2024

Download ration card from home in 2 minutes from mobile

E-Ration Card Download : घर बैठे मोबाईल से 2 मिनट में राशन कार्ड करें डाउनलोड 

E-Ration Card Download : राशन कार्ड के खों जाने या फिर फट जाने के कारण राशन कार्ड धारकों को सरकारी सुविधाओं पाने के प्रति कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार राशन कार्ड धारकों की समस्याओं का हल करने के लिए ई राशन कार्ड जारी कर रही है। 

 

इस प्रकार एनएफएसए या फिर स्टेट राशन पोर्टल पर जाकर अब आप आपका राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप आपके फोन में डीजी-लॉकर की मदद से भी ई राशन कार्ड डाउनलोड के सकते है।

ई राशन कार्ड डाउनलोड (E-Ration Card Download)

 

यदि आप भी आपके परिवार का राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करे-

  • सबसे पहले आपको NFSA की अधिकारी वेबसाइट www.nfsa.gov.in पर जाएं ।
  • इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर राशन कार्ड के सेक्शन में राशन कार्ड डिटेल्स ऑन स्टेट पोर्टल के विकल्प (option) को सेलेक्ट करें।
  • यहां पर आने के बाद आपको भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राशन कार्ड पोर्टल का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा।
  • अब यहां पर आपके राज्य के पोर्टल लिंक का सेलेक्ट करें।

 

  • इसके बाद अब आपके सामने नया वेब पेज खुल जाएगा।
  • अब यहां पर आपको आपके जिले का सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने आपके जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के राशन कार्ड आ जाएंगे और इनमें से आपको शहरी या ग्रामीण में से एक सेलेक्ट करना है।

 

  • इसके फौरन बाद आपको तहसील फिर पंचायत तथा आखिर में आपका गांव चुनना है।
  • अब आपके सामने आपके गांव के सभी परिवारों की राशन कार्ड जानकारी आ जाएगी।

 

  • अब आपको आपके नाम या राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड की जानकारी सर्च करनी है।
  • इसके बाद आपको दिए गए राशन कार्ड नंबर को चुनना है, जिससे आपके परिवार की राशन कार्ड डिटेल्स आपके सामने खुल जाएगी।
  • अब आप इस ई राशन कार्ड को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

 

ई- राशन कार्ड डीजी लॉकर से करें डाउनलोड (E-Ration Card Download)

  • सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से डीजी लॉकर एप्पलीकेशन को डाउनलोड करें तथा इसमें लॉग इन करें।
  • अब आपको सर्च के विकल्प (option) में जाकर राशन कार्ड सर्च करें।
  • इसके बाद आपके राज्य के राशन कार्ड के विकल्प को चुनें।
  • दिए गए बॉक्स में आपके राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।

 

  • अब केप्चा कोड दर्ज करे तथा सबमिट करें।
  • अब आपका राशन कार्ड आपके डीजी लॉकर अकाउंट में सेव हो जायेगा जिसे आप कभी भी डाउनलोड कर सकते है।

 

E-Ration Card Download : घर बैठे मोबाईल से 2 मिनट में राशन कार्ड करें डाउनलोड  Read More »

People's fear increased due to new variant of Corona, cases are increasing continuously

Covid19 virus new strain : कोरोना के नए वेरिएंट फ्लीर्ट से बढ़ी लोगों की ढे़ंशन, लगातार बढ़ रहे है मामले

Covid19 virus new strain : कोरोना महामारी का सदमा लोग अभी तक भूल नहीं पाए हैं। कोरोनाकाल का वह दौर आज भी याद कर लोग घबरा जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से भले ही कोरोना के मामलों में कमी आई हो, लेकिन यह वायरस अभी भी हमारे बीच में बना हुआ है और समय-समय पर इसके भिन्न-भिन्न स्ट्रेन हेल्थ एक्सपर्ट्स और लोगों के लिए ढ़ेंशन का विषय बने हुए हैं। इसी बीच अब कोरोना के और एक नए स्ट्रेन लोगों की ढ़ेंशन दी है।

बता दें कि, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में कोरोना के वेरिएंट का एक ढ़ेंशन की वजह बन गया है। कोरोना के इस नए वेरिएंट को वैज्ञानिकों ने फ्लीर्ट ‘FLIRT’ नाम रखा है। यह नया वेरिएंट ओमिक्रोन परिवार का बताया जा रहा है। जबकि, ओमिक्रोन कोरोना वायरस का वही (Covid19 virus new strain) स्ट्रेन है, जिसने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कहर मचाया था। भारत में आई कोविड 19 की सेकंड वेव के पीछे भी ओमिक्रॉन ही उत्तरदायी था।

