breaking

Staff Selection Commission will soon release the notification of MTS recruitment.

SSC MTC Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा

SSC MTC Vacancy : एसएससी के आधिकारिक सालभर कैलेंडर के मुताबिक, एसएससी एमटीएस 2024 की घोषणा 7 मई 2024 को की जाएगी। एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ 2024 के आवेदन फॉर्म 7 मई से 6 जून 2024 तक भरें जाएंगे। 10वीं कक्षा पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है।

एसएससी एमटीएस 2024

एसएससी की एमटीएस भर्ती (SSC MTC Vacancy) निकलने का इंतजार देश के लाखों बेरोजगार युवा काफी समय से कर रहे है। बता दें कि,  इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 7 मई को जारी किया जाएगा। और 7 मई से ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 जून तक होगी। इस भर्ती के लिए आवेदक को 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

एमटीएस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही देश के विभिन्न आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

(SSC MTC Vacancy) आवेदन फॉर्म भरने के लिए Gen/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। और SC/ ST/ PWD वर्ग के आवेदकों को कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

योग्यता (SSC MTC Vacancy)

इस भर्ती में कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते है। 10वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी आवश्यक है ।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाएं यहाँ पर आपको लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना है। और फिर एमटीएस भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरें साथ ही जरुरी दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
  • आखिर में आवेदन फॉर्म को दोबारा चेक कर लें, और सब कुछ सही होने पर फाइनल सबमिट करें।
  • इस आवेदन फॉर्म की प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित जरूर रख ले, यह आपके बाद में काम आएगी।

आवेदन तिथि

  • आवेदन शुरू – 7 मई 2024
  • आवेदन की लास्ट डेट – 6 जून 2024

SSC MTC Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा Read More »

In Haryana, registration of many lands is being done on the same property deed, extortion is being done openly in the name of registry.

Haryana news : हरियाणा में एक ही संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की हो रही रजिस्ट्री, रजिस्ट्री के नाम पर खुलेआम हो रही है रंगदारी

Haryana news : हरियाणा में एक ही संपत्ति पत्र पर जमीनों की पंजीकरण में गोलमाल चल रहा है।  हरियाणा के चरखी दादरी में एक ही ऐसा मामला संज्ञान में आया है, जहां संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की सरेआम रजिस्ट्री करवाई जा रही है। मामला जब जासूस विभाग की नजरों में आया तो डीसी को कंप्लेट करते हुए मामले की कार्रवाई करने बारे फर्माईस की।

इसी आधार पर डीसी द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं दरखास्तकर्ताओं ने राजस्व अधिकारियों पर मनमर्जी के रुल्स बनाते हुए पैसों के आड़ में रजिस्ट्री करने के आरोप लगाए हैं। जबकि, राजस्व अधिकारी ने उच्चाधिकारियों का नाम लेकर अपना पिछा छुड़ा लिया है।

 

 

जमीनी रजिस्ट्री के नाम पर मांगी जाती है रंगदारी

दरअसल, चरखी दादरी (Haryana news) में जो लोग अपनी जमीनों की पंजीकरण करवाने संबंधित विभाग में पहुंचते हैं तो उनसे घूस मांगते हुए अपने खास वकील के पास दस्तावेज तैयार करवाने भेजा जाता है। यदि घूस नहीं दिया तो संपत्ति पत्र समेत अन्य डॉकोमेंट में खामियां बताते हुए तुरंत लौटा दिया जाता है। अनेक ऐसी रजिस्ट्री भी सामने आई जिनकी एक ही संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की पंजीकरण की गई हैं। 

 

 

गलत रजिस्ट्री करने के आरोप

गलत रजिस्ट्री करने के आरोप में दरखास्तकर्ता जितेंद्र जटासरा ने दस्तावेजों के साथ राजस्व अधिकारियों पर पैसे लेकर रजिस्ट्री करवाने के आरोप लगाए। जबकि अधिवक्ता संजीत तक्षक ने बताया कि कुछ अधिकारियों ने अपनी मनमर्जी के रुल्स बनाए हैं। अनेक ऐसे मामले हैं जो नियमों को ताक पर रखकर रजिस्ट्री तैयार की गई हैं। मामले में उन्होंने कठोर जांच की मांग उठाई है।

