2024

Bishnoi community ready to pardon Salman Khan, but will have to accept this condition

Bollywood Super Star Salman khan News : बिश्नोई समाज सलमान खान को माफी देने में राजी, मगर माननी होगी ये शर्त

Bollywood Super Star Salman khan News : कुछ दिनों पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। जो अभी तक मीडिया की हेडलाईनों की सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि, काला हिरण हिट रन केस केस में अब एक और नया मोड़ आया है। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली द्वारा बिश्नोई समाज से माफी मांगने के बाद केस में चर्चाएं फिर से बढ़ गई है।

Salman Khan's ex-girlfriend Somy Ali posts 'Harvey Weinstein of Bollywood  will be exposed', has Aishwarya Rai Bachchan mention in it : The Tribune  India
Salman Khan Ex Girlfriend Somi Ali

सोमी की माफी पर बिश्नोई समाज ने क्या कहा ?

हाल ही में काला हिरण हिट केस में आरोपी सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सुपरस्टार को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि उनकी तरफ से वे माफी मांगने को तैयार हैं। पर बिश्नोई समाज ने सोमी की माफी को खारिज कर दिया और कहा कि, जब सोमी ने कोई गलती की ही नहीं है तो किसी दूसरे के लिए वो भला क्यों माफी मांगे।

Salman Khan Ne Hume Offer Kiya Tha... He Should Apologise Or Face  Consequences," Says Gangster Lawrence Bishnoi
Gangester Lorance Bishnoi And Salman Khan

बिश्नोई समाज ने सलमान को माफी देने में राजी 

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि अगर 27 साल पुराने इस मामले में सलमान खान उस स्थान पर जाकर माफी मांग लें तो बात बन सकती है। इस समाज के प्रबुद्धजन आपस में बैठकर इसपर कोई निर्णय ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर सलमान खान आकर अपनी गलती कुबूल करते हुए माफी मांग लें, तो उन्हें माफ किया जा सकता है। उन्होनें कहा है कि, बिश्नोई समाज के 29 नियमों में से 10 वें नंबर के नियम में माफी का प्रावधान है। इस नियम के अनुसार यदि सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांगते हैं तो उन्हें हमेशा के लिए माफ किया जा सकता है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू के दौरान भी यही बात कही थी कि अगर सलमान खान ने बिश्नोई समाज के मंदिर में आकर माफी मांग ली तो उन्हें पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा।

Bollywood Super Star Salman khan News : बिश्नोई समाज सलमान खान को माफी देने में राजी, मगर माननी होगी ये शर्त Read More »

China became India's number one partner, while India's special partner America lagged behind.

International Business News : चीन बना भारत का नंबर वन पार्टनर, वहीं भारत का खास पार्टनर अमेरिका पिछड़ा

International Business News : भारत का व्यापार चीन और अमेरिका के साथ जुड़ा हुआ है, लेकिन भौगोलिक और राजनीतिक स्तर पर भारत का रिश्ता चीन के साथ तनावपूर्ण हैं। जबकि ऐसे ही स्तर पर भारत की अमेरिका के साथ मित्रता गहरी है। वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में चीन भारत का नंबर 1 ट्रेडिंग पार्टनर बन गया है। जबकि, अमेरिका पीछे छूट गया है। ग्लोबल टाइम्स ने भारत-चीन के मध्य हो रहे व्यापार और भविष्य की अनुमान को लेकर एक लेख छापा है। इस लेख का ये मुख्य उद्देश्य है कि दोनों देश अगर एक दूसरे की सहायता से आगे बढ़ें तो व्यापारिक रिश्ते और मजबूत हो सकते हैं।

बता दें कि, भारत की सीमाओं और राज्यों को अपने नक्शे में दिखाना चीन (International Business News) की पुरानी आदत रही है। दोनों देशों के एक-दूसरे के प्रति युद्ध की आशंका बनी रहती है। लेेकिन युद्धि स्तर के विवादों काे किनारे करें तो चीन भी शायद सोच रहा है कि भारत के बिना उसका गुजारा करना मुश्किल हो सकता है।

 

 

दोनों दैशों में कितने बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ है ?

