2024

Rashifal 12 April 2024 : आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा

 Rashifal 12 April 2024 :  मेष राशि (Aries)

सामाजिक स्तर पर आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती हैं । किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है संभावना है कि उनके साथ बिताया गया समय आपके लिए यादगार रहेगा । आपको आधिकारिक यात्रा के लिए दूसरे शहर जाना पड़ सकता है. छात्रों, कलाकारों और खिलाड़ियों को अच्छे करियर विकल्प मिलेंगे ।

व्यापार में निवेशकों द्वारा किया गया निवेश काफी लाभ देगा । कार्यस्थल पर भाग्य के भरोसे न बैठें और अपने प्रयास जारी रखें. मल्टी बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन को कागजी दस्तावेज़ मजबूत रखने पड़ते हैं । नौकरीपेशा व्यक्ति को दूसरों के काम में सहयोग करना पड़ता है, लेकिन उससे पहले, यह जरूरी है कि आप अपने कार्यों को समय पर पूरा करें ।

 

वृषभ राशि (Taurus)
ऑनलाइन सप्लाई बिजनेस में आपको अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है। बिजनेसमैन को ग्राहक की मांग को ध्यान में रखते हुए स्टॉक रखना होगा, ताकि ग्राहक खाली हाथ न लौटे, नौकरीपेशा व्यक्ति यदि किसी व्यक्ति का कार्य पूरा होने में अधिक समय लग रहा है तो आपको कार्य प्रणाली में बदलाव करने का प्रयास करना चाहिए ।

सामाजिक स्तर पर हर जगह आपकी चर्चा होगी। नई पीढ़ी को नकारात्मक परिस्थितियों में धैर्य रखना चाहिए। कार्यस्थल पर आपको कुछ चुनौतियों और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

हृदय रोगियों को बदलते मौसम को देखते हुए सतर्क रहना चाहिए। इससे ऐसा होगा, क्योंकि ग्रहों का खेल आपको गलत काम करने के लिए उकसा सकता है। आप अपने प्यार और जीवनसाथी को खुश रखने में सफल रहेंगे। परिवार में किसी खास व्यक्ति के साथ चल रहे मतभेद और मनमुटाव दूर हो सकते हैं अपने क्षेत्रों में मदद मिलेगी सफलता मिलेगी।

 

मिथुन राशि (Gemini)

नौकरीपेशा जातक के लिए दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि कुछ कार्यों में कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी, कार्यस्थल पर आप काफी तनाव महसूस करेंगे. प्रेम और दांपत्य जीवन में आपके लिए दिन परेशानियों भरा रहेगा।

व्यापार में खर्च बढ़ने से आपके धन का प्रवाह कम हो जाएगा। बिजनेस में सावधानी बरतें, आर्थिक संकट से बचने के लिए खर्चों पर, नियंत्रण बनाए रखें, अन्यथा आपको इस बात को लेकर बेवजह परेशान होना पड़ सकता है।

यात्रा के दौरान ( Rashifal 12 April 2024 ) लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है। आप चाहकर भी परिवार में कुछ भी छुपा नहीं पाएंगे, आपको पेट दर्द की समस्या हो सकती है. इंजीनियरिंग के छात्र अपने प्रोजेक्ट समय पर जमा नहीं करते हैं, पाएंगे कि वे तनाव में रहेंगे।

 

कर्क राशि (Cancer)
बिजनेस में बिना सोचे-समझे प्रयोग करने से बचें, अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ेगा। बिजनेसमैन को बाहरी सलाह के बजाय घर के बड़ों से मिली सलाह के अनुसार काम करना चाहिए। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपनी तैयारी मजबूत रखनी होगी।

रोमांच और रोमांस के साथ प्यार और वैवाहिक जीवन, घर की महिलाएं कुछ नया करने या अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय नजर आएंगी. दोस्तों के साथ यात्रा संबंधी कोई योजना टल सकती है।

कार्यक्षेत्र में अनुभव की कमी के कारण उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। खिलाड़ी के लिए ट्रैक पर दिन सामान्य रहेगा. परिवार में सभी से खुले दिल से बात करें।

 

 