वहीं मामला (Haryana news) सामने आने पर जासूस विभाग द्वारा डीसी मनदीप कौर के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी द्वारा एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारी व नायब तहसीलदार को कार्रवाई के लिए बुलाया भी है। अब जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जिला राजस्व अधिकारी (Haryana news) संजय कुमार का कहना है कि, पंजीकरण मामले में उनके विभाग द्वारा नियमों की अनदेखी नहीं की है। यदि ऐसा है तो कार्रवाई के दौरान वह डॉकोमेंट व नियमों के साथ अपना पक्ष उच्चाधिकारियों के पास रखेंगे।

Haryana news : हरियाणा में एक ही संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की हो रही रजिस्ट्री, रजिस्ट्री के नाम पर खुलेआम हो रही है रंगदारी Read More »

Haryana's Kandam school buses will run in Gujarat, Punjab and Rajasthan, files for NOC start piling up

Haryana Private School Bus News : गुजरात, पंजाब व राजस्थान में चलेंगी हरियाणा की कंडम स्कूल बसें, एनओसी के लिए फाइलों का ढेर लगना शुरू

Haryana Private School Bus News : हरियाणा के निजी स्कूल और निजी शिक्षण संस्थानों की पुरानी एवं कंडम हो चुकी बसें अब नए रूप में गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चलेंगी। निजी स्कूलों की ओर से अपनी खटारा हो चुकी पुरानी बसों को दूसरे प्रदेशों में या NCR से बाहर के जिलों में बेचा जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग के पास NOS लेने के लिए फाइलों का ढेर लगना भी शुरू हो गया है।

 

 

करनाल जिले की स्कूली बसें 

करनाल जिले की बात करें तो अब तक यहां से 34 बसों (Haryana Private School Bus News) की NOS गुजरात के झूनागढ़, पंजाब के संगरूर के लिए कट चुकी है। हालांकि, कुछ स्कूलों ने छत्तीसगढ़ के जशपुर और राजस्थान के झूंझनू आदि में बसे भेजने की योजना बनाई है, इनकी फाइलें तैयार की जा रही हैं। इसी तरह हरियाणा में करीब 650 बसों की NOS जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

अधिकारियों के अनुसार, परिवहन विभाग के पास करीब 41 हजार बसें पंजीकृत हैं, इनमें से करीब 35 हजार की जांच हुई है। इनमें से करीब 20 प्रतिशत बसों के पास फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं थी। करीब एक हजार बसें ऐसी भी रही, जिनकी समय सीमा लगभग पूरी हो चुकी है या पूरी होने वाली है, अब इन बसों को स्कूल प्रदेश से बाहर भेजने में लगे हैं।

 

 

स्कूली बसों काे कहां बेचा जा रहा है ?

बता दें कि, महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस (Haryana Private School Bus News) हादसे में बच्चों की मौत के बाद प्रदेश में सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर स्कूली बसों की गहनता से जांच की गई थी। इस दौरान कई ऐसे स्कूल बस भी पकड़ में आई, जिनके पास पिछले चार साल से फिटनेस प्रमाणपत्र ही नहीं है, ऐसे बसों का बकाया टैक्स जमा करते हुए स्कूल संचालकों ने स्कूली बसों की पासिंग कराई।

वहीं जो स्कूल बस 15 साल की समय सीमा पूरी करने वाली हैं, ऐसे स्कूली बसों को दूसरे प्रदेश की शिक्षण संस्थाएं एवं ट्रांसपोर्टरों को यहां से NOS लेकर बेचा जा रहा है। वहीं जो स्कूल बस 10 साल की समय सीमा पूरी कर चुकी हैं, उन्हें NCR से बाहर के जिले कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर आदि के स्कूलों को बेचा जा रहा है। ताकि जांच में पकड़े न जाएं।

 

 