बूस्टर डोज लगवाने पर भी खतरा

 

स्वास्थ्य वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल अमेरिका के कुछ ईलाकों में कोरोना वेरिएंट का स्ट्रेन (Covid19 virus new strain) फैल रहा है। ऐसे में नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि, यह वेरिएंट दुनिया के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि, वैक्सीन लगवाने के बाद भी यह स्ट्रेन आपको अपनी लपेट में ले सकता है, जिसकी वजह से लोगों की ढ़ेंशन बढ़ गई है।

यूएसए पाया गया नया वेरिएंट

 

बता दें कि, कोरोना का ये नया वेरिएंट अमेरिकी वैज्ञानिकों को वेस्ट वॉटर की संज्ञान में मिला है। अमेरिकी वैज्ञानिक जे. वेइलैंड के मुताबिक, लोगों को इस नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अमेरिकी वैज्ञानिक ने बताया कि, वेस्ट वॉटर की जांच कर रही उनकी टीम को पानी के कुछ सैंपल में कोरोना का नया वेरिएंट मिला, जिसके बाद उनकी परेशानी बढ़ गई है। वैज्ञानिकों मानना है कि, गर्मी की वजह से यह वेरिएंट कोरोना के मामले बढ़ा सकता है।

डायबिटीज और दिल की बीमारी के मरीजाें को संक्रमण का ज्यादा खतरा

 

अमेरिका के अलावा यह नया स्ट्रेंन (Covid19 virus new strain) दुनिया के अन्य हिस्सों में मौजूद कम यानी कमजोर यूमिनीटी वाले लोगों को भी ज्यादा इंसफायर कर सकता है। जबकि, संभावना जताई जा रही है कि, यह वेरिएंट कोविड 19 की एक न्यू वेव की वजह बन सकती है। ध्यान देते हुए बता दें कि, कोरोना का यह वेरिएंट इसके अन्य वेरिएंट्स की तुलना में थाेड़ा भिन्न है। यह अन्य वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है। विशेषकर यदि आप डायबिटीज या दिल की बीमारी के मरीज हैं, ऐसे में आपको ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है।

 

 

Covid19 virus new strain : कोरोना के नए वेरिएंट फ्लीर्ट से बढ़ी लोगों की ढे़ंशन, लगातार बढ़ रहे है मामले Read More »

आज का राशिफल (5 मई, 2024)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका यात्रा योग बन रहा है। व्यस्त रहोगे खुद के लिए समय निकालें। ऐसा दिन है जब काम का दबाव तो रहेगा परन्तु आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। वरिष्ठ से लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। जीवनसाथी की सलाह आवश्यक व लाभकारी रहेगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आज के दिन घर का माहौल बढ़िया बना रहेगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी – भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ समय बिताने का समय है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

कन्या👩आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। शारीरक लाभ मिलेगा। अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। धार्मिक रूचि बढेगी। जीवनसाथी के साथ मधुर सम्बंध बनाए रखें लक्ष्मी वास होगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ समय बिताएँ व घर का खाना ही खाएँ । अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा । योग प्राणायाम के लिए अवश्य समय निकालें।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। मित्र मण्डली का सकारात्मक सहयोग रहेगा। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें । खुद के लिए समय निकालें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में समय कम दे पाएँगे। परिवार को समय दें तो मधुर सम्बंध स्थापित होंगे। स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर के खाने से बचें ।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

धन्यवाद।

आज का राशिफल (5 मई, 2024) Read More »

Staff Selection Commission will soon release the notification of MTS recruitment.

