2024

Elderly woman dies after falling from bus, police registers case against bus driver

Haryana news : बस से नीचे गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज

Haryana news : बस ड्राइवर की लापरवाह से एक बुजर्क महिला की मौत हो गई। टोहाना के गांव पारता की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बस से उतरते समय नीचे गिरने से मौत हो गई। बुजुर्ग महिला फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना से अपने गांव ठरवा आ रही थी।

 

 

बुजुर्क महिला की कैसे हुई मौत ?

सूचना के अनुसार, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजा देवी शुक्रवार दोपहर के बाद नीची बस में बैठकर भिरड़ाना से पारता अपने गांव लौट रही थी। बस जब दशमेश नगर ठरवा पुली के पास पहुंची तो ड्राइवर ने बस धीरे नहीं की। बुजुर्ग महिला चलती बस से उतर गई और नीचे जा गिरी। इस दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं।

बस के यात्रियों ने ही उसे टोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शनिवार को बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम करवा शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज किया है।

Haryana news : बस से नीचे गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज Read More »

अजय चौटाला ने देवेंद्र बबली को बताया पार्टी में बोझ: बोले जोगीराम सिहाग पर करेंगे कार्रवाई, निशान सिंह अब कुर्सी के हत्थे पर बैठने लायक

फतेहाबाद। जेजेपी JJP से बागी हो चुके पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली (JJP MLA DEVENDER BABALI) व जोगीराम सिहाग को लेकर जेजेपी के राष्ट्रीय नेता डॉ.अजय चौटाला (JJP LEADER AJAY CHOTALA) ने बड़ा कटाक्ष किया है। उन्होंने पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को पार्टी पर बोझ बताया और जोगीराम सिहाग द्वारा भाजपा को दिए गए समर्थन को लेकर उन पर कार्रवाई की बात कही।

उन्होंने पार्टी छोड़ चुके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह पर भी कड़ा तंज कसा। वे आज यहां फतेहाबाद के टोहाना में जजपा प्रत्याशी रमेश खटक के समर्थन में प्रचार के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने नेताओं द्वारा पार्टी छोडऩे को कहा कि यह एक चुनावी प्रक्रिया है, केवल जजपा नहीं, कांग्रेस के लोग भाजपा में जा रहे तो भाजपा वाले कोई आम आदमी पार्टी, कांग्रेस या हमारे पास आ रहे हैं। यह चुनाव के दौरान की प्रकिया है।

 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग वक्तनसीन होते हैं, जो मौकों की तलाश में हैं। हमारे प्रदेशाध्यक्ष भी ऐसे समय में भागेगे थे, उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस से टोहाना खाली हो तो उनका नंबर लग जाएगा। लेकिन यहां टोहाना से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी ने कह दिया कि वे तो कांग्रेस में ही पैदा हुए और कांग्रेस में ही मरेंगे।

उन्होंने प्रो.संपत सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रो.संपत सिंह जब उनकी पुरानी पार्टी को छोड़ कर गए तो उससे पहले वे चौ.ओमप्रकाश चौटाला के साथ बैठते थे और वे उ नके लिए सीट खाली करते थे। हुड्डा के साथ ज्वाइन करने के बाद जब वे हिसार आए तो वे तीसरी लाइन में बैठे और बैठे भी हत्थे पर थे। आज हमारे पुराने प्रधान भी इसी तरह बैठते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि आज देवेंद्र बबली का कोई नाम लेवा नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि बबली ने पार्टी नहंी छोड़ी और न ही पार्टी में काम कर रहे हैं। जो पार्टी में काम नहीं कर रहे, वो पार्टी के लिए बोझ हैं।

 

उन्होंने कहा कि आज काम का समय है, ऐसे समय में काम करें। पार्टी के कारण वे विधायक इतने वोटों से जीतकर बने तो उनका फर्ज है, पार्टी के लिए काम करें। जैसे बीते दिनों जोगीराम सिहाग ने रणजीत चौटाला के लिए स्पोर्ट का फैसला लिया है तो उसके खिलाफ भी एक्शन लेंगे। उन्होंने भी पार्टी नहीं छोड़ी और अभी पार्टी में है, इस पर लीगली एक्शन लेंगे।

 

