कुत्ता ला कर दें नहीं तो मैं मर जाऊंगी। माँ ने बताया कि, वह कल शाम किसी काम के लिए बाजार गई थी तो पीछे से उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

Yamuna Nagar news : कुत्ते की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई नाबालिग लड़की, उठाया ये खौफनाक कदम Read More »

America announced the results dates of Diversity Visa-2025, know complete details

Diversity Visa 2025 : अमेरिका ने डायवर्सिटी वीजा-2025 के रिजल्ट की तारीखों की घोषणा की, जानें पूरा विवरण

Diversity Visa 2025 : अमेरिका ने ग्रीन कार्ड लॉटरी रिजल्ट की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसे डायवर्सिटी वीजा (Diversity Visa 2025) के रूप में जाना जाता है। अमेरिकी विदेश विभाग डायवर्सिटी वीजा कार्यक्रम का प्रबंधन करता है। यह कार्यक्रम उन देशों से रेंडमली विजेताओं का चयन करता है, जिनकी अतीत में अमेरिका में इमिग्रेशन रेट कम था और भाग्यशाली विजेताओं को 55,000 तक ग्रीन कार्ड दिए जाते हैं।

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार , डायवर्सिटी वीजा-2025 (Diversity Visa 2025) के परिणाम 4 मई को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार , अमेरिकी विदेश विभाग 12 मई को ग्रीन कार्ड लॉटरी विजेताओं की घोषणा करेगा।

कैसे चेक करें अपना स्टेटस ?

अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा के अनुसार, जिन लोगों ने डायवर्सिटी वीजा-2025 (Diversity Visa 2025) कार्यक्रम के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना कन्फर्मेशन डिटेल दर्ज कर सकते हैं। यह प्रोसेस  4 मई, 2024 को दोपहर (EDT) से शुरू होगी। प्रत्यासियों को सलाह दी गई है कि, उन्हें भविष्य में संदर्भ के लिए अपना कन्फर्मेशन नंबर 30 सितंबर, 2025 तक संभाल कर रखना चाहिए। डायवर्सिटी वीजा-2025 (Diversity Visa 2025) कार्यक्रम के लिए एंट्री पीरियड 4 अक्टूबर, 2023 और 7 नवंबर, 2023 के बीच था।

 

कार्यक्रम के लिए कौन उम्मीदवार है ?

ग्रीन कार्ड लॉटरी में भाग लेने के लिए आवेदकों को दो मुख्य आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। पहली यह कि आवेदकों का जन्म इस कार्यक्रम के लिए उम्मीदवार देश में हुआ हो। ऑफिशियल डायवर्सिटी वीजा (Diversity Visa 2025) प्रोग्राम वेवसाइट पर जाकर उम्मीदवार देश के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है। दूसरी यह कि आवेदकों के पास या तो हाई स्कूल की डिग्री होनी चाहिए या किसी ऐसे पेशे में पिछले पांच वर्षों में दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए जिसके लिए न्यूनतम दो साल के प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।

 

 

ग्रीन कार्ड के लिए आवेदकों के पास दस्तावेज होना जरूरी है

 

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी
  • फॉर्म I-693, मेडिकल जांच की रिपोर्ट और वैक्सीनेशन रिकॉर्ड
  • गैर-आप्रवासी वीजा के साथ पासपोर्ट पेज की कॉपी (यदि लागू हो)
  • प्रवेश (प्रवेश) या पैरोल स्टाम्प (यदि लागू हो) के साथ पासपोर्ट पेज की कॉपी
  • फॉर्म I-94, आगमन/प्रस्थान रिकॉर्ड
  • अदालती रिकॉर्ड की प्रमाणित प्रतियां (यदि व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है)
  • डीओएस से डायवर्सिटी वीजा लॉटरी (Diversity Visa 2025) के लिए मुख्य आवेदक के चयन पत्र की कॉपी
  • डायवर्सिटी वीजा (Diversity Visa 2025) लॉटरी प्रोसेसिंग शुल्क के लिए डीओएस से रसीद की कॉपी
  • फॉर्म I-601, अस्वीकार्यता के आधार पर छूट के लिए आवेदन (यदि लागू हो)
  • लागू शुल्क  (Diversity Visa 2025)

Diversity Visa 2025 : अमेरिका ने डायवर्सिटी वीजा-2025 के रिजल्ट की तारीखों की घोषणा की, जानें पूरा विवरण Read More »

