2024

Apple will hold a big event on this day, may launch these new products

Apple Events 2024 : ऐप्पल Apple करेगा इस दिन बड़ा इवेंट, लॉन्च कर सकता है ये नए प्रोडक्ट्स

Apple Events 2024 : दुनिया की स्मार्टफोनों की महंगी कंपनी एप्पल 7 मई 2024 को एक बड़ा इवेंट करने जा रहा है। इस दिन एप्पल एक नया आईपेड iPad लॉन्च करेगा। हाल ही में कंपनी ने ” Let loose ” नाम के एक स्पेशल इवेंट की घोषणा की हैं। जबकि यह नहीं बताया गया है कि, इस इवेंट में क्या होने वाला है।

लेकिन, एप्पल (Apple Events 2024) ने मीडिया के कर्मियों को 7 मई को एक विशेष एप्पल इवेंट के लिए निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। इस इवेंट की इमेज में ऐप्पल पेंसिल दिख रही है। ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि, आईपेड इस वर्चुअल इवेंट का फोकस होगा।

 

 

 

2021 के बाद कुछ बड़े परिवर्तन होंगे

अफवाहें बताती हैं कि, आईपेड प्रो को 2021 के बाद से कुछ बड़े परिवर्तन मिलेंगे, जिसमें एक ओएलईडी डिस्प्ले, एक अपडेटेड एम 3 चिपसेट और एक फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल है। इसमें एक नया ऐप्पल पेंसिल, एल्यूमीनियम बिल्ड और एक बड़े ट्रैकपैड के साथ एक नया मैजिक की-बोर्ड भी हो सकता है। आईपेड की घोषणा ऐप्पल के WWDC 2024 से लगभग एक महीने पहले ही हो रही है, जो 10 जून से 14 जून 2024 तक होगी।

 

 

 

ऐप्पल आईपेड प्रो 2024 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

ऐप्पल (Apple Events 2024)  नए आईपेड को दो साइज में लॉन्च कर सकता है। शॉर्ट साइज 11 इंच की स्क्रीन और बड़ा साइज वाला वेरिएंट 12.9 इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है। आईपेड प्रो 2024 में कंपनी ओएलईडी OLED पैनल का इस्तेमाल कर सकती है।

ऐसे में टैबलेट (Apple Events 2024) के बारे में सामने आई पुरानी अफवाहों के अनुसार आईपेड प्रो 2024 मॉडल्स का डिजाइन पुराने टैब्स की तुलना में पतला होगा और इसके कैमरा बंप को भी रीडिजाइन किया गया है।

 

Apple Events 2024 : ऐप्पल Apple करेगा इस दिन बड़ा इवेंट, लॉन्च कर सकता है ये नए प्रोडक्ट्स Read More »

