trending news

For the first time in Haryana, cards like marriage will be given to voters: will be distributed among 50 lakh houses; Will remind you to cast your vote, 70 percent votes were cast in 2019

Haryana Lok-Sabha Election : हरियाणा में पहली बार वोटरों को शादी जैसा कार्ड : 50 लाख घरों में बंटेगा ; वोट डालने की दिलाएगा याद, 2019 में 70 प्रतिशत पड़े थे मतदान

Haryana Lok-Sabha Election : हरियाणा में पहली बार वोटरों को चुनाव आयोग शादी जैसा स्नेह निमंत्रण मिलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (ष्टश्र्वO) की ओर से यह निमंत्रण सूबे के 50 लाख घरों में बांटा जाएगा। यह निमंत्रण पत्र लोगों को वोट डालने की याद दिलाएगा। सबसे अहम बात यह है कि इन्विटेशन (Haryana Lok-Sabha Election) पर जो भी वोटर वोट डालने के लिए जाएगा उसका पोलिंग बूथ में पोलिंग अधिकारी स्वागत भी करेंगे।

हर घर में इन विशेष निमंत्रण पत्र को बांटने की जिम्मेदारी बूथ लेवल अधिकारी (B.O) की होगी, जो घर-घर जाएंगे और उनसे 25 मई को पोलिंग बूथ पर पहुंचने की अपील करेंगे।

 

 

राष्ट्रीय औसत से अच्छा है वोटिंग प्रतिशत

आयोग (Haryana Lok-Sabha Election) के अधिकारियों का कहना है कि, हरियाणा का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा ही रहता है। पिछली बार यानी 2019 में हरियाणा में 70 त्‍‌न वोटिंग हुआ था। इस बार इस मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने 5 प्रतिशत बढ़ा दिया है, इस बार लक्ष्य को 75 फीसदी तक लेकर जाना है। आयोग यह जानता है कि यह लक्ष्य तभी संभव हाे पाएगा, जब लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो।

 

 

 

यहां पढ़िए स्नेह निमंत्रण पत्र

आयोग के निमंत्रण पत्र की भाषा शादी के कार्ड जैसी रखी गई है। इसमें वोटर को है, प्रिय मतदाता लिया गया है, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव (Haryana Lok-Sabha Election) के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम स्थल आपका आपका मतदान केंद्र।

 

स्वागतकर्ता : बूथ लेवल अधिकारी। निवेदक : जिला निर्वाचन अधिकारी। दर्शनाभिलाषी : पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान दल सदस्य। कार्ड के पीछे मतदाता मार्गदर्शिका का पूरा ब्योरा है।

 

 

 

हरियाणा में 1 करोड़ 99 लाख वोटर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में नये मतदाताओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है, इसलिए यदि अभी भी किसी पात्र नागरिक ने अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है, तो वे तुरंत बनवा लें। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 99 लाख 81 हजार 982 है। इनमें 1 करोड़ 6 लाख 4 हजार 276 पुरुष तथा 93 लाख 77 हजार 244 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा, 462 ट्रांसजेंडर मतदाता भी पंजीकृत हैं।

Haryana Lok-Sabha Election : हरियाणा में पहली बार वोटरों को शादी जैसा कार्ड : 50 लाख घरों में बंटेगा ; वोट डालने की दिलाएगा याद, 2019 में 70 प्रतिशत पड़े थे मतदान Read More »

A woman fell in love with deepfake i.e. fake Elon Musk, the scammer defrauded the woman of Rs 41 lakh

Deep-fake Elon Musk Love : डीपफेक यानी नकली एलन मस्क से एक महिला प्यार कर बैठी, स्कैमर ने महिला को 41 लाख रुपये का लगाया चूना 

Deep-fake Elon Musk Love : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी जब से दुनिया में आई है, तब से डीपफेक का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा होने लगा है, जिसका नुकसान दुनियाभर के यूज़र्स को हो रहा है।  हैकर्स डीपफेक का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरीकों से यूज़र्स को धोखा दे रहे हैं।

एक नया मामला साउथ कोरिया से सामने आया है, जहां एक महिला एलन मस्क के डीपफेक यानी नकली एलन मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) से प्यार कर बैठी, जिसके चलते उन्हें 50,000 डॉलर यानी करीब 41 लाख रुपये का चूना लग गया। आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

 

नकली एलन मस्क (Elon Musk) से प्यार करना पड़ा महंगा

दरअसल, इंडिपेंडेंट यूके ने स्ठानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस ख़बर के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, साउथ कोरिया की इस महिला का नाम जियोंग जी-सुन है। रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरिया की इस महिला ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इंसान से बात की तो उन्हें ऐसा लगा कि, उनका सपना सच हो गया।

महिला ने बताया कि उन्हें लगा था कि, वो इंस्टाग्राम पर एलन मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) से बात कर रही है, लेकिन असल में वो एलन मस्क का एक डीपफेक वीडियो था, जो ऑनलाइन रोमांस स्कैम करने वाले स्कैमर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया था।

