Bring home Google Pixel 7 Pro for a saving of Rs 21 thousand, crazy deal available here

Google Pixel 7 Pro price : 21 हजार रुपए की बचत में घर लाएं Google Pixel 7 Pro, यहां मिल रही क्रेजी डील

Google Pixel 7 Pro price : आपको सूचित साझा करते हुए बता रहे है की, इस समय ई कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर Month End Mobile Fest sale चल रही है। जहां आपको Google का पॉवरफुल फोन खरीदने को मिल रहा है। इस साइट से आप गूगल Pixel 7 Pro को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।

वहीं आप इसे खरीदने पर 21,000 रुपए की बचत भी कर सकते हैं। अगर आप कस्टमर्स इस (Google Pixel 7 Pro price) हैंडसेट को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट डील बनकर हाजिर हुआ है। जिसका फायदा आप अभी उठा सकते हैं, क्योंकि ये लिमिटेड समय तक के लिए ही उपलब्ध है।

 

 

(Google Pixel 7 Pro price) फोन को कम दाम में कैसे खरीदें ?

गौरतलब है की, इस फोन (Google Pixel 7 Pro price) की कीमत और ऑफर्स 84,999 रुपए में खरीदारी के लिए लिस्टेड किया गया है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद 20% की छूट में 67,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

ALSO READ  Japan 6G Device Launch News : जापान ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 6G डिवाइस, आए जानें 6G की क्या सुविधा रहेंगी

जबकि, बैंक ऑफर के जरिए आप इसे ICICI बैंक कार्ड से 4000 रुपए की छूट में खरीद सकते हैं। साथ ही Flipkart Axis बैंक कार्ड पर भी 5% का कैशबैक दिया जा रहा है। वैसे कंपनी के इस मॉडल पर आप ग्राहकों को 50,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। लेकिन आपको पुराने फोन की तभी वैल्यू मिलेगी जब आप इसके टर्म और कंडीशन को पूरा करेंगे।

Bring home Google Pixel 7 Pro for a saving of Rs 21 thousand, crazy deal available here
Bring home Google Pixel 7 Pro for a saving of Rs 21 thousand, crazy deal available here

 

 

क्या खासियत है इस फोन में

👉बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको 12GB की RAM और 128GB का Storage साथ में प्राप्त मिल रहा हैं।

👉 इसमें आपको 6.7 Inch का Quad HD+ डिस्प्ले साथ दिया गया है।

👉 प्रोसेसर के लिए इसमें Google Tensor G2 का प्रोसेसर दिया गया है।

👉वहीं इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप भी दिया जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है।

ALSO READ  India rain weather News : आईएमडी ने देश के भिन्न-भिन्न राज्यों मेें मॉनसूनी बरसात के अनुमान का पूर दो महीने टाईम शेड्यूल जारी किया 

👉वहीं इस हैंडसेट में 10.8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें आपको एक बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

👉पावर के लिए इस हैंडसेट में ग्राहकों को 4926 mAh की Battery भी साथ मिल रही है। जिसे सेविंग मोड पर करने के बाद 72 घंटे इस्तेमाल कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *