April 2024

cashew-almond price update : कश्मीर, हिमाचल में नहीं भारत मे इस जगह मिलते हैं सबसे सस्ते काजू, बादाम, आलू-टमाटर जितना रेट

cashew-almond price update : आपको जानकर हैरानी होगी, हजार रुपये या उससे ज्यादा कीमत पर मिलने वाले काजू- बादाम भारत में एक जगह पर रद्दी के भाव में मिलते हैं। जहां काजू-बादाम सस्ते में बिकने के कारण किसानों का गुजारा ठीक से नी हो पाता।

ऐसे में क्या आप एक ऐसी जगह के बारे में जानते हैं,  जहां आमतौर पर 1000 रुपये किलो में मिलनेे वाले काजू-बादाम (cashew-almond price update) 30 से 40 रुपए किलो में मिल जाते हैं।

हम सभी को पता है कि, सेहत के लिए सूखे मेवे कितने फायदेमंद होते हैं। यदि किसी व्यक्ति को कमजोरी हो या उसकी आंखों की रोशनी बढ़ानी हो या फिर याददाश्त तेज करनी हो, ये मेवे इन सभी चीजों में बहुत लाभादायक होते हैं। हालांकि इनकी कीमत के चलते हर किसी को इन्हें खरीदना मुश्किल होता है।

 

झारखंड के जामताड़ा को कहा जाता है काजू की नगरी

आपको बता दें कि झारखंड के जामताड़ा को काजू की नगरी कहा जाता हैं। क्योंकि यहां पर काजू का उत्पादन उच्च मात्रा में होता है, इसलिए लोग इसे जादू नगरी कहते है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में सबसे सस्ता ड्राय फ्रूट भारत के झारखंड में ही मिलता है। दरअसल, झारखंड में बड़ी मात्रा में काजू (cashew-almond price update) की खेती होती है। यहां हर साल हजारों टन काजू पैदा होता है। यहां ड्रायफ्रूट्स कौड़ियों के भाव में मिल जाता है।

 

जामताड़ा में काजू- बादाम की कीमत

झारखंड के जामताडा में काजू-बादाम सड़क किनारे आसानी से काजू-बादाम बेचते हुए लोग मिल जाएंगे। जिनकी कीमत 30 से 40 रुपए किलो होती है। और यहीं काजू- बादाम (cashew-almond price update) आपको भारतीय बाजारों में लगभग 900 रुपए से 1000 रुपए किलो में सोने के भाव में मिलते हैं।

 

किसान को नहीं मिल पाता मुनाफा ?

जामताड़ा के गांव नाला में लगभग 50 एकड़ जमीन में काजू की खेती होती है। इसके अलावा झारखंड के दुमका और संथाल परगना प्रमंडल में भी काजू की खेती होती है। हालांकि यहां किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। क्योंकि यहां प्रोसेसिंग प्लांट भी नहीं हैए यही वजह है यहां ग्रामीणों को खेती से ज्यादा मुनाफा नहीं हो पाता है।

इसलिए यहां बागानों में काम करने वाले लोग भी सस्ते दामों पर काजू (cashew-almond price update) बेच देते हैं, जिससे आमजन को तो फायदा मिल जाता है, पर किसानों को ज्यादा मुनाफा नहीं होता।

cashew-almond price update : कश्मीर, हिमाचल में नहीं भारत मे इस जगह मिलते हैं सबसे सस्ते काजू, बादाम, आलू-टमाटर जितना रेट Read More »

Viral news  : पत्नी बनाती थी इंस्टाग्राम पर रील, पति ने रोका, नहीं मानी तो पति ने दुखी हो कर कर लिया सुसाइड

Viral news  : आज का दौर सोशल मीडिया का जमाना है। जिस पर लोगो अपनी लाईफ से जुड़ी कलाओं को रील्स में दर्शाकर अपना शौंक पूरा करते है। इसके साथ ही लोग कमाई कर भी रहे हैं। लेकिन इस बीच इस रील के चक्कर में एक सुखी संसार उस समय उजड़ गया, जब पत्नी की रील बनाने के शौक से पति ने आत्महत्या कर ली। बल्कि अलवर में पत्नी के रील (Viral news ) बनाने से परेशान एक पति ने सुसाइड कर लिया।

 

पति ने कई बार पत्नी को रील बनाने से मना किया था, लेकिन

वो नहीं मानी तो इससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। दोनों के बीच रील (Viral news ) को लेकर दिन पर दिन विवाद बढ़ने लगा था। झगड़ा होने पर पत्नी तो घर छोड़कर अपने मायके चली गई। जिससे परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अश्लील कमेंट करने वाले लोगों को जवाब दिया।

 

मृतक किस विभाग में काम करता था ?
आपको बता दें कि, मृतक की पहचान सिद्धार्थ दौसा के रूप में हुई जो रैणी थाना इलाके के नांगलबास गांव का रहने वाला था और स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी (अवर श्रेणी लिपिक) के पद पर कार्यरत था। डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा पर नौकरी लगी थी। सिद्धार्थ की माया नाम की लड़की से शादी हुई। 5 अप्रैल को सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली।

 

मृतक के कितने बच्चे हैं ?

सूचना के अनुसार, सिद्धार्थ की पत्नी माया को सोशल मीडिया पर रील बनाने का बड़ा शौक था। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील (Viral news ) बनाकर डालती थी तो लोग उसे पर अश्लील कमेंट करते थे। जो सिद्धार्थ को कत्तई भी पसंद नहीं थे। इसी को लेकर वह माया से रील न बनाने को कहता था लेकिन वह नहीं मानती थी, सिद्धार्थ और माया की तीन बेटियां और एक बेटा है।

 

सिद्धार्थ ने क्यों कि आत्महत्या ?

आत्महत्या करने से पहले सिद्धार्थ ऑनलाइन (Viral news ) आया और कहा कि वह भी वीडियो देख रही है। सुन ले, तू तलाक ले ले, चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है, मैं तेरा पति हूं, मैं कहूंगा वो होगाए आज जाकर लाइव आया हूं। अपने भाई को मरने छोड़ दूं। सोशल मीडिया के माध्यम से यह कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा। मेरे भाई और उसकी लड़ाई हुई है। मेरी मौत की जिम्मेदार रतिराम और माया है, मेरा भाई सेफ है।

मैंने अपने ससुराल वालों के कई बार पैर भी पड़े, इससे अधिक कुछ नहीं करना चाहता लेकिन अब मैं सबकी धज्जियां उड़ा दूंगाए इससे पहले मैंने कभी रील (Viral news ) नहीं बनाई लेकिन अब मैं मजबूरी में लाइव आया हूं। सिद्धार्थ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब इस मामले पर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Viral news  : पत्नी बनाती थी इंस्टाग्राम पर रील, पति ने रोका, नहीं मानी तो पति ने दुखी हो कर कर लिया सुसाइड Read More »

Haryana weather update ; हरियाणा के जींद, कैथल समेत 5 जिलों में इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे का मौसम अपडेट

Haryana weather update ; हरियाणा मौसम का बदलता मिसाज हरियाणा के किसानों के लिए आफत बन सकता है। उम्मीद है कि, किसानों के फसलों को नुकशान ना हो। लेकिन 13 अप्रैल से मानसून हरियाणा में तेज आंधी के साथ दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरियणा के सभी जिलों को मौसम के प्रति अलर्ट किया है।

 

13 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी के अनुसार 13 अप्रैल से कई जिलों में बारिश (Haryana weather update) और ओले गिरने की संभावना बताई गई है। जिसके कारण, किसानों की बढ़ सकती है परेशानी। क्योंकि हरियाणा में सभी किसानों की गेंहू की फसल पकने की तैयार पे खड़ी है। बारिश होने से गेंहू की फसलों को भारी नुकशान हो सकता है।

 

किन जिलों मेें तेज बारिश होने की संभावना है ?