 

टेस्ला (Tesla)और स्पेक्सएक्स (Spex-X) की बातें बताई

जियोंग जी-सुन ने साउथ कोरिया के ब्रॉडकास्टर को अपनी कहानी बताते हुए जानकारी दी कि, 17 जुलाई 2023 नकली मस्क ने मुझे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रेंड के तौर पर एड किया। मैं एलन मस्क की बायोग्राफी पढ़ने के बाद से उनकी बहुत बड़ी फैन बन गई हूं ।

लेकिन इंस्टाग्राम पर एड करने के बाद मुझे पहले शक हुआ, लेकिन उसके बाद नकली मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) ने मुझे अपना आईडी कार्ड भेजा। ऑफिस की पिक्चर्स शेयर की, वो लगातार ऑफिस की बातें बताने लगे और ऑफिस की पिक्चर्स शेयर करने लगे, अपने बच्चों की बातें बताने लगे। टेस्ला से जुड़ी बातें, बच्चों के साथ स्पेसएक्स जाने की बातें आदि बताने लगे।

 

वीडियो कॉल में दिखा एकदम असली दिखने वाला एलन मस्क

जियोंग जी-सुन ने आगे बताया कि, उन्हें पूरा यकीन तब हुआ जब नकली एलन मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) का वीडियो कॉल आया। वो दिखने में बिल्कुल असली एलन मस्क जैसा ही लग रहा था. उसके बाद उसने मुझे प्रपोज किया और फिर बातें होने लगी। स्कैमर ने महिला के मन में असली एलन मस्क (Elon Musk)  होने का विश्वास जगाया और उसके कुछ दिनों के बाद महिला से अपना पैसा निवेश करने का कहा ताकि वो एलन मस्क की तरह अमीर बन सके।

 

स्कैमर ने निवेश करने के लिए महिला को एक कोरियाई बैंक अकाउंट डिटेल्स भेजी. नकली मस्क ने महिला को कहा कि ये अकाउंट उसकी कंपनी के एक कोरियाई कर्मचारी का है, जिसमें 70 मिलियन कोरियन वोन (करीब 50,000 डॉलर और 41 लाख रुपये) निवेश करना है। नकली मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) ने महिला को बताया कि, वो उसे इन पैसों से अमीर बना देगा।

 

चीन में नकली एलन मस्क

आपको बता दें कि नकली एलन मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 2022 में चीन का एक आदमी भी नकली मस्क बनकर टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट करता था। उसके बारे में मस्क ने कहा था कि अगर वो सच में कोई इंसान है तो वो खुद उनसे मिलना चाहेंगे, लेकिन आजकल डीपफेक के जमाने पर यह कहना मुश्किल है कि क्या असली है और क्या नकली.

Deep-fake Elon Musk Love : डीपफेक यानी नकली एलन मस्क से एक महिला प्यार कर बैठी, स्कैमर ने महिला को 41 लाख रुपये का लगाया चूना  Read More »

Cotton sowing work has started, farmers are getting disillusioned every year due to the outbreak of pink bollworm, Agriculture Department gave this advice

Haryana Agriculture news : कपास की बिजाई का काम शुरू, हर साल गुलाबी सुंडी के प्रकोप के कारण हो रहा किसानों का मोह भंग, कृषि विभाग ने दी ये सलाह

Haryana Agriculture news : कपास की बिजाई 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। जिले में पिछले कुछ साल में गुलाबी सुंडी के प्रकोप के कारण कपास की फसल का रकबा लगातार घट रहा है। जिसके चलते धान का रकबा बढ़ रहा है, जिससे भूमिगत जल का भी दोहन बढ़ रहा है। सरकार और कृषि विभाग भूमिगत जल (Haryana Agriculture news) के दोहन को रोकने के लिए धान की बजाय कम सिंचाई में तैयार होने वाली फसलों पर जोर दे रहे हैं।

 

 

 

कपास की फसल में गुलाबी सुंडी और सफेद मक्खी के प्रकोप

कपास खरीफ की मुख्य फसल है। जिले में कुछ साल पहले तक 70 हजार हैक्टेयर से ज्यादा में कपास की फसल होती थी। लेकिन जुलाना, पिल्लूखेड़ा में भूमिगत जल स्तर ज्यादा आने की वजह से कपास की पैदावार बंद हो गई। एेसे में इन क्षेत्र के किसानों ने धान की खेती शुरू कर दी। वहीं कुछ साल पहले कपास की फसल में गुलाबी सुंडी और सफेद मक्खी के प्रकोप से जींद जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भी कपास का उत्पादन घट गया।

जिससे किसानों का कपास की खेती से मोह भंग होने लगा। जींद जिले (Haryana Agriculture news) में पिछले साल 27 हजार हैक्टेयर में ही कपास की फसल थी। वहीं साल 2022 में तो महज 16 हजार हैक्टेयर में ही कपास की फसल बची थी। उस समय गुलाबी सुंडी के कारण कपास की बिजाई कम हुई थी।

वहीं जुलाई में हुई भारी वर्षा के कारण हजारों एकड़ फसल खराब हो गई थी। धान की तुलना में कपास की फसल में पानी की लागत कम है। ऐसे में कृषि विभाग दोबारा कपास का रकबा बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। जहां सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता कम है, उन क्षेत्रों में कपास की बिजाई के लिए कृषि विभाग किसानों (Haryana Agriculture news) को जागरूक कर रहा है। वहीं गुलाबी सुंडी का प्रभाव कम से कम हो, इसके लिए खेतों में रखे कपास की फसल के अवशेष उठाने की किसानों को हिदायत दी है।

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल जो गुलाबी सुंडी कपास के टिंडे में रह गई थी, वो फसल अवशेष के अंदर जीवित हो सकती है। जिससे दोबारा कपास की फसल में जाकर नुकसान पहुंचाएगी। वहीं जिले में काटन व बिनौला मिल में बड़ी मात्रा में गुजरात से बिनौला आता है। जिसमें भी गुलाबी सुंडी हो सकती है। इसलिए कृषि अधिकारी मिल का निरीक्षण कर संचालकों को कपास व बिनौले को ढक कर रखने के निर्देश दे रहे हैं।

 

 

 

तीन साल पहले पालवां से गुलाबी सुंडी का हुआ फैलाव शुरू

कृषि विभाग के अनुसार जिले में गुलाबी सुंडी की शुरुआत पालवां गांव (Haryana Agriculture news) से हुई। पालवां गांव में काटन व बिनौला मिल हैं। जहां गुजरात से बिनौला आता है। ऐसा माना जाता है कि इसी बिनौले में गुजरात से गुलाबी सुंडी पालवां गांव में पहुंची। जहां बाकी क्षेत्र में इसका फैलाव हो गया।

गुलाबी सुंडी टिंडे के अंदर बिनौले का रस चूस लेती है। महंगे से महंगी और तेज प्रभाव वाली दवाइयों का स्प्रे करने के बावजूद गुलाबी सुंडी नियंत्रण में नहीं आती है। ऐसे में इसके शुरुआत में ही फैलाव को रोकना ही बड़ा बचाव है।

 

 

 

प्रमाणित बीज खरीदें और पक्का बिल लें किसान

जिला कृषि उप निदेशक डा. गिरिश नागपाल ने बताया कि गुलाबी सुंडी के प्रकोप की वजह से पिछले कुछ साल में जिले में कपास का रकबा घटा है। दोबारा कपास का रकबा बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गुलाबी सुंडी के फैलाव को कैसे रोका जा सकता है, इसके बारे में किसानों को बताया जा रहा है।

खेत में पड़े कपास के पिछले साल के फसल अवशेष को हटवाया जा रहा है। इस बार कपास का रकबा बढ़ने की उम्मीद है। किसान किसी दुकानदार या डीलर (Haryana Agriculture news) के बहकावे में आकर महंगे बीज ना खरीदें। प्रमाणित बीज खरीदें और पक्का बिल लें। बिजाई से पहले खेत को अच्छे से तैयार करें।

Haryana Agriculture news : कपास की बिजाई का काम शुरू, हर साल गुलाबी सुंडी के प्रकोप के कारण हो रहा किसानों का मोह भंग, कृषि विभाग ने दी ये सलाह Read More »

Indian Passport is the second cheapest in the world, Visa free travel in 62 countries, know which country has the most expensive passport?

Indian Visa Passport : Indian Passport दुनिया में दूसरा सबसे सस्ता, 62 देशों में Visa free यात्रा, जानिए सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का ?

Indian Visa Passport : दुनिया में सबसे सस्ता Passport संयुक्त अरब अमीरात का है। इसके बाद विश्व स्तर पर दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट भारत का है। विशेषज्ञों ने दुनिया भर में Passport Fees की एक सूची तैयार करने के बाद कीमत, वैधता और शक्ति के आधार पर तुलना करते हुए ये रिपोर्ट तैयार की है।

भारतीय पासपोर्ट (Passport) वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे सस्ता और वार्षिक खर्च के मामले में सबसे किफायती है। यूएई का Passport सस्ता होने के मामले में सबसे ऊपर है। एक हालिया रिसर्च से पता चलता है कि, वैधता की ‘प्रति वर्ष लागत’ के मामले में भारत (Indian Visa Passport) का Passport सबसे अधिक किफायती है।

 

 

 

Indian Passport धारक कितने देशों में मुक्त यात्रा कर सकता है ?