आज का राशिफल (25 अप्रैल 2024)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपको राजकीय कार्यों में उच्च वर्गीय मित्रों से सहयोग मिलेगा। घर, शौक, पसन्दीदा गतिविधियों के लिए समय मिलेगा, जोखिम लेने का मूड भी होगा। आप खुद को अकेला महसूस नहीं करेंगे। अच्छे मित्रों के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। आपके आदर्श/आध्यात्मिक झुकाव सामने आयेंगे, आप अपना ध्यान मजबूती से अपने परिवार पर लगाएं। आप घर और कार्यक्षेत्र में बेहतर सद्भाव कायम कर सकेंगे। आपके बच्चों की गतिविधियां खुशी तथा आनन्द का स्रोत बनी रहेंगी परंतु बच्चों को समय देना आवश्यक है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आप बच्चों और प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों, पालतू जानवरों , बच्चों , बुजुर्गों और सामुदायिक गतिविधियों में व्यस्तता की वजह से कार्यक्रमों में फेरबदल की सम्भावना है। आपको कार्यक्षेत्र में सफलता और प्रसन्नता मिलेगी। आभूषण और कपड़े खरीद सकते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि आप चाहते हैं कि प्रियजन ज्यादा से ज्यादा सुन्दर दिखें। काम का दबाव कम होगा और आप नई योजनाओं और काम के बारे में सोच सकते हैं।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका घर में मांगलिक कार्य की रूप रेखा बनाते हुए मन प्रसन्न रहेगा। प्रियजनों और बच्चों के अलावा आप आन्तरिक सज्जा तथा लेखन जैसी कला और घर की देखभाल जैसे क्षेत्रों में भी संवेदनशील होंगे। खानपान में संयम बरतना बहुत जरूरी है, खासकर ठण्डी चीजें खाने से बचें। किसी से कर्ज लेना व कर्ज देना दोनों ही काम न करें अन्यथा भविष्य में सम्बन्धों में दरार आ जायेगी। पुरानी यादें मन को कचोटेंगी और कुछ मानसिक तनाव का भी अहसास होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । सामाजिक दायरा बढेगा । मान सम्मान में वृद्धि होगी । रोजमर्रा के जीवन की रफ्तार भले ही कितनी भी अधिक क्यों न हो, मगर अपने स्तर पर शान्त बने रहेंगे। इस पक्ष में आप बुजुर्गों, गरीबों, बीमारों, असहाय लोगों की मदद करेंगे और उनके सरोकारों को अपना बनाने का प्रयास करेंगे। ऐसा आप किसी उद्वेग के कारण नहीं, बल्कि उनके प्रति वास्तविक भावनाओं के वशीभूत होकर करेंगे। नए कार्यों के लिए आगे शुभ समय का योगदान आपको मिलेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। आपका अपने ही सहकर्मियों से अप्रत्यक्ष विरोध, प्राइवेट नौकरी से जुड़े व्यक्तियों पर कार्यभार की अधिकता रहेगी। किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात होगी। यदि आप सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं, तो चर्चा का विषय बन सकते हैं। मित्र या रिश्तेदारों की सहायता से महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। नौकरी पेशा लोगों के लिये समय सामान्य गुजरेगा। अनावश्यक खर्च होने से थोड़ी मानसिक खिन्नता रहेगी। किसी आध्यात्मिक व्यक्ति से चर्चा होगी। आकस्मिक छोटी-मोटी चोट लग सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आध्यात्मिक रूचियां, आस्था, धार्मिक रूझान का प्रतीक है और इस समय यही सब महत्वपूर्ण भी रहेगा। चूंकि फिलहाल आपके घर परिवार और प्रेमपक्ष में सहजता बनी हुई है, लिहाजा आप तन्त्र, मन्त्र, अलौकिक विषयों/विज्ञान के प्रति अपने भीतरी उन्माद को समर्पित रहेंगे। आपके हृदय की पवित्रता के प्रतिफल के रूप में ईश्वरीय अनुकम्पा का लाभ आपको मिलेगा। आप स्वयं को सुखानुभूति और प्रसन्नता में आकंठ डूबा हुआ महसूस करेंगे। प्रसन्नता का भाव बना रहेगा। ये सब आपकी निजी कामयाबी का हिस्सा है, जो वास्तव में महान है। व्यवसाय, कैरियर, कार्य में ठोस सफलता मिल सकती है, आर्थिक स्थिति भी सहज रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप सिर्फ काम में व्यस्त रहें, मौज मस्ती न करें, ऐसा ठीक नहीं है। मनोरंजन सामाजिक स्तर पर मिलना जुलना, पार्टी, खाना—पीना आपको व्यस्त रखेगा। सम्पर्क संचार और कम्प्यूटर महत्वपूर्ण रहेंगे। मन करेगा खूब अधिक कार्य करें, परन्तु किन्हीं कारणों से आलस्य आगे हो जायेगा। साथ ही दौरे, यात्राएं, सम्बन्ध, प्रौद्योगिकी, खोज यात्राओं का भी योग है। आप मजे या मनोरंजन के लिए यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन इन सबका जबर्दस्त लाभ आपको मिलेगा। रुपये—पैसे के मामले में ही नहीं, बल्कि बौद्धिकता के स्तर पर भी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका मौजूदा नजरिया फिलहाल कायम रहेगा। छोटे-मोटे विवाद, काम का दबाव, समस्याएं सिर उठाएंगी, लेकिन आप इन्हें पीछे छोड़ देंगे। एक अच्छे इंसान के रूप में आपका विकास और प्रगति जबर्दस्त रही है और ऐसी परिस्थितियां बनेंगी, जो इसे और प्रभावशाली बनाएंगी। व्यक्तिगत स्तर पर सन्तुष्टि का अनुभव होगा, सराहना और मान्यता प्राप्त होगी। वेतन-वृद्धि, प्रोन्नति, सुविधाएं, लाभ, सार्वजनिक स्तर पर प्रशंसा और पुरस्कारों के ठोस रूप में नतीजे सामने आएंगे। सौभाग्यवश इस समय वित्त सम्बन्धी कोई परेशानी नहीं होगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज व्यापार नौकरी के क्षेत्र में चल रहे प्रयास तो सफल होंगे ही, वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से कार्य क्षेत्र का विस्तार भी होगा। आप अपना काम निकलवाने के लिए जोर लगाएंगे, दूसरों की मदद चाहेंगे, मोल-तोल करेंगे, ताकि सन्तोषजनक तरीके से हर काम पूरा हो सके। चुनौतियां जारी रहेंगी, लेकिन ये ही लाभ और प्रगति के अवसर जुटाएंगी। आप किसी अज्ञात, अलौकिक, रहस्य के पीछे भागेंगे और उसके बारे में जानना चाहेंगे। आप रचनात्मकता और नए विचारों से लबालब भरे होंगे। आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आप अपनी पहचान के लिहाज से खुद को साबित भी करेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज व्यक्तिगत तौर से आप राह की अड़चनों को दूर करने की जरूरत समझेंगे। घरेलू एवं पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने सम्बन्धी सरोकार महत्वपूर्ण होंगे, पूर्व निर्धारित कार्यों में परिश्रम से सफलता मिलेगी। किसी नए कार्य में उतावलापन ठीक नहीं है। कारोबारी क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होंगे। कोई नया अनुबंध लाभप्रद साबित होगा। दाम्पत्य जीवन में हल्का तनाव रहेगा। किसी नये कार्य को करने का अवसर प्राप्त होगा। परीक्षा में आंशिक सफलता मिलेगी। गर्म वस्तुओं का सेवन त्याग दें, तो अच्छा है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आविष्कारी तकनीकों, नई और साहसपूर्ण विधियों का लाभ मिलेगा। आप एक साथ कई गतिविधियों पर ध्यान देंगे। लापरवाही के कारण निराशा और दूसरी परेशानियां उठ सकती हैं। आप अपने कार्य में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे, कुछ और सोचने का मौका नहीं मिलेगा। परिवार में सामान्य स्थितियाँ रहेंगी। सहकर्मियों से सहयोग की प्राप्ति होगी। किसी भी नई योजना की शुरूआत करने की तो सोचेंगे, पर किसी कारणवश टल जायेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज किसी मित्र के सहयोग से व्यापार में लाभ की संभावना है। नौकरी -पेशा लोग उच्चाधिकारियों की उपेक्षा का शिकार हो सकते हैं। शक्ति, नैतिक समर्थन, मांगें, निर्देशन तथा प्रेरणा के लिए वापस परिवार, प्रियजन तथा जीवन साथी की ओर मुड़ेंगे। किसी मार्गदर्शक से बात होंगी। किसी नए काम के आरम्भ में कुछ आकस्मिक अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। शेयर-बाजार एवं सट्टे से जुड़े व्यक्तियों की स्थिति सामान्य गुजरेगी। सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी। किसी बड़े महत्वपूर्ण कार्य की शुरूआत न करें। सहयोगी गण आपके ऊपर विशेष मेहरबान रहेंगे, पर दूरदर्शिता से काम लें, तो बेहतर होगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
🙏धन्यवाद।

