Haryana news

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

Haryana devotees accident : हरियाणा में एक बार फिर वाहन दुर्घटना देखने को मिली। दरअसल, अम्बाला के बराड़ा में तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में पिकअप पर सवार 1 दर्जन से ज्यादा सवारी घायल हो गई। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी कैथल के रहने वाले थे और त्रिलोकपुर माता पर माथा टेक वापिस लौट रहे थे। सभी घायलों को बराड़ा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के पलटने से उसमें सवार 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बराड़ा के सरकारी हस्पताल (Haryana devotees accident) में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कैथल के रहने वाले थे और आज त्रिलोकपुर माता से माथा टेक वापिस लौट रहे थे।

 

 

पुलिस की रिपोर्ट से जानकारी के मुताबिक, त्रिलोकपुर से कैथल लौटते हुए श्रद्धालुओं (Haryana devotees accident) से भरी पिकअप गाड़ी बराड़ा के अधोया गांव के पास टायर फटने से पलट गई। पुलिस की माने तो पिकअप गाड़ी की रफ्तार तेज थी और जो टायर फटते ही पलट गई। जिन्हें डायल 112 की टीम ने बराड़ा के हस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।

 

 

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल Read More »

Smart Meter Update : फतेहाबाद, जींद सहित 10 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बड़े निवेश के साथ 681 करोड़ रूपये के टेंडर

Smart Meter Update : हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिचली चोरी करने के कई केस सामने आते है। क्योंकि अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में नंगे तारों से डोरी डालना या पुराने मीटरों प्रचलन है। इस प्रकार हरियाणा में बिजली चोरी की समस्या को हल करने के लिए बिजली निगम बड़ी योजना पर काम कर रहा है।

इस पहल के तहत राज्य के 10 जिलों में स्मार्ट मीटर ( Smart Meter Update ) लगाने की योजना को गति दी गई है। योजना पहले कुछ चुनिंदा जगहों पर ट्रायल की गई थी। अब इसके लिए सिरसा, फतेहबाद और जींद सहित कई जिलों में बडे़ निवेश के साथ टेंडर लगाए गए हैं जिनकी कुल राशि 681 करोड़ रूपये है। स्मार्ट मीटर के इस्तेमाल से बिजली चोरी में कमी आने की उम्मीद हैं और यह व्यवस्था उपभोक्ताओं को भी अपने बिजली उपयोग को अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रित करनें में मदद करेगी।

 

स्मार्ट मीटर के विशेष रूप से क्या लाभ है ?

आपकों बता दें कि, अगर आपके घर या ऑफिस में स्मार्ट मीटर ( Smart Meter Update ) लगने के बाद, आप अपने मॉबाईल फोन से ही बिजली की खपत की निगरानी कर सकेंगे। इस तकनीकि प्रगति से बिजली के उपयोग का सहि आंकलन हो सकेगा और अनावश्यक बिलों से मुक्ति मिलेगी। बिजली लोड का सही अनुमान लगाने में स्मार्ट मीटर हेल्प करते है।

ऐसी प्रक्रिया के तहत ग्राहकों को उनकी वास्तविक खपत के अनुसार ही बिल भेजा जा सके। इससे बिजली निगम को भी बिल वसूली में सुविधा होगी और बिजली चोरी पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाया जा सकेगा।

 

स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया

गौरतलब है कि मार्च से ही स्मार्ट मीटर ( Smart Meter Update ) लगाने की योजना को तेजी से आगे बढ़ाने की उम्मीद थी। दरअसल की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, विभाग ने गुरूग्राम व फरीदाबाद के लिए 546 करोड़ रूपये, हिसार भिवानी जिलों के लिए 548 करोड़ रूपये और पलवल, नारनौल और रेवाड़ी के लिए 579 करोड़ रूपये के टेंडर भी जारी किए गए हैं। इन टेंडरों के माध्यम से उम्मीद है कि हरियाणा में आगामी महीनों में स्मार्ट मीटरिंग की सुविधा प्रत्येक जिले मेें लागू हो जाएगी।

 

Smart Meter Update : फतेहाबाद, जींद सहित 10 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बड़े निवेश के साथ 681 करोड़ रूपये के टेंडर Read More »

Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च

चुनावी आचार संहिता से पहले ही हो गया था काम अलाट, तीन से चार माह में तैयार होंगी सड़कें