मौसम विभाग (Haryana weather update) ने जारी की एडवाइजरी के अनुसार, हरियाणा के कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद और रोहतक में भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए 13 अप्रैल को बदलने वाला मौसम किसानों की परेशानी बढ़ा सकता है।

Haryana weather update ; हरियाणा के जींद, कैथल समेत 5 जिलों में इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे का मौसम अपडेट Read More »

Study in America ; अमेरिका में पढ़ाई करना होगा अब आसान, क्यों होगा, जानें यें 6 बातें

Study in America ; अमेरिका (America) में पढ़ाई करना कई लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2022 में अधिक छात्रों को संयुक्त राज्य अमेरिका भेजने के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया। पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ 125,000 भारतीयों को अमेरिकी छात्र वीजा जारी किया गया था, जो किसी भी अन्य देश को जारी किए गए वीजा से अधिक है।

हजारों भारतीय छात्रों द्वारा अपने छात्र वीज़ा एफ-1 वीज़ा (Study in America) के लिए आवेदन करने के साथ, संयुक्त राज्य दूतावास ने अधिक छात्र वीज़ा (Study in America) खोला गया। उन्होंने घोषणा की कि वे अब पूरे भारत में जुलाई के मध्य से अगस्त के मध्य तक खुले हैं।

बीते साल रिकॉर्ड तोड़ 125,000 भारतीयों को अमेरिकी छात्र वीजा जारी हुआ, जो किसी अन्य देश से अधिक है। इसलिए भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं।

अमेरिकी दूतावास भारत ने ट्वीट किया था कि छात्र अपनी नियुक्ति बुक करने के लिए ustraveldocs.com पर जा सकते हैं।

भारतीय छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास सभी जरूरी चीजों के अलावा आवश्यक दस्तावेज, उपयुक्त वीजा और अंतरराष्ट्रीय छात्र स्वास्थ्य बीमा योजना है। यहां कुछ चीजें हैं जिनके लिए आपको राज्यों में बड़ा कदम उठाने से पहले खुद को तैयार करने की आवश्यकता है।

 

अमेरिका जाने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?

अमेरिका वीजा (Study in America) पर जाने वाले छात्र ध्यान रखें कि, अपना बैग पैक करते समय, सुनिश्चित करें कि उड़ान पर चढ़ने से पहले आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हों। आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट, वीजा, आपके सभी दस्तावेजों की कई फोटोकॉपी, आई-2ओ फॉर्म, हाई स्कूल मार्कशीटए डिग्री प्रमाण पत्र, अंग्रेजी दक्षता परीक्षा स्कोरए शुल्क रसीदए सिफारिश पत्र आदि शामिल हैं।

आप अपने विश्वविद्यालय से एक जांच सूचि प्रदान करने के लिए भी कह सकते हैंं। प्राथी जरूर ये जान लें कि सेमेस्टर के लिए नामांकन से पहले उन्हें जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी।

 

वीजा कैसे अप्लाई कैसे करें ?

अमेरिका तीन प्रकार के छात्रों के लिए वीज़ा प्रदान करता है, जैसे कि एफ-1 वीज़ा जो शैक्षणिक अध्ययन के लिए प्रदान किया जाता है।

जे-1 वीज़ा (J-1 Visa) यह उन पाठ्यक्रमों के लिए जारी किया जाता है जिनके लिए संदर्भ व्यावहारिक प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह आपके गृह देश में उपलब्ध नहीं है।

M-1. Visa : अ्रगर आप एम-1 वीज़ा ले रहे हैं ए तो आपको अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा स्थापित विशिष्ट बीमा आवश्यकता के दिशा निर्देश को पूरा करना होगा। अगर आप व्यावसायिक अध्ययन करना चाहते हैं तो यह वीज़ा है, आपके वीज़ा प्रकार के आधार पर, आपको एक अंतरराष्ट्रीय छात्र स्वास्थ बीमा योजना भी खरीदना होगा। अ्रगर आप एम-1 वीज़ा ले रहे हैं, तो आपको अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा स्थापित विशिष्ट बीमा आवश्यकता के दिशा निर्देश को पूरा करना होगा।

 

जे-1 वीजा (J-1 Visa) के लिए क्या है निर्देश ?