किसानों द्वारा विरोध के मामले पर उन्होंने कहा कि वे हमेशा किसानों की आवाज उठाते आए, जब किसान आंदोलन चल रहा था तब भी वे यही चाहते थे कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों पर गौर करे, उन्होंने पहले दिन अनाऊंस किया था कि यदि एमएसपी पर कोई आंच आएगी तो वे सबसे पहले गठबंधन तोड़ेंगे। उन्होंने किसान आंदोलन को बीमारी बताने के बयान पर कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।

अजय चौटाला ने देवेंद्र बबली को बताया पार्टी में बोझ: बोले जोगीराम सिहाग पर करेंगे कार्रवाई, निशान सिंह अब कुर्सी के हत्थे पर बैठने लायक Read More »

Court awarded death sentence to the murderers of Dingarheadi murder case, awarded death sentence to four accused of Kulhadi gang.

Haryana Crime news : डिंगरहेडी हत्याकांड के हत्यारों को कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत, कुल्हाड़ी गैंग के चार आरोपियों को सुनाई सजा ए मौत

Haryana Crime news : हरियाणा के कई वर्षों के गहन संघर्ष के बाद मिला पीड़ित परिवार को इंसाफ। हरियाणा के बहुचर्चित डिंगरहेडी सामूहिक दुष्कर्म में दोहरी हत्याकांड में करीब साढ़े 7 साल बाद पीड़ित परिवार के पक्ष में इंसाफ आया है। मामले में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने इस मामले के चारों गुनाहगार विनय उर्फ लंबू, जयभगवान, हेमंत चौहान और अयान चौहान को फांसी की सजा सुनाई है।

 

6 आरोपियों को बरी किया था

बता दें कि 10 अप्रैल 2024 को सीबीआई कोर्ट की ओर से इन चारों आरोपियों को गुनाहगार (Haryana Crime news) साबित कर दिया गया था। दरसल, 6 आरोपियों को बरी किया गया था। इस मामले में 10 आरोपी न्यायिक हिरासत में थे। सीबीआई कोर्ट ने तेजपाल, अमित, रविंद्र, कर्मजीत, संदीप और राहुल वर्मा को किया बरी था। वहीं एक आरोपी अमरजीत पैरोल पर आने के बाद लापता हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।

 

दो युवतियों के साथ हुआ था गैंगरेप

तावडू क्षेत्र के गांव डिंगरहेडी में वर्ष 2016 में 24 और 25 अगस्त की रात “कुल्हाड़ी गैंग” के बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड सहित एक नाबालिक सहित दो युवतियों के साथ सामूहिक रेप जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। इसी दौरान आरोपियों ने दो युवतियों के साथ गैंगरेप के अलावा दंपति की हत्या कर परिवार के पांच लोगों को घायल कर खून (Haryana Crime news) से लथपथ वहीं छोड़कर भाग गए थे। ऐसे में आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376D, 302, 325, 326, 397, 459, 460 और पोस्को एक्ट के तहत दोषी करार दिया गया था।

 

एक आरोपी ने की आत्महत्या

बता दें की, साल 2016 में 24 और 25 अगस्त की रात सामूहिक बलात्कार सहित दंपति की हत्या हुई थी। CBI की ओर से की इस मामले में गहनता से जांच की गई। मामले की जांच के बाद 12 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया था। पर एक आरोपी ने बाद में सीबीआई की ओर से तलब किए जाने पर आत्महत्या कर ली थी।

Haryana Crime news : डिंगरहेडी हत्याकांड के हत्यारों को कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत, कुल्हाड़ी गैंग के चार आरोपियों को सुनाई सजा ए मौत Read More »

Good information for engineering students, B.Tech-M.Tech will be taught in polytechnics.

Education news : इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए आई अच्छी सूचना, पॉलिटेक्निकों में होगी बीटेक-एमटेक की पढ़ाई

Education news : उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक के कॉलेजों में भी विद्यार्थी जल्द ही बीटेक और एमटेक के इंटीग्रेटेड कोर्स की पढ़ाई करते हुए दिखेंगे। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्सों की तरह ही बीटेक और एमटेक की पढ़ाई कराने का फैसला लिया है। इससे विद्यार्थियों को भारी फीस देकर इंजीनियर कॉलेजों की ओर रूख नहीं करना होगा। उत्तराखंड के आज के समय में 71 पॉलिटेक्निकों में डिप्लोमा से रिलेटिड विद्यार्थियों को पढ़ाई कराई जा रही है।

 

 

देहरादून और काशीपुर में भी शुरू होगा कोर्स

प्राविधिक शिक्षा विभाग (Education news) के जॉइंट डायरेक्टर आलोक मिश्रा ने बताया कि, तकनीकी शिक्षा विभाग पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इंजीनियरिंग कॉलेजों की तरह बीटेक और एमटेक की पढ़ाई कराने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत इस सत्र से नरेंद्र नगर पॉलिटेक्निक से की जा रही है। इसके साथ-साथ देहरादून और काशीपुर में भी बीटेक और एमटेक के इंटीग्रेटेड कोर्स की योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि, बीटेक और एमटेक के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए विद्यार्थी प्राइवेज कॉलेजों में इधर – उधर धक्के खाते है और भारी फीस चुकाने के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता है। सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बीटेक और एमटेक के लिए भी प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। जबकि उत्तराखंड शासन-प्रशासन इसके लिए तैयारी कर रहा है। काशीपुर, नरेंद्र नगर और इस सत्र से बीटेक व एमटेक की पढ़ाई कराई जाएगी।

 

 

70 पॉलीटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा

जॉइंट डायरेक्टर आलोक मिश्रा ने बताया कि, काशीपुर में तकनीकी शिक्षा विभाग बीटेक और एमटेक की पढ़ाई (Education news) करवाने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद अन्य राजकीय पॉलिटेक्निकों में भी यह योजना शुरू की जाएगी। कुल मिलाकर 70 पॉलीटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा।

Education news : इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए आई अच्छी सूचना, पॉलिटेक्निकों में होगी बीटेक-एमटेक की पढ़ाई Read More »

Mother Charan Kaur expressed her pain in the month of May, emotional post on Instagram

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई के माह में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर की भावुक पोस्ट

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई का माह गर्म और पेड़ पौधे के नई कलियों का माह होता है, इसी बीच दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपने बेटे के बचपन को और उसके बिताए हुए पलों को याद किया और भावुक हुई। गर्मी के माह के किसी मां को गर्म यादें भावुक कर देती है।

29 मई 2022 को मानसा में उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला की थार कार पर 2 कारों में सवार शूटरों ने 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला को 19 गोलियां लगी थीं। इसलिए यादों को ताजा करते हुए हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

 

 

मां चरण कौर का भावुक पोस्ट

इमोशनल पोस्ट में मां चरण कौर (Siddhu Moosewala’s Mother post) ने बेटे को याद करते हुए लिखा, ”इस माह का एक-एक दिन मुझे वर्षों जैसा लगता है, मैं इस माह की तारीखें भी नहीं गिनती, कभी-कभी मेरे लिए अपने भीतर के शोर को शांत करना बहुत कठीन हो जाता है, लेकिन फिर बेटा आपके छोटे रूप देखकर मैं अपना मन समझाती हूं, आपके बचपन को दोहराती रहती हूं। बेटा, आज हमारी जिंदगी बेशक 27-28 साल पीछे चली गई है, लेकिन बेटा हम तुम्हारी यादों की गर्माहट और तुम्हारे प्रियजनों के स्नेह में अपने बेटे को बड़ा कर रहे हैं।

बेटा, हम इसी भावना तक सीमित रहना चाहते हैं, हमारे अतीत का मरहम स्वयं सतगुरु बनकर हमारे पास आया है। बेटा, हम भी दुनिया की बातों में अपनी उपस्थिति नहीं भरना चाहते, हम तो बस अपने घर में खुशियों के फूल को प्यार से सींचना चाहते हैं और आशा करते हैं कि हर कोई हमारी भावनाओं की कद्र करेगा, बेटा ” इस पोस्ट के साथ चरण कौर ने हाथ जोड़ कर दिल वाला इमोजी भी शेयर किया गया है।