सिंह राशि (Leo)
बुधादित्य, सौभाग्य योग ( Rashifal 12 April 2024 ) बनने से कारोबार में अटके प्रोजेक्ट पूरे होने के साथ-साथ नए प्रोजेक्ट भी आपके हाथ लगेंगे। दोपहर बाद कारोबार की स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन आपको भविष्य के काम की योजना बनानी होगी. काम करने पर जोर देना चाहिए।

सामाजिक स्तर पर दिखावे से दूरी बनाए रखने से आपको मदद मिलेगी। विद्यार्थियों, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए समय बेहतर रहेगा। कार्यस्थल पर स्थानांतरण की संभावना बन सकती है। नौकरीपेशा व्यक्ति को सहकर्मियों के बीच आधिकारिक तौर पर काम बांटने का काम सौंपा जा सकता है।

अपना काम ईमानदारी से करें. जिन युवाओं ने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की है, उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार की तलाश शुरू कर देनी चाहिए। सेहत से जुड़ी कई तरह की परेशानियां आपके सामने आ सकती हैं। परिवार में किसी खास व्यक्ति से आपको अचानक सरप्राइज मिल सकता है।

 

कन्या राशि (Virgo)
नौकरीपेशा व्यक्ति कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा तैयार कर लें, संभावना है कि ऐसा करने से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। बिजनेस में आपके द्वारा अपनाई गई रणनीति से ही बिजनेस की ग्रोथ बढ़ेगी, कार्यस्थल पर दिन आपके पक्ष में रहेगा।

सामाजिक स्तर पर काम करते हुए आपके कदम राजनीति की ओर बढ़ सकते हैं। पैतृक संपत्ति के अच्छे दाम मिल सकते हैं। आप अपने प्यार और जीवनसाथी के साथ यादगार पल बिता पाएंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से बदलते मौसम में सावधान रहना होगा।

घर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी होगी, क्योंकि कीमती सामान खोने की आशंका है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफल होने के लिए रिवीजन तकनीक अपनानी होगी।

 

तुला राशि (Libra)
कार्यक्षेत्र पर अतिरिक्त कार्यभार के कारण आप तनाव में रहेंगे, जिससे आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बिजनेस में कुछ आर्थिक दिक्कतों के कारण आपका काम अटक सकता है। व्यापारी वर्ग को सावधानी से काम करना होगा, क्योंकि बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

आपके प्यार और जीवनसाथी का कोई भी फैसला आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। ग्रहों की स्थिति को देखते हुए खर्च की संभावना बन रही है, मेहमानों की आवभगत ( Rashifal 12 April 2024 ) में भी आपकी जेब ढीली हो सकती है। स्वास्थ्य- यात्रा संबंधी यात्रा हो सकती है। नौकरीपेशा व्यक्ति को फालतू कामों में समय बर्बाद करने से बचना होगा, यह जरूरी कार्यों पर ही खर्च करें।

आपके नकारात्मक विचार सामाजिक स्तर पर आपकी प्रतिष्ठा को कम करेंगे। धूप के अधिक संपर्क में रहने से सर्दी-गर्मी की समस्या हो सकती है. छात्रों को अपनी परीक्षा की तारीखें स्पष्ट न होने से दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
अगर किसी को पैसा उधार देते हैं तो उन्हें आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। अगर आपने रख लिया है तो आप उन्हें याद दिला सकते हैं। नौकरीपेशा जातक के करियर की बात करें तो निजी जीवन की परेशानियां पेशेवर जीवन पर असर डाल सकती हैं, जिससे आपको बचना होगा। बुधादित्य, सौभाग्य योग ( Rashifal 12 April 2024 ) बनने से बिजनेस में चैनल पार्टनर की हिस्सेदारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी। व्यापारी

कार्यस्थल पर वरिष्ठ और बॉस आपके काम की सराहना करेंगे, जिससे आपके मन में गर्व महसूस होगा। कर सकता है। दिन की शुरुआत में नई पीढ़ी काफी सक्रिय नजर आएगी, लेकिन दिन के मध्य तक कुछ ऐसी चीजें घटेंगी जिससे आप थोड़े उदास नजर आएंगे।