आज का राशिफल (25 अप्रैल 2024) Read More »

These Hyundai cars are getting huge discounts, know the details

Hyundai Cars price discount : Hyundai की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्‍काउंट, जानें डिटेल

Hyundai Cars price discount : हुंडई की गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए शानदार हो सकता है। क्योंकि 30 अप्रैल तक कोना ईवी (Hyundai Kona EV) से लेकर ग्रैंड i10 NIOS सीरीज के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स को छूट के साथ उपलब्ध है।

 

इस महीने Kona EV पर 4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है तो, i10 NIOS CNG पर 48000 रुपये (Hyundai Cars price discount) तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट जैसे ऑफर्स शामिल हैं। अप्रैल में हुंडई की किस कार पर कितना बेनिफिट मिल रहा है।

 

कंपनी इस महीने अपनी जिन कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें इलेक्ट्रिक मॉडल कोना EV सबसे ऊपर है । कंपनी इस महीने कोना EV पर 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये ऑफर 30 अप्रैल, 2023 तक वैलिड रहेगा। ये लगातार दूसरा ऐसा महीना है, जब कंपनी इस इलेकट्रिक SUV पर 4 लाख रुपए का (Hyundai Cars price discount) डिस्काउंट दे रही है। इससे पहले मार्च में भी इस कार पर इतना ही डिस्काउंट मिल रहा था।

 

 

 

Hyundai Grand Nios i10 पर मिल रहा है डिस्‍काउंट

जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से अपनी सबसे सस्‍ती कार ग्रैंड नियोस आई-10 (Hyundai Cars price discount) पर अप्रैल 2024 में 48 हजार रुपये का अधिकतम डिस्‍काउंट ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 48 हजार रुपये, पेट्रोल मैनुअल पर 38 हजार रुपये, पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स पर अधिकतम 28 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं।

 

 

 