कबाड़ में बेजने की बजाय बेची जा रही बसें

बता दे कि, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी बसें ज्यादा चलती हैं। ऐसे में स्कूल संचालकों ने वहां के ट्रांसपोर्टरों के साथ संपर्क करके अपनी पुरानी बसों को बेच रहे हैं। करनाल के कई नामी स्कूलों की बसें (Haryana Private School Bus News) गुजरात में एक शिक्षण ट्रस्ट और ट्रांसपोर्टर को बेची गई हैं। जबकि, इन बसों को वहां पर मोडिफाई करके नया रूप देकर संचालन करेंगे। अन्यथा इन्हें अपनी पुरानी बसों को या तो कबाड़ में बेचना पड़ता या फिर पकड़े जाने पर विभाग इंपाउंड करता। बेचने पर कीमत भी ठीक मिल रही है।

 

 

15 साल पूरे होने के बाद नहीं मिलती NOS

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ एडवोकेट संदीप राणा का कहना है कि, NCR क्षेत्र में डीजल वाहन को दस साल तक ही चलाया जा सकता है। जबकि वाहन की वैधता 15 वर्ष तक होती है, ऐसे में इन वाहनों को दस साल बाद NCR से बाहर चलाया जा सकता है। परिवहन विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र सैनी के अनुसार, 15 साल की आयु पूरी होने के बाद वाहन की NOS नहीं जारी होती। वाहन की स्थिति ठीक होने पर केवल NCR क्षेत्र से बाहर पासिंग हो सकती है।

वहीं करनाल के डीटीओ विजय देसवाल ने कहा कि,   कई स्कूल बसों की NOS जारी हो चुकी है। कई स्कूल बसों ने NOS अभी लेनी है, इसके लिए उनकी ओर से पासिंग कराते हुए फिटनेस प्रमाणपत्र लिया गया है, इस पर भी NOS के लिए अंडरटेकिंग दी गई है। करनाल से कई बसें गुजरात, पंजाब और राजस्थान गई हैं। पासिंग मैदान में अब नई बसें भी आने लगी हैं। लापरवाही मिलने पर अब सख्त कार्रवाई ही करेंगे। 

Haryana Private School Bus News : गुजरात, पंजाब व राजस्थान में चलेंगी हरियाणा की कंडम स्कूल बसें, एनओसी के लिए फाइलों का ढेर लगना शुरू Read More »

Last opportunity to update Aadhar card for free, fees will have to be paid from next month

Free Aadhar Card update news : फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का अन्तिम अवसर, अगले महीने से भरनी पड़ेगी फीस

Free Aadhar Card update news : सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना और नागरिक पहचान के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट करने के लिए इस महिने तक अन्तिम अवसर है। अगले महिने से नागरिक को आधार कार्ड अपडेट करने पर शुल्क देना होगा। सभी नागरिक आवश्यक जानते होंगे, सभी भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है। आधार के बिना हमारी नागरिक पहचान और सरकारी योजनाओं का लाभ अनुचित है। ऐसे में आधार में नाम, स्थान-पता, बायोमेट्रिक डाटा और बाकी सूचना अपडेट रखना आवश्यक है।

 

 

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट

यदि आप फ्री में अपनी आधार (Free Aadhar Card update news) की सभी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो 14 जून तक आपके पास ये अवसर है। 14 जून तक आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर फ्री में आधार कार्ड की सभी सूचनाएं अपडेट कर सकते हैं। इस तारीख के बाद आधार जानकारी अपडेट करने के लिए आपको शुल्क चुकाना होगा।

 

 

आधार अपडेट कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करने के बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Update Your Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड एंटर करने के बाद आपको ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद रजिस्टर्ड मॉबाइल पर आने वाले OTP की सहायता से आप लॉग ईन कर पाएंगे।
  • इसके बाद अगले पेज पर डेमोग्राफिक डीटेल्स में आपको आवश्यक बदलाव करने होंगे और ‘Submit Update Request’ पर क्लिक करने से पहले संबंधित दस्तावेज की कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद अन्त में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) आपको SMS के जरिए मिल जाएगा, जिससे रिक्वेस्ट का स्टेटस ट्रैक किया जा सकेगा।