SSC MTC Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा

SSC MTC Vacancy : एसएससी के आधिकारिक सालभर कैलेंडर के मुताबिक, एसएससी एमटीएस 2024 की घोषणा 7 मई 2024 को की जाएगी। एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ 2024 के आवेदन फॉर्म 7 मई से 6 जून 2024 तक भरें जाएंगे। 10वीं कक्षा पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है।

एसएससी एमटीएस 2024

एसएससी की एमटीएस भर्ती (SSC MTC Vacancy) निकलने का इंतजार देश के लाखों बेरोजगार युवा काफी समय से कर रहे है। बता दें कि,  इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 7 मई को जारी किया जाएगा। और 7 मई से ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 जून तक होगी। इस भर्ती के लिए आवेदक को 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

एमटीएस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही देश के विभिन्न आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

(SSC MTC Vacancy) आवेदन फॉर्म भरने के लिए Gen/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। और SC/ ST/ PWD वर्ग के आवेदकों को कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

योग्यता (SSC MTC Vacancy)

इस भर्ती में कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते है। 10वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी आवश्यक है ।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाएं यहाँ पर आपको लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना है। और फिर एमटीएस भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरें साथ ही जरुरी दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
  • आखिर में आवेदन फॉर्म को दोबारा चेक कर लें, और सब कुछ सही होने पर फाइनल सबमिट करें।
  • इस आवेदन फॉर्म की प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित जरूर रख ले, यह आपके बाद में काम आएगी।

आवेदन तिथि

  • आवेदन शुरू – 7 मई 2024
  • आवेदन की लास्ट डेट – 6 जून 2024

SSC MTC Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा Read More »

In Haryana, registration of many lands is being done on the same property deed, extortion is being done openly in the name of registry.

Haryana news : हरियाणा में एक ही संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की हो रही रजिस्ट्री, रजिस्ट्री के नाम पर खुलेआम हो रही है रंगदारी

Haryana news : हरियाणा में एक ही संपत्ति पत्र पर जमीनों की पंजीकरण में गोलमाल चल रहा है।  हरियाणा के चरखी दादरी में एक ही ऐसा मामला संज्ञान में आया है, जहां संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की सरेआम रजिस्ट्री करवाई जा रही है। मामला जब जासूस विभाग की नजरों में आया तो डीसी को कंप्लेट करते हुए मामले की कार्रवाई करने बारे फर्माईस की।

इसी आधार पर डीसी द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं दरखास्तकर्ताओं ने राजस्व अधिकारियों पर मनमर्जी के रुल्स बनाते हुए पैसों के आड़ में रजिस्ट्री करने के आरोप लगाए हैं। जबकि, राजस्व अधिकारी ने उच्चाधिकारियों का नाम लेकर अपना पिछा छुड़ा लिया है।

 

 

जमीनी रजिस्ट्री के नाम पर मांगी जाती है रंगदारी

दरअसल, चरखी दादरी (Haryana news) में जो लोग अपनी जमीनों की पंजीकरण करवाने संबंधित विभाग में पहुंचते हैं तो उनसे घूस मांगते हुए अपने खास वकील के पास दस्तावेज तैयार करवाने भेजा जाता है। यदि घूस नहीं दिया तो संपत्ति पत्र समेत अन्य डॉकोमेंट में खामियां बताते हुए तुरंत लौटा दिया जाता है। अनेक ऐसी रजिस्ट्री भी सामने आई जिनकी एक ही संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की पंजीकरण की गई हैं। 

 

 

गलत रजिस्ट्री करने के आरोप

गलत रजिस्ट्री करने के आरोप में दरखास्तकर्ता जितेंद्र जटासरा ने दस्तावेजों के साथ राजस्व अधिकारियों पर पैसे लेकर रजिस्ट्री करवाने के आरोप लगाए। जबकि अधिवक्ता संजीत तक्षक ने बताया कि कुछ अधिकारियों ने अपनी मनमर्जी के रुल्स बनाए हैं। अनेक ऐसे मामले हैं जो नियमों को ताक पर रखकर रजिस्ट्री तैयार की गई हैं। मामले में उन्होंने कठोर जांच की मांग उठाई है।

वहीं मामला (Haryana news) सामने आने पर जासूस विभाग द्वारा डीसी मनदीप कौर के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी द्वारा एसडीएम, जिला राजस्व अधिकारी व नायब तहसीलदार को कार्रवाई के लिए बुलाया भी है। अब जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जिला राजस्व अधिकारी (Haryana news) संजय कुमार का कहना है कि, पंजीकरण मामले में उनके विभाग द्वारा नियमों की अनदेखी नहीं की है। यदि ऐसा है तो कार्रवाई के दौरान वह डॉकोमेंट व नियमों के साथ अपना पक्ष उच्चाधिकारियों के पास रखेंगे।

Haryana news : हरियाणा में एक ही संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की हो रही रजिस्ट्री, रजिस्ट्री के नाम पर खुलेआम हो रही है रंगदारी Read More »