न्यू N लाइन पर भी मिल रहा इतना डिस्काउंट

बता दें की, कंपनी हुंडई वेन्यू N लाइन पर अप्रैल, 2024 के दौरान पहली बार 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट (Hyundai Cars price discount) ऑफर कर रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। जबकि कंपनी इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट हुंडई वेन्यू पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि, डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Hyundai Aura पर जबरदस्त ऑफर

जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Aura पर भी इस महीने में आकर्षक डिस्‍काउंट ऑफर (Hyundai Cars price discount) कर रही है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल में इस कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार को खरीदने पर अधिकतम 33 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी की ओर से इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 33 हजार रुपये, पेट्रोल वेरिएंट्स पर अधिकतम 18 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं।

 

 

Hyundai Verna पर भी है ऑफर

हुंडई की मिड साइज सेडान कार वरना को भी देश में काफी (Hyundai Cars price discount) पसंद किया जाता है। इस कार को अप्रैल महीने में खरीदने पर अधिकतम 35 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं।

Hyundai Cars price discount : Hyundai की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्‍काउंट, जानें डिटेल Read More »

Wedding card printed in Haryanvi dialect, made 'Chhaura-Chhauri' for the bride and groom, sent 'invitation' to all the 'family'

Haryanvi language wedding card : हरियाणवी बोली में छपा शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन को बनाया ‘छौरा-छौरी’, सारे ‘कुणबे’ को भेजा ‘न्यौता’

Haryanvi language wedding card : हमारे देश में, खासकर उत्तर भारत के हिन्दी बोलने वाले राज्यों में आमतौर पर शादी के कार्ड इंग्लिश या हिन्दी में ही छपते हैं। प्रांतीय भाषाओं में भी कार्ड छपते हैं पर छेत्रीय बोली में छपे कार्ड

 

शादियों में छोटी-बड़ी इतनी चीजों की तैयारी पहले से करनी पड़ती है कि लोगों का दिमाग चकरा जाता है। शादी का कार्ड (Haryanvi language wedding card) छपवाना भी ऐसा ही एक काम है। पहले कार्ड सेलेक्ट करो, फिर उसके लिए संदेश लिखो, फिर उसे छपवाओ और उसके बाद छपे कार्ड्स को फोल्ड कर उनके ऊपर मेहमानों के नाम लिखो और अपने पहचान वालों को बांटो।

कहीं अगर कार्ड में कुछ गलत छप जाए तो बार-बार गलती लोगों की नजर में आने लगती है ! इन दिनों एक शादी का कार्ड (Haryanvi language wedding card) खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ गलती नहीं लिखी है, पर फिर भी लोगों के नजर में आ रही है। वो इसलिए क्योंकि ये कार्ड हरियाणवी बोली में छपा है।

 

 

 

कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी कार्ड इसी वजह से वायरल होता रहता है, जो देखने को कम मिलता है। इस कार्ड (Haryanvi language wedding card) में शुरू से लेकर अंत तक सब कुछ हरियाणवी बोली में लिखा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिनट्रेस्ट पर Shailendra Tokas नाम के शख्स ने इस कार्ड को शेयर किया है।

Wedding card printed in Haryanvi dialect, made 'Chhaura-Chhauri' for the bride and groom, sent 'invitation' to all the 'family'
Wedding card printed in Haryanvi dialect, made ‘Chhaura-Chhauri’ for the bride and groom, sent ‘invitation’ to all the ‘family’

 

 

 

“छौरा-छौरी का शुभ विवाह टेक दिया है”

कार्ड पर लिखी जानकारी से पता चल रहा है कि, ये साल 2015 का है। दूल्हा और दुल्हन के नाम के साथ ‘छौरा और छौरी’ लिखा है, क्योंकि हरियाणा में लड़का-लड़की को छौरा और छौरी कहते हैं। दूल्हे का नाम सुनील और दुल्हन का नाम आरती है। कार्ड (Haryanvi language wedding card) के शुरू में लिखा है, “बड़े चाव ते न्यौंदा देरे, सब काम छोड के आणा होगा”

नामों के नीचे लिखा है, “दूल्हा-दुल्हन का शुभ विवाह टेक दिया है। अर इस खुशी के मौके पे थारा सारे कुणबे का न्यौता सै अर म्हारा सारा कुणबा थारे आण की गाम हैबतपुर जिला जीन्द में कसृनी तै कसूती अर ऐडी ठा-ठा कै बाट देखेगा”

 

 

 

(Haryanvi language wedding card)  हरियाणवी में लिखी है जानकारी

अंत में शादी में होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट दी है, इसे भी हरियाणवी बोली में लिखा गया है। इसमें लिखा है- “खाने पै टूट पड़न का टेम, छड़दम तारण का टेम ” सबसे रोचक है बच्चों की तरफ से लिखी गई लाइन। कार्ड के नीचे लिखा है- “मेरे पै दौबारा आण का टेम कोनी, कदे मेरी बाट मैं रह ज्यो, मेरे भाई के ब्याह मैं थारि सारां का आणा घणा जरूरी सै- कोमल, आशु ”

Haryanvi language wedding card : हरियाणवी बोली में छपा शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन को बनाया ‘छौरा-छौरी’, सारे ‘कुणबे’ को भेजा ‘न्यौता’ Read More »

UGC announced, now students scoring 75 percent marks will be able to directly take admission in PhD.