फतेहाबाद जिले में में बिना मान्यता चल रहे 41 स्कूलों की सूची, दाखिले से बचें, शिक्षा विभाग Admission न करवाने के लिए जारी करेगा सार्वजनिक सूचना

फतेहाबाद। शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी जिले में गैर मान्यता प्राप्त प्राइमरी और मिडिल स्कूल चल रहे हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा बीईओ कार्यालय के जरिए करवाए गए सर्वे में खुलासा हुआ है कि जिले में 41 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं।

मौलिक शिक्षा विभाग अब इन स्कूलों को नोटिस जारी करेगा। इसके अलावा निदेशालय को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है। निदेशालय स्तर पर इन स्कूलों में दाखिला नहीं करवाने को लेकर सार्वजनिक सूचना भी जारी होगी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने इन स्कूलों में दाखिले रोकने के लिए बीईओ कार्यालय को निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश दिए गए हैं कि जब तक संबंधित स्कूल मान्यता नहीं ले लेते हैं तब तक दाखिला न किया जाए।

हालांकि जिला मौलिक शिक्षा विभाग कार्यालय नया सत्र शुरू होने के बाद 23 दिन बाद जागा है। अधिकतर स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया भी हो चुकी है। अहम बात यह है कि फतेहाबाद, भूना और टोहाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त प्राइमरी और मिडिल स्कूल चल रहे हैं। इसके अलावा फतेहाबाद और रतिया क्षेत्र में कई निजी स्कूल संचालक ऐसे है, जिन्होंने अनुमति लेकर स्कूल बना लिया, लेकिन मान्यता मिलने से पहले ही कक्षाएं शुरू कर दी है।

 

शिक्षा विभाग तीन स्कूलों की सूची पहले कर चुका है जारी

जिला शिक्षा विभाग कार्यालय ने तीन स्कूलों की सूची सत्र शुरू होने से पहले ही सार्वजनिक कर दी थी और हाई और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में दाखिले न करवाने की अपील की गई थी। जिसमें भूना खंड के दो और फतेहाबाद खंड का एक स्कूल शामिल है।

मान्यता नहीं, लेकिन दाखिले सीनियर सेकेंडरी तक

शिक्षा विभाग के संज्ञान में ये भी आया है कि कई निजी स्कूलों के पास कम कक्षाओं तक मान्यता है जबकि दाखिले बड़ी कक्षाओं के भी किए जा रहे है। अगर किसी स्कूल के पास आठवीं तक मान्यता है तो कक्षा दसवीं और बारहवीं के भी दाखिले किए जा रहे हैं। ये स्कूल दूसरे स्कूल में नाम चला कर खुद कक्षाएं लगा रहे है।

बीईओ के जरिए सर्वे करवाया गया था। कि कितने स्कूल ऐसे हैं, जो बिना मान्यता के चलते रहे हैं। जिले में करीब 41 स्कूल है, जो बिना मान्यता चल रहे हैं। इन स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके अलावा बीईओ को निर्देश भी दिए जा रहे हैं कि इन स्कूलों में दाखिले न होने दें, जब तक मान्यता नहीं ली जाती है।
– वेद सिंह दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

फतेहाबाद जिले में में बिना मान्यता चल रहे 41 स्कूलों की सूची, दाखिले से बचें, शिक्षा विभाग Admission न करवाने के लिए जारी करेगा सार्वजनिक सूचना Read More »

फतेहाबाद पुलिस के होमगार्ड ने दिया इमानदारी का परिचय : सड़क पर मिला 2 लाख से ज्यादा कीमती सोने का ब्रेसलेट लौटाया

फतेहाबाद। फतेहाबाद शहर थाना में तैनात एक पुलिस कर्मी ने इमानदारी का परिचय देते हुए रास्ते में मिला सोने का ब्रेसलेट उसके मालिक को लौटा दिया। उधर ब्रेसलेट खोने के बाद परिवार बेहद मायूस था और खोया सोना वापस मिलने पर अब खुशी का ठिकाना नहीं है। ब्रेसलेट करीब 3 तोले सोने का था। आज की कीमत के अनुसार ब्रेसलेट की कीमत 2 लाख रुपये से भी ज्यादा थी। वहीं इस कार्य पर पुलिस के होमगार्ड जवान की एसएचओ रणजीत सिंह ने पीठ थपथपाई। परिवार ने भी उसका शुक्र अदा किया।