Free Aadhar Card update news : फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का अन्तिम अवसर, अगले महीने से भरनी पड़ेगी फीस Read More »

Viral News : सांप के डसने से युवक की मौत ! अंधविश्वास के फेर में शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटकाया, आए जानें फिर क्या हुआ 

Viral News : यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाली अंधविश्वास भरी खौफनाक घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर सांप के काटने से मृत शख्स को जिंदा करने की आस में परिजनों और ग्रामीणों ने उसके शव को रस्सी से बांधकर गंगा के पानी में लटका दिया। बहुत देर बाद जब युवक ने हरकत नहीं की तो लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया। अंधविश्वास की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral News) हो रहा है।

 

 

कैसे हुआ वीडियो वायरल ?

सोशल मीडिया (Viral News) सूचना के अनुसार, बीते 26 अप्रैल को 20 वर्षीय मोहित की सांप के काटने से मौत हो गई थी। जवान मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, दावा किया जा रहा है कि, इसी बीच अंधविश्वास में आकर परिजन और ग्रामीण मोहित के शव को लेकर गंगा किनारे पुल के पास पहुंच गए। अक्सर किसी ने कह दिया कि, अगर गंगा के पानी में शव रखा जाए तो सांप के जहर का असर खत्म हो सकता है और शख्स ठीक हो सकता है।

ऐसे में मोहित के शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटका दिया गया। इस दौरान आसपास सैकड़ों लोग जमा थे, पर जब मोहित ने कोई हरकत नहीं की तो परिजनों ने घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ऐसे में किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसको लेकर अब तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

 

 

पूरा मामला

बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां से 26 अप्रैल को युवक के शव को गंगा में लटकाने का वीडियो (Viral News) सामने आया है। परिजनों व ग्रामीणों ने अंधविश्वास में आकर शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटका दिया। अंत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ग्रामीणों की माने तो मोहित घटना वाले दिन अपने खेतों पर गया था, जहां उसे सांप ने डस लिया। सांप डसने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, पर कोई किसी दवा से इलाज नहीं मिला। फिर भी परिजनों ने दूसरे चिकित्सक से उसका इलाज कराया। मगर फिर भी कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद कुछ लोगों ने परिजनों को सलाह दी कि, सांप के काटने का जहर शव को बांधा, लेकिन सांस वापस न आने पर शव को वहां से निकाल लिया। बाद में गंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Viral News : सांप के डसने से युवक की मौत ! अंधविश्वास के फेर में शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटकाया, आए जानें फिर क्या हुआ  Read More »

Challan of Rs 10,000 will be deducted at petrol pump itself, get this certificate made immediately

PUC Challan : पेट्रोल पंप पर ही कटेगा 10 हजार रुपये का चालान, तुरंत बनवा लें ये सर्टिफिकेट

PUC Challan : सड़क पर अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको कई तरह के यातायात के नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पर हजारों रुपये का चालान जुर्माने के तौर पर किया जाता है। जबकि कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता और वो नियमों का लगातार उल्लंघन करते रहते हैं। अब ऐसे लोगों से निपटने के लिए सिस्टम को और कड़ा बनाया जा रहा है, जिसमें ऐसा करने वालों को सख्ती से कार्रवाई होगी। अब ऐसी तैयारी की जा रही है कि पेट्रोल पंप पर ही गाड़ी का चालान खुद ही कट जाएगा।

 

 

10 हजार रुपये कटेगा चालान

अक्सर लोग इस गलतफहमी में रहते हैं कि पुलिस उन्हें नहीं रोकती है, ऐसे में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC Challan) के बिना ही गाड़ी चलाते हैं। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाना जरूरी होता है और बिना इसके गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपये का चालान किया जाता है। इसके बावजूद कई लोग इस जरूरी सर्टिफिकेट को नहीं बनवाते हैं। ऐसे लोगों की अब अलग से पहचान भी की जा रही है और गाड़ी को ब्लैकलिस्ट में डाला जा रहा है।