Haryana's Kandam school buses will run in Gujarat, Punjab and Rajasthan, files for NOC start piling up

Haryana Private School Bus News : गुजरात, पंजाब व राजस्थान में चलेंगी हरियाणा की कंडम स्कूल बसें, एनओसी के लिए फाइलों का ढेर लगना शुरू

Haryana Private School Bus News : हरियाणा के निजी स्कूल और निजी शिक्षण संस्थानों की पुरानी एवं कंडम हो चुकी बसें अब नए रूप में गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चलेंगी। निजी स्कूलों की ओर से अपनी खटारा हो चुकी पुरानी बसों को दूसरे प्रदेशों में या NCR से बाहर के जिलों में बेचा जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग के पास NOS लेने के लिए फाइलों का ढेर लगना भी शुरू हो गया है।

 

 

करनाल जिले की स्कूली बसें 

करनाल जिले की बात करें तो अब तक यहां से 34 बसों (Haryana Private School Bus News) की NOS गुजरात के झूनागढ़, पंजाब के संगरूर के लिए कट चुकी है। हालांकि, कुछ स्कूलों ने छत्तीसगढ़ के जशपुर और राजस्थान के झूंझनू आदि में बसे भेजने की योजना बनाई है, इनकी फाइलें तैयार की जा रही हैं। इसी तरह हरियाणा में करीब 650 बसों की NOS जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

अधिकारियों के अनुसार, परिवहन विभाग के पास करीब 41 हजार बसें पंजीकृत हैं, इनमें से करीब 35 हजार की जांच हुई है। इनमें से करीब 20 प्रतिशत बसों के पास फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं थी। करीब एक हजार बसें ऐसी भी रही, जिनकी समय सीमा लगभग पूरी हो चुकी है या पूरी होने वाली है, अब इन बसों को स्कूल प्रदेश से बाहर भेजने में लगे हैं।

 

 

स्कूली बसों काे कहां बेचा जा रहा है ?

बता दें कि, महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस (Haryana Private School Bus News) हादसे में बच्चों की मौत के बाद प्रदेश में सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर स्कूली बसों की गहनता से जांच की गई थी। इस दौरान कई ऐसे स्कूल बस भी पकड़ में आई, जिनके पास पिछले चार साल से फिटनेस प्रमाणपत्र ही नहीं है, ऐसे बसों का बकाया टैक्स जमा करते हुए स्कूल संचालकों ने स्कूली बसों की पासिंग कराई।

वहीं जो स्कूल बस 15 साल की समय सीमा पूरी करने वाली हैं, ऐसे स्कूली बसों को दूसरे प्रदेश की शिक्षण संस्थाएं एवं ट्रांसपोर्टरों को यहां से NOS लेकर बेचा जा रहा है। वहीं जो स्कूल बस 10 साल की समय सीमा पूरी कर चुकी हैं, उन्हें NCR से बाहर के जिले कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर आदि के स्कूलों को बेचा जा रहा है। ताकि जांच में पकड़े न जाएं।

 

 

कबाड़ में बेजने की बजाय बेची जा रही बसें

बता दे कि, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी बसें ज्यादा चलती हैं। ऐसे में स्कूल संचालकों ने वहां के ट्रांसपोर्टरों के साथ संपर्क करके अपनी पुरानी बसों को बेच रहे हैं। करनाल के कई नामी स्कूलों की बसें (Haryana Private School Bus News) गुजरात में एक शिक्षण ट्रस्ट और ट्रांसपोर्टर को बेची गई हैं। जबकि, इन बसों को वहां पर मोडिफाई करके नया रूप देकर संचालन करेंगे। अन्यथा इन्हें अपनी पुरानी बसों को या तो कबाड़ में बेचना पड़ता या फिर पकड़े जाने पर विभाग इंपाउंड करता। बेचने पर कीमत भी ठीक मिल रही है।

 

 

15 साल पूरे होने के बाद नहीं मिलती NOS

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ एडवोकेट संदीप राणा का कहना है कि, NCR क्षेत्र में डीजल वाहन को दस साल तक ही चलाया जा सकता है। जबकि वाहन की वैधता 15 वर्ष तक होती है, ऐसे में इन वाहनों को दस साल बाद NCR से बाहर चलाया जा सकता है। परिवहन विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र सैनी के अनुसार, 15 साल की आयु पूरी होने के बाद वाहन की NOS नहीं जारी होती। वाहन की स्थिति ठीक होने पर केवल NCR क्षेत्र से बाहर पासिंग हो सकती है।