प्यार और जीवनसाथी के साथ मौज-मस्ती में दिन बीतेगा. कलाकारों और खिलाड़ियों को अपनी-अपनी फिडल्स पर ज्यादा ध्यान देना होगा। छात्रों को शिक्षकों और वरिष्ठों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का पालन करना चाहिए और अगले सेमेस्टर के लिए तैयार होना चाहिए परिवार में किसी खास मामले पर किसी खास से बहस हो सकती है।

 

धनु राशि (Sagittarius)
व्यापारी वर्ग को अधिक मुनाफा कमाने के लिए आंख मूंदकर किसी को कर्ज नहीं देना चाहिए। कार्यस्थल पर भावुकता में आकर कोई भी निर्णय न लें। व्यवसाय में आपकी कार्यशैली दूसरों के बीच आपकी छवि अलग बनाएगी।

आप अपने प्यार और जीवनसाथी से अपने दिल की बात साझा करेंगे. सामाजिक स्तर पर आपके किसी काम की तारीफ होगी। सिरदर्द और चक्कर आने की समस्या हो सकती है। सबके चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए। इसके लिए आप अपने परिवार के साथ बैठकर हंसी-मजाक कर सकते हैं। नौकरीपेशा व्यक्ति को एमएनसी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है।

नई पीढ़ी को रक्तदान करने का मौका मिले तो बिना किसी हिचकिचाहट के इस महादान के लिए आगे आएं।  रिश्तों पर न डालें ज्यादा बोझ रिश्ता कोई भी हो, शादीशुदा जिंदगी में इन बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

 

मकर राशि( Capricorn)
बुधादित्य, सौभाग्य योग बनने से आप कारोबार में आ रही कठिनाइयों को दूर कर अपना रुतबा बढ़ाने में सफल होंगे। व्यवसायी को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए विज्ञापन का सहारा लेना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर भाग्य का पहिया आपके साथ चलने से आपका काम बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेगा।

नौकरीपेशा जातक को मेहनती बनकर सारे काम किनारे रखकर ऑफिशियल कार्यों पर फोकस करना होगा. नई पीढ़ी को एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा, अपने हितों की पूर्ति के लिए दूसरों को नुकसान न पहुंचाएं।

स्वास्थ्य कारणों से प्रोसेस फूड से दूरी बनाकर रखें। छात्र कलाकार और खिलाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में कुछ नया करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। परिवार में किसी से पुराने विवाद सुलझ सकते हैं। प्यार और जीवनसाथी की भावनाओं को समझने से रिश्ते बेहतर होंगे।

 

कुंभ राशि (Aquarius)
पारिवारिक विवादों से दूर रहना होगा, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो पापा। उनकी बातों को गंभीरता से सुनें। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। आपका स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है। आप घर में सफाई अभियान शुरू कर सकते हैं, जिसमें घर के सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा।

आलस्य और टीम वर्क की कमी के कारण आपके उत्पाद का ग्राफ बाजार में नीचे रहेगा। कार्यस्थल पर गपशप में लगे रहने के कारण आप अपना काम समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे।

नौकरीपेशा व्यक्ति को आलोचना सुनने से नहीं घबराना चाहिए, अगर आप इन बातों को सकारात्मक तरीके से लेंगे तो आप अपनी कमियों को दूर कर पाएंगे। आपके बदले व्यवहार से परिवार में सभी परेशान रहेंगे।

प्रेम और वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति का प्रवेश परेशानी पैदा करेगा।  अगर विद्यार्थी अपने करियर में सफल होना चाहते हैं तो उन्हें अपनी पूरी ताकत पढ़ाई में लगानी होगी। गाड़ी चलाते समय आपको नींद आ सकती है। चोट लगने की आशंका हो सकती है।

 

मीन राशि (Pisces)
बुधादित्य, सौभाग्य योग बनने से कोई नई डील आपके हाथ लगने से व्यापार में दोगुना लाभ मिलेगा. जो लोग अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटा रहे हैं, उन्हें बिजनेस संबंधी फैसले लेने पड़ेंगे. इसे लेने से पहले आपको अपने पिता से सलाह लेनी होगी। कार्यस्थल पर सभी का सहयोग और सहयोग मिलने से आपको मनचाही सफलता मिलेगी।

किसी पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान आपकी किसी खास व्यक्ति से जान-पहचान हो सकती है।  प्रेम और दाम्पत्य जीवन में ख़ुशी का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।