भारतीय Passport धारक 62 देशों की वीजा-मुक्त यात्रा कर सकता है। ये स्टडी ऑस्ट्रेलियाई फर्म कंपेयर द मार्केट एयू (Australian Of ferm compare the market EU) ने की है। फर्म ने विभिन्न देशों के Passport प्राप्त करने की लागत और वैधता के प्रति वर्ष की फिफायत का अध्ययन किया। साथ ही उन देशों की संख्या के संदर्भ में उनके मूल्य का भी अध्ययन किया, जहां यह वीजा-मुक्त Visa free पहुंच प्रदान करता है।

 

रिसर्च में मेक्सिको को सबसे महंगा पासपोर्ट Passport पाया गया, जिसकी कीमत 10 वर्षों के लिए 231.05 अमेरिकी डॉलर है। फर्म के बयान के अनुसार, भारत का Passport कुल मिलाकर सूची में दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है, जिसकी कीमत 10 साल की वैधता के लिए 18.07 अमेरिकी डॉलर है।

 

यूएई में 5 साल की वैधता के लिए 17.70 अमेरिकी डॉलर है। वैधता की प्रति वर्ष लागत के लिहाज से भारत में प्रति वर्ष 1.81 अमेरिकी डॉलर की लागत वाला सबसे सस्ता Passport था। दक्षिण अफ्रीका 3.05 डॉलर और केन्या 3.09 अमेरिकी डॉलर के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर थे

 

 

 

 

Visa free of Indian Passport पहुंच सीमित

भारतीय पासपोर्ट की वीजा-मुक्त (Visa free of Indian Passport) की पहुंच तुलनात्मक रूप से सीमित है। यह ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों के विपरीत है, जहां Passport अधिक खर्च पर आते हैं लेकिन इनकी वीजा मुक्त पहुंच ज्यादा है।

 

रिसर्च में कहा गया है कि, यात्रा बीमा तुलना विशेषज्ञों ने दुनियाभर में पासपोर्ट शुल्क Passport fees की एक सूची तैयार की। इसकी कीमत, वर्षों की वैधता और शक्ति के आधार पर उनकी तुलना की। Passport के महत्व को ध्यान में रखते हुए कई लोग विदेश में हानि, चोरी या क्षति से होने वाले खर्च को कम करने के लिए यात्रा बीमा का विकल्प चुनते हैं।

 

कंपेयर द मार्केट (Compare the Market) में जनरल इंश्योरेंस (General of Insurance) के कार्यकारी महाप्रबंधक एड्रियन टेलर अप्रत्याशित परिस्थितियों के दौरान तनाव को कम करने, यात्रा के दौरान मन की शांति सुनिश्चित करने में यात्रा बीमा के महत्व पर जोर देते हैं।

Indian Visa Passport : Indian Passport दुनिया में दूसरा सबसे सस्ता, 62 देशों में Visa free यात्रा, जानिए सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का ? Read More »

Whose government was formed in Haryana, his government was formed at the Centre. This time it will be interesting, the state's record is unique

Haryana Political news : हरियाणा में जिसकी सरकार, केंद्र में उसी की सरकार बनी ! अबकी बार होगा दिलचिस्प, अनोखा है राज्य का रिकॉर्ड

Haryana Political news : लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो 19 अप्रैल को हो चुका है। इस चुनाव के लिहाज से हरियाणा की 10 सीटें भी काफी अहम हैं। हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को एक साथ ही वोटिंग होगी।

 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस चुनावी सीजन में हम आपके लिए चुनाव से जुड़ी अनोखी कहानियां और रिकॉर्ड लेकर आ रहे हैं। ऐसे ही एक खास रिकॉर्ड भरी कहानी हरियाणा (Haryana Political news)  की भी है।

 

बड़ी खास बात ये है कि, हरियाणा में लगभग हर बार जिस पार्टी को ज्यादा सीटें मिली हैं ! वही पार्टी केंद्र सरकार की सत्ता में भी बैठी है। हरियाणा (Haryana Political news) की स्थापना के बाद हुए 14 लोकसभा चुनाव में से 13 बार सरकार बनाने में हरियाणा का खास रोल रहा है। आइए समझते हैं ये पूरा मामला।

 

 

 

हरियाणा का 13 बार केंद्र में सरकार बनाने में योगदान

बड़े भाई पंजाब से अलग होकर हरियाणा की स्थापना साल 1966 में हुई थी। इसके बाद 14 लोकसभा चुनाव हुए जिनमें से एक चुनाव को छोड़कर 13 चुनावों में केंद्र में सरकार बनाने में हरियाणा (Haryana Political news) के सांसदों की खास भूमिका रही है।

रिकॉर्ड को देखें तो सिर्फ 1998 में हुए चुनाव में सरकार बनाने में राज्य का कोई खास रोल नहीं था। खास बात ये भी है कि ज्यादातर बार इस राज्य के मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी पर ही भरोसा जताया है।

 

 

 

हरियाणा का चुनावी इतिहास 

हरियाणा (Haryana Political news) के वोटर्स ने कुल 14 लोकसभा चुनाव में आधे से ज्यादा बार एक ही दल या फिर गठबंधन पर विश्वास दिखाया है। साल 1967 और 1971 में कांग्रेस ने राज्य की 7-7 सीटें जीतीं। वहीं, राज्य में 4 लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों ने राज्य की सभी सीटों पर क्लीन स्वीप किया है।

क्लीन स्वीप का ये सिलसिला साल 1977 में शुरू हुआ था। कांग्रेस विरोधी लहर के दौरान भारतीय लोकदल ने सभी 10 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, साल 1991, 2004 और 2009 में कांग्रेस ने राज्य की 9-9 सीटों पर कब्जा किया था। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने राज्य (Haryana Political news) की सभी 10 सीटें जीती थीं।

साल केंद्र सरकार राज्य में सरकार सीटें जीती
1967 कांग्रेस कांग्रेस 7
1971 कांग्रेस कांग्रेस 7
1977 भारतीय लोकदल भारतीय लोकदल 10
1980 कांग्रेस कांग्रेस 5
1984 कांग्रेस कांग्रेस 10
1989 जनता दल जनता दल 6
1991 कांग्रेस कांग्रेस 9
1996 भाजपा भाजपा व हविपा 7
1998 भाजपा हलोद व बसपा 5
1999 भाजपा भाजपा व इनेलो 10
2004 कांग्रेस कांग्रेस 9
2009 कांग्रेस कांग्रेस 9
2014 भाजपा भाजपा 7
2019 भाजपा भआजपा 10

 

 

 

 

हरियाणा में कब होगा लोकसभा चुनाव ?

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर एक साथ ही मतदान होगा। यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान कराया जाएगा। इसके साथ ही करनाल विधानसभा सीट (Haryana Political news) पर भी इसी दिन मतदान कराया जाएगा। इसके साथ ही 04 जून को पूरे देश के साथ यहां भी मतगणना होगी और परिणामों का ऐलान किया जाएगा

Haryana Political news : हरियाणा में जिसकी सरकार, केंद्र में उसी की सरकार बनी ! अबकी बार होगा दिलचिस्प, अनोखा है राज्य का रिकॉर्ड Read More »

This is the richest family on earth, house worth Rs 4000 crore, 8 private jets and 700 luxury cars, don't even ask about the property.

World’s Richest Family : ये है धरती का सबसे बड़ा अमीर परिवार, 4000 करोड़ का घर, 8 प्राइवेट जेट और 700 लग्‍जरी कारें, संपत्ति तो पूछो ही मत

World’s Richest Family : दुनिया की सबसे बड़ा अमीर परिवार की बात करें तो यह एलन मस्‍क से भी डेढ़ गुना ज्‍यादा अमीर है। इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि इस फैमिली के पास 700 लग्जरी कारें हैं।

सब जानते हैं की दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क है । लेकिन, क्‍या आप दुनिया की सबसे अमीर फैमिली (World’s Richest Family) के बारे में जानते हैं। इस फैमिली की लग्‍जरी लाइफ के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं। आलीशन महल जो हजारों करोड़ रुपये का है और कारों की संख्‍या इतनी जो किसी बड़े से बड़े शोरूम में भी नहीं होतीं। फैमिली में जितने मेंबर नहीं, उससे ज्‍यादा तो कारें खड़ी हैं, वह भी सब के सब लग्‍जरी मॉडल वाली कारें।

 

 

 

ब्लूमबर्ग ने अमीरों की संपति रिपोर्ट जारी की

ब्‍लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट कहती है कि, इस फैमिली के पास 8 प्राइवेट जेट के अलावा करीब 700 लग्‍जरी कारें और एक याट है, जिस पर गोल्‍फ तक खेला जा सकता है। हम बात कर रहे हैं अबु धाबी की रॉयल फैमिली की, जिसे अल नयन फैमिली के नाम से भी जाना जाता है।

यह दुनिया की सबसे अमीर फैमिली (World’s Richest Family) है, जिसकी कुल नेट वर्थ फरवरी, 2024 तक 25,33,113 करोड़ रुपये आंकी गई। यह रकम एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 14,87,360 करोड़ रुपये से भी कहीं ज्‍यादा है।

 

 

 

4 हजार करोड़ का घर

संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के प्रेसीडेंट और हेड ऑफ स्‍टेट शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नयन की फैमिली (World’s Richest Family) का दुनियाभर में हजारों तरह का निवेश है। उनके घर की कीमत ही 4 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा है, इसके अलावा 700 लग्‍जरी कारों का काफिला भी इस फैमिली के पास है।

इस काफिले में कुछ रेयर मॉडल भी हैं, इसके अलावा 8 प्राइवेट जेट भी हैं। इस महल का नाम है कस्र अल वतन, जो 3.80 लाख वर्गफुट में बना हुआ है। इसके दरवाजे पर 37 मीटर चौड़ा गुंबद बना हुआ है।

 

 

 

दुनियाभर में यहां – यहां संपत्ति हैं

रॉयल पैलेस के अलावा इस फैमिली (World’s Richest Family) के पास दुनियाभर में खरीदी गई प्रॉपर्टीज हैं। पेरिस में चैट्यू डी बैलॉ, यूके में कई प्रॉपर्टी होने की वजह से शेख खलीफा को ‘लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन’ कहा जाता है। इस फैमिली ने दुनियाभर में निवेश भी किए हैं। इसमें एलन मस्‍क की कंपनी SpaceX और रिहाना की लॉजरी कंपनी Savage X का नाम भी शामिल है।

 

 

 

यॉट पर बना है गोल्‍फ कोर्स

रॉयल फैमिली के पास दुनिया का सबसे बड़ा यॉट भी है, जिस पर बाकायदा गोल्‍फ कोर्स बना हुआ है। ब्‍लू सुपरयॉट की लंबाई करीब 591 फीट है, जो जेफ बेजोस की सुपरयॉट कोरू से भी ज्‍यादा है. इसकी कीमत करीब 4,991 करोड़ रुपये है। इस फैमिली के दस्‍ते में बुगाती, फेरारी, मैक्‍लॉरेन, मर्सिडीज बेंज और लैम्‍बोर्गिनी सहित कई कारें हैं।

World’s Richest Family : ये है धरती का सबसे बड़ा अमीर परिवार, 4000 करोड़ का घर, 8 प्राइवेट जेट और 700 लग्‍जरी कारें, संपत्ति तो पूछो ही मत Read More »

Drinking several glasses of water at once to quench thirst can be fatal, know how to avoid it

Water drinking trick : प्यास बुझाने के लिए एक साथ कई गिलास पानी पीने से हो सकता है जानलेवा, जानें कैसे बचें

Water drinking trick : गर्मियों की दिन शुरू हो चुके हैं और मौसम दिन प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है। ऐसे में इस मौसम में हेल्थ एक्सपर्ट शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखने की सलाह दे रहे है।

दरअसल, देखा गया है कि, अचानक से प्यास लगने पर लोग कई गिलास पानी (Water drinking trick ) पी जाते हैं यानि एक साथ ज्यादा पानी पी लेते हैं। गर्मियों में ये आदत जानलेवा हो सकती है। इससे वाटर टॉक्सिसिटी की समस्या हो जाती है। इसी वजह से जान जाने का जोखिम हो जाता है।

 

 

 

शरीर में इलेक्ट्रोलइट बैलेंस बिगड़ जाता है

गर्मी की धूप से आने के बाद या शरीर जब बहुत ज्यादा गर्म हो तो ऐसे में शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है और प्यास लगती है। लेकिन प्यास बुझाने (Water drinking trick ) के लिए भूलकर भी ज्यादा मात्रा में या एक से दो लीटर पानी एक बार में ना पिएं।

इससे शरीर में इलेक्ट्रोलइट बैलेंस बिगड़ जाता है और शरीर में सोडियम की मात्रा अचानक से कम होने लगती है। ब्लड में सोडियम की मात्रा कम होती ही शरीर में सूजन होने लगती है। जिसका सहि समय पर इलाज जरूरी है नहीं तो, येे जानलेवा भी हो सकता है।

 

 

 

वाटर टॉक्सिसिटी से कैसे बचें ?

जब भी शरीर गर्म होने पर या डिहाइड्रेटेड महसूस होेने पर बहुत ज्यादा पानी (Water drinking trick ) पीने की इच्छा हो तो एक साथ ढेर सारा पानी ना पिएं। एक गिलास पानी पीना है तो उसमें थोड़ी सी मात्रा में नमक मिला लें।

इससे शरीर में बिगड़े रहे सोडियम की मात्रा पर नियंत्रण होगा। साथ ही इलेक्ट्रोलइट बैलेंस रहेगा। जिससे वाटर टॉक्सिसिटी की दिक्कत पैदा नहीें होगी। इसके बावजूद नारियल पानी, नींबू पानी और फ्रेश जूस को पिएं। ऐेसे में प्यास बुझाने में सहायता मिलेगी और वाटर टॉक्सिसिटी का जोखिम पैदा नहीं होगा।

 

 

 

इन विशेष बातों का ध्यान रखें

गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकल रहे हैं तो, खुद को हाइड्रेटड रखने का सही विकल्प है। इस कारण आपके शरीर का एकदम से प्यास (Water drinking trick ) महसूस नहीं होगी और ज्यादा पानी पीने से बच जाएंगे।

Water drinking trick : प्यास बुझाने के लिए एक साथ कई गिलास पानी पीने से हो सकता है जानलेवा, जानें कैसे बचें Read More »

Apple will hold a big event on this day, may launch these new products

Apple Events 2024 : ऐप्पल Apple करेगा इस दिन बड़ा इवेंट, लॉन्च कर सकता है ये नए प्रोडक्ट्स

Apple Events 2024 : दुनिया की स्मार्टफोनों की महंगी कंपनी एप्पल 7 मई 2024 को एक बड़ा इवेंट करने जा रहा है। इस दिन एप्पल एक नया आईपेड iPad लॉन्च करेगा। हाल ही में कंपनी ने ” Let loose ” नाम के एक स्पेशल इवेंट की घोषणा की हैं। जबकि यह नहीं बताया गया है कि, इस इवेंट में क्या होने वाला है।

लेकिन, एप्पल (Apple Events 2024) ने मीडिया के कर्मियों को 7 मई को एक विशेष एप्पल इवेंट के लिए निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। इस इवेंट की इमेज में ऐप्पल पेंसिल दिख रही है। ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि, आईपेड इस वर्चुअल इवेंट का फोकस होगा।

 

 

 

2021 के बाद कुछ बड़े परिवर्तन होंगे

अफवाहें बताती हैं कि, आईपेड प्रो को 2021 के बाद से कुछ बड़े परिवर्तन मिलेंगे, जिसमें एक ओएलईडी डिस्प्ले, एक अपडेटेड एम 3 चिपसेट और एक फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल है। इसमें एक नया ऐप्पल पेंसिल, एल्यूमीनियम बिल्ड और एक बड़े ट्रैकपैड के साथ एक नया मैजिक की-बोर्ड भी हो सकता है। आईपेड की घोषणा ऐप्पल के WWDC 2024 से लगभग एक महीने पहले ही हो रही है, जो 10 जून से 14 जून 2024 तक होगी।

 

 

 

ऐप्पल आईपेड प्रो 2024 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

ऐप्पल (Apple Events 2024)  नए आईपेड को दो साइज में लॉन्च कर सकता है। शॉर्ट साइज 11 इंच की स्क्रीन और बड़ा साइज वाला वेरिएंट 12.9 इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है। आईपेड प्रो 2024 में कंपनी ओएलईडी OLED पैनल का इस्तेमाल कर सकती है।

ऐसे में टैबलेट (Apple Events 2024) के बारे में सामने आई पुरानी अफवाहों के अनुसार आईपेड प्रो 2024 मॉडल्स का डिजाइन पुराने टैब्स की तुलना में पतला होगा और इसके कैमरा बंप को भी रीडिजाइन किया गया है।

 

Apple Events 2024 : ऐप्पल Apple करेगा इस दिन बड़ा इवेंट, लॉन्च कर सकता है ये नए प्रोडक्ट्स Read More »

These Hyundai cars are getting huge discounts, know the details

Hyundai Cars price discount : Hyundai की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्‍काउंट, जानें डिटेल

Hyundai Cars price discount : हुंडई की गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए शानदार हो सकता है। क्योंकि 30 अप्रैल तक कोना ईवी (Hyundai Kona EV) से लेकर ग्रैंड i10 NIOS सीरीज के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स को छूट के साथ उपलब्ध है।

 

इस महीने Kona EV पर 4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है तो, i10 NIOS CNG पर 48000 रुपये (Hyundai Cars price discount) तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट जैसे ऑफर्स शामिल हैं। अप्रैल में हुंडई की किस कार पर कितना बेनिफिट मिल रहा है।

 

कंपनी इस महीने अपनी जिन कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें इलेक्ट्रिक मॉडल कोना EV सबसे ऊपर है । कंपनी इस महीने कोना EV पर 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये ऑफर 30 अप्रैल, 2023 तक वैलिड रहेगा। ये लगातार दूसरा ऐसा महीना है, जब कंपनी इस इलेकट्रिक SUV पर 4 लाख रुपए का (Hyundai Cars price discount) डिस्काउंट दे रही है। इससे पहले मार्च में भी इस कार पर इतना ही डिस्काउंट मिल रहा था।

 

 

 

Hyundai Grand Nios i10 पर मिल रहा है डिस्‍काउंट

जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से अपनी सबसे सस्‍ती कार ग्रैंड नियोस आई-10 (Hyundai Cars price discount) पर अप्रैल 2024 में 48 हजार रुपये का अधिकतम डिस्‍काउंट ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 48 हजार रुपये, पेट्रोल मैनुअल पर 38 हजार रुपये, पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स पर अधिकतम 28 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं।

 

 

 

न्यू N लाइन पर भी मिल रहा इतना डिस्काउंट

बता दें की, कंपनी हुंडई वेन्यू N लाइन पर अप्रैल, 2024 के दौरान पहली बार 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट (Hyundai Cars price discount) ऑफर कर रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। जबकि कंपनी इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट हुंडई वेन्यू पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि, डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Hyundai Aura पर जबरदस्त ऑफर

जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Aura पर भी इस महीने में आकर्षक डिस्‍काउंट ऑफर (Hyundai Cars price discount) कर रही है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल में इस कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार को खरीदने पर अधिकतम 33 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी की ओर से इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 33 हजार रुपये, पेट्रोल वेरिएंट्स पर अधिकतम 18 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं।

 

 

Hyundai Verna पर भी है ऑफर

हुंडई की मिड साइज सेडान कार वरना को भी देश में काफी (Hyundai Cars price discount) पसंद किया जाता है। इस कार को अप्रैल महीने में खरीदने पर अधिकतम 35 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं।

Hyundai Cars price discount : Hyundai की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्‍काउंट, जानें डिटेल Read More »

Wedding card printed in Haryanvi dialect, made 'Chhaura-Chhauri' for the bride and groom, sent 'invitation' to all the 'family'

Haryanvi language wedding card : हरियाणवी बोली में छपा शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन को बनाया ‘छौरा-छौरी’, सारे ‘कुणबे’ को भेजा ‘न्यौता’

Haryanvi language wedding card : हमारे देश में, खासकर उत्तर भारत के हिन्दी बोलने वाले राज्यों में आमतौर पर शादी के कार्ड इंग्लिश या हिन्दी में ही छपते हैं। प्रांतीय भाषाओं में भी कार्ड छपते हैं पर छेत्रीय बोली में छपे कार्ड

 

शादियों में छोटी-बड़ी इतनी चीजों की तैयारी पहले से करनी पड़ती है कि लोगों का दिमाग चकरा जाता है। शादी का कार्ड (Haryanvi language wedding card) छपवाना भी ऐसा ही एक काम है। पहले कार्ड सेलेक्ट करो, फिर उसके लिए संदेश लिखो, फिर उसे छपवाओ और उसके बाद छपे कार्ड्स को फोल्ड कर उनके ऊपर मेहमानों के नाम लिखो और अपने पहचान वालों को बांटो।

कहीं अगर कार्ड में कुछ गलत छप जाए तो बार-बार गलती लोगों की नजर में आने लगती है ! इन दिनों एक शादी का कार्ड (Haryanvi language wedding card) खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ गलती नहीं लिखी है, पर फिर भी लोगों के नजर में आ रही है। वो इसलिए क्योंकि ये कार्ड हरियाणवी बोली में छपा है।

 

 

 

कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी कार्ड इसी वजह से वायरल होता रहता है, जो देखने को कम मिलता है। इस कार्ड (Haryanvi language wedding card) में शुरू से लेकर अंत तक सब कुछ हरियाणवी बोली में लिखा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिनट्रेस्ट पर Shailendra Tokas नाम के शख्स ने इस कार्ड को शेयर किया है।

Wedding card printed in Haryanvi dialect, made 'Chhaura-Chhauri' for the bride and groom, sent 'invitation' to all the 'family'
Wedding card printed in Haryanvi dialect, made ‘Chhaura-Chhauri’ for the bride and groom, sent ‘invitation’ to all the ‘family’

 

 

 

“छौरा-छौरी का शुभ विवाह टेक दिया है”

कार्ड पर लिखी जानकारी से पता चल रहा है कि, ये साल 2015 का है। दूल्हा और दुल्हन के नाम के साथ ‘छौरा और छौरी’ लिखा है, क्योंकि हरियाणा में लड़का-लड़की को छौरा और छौरी कहते हैं। दूल्हे का नाम सुनील और दुल्हन का नाम आरती है। कार्ड (Haryanvi language wedding card) के शुरू में लिखा है, “बड़े चाव ते न्यौंदा देरे, सब काम छोड के आणा होगा”

नामों के नीचे लिखा है, “दूल्हा-दुल्हन का शुभ विवाह टेक दिया है। अर इस खुशी के मौके पे थारा सारे कुणबे का न्यौता सै अर म्हारा सारा कुणबा थारे आण की गाम हैबतपुर जिला जीन्द में कसृनी तै कसूती अर ऐडी ठा-ठा कै बाट देखेगा”

 

 

 

(Haryanvi language wedding card)  हरियाणवी में लिखी है जानकारी

अंत में शादी में होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट दी है, इसे भी हरियाणवी बोली में लिखा गया है। इसमें लिखा है- “खाने पै टूट पड़न का टेम, छड़दम तारण का टेम ” सबसे रोचक है बच्चों की तरफ से लिखी गई लाइन। कार्ड के नीचे लिखा है- “मेरे पै दौबारा आण का टेम कोनी, कदे मेरी बाट मैं रह ज्यो, मेरे भाई के ब्याह मैं थारि सारां का आणा घणा जरूरी सै- कोमल, आशु ”

Haryanvi language wedding card : हरियाणवी बोली में छपा शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन को बनाया ‘छौरा-छौरी’, सारे ‘कुणबे’ को भेजा ‘न्यौता’ Read More »