जे-1 वीज़ा के लिए दिशा निर्देश के अनुसार, आपके बीमा में प्रति दुर्घटना या बीमारी के लिए $100,000 चिकित्सा लाभ, अवशेषों के प्रत्यावर्तन के लिए $25,000 उनके गृह देश में चिकित्सा निकासी के लिए $50,000 और प्रति बीमारी या चोट के लिए $500 की अधिकतम कटौती शामिल होनी चाहिए।

इसके अलावा, योजना को, “ए-” या उससे ऊपर की एएम बेस्ट रेटिंगए या “एआई” या उससे ऊपर की इंश्योरेंस सॉल्वेंसी इंटरनेशनल लिमिटेड (आईएसआई) । रेटिंग, या स्टैंडर्ड एंड पूअर्स क्लेम भुगतान क्षमता वाले बीमा निगम द्वारा अंडरराइट किया जाना चाहिए। “ए-” या उससे ऊपर की रेटिंग, या वीज़ रिसर्च इंक की रेटिंग बी+ या उससे ऊपर होनी चाहिए।

एफ और एम-1 वीज़ा (Study in America) प्रकार के लिए, आपको अपने संस्थान की बीमा आवश्यकता को पूरा करना होगा क्योंकि अधिकांश संस्थान यह तय करते हैं कि एक छात्र को कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए कवरेज का स्तर कितना होना चाहिए, आपको यह पता लगाना होगा कि क्या आपके स्कूल में एक अनिवार्य स्कूल-प्रायोजित समूह कार्यक्रम है, या क्या आपके पास छूट देने और बाहर बीमा योजना का चयन करने का विकल्प है।

 

पढ़ाई कैसे होती है अमेरिका में ?

अमेरिका में उच्च शिक्षा क्षेत्र को चार श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है। एसोसिएट डिग्री (एए, एएस, एएएस) स्नातक डिग्रीए मास्टर डिग्री और पीएचडीण् या डॉक्टरेट की डिग्री। प्रत्येक स्तर को पास करने के लिए अलग-अलग क्रेडिट आवश्यकताएँ होती हैं। एक क्रेडिट प्रणाली है जो छात्रों को अपने पाठ्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों को चुनने की अनुमति देता है।

छात्रों को प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रेडिट मिलते हैं । एक मानक पूर्णकालिक पाठ्यक्रम प्रत्येक वर्ष लगभग 30 क्रेडिट का होगा।अधिकांश विश्वविद्यालयों को स्नातक की डिग्री के लिए कुल 120.130 क्रेडिट और स्नातकोत्तर डिग्री के लिए कुल 30.64 क्रेडिट की आवश्यकता होती है। प्रत्येक विश्वविद्यालय को संभावित छात्रों को सीधे आवेदन करने की आवश्यकता होती है, जिसका अर्थ है कि आवेदन की आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं।

अमेरिका जाने के लिए खर्चा कितना आता है ?

आपकों बता दे कि, अमेरिका में पाठ्यक्रम संरचना और शुल्क विवरण के आधार पर विश्वविद्यालय से जांच करने की हमेशा सिफारिश की जाती है। अमेरिका में पढ़ाई महंगी हो सकती है। आपकी पसंद की डिग्री के आधार पर फीस $5,000 से $50,000 तक हो सकती है।

चार साल की स्नातक डिग्री की लागत $200,000 या अधिक हो सकती है। हालांकि, फीस अलग- अलग हो सकती है और कई विश्वविद्यालय छात्रवृत्तिए अनुदान, कार्य-अध्ययन योजनाओं आदि के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।

 

मुझे क्या करना होगा, अमेरिका में रहने के लिए ?

अमेरिकी विश्वविद्यालय आवास के लिए कई विकल्प प्रदान करते हैं। आप ऑन-कैंपस शयनगृहए ऑफ.कैंपस आवास आदि के बीच चयन कर सकते हैं। जब आप वहां पहुंचें तो किसी स्थान पर जाने से पहले इस पर निर्णय लेना बहुत महत्वपूर्ण है।

 

नौकरी कैसे मिलती है अमेरिका में ?

आपको बता दें कि, सभी काम परिसर में होने चाहिएए अगर आप अपने परिसर से बाहर काम करना चाहते हैं, तो आपको अपने विश्वविद्यालय से विशेष अनुमति की आवश्यकता होगी। अगर आप अपनी डिग्री की पढ़ाई के दौरान काम करना चाहते हैं और आर्थिक रूप से अपना समर्थन करना चाहते हैंए तो आप ऐसा कर सकते हैं यदि आपके पास एफ-1 वीजा (Study in America) है।

यह वीज़ा (Study in America) प्रकार आपको उनके डिग्री कार्यक्रमों के दौरान सप्ताह में 20 घंटे तक और अवधि की छुट्टियों के दौरान 40 घंटे तक काम करने की अनुमति देता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की कुल आबादी में भारतीय छात्रों की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत से अधिक है। 2021-2022 शैक्षणिक वर्ष के दौरान, लगभग 200,000 भारतीय छात्र संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ रहे थे।

अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 200ए000 से अधिक भारतीय छात्र अमेरिकी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे हैं, जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में 20% से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Study in America ; अमेरिका में पढ़ाई करना होगा अब आसान, क्यों होगा, जानें यें 6 बातें Read More »

World best insurance company : दुनिया की चौथी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC, जानें पहले नंबर पर कौन है

World best insurance company : एसएंडपी ग्लोबल मार्केटिंग इंटेलीजेंस के मुताबिक एलआईसी के पास कुल 503.7 अरब डॉलर का रिजर्व है। इस लिस्ट में जर्मनी की कंपनी अलायंज एसई 750.2 अरब डॉलर रिजर्व के साथ पहले नंबर पर है। चाइना लाइन इंश्योरेंस कंपनी 616.9 अरब डॉलर के रिजर्व के साथ दूसरे और निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 536.8 अरब डॉलर के रिजर्व के साथ दूसरे नंबर पर है।

दुनिया की टॉप 50 इंश्योरेंस कंपनियों (World best insurance company) की लिस्ट में एलआईसी एकमात्र भारतीय कंपनी है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) यानी एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। लेकिन दुनिया में यह चौथे नंबर पर है।

हालांकि न्यूज बिजनस के संदर्भ में देखें तो कंपनी का मार्केट शेयर गिरकर 59 परसेंट रह गया है। प्रीमियम इनकम की बाद करें तो 2023 में भारत दुनिया में सातवें नंबर पर रहा। 2022 में भारत की रैंकिंग नौवीं थी। वैसे इस लिस्ट में यूरोप को छह देशों का बोलबाला है। इन देशों की 21 कंपनियों को इस लिस्ट में जगह मिली है।

सबसे ज्यादा ब्रिटेन की छह कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं। ग्लोबल लाइफ इंश्योरेंस में भारत की हिस्सेदारी मात्र 1.9 परसेंट है। इसके बावजूद एलआईसी (LIC) दुनिया का पांच टॉप इंश्योरेंस कंपनियों (World best insurance company) की लिस्ट में शामिल है। इसकी वजह यह है कि भारतीय बाजार में एलआईसी (LIC) का दबदबा है।

 

कौन सा देश है नंबर वन ?

इंडिविजुअल कंट्री बात करें तो अमेरिका की आठ कंपनियों को इस लिस्ट में जगह मिली है। फिर भी बता दे कि, अमेरिका की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी मेटलाइफ ग्लोबल लाइफ इंश्योरर्स की लिस्ट में सातवें नंबर पर है।

एलआईसी (LIC) की ताजा वर्ल्ड इंश्योरेंस रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2023 में भारत का इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़कर 131 अरब डॉलर पहुंच गया जो एक साल पहले 123 अरब डॉलर था। टॉप 50 में एशिया की 17 और नॉर्थ अमेरिका की कंपनियां (World best insurance company) शामिल हैं। एशियाई कंपनियों में चीन और जापान की पांच कंपनियों को इस लिस्ट में जगह मिली है।

World best insurance company : दुनिया की चौथी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC, जानें पहले नंबर पर कौन है Read More »

School bus accident ; हरियाणा में स्कूल बस पलटी, दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत और 37 घायल; मची चीख-पुकार

School bus accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना क्षेत्र के गांव उन्हाणी स्थित महिला कॉलेज के पास वीरवार सुबह एक स्कूल के बस चालक चलती बस से कूद गया और बस एक पेड़ से टकराकर पलट गई।

 

दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बस पलटते ही स्कूली बच्चे बस के शीशों में से बाहर निकल कर गिर गए। इस घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय 5 की और मौत हो गई है। कुल 6 बच्चों की मौत बताई जा रही है।

 

बस में कुल 45 बच्चे थे और 37 घायल हैं। जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की यह स्कूल बस सेहलंग, झाड़ली, धनौंदा, से कनीना की ओर बच्चों को लेकर आ रहे थे। ईद की छुट्टी होने के बावजूद भी छुट्टी नहीं की गई थी।

 

 

बस से कूद गया चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक बस से कूद गया। इसके बाद बस का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। इस कारण बस पलट गई। बस की गति तेज होने की वजह से कुछ बच्चे शीशे तोड़ते हुए बाहर निकल कर गिए गए।

 

करीब दस बच्चों की हालत गंभीर है और करीब 35 बच्चे घायल हैं। इनको तुरंत कनीना लाया गया। यहां से कुछ नारनौल, पीजीआइएमएस रोहतक और रेवाड़ी रेफर कर दिए गए। एक बच्चे छितरौली के बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई है। पुलिस को वैन को उठाकर पुलिस थाने में ले आई। चालक अभी तक फरार है।

 

School bus accident ; हरियाणा में स्कूल बस पलटी, दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत और 37 घायल; मची चीख-पुकार Read More »

Increase credit score : बैंक लोन न मिलने पर बढ़ाएं ऐसे क्रेडिट स्कोर, आपको खुद फोन करेंगे बैंक वाले

Increase credit score : कई बार ऐसा होता हैं कि, कुछ बैंक वाले आपको लोन देन के लिए आनाकानी करतें हैं। ऐसे में आज के समय में लोन की सभी को जरूरत होती है। कई बार लोन न मिलना मुख्य कारण कम क्रेडिट स्कोर होता है। इसलिए आपका लोन पास नहीं हो पाता। इसलिए ध्यान रखें कि जब भी आप नए क्रडिट कार्ड (Increase credit score) या लोन के लिए आवेदन करते हैं। तो यही वो स्केार है, जिसकी मदद से आप लोन ले पाते हैं।

आमतौर पर 700 से अधिक स्कोर होने पर ही किसी व्यक्ति को लोन एप्रूव्ड किया जाता हैं। वही क्रेडिट यूजर का क्रेडिट स्कोर डाउन होने पर न तो उनको लोन मिलता हैं और न ही नए क्रेडिट कार्ड। ऐसा जब होता है तब यूजर का क्रडिट स्कोर 500 से नीचे चला जाता है।

 

क्रेडिट कार्ड का स्कोर कैसे बढ़ाएं

बता दें कि, आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्कोर कई तरीकों से बढ़ा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड में आप ईएमआई (EMI) को सही समय पर भर के अपना कार्ड स्कोर बढ़ा सकते है। जिससे यूजर का क्रेडिट कार्ड का लिमिट तय समय में सिक्योरिटी का कार्य भी करता है।

 

यूजर सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं ?

तो हम आपको बता दें कि, आपको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंक में सिर्फ एफडी अमाउंड खोलना होेगा। आपके एफडी अमाउंड में जितना ज्यादा पैसा होगा, आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट उतनी ज्यादा होगी। इसी एफडी अमाउंट के आधार पर बैंक आपको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड देता है। जिससे क्या होता है कि, आपकी ईएमआई (EMI) सही समय पर एफडी अमाउंड से कट जाती हैं और आपका क्रेडिट स्कोर (Increase credit score) बढ़ने लगता है।

 

क्रेडिट बिल्डर लोन कैसे प्राप्त करें ?

इस लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि, इस लोन को लेने के लिए न ही क्रेडिट कार्ड और न ही क्रेडिट स्कोर (Increase credit score) की आवश्यकता होती हैं। क्रेडिट बिल्डर लोन के लिए आप अपने बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो पर कैसे रखें ध्यान ?

क्रेडिट यूटिलाइलेशन रेशियो का अर्थ है कि, क्रेडिट कार्ड की जो क्रेडिट लिमिट है, उसका एक महीने में कितना इस्तेमाल हो रहा है। आपको बता देे कि, जब भी हम कोई क्रेडिट कार्ड लेेने जाते है तो, बैंक उस कार्ड पर एक क्रेडिट लिमिट निर्धारित तय कर देता है। अगर आप 30 प्रतिशत से ज्यादा अनावश्यक प्रयोग करते हैं तो, आपका क्रेडिट स्कोर खराब होने लगता है।

अगर आपको स्कोर कम है तो आप लिमिट का 20 प्रतिशत से ज्यादा उपयोग करनें से बचें। जिससे आपका क्रेडिट स्कोर (Increase credit score) तेजी से बढ़ेगा। एक अलग उदारण से यदि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख रूपये है, तो आप उसका 20 हजार रूपये से ज्यादा खर्च करने से बचें।

 

अपना क्रेडिट रिपोर्ट कैसे चेक करें ?