UGC Net Update 2024 : यूजीसी ने किया एलान, अब 75 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र सीधे ले सकेंगे पीएचडी में दाखिला

UGC Net Update 2024 : चार वर्षीय स्नातक कोर्स कर रहे या फिर करने जा रहे विद्यार्थी पीएचडी में एडमिशन ले सकेंगे। अब वह इस कोर्स को करने के बाद सीधे पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे और यूजीसी नेट के लिए आवेदन भी कर सकेगे। पीएचडी में दाखिले के लिए उन्हें चार वर्षीय स्नातक कोर्स में कम से कम 75 प्रतिशत अंक या फिर उसके समकक्ष ग्रेड हासिल करना होगा।

 

 

इस वर्ष से लागू होगी व्यवस्था

गौरतलब है की, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC Net Update 2024) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत शुरू किए गए चार वर्षीय स्नातक कोर्सों की ओर विद्यार्थियों के रुझान को बढ़ाने के लिए यह अहम कदम उठाए हैं। यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के अनुसार, यह व्यवस्था इसी वर्ष से लागू हो जाएगी।

 

 

(UGC Net Update 2024) पीएचडी के दाखिले में इन छात्रों को मिलेगी छूट

बता दें की, इस दौरान एससी, एसटी, ओबीसी (नान-क्रीमी लेयर), दिव्यांगजनों और ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को पीएचडी के दाखिले में पांच प्रतिशत या उसके समकक्ष ग्रेड की छूट भी मिलेगी। इसके साथ चार वर्षीय स्नातक कोर्स करने वाले छात्र अब सीधे यूजीसी नेट के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। इनमें ऐसे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे जोकि चार वर्षीय स्नातक कोर्स के अंतिम वर्ष में होंगे।

 

 

(UGC Net Update 2024) आवेदन के दौरान विषय करने होंगे तय

आयोग ने इसके साथ ही चार वर्षीय स्नातक कोर्स (UGC Net Update 2024) करने वाले छात्रों को एक और बड़ी राहत दी है। यूजीसी नेट के लिए उन्हें विषयों की बाध्यता से छूट दे दी है। यानी अब वह कोई भी विषय चुन सकेंगे। उनके लिए अब इसकी अनिवार्यता नहीं होगी कि स्नातक में उन्होंने जो विषय पढ़े हैं, उनका ही चयन करना है। हालांकि उन्हें आवेदन के दौरान विषय तय करने होंगे।

UGC Net Update 2024 : यूजीसी ने किया एलान, अब 75 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र सीधे ले सकेंगे पीएचडी में दाखिला Read More »

Bring home Google Pixel 7 Pro for a saving of Rs 21 thousand, crazy deal available here

Google Pixel 7 Pro price : 21 हजार रुपए की बचत में घर लाएं Google Pixel 7 Pro, यहां मिल रही क्रेजी डील

Google Pixel 7 Pro price : आपको सूचित साझा करते हुए बता रहे है की, इस समय ई कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर Month End Mobile Fest sale चल रही है। जहां आपको Google का पॉवरफुल फोन खरीदने को मिल रहा है। इस साइट से आप गूगल Pixel 7 Pro को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।

वहीं आप इसे खरीदने पर 21,000 रुपए की बचत भी कर सकते हैं। अगर आप कस्टमर्स इस (Google Pixel 7 Pro price) हैंडसेट को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट डील बनकर हाजिर हुआ है। जिसका फायदा आप अभी उठा सकते हैं, क्योंकि ये लिमिटेड समय तक के लिए ही उपलब्ध है।

 

 

(Google Pixel 7 Pro price) फोन को कम दाम में कैसे खरीदें ?