वहीं करनाल के डीटीओ विजय देसवाल ने कहा कि,   कई स्कूल बसों की NOS जारी हो चुकी है। कई स्कूल बसों ने NOS अभी लेनी है, इसके लिए उनकी ओर से पासिंग कराते हुए फिटनेस प्रमाणपत्र लिया गया है, इस पर भी NOS के लिए अंडरटेकिंग दी गई है। करनाल से कई बसें गुजरात, पंजाब और राजस्थान गई हैं। पासिंग मैदान में अब नई बसें भी आने लगी हैं। लापरवाही मिलने पर अब सख्त कार्रवाई ही करेंगे। 

Haryana Private School Bus News : गुजरात, पंजाब व राजस्थान में चलेंगी हरियाणा की कंडम स्कूल बसें, एनओसी के लिए फाइलों का ढेर लगना शुरू Read More »

Last opportunity to update Aadhar card for free, fees will have to be paid from next month

Free Aadhar Card update news : फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का अन्तिम अवसर, अगले महीने से भरनी पड़ेगी फीस

Free Aadhar Card update news : सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना और नागरिक पहचान के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट करने के लिए इस महिने तक अन्तिम अवसर है। अगले महिने से नागरिक को आधार कार्ड अपडेट करने पर शुल्क देना होगा। सभी नागरिक आवश्यक जानते होंगे, सभी भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है। आधार के बिना हमारी नागरिक पहचान और सरकारी योजनाओं का लाभ अनुचित है। ऐसे में आधार में नाम, स्थान-पता, बायोमेट्रिक डाटा और बाकी सूचना अपडेट रखना आवश्यक है।

 

 

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट

यदि आप फ्री में अपनी आधार (Free Aadhar Card update news) की सभी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो 14 जून तक आपके पास ये अवसर है। 14 जून तक आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर फ्री में आधार कार्ड की सभी सूचनाएं अपडेट कर सकते हैं। इस तारीख के बाद आधार जानकारी अपडेट करने के लिए आपको शुल्क चुकाना होगा।

 

 

आधार अपडेट कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करने के बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Update Your Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड एंटर करने के बाद आपको ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद रजिस्टर्ड मॉबाइल पर आने वाले OTP की सहायता से आप लॉग ईन कर पाएंगे।
  • इसके बाद अगले पेज पर डेमोग्राफिक डीटेल्स में आपको आवश्यक बदलाव करने होंगे और ‘Submit Update Request’ पर क्लिक करने से पहले संबंधित दस्तावेज की कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद अन्त में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) आपको SMS के जरिए मिल जाएगा, जिससे रिक्वेस्ट का स्टेटस ट्रैक किया जा सकेगा।

Free Aadhar Card update news : फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का अन्तिम अवसर, अगले महीने से भरनी पड़ेगी फीस Read More »

Viral News : सांप के डसने से युवक की मौत ! अंधविश्वास के फेर में शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटकाया, आए जानें फिर क्या हुआ 

Viral News : यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाली अंधविश्वास भरी खौफनाक घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर सांप के काटने से मृत शख्स को जिंदा करने की आस में परिजनों और ग्रामीणों ने उसके शव को रस्सी से बांधकर गंगा के पानी में लटका दिया। बहुत देर बाद जब युवक ने हरकत नहीं की तो लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया। अंधविश्वास की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral News) हो रहा है।

 

 

कैसे हुआ वीडियो वायरल ?

सोशल मीडिया (Viral News) सूचना के अनुसार, बीते 26 अप्रैल को 20 वर्षीय मोहित की सांप के काटने से मौत हो गई थी। जवान मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, दावा किया जा रहा है कि, इसी बीच अंधविश्वास में आकर परिजन और ग्रामीण मोहित के शव को लेकर गंगा किनारे पुल के पास पहुंच गए। अक्सर किसी ने कह दिया कि, अगर गंगा के पानी में शव रखा जाए तो सांप के जहर का असर खत्म हो सकता है और शख्स ठीक हो सकता है।

ऐसे में मोहित के शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटका दिया गया। इस दौरान आसपास सैकड़ों लोग जमा थे, पर जब मोहित ने कोई हरकत नहीं की तो परिजनों ने घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ऐसे में किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसको लेकर अब तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

 

 

पूरा मामला

बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां से 26 अप्रैल को युवक के शव को गंगा में लटकाने का वीडियो (Viral News) सामने आया है। परिजनों व ग्रामीणों ने अंधविश्वास में आकर शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटका दिया। अंत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ग्रामीणों की माने तो मोहित घटना वाले दिन अपने खेतों पर गया था, जहां उसे सांप ने डस लिया। सांप डसने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, पर कोई किसी दवा से इलाज नहीं मिला। फिर भी परिजनों ने दूसरे चिकित्सक से उसका इलाज कराया। मगर फिर भी कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद कुछ लोगों ने परिजनों को सलाह दी कि, सांप के काटने का जहर शव को बांधा, लेकिन सांस वापस न आने पर शव को वहां से निकाल लिया। बाद में गंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Viral News : सांप के डसने से युवक की मौत ! अंधविश्वास के फेर में शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटकाया, आए जानें फिर क्या हुआ  Read More »

Challan of Rs 10,000 will be deducted at petrol pump itself, get this certificate made immediately

PUC Challan : पेट्रोल पंप पर ही कटेगा 10 हजार रुपये का चालान, तुरंत बनवा लें ये सर्टिफिकेट

PUC Challan : सड़क पर अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको कई तरह के यातायात के नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पर हजारों रुपये का चालान जुर्माने के तौर पर किया जाता है। जबकि कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता और वो नियमों का लगातार उल्लंघन करते रहते हैं। अब ऐसे लोगों से निपटने के लिए सिस्टम को और कड़ा बनाया जा रहा है, जिसमें ऐसा करने वालों को सख्ती से कार्रवाई होगी। अब ऐसी तैयारी की जा रही है कि पेट्रोल पंप पर ही गाड़ी का चालान खुद ही कट जाएगा।

 

 

10 हजार रुपये कटेगा चालान

अक्सर लोग इस गलतफहमी में रहते हैं कि पुलिस उन्हें नहीं रोकती है, ऐसे में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC Challan) के बिना ही गाड़ी चलाते हैं। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाना जरूरी होता है और बिना इसके गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपये का चालान किया जाता है। इसके बावजूद कई लोग इस जरूरी सर्टिफिकेट को नहीं बनवाते हैं। ऐसे लोगों की अब अलग से पहचान भी की जा रही है और गाड़ी को ब्लैकलिस्ट में डाला जा रहा है।

 

 

पेट्रोल पंप पर कटेगा चालान

अब ऐसे ही लोगों के लिए एक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें पेट्रोल पंप पर ही उनका चालान हो जाएगा। क्योंकि हर किसी को पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जाना ही होता है।

पेट्रोल पंप पर ऐसे हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे गाड़ी का नंबर ट्रेस होगा। अगर गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC Challan) रिन्यू नहीं हुआ है तो ऐसे में उसी कैमरे से चालान आपके फोन पर आ जाएगा। जबकि इसमें कुछ घंटों की मोहलत भी आपको दी जाएगी।

मैसेज में बताया जाएगा कि, आज शाम या कल तक आप अपना पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Challan) बनवा लें, नहीं तो आपका चालान काट लिया जाएगा। इसके बाद भी पीयूसी नहीं बनवाया तो अगला मैसेज 10 हजार रुपये के चालान का होगा।

PUC Challan : पेट्रोल पंप पर ही कटेगा 10 हजार रुपये का चालान, तुरंत बनवा लें ये सर्टिफिकेट Read More »

(Gangster Goldy Brar )

Gangster Goldy Brar : एक जैसी दाढ़ी और गैंगस्टर गोल्डी की मौत की अफवाह ! आए जानें अमेरिका में गोलीबारी की असली कहानी

Gangster Goldy Brar : भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गोल्ड़ी बराड़ और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कातिल अभी जिंदा है। बल्कि अमेरिका में हुए जिस गोलीबारी में गोल्डी बराड़ के हत्या किए जाने की खबर आई थी, वो शूटआउट हुआ तो जरूर था, लेकिन उसमें मरने वाला गोल्डी नहीं बल्कि ग्लैडली था। मिलते जुलते नाम और एक जैसी दाढ़ी की वजह से गोल्ड़ी बराड़ की मौत की खबर अफवाह बनकर अमेरिका से भारत तक आ पहुंची थी।