सामाजिक स्तर पर आपको राजनीतिक सहयोग मिल सकता है। एक प्रतिभाशाली व्यक्ति कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त करेगा। नौकरीपेशा व्यक्ति को ऑफिशियल कार्यों में वरिष्ठ के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसे युवा जो लगातार किसी न किसी समस्या से जूझ रहे हैं।  इनके लिए धार्मिक कार्यों के लिए कुछ श्रम और धन का दान करना उचित रहेगा।

Rashifal 12 April 2024 : आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा Read More »

School bus accident case ; हरियाणा में 6 मासूमों की जान जाने के बाद जागा परिवहन विभाग, RTA सहायक सचिव प्रदीप कुमार सस्पेंड, सभी जिलों के लिए ये आदेश जारी

School bus accident case kanina : महेंद्रगढ़ जिले में कनीना के गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से अब तक छह बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है।

 

हरियाणा, चंडीगढ़ परिवहन आयुक्त यशेंद्र सिंह ने नारनौल में डीटीओ-सह-सचिव, आरटीए, महेंद्रगढ़ के कार्यालय में सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन को आदेश में कहा लिखा गया है कि, सहायक सचिव जिले के भीतर वैध दस्तावेजों के बिना सड़क पर चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण करने में विफल रहे हैं।

 

जिसके कारण स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस (School bus accident case kanina) पंजीकरण संख्या एचआर-66A-7514, जो वैध दस्तावेजों के बिना सड़क पर चल रही थी, आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिणामस्वरूप 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और घायल हो गए।

हालांकि उन्हें हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम -5 के तहत स्वीकार्य निर्वाह भत्ता मिलेगा।

School bus accident case ; हरियाणा में 6 मासूमों की जान जाने के बाद जागा परिवहन विभाग, RTA सहायक सचिव प्रदीप कुमार सस्पेंड, सभी जिलों के लिए ये आदेश जारी Read More »

Ashok tanwar viral video ; अशोक तंवर पर पथराव की फर्जी वीडियो डालने वालों की आ लिस्ट, नपेंगे AAP और NSUI समेत कई हैंडलर, देखें किन किन के नाम

Ashok tanwar complain viral video : हरियाणा में कथित तौर पर भाजपा नेता अशोक तंवर की गाड़ी पर हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस वायरल वीडियो मामले को लेकर भाजपा एक्शन में आ गई है। हरियाणा भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फेक न्यूज फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स की लिस्ट जारी की है।

 

हरियाणा भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिए कई सोशल मीडिया हैंडलों पर सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है।

Oplus_131072

 

इसके अलावा X हैंडल पर हरियाणा भाजपा की तरफ से फेक न्यूज फैलाने वाले हैंडलों की एक लिस्ट जारी करते हुए लिखा कि इन चैनलों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। भाजपा द्वारा जारी किए सोशल मीडिया हैंडलों की सूची में कुछ राजनीतिक दलों के हैंडल के अलावा राजनीति से जुड़े लोगों के व्यक्तिगत अकाउंट भी हैं। जिनमें प्रमुख नाम आम आदमी पार्टी, एनएसयूआई व वैभव उर्मिला तिवारी जैसे नाम शामिल हैं।

 

गौरतलब है कि हरियाणा में सोशल मीडिया पर बुधवार से वायरल हो रहे एक वीडियो की काफी चर्चा है। वीडियो एक नेता की गड़ी पर पथराव का है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सिरसा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर की गाड़ी पर हुए पथराव का है।

 

जिस पर अब अशोक तंवर स्वयं सामने आए और उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि यह वीडियो उनकी गाड़ी का नहीं है, बल्कि किसी और नेता की गाड़ी का वीडियो है। कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो को जानबूझकर चुनाव के मद्देनजर वायरल किया जा रहा है।


ये भी पढ़ें :-

World best insurance company : दुनिया की चौथी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC, जानें पहले नंबर पर कौन है

 

 

 

Ashok tanwar viral video ; अशोक तंवर पर पथराव की फर्जी वीडियो डालने वालों की आ लिस्ट, नपेंगे AAP और NSUI समेत कई हैंडलर, देखें किन किन के नाम Read More »

Cricket Story Update : स्टार ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई निकला महाठग ! लगा दिया इतनें करोड़ों रुपए का चूना

Cricket Story Update : इस बीच क्रिकेट जगत से सबसे बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket Story Update) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई महाठग निकला है।

आपको बता दें कि, मौजदा दौर में आईपीएल में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच स्टार ऑलराउंडर को बड़ा झटका लगा है, इस बीच उनके सौतले भाई नेे उनके साथ कंपनी में बड़ा फ्रॉड किया है।

 

पांड्या को किसने गिरफ्तार किया ?

आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket Story Update) के स्टार हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को सौतेले भाई वैभव पांड्या ने करोड़ों का चूना लगाया है। हालांकि, इसके बाद मुंबई में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे कि जांच शुरू कर दी है।

 

पांड्या भाईयों कौन-सी कंपनी में हिस्सेदारी और कितनी थी

मीडिया के सूचना के अनुसार, पॉलिमर नामक एक कंपनी में तीनों पांड्या भाइयों की हिस्सेदारी थी। दोनों क्रिकेट (Cricket Story Update) ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या हिस्सेदारी कंपनी में 40-40 प्रतिशत वहीं सौतेले भाई वैभव पांड्या की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत थी।

आपकों बता दें कि, इस पॉलिमर कंपनी से होने वाली हिस्सेदारी को हार्दिक पांड्याए क्रुणाल पांड्या और वैभव पांड्या के बीच बांटना थाए लेकिन वैभव पांड्या ने प्रॉफिट राशि एक अलग कंपनी को ट्रांसफर कर दिया। इस दौरान उसने दोंनों पांड्या भाइयों को करोड़ों रूपया का चूना लगाया है।

 

कितनें करोड़ रूपयें का चुना लगाया ?

मीडिया सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को तकरीबन 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस प्रकार वैभय पांड्या ने दोनों क्रिकेटर पांड्या भाइयों को 4.3 करोड़ रुपए का चुना लगाया है। हालांकि, मुंबई में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Cricket Story Update : स्टार ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई निकला महाठग ! लगा दिया इतनें करोड़ों रुपए का चूना Read More »

WhatsApp ticket facility in TDC Bus : अब बस का टिकट वाट्सऐप की मदद से भी खरीद सकेंगे, क्यू आर कोड (QR- Code) स्कैन से पेमेंट कर सकेंगे

WhatsApp ticket facility in TDC Bus : तेज दौड़ती दुनियां में लोगों को भी जमानें के साथ दौड़ना पड़ता हैं। जिस तरह आज तेजी से बदलते समय में तकनीक ने हमारे को कितना सुविधाजनक बना दिया हैं। ऐसें में इसी प्रकार हमारे पास व्हाट्सऐप मॉबाईल तकनीकी का एक प्रमुख प्लेटफॉर्म हैं। जो अपने नए फीचर के माध्यम से हमारे दैनिक यात्रा के अनुभव को कुछ हद तक आसान बना दिया हैं।

 

कौनसी बसों में राहत मिलेगी ?

अक्सर लोग रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाने वाले लोग समय की बचत और भीड़- भाड़ को लेकर टिकट बुकिंग में परेशानी महसूस करते हैं। दरअसल, व्हाट्सऐप के नए फीचर ” QR-Ticketing ” के साथ यह समस्या का हल हो गया है। इस सेवा के शुरू होने से डीटीसी बसों (WhatsApp ticket facility in TDC Bus) में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

 

नया फीचर कैसा काम करता है ?

आपकों टिकट बुकिंग करने के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp ticket facility in TDC Bus) की इस नई सेवा का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। बता दें कि, आपको सबसे पहले $ 91-8744073223 इस नंबर को अपने फोन में सेव कर लेना है। तुरंत इसके बाद व्हाट्सऐप पर “HI” हाय ! मैसेज भेजकर आप टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू कर सकतें हैं। आपको भाषा चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा और फिर टिकट बुक करने या डाउनलोड करने के ऑप्शन भी दिखाई मिलेंगे।

 

एक बार में आप कितनी टिकट बुकिंग कर सकते हो ?