बता दें कि, कुछ समय पहले चरण कौर ने शुभदीप सिंह सिद्धू को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट (Siddhu Moosewala’s Mother post) शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सिद्धू के हत्यारों और उसके खिलाफ साजिश रचने वालों के बारे में कहा है। चरण कौर ने कहा कि उन्हें वाहेगुरु पर पूरा भरोसा है कि, उनके द्वारा किया गया अपराध उनके नाम चेहरों के साथ साबित हो जाएगा। चरण कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रैक्टर पर बैठे अपने बेटे की फोटो शेयर की थी।

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई के माह में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर की भावुक पोस्ट Read More »

One such mobile number became the enemy of many people's lives, whoever it reached! He died, then had to ban

Killer mobile number : एक ऐसा मोबाइल नंबर कई लोगों की जान का दुश्मन बना, जिस-जिसके पास गया! वो मर गया, फिर करना पड़ा बैन

Killer mobile number : कुछ वर्षों पहले एक फोन नंबर सुर्खियों में आया, जिसको लेकर दावा किया गया कि वो हांटेड यानी भूतिया नंबर है। भूतिया नाम इस कारण से इस्तेमाल किया गया, क्योंकि किसी ने भी उस नंबर का इस्तेमाल किया, तो उसकी मौत हो गई। कई लोगों की मौत के कारण बाद में इस नंबर को बैन कर दिया गया।

 

 

मोबाइल नंबर से कैसे जान जाती थी ?

एक मीडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सन् 2010 में बलगेरिया में एक मोबीटेल नाम की मोबाइल फोन कंपनी होती थी। ऐसे में इस कंपनी ने एक फोन नंबर (Killer mobile number) जारी किया था। इस फोन नंबर को सबसे पहले कंपनी के सीईओ व्लादिमीर ग्राशनोव अपने मोबाइल चलाते थे। अचानक 48 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण उनकी मौत हो गई। इस दौरान मीडिया सुर्खियों से पता चला कि, उनके किसी व्यवसायिक दुश्मन ने रेडियोएक्टिव पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर दी।

 

 

3 लोगों की हत्या में शामिल रहा मोबाईल नंबर

सीईओ की मौत के बाद इस नंबर का बलगेरिया के माफिया कोंस्टांटिन दिमित्रोव (Konstantin Dimitrov) ने इस्तेमाल किया। सन् 2003 में जब दिमित्रोव जब अपने अरबों के ड्रग्स व्यापार का कारोबार संभालने नीदरलैंड गया तो, तब किसी ने इस दौरान उसकी हत्या कर दी। दुर्घटना के दौरान वो फोन नंबर उस वक्त उसके पास था, जब वो अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड के साथ खाना खा रहा था ! तब किसी ने उसे गोली मारी दी।

दिमित्रोव की हत्या के बाद ये फोन नंबर पहुंचा एक शातिर व्यापारी कोंस्टांटिन डिशलिव (Konstantin Dishliev) के पास। सन् 2005 में बलगेरिया के सोफिया शहर में भारतीय रेस्टोरेंट के बाहर किसी द्वारा उसे गोली मारी गई थी। वो कोकेन की खरीद-फरोख्त का व्यापार किया करता था। उसके बाद ये फोन नंबर (Killer mobile number) किसी के पास अब तक नहीं मिला और पुलिस लगातार केस की छानबीन कर रही है।

Killer mobile number : एक ऐसा मोबाइल नंबर कई लोगों की जान का दुश्मन बना, जिस-जिसके पास गया! वो मर गया, फिर करना पड़ा बैन Read More »

Poco is going to launch a powerful smartphone series, this time you will get these powerful features in this smart phone.

Poco F6 Pro launch : पोको लॉन्च करने जा रहा है पॉवरफुल स्मार्टफोन सीरीज, अबकी बार मिलेंगे इस स्मार्ट फोन में ये तगड़े फीचर

Poco F6 Pro launch : चाइनीज टेक कंपनी कंपनी पोको जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज Poco F6 को लॉन्च करने जा रही है। कस्टमर्स को पोको की इस अपकमिंग सीरीज में सस्ते दाम में दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स मिल सकते हैं।

 

 

लॉन्चिंग से सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ फोन

बता दें की, लॉन्च से पहले Poco F6 Pro को गीगबेंच लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। यहां पर Poco F6 Pro को मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ स्पॉट किया जा रहा है। ऐसे में मॉडल नंबर को देखकर दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसको ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। जबकि गीगबेंच लिस्टिंग से इसके कुछ नए फीचर्स के बारे में खुलासे हो रहे है।