गौरतलब है की, इस फोन (Google Pixel 7 Pro price) की कीमत और ऑफर्स 84,999 रुपए में खरीदारी के लिए लिस्टेड किया गया है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद 20% की छूट में 67,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

जबकि, बैंक ऑफर के जरिए आप इसे ICICI बैंक कार्ड से 4000 रुपए की छूट में खरीद सकते हैं। साथ ही Flipkart Axis बैंक कार्ड पर भी 5% का कैशबैक दिया जा रहा है। वैसे कंपनी के इस मॉडल पर आप ग्राहकों को 50,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। लेकिन आपको पुराने फोन की तभी वैल्यू मिलेगी जब आप इसके टर्म और कंडीशन को पूरा करेंगे।

Bring home Google Pixel 7 Pro for a saving of Rs 21 thousand, crazy deal available here
Bring home Google Pixel 7 Pro for a saving of Rs 21 thousand, crazy deal available here

 

 

क्या खासियत है इस फोन में

👉बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको 12GB की RAM और 128GB का Storage साथ में प्राप्त मिल रहा हैं।

👉 इसमें आपको 6.7 Inch का Quad HD+ डिस्प्ले साथ दिया गया है।

👉 प्रोसेसर के लिए इसमें Google Tensor G2 का प्रोसेसर दिया गया है।

👉वहीं इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप भी दिया जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है।

👉वहीं इस हैंडसेट में 10.8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें आपको एक बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

👉पावर के लिए इस हैंडसेट में ग्राहकों को 4926 mAh की Battery भी साथ मिल रही है। जिसे सेविंग मोड पर करने के बाद 72 घंटे इस्तेमाल कर सकते है।

Google Pixel 7 Pro price : 21 हजार रुपए की बचत में घर लाएं Google Pixel 7 Pro, यहां मिल रही क्रेजी डील Read More »

Anti Corruption Bureau team arrested constable Vikas, posted at Gurugram Durga Shakti-2 in Hansi, red handed while taking bribe of ₹ 20000.

Haryana ACB raid : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हांसी में गुरुग्राम दुर्गा शक्ति-2 पर तैनात कांस्टेबल विकास को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Haryana ACB raid :  हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुग्राम जिला में दुर्गा शक्ति-2 पर तैनात कांस्टेबल विकास को हांसी से ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता की सेक्टर-33 स्थित फास्ट फूड की दुकान पर रेड न करवाने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही थी।
एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने कांस्टेबल  विकास को ₹20000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरों (Haryana ACB raid) की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि आरोपी कांस्टेबल विकास द्वारा उसकी सेक्टर -33 स्थित फास्ट फूड की दुकान पर सीआईए गुरुग्राम की टीम द्वारा नशीले पदार्थ को लेकर रेड डाले जाने का डर दिखाया जा रहा है।
इस मामले में आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता को कहा गया कि वह सीआईए गुरुग्राम के अधिकारियों के साथ साठ गांठ करते हुए उन्हें शिकायतकर्ता की दुकान पर रेड ना डालने के लिए सहमत कर लेगा । इसके बदले में वह ₹20000 की रिश्वत की मांग कर रहा है।
मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एसीबी (Haryana ACB raid) की टीम ने योजना बनाई और उसे ₹20000 की रिश्वत लेते हुए हांसी में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज
इस मामले में आरोपी के खिलाफ हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो (Haryana ACB raid) पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। 
ब्यूरो (Haryana ACB raid) के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

Haryana ACB raid : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हांसी में गुरुग्राम दुर्गा शक्ति-2 पर तैनात कांस्टेबल विकास को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार Read More »

Attention ! These dangerous diseases are caused by drinking cold water from the refrigerator.

Cold Water Side effect : सावधान ! फ्रिज का ठंडा पानी पीने से होती है, ये भयंकर बीमारियां

Cold Water Side effect : यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो तेज कड़कड़ाती धूप से घर लौटते ही तुरंत फ्रिज से ठंडा पानी निकालकर पीने लगते हैं तो आप सतर्क हो जाइए। अनजाने में आप अपनी सेहत के साथ दुश्मनी निभा रहे हैं।

जी हां, आवश्यक से ज्यादा ठंडा पानी (Cold Water Side effect ) आपकी प्यास तो बुझा सकता है! पर धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकशान भी पहुंचता रहता है। आयुर्वेद की मानें तो फ्रिज का चिल्ड पानी डाइजेशन खराब करके व्यक्ति को बीमार बना देता है।

 

 

 

 

ठंडा पानी पीने से आपके शरीर में ये होते है नुकशान:

पाचन क्रिया को नुकशान

आयुर्वेदक के अनुसार ठंडा पानी मनुष्य के पाचन क्रिया को कमजोर बनाने का काम करता है। ऐसें में कई बार मनुष्य को एसिडिटी, कब्ज, उल्टी होना और पेट फूलने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि, पाचन अवस्था को अग्नी माना जाता है और ठंडा पानी (Cold Water Side effect ) इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने का काम करता है। कई अध्ययनकर्ता भी यह बताते हैं कि, ठंडा पानी रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ने का काम करता है। इस प्रकार पाचन क्रिया से जुड़ी समस्याएं शुरू होने लगती हैं।