 

 

पेट्रोल पंप पर कटेगा चालान

अब ऐसे ही लोगों के लिए एक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें पेट्रोल पंप पर ही उनका चालान हो जाएगा। क्योंकि हर किसी को पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जाना ही होता है।

पेट्रोल पंप पर ऐसे हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे गाड़ी का नंबर ट्रेस होगा। अगर गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC Challan) रिन्यू नहीं हुआ है तो ऐसे में उसी कैमरे से चालान आपके फोन पर आ जाएगा। जबकि इसमें कुछ घंटों की मोहलत भी आपको दी जाएगी।

मैसेज में बताया जाएगा कि, आज शाम या कल तक आप अपना पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Challan) बनवा लें, नहीं तो आपका चालान काट लिया जाएगा। इसके बाद भी पीयूसी नहीं बनवाया तो अगला मैसेज 10 हजार रुपये के चालान का होगा।

PUC Challan : पेट्रोल पंप पर ही कटेगा 10 हजार रुपये का चालान, तुरंत बनवा लें ये सर्टिफिकेट Read More »

(Gangster Goldy Brar )

Gangster Goldy Brar : एक जैसी दाढ़ी और गैंगस्टर गोल्डी की मौत की अफवाह ! आए जानें अमेरिका में गोलीबारी की असली कहानी

Gangster Goldy Brar : भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गोल्ड़ी बराड़ और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कातिल अभी जिंदा है। बल्कि अमेरिका में हुए जिस गोलीबारी में गोल्डी बराड़ के हत्या किए जाने की खबर आई थी, वो शूटआउट हुआ तो जरूर था, लेकिन उसमें मरने वाला गोल्डी नहीं बल्कि ग्लैडली था। मिलते जुलते नाम और एक जैसी दाढ़ी की वजह से गोल्ड़ी बराड़ की मौत की खबर अफवाह बनकर अमेरिका से भारत तक आ पहुंची थी।

 

 

मिलता जुलता नाम और चेहरे पर एक जैसी दाढ़ी

एक जैसा गोल चेहरा एवं दाढ़ी की स्टाइल भी एक जैसी और तो और नाम भी एक जैसा ही है। एक गोल्डी (Gangster Goldy Brar ) और दूसरा ग्लैडली। जुर्म की काली दुनिया में ‘मिस्टेकेन आइडेंटिटी’ ऐसे अजीबोगरीब मामले दरअसल देखने को मिलते हैं, जब हत्या किसी की होती है और समझ किसी और की ली जाती है। बुधवार को भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

 

 

किसने ली गोल्डी के क़त्ल की जिम्मेदारी ?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के क़त्ल के आरोपी गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar ) के अमेरिका में हत्या की जाने की खबर भारत में उड़ी और ऐसी उड़ी कि इसे लेकर ना सिर्फ चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया, अक्सर विदेश में ही छुपे भारत के एक और छंटे हुए गैंगस्टर और आतंकी लखबीर सिंह लांडा ने गोल्डी के क़त्ल की जिम्मेदारी भी कथित तौर पर अपने सर ले ली।

 

 

कैसी उड़ी अफवाह ?

एक गोलीबारी में गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar ) के मारे जाने खबर इसी वक्त पर उड़ी। हुआ यूं कि हॉल्ट एवेन्यू, फेयरमोंट अमेरिका 30 अप्रैल की शाम 5.25 मिनट पर अफ्रीकी मूल के कुछ लोगों के बीच हुई आपसी झड़प में अचानक गोलियां चलने लगी। मारपीट में एक व्यक्ति नीचे जमीन पर गिरा और खुद को बचाने के लिए उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी और दोनों को उठा कर अस्पताल ले जाया गया। इसमें एक की जान चली गई, जबकि एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लेकिन जिसकी जान गई, सारा अफवाह- फसाद उसी को लेकर शुरू हुआ।

 

 

गलतफहमी में बदल गई अफवाह

अक्सर उसकी शक्ल काफी हद तक इंडियन गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar ) से मिलती-जुलती थी और ना सिर्फ मिलती जुलती थी, कुदरती से उसका नाम भी गोल्डी के नाम से मिलता हुआ था। ऐसे में किसी उस व्यक्ति की मौत को लेकर गलतफहमी हुई और ये गलतफहमी देखते ही देखते गोल्डी बराड़ की मौत की खबर बन कर सोशल मीडिया और मीडिया में छाने लगी।

 

 

कैसे पैदा हुआ कनफ्यूज़न ?