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में दोनों देशों के बीच 118.4 बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ है। बता दें कि, चीन के साथ भारत का निर्यात 8.7 फीसदी तक बढ़ा है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की तरफ से ये आंकड़े बीते रविवार को जारी किए गए थे। दरअसल कि, इस वित्त वर्ष से पहले के दो वित्त वर्षों (2021-22 और 2022-23) में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा पार्टनर था। क्योंकि गलवान घाटी में सैनिकों के मध्य तनाव बढ़ने के बाद भारत द्वारा कई चीनी कंपनियों पर कड़ी पाबंदी लगाने के चलते अमेरिका के साथ ट्रेड के आंकड़ों का ग्राफ उठा था।

 

 

क्या कहते है, व्यापार के ये आंकड़े?

रिपोर्ट के मुताबिक, यह व्यापार के आंकड़े डेवलपमेंट चीन और भारत के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग के अनुमान पर प्रकाश डालता है। इस दौरान अंदाजा लगाया जा रहा है कि, भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास से पूरी अर्थव्यवस्था सुधार की तरफ बढ़ सकती है। एक अवधी के बाद, भारत वैश्विक फैक्ट्री बनकर चीन को तब्दील करने के प्रयास में है। यदि ग्लोबल इंडस्ट्री और वैल्यू चेन को बारिकी से देखा जाए तो समझ में आता है कि, भारत और चीन (International Business News) अलग-अलग स्थिति में ताकतवर हैं। बता दें कि, चीन पहले से मैन्युफैक्चरिंग हब है, ऐसे में भारत का मैन्युफैक्चरिंग पावर बनने का सपना एक-दूसरे के सहयोग से पूरा हो सकता है। इसमें दोनों देशों के पास अहम मौका होगा।

 

 

कैपिटल इन्टेंसिव प्रॉडक्ट्स में भारत को बल मिला

बता दें कि, भारत सर्विस सेक्टर में अव्वल है, खासतौर पर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेक्टर में मजबूत है। मेक इन इंडिया के साथ टेक्नोलॉजी और कैपिटल इन्टेंसिव प्रॉडक्ट्स में भारत को बल मिला है। कैपिटल इन्टेंसिव प्रॉडक्ट्स में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, तेल उत्पादन और रिफाइनिंग, स्टील का उत्पादन, टेलीकम्युनिकेशन्स और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर आते हैं। ऐसे में सहयोग की राह मजबूत करने के लिए, रेलवे और एयरलाइन्स के माध्यम से चीन के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए नए बाजार तो खोलती है। 

 

 

चीनी आयात का रोल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड की एक शोध के अनुसार, अप्रैल 2023 में पाया गया कि चीनी इम्पोर्ट से भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को ताकत मिली है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में छापा गया है कि, भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अब अधिक निर्यात कर पाने में सक्षम हो रहा है।

दोनों देशों (International Business News) के बीच आपसी व्यापार प्रभावित हो सकता है। वित्त वर्ष 2023-24 में, भारत ने चीन से 3.24 प्रतिशत अधिक आयात किया है। आयात का आंकड़ा 101.7 बिलियन डॉलर है, तो निर्यात बढ़कर 16.67 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।

 

 

चीनी कंपनियों को भारत में मिले व्यापार करने की ईजाजत
ग्लोबल टाइम्स ने अपने विश्लेषण में कुछ बिंदुओं पर प्रमुख रूप से इस बात पर बल दिया गया है कि, भारत और चीन के बीच व्यापारिक रिश्ते नए सिरे से चल रहे हैं, मगर विलंब के साथ चल रहे हैं। चीन ज्यादा निर्यात कर पा रहा है, जबकि भारत काफी कम, इस विलंब को कम करने के लिए भारत को खास प्रोजेक्ट पर काम करना चाहिए। ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि, चीनी कंपनियों को भारत में व्यापार करने लिए ईजाजत दे देनी चाहिए। कंपनियों के आने पर भारत में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आमतौर पर अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। 

चीन और भारत व्यापार में एक-दूसरे के प्रति कैसे सहयोग कर सकते हैं ?
ग्लोबल टाइम्स (International Business News) ने अपने लेख में आगे कहा है कि, चीन की कुछ कंपनियां भारत में निवेश करने में दूर हो रही हैं। ऐसे में कंपनियां भारत की कुछ आर्थिक और व्यापार नीतियां का हवाला देकर भारत से दूर रहना चाहती हैं। इसलिए आर्थिकतौर पर भारत सरकार को विशेष नियम और व्यापार के लिए एक अच्छा माहौल बनाना चाहिए। ऐसे में भारत को चीनी कंपनियों से अधिक निवेश पाने में सहायता मिल सकेगी। साथ ही, चीन धीरे-धीरे अधिक भारतीय उत्पादों को अपने बाजारों में बेचने की इजाजत दे सकता है, खासकर खेती और सर्विस सेक्टर में जैसे दूसरे देशों में भेजे जाते हैं।

International Business News : चीन बना भारत का नंबर वन पार्टनर, वहीं भारत का खास पार्टनर अमेरिका पिछड़ा Read More »

Alert of heavy rain and hailstorm till May 16 including Haryana, Punjab, UP, Rajasthan

Weather Alert : हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान समेत 16 मई तक भारी बरसात एवं ओलावृष्टि का अलर्ट

Weather Alert : पूर्वी, मध्य, दक्षिण प्रायद्वीपीय और उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 से 4 दिनों तक आंधी, तूफान और तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में 16 मई से हीटवेव का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बरसात होने का अनुमान है। 

 

 

इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज 

हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में और राजस्थान में 14-16 मई के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं 40 से 50 किमी प्रति घंटे के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश और दक्षिण राजस्थान के मैदानी इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लू चलने की भी संभावना है।

विभाग के मुताबिक, 14 और 16 मई को विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में गरज, बिजली और तेज हवाओं 40-50 किमी प्रति घंटे के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। और अगले पांच दिनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और 40-60 किमी प्रति घंटे के साथ तेज हवाओं से हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।

 

 

भारत के पूर्व-पश्चिम में मौसम का मिजाज

विभाग के के मुताबिक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी 13 से 16 मई तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने और बिजली चमकने और तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे से चलने की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में भी 16 मई तक इसी तरह के मौसम की स्थिति बने रहने की संभावना है। 

वहीं पूर्व भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में गरज, बिजली और तेज हवाओं 30-40 किमी प्रति घंटे के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने के आसार हैं। मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13-15 मई के दौरान बरसात होने की संभावना है और 16-18 मई को व्यापक स्तर पर बरसात हो सकती है। अगले 5 दिनों में सौराष्ट्र और कच्छ में गर्म और उमस भरा मौसम बने रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी हरियाणा में 16 मई को लू चलने की संभावना है।

Weather Alert : हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान समेत 16 मई तक भारी बरसात एवं ओलावृष्टि का अलर्ट Read More »