आपको अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक करने के लिए, आप क्रेडिट ब्यूरो या यूपीआई से अपना क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त या देख सकते हैं। ऐसे में आप क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट ( Equifax, Experian and transUnion) पर जाकर अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं और वही यूपीआई ऐप पर भी जाकर अपना क्रेडिट रिपोर्ट (Increase credit score) चेक कर सकते हैं।

Increase credit score : बैंक लोन न मिलने पर बढ़ाएं ऐसे क्रेडिट स्कोर, आपको खुद फोन करेंगे बैंक वाले Read More »

Haryana old name news : पुराने जमानें में हरियाणा का क्या नाम था, आए जानें

Haryana old name news : भारत के सबसे अच्छे और खुशहाल राज्यों में से एक राज्य हरा-भरे मैदानों से भरी हरियाली सा हरियाणा। आज के समय में हरियाणा अपनी कृषि प्रधान और सांस्कृतिक परम्पराओं के लिए जाना जाता है। हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक और परंपराएं ऐतिहासिक पुराणिक ग्रंथ महाभारत से जुड़ी हुई है।

 

राज्य का गठन कब हुआ था ?

सन् 15 अगस्त 1947 भारत और पाकिस्तान के विभाजन के 19 साल बाद बड़े भाई पंजाब प्रांत से हरियाणा (Haryana old name news) अलग हो गया था। पंजाब से अलग होने का कारण राजनीतिक और भाषा-बोली प्रमुख कारण माना जाता है। पंजाब से अलग होकर हरियाणा राज्य का गठन सन् 1 नवंबर 1966 को हुआ था।

गठित राज्य का पहला मुख्यमंत्री भागवद् दयाल शर्मा को जनता के द्वारा चुना गया था। जब हरियाण पंजाब से अलग हुआ, तब हरियाणा में 7 जिलें थे, अब जिलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

 

पुराने जमानें में हरियाणा का पुराना नाम

अगर हम हरियाणा के पुराने नाम (Haryana old name news) के बारें में बात करें तो, शायद किसी को पता भी नी होगा। ऐसे में इसके पीछे बहुत से कारण है, क्योंकि हरियाणा (Haryana old name news) के कई सारे नाम हैं। आए फिर आपको बताएं हरियाणा राज्य को पुराने जमानें में किस नाम से पुकारा जाता था।

आपको बता दें कि, हरियाणा को पुराने जमाने के समय ब्रह्मावर्त आर्यावर्त और ब्राहौ-उपदेश के नाम से पुकारा जाता था। कहा जाता है कि, ये नाम हरियाणा की भूमि पर ब्रह्मा भगवान के उद्धव पर आधारित है। हरियाणा के भूमि को आर्यों का स्थान एंव वैदिक संस्कृतियों और अन्य संस्कारों के उपदेशों का घर भी माना जाता हैं।

 

Haryana old name news : पुराने जमानें में हरियाणा का क्या नाम था, आए जानें Read More »

Haryana Roadways news: Now full tickets will be charged for children and elderly people in buses, only these people will get discount

Haryana Roadways : अब बसों में बच्चों और बुजुर्गों का भी पूरा टिकट लगेगा, केवल इन लोगों को मिलेगी छूट

Haryana AC Roadways Bus Service : हरियाणा सरकार ने एसी बसों में बच्चों और बुजुर्गों का आधा टिकट पूरी तरह निरस्त कर दी। ऐसे में हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रहीं एसी बसों का सफर अब और महंगा हो गया है। नए आदेशों के मुताबिक एसी बसों में 3 से 12 साल तक के बच्चे का भी पूरा टिकट लगेगा । इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी पूरी टिकट खरीदनी पड़ेगी

आपको बता दें कि, हरियाणा राज्य परिवहन निदेशालय  (Haryana AC Roadways Bus Service)की ओर से सभी डिपो के महाप्रबंधकों को लेटर के माध्यम से ये निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले हरियाणा रोडवेज की सामान्य और एसी बसों में 3.12 साल तक के बच्चों का और 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजन का आधा टिकट लगता था।

 

कब हुए आदेश लागू ?