गौरतलब है कि, व्हाट्सऐप पर टिकट बुकिंग करने के लिए आप एक लिंक पर जाएंगे जहां से आप आसानी से अपनी टिकट बुक कर सकतें हैं। बता दें कि, आपकों यह सुविधा एसी और नॉन-एसी बसों का विकल्प चुनने की भी अनुमति देती है। आप एक बार में ही अधिकतम 6 टिकट बुक कर सकतें हैं। वहीं भुगतान क्यू-आर कोड (QR- Code) या यूपीआई आईडी के माध्यम से कर सकते हैं।

WhatsApp ticket facility in TDC Bus : अब बस का टिकट वाट्सऐप की मदद से भी खरीद सकेंगे, क्यू आर कोड (QR- Code) स्कैन से पेमेंट कर सकेंगे Read More »

Toll tax discount : टोल टैक्स में इन लोगों को भारी छूट, बिना रोक-टोक से देशभर में कर सकते है सफर

Toll tax discount :  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजमार्गों पर यातायात की निर्बाध गति सुनिश्चित करने के लिए और टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारों को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके बावजूद अभी भी अक्सर लोगों को टोल प्लाजा पर लंबी प्रतीक्षा का सामना करना पड़ता है।

 

टोल टैक्स में छूट पानें कि कैटेगरी

आपको बता दें कि, एनएचएआई के नियमों के अनुसार कुछ विशेष वाहन कैटेगरी को टोल प्लाजा पर टोल टैक्स (Toll tax discount) से छूट प्रदान की गई है। इसमें आपातकालीन सेवाओं जैसे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस वाहनों को शामिल किया गया है।

ऐसे में आपतकालीन साधनों के अलावा रक्षा सेवाओं के वाहन, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उच्च न्यायालय के न्यायधीश और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के वीआईपी वाहन भी इस छूट के अंतर्गत आते हैं। वहीं सार्वजनिक परिवहन वाहन और कुछ स्थितियों में दोपहिया वाहनों को भी छूट का लाभ मिलता है।

 

टोल प्लाजा में किन वाहनों को छूट नही है

हालांकि प्राइवेट वाहनों को इस तरह की कोई छूट नहीं दी गई है, एनएचएआई ने नए दिशा-निर्देशों में एक खास प्रावधान किया है। यदि किसी टोल प्लाजा पर वाहनों की कतार 100 मीटर से अधिक लंबी होती है तो, ऐसी स्थिति में वाहनों को बिना टोल टैक्स (Toll tax discount) चुकाए जाने की अनुमति होती है। इसका उद्देश्य टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही को सही रखता है।

 

100 मीटर की सीमा कैसे पता करें ?

100 मीटर की सीमा को पहचानने के लिए हर टोल लेन पर एक पीली रेखा खींची गई है। वाहन चालकों को समझनें के लिए यह पीली रेखा मदद करती है कि, वे इस सीमा के अंदर हैं या बाहर। इस प्रणाली को लागू करके एनएचएआई ने टोल प्लाजा ऑपरेटरों में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने का प्रयास किया है।

Toll tax discount : टोल टैक्स में इन लोगों को भारी छूट, बिना रोक-टोक से देशभर में कर सकते है सफर Read More »

HBSE result information  : 10वीं – 12वीं विद्यार्थियों का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट पर क्या कहा

HBSE result information  : हरियाणा बोर्ड के एग्जाम अभी कुछ दिन पहले ही समाप्त हुए है। इसी बीच हरियाणा बोर्ड को लेकर अभी-अभी एक खुश खबरी आई है। हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने अभी-अभी घोषणा करते हुए बताया है किए हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा की उतर पुस्तिका जांच की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जिसके बाद रिजल्ट को जारी करने के लिए तारिखों की समीक्षा की जाएगी।

 

कब होगा रिजल्ट जारी ?

गौरतलब है कि, हरियाणा बोर्ड (HBSE result information) के अध्यक्ष ने बताया कि, रिजल्ट आज से करीब 50 से 60 दिन के अंदर आ जाएगा यानी कि, हिसाब लगाया जाए तो आपका रिजल्ट 15 जून तक घोषित कर दिया जाएगा और दसवीं कक्षा का रिजल्ट 15 जून को घोषित होगा और वही 12वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को घोषित कर दिया जाएगा।

अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा बोर्ड (HBSE result information) की 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट अभी जल्द जारी होने वाला है, क्योंकि हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका जांच की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जिसके बाद रिजल्ट को जारी करने की तारिखों पर समीक्षा की जाएगी।