 

 

 

 

हृदय की सेहत पर बुरा असर

ठंडे पानी का प्रयोग मनुष्य के हृदय यानि हार्ट रेड को भी कम करने का काम कर सकता है। एक शोधकर्ता के अनुसार फ्रिज के अनुसार, फ्रिज का ज्यादा ठंडा पानी (Cold Water Side effect ) पीने से दसवीं कपाल तंत्रिका स्टिम्युलेट हो जाती है। शरीर के अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करने का काम यही नर्व ही करती है। हद से ज्यादा ठंडा पानी पीने से सीधे वेगस नर्व पर असर पड़ता है, जिससे हार्ट रेट कम हो जाती है।

 

 

 

 

सिर दर्द होना

तेज कड़कड़ाती धूप से घर लौटने के तुरंत बाद फ्रिज का ठंडा पानी (Cold Water Side effect ) पीने से कई बार दिमाग की नसों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यही एक कारण सिर दर्द की दिक्कत हो सकती हैं। जबकि हद से ज्यादा ठंडा पानी पीने से दिमाग फ्रीज हो सकता है। ठंडे पानी का प्रयोग आपकी रीढ़ की कई नसों को ठंडा कर सकता है, जिसका असर दिमाग पर होता है और सिर दर्द होने लगता है। यह स्थिति साइनस से जूझ रहे लोगों के लिए समस्या बन सकती है।

 

 

 

 

शरीर का मोटापा

यदि आप अपने बढ़ते वजन को नियंत्रण करना चाहते हैं, तो ठंडे पानी (Cold Water Side effect ) से अपनी प्यास बुझाने की हरकत को भूल जाइए। जबकि, ठंडे पानी के कारण शरीर में मौजूद फैट्स को बर्न होने में कठिन होती है। इसके उल्टे शरीर की वसा फ्रिज के पानी से और सख्त हो जाती है। ऐसे में मनुष्य को मोटापे से निजात पाना और कठिन हो सकता है।

 

 

 

 

गले से जुड़ी समस्या

हद से ज्यादा ठंडा पानी (Cold Water Side effect ) पीने से मनुष्य को बलगम बनने की दिक्कत होने लगती है। यदि आप भोजन के बाद ठंडा पानी पीते हैं, तो बलगम बनने के साथ सांस लेने के रास्ते ब्लॉक हो जाते हैं। इस प्रकार गले में खराश, बलगम, जुकाम और गले में सूजन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

Cold Water Side effect : सावधान ! फ्रिज का ठंडा पानी पीने से होती है, ये भयंकर बीमारियां Read More »

EU eases rules for Indians! This will be beneficial for those going to Europe

EU Visa : ईयू ने भारतीयों के लिए आसान किये नियम ! यूरोप जाने वालों के लिए ये होगा फायदा

EU Visa (schengen visa ): विदेश में हॉलीडे मनाने या फिर घूमने जाने वालों के लिए यूरोपीय यूनियन ने दी खुशी। ईयू (EU Visa) ने भारतीयों के लिए शेंगेन वीजा को नियमों में काफी ढील दी है। सूजना के अनुसार भारतीयों के वीजा की वैलिडिटी 5 साल तक हो सकती है। जबकि अमेरिका पहले से ही 10 साल का विजिटर वीजा देता है।

बल्कि शेंगेन वीजा पर यूरोप (EU Visa)  जाने वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यदि लोगों को लंबे समय तक यूरोप के 27 में से किसी भी देश में रूकना पड़ता था, तो बार-बार वीजा रिन्यू करवाने की चिंता रहती थी। पर अब नए नियमों के बाद लोगों का कागज कामकाज कम हो जाएगा।

 

 

विजिटर वीजा में कितनी मिलेगी वैलिडिटी की छूट

बता दें कि, कम फीस पर यूके लंबे समय का विजिटर वीजा देता है। ईयू (EU Visa) ने अपने बयान जारी करते हुए कहा कि, नए वीजा नियमों के अनुसार भारतीयों लॉन्ग ट्रम और मल्टी एंट्री शेनजेन वीजा दो साल की वैलिडिटी के साथ जारी किया जा सकेगा। जबकि, इसके लिए बीते तीन साल में दो वीजा लेना जरूरी है।

दो साल के वीजा के बाद पांच साल का वीजा भी मिल सकता है। यदि पासपोर्ट की वैलिडिटी पर्याप्त होगी तो वीजा बढ़ाया जा सकेगा। इसके बावजूद schengen visa वीजा धारक वीजा फ्री देशों की यात्रा कर सकता है।

 

इयू ने वीजा के नियमों में कब बदलाव किये है ?