 

 

मिलता जुलता नाम और चेहरे पर एक जैसी दाढ़ी

एक जैसा गोल चेहरा एवं दाढ़ी की स्टाइल भी एक जैसी और तो और नाम भी एक जैसा ही है। एक गोल्डी (Gangster Goldy Brar ) और दूसरा ग्लैडली। जुर्म की काली दुनिया में ‘मिस्टेकेन आइडेंटिटी’ ऐसे अजीबोगरीब मामले दरअसल देखने को मिलते हैं, जब हत्या किसी की होती है और समझ किसी और की ली जाती है। बुधवार को भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

 

 

किसने ली गोल्डी के क़त्ल की जिम्मेदारी ?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के क़त्ल के आरोपी गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar ) के अमेरिका में हत्या की जाने की खबर भारत में उड़ी और ऐसी उड़ी कि इसे लेकर ना सिर्फ चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया, अक्सर विदेश में ही छुपे भारत के एक और छंटे हुए गैंगस्टर और आतंकी लखबीर सिंह लांडा ने गोल्डी के क़त्ल की जिम्मेदारी भी कथित तौर पर अपने सर ले ली।

 

 

कैसी उड़ी अफवाह ?

एक गोलीबारी में गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar ) के मारे जाने खबर इसी वक्त पर उड़ी। हुआ यूं कि हॉल्ट एवेन्यू, फेयरमोंट अमेरिका 30 अप्रैल की शाम 5.25 मिनट पर अफ्रीकी मूल के कुछ लोगों के बीच हुई आपसी झड़प में अचानक गोलियां चलने लगी। मारपीट में एक व्यक्ति नीचे जमीन पर गिरा और खुद को बचाने के लिए उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी और दोनों को उठा कर अस्पताल ले जाया गया। इसमें एक की जान चली गई, जबकि एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लेकिन जिसकी जान गई, सारा अफवाह- फसाद उसी को लेकर शुरू हुआ।

 

 

गलतफहमी में बदल गई अफवाह

अक्सर उसकी शक्ल काफी हद तक इंडियन गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar ) से मिलती-जुलती थी और ना सिर्फ मिलती जुलती थी, कुदरती से उसका नाम भी गोल्डी के नाम से मिलता हुआ था। ऐसे में किसी उस व्यक्ति की मौत को लेकर गलतफहमी हुई और ये गलतफहमी देखते ही देखते गोल्डी बराड़ की मौत की खबर बन कर सोशल मीडिया और मीडिया में छाने लगी।

 

 

कैसे पैदा हुआ कनफ्यूज़न ?

गोलीबारी में जिस व्यक्ति को गोली लगी उसका नाम जेविरय ग्लैडली था। अफ्रीकी मूल के इस व्यक्ति के चेहरे पर भी तकरीबन वैसी ही दाढ़ी थी, जैसी अक्सर तस्वीरों में गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar ) की दिखती है। ऊपर से दोनों का चेहरा भी गोल है और शारीरिक बनावट भी काफी हद तक एक जैसी और बस यही वो कॉमन फैक्टर थे जिन्होंने कनफ्यूज़न पैदा कर दिया।

 

 

ग्लैडली को गोल्डी समझ बैठा पंजाबी व्यक्ति

एक मीडिया सूचना के मुताबिक, गोलीबारी के वक़्त वहां से पंजाबी मूल का एक व्यक्ति गुज़र रहा था, जिसे किसी ने ग्लैडली को गोल्डी समझ लिया और इसी से सारे असमंजस की शुरुआत हुई। ऊपर से मामला तब और गहरा गया जब गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar ) के क़त्ल की जिम्मेदारी आतंकी लखबीर सिंह लांडा की भी हवा उड़ गई। असल में सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी पोस्ट सामने नहीं आया, लेकिन हवा-हवाई पोस्ट के हवाले से गोल्डी की मौत के पीछे अर्श डल्ला और लखबीर सिंह लांडा की साजिश की खबरें भी सुनी-सुनाई जाने लगीं। क्योंकि अर्श डल्ला के साथ गोल्डी की पुरानी दुश्मनी है और डल्ला, लांडा का करीबी माना जाता है।

Gangster Goldy Brar : एक जैसी दाढ़ी और गैंगस्टर गोल्डी की मौत की अफवाह ! आए जानें अमेरिका में गोलीबारी की असली कहानी Read More »