Covid19 virus new strain : कोरोना के नए वेरिएंट फ्लीर्ट से बढ़ी लोगों की ढे़ंशन, लगातार बढ़ रहे है मामले
Covid19 virus new strain : कोरोना महामारी का सदमा लोग अभी तक भूल नहीं पाए हैं। कोरोनाकाल का वह दौर आज भी याद कर लोग घबरा जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से भले ही कोरोना के मामलों में कमी आई हो, लेकिन यह वायरस अभी भी हमारे बीच में बना हुआ है और समय-समय पर इसके भिन्न-भिन्न स्ट्रेन हेल्थ एक्सपर्ट्स और लोगों के लिए ढ़ेंशन का विषय बने हुए हैं। इसी बीच अब कोरोना के और एक नए स्ट्रेन लोगों की ढ़ेंशन दी है।
बता दें कि, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में कोरोना के वेरिएंट का एक ढ़ेंशन की वजह बन गया है। कोरोना के इस नए वेरिएंट को वैज्ञानिकों ने फ्लीर्ट ‘FLIRT’ नाम रखा है। यह नया वेरिएंट ओमिक्रोन परिवार का बताया जा रहा है। जबकि, ओमिक्रोन कोरोना वायरस का वही (Covid19 virus new strain) स्ट्रेन है, जिसने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कहर मचाया था। भारत में आई कोविड 19 की सेकंड वेव के पीछे भी ओमिक्रॉन ही उत्तरदायी था।
बूस्टर डोज लगवाने पर भी खतरा
स्वास्थ्य वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल अमेरिका के कुछ ईलाकों में कोरोना वेरिएंट का स्ट्रेन (Covid19 virus new strain) फैल रहा है। ऐसे में नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि, यह वेरिएंट दुनिया के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि, वैक्सीन लगवाने के बाद भी यह स्ट्रेन आपको अपनी लपेट में ले सकता है, जिसकी वजह से लोगों की ढ़ेंशन बढ़ गई है।
यूएसए पाया गया नया वेरिएंट
बता दें कि, कोरोना का ये नया वेरिएंट अमेरिकी वैज्ञानिकों को वेस्ट वॉटर की संज्ञान में मिला है। अमेरिकी वैज्ञानिक जे. वेइलैंड के मुताबिक, लोगों को इस नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अमेरिकी वैज्ञानिक ने बताया कि, वेस्ट वॉटर की जांच कर रही उनकी टीम को पानी के कुछ सैंपल में कोरोना का नया वेरिएंट मिला, जिसके बाद उनकी परेशानी बढ़ गई है। वैज्ञानिकों मानना है कि, गर्मी की वजह से यह वेरिएंट कोरोना के मामले बढ़ा सकता है।
डायबिटीज और दिल की बीमारी के मरीजाें को संक्रमण का ज्यादा खतरा
अमेरिका के अलावा यह नया स्ट्रेंन (Covid19 virus new strain) दुनिया के अन्य हिस्सों में मौजूद कम यानी कमजोर यूमिनीटी वाले लोगों को भी ज्यादा इंसफायर कर सकता है। जबकि, संभावना जताई जा रही है कि, यह वेरिएंट कोविड 19 की एक न्यू वेव की वजह बन सकती है। ध्यान देते हुए बता दें कि, कोरोना का यह वेरिएंट इसके अन्य वेरिएंट्स की तुलना में थाेड़ा भिन्न है। यह अन्य वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है। विशेषकर यदि आप डायबिटीज या दिल की बीमारी के मरीज हैं, ऐसे में आपको ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है।