 

 

पोको में मिलेंगे दो प्रोसेसर

बता दें की, कस्टमर्स को Poco F6 Pro में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिल सकता है। गीगबेंच लिस्टिंग के बाद यह पक्का हो गया है कि, पोको इस सीरीज को जल्द ही बाजार में पेश कर सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है।

 

 

पोको F6 Pro के आगामी नए फीचर्स

गौरतलब है की, Poco F6 Pro में कंपनी 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दे सकती है। जबकि, आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है। जल्द आने वाले फोन में यूजर्स को 16GB तक की रैम देखने को मिल सकता है। यदि इसके पॉवर की बात करें तो इसमें 1880mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है और कंपनी 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

Poco F6 Pro launch : पोको लॉन्च करने जा रहा है पॉवरफुल स्मार्टफोन सीरीज, अबकी बार मिलेंगे इस स्मार्ट फोन में ये तगड़े फीचर Read More »

In Haryana, the principal molested the music teacher: Said- You are looking amazing today, make me happy, I will remove the whole class.

Principal molests female teacher : हरियाणा में प्रिंसिपल ने म्यूजिक टीचर से छेड़छाड़ की : कहा- आज तो कमाल लग रही हो, मुझे खुश कर दो, सारी क्लास हटा दूंगा

Principal molests female teacher : हरियाणा के फतेहाबाद में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला म्यूजिक टीचर के साथ स्कूल में छेड़छाड़ की। घटना सदर थाना क्षेत्र के बड़े सरकारी स्कूल की है। प्रिंसिपल ने टीचर से कहा कि, आज तो कमाल की लग रही हो। महिला थाना पुलिस ने टीचर की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच DSP जयपाल सिंह ने शुरू कर दी है। टीचर का कहना है कि उसके आरोप लगाने के बाद दूसरी महिला टीचर भी खुलकर सामने आ रही हैं।

 

 

कमाल की दिख रही हो कहा, गंदी नजर से देखा

महिला टीचर (Principal molests female teacher) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि, वह एक सरकारी स्कूल में म्यूजिक टीचर के पद पर है। करीब 8 महीने पहले उसका इस स्कूल में ट्रांसफर हुआ था। 12 दिसंबर 2023 को स्कूल प्रिंसिपल ने अपने ऑफिस में स्कूल के किसी काम को लेकर उसे बुलाया। प्रिंसिपल ने उसे कहा कि. आज तो कमाल की दिख रही हो और उसकी तरफ गंदी नजर से देखने लगा।

 

 

बात मानने पर क्लास हटाने की बात कही

महिला टीचर ने आगे कहा कि, इसके बाद एक दिन जब उसने टाइम टेबल को लेकर प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो, उन्होंने एक गंदी हंसी के साथ मुझसे कहा कि, आप बस मुझे खुश कर दीजिए और मैं आपकी सारी क्लास हटा दूंगा।

 

 

पर्ची में लिखकर अपनी समस्या बता दो

महिला टीचर के द्वारा छुट्टी लेने पर एक दिन पहले उन्होंने कहा कि, आपको जब भी कोई निजी समस्या हो तो मुझे पर्ची में लिखकर दे दिया करो, मैं किसी को नहीं बताउंगा।

 

 

घर का पता पूछा

टीचर ने आगे कहा कि, इसके बाद प्रिंसिपल ने मेरे घर के बारे में पूछा। जब उसने पता बताया तो उसने कहा कि वहां की महिलाएं तेज होती हैं। परेशान होकर उसने दूसरी महिला टीचरों से प्रिंसिपल (Principal molests female teacher) की हरकत के बारे में बताया। तब उन्होंने बताया कि मौके मिलते ही प्रिंसिपल ने इनके साथ भी गलत नीयत से छेड़छाड़ की है।

Principal molests female teacher : हरियाणा में प्रिंसिपल ने म्यूजिक टीचर से छेड़छाड़ की : कहा- आज तो कमाल लग रही हो, मुझे खुश कर दो, सारी क्लास हटा दूंगा Read More »

Gold is continuously falling, now it has become so cheap, see how much the prices have fallen.