गौरतलब है कि, यूरोपीय यूनियन (EU Visa) ने 18 अप्रैल को ईसी यानि यूरोपीय कमिशन की तरफ से नियमों में परिवर्तन के बाद वीजा नियमों मेें विशेषता दी गई है। इसके बावजूद भारत में रह रहे लोगों के लिए भी शेंगेन वीजा के नियम आसान किए जाएंगे। भारत और ईयू में संबंध मजबूत करने के लिए यह सिफारिश की गई है।

शेंगेन वीजा पर कितने दिनों तक और कितने देशों में यात्रा की जा सकती है ?

गौरतलब है कि, शेंगेन वीजा  schengen visa (EU Visa) बरहाल् भारतीय या़ित्रयों को 90 दिन के लिए मिलता है। जबकि इस वीजा पर 180 दिनों के दौरान 90 दिनों में 29 देशों की यात्रा की जा सकती है। इन देशों में बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोशिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, लिथुआनिया, लग्मबर्ग, हंगरी, माल्टा, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवानिया, स्लोवाकिया, पिनलैंड, स्वीड, आईसलैंड, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड आदि देश शामिल हैं।

EU Visa : ईयू ने भारतीयों के लिए आसान किये नियम ! यूरोप जाने वालों के लिए ये होगा फायदा Read More »

If you have 10, 20 or 100 rupee notes! So you can become a millionaire sitting at home?

Short Business Idea : यदि आपके पास 10, 20 या 100 रूपये के नोट हैं! तो आप बन सकते हैं, घर बैठे करोड़पति ?

Short Business Idea : यदि आप खास नोटों को छुपाके रखते हैं, तो आप बन सकते हैं ! करोड़पति। बता दें कि, आप 10, 20 और 100 रूपये के नोटों में छिपे खास नंबर के साथ ऑनलाईन कमाई कर सकतें हैं। अब आप आसानी से 10, 20 और 100 रूपये के नोटों में छिपे 786 नंबर के साथ कमाई कर सकतें हैं। ये नोट और सिक्कों (Short Business Idea) में छिपे खास नंबर मार्केट में काफी डिमांड है, जिससे लोग अज्ञात रूप से धनवान हो सकते हैं।

 

 

 

इस खास नंबर का पुराना नोट ऑनलाईन जमा करें और बने करोड़पति

अगर आप पुराने नोट और सिक्कों को जमा करने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए कमाई का एक अच्छा अवसर हैं। आपकी तरह कई लोग पुराने सिक्कों या नोटों (Short Business Idea) को संभालकर रखते हैं।

पर आजकल लोग 10, 20 और 100 रूपये के नोट में छपे 786 नंबर के बारे में चर्चा करते हैं, जिसे बेचकर आप करोड़पति बन सकते हैं। यदि आपके पास घर में 5, 10, 20, 50 और 100 रूपए के कोई भी नोट हैं, तो उसमें 786 का नंबर है, तो आप घर बैठे रातों रात करोड़पति बन सकते हैं।

If you have 10, 20 or 100 rupee notes! So you can become a millionaire sitting at home?
If you have 10, 20 or 100 rupee notes! So you can become a millionaire sitting at home?

 

 

 

किस वेबसाईट पर बेचे नोट ?

यदि आपके पास 786 नंबर वाला नोट है और आप इसे बेचना चाहते हैं, तो आप coin-bazzar, Quicker, OLX जैसी वेबसाइटों पर जाकर बेच सकते हैं। यदि आपके पास ऐसे नोट (Short Business Idea) नहीं हैं, तो आप किसी मित्र से मांग सकते हैं! जो आपको इसे बेचने में सहायता कर सकता है।

 

 

वेबसाईट पर कैसे बेचे नोट ?

गौरतलब है कि, आपको सबसे पहले उपर बताई गई वेबसाइट में से किसी पोर्टल (Short Business Idea) पर जाना होगा। वहां पर आपको विक्रेता के रूप में रजिस्टर करना होगा, जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और मॉबाईल नंबर दर्ज करना होगा।

फिर इसके बाद आपको अपने नोट की फोटो और कीमत डालनी होगी। जब कोई खरीददार इच्छुक होगा, तो उन्हें आपके द्वारा डाला गया ऐड दिखाया जाएगा और वे आपके नोट को खरीदेंगेे।

 

Short Business Idea : यदि आपके पास 10, 20 या 100 रूपये के नोट हैं! तो आप बन सकते हैं, घर बैठे करोड़पति ? Read More »