Jind marketing board roads : हरियाणा के जींद जिले में मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली करीब 49 किलोमीटर लंबी 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है तो वहीं 179 किलोमीटर लंबी 53 सड़कों की विशेष मरम्मत होगी। इन दोनों कामों पर 77.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। मार्केटिंग बोर्ड (Jind marketing board roads) द्वारा चुनावी आचार संहिता लगने से पहले इन सड़कों के टेंडर अलाट कर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए गए थे।

अब इन सड़कों पर अब तेजी से काम शुरू हो गया है। विभाग का दावा है कि विधानसभा चुनावों से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न अनाज मंडियों और सब यार्ड की भी 19 करोड़ से विशेष मरम्मत होगी।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक रास्ते मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आते हैं। ये 10 से 12 फीट चौड़े हैं। गांव से गांव को जोड़ने वाले इन लिंक रास्तों पर सड़कों की हालत काफी खस्ता हो चुकी थी।

 

जिले भर की इन खस्ता हाल सड़कों की विशेष मरम्मत करने और कुछ नई सड़कों के निर्माण के लिए मार्केटिंग बोर्ड (Jind marketing board roads) द्वारा एस्टीमेट बनाकर पिछले दिनों मुख्यालय भेजे। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इनके टेंडर जारी किए गए। टेंडर खुलते ही काम अलाट हो गया। इसके बाद इन पर काम शुरू हो चुका है।

एक किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक की लंबाई वाली सड़कों की विशेष मरम्मत से लेकर इनकी चौड़ाई बढ़ाने का काम विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। कई जगह सड़कों पर तारकोल की नई लेयर बिछाई जा रही है।

 

इन सड़कों का चल रहा निर्माण कार्य

सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
देवरड़ से किलाजफरगढ़ वाया पौली -221.3 लाख रुपये
बोहतवाला से श्रीराग खेड़ा -129.1
करसिंधू से दरियापुर -43.90
मुआना से बिधराना -274.18
छाप्पर से बुढ़ाखेड़ा -164.59
भौंसला से धनखड़ी -120.89
शामलो खुर्द से बिरौली -81.4
धरौदी से बीरवाला तीर्थ -65.21
सुंदरपुर से सच्चाखेड़ा -15.5
कालवन से हरिगढ़ पंजाब बार्डर -101
उझाना से कोयल -217
कर्मगढ़ से लोन -176.55
दनौदा खुर्द से भीखेवाला -211.61
नोट : ऐसी 18 सड़कें हैं लेकिन यहां मुख्य सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

इन सड़कों की बढ़ाई जाएगी चौड़ाई

सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
दरियावाला से कौथ कलां तक बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई -292.43
राजपुरा बहन से मिर्चपुर तक सड़क की चौड़ाई -202.71

 

इन सड़कों की होगी विशेष मरम्मत

सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
मनोहरपुर से बोहतवाला -95.85
गोबिंदपुरा से जींद-भिवानी रोड -49.3
राजगढ़ ढोबी से कालवन -89.49
दनौदा से बिठमड़ा विशेष मरम्मत -144.58
गुरथली से हाथो -97.96
गुरथली से सुरजाखेड़ा -64.05
पिपलथा से उझाना -31.04
अंबरसर से उझाना -52.37
मलिकपुर से डीडवाड़ा -51.53
बडनपुर से नरवाना -81.08
दनौदा से भीखेवाला -71.25

नोट : विभाग द्वारा 51 सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी, यहां प्रमुख 11 सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

अनाज मंडियों में भी करवाई जा रहा काम

मार्केटिंग बोर्ड द्वारा (Jind marketing board roads)  जिले भर की अनाज मंडियों, सब यार्ड में भी रिपेयरिंग से लेकर बरसाती पानी निकासी के नाले, शेड, किसान विश्राम गृह, चारदीवारी का काम करवाया जा रहा है।
इन मंडियों में चल रहा काम -लागत -लाख रुपयों में
धनौरी सब यार्ड में चारदीवारी, तारबंदी – 105.71
हमेटी कैंपस में फार्म मशीनरी शेड -16.57
सफीदों अनाज मंडी में किसान विश्राम गृह -165.98
पिल्लूखेड़ा में अंदर की सड़क की मरम्मत -291.64
जींद नई अनाज मंडी में कवर शेड -309.07
नरवाना नई अनाज मंडी का जीर्णोद्धार -419.44

 