HBSE result information  : 10वीं – 12वीं विद्यार्थियों का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट पर क्या कहा Read More »

cashew-almond price update : कश्मीर, हिमाचल में नहीं भारत मे इस जगह मिलते हैं सबसे सस्ते काजू, बादाम, आलू-टमाटर जितना रेट

cashew-almond price update : आपको जानकर हैरानी होगी, हजार रुपये या उससे ज्यादा कीमत पर मिलने वाले काजू- बादाम भारत में एक जगह पर रद्दी के भाव में मिलते हैं। जहां काजू-बादाम सस्ते में बिकने के कारण किसानों का गुजारा ठीक से नी हो पाता।

ऐसे में क्या आप एक ऐसी जगह के बारे में जानते हैं,  जहां आमतौर पर 1000 रुपये किलो में मिलनेे वाले काजू-बादाम (cashew-almond price update) 30 से 40 रुपए किलो में मिल जाते हैं।

हम सभी को पता है कि, सेहत के लिए सूखे मेवे कितने फायदेमंद होते हैं। यदि किसी व्यक्ति को कमजोरी हो या उसकी आंखों की रोशनी बढ़ानी हो या फिर याददाश्त तेज करनी हो, ये मेवे इन सभी चीजों में बहुत लाभादायक होते हैं। हालांकि इनकी कीमत के चलते हर किसी को इन्हें खरीदना मुश्किल होता है।

 

झारखंड के जामताड़ा को कहा जाता है काजू की नगरी

आपको बता दें कि झारखंड के जामताड़ा को काजू की नगरी कहा जाता हैं। क्योंकि यहां पर काजू का उत्पादन उच्च मात्रा में होता है, इसलिए लोग इसे जादू नगरी कहते है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में सबसे सस्ता ड्राय फ्रूट भारत के झारखंड में ही मिलता है। दरअसल, झारखंड में बड़ी मात्रा में काजू (cashew-almond price update) की खेती होती है। यहां हर साल हजारों टन काजू पैदा होता है। यहां ड्रायफ्रूट्स कौड़ियों के भाव में मिल जाता है।

 

जामताड़ा में काजू- बादाम की कीमत

झारखंड के जामताडा में काजू-बादाम सड़क किनारे आसानी से काजू-बादाम बेचते हुए लोग मिल जाएंगे। जिनकी कीमत 30 से 40 रुपए किलो होती है। और यहीं काजू- बादाम (cashew-almond price update) आपको भारतीय बाजारों में लगभग 900 रुपए से 1000 रुपए किलो में सोने के भाव में मिलते हैं।

 

किसान को नहीं मिल पाता मुनाफा ?

जामताड़ा के गांव नाला में लगभग 50 एकड़ जमीन में काजू की खेती होती है। इसके अलावा झारखंड के दुमका और संथाल परगना प्रमंडल में भी काजू की खेती होती है। हालांकि यहां किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। क्योंकि यहां प्रोसेसिंग प्लांट भी नहीं हैए यही वजह है यहां ग्रामीणों को खेती से ज्यादा मुनाफा नहीं हो पाता है।

इसलिए यहां बागानों में काम करने वाले लोग भी सस्ते दामों पर काजू (cashew-almond price update) बेच देते हैं, जिससे आमजन को तो फायदा मिल जाता है, पर किसानों को ज्यादा मुनाफा नहीं होता।

cashew-almond price update : कश्मीर, हिमाचल में नहीं भारत मे इस जगह मिलते हैं सबसे सस्ते काजू, बादाम, आलू-टमाटर जितना रेट Read More »

Viral news  : पत्नी बनाती थी इंस्टाग्राम पर रील, पति ने रोका, नहीं मानी तो पति ने दुखी हो कर कर लिया सुसाइड

Viral news  : आज का दौर सोशल मीडिया का जमाना है। जिस पर लोगो अपनी लाईफ से जुड़ी कलाओं को रील्स में दर्शाकर अपना शौंक पूरा करते है। इसके साथ ही लोग कमाई कर भी रहे हैं। लेकिन इस बीच इस रील के चक्कर में एक सुखी संसार उस समय उजड़ गया, जब पत्नी की रील बनाने के शौक से पति ने आत्महत्या कर ली। बल्कि अलवर में पत्नी के रील (Viral news ) बनाने से परेशान एक पति ने सुसाइड कर लिया।