हरियाणा परिवहन निदेशालय (Haryana AC Roadways Bus Service) द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नया नियम 2 अप्रैल से लागू हो गया है। इस आदेश के हिसाब से एसी बसों में सभी रोडवेज कर्मचारियोंए पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी यात्रा के दौरान टिकट लेना होगा।

 

एसी बसों में पत्रकारों और पूर्व विधायकों को मिलेगी छूट

एसी बसों में यात्रा करने के लिए कुछ वर्गों को आरक्षण दिया गया है। इस आरक्षण वर्ग में मान्यता प्राप्त पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक शामिल हैं। इनमें मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके सहायक को 2 सीट बस में मिल सकेंगी

 

आपको बता दें कि, कोई भी एक पत्रकार साल में 4 हजार किलोमीटर तक का सफर आरक्षण के तहत कर सकता है। वहीं, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति को किराए में 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी। आपातकाल में प्रभावित व्यक्ति यदि विदुर या विधवा है तो उसके साथ एक सहायक को भी मुफ्त सुविधा मिलेगी।

 

इसी तरह नए नियमों के अनुसार पूर्व विधायक की 60 साल या उससे अधिक उम्र होने पर उसके साथ एक सहायक भी फ्री यात्रा कर सकेगा। बता दें कि अंबाला डिपो की ओर से 10 एसी बसों (Haryana AC Roadways Bus Service) का संचालन किया जा रहा है। सरकारी प्रस्ताव के अनुसार, जुलाई 2023 से राज्य में 150 एसी बसों का संचालन होना था।

 

अंबाला से दिल्ली तक कितना हुआ किराया ?

वहीं अंबाला से दिल्ली तक अब पूरी टिकट का 330 रुपए किराया लगेगा। पहले 12 साल तक के बच्चे व 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन का आधा किराया 165 रूपये लगता था।

 


Read Also : 

Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल

Haryana Roadways : अब बसों में बच्चों और बुजुर्गों का भी पूरा टिकट लगेगा, केवल इन लोगों को मिलेगी छूट Read More »

Gold price: The trend of increase in gold and silver prices continues in India, gold crosses Rs 71,500.

Gold price : भारत में सोने-चांदी के दाम में बढ़त का सिलसिला जारी, सोना 71,500 रुपये के पार

Gold price increase : बुधवार के दिन भारत में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी अभी तक है, सोना जहां 71,500 रुपये के रिकॉर्ड को पार कर गया है, वहीं चांदी की कीमत में 400 रुपये से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है और ये 83ए000 रुपये के बेहद करीब पहुंच गई है। ऐसे में यह 83,000 रुपये के लेवल को कभी भी पार कर सकती है।

 

एमसीएक्स पर खूब बढ़ रही सोने की चमक

बुधवार को सोना (Gold price increase) कल के मुकाबले 243 रुपये महंगा होकर 71,583 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना मंगलवार को 71,340 रुपये पर बंद हुआ था। इस प्रकार भारत में वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।

 

 

चांदी की चमक करीब 83,000 रुपये के पास पहुंची

मंगलवार को चांदी एमसीएक्स पर 82,450 रुपये पर बंद हुई थी। सोने के साथ-साथ चांदी की चमक में भी जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है और यह रिकॉर्ड 83,000 रुपये के करीब जा रही है। एमसीएक्स पर चांदी का मई वायदा 82,877 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इसमें आज 427 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है। ।

 

 

देश के प्रमुख शहरों में क्या है सोने-चांदी के मूल्य .

पुणे में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
लखनऊ में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
जयपुर में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
पटना में 24 कैरेट सोना 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

 

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़ रहे सोने-चांदी के रेट

चेन्नई में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
मुंबई में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

 

 

कॉमैक्स पर गोल्ड (Gold price increase) जून फ्यूचर्स 5.63 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2,359.19 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। चांदी कॉमैक्स पर मई फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट 0.399 डॉलर की तेजी के साथ 28.378 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। इस प्रकार घरेलू बाजार की तरह ही विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी (Gold price increase) के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।

 


Rupay credit card यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI App में मिलेंगी ये 3 नई सुविधाएं

Gold price : भारत में सोने-चांदी के दाम में बढ़त का सिलसिला जारी, सोना 71,500 रुपये के पार Read More »