लोगों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा : नैन

मार्केटिंग बोर्ड (Jind marketing board roads) के एक्सईएन धर्मपाल नैन ने कहा कि विभाग के अधीन आने वाले जिले भर की सड़कों पर तेजी से काम चल रहा है। कुछ सड़कों का काम पूरा होने को है तो कुछ का जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को बेहतर सड़क नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।

Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च Read More »

Jind JJP update : जींद में दिग्विजय चौटाला ने कहा -2019 में विस चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए पहली पेशकश हुड्ड को की थी, पूर्व CM हुड्डा ने मना कर दिया था

Jind JJP update : लोकसभा चुनाव को लेकर किया इशारा, दुष्यंत लड़ सकते हैं लोस चुनाव

हरियाणा के जींद जेजेपी (Jind JJP update) के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जब भाजपा और कांग्रेस में किसी को बहुमत नहीं मिला था, और जजपा किंग मेकर की भूमिका में थी, तब जजपा ने समर्थन देकर सरकार बनाने के लिए पहला ऑफर भूपेंद्र हुड्डा को दिया था।

इस मसले पर वह भूपेंद्र हुड्डा के साथ आमने-सामने बैठकर सारे सबूत भी रख देंगे। दो बार प्रदेश के सीएम रहे भूपेंद्र हुड्डा को दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम के अपने साढ़े चार साल के शासनकाल में डिप्टी सीएम के पद की ताकत का एहसास करवा दिया, जिस पद को भूपेंद्र हुड्डा झुनझुना बताते थे।

 

दिग्विजय चौटाला (Jind JJP update) ने प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को लेकर कहा कि लगभग साढ़े 9 साल प्रदेश के सीएम रहने के बावजूद खट्टर जनता के दिलों पर राज नहीं कर पाए। उनका जनता से कनेक्ट नहीं था। जजपा और भाजपा के बीच गठबंधन फ्रेंडली तरीके से टूटा या नहीं, इस पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जजपा ने भाजपा से लोकसभा की दो सीटों की मांग की थी। भाजपा ने एक भी सीट नहीं दी।

 

इसके बाद दुष्यंत चौटाला (Jind JJP update) ने प्रदेश सरकार से मांग की कि बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए महीना कर दी जाए। यह बात भी मनोहर लाल सरकार ने नहीं मानी, तो दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों में दुष्यंत चौटाला और खुद विरोध को लेकर से जुड़े सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि विरोध करने वाले आम लोग नहीं होकर कांग्रेस और इनेलो के कार्यकर्ता हैं।

 

अभी तक संयुक्त किसान मोर्चा या भारतीय किसान यूनियन में से किसी ने भी ऐसे विरोध की कॉल नहीं दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इन चुनावों में दुष्यंत चौटाला जैसी आवाज लोकसभा में जरूरी है, जो हरियाणा और हरियाणवी का प्रतिनिधित्व करे। उनके साथ विधायक अमरजीत ढांडा, कुलदीप पिंडाराभी थे।

 

 

चौटाला परिवार के एक होने पर दिया सधा हुआ जवाब

दिग्विजय चौटाला से जब जजपा (Jind JJP update) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला द्वारा चौटाला परिवार के एक होने का फैसला इनेलो सुप्रीमो पर छोड़े जाने और जवाब में अभय चौटाला द्वारा इससे मना किए जाने पर सवाल किया गया तो दिग्विजय ने कहा कि इसका फैसला न तो अजय चौटाला कर सकते हैं, और न अभय चौटाला कर सकते हैं। इस मामले में गेंद इनेलो सुप्रीमो के पाले में है।

उन्होंने दुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला को इनेलो से बाहर किया था। अपने पिता के आदेश को उनके पिता अजय चौटाला ने सिर झुकाकर स्वीकार किया था। आगे भी दादा ओमप्रकाश चौटाला का जो फैसला होगा, वह उनके पिता अजय चौटाला और उनके परिवार को स्वीकार होगा।

Jind JJP update : जींद में दिग्विजय चौटाला ने कहा -2019 में विस चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए पहली पेशकश हुड्ड को की थी, पूर्व CM हुड्डा ने मना कर दिया था Read More »

Jind News : नेशनल हाईवे नम्बर 152-D पर धरना देकर बैठे कई गावों के ग्रामीण, जानिए ये है ग्रामीणों की मांग

Jind News : गांव निडाना और ललित खेड़ा को जुलाना तहसिल में जोड़ने के विरोध में गोहाना रोड 152 डी फ्लाईओवर के नीचे धरने पे बैठे ग्रामीण

जींद। हरियाणा के जींद (Jind News ) में पीछले कुछ महीने पहले जिला प्रशासन द्वारा जिला तहसील के कुछ गांवों की सूची तैयार कि जिन्हें बाद में जुलाना तहसील में जोड़ दिया गया। अब जहां इसके विरोध में कई गांवों में विरोध चल रहा है। इसी तरह जींद-गोहाना रोड पर स्थित गांव निडाना और ललित खेड़ा के ग्रामिणों ने अपने गांवों को जुलाना तहसिल में  जोड़ने पर विरोध किया और आज सुबह धरने पर बैठ गए।

 

जुलाना तहसील में जोड़ने पर क्यों कर रहे है ग्रामीण विरोध प्रदर्शन

जींद जिले (Jind News ) की तहसील के कुछ गांवों को जोड़ने पर ग्रामीणों का जोरदार विरोध दिखने को मिल रहा है। इसी तरह निडाना और ललितखेड़ा गांव को भी जींद तहसील से हटाकर नए बने उपमंडल के साथ जुलाना तहसील से जोड़ा गया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह नेशनल हाईवे 152-डी के फ्लाईओवर के नीचे शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया है।

विरोध प्रदर्शन पर ग्रामीणों से बात करने पर पता चलेगा कि, उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा निडाना और ललित खेड़ा गांव को नए उपमंडल जुलाना में जोड़ने को पूरी तरह गलत ठहराया। निडाना ग्रामीण अनिल मलिक नंबरदार ने बताया कि, मौजदा सरकार द्वारा हमारें गांव को नए तहीसल जुलाना में जोड़ा गया है, जो बेहद ही अन्यायपूर्ण फैसला है।

जबकि हमारें गांव जींद तहसील (Jind News ) के करीब है, जो कम ही दूरी और मैन रोड़ पर है और जुलाना तहसील में जोड़ने से हमारे गांव की सुविधाओं पर असर पडे़गा। इसलिए जिला प्रशासन एंव राज्य सरकार अपना फैसला तुरंत वाफिस लें।

वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच भूपेद्रं मलिक ने बताया कि, मौजदा सरकार द्वारा नए उपमंडल जुलाना में निडाना और ललित खेड़ा को शामिल करने के प्रति हमारा ये अनिश्तिकालिन विरोध प्रदर्शन है। जिला प्रशासन के द्वारा ये जानबूझकर इस समय लिया गया फैसला है। क्योंकि इस समय ग्रामिण किसान अपने खेतों के कामों में व्यस्त हैं।

ताकि ग्रामीण किसानों को विरोध प्रदर्शन करने का समय ना मिले। लेकिन प्रशासन नहीं जानता कि गांव के सभी युवा से लेकर बुजुर्ग तक अपने गांव के प्रति हर फैसले पर जागरूक रहते है और गलत फैसलों पर गांव की पंचायत के साथ निर्णय लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हैं।

 

समाजसेवी एंव जिला चेयरपर्सन प्रतिनिधित्व कुलदीप रंधावा भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे

समाजसेवी कुलदीप रंधावा गांव निडाना मे चल रहा रोष प्रदर्शन धरने पहुंचकर ग्रामीणों का मांगों का समर्थन किया। कुलदीप रंधावा ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा कि, किसानों और ग्रामीण लोगों का कहना है कि उनके गांवों को जीन्द (Jind News ) तहसील से हटाकर नये उपमंडल जुलाने में शामिल किया गया है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग जायज है और इसके लिए हम जिला प्रशासन और डीसी से बात करके ग्रामीणों की मांगों का हल करवाने प्रयास करेगंे।

 

विरोध प्रदर्शन में कौन-कौन ग्रामीण शामिल हुए ?

नए उपमण्डल जुलाना में जोड़ने के लिए जींद तहसील (Jind News ) से हटाए गांव निडाना और ललित खेड़ा को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए दोनों गांव के स्थानीय ग्रामीण जैसे:- सरपंच भूपेन्द्र मलिक, सत्यवान, अनिल नंबरदार, अजमेर पहलवान, जगमंेद्र मलिक, रोहतास, रोमियो मलिक, बिजेद्रं आदि ग्रामीण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

Jind News : नेशनल हाईवे नम्बर 152-D पर धरना देकर बैठे कई गावों के ग्रामीण, जानिए ये है ग्रामीणों की मांग Read More »

Haryana Congress Lok Sabha candidate Update : हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की हुई फाइनल लिस्ट तैयार , भूपेंद्र हुड्‌डा नहीं लड़ेंगे चुनाव, 2 महिला कैंडिडेट को टिकट संभव

Haryana Congress Lok Sabha candidate Update : हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों पर आज फाइनल मुहर लगेगी। दिल्ली में होने वाले केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में 9 नामों पर चर्चा के बाद लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले हुई हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में बनाए गए पैनल में एक-एक नाम पर सहमति बन चुकी है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा चुनाव नहीं लड़ेंगे, वह अपने बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा की रोहतक सीट (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) के साथ अन्य सीटों के प्रचार पर फोकस करेंगे। इसकी पुष्टि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने खुद की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 2 सीटों पर पार्टी महिला उम्मीदवार उतार रही है।

ये होंगी कांग्रेस की महिला उम्मीदवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का लोकसभा चुनाव लड़ना तय है। सैलजा को कांग्रेस (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) के कुछ नेता अंबाला से चुनाव लड़वाना चाहते थे, मगर सैलजा ने सिरसा में रुचि दिखाई है। माना जा रहा है कि सैलजा का सिरसा से टिकट लगभग तय है।

पार्टी का दूसरा महिला चेहरा श्रुति चौधरी होंगी। उन्हें पार्टी भिवानी-महेंद्रगढ़ से टिकट देगी। इससे पहले वह यहां से सांसद रह चुकी हैं। हालांकि भिवानी में महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह की वजह से पेंच फंसा था।

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) नेतृत्व श्रुति को टिकट देने के पक्ष में था, लेकिन हुड्डा गुट ने यहां राव दान सिंह को लेकर अड़ा था, लेकिन बाद में श्रुति के नाम पर सहमति बन गई।

 

हिसार से बृजेंद्र ही लड़ेंगे चुनाव

लंबी जद्दोजहद के बाद हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह का टिकट लगभग तय है। बृजेंद्र सिंह इससे पहले भी इस सीट से भाजपा की टिकट पर सांसद रह चुके हैं, हाल ही में वह इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं फरीदाबाद से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, अंबाला (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) से विधायक वरुण मुलाना, भिवानी महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के नाम तय माने जा रहे हैं।

गुरुग्राम में राज बब्बर को टिकट दिया जा सकता है, लेकिन यहां पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के नाम पर भी चर्चा हुई है। सोनीपत में सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट दिया जा सकता है। कांग्रेस के नेशनल सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह राठौर व पानीपत निवासी बुल्ले शाह के नामों पर भी चर्चा हुई है।

 

हरियाणा कांग्रेस के लिए करनाल सीट बनी चुनौती

हरियाणा कांग्रेस के लिए करनाल सीट अभी भी चुनौती बनी हुई है। यहां NCP नेता मराठा वीरेंद्र वर्मा को टिकट मिलना संभव है, लेकिन यहां पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा के नाम पर भी चर्चा हुई है। इससे पहले इस सीट से फिल्म अभिनेता संजय दत्त के चुनाव लड़ने की भी चर्चा थी, लेकिन इस चर्चा को संजय दत्त ने खुद ही खारिज कर दिया था।

यहां से भाजपा ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर को प्रत्याशी बनाया है। खट्‌टर 2014 और 2019 से लगातार 2 बार विधायक रह चुके हैं।

Haryana Congress Lok Sabha candidate Update : हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की हुई फाइनल लिस्ट तैयार , भूपेंद्र हुड्‌डा नहीं लड़ेंगे चुनाव, 2 महिला कैंडिडेट को टिकट संभव Read More »

Jind Unemployed Youth Protest : जींद में जुटे प्रदेश भर के बेरोजगार युवा, निकाली बेरोजगारों की बारात, भाजपा कार्यालय में रखा दूल्हे का सेहरा

Jind Unemployed Youth Protest :  सीईटी की भर्ती को पूरा करवाने समेत सरकार द्वारा वायदे के अनुसार 60 हजार भर्तियां पूरी करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के बेरोजगार युवा जींद में जुटे। यहां जाट धर्मशाला से लेकर शहर से होते हुए भाजपा जिला कार्यालय तक बैंड-बाजे, रथ के साथ बारात निकाली गई और कार्यालय में पहुंचकर मांग पत्र तथा दूल्हे का सेहरा कार्यालय में सौंपा।