 

पति ने कई बार पत्नी को रील बनाने से मना किया था, लेकिन

वो नहीं मानी तो इससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। दोनों के बीच रील (Viral news ) को लेकर दिन पर दिन विवाद बढ़ने लगा था। झगड़ा होने पर पत्नी तो घर छोड़कर अपने मायके चली गई। जिससे परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अश्लील कमेंट करने वाले लोगों को जवाब दिया।

 

मृतक किस विभाग में काम करता था ?
आपको बता दें कि, मृतक की पहचान सिद्धार्थ दौसा के रूप में हुई जो रैणी थाना इलाके के नांगलबास गांव का रहने वाला था और स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी (अवर श्रेणी लिपिक) के पद पर कार्यरत था। डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा पर नौकरी लगी थी। सिद्धार्थ की माया नाम की लड़की से शादी हुई। 5 अप्रैल को सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली।

 

मृतक के कितने बच्चे हैं ?

सूचना के अनुसार, सिद्धार्थ की पत्नी माया को सोशल मीडिया पर रील बनाने का बड़ा शौक था। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील (Viral news ) बनाकर डालती थी तो लोग उसे पर अश्लील कमेंट करते थे। जो सिद्धार्थ को कत्तई भी पसंद नहीं थे। इसी को लेकर वह माया से रील न बनाने को कहता था लेकिन वह नहीं मानती थी, सिद्धार्थ और माया की तीन बेटियां और एक बेटा है।

 

सिद्धार्थ ने क्यों कि आत्महत्या ?

आत्महत्या करने से पहले सिद्धार्थ ऑनलाइन (Viral news ) आया और कहा कि वह भी वीडियो देख रही है। सुन ले, तू तलाक ले ले, चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है, मैं तेरा पति हूं, मैं कहूंगा वो होगाए आज जाकर लाइव आया हूं। अपने भाई को मरने छोड़ दूं। सोशल मीडिया के माध्यम से यह कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा। मेरे भाई और उसकी लड़ाई हुई है। मेरी मौत की जिम्मेदार रतिराम और माया है, मेरा भाई सेफ है।

मैंने अपने ससुराल वालों के कई बार पैर भी पड़े, इससे अधिक कुछ नहीं करना चाहता लेकिन अब मैं सबकी धज्जियां उड़ा दूंगाए इससे पहले मैंने कभी रील (Viral news ) नहीं बनाई लेकिन अब मैं मजबूरी में लाइव आया हूं। सिद्धार्थ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब इस मामले पर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Viral news  : पत्नी बनाती थी इंस्टाग्राम पर रील, पति ने रोका, नहीं मानी तो पति ने दुखी हो कर कर लिया सुसाइड Read More »

Haryana weather update ; हरियाणा के जींद, कैथल समेत 5 जिलों में इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे का मौसम अपडेट

Haryana weather update ; हरियाणा मौसम का बदलता मिसाज हरियाणा के किसानों के लिए आफत बन सकता है। उम्मीद है कि, किसानों के फसलों को नुकशान ना हो। लेकिन 13 अप्रैल से मानसून हरियाणा में तेज आंधी के साथ दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरियणा के सभी जिलों को मौसम के प्रति अलर्ट किया है।

 

13 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी के अनुसार 13 अप्रैल से कई जिलों में बारिश (Haryana weather update) और ओले गिरने की संभावना बताई गई है। जिसके कारण, किसानों की बढ़ सकती है परेशानी। क्योंकि हरियाणा में सभी किसानों की गेंहू की फसल पकने की तैयार पे खड़ी है। बारिश होने से गेंहू की फसलों को भारी नुकशान हो सकता है।

 

किन जिलों मेें तेज बारिश होने की संभावना है ?

मौसम विभाग (Haryana weather update) ने जारी की एडवाइजरी के अनुसार, हरियाणा के कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद और रोहतक में भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए 13 अप्रैल को बदलने वाला मौसम किसानों की परेशानी बढ़ा सकता है।

Haryana weather update ; हरियाणा के जींद, कैथल समेत 5 जिलों में इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे का मौसम अपडेट Read More »