2024

MDU imposed heavy fine for non-payment of fees, withheld admit cards of about 15 students

Rohtak MDU News : एमडीयू ने फीस जमा न करने पर लगाया भारी जुर्माना, करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्ड रोके

Rohtak MDU News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक यानी एमडीयू एक बार फिर से छात्रों पर कार्रवाई को लेकर सु्र्खियों में आ गया है। विवि के होटल प्रबंधन विभाग की ओर से छात्रों पर भारी जुर्माना लगाया गया है और करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्डों पर रोक लगाई है। ऐसे में एमडीयू के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में छात्र धरना प्रर्दशन पर बैठ गए।

 

 

एक छात्र पर लगाया इतना जुर्माना

एमडीयू (Rohtak MDU News) के होटल प्रबंधन विभाग ने एक छात्र पर एक रुपये फीस नहीं भरने पर 10 हजार 740 रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया। ऐसे में विभाग की कार्रवाई का विरोध जताते हुए छात्र एकता मंच ने मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया। ईस दौरान छात्र एकता मंच के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि, विवि प्रशासन ने जुर्माने के रूप में छात्र पर भारी भरकम राशि लगा दी है। ऐसे में विवि प्रशासन छात्रों से सीधी लूट मचा रहा है। विरोध को देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने उन्हें समाधान के लिए कमेटी बैठाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के तुरंत बाद धरना बंद कर छात्र वापस लौट गए। 

 

 

इसलिए जुर्माना लगाया
गौरतलब है कि, होटल प्रबंधन विभाग (Rohtak MDU News) में एग्जाम से रिलेडिट फीस ऑनलाईन और ऑफलाईन मोड में दोनों जमा करनी/करवानी होती है। यह फीस लॉकल क्लास के छात्रों के लिए 1500 रुपये है, जबकि एससी छात्रों के लिए एक रुपया है। दरअसल, छात्रों ने यह फीस ऑन लाइन जमा कराई। लेकिन, तकनीकी कारणों से फीस एमडीयू के अकाउंट में डिपोजिट नहीं हो पाई। ऐसे में इस सूचना से छात्र अनजान रहे।

छात्र अपने एग्जाम से पहले वह अपना एडमीट कार्ड लेने विभाग पहुंचे तो उन्हें फीस जमा नहीं होने की सूचना देकर तुरंत वापस लौटा दिया। छात्रों की शिकायत है कि, फीस से संबंध में विभाग की ओर से न तो कोई जानकारी अपडेट की और न ही छात्रों को अवगत कराया गया, इसलिए फीस डिपोजिट नहीं हो पाई। 

Rohtak MDU News : एमडीयू ने फीस जमा न करने पर लगाया भारी जुर्माना, करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्ड रोके Read More »

आज का राशिफ़ल (9 मई 2024)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपकी सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। किसी कार्य के पूर्ण होने से मानसिक तनाव कम होगा। हल्की थकान रहेगी। आप कोई नया व्यापार शुरू करने का मन बना सकते हैं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे। नौकरी पेशा वाले लोगों को पदोन्नति व सम्मान मिलने के योग हैं। आपका आज का दिन बेहद शुभ नजर आ रहा है। घर परिवार की परेशानियों का समाधान निकल सकता है। मन हल्का रहेगा। कानूनी मामलों में लापरवाही मत कीजिए। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपको रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा। व्यापार में उन्नति मिलने के योग हैं। कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है। पति-पत्नी के बीच बेहतर तालमेल बने रहेंगे। मानसिक रूप से थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं तो आप अपने ऊपर नकारात्मक विचारों को हावी मत होने दीजिए। पारिवारिक जिम्मेदारियों का पूर्ण ध्यान रखें। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपकी आज अचानक धन लाभ मिलने की संभावना नजर आ रही है। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आपका दिन भागदौड़ भरा रहेगा। गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह आपके कामकाज बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। संतान की तरफ से हल्की चिंता रहेगी। नए-नए लोगों से दोस्ती हो सकती है लेकिन आप अनजान लोगों के ऊपर जरूरत से ज्यादा भरोसा मत कीजिए। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आप अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। नौकरी के क्षेत्र में बड़े अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बने रहेंगे । मेहनत का फल मिलेगा। आप अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। परिवार के सभी सदस्य आपका पूरा सपोर्ट करेंगे। व्यापार के सिलसिले में आप यात्रा पर जा सकते हैं, आपके द्वारा की गई यात्रा सफल रहेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है फिर भी जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन की चर्चा हो सकती है। माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। विवाह योग्य लोगों को विवाह का रिश्ता मिल सकता है। आमदनी के अनुसार खर्चों पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता है। आप अपने विरोधियों को परास्त करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरी के क्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना है। निवेश में फायदा मिल सकता है। किस्मत आपका पूरा साथ देगी। घरेलू सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है। गुप्त शत्रु आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे परंतु यह सफल नहीं हो पाएंगे। धार्मिक कार्यों में आपका अधिक मन लगेगा। माता-पिता के साथ किसी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन मिलाजुला नजर आ रहा है। बड़े अधिकारियों को प्रसन्न करना काफी कठिन हो सकता है। दोस्तों के साथ मिलकर आप कोई नया व्यापार शुरू करने का मन बना सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। घर-परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। व्यापार की समस्याओं का हल निकल सकता है। दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप मत कीजिए। नौकरी के क्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपको आज धन से जुड़े हुए मामलों में काफी सतर्क रहना होगा। आप किसी को भी पैसा उधार मत दीजिए। आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। पुराने मित्रों से मिलना-जुलना हो सकता है। व्यवहार कुशलता से समस्या का समाधान संभव है। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। अचानक आप किसी महत्वपूर्ण मामले में निर्णय ले सकते हैं। लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आप अपने प्रयासों से सफलता हासिल करेंगे। प्रभावशाली लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आपका मन प्रसन्न रहने वाला है। कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। काफी लंबे समय से अधूरे पड़े कार्य पूरे हो सकते हैं, जिससे आपका मन हर्षित होगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगा। पिताजी से व्यापार के विषय में बातचीत कर सकते हैं । स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका आज का दिन पहले के दिनों की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आपका मन धर्म-कर्म के कामों में अधिक लगेगा। सत्संग से लाभ मिल सकता है। व्यापार अच्छा चलेगा। आपका मन प्रसन्न रहने वाला है। दोस्तों की मदद से रुके हुए काम पूरे होंगे। आप किसी सुखद यात्रा पर जा सकते हैं। रचनात्मक कामों में सफलता हासिल होगी। आपका मन कार्यों में लगेगा। आपके अधूरे सपने पूरे हो सकते हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप अपनी कीमती चीजों को संभाल कर रखें। कोई भी जोखिम लेने से बचना होगा। आमदनी के अनुसार खर्चा पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहने वाला है। परिवार में विवाद खत्म होगा और शांति एवं सुख बढ़ेगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं। सवास्थ्य सही रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपको प्रेम संबंधित मामलों में सफलता हासिल होगी। कानूनी बाधा दूर हो सकती है। परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद करेंगे। कामकाज के प्रति आप लापरवाही मत कीजिए। कुछ जरूरी कामों को लेकर आपको अधिक भागदौड़ और मेहनत करनी पड़ सकती है परंतु आखिर में आपको सफलता मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

🙏धन्यवाद।🙏

आज का राशिफ़ल (9 मई 2024) Read More »

NHAI will build self-repairing roads, will get rid of the problem of dilapidated potholes

NHAI repairing Road News : NHAI बनाएगा खुद रिपेयर होने वाली सड़कें, खस्तहाल गड्ढों की परेशानी से मिलेगा छुटकारा

NHAI repairing Road News : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से ऐसा फैसला लिया गया है कि, जिससे सड़कों में गड्ढों की परेशानी समाप्त हो जाएगी। इस पर केन्द्र सरकार भी कंपनी से विचार कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही लोगों को सड़कों के गड्डों से निजात दिलाने में राहत देगी।

 

एनएचएआई रिपेयर वाली सड़कों में क्या इस्तेमाल करेगा ?

एनएचएआई (NHAI repairing Road News) के मुताबिक,  सड़कों को बनाने के लिए सेल्फ हीलिंग