गोलीबारी में जिस व्यक्ति को गोली लगी उसका नाम जेविरय ग्लैडली था। अफ्रीकी मूल के इस व्यक्ति के चेहरे पर भी तकरीबन वैसी ही दाढ़ी थी, जैसी अक्सर तस्वीरों में गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar ) की दिखती है। ऊपर से दोनों का चेहरा भी गोल है और शारीरिक बनावट भी काफी हद तक एक जैसी और बस यही वो कॉमन फैक्टर थे जिन्होंने कनफ्यूज़न पैदा कर दिया।

 

 

ग्लैडली को गोल्डी समझ बैठा पंजाबी व्यक्ति

एक मीडिया सूचना के मुताबिक, गोलीबारी के वक़्त वहां से पंजाबी मूल का एक व्यक्ति गुज़र रहा था, जिसे किसी ने ग्लैडली को गोल्डी समझ लिया और इसी से सारे असमंजस की शुरुआत हुई। ऊपर से मामला तब और गहरा गया जब गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar ) के क़त्ल की जिम्मेदारी आतंकी लखबीर सिंह लांडा की भी हवा उड़ गई। असल में सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी पोस्ट सामने नहीं आया, लेकिन हवा-हवाई पोस्ट के हवाले से गोल्डी की मौत के पीछे अर्श डल्ला और लखबीर सिंह लांडा की साजिश की खबरें भी सुनी-सुनाई जाने लगीं। क्योंकि अर्श डल्ला के साथ गोल्डी की पुरानी दुश्मनी है और डल्ला, लांडा का करीबी माना जाता है।

Gangster Goldy Brar : एक जैसी दाढ़ी और गैंगस्टर गोल्डी की मौत की अफवाह ! आए जानें अमेरिका में गोलीबारी की असली कहानी Read More »

After the then secretary, the police also arrested the former sarpanch in the Panchayat fund embezzlement case.

Panchayat News : पंचायत फंड गबन मामला में तात्कालीन सचिव के बाद पूर्व सरपंच को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Panchayat News : खंड के गांव किराड़ा के पूर्व सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट पर पेश किया, जहां शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। सरपंच को पुलिस वर्ष 2021 कथित पंचायत फंड गबन मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की  शिकायत पर विभिन्न स्तर पर जांच के बाद तात्कालीन सचिव को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। 

 

 

क्या है सरपंच पर आरोप ?

सरपंच (Panchayat News) पर आरोप है कि, धोखाधड़ी से सरकार की पीआरआई योजना से 5.80 लाख रुपए निकाल लिए गए थे। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा पुलिस ने ग्राम सचिव के पद पर रहते हुए धोखाधडी से सरकार की पीआरआई योजना से 5.80 लाख रुपए निकालने के आरोप में ग्राम सचिव को आईपीसी की विभिन्न धाराओं व भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।

 

 

किसने की शिकायत ?

तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत (Panchayat News) अधिकारी अग्रोहा ने शिकायत दी कि, आरोपी ग्राम सचिव के पद पर रहते हुए अपनी ड्यूटी एवं कर्तव्यों को ना निभाते हुए गलत तरीके से ग्राम पंचायत किराड़ा में पीआरआई योजना से 5 लाख 80 हजार रुपए निकाले थे। पुलिस टीम ने आरोपी से कुछ दस्तावेज बरामद किए है। चल रही जांच में पूर्व सरपंच रामकिशन भी दोषी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे भी जेल दिया। 

Panchayat News : पंचायत फंड गबन मामला में तात्कालीन सचिव के बाद पूर्व सरपंच को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार Read More »

Smartphone which does not get damaged even in water and dust, becomes cheaper by Rs 900

Nokia New Smartphone : पानी और धूल में भी खराब नहीं होना वाला स्मार्टफोन, 900 रुपये हुआ सस्ता

Nokia New Smartphone : नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD global ने भारत में अपने पिछले वर्ष लॉन्च हुए नोकिया जी 42 स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। सूचित करते हैं कि, ये स्मार्टफोन 3 वेरिेएंट में आता है। पर कंपनी ने सिर्फ 6 जीबी रैम वाले का दाम में कटौती कर दी है। नोकिया G42 5G का रियर पैनल 65 प्रतिशत रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है। बजट स्मार्टफोन के बॉक्स में 20W फास्ट चार्जर शामिल है।

 

 

 

नोकिया जी 42 का नया प्राइस

एचएमडी ग्लोबल ने पिछले वर्ष नवंबर में नोकिया जी 42 का 6 जीबी रैम वेरिएंट 12,599 रुपये में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन के दाम में अब 900 रुपये की कटौती हुई है। अब दाम में गिरावट के बाद कस्टमर नोकिया जी 42 को 11,699 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को सो पिंक, सो ग्रे और सो पर्पल कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है।

 

 

 

डिवाईस के बारे में पूरी जानकारी

नोकिया G42 5G में 6.65-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल है। फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट है, जो 6 जीबी रैम और 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह 2 वर्ष ओएस अपडेट और 3 वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी देता है।

फोटोग्राफी के लिए में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 एमपी का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन को आईपी 52 रेटिंग भी मिली है जो Nokia G42 5G को पानी और धूल से बचाता है। फोन में 20w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की मजबूती बैटरी है।

Nokia New Smartphone : पानी और धूल में भी खराब नहीं होना वाला स्मार्टफोन, 900 रुपये हुआ सस्ता Read More »

Including 400 grams of hashish from grain market Narwana. 2 smugglers caught

Jind Crime news : अनाज मंडी नरवाना से 400 ग्राम चरस सहित 2 तस्कर काबू 

Jind Crime news : जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में व डी एस पी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए अनाज मंडी नरवाना से 2 नशा तस्करों को 400 ग्राम चरस सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

 

 

पकडे गए नशा तस्करों की पहचान

सीआईए नरवाना (Jind Crime news) की एक टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध नजदीक रेलवे स्टेशन नरवाना मौजूद थे। सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि अनाज मंडी नरवाना में दो नशा तस्कर पर मोटरसाइकिल पर चरस बेचने लिए आने वाले हैं । सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और मुखबिर की बताई जगह पर ट्रैप लगाया। थोड़ी देर बाद एक काले रंग की मोटरसाइकिल नंबर HR32L 7394 पर 2 व्यक्ति फायर ब्रिगेड के दफ्तर के पास दिखाई दिए ।

सीआईए टीम (Jind Crime news) ने एकदम रेड की तो, दोनों तस्करों ने पुलिस की सरकारी गाड़ी को देखकर मौका से भागने की कोशिश की ! लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों आरोपीयों को काबू कर लिया। राजपत्रित अधिकारी ताराचन्द Exicse and Taxation Officer (ETO) नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपीयों की तलाशी ली तो आरोपीयों के पास लिए हुए पॉलिथीन लिफाफा से 400 ग्राम चरस बरामद हुई । पकडे गए नशा तस्करों की पहचान गुरुदेव व आदित्य वासियान इंदिरा कॉलोनी नरवाना जिला जींद के रूप में हुई है। 

 

 

आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा

 पकडे गए नशा तस्कर आरोपीयों (Jind Crime news) के खिलाफ मुकदमा नंबर 116 दिनांक 02/5/2024 धारा 20/61/85 NDPS एक्ट थाना शहर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।

Jind Crime news : अनाज मंडी नरवाना से 400 ग्राम चरस सहित 2 तस्कर काबू  Read More »