Gold price : लगातार औंधे मुंह गिर रहा सोना, अब हो गया इतना सस्ता, देखिए कितने लुढ़के दाम

Gold Price : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब सोने (Gold Price) के दाम गिर रहे हैं। हालांकि मध्यम पूर्व में तनाव कम होने के संकेत और घरेलू फैक्टर्स के चलते सोने के दाम अब गिर रहे हैं। चांदी भी सस्ती हो रही है।

 

 

कितना सस्ता हुआ सोना ?

पिछले हफ्ते से सोना 800 ₹ से ज्यादा सस्ता हो चुका है। शुक्रवार की शाम को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना का घरेलू वायदा दाम 70,668 ₹ प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं पिछले माह 12 अप्रैल को MCX Gold ने 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम के साथ ऊंचा आंकड़ा बनाया था। इस तरह 1 माह के अंदर ही सोना (Gold Price) अपने आंकड़े के ऊंचे स्तर से 3290 ₹ प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। बता दें की, अप्रैल माह में सोने के दाम 68,699 ₹ प्रति 10 ग्राम पर खुले थे। अप्रैल में सोने के दाम अधिकतम 73,958 ₹ प्रति 10 ग्राम तक गए थे।

 

सोना विश्व बाजार में हुआ सस्ता

पिछले एक हफ्ते से ही सोने के दाम तकरीपन 830 ₹ तक घटे हैं। घरेलू बाजार के साथ ही विश्व बाजार में भी सोने (Gold Price) के दाम कम हुए हैं। पिछले हफ्ते से विश्व बाजार में सोना 48 डॉलर प्रति औंस तक घट चुका है। वहीं शुक्रवार की शाम को यह 2301 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

Gold price : लगातार औंधे मुंह गिर रहा सोना, अब हो गया इतना सस्ता, देखिए कितने लुढ़के दाम Read More »

People with low CIBIL score will now get loan from Rs 1.5 lakh to Rs 10 lakh, apply here

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल स्कोर वालों को मिलेगा अब डेढ़ लाख से 10 लाख तक का लोन, यहां करें आवेदन

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल वालों को मिलेगा अब 10 लाख ₹ तक का लोन। अगर आपका क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड यानी CIBIL स्कोर कम है, तो बैंक आपके लिए खर्च स्वीकार करने में परहेज कर सकते हैं। पर, लोन देने में नहीं।

 

कैसे कम होता सिबिल स्कोर ?

खराब क्रेडिट स्कोर के साथ भी, आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई यह पूरी तरह से स्वीकार करता है। बता दें की, कभी-कभी क्रेडिट कार्ड के अधिक उपयोग या समय पर ईएमआई भुगतान न करने के कारण आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।

बार-बार सिबिल स्कोर जांचने से भी आपका स्कोर कम हो सकता है। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आपको आसानी से लोन मिल सकता है।

 

 

कम सिबिल स्कोर के बावजूद लोन कैसे प्राप्त करें

लोन प्राप्त करने के लिए, आपको अपने कम सिबिल स्कोर की वजह से थोड़ी जरूरतों को पूरी करना होगा। खराब स्कोर के साथ भी, लोन के लिए आवेदन करते टाइम अन्य आर्थिक तथ्यों पर विचार किया जाता है।

जैसे अपनी कमाई की क्षमता पर ध्यान दें और खराब सिबिल स्कोर के साथ भी सुनिश्चित करें कि आपके पास अच्छी कमाई की क्षमता है। यदि आपकी आय स्थाई है, तो भी आप लोन प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

 

 

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • वेतन पर्ची
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • व्यावसायिक डेटा

 

खराब सिबिल स्कोर वाले लोन के लिए इन विभिन्न ऐप पर आवेदन करें

 

Faircent App : 12-28% इन्वेस्ट पर 30,000₹ से 10₹ लाख तक का लोन

Paysense App : 5,000₹ से 5₹ लाख तक का लोन 1.4-2.3% इन्वेस्ट पर

Money-view App : 5,000₹ से 5₹ लाख तक कालोन 1.33% इन्वेस्ट पर

Lendit App : 0.1-0.4% इन्वेस्ट पर 10,000₹ से 50,000₹ तक का लोन

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल स्कोर वालों को मिलेगा अब डेढ़ लाख से 10 लाख तक का लोन, यहां करें आवेदन Read More »