जानकारी के अनुसार शहर थाने में तैनात होमगार्ड रविंद्र गढ़वाल ने बताया कि आज सुबह वह थाने के पास से गुजर रहे मिनी बाईपास पर गश्त कर रहा था कि उसकी नजर सड़क पर पड़े एक आभूषण पर पड़ी, उसने जैसे ही आभूषण उठाया तो उस हैरान रह गया, यह हाथ में डाले जाने वाला ब्रेसलेट था और काफी भारी भी था। इस पर उसने थाने में आकर इसकी जानकारी दी। उधर बनगांव निवासी सुरेंद्र बिजारणिया व उनका परिवार ब्रेस लेट को बदहवास हालत में खोज रहा था। जब उनके बारे में सूचना मिली तो उनसे संपर्क किया तथा ब्रेसलेट होने बारे उनसे सबूत लिए गए। कन्फर्म होने के बाद एसएचओ रणजीत सिंह की मौजूदगी में ब्रेसलेट उन्हें लौटाया गया। उन्होंने बताया कि यह तीन तोले का ब्रेसलेट था।

उन्होंने बताया कि सुरेश बिजारनिया के परिवार में तीन दिन पहले शादी थी तो उन्होंने यह हाथ में डाल लिया था, शादी के बाद वे इसे उतारना भूल गए और आज बाइक पर अपनी पत्नी को दवा आदि दिलाने के लिए फतेहाबाद ला रहे थे। इसी दौरान यह मिनी बाईपास पर गिर गया था। उनकी किस्मत अच्छी रही कि बे्रेसलेट सेफ हाथों में मिला और उन्हें यह वापस मिल गया।

फतेहाबाद पुलिस के होमगार्ड ने दिया इमानदारी का परिचय : सड़क पर मिला 2 लाख से ज्यादा कीमती सोने का ब्रेसलेट लौटाया Read More »

किसानों द्वारा की जा रही मांग पर बड़ी कार्रवाई : डीआरओ कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड, फसली मुआवजे का रिकॉर्ड खंगाला

फतेहाबाद। किसानों को खराब फसलों का मुआवजा न मिलने की आ रही शिकायतों के बाद आज सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में दबिश दी गई। इस दौरान टीम द्वारा राजस्व अधिकारी के कार्यालय में पहले हाजिरी चेक की। इसके बाद वर्ष 2021 से 23 तक प्राकृतिक कारणों से खराब हुई फसलों के मुआवजे संबंध में पूरा रिकॉर्ड खंगाला।

इस दौरान टीम द्वारा 2021 से 2022, 2022 से 2023 तक क्षेत्र में कितनी फसल खराब हुई, उसका कितना मुआवजा आया, कितना मुआवजा वितरित हुआ, कितना पेंडिंग रहा और पेंडिंग के क्या कारण रहे, इन सब पहलुओं को लेकर रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया। दोपहर बाद तक रेड कार्रवाई जारी है। टीम में एसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई अनिल, एएसआई जयवीर सिंह व सक्षम अधिकारी राकेश कुमार (राकेश कुमार) शामिल रहे।

 

रेड के चलते लघु सचिवालय में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पिछले दिन रतिया हलके के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष भी मुआवजा वितरण नहीं होने का मामला रखा गया था। मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के सदस्यों ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से मुआवजा वितरण की जानकारी ली। इसके अलावा तहसीलदारों के अकाउंट की जानकारी भी ली गई

किसानों द्वारा की जा रही मांग पर बड़ी कार्रवाई : डीआरओ कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड, फसली मुआवजे का रिकॉर्ड खंगाला Read More »

स्कूल संचालकों को प्रशासन ने दी 10 दिन की मोहलत : डीसी से मिले स्कूल संचालक, 10 दिन में तय पूरे करने होंगे मानक

फतेहाबाद। कनीना बस दुर्घटना (Kanina School Bus Accident) के बाद प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती से घबराए फतेहाबाद (Fatehabad) जिला भर के स्कूल संचालक आज डीसी से मिलने पहुंचे। यहां डीसी राहुल नरवाल ने सभी स्कूल संचालकों के साथ मीटिंग कर उनकी मांगें सुनीं। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा उन्हें 10 दिन का समय दिया गया है। 10 दिन तक वे स्कूल बसों के संबंध में तय सारे मानक पूरे करेंगे। तब तक सड़कों पर स्कूल बसों को नहीं रोका जाएगा और किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी। 10 दिन बाद प्रशासन फिर अभियान चलाएगा और यदि फिर भी कोई बस बिना परमिट या फिटनेस के मिली तो उन पर शिकंजा कसा जाएगा।

इस संबंध में डीसी राहुल नरवाल ने बताया कि बसों की सेफ्टी के लिए कई तरह के नियम तय हैं। स्कूल बसों को इन्हें पूरा करना है और 17, 20 21, 27 व 28 अप्रैल को सभी स्कूल संचालक आरटीए कार्यालय जाकर यह नियम पूरे करे सकते हैं। तब तक 10 दिन के लिए उन्हें मोहलत दी गई है।

चालकों द्वारा शराब पीने के सवाल पर डीसी ने कहा कि जो स्कूल बस चालक शराब पीते हैं, उनकी समय-समय पर अब काऊंसलिंग करवाई जाएगी ताकि वे ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार के नशे में न हो और कोई कोताही न बरतें। जगह जगह खुले प्ले स्कूल व अकादिमयों के बारे में डीसी ने बताया कि अभी तक इनके बारे में कोई निर्देश नहीं हैं, इसको लेकर जल्द ही मीटिंग कर निर्णय लिया जाएगा।

 

साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूलों में जो टाटा ऐस या मेजिक गाडिय़ां लगी हैं, उनमें भी नियम पूरे करके ही बच्चों को बैठाया जा सकता है, अन्यथा नहीं। उपायुक्त ने बताया कि निजी स्कूल के प्रतिनिधियों को साथ लेकर प्रशासन द्वारा एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसका नोडल अधिकारी सीटीएम होंगे। यह कमेटी जिले के सभी स्कूलों में जाकर वाहन चालकों और परिचालकों की कांऊसिंलग करेंगे। वही फतेहाबाद के डीसी ने कहा कि जो स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं उसका रिकार्ड भी शिक्षा विभाग से मांगा गया है और उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर जिलेभर के स्कूल संचालक मौजूद रहे।

स्कूल संचालकों को प्रशासन ने दी 10 दिन की मोहलत : डीसी से मिले स्कूल संचालक, 10 दिन में तय पूरे करने होंगे मानक Read More »

Low price electronic Car launch : रतन टाटा ने गरीबों को दिया तोहफा, टाटा ने कम कीमत पर की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, आए जानें कार की कीमत

Low price electronic Car Launch : अब इलेक्ट्रिक कार का जमाना आ चुका है। हर कोई जानता है की, भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टाटा एक बहुत बड़ा नाम है जिसकी बहुत सारी गाड़ियां प्रत्येक दिन बिकती है। टाटा देश के लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कार का निर्माण करती है ताकि हर किसी के पास खुद की कार हो। जिस वजह से इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है।

इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Low price electronic Car Launch) हो चुकी हैं, लेकिन अब टाटा ने भी अपना इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दिया है। टाटा कम कीमत में अच्छी गाड़ियां उपलबद्ध करवाती है जिस वजह से इनकी कार वो लोग ज्यादा खरीदते हैं जिनकी बजट कम होती है।

 

टाटा वो कौनसी कार है जिसे ज्यादा लोग पसंद कर

कंपनी ने इस कार में कई खूबियां दी है जिस वजह से लोगों द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है। हां, हम टाटा की जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं वह Tata Tiago EV है। जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। टाटा ने इस कार की कीमत भी कम (Low price electronic Car Launch) रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह कार हो।

 

आए जानें Tata Tiago EV Car की रेंज और कुछ खासियत

आपको बता दें की, टाटा Tiago.ev में कई शानदार खूबियां दी गई है। इस कार में कंपनी द्वारा 315 किलोमीटर का रेंज दिया गया है, यानी कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद 315 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। इस कार में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसकी क्षमता 29.3kwh है।

टाटा टियागो ईवी कार उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है। जो किसी कार पर ज्यादा पैसे खर्च करने में सक्षम नहीं है। बता दें की, Tata Tiago EV Car में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से यह 73.5bhp की अधिकतम पावर प्रोड्यूस आसानी से कर लेती है।

 

कार को कितनी फीसदी में चार्जिंग का कितना टाइम लगता है ?

टाटा टियागो ईवी कार (Low price electronic Car Launch) के बारे में कंपनी का कहना है कि सिर्फ 58 मिनट में यह कार 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं, इस कार में कंपनी ने 5 सीट प्रदान किया है, जो छोटे फैमिली के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है।

 

जानें Tata Tiago EV Car की कीमत

आपकी जानकारी में बता दें की, भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फिलहाल 20 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक कार मौजूद है, लेकिन उनमे से अधिकतर की कीमत आम लोगों की बजट से बाहर है। इसी वजह से टाटा ने कम बजट वाले लोगों के लिए टाटा टियागो ईवी कार लॉन्च (Low price electronic Car Launch) की है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत उन्होंने सिर्फ 8 लाख रुपये रखी है।

जो लोग इलेक्ट्रिक कार (Low price electronic Car Launch) के पीछे ज्यादा पैसे निवेश करने के लिए तैयार नहीं है उनके लिए Tata New Tiago EV Car 2024 सबसे बढिया ऑप्शन है।

Low price electronic Car launch : रतन टाटा ने गरीबों को दिया तोहफा, टाटा ने कम कीमत पर की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, आए जानें कार की कीमत Read More »

Haryana Education Board : आपकी डीएमसी कट, फट या जल गई हो या चूहे कुतर गए है, तो आपको मिलेगी अब घर बैठे नई डीएमसी

Haryana Education Board : जब आपकी डीएमसी या सर्टिफिकेट जल जाता है, या घर पे अलमारी में चूहों दुवार कुत्तरी जाती है, तो आप अपने भविष्य को लेकर बहुत घबरा जा जाते हो। तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीच आप लोगों के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने खुश खबर दी है। हरियाणा बोर्ड (Haryana Education Board) ने इसके लिए भी व्यवस्था कर दी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य दस्तावेज बना दिया गया है।

 

कटे फटे डीएमसी या सर्टिफिकेट पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने कही ये बात

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी (Haryana Education Board) ने जानकारी देते हुए कहा है कि, सर्टिफिकेट खो जाने, जल जाने या फट जाने की स्थिति में दोबारा मंगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास अपने क्षतिग्रस्त सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी होनी चाहिए। इस फोटोकॉपी के माध्यम से आप प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्राप्त करने के लिए दिए गए आधिकारिक प्रारूप को सही ढंग से भर सकेंगे।

दिए गए प्रारूप को भरने से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रमाण पत्र में उल्लिखित आवेदक का नाम, जन्मतिथि और माता- पिता का नाम वही होना चाहिए जो हरियाणा परिवार पहचान पत्र में उल्लेखित है।

आपको बता दें की, आवेदन पत्र को प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी की सहायता से अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी में भरें, या उस स्कूल के हेडमास्टर या प्रिंसिपल से भरवाएं जहां छात्र ने पढ़ाई की थी। जबकि इसे विद्यालय से प्रमाणित कराना अनिवार्य है।

अगर विद्यालय बंद है, तो आवेदन पत्र को उस ब्लॉक के उच्च शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है। अगर सर्टिफिकेट खो जाए या चोरी हो जाए, तो ऐसी स्थिति में प्रमाणित करने वाला अधिकारी आवेदक से FIR की मांग भी कर सकता है।

 

नए सर्टिफिकेट के लिए कैसे करें अप्लाई

नए सर्टिफिकेट से समंधित आवेदन पत्र को सही ढंग से भरने और उसको देखने के बाद saralharayana.gov.in की मुख्य वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे और इसके बाद आप Apply For Services -View All Services-Search-Duplicate सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Haryana Education Board) पर क्लिक करेंगे। यहां आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र भरना अनिवार्य होगा।

जान लें की, फैमिली आईडी के जरिए खुलने वाले इस फॉर्म में कुछ जानकारी मांगी जाती है। जो आपके आवेदन पत्र पर भी लिखी होती है। फॉर्म भरने के बाद आपसे दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा और फिर आप यूपीआई के माध्यम से सभी प्रमाणपत्रों (Haryana Education Board) के लिए अलग- अलग फार्म फीस पेमेंट कर सकते हैं।

इस कार्य को करने के लिए कहीं भी किसी भी प्रकार की ऑपरेटर आईडी या कियोस्क आईडी की आवश्यकता नहीं है, न ही कोई छिपा हुआ चार्ज की आवश्यकता है।

Haryana Education Board : आपकी डीएमसी कट, फट या जल गई हो या चूहे कुतर गए है, तो आपको मिलेगी अब घर बैठे नई डीएमसी Read More »