 

युवा नेता दिनेश ढांडा, अमर दांगी, नवीन कौशिक, दीपक लाठर, प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि पिछले चार साल से प्रदेश में कोई भी पक्की भर्ती नहीं की गई है। यहां तक की पटवारी और ग्राम सचिव की भर्ती तो लगातर पिछले दस साल से लंबित है। लंबे समय से प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पहले स्थान पर है।

 

हरियाणा सरकार (Jind Unemployed Youth Protest) ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो दिया लेकिन विडंबना यह है कि वही बेटियां आज पेपर देने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलने की वजह से सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। युवाओं ने कहा कि अगर सरकार उन्हें रोजगार नहीं देती है तो वह सरकार का आने वाले चुनाव में बहिष्कार करेंगे और गांव शहर और कस्बों में जाकर रोजगार के नाम पर वोट देने की अपील करेंगे।

 

युवाओं (Jind Unemployed Youth Protest) की मांग है कि सरकार जल्दी से जल्द सभी भर्तियों को निकाला जाए। जिन भर्तियों का पेपर हो चुका जैसे ग्रुप 56-57 उनको जल्दी से पूरा कर नई भर्ती निकाली जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 31 दिसंबर 2023 तक 60 हजार भर्तियों का वादा किया था, लेकिन वह अपने इस वादे से पीछे हटे।

 

फिर उन्होंने विधानसभा में 29 फरवरी 2024 तक 29 हजार नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन वह वादा भी पूरा नहीं किया। उन्होंने फिर कहा कि ग्रुप 56-57 की और ग्रुप सी की बाकि भर्ती ग्रुप डी से पहले करने की बात कही थी, लेकिन वह फिर से अपनी बात से पलट गए। वहीं अब नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी रोजगार को लेकर कोई बात नहीं की। ऐसे में युवाओं (Jind Unemployed Youth Protest) में काफी रोष है।

Jind Unemployed Youth Protest : जींद में जुटे प्रदेश भर के बेरोजगार युवा, निकाली बेरोजगारों की बारात, भाजपा कार्यालय में रखा दूल्हे का सेहरा Read More »

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा सरकार लोक सभा चुनाव के बाद हरियाणा कौशल रोजगार तहत भर्तियों में नौकरियां की बहार लाने वाली है। ऐसे में हरियाणा कौशल रोजगार के अंदर एक नई भर्ती का आवागमन होने जा रहा है।

आप सब आवदकों को अनुरोध करते हैं कि, आप सब लोग तैयार हो जाए जो भी भाई हरियाणा (Haryana koushal Rojgar bharti) के उम्मीदवार है, वह थोड़ी बहुत पढ़ाई स्टार्ट कर दे, क्योंकि अबकी बार हरियाणा कौशल रोजगार के पैटर्न में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

 

चपरासी से लेकर शिक्षक तक के पदों पर होगी भर्ती

हरियाणा सरकार लाने जा रही है ऐसे कई भर्तियां, जिसमें चपरासी से लेकर शिक्षक तक की भर्ती की जाएगी। बढ़ती बेरोजगारी में छोटे बड़े भाई बहनों को इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अच्छे से पढ़ाई करें और हरियाणा कौशल रोजगार की (Haryana koushal Rojgar bharti) इस भर्ती में अपना पद सुनिश्चित कर ले और सरकारी नौकरी ले ले और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । आप इस बार हरियाणा कौशल रोजगार की इस भर्ती प्रक्रिया में लग जाए।

 

भर्ती में उम्र सीमा क्या रहेगी ?

इस प्रति प्रक्रिया में उम्र सीमा की बात करें तो, इसमें भी 18 साल से लेकर 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। और आवेदन प्रक्रिया ऐसे जल्दी ही रहेगी, जैसे पहले जल्दी रही है।

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती Read More »

Haryana Education Board : आपकी डीएमसी कट, फट या जल गई हो या चूहे कुतर गए है, तो आपको मिलेगी अब घर बैठे नई डीएमसी

Haryana Education Board : जब आपकी डीएमसी या सर्टिफिकेट जल जाता है, या घर पे अलमारी में चूहों दुवार कुत्तरी जाती है, तो आप अपने भविष्य को लेकर बहुत घबरा जा जाते हो। तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीच आप लोगों के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने खुश खबर दी है। हरियाणा बोर्ड (Haryana Education Board) ने इसके लिए भी व्यवस्था कर दी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य दस्तावेज बना दिया गया है।

 

कटे फटे डीएमसी या सर्टिफिकेट पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने कही ये बात

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी (Haryana Education Board) ने जानकारी देते हुए कहा है कि, सर्टिफिकेट खो जाने, जल जाने या फट जाने की स्थिति में दोबारा मंगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास अपने क्षतिग्रस्त सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी होनी चाहिए। इस फोटोकॉपी के माध्यम से आप प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्राप्त करने के लिए दिए गए आधिकारिक प्रारूप को सही ढंग से भर सकेंगे।

दिए गए प्रारूप को भरने से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रमाण पत्र में उल्लिखित आवेदक का नाम, जन्मतिथि और माता- पिता का नाम वही होना चाहिए जो हरियाणा परिवार पहचान पत्र में उल्लेखित है।

आपको बता दें की, आवेदन पत्र को प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी की सहायता से अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी में भरें, या उस स्कूल के हेडमास्टर या प्रिंसिपल से भरवाएं जहां छात्र ने पढ़ाई की थी। जबकि इसे विद्यालय से प्रमाणित कराना अनिवार्य है।

अगर विद्यालय बंद है, तो आवेदन पत्र को उस ब्लॉक के उच्च शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है। अगर सर्टिफिकेट खो जाए या चोरी हो जाए, तो ऐसी स्थिति में प्रमाणित करने वाला अधिकारी आवेदक से FIR की मांग भी कर सकता है।

 

नए सर्टिफिकेट के लिए कैसे करें अप्लाई

नए सर्टिफिकेट से समंधित आवेदन पत्र को सही ढंग से भरने और उसको देखने के बाद saralharayana.gov.in की मुख्य वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे और इसके बाद आप Apply For Services -View All Services-Search-Duplicate सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Haryana Education Board) पर क्लिक करेंगे। यहां आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र भरना अनिवार्य होगा।

जान लें की, फैमिली आईडी के जरिए खुलने वाले इस फॉर्म में कुछ जानकारी मांगी जाती है। जो आपके आवेदन पत्र पर भी लिखी होती है। फॉर्म भरने के बाद आपसे दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा और फिर आप यूपीआई के माध्यम से सभी प्रमाणपत्रों (Haryana Education Board) के लिए अलग- अलग फार्म फीस पेमेंट कर सकते हैं।

इस कार्य को करने के लिए कहीं भी किसी भी प्रकार की ऑपरेटर आईडी या कियोस्क आईडी की आवश्यकता नहीं है, न ही कोई छिपा हुआ चार्ज की आवश्यकता है।

Haryana Education Board : आपकी डीएमसी कट, फट या जल गई हो या चूहे कुतर गए है, तो आपको मिलेगी अब घर बैठे नई डीएमसी Read More »

HSSC vacancy : हरियाणा में बम्पर भर्तियों की उम्मीद, सरकार ने HSSC का अध्यक्ष बदला

HSSC vacancy : आप सभी को पता होगा कि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC का पद बीते पिछले एक महीने से खाली था। क्योंकि पूर्व एचएसएससी अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। परंतु इस्तीफा देने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

आपको बता दें की, पिछले महीने ही हरियाणा सरकार के एक्स सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तभी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

एचएससीसी का पद किसको सौंपा गया ?

हरियाणा सरकार के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कई सारी जिम्मेदारी सौंप दी है। जिसमें हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC vacancy) की भी जिम्मेदारी ने नायब सिंह सैनी को सौंप दी थी। ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के अध्यक्ष का खाली पड़ा पद, भर दिया है।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन HSSC अध्यक्ष का पद के बारें में सूचना देते हुए नव निर्वाचन सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (HSSC vacancy) के पद को अब भर दिया गया है। अनुराग रस्तोगी को इस पद पर नियुक्त कर दिया गया है।

 

नए अध्यक्ष नियुक्त करने से अब क्या होगा ?

एचएससीसी नए अध्यक्ष पद नियुक्त होने के बाद ख्यास लगाएं जा रहें है की, कई सारी नई भर्तियां आने की उम्मीद है क्योंकि 1 महीने से करीब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC vacancy) का पद खाली पड़ा था और अब वह पद भर चुका है तो अब युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर है कि अब नौकरियों की बहार आने वाली है।

HSSC vacancy : हरियाणा में बम्पर भर्तियों की उम्मीद, सरकार ने HSSC का अध्यक्ष बदला Read More »