आज का राशिफ़ल 15 मई 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी महत्वपूर्ण संस्था के साथ जुड़ने का आपको मौका मिल सकता है। जो कि आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। बच्चों के लिए समय अवश्य निकालें। इस समय प्राकृतिक चीजों पर अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। इससे आपको मानसिक व आत्मिक शांति महसूस होगी। किसी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति की मदद से आपकी हर समस्या हल हो सकती हैं। आत्म संतुष्टि मिलेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज मान प्रतिष्ठा बढेगी । रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे । इस समय दूरदराज की व्यवसायिक पार्टियों से संपर्क स्थापित करें। आपको बाहरी गतिविधियों से महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने के योग बन रहे हैं। इनकम के सोर्स भी अभी कमजोर रहेंगे। ऑफिस में किसी नए प्रोजेक्ट को हाथ में लेने से पहले उसके बारे में पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा । इस समय ग्रह स्थितियां और भाग्य दोनों ही आपके पक्ष में काम कर रहे हैं। समय का भरपूर सदुपयोग करें। संतान के कैरियर संबंधी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलने से खुशी भरा माहौल रहेगा। अगर संपत्ति संबंधी कोई मसला चल रहा है तो आज किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । पारिवारिक सुख मिलेगा । इस समय बिजनेस संबंधी किसी भी काम में पैसा लगाने से परहेज करें। क्योंकि अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। इस समय वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। कुछ नया करने का प्लान अभी स्थगित कर दें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपको जीवन की एक नई दिशा प्रदान करेगी। और आप अपने कार्य संबंधी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे। पैतृक प्रॉपर्टी संबंधी मामले सुलझाने के लिए आज समय उचित है। खुद के लिए समय अवश्य निकालें। स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। आत्मविश्वास तथा आत्मबल को मजबूत बनाकर रखें। इस समय आपको कई आर्डर तथा अनुबंध हासिल होने वाले हैं। ऑफिस में भी आपके उचित कार्यों की वजह से कोई अथॉरिटी मिल सकती हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मनोहारी रहेगा। बस इस समय भावनाओं के बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना स्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। संतान प्राप्ति संबंधी भी कोई शुभ सूचना मिल सकती है। जिससे पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी। कोई रुका हुआ कार्य भी पूरा करने के लिए यह उचित समय है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन मनोनुकूल होगा। व्यवसायिक स्थिति अब बेहतर हो रही है। थोड़ी बहुत परेशानियां आएंगी लेकिन इनकी वजह से कोई भी काम नहीं रुकेगा। कार्यक्षेत्र की आंतरिक गतिविधियों पर ध्यान रखना जरूरी है। सामाजिक दायरा मान सम्मान देगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका समय सावधान रहने का है। कार्यालय अथवा दुकान के स्टाफ पर कड़ी नजर अवश्य रखें, इनकी मिली भगत आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। अपने महत्वपूर्ण कागजात तथा दस्तावेजों को संभालकर रखें। ऑफिस में भी कुछ राजनीतिक वातावरण जैसा बना रहेगा। स्वास्थ्य लाभ निश्चित है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप अपनी किसी नकारात्मक आदत को छोड़ने का संकल्प करेंगे। इस कार्य में घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद व सहयोग रहेगा। विद्यार्थियों को भी कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से बहुत अधिक राहत और सुकून प्राप्त होगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका समय मेहनत वाला रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियों के लिए आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसके लिए अभी और अधिक मेहनत की जरूरत है। दूरदराज के अपने संपर्क सूत्रों में और अधिक मजबूती लाने की जरूरत है। सरकारी सेवा वाले लोगों का काम ज्यादा रहेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज घर परिवर्तन या यात्रा संबंधी कोई योजना बन रही है तो उसे अंजाम देने के लिए उचित समय है। किसी भी काम में घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लें और उस पर अमल भी करें। आपके लिए यह बहुत ही लाभदायक रहेगा। सामाजिक दायरा बढेगा। धार्मिक विचारों में वृद्धि होगी। किसी मित्र से सोशल मीडिया पर बात हो सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

🙏धन्यवाद।🙏

आज का राशिफ़ल 15 मई 2024 Read More »

It costs so much to open a petrol pump, you get this much commission on one liter of oil.

Petrol Pump News : पेट्रोल पंप खोलने में आता है इतना खर्चा, एक लीटर तेल पर मिलता है इतना कमीशन

Petrol Pump News : यदि आप सड़क के किनारे अपने प्लांट में पेट्रोल पंप खोलने के बारे में सोच रहें हैं,तो आपके लिए बेहद अच्छा लेख है। मौजूदा दौर में महंगाई और बेरोजगारी से तंग आकर कोई न कोई युवा या व्यक्ति एक अच्छे व्यापार के बारे में सोचने लगा है। क्योंकि आज के दौर में अच्छे-खासे युवाओं को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है। इसलिए लोग अपने निजी व्यापार कि ओर रुचान करने लगे हैं। ताकि अच्छी कमाई का जरिया बन सके।

यदि कोई व्यक्ति एक अच्छे व्यापार के बारे में सोच रहा है कि, जिससे वो करोड़पति बन सके। उस व्यक्ति के लिए करोडंपति बनने के लिए पेट्रोल पंप आज के दौर में एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में इस व्यापार में उसको एक अच्छी वित्तिय स्थिरता प्रदान हो सकती है। जोकि उसे आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायता कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति पेट्रोल पंप खोलना चाहता है तो, इस व्यवसाय के प्रति उसे नियोजना बनाने में सही दिशा-निर्देश और समझ जरुरी है।

 

 

पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया
बता दें कि, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए भिन्न-भिन्न नियम और शर्तें होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में एक पेट्रोल पंप स्थापित करने की लागत अपेक्षाकृत कम होती है। वहीं शहरी क्षेत्रों में इसकी स्थापना में अधिक निवेश की जरुरत होती है। इस तरह दोनों क्षेत्रों में पेट्रोल पंप लगाने की प्रक्रिया होती है।

 

 

डीलरशीप और कमीशन की जानकारी
पेट्रोल पंप व्यवसाय में यदि आपको डीलरशीप प्राप्त करनी है तो आपके द्वारा निवेश की मात्रा का निर्धारण किया जाना जरुरी है। जैसे जमीन की उपलब्थता, लाइसेंसिंग और नियम की शर्ते साथ ही प्रति लीटर कमीशन से जुड़ी सूचनाएं अहम हैं।

 

 

आवश्यक दस्तावेज और शर्तें
आवेदक को पेट्रोल पंप खोलने के लिए उसकी आयु 21 से 60 साल के मध्य होनी चाहिए। यदि आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से आता है तो, उसे कम से कम 12 वीं पास होना आवश्यक है। वहीं शहरी क्षेत्रों में आवेदक के लिए स्नातक डिग्री आवश्यक है।

 

 

ऑनलाईन आवेदन ऐसे करें
यदि आप पेट्रोल पंप की डीलरशीप के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो आपको अलग-अलग मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापनों का अनुसरण करते हुए आवेदन करना होगा। जहां आपको कुछ छूटें हिदायक दी जा सकती है। यह प्रक्रिया डिजीटल तरीके से समाप्त होती है, ऐसे में आवेदन प्रक्रिया में सुविधा होती है।

Petrol Pump News : पेट्रोल पंप खोलने में आता है इतना खर्चा, एक लीटर तेल पर मिलता है इतना कमीशन Read More »

Due to extreme heat in Haryana, the condition of people will become worse, Meteorological Department has issued yellow alert.

Haryana Hit Wave weather : हरियाणा में भीषण गर्मी से लोगों का हाल होगा अब बद्हाल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Haryana Hit Wave weather : हरियाणा में अब शरीर को झुलसाने वाली भीषण गर्मी अब लोगों के पसीनों से बद्हाल कर देगी। मौसम विभाग ने लू पर अनुमान लगाते हुए प्रदेशभर में येलो अलर्ट जारी किया है। मई माह में दक्षिण हरियाणा के 10 जिलों में भीषण गर्मी से हालत हद से ज्यादा बद्हाल से भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि, यहां दिन का अधिकतम पारा 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। वहीं, अन्य जिलों में थोड़ी राहत बहुत मिलने के आसार है।

हरियाणा (Haryana Hit Wave weather) के कई जिलों में भीषण गर्मी का कहर बरसेगा। पूर्वअनुमान के मुताबिक 30 से 40 की रफ्तार से गर्म हवाएं यानी लू चलेंगी, जिसके कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इस बार करीब एक माह देरी से लू की एंट्री हुई है, जो भीषण गर्मी में लोगों का जीना बद्हाल कर देगी ।

 

 

हरियाणा के 10 जिलों में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण हरियाणा (Haryana Hit Wave weather) के जिलों में ज्यादा हालात नुकसानदायक हो सकतें हैं। जैसे महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत समेत 10 जिलों में 4 से 5 दिनों के अंत्तराल में अधिकतम पारा 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस प्रकार गर्मी के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की आशंका है। उत्तर हरियाणा के जिलों में तापमान 44 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

 

 

पूरे मई माह तक रहेगा भीषण गर्मी का कहर

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हरियाणा (Haryana Hit Wave weather) में 31 मई तक गर्मी का कहर बरफेगा है। इसी के साथ गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत 20 करोड़ यूनिट से ज्यादा पहुंच सकती है। हरियाणा में 1 से 13 मई के दौरान सामान्य से 40% कम बरसात हुई है। इस अंत्तराल में प्रदेश में 4.2 MM बरसात हुई है, जबकि आमतौर पर बरसात 7 MM होती है। वहीं पिछले 24 घंटे में हरियाणा में 0.2 MM बारिश हुई है। करनाल में 2.2 MM, नूह में 0.9, पलवल में 0.8 सिरसा में 0.8 और पानीपत में 0.1 MM बरसात हुई है।

Haryana Hit Wave weather : हरियाणा में भीषण गर्मी से लोगों का हाल होगा अब बद्हाल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट Read More »

Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 message will empty your account, take these precautions as soon as you receive the SMS

Fraud Message News : Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 वाला मैसेज कर देगा आपका खाता खाली, SMS मिलते ही सबसे पहले बरतें ये सावधानी

Fraud Message News : स्कैमर्स के द्वारा लोगों को ठगने के लिए एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें Rs 21000 credited to a/c XXXXX3020 जैसा एक मैसेज होता है। इसमें अमाउंट अलग-अलग भी हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है ये स्कैम।जिस तरह ऑनलाइन की दुनिया का दायरा बढ़ रहा है। उसी तरह स्कैम और फ्रॉड्स की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। आए दिन लोगों के साथ फिशिंग के मामले में सामने आते रहते हैं। फिशिंग अटैक कई तरह के होते हैं फिशिंग अटैक में से एक SMS phishing है। जिसमें आए दिन लोगों को चूना लगता है।

अकाउंट क्रेडिटेड वाला मैसेज से स्कैम को देते है अंजाम

यदि आपके पास खाते में बहुत सारी राशि है तो, अपने खाते को अच्छे तरह से जांच करें। कहीं एक मैसज (Fraud Message News) से आपका खाता खाली नी हो जाए। आपको बता दें कि, स्कैमर्स की दुनिया में स्कैमर्स ने लोगों के साथ ठगी करने का एक नया तरीका खोज निकाला है।

स्कैमर्स के द्वारा आपके पास एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 जैसा एक मैसेज आएगा। इस मैसेज के तुरंत बाद कॉल आयेगा और स्कैर्मस आप से कहेगा की, आपके अकाउंट में गलती से मेरे पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। आपसे कहा जाएगा कि, एक अलग नंबर पर ये मेरे पैसे वापस भेज दें।

 

ऐसे में अगर आप पैसा वापस भेजते हैं तो आपका पर्सनल डाटा इनके पास पहुंच जाएगा। इस तरह आपका डाटा चुराकर ये स्कैम को अंजाम देते हैं।

मैसेज आने पर यें बरतें सावधानी

  • यदि आपके पास भी इस तरह का धोकाधड़ी (Fraud Message News) का मैसेज आता है तो, सबसे पहले अच्छी तरह से जांच कर लें 
  • आपके पास स्कैमर्स पैसा नहीं भेजते हैं बल्कि, असली मैसेज की तरह दिखने वाला एक एसएमएस भेजते हैं, जो आपको कन्फ्यूज डाल सकता है।
  • आपको बता दें कि, बैंक की तरफ से अकाउंट क्रेडिटेड का मैसेज कभी भी मोबाइल नंबर से नहीं भेजा जाता है।
  • यदि आपके पास स्कैर्मस का मैसज आता है तो, उसके मोबाइल नंबर से आता है। ऐसे में पहचान करने का यह सबसे आसान तरीका है।
  • यदि आपके पास ऐसा मैसेज आया है तो समझ जाएं कि ये मैसेज बैंक की तरफ से नहीं बल्कि स्कैमर के द्वारा भेजा गया है।
  • इस मैसेज में अकाउंट नंबर, ट्रांजैक्शन टाइप, अमाउंट और बैलेंस जैसी चीजें भी लिखी होती हैं, जो कन्फ्यूज कर सकती हैं।
  • यदि आपके पास ऐसे स्कैम भरा मैसज आता है तो, आपको मैसेज को ध्यान से देखना चाहिए।
  • यदि आपको किसी मैसेज पर संदेह होता है तो बैंक से सूचित जरूर कर लें कि, क्या वाकई असल में ऐसा कोई ट्रांजैक्शन हुआ है या नहीं।

Fraud Message News : Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 वाला मैसेज कर देगा आपका खाता खाली, SMS मिलते ही सबसे पहले बरतें ये सावधानी Read More »

Himmat Singh will be the new chairman of HSSC: Additional Advocate General of Haryana, government sought permission for appointment from Election Commission

Hssc new chairmen : HSSC के नए चेयरमैन होंगे हिम्मत सिंह : हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल, सरकार ने चुनाव आयोग से नियुक्ति की परमिशन मांगी

Hssc new chairmen : हरियाणा सरकार ने हिम्मत सिंह को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है। सरकार ने इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही आधिकारिक रूप से उनकी नियुक्ति की जाएगी।

Himmat Singh will be the new chairman of HSSC: Additional Advocate General of Haryana, government sought permission for appointment from Election Commission
Himmat Singh will be the new chairman of HSSC: Additional Advocate General of Haryana, government sought permission for appointment from Election Commission

 

 

रोड़ जाति से हैं हिम्मत सिंह
हिम्मत सिंह (Hssc new chairmen) कैथल जिले के खेड़ी मटरवा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से BA LLB व LLM किया है। उन्हें वकील के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए करीब 16 साल हो गए हैं। मौजूद समय में वह एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हिम्मत सिंह रोड़ समाज से हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Hssc new chairmen) के अध्यक्ष बनने के रूप में रोड़ जाति को सरकार में एक बड़ा प्रतिनिधित्व मिला है। करनाल व कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां रोड़ जाति का अच्छा खासा प्रभाव है।

 

 

हिम्मत सिंह CCTNS के कोऑर्डिनेटर रह चुके
इसके अलावा, हिम्मत सिंह ई-कस्टडी सर्टिफिकेट पहल, डिजिटल इंडिया अभियान का विकास और कार्यान्वयन का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हरियाणा में अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (CCTNS) डेटा एकीकरण परियोजना के कोऑर्डिनेटर के रूप में भी कार्य किया है।

 

 

15 मार्च को भोपाल सिंह खदरी ने दिया था इस्तीफा
भोपाल सिंह खदरी इससे पहले HSSC के चेयरमैन थे। उन्होंने 15 मार्च 2024 को इस्तीफा दे दिया था। 12 मार्च को नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद खदरी ने यह फैसला लिया था। उनकी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वासपात्रों में गिनती की जाती है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रतनलाल कटारिया के सचिव भी रह चुके हैं। भोपाल सिंह की प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैंं।

Hssc new chairmen : HSSC के नए चेयरमैन होंगे हिम्मत सिंह : हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल, सरकार ने चुनाव आयोग से नियुक्ति की परमिशन मांगी Read More »

This 5G smartphone with 108 megapixel camera becomes cheaper by Rs 5 thousand, order now

POCO X6 Neo 5G : 108 मेगाफिक्सल कैमरा वाला ये 5G स्मार्टफोन 5 हजार रुपये तक हुआ सस्ता, करें अभी ऑर्डर

POCO X6 Neo 5G : गर्मिंयों के सीजन में पोको का X6 Neo 5G स्मार्टफोन आपके लिह एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर आया है। यह डिवाइस 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड और बेस्ट फिक्चर खिंचने में लाजवाब है। बेस्ट फिचरों के साथ आने वाला ये डिवाईस आपको 17 मई तक फ्लिपकार्ट पर बड़ी बचत  डेज सेल के दौरान भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है।

 

 

POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन डिवाईस की कीमत

आपके लिए सबसे खास बात ये है कि 17 मई तक चलने वाली फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल के दौरान इस फोन को आप 5 हजार रुपए की भारी-भरकम डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

  • बड़ी छूट के बाद इस फोन की कीमत 21,999 रुपए से घटकर 16,999 रुपए रह गई है।
  • आपको चुनिंदा बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 1 हजार रुपए की अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।
  • आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को 15,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।
  • आपको इस फोन पर 15,250 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
  • आप ध्यान रखें कि ये ऑफर्स सिर्फ POCO X6 Neo 5G के टॉप वेरिएंट ( 256 GB+12GB) उपलब्ध हैं।
  • यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है।
  • इस तरह आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से आज के समय में 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • इसपर आपको 1 हजार रुपए तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा और फोन की कीमत घटकर 13,999 रुपए रह जाएगी।

 

 

POCO X6 Neo 5G के अहम बातें

  • पोको का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 Processor द्वारा संचालित है
  • इस स्मार्ट फाेन को 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • इस स्मार्ट फाेन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ये फोन 6.67 इंच बड़ी  AMOLED डिस्प्ले है, जो Full HD+ (2400 x 1080 Pixels) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
  • कंपनी पोको एक्स 6 नियो 5 जी में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप प्रदान करती है
  • 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है।
  • अंत में, यह डिवाइस 5000mAh Battery और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रीलोडेड आता है।
  • इसमें मिलने वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकता है।
  • कुल मिलाकर पोको एक्स 6 नियो 5 जी हर मामले में दमदार और शानदार है, जो यूजर्स की हर जरूरतों को पूरा कर सकता है।

POCO X6 Neo 5G : 108 मेगाफिक्सल कैमरा वाला ये 5G स्मार्टफोन 5 हजार रुपये तक हुआ सस्ता, करें अभी ऑर्डर Read More »

बीजेपी के जुमलों को भली प्रकार से समझ चुकी है जनता: कुमारी सैलजा

सिरसा, 14 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति व धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने हमेशा 36 बिरादरी को जोड़ने का काम किया है। हम भाईचारे को बढ़ावा देते है। राजनीति अगल बात है पर भाईचारा राजनीति से ऊपर उठकर कायम रखना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसानों, मजदूरों, गरीबों व महिलाओं की समस्याओं का मिल बैठ कर समाधान करेंगे, आपको धरने प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुमारी सैलजा मंगलवार को ऐलनाबाद के गांव माधोसिंघाना, मल्लेकां, भूर्टवाला, पोहडका, बार एसोसिएशन परिसर, ऐलनाबाद, खारी सुरेरां, धोलपालिया सहित विधानसभा क्षेत्र में अनेक गांवों व शहरी इलाकों में जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं।

अपने संबोधन में कहा कि कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले दस सालों में बीजेपी ने कोई विकास कार्य करवाए नहीं किए इसलिए अब विकास की बात न करके लोगों को बेतुकी बातों से भ्रमित करने में लगे हुए है। अब लोग इनके जुमलों को समझ चुके है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास और भाईचारे की बात की है। राहुल गांधी ने 10 हजार किलोमीटर की यात्रा के जरिए देश के हर कोने में रहने वाले व्यक्ति के दुख-दर्द को जाना, उसकी पीड़ा को समझा। उसी हिसाब से कांग्रेस के घोषणा पत्र को न्याय पत्र नाम दिया, जिसमें 5 न्याय व 25 गारंटी जनता को देने का ऐलान किया गया है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में इस जुमले के होर्डिंग्स लगवा दिए हैं कि वह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। जबकि, हकीकत तो यह है कि यह राशन साल 2013 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदान किया जाता है, जिसे डॉ. मनमोहन सिंह ने पारित किया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की रीब्रांडिंग के अलावा कुछ और नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जब आबादी 141 करोड़ है तो इसके तहत 95 करोड़ लोगों को सब्सिडी वाला राशन मिलना चाहिए, न कि सिर्फ 80 करोड़ लोगों को।

कुमारी सैलजा ने कहा कि 2021 में जनगणना कराने में मोदी सरकार की विफलता के कारण ही आज केवल 81 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है। 14 करोड़ और भारतीय कानूनी तौर पर राशन के हकदार हैं, लेकिन मोदी सरकार की इस विफलता के कारण अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि यह चुनाव व्यक्ति, जाति, धर्म का चुनाव नहीं है, यह सभी का चुनाव है। लोकतंत्र व संविधान बचाने का चुनाव है। किसी के फायदे या नुकसान का चुनाव नहीं है। मोदी ने साल 2014 में सत्ता हासिल करने से पहले कहा था कि हर व्यक्ति को 15 लाख देंगे, मिले क्या? हर साल 2 करोड नौकरी, यानी 10 साल में 20 करोड़ देने को कहा था, पर किसी को कुछ नहीं मिला। किसान की आमदनी दोगुनी करने को कहा था, पर आमदन आधी रह गई है। दलित, पिछड़ों की उन्नति के लिए काम करने की बात कही थी, पर कोई काम नहीं किया।

 

कुमारी सैलजा ने कहा कि अब जनता को समझ में आ चुका है कि मोदी व आरएसएस मिलकर देश का संविधान खत्म कर देंगे, लोकतंत्र की हत्या कर देंगे। इसलिए जनता ने चुनाव में इन्हें सबक सिखाने के लिए वोट के जरिए चोट करनी है। संविधान को बचाने के लिए, आने वाली पीढियों के भविष्य की रक्षा के लिए, महंगाई से निजात पाने के लिए लोग कांग्रेस व इंडिया गठबंधन से उम्मीद लगाए हुए हैं, इसलिए ही वे साथ भी खड़े हैं। इस दौरान नोहर के विधायक अमित चचाण, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, पवन बैनीवाल, संतोष बैनीवाल, गोपीराम चाडीवाल, मलकील सिंह खोसा, राम सिंह सोलंकी, लाधू राम पुनियां, अनिल खोड, करनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

गुरराज खट्टर एवं प्रदीप खट्टर ने बीजेपी छोड़ थामा कांग्रेस का दामन
सिरसा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नजदीकी रहे खट्टर परिवार ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कुमारी सैलजा की उपस्थिति में गुरराज खट्टर एवं प्रदीप खट्टर ने अपने साथियों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ता को वो मान-सम्मान नहीं मिलता जो कांग्रेस में मिलता है। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वालों को पूरा मान-सम्मान किया जाएगा।

बीजेपी के जुमलों को भली प्रकार से समझ चुकी है जनता: कुमारी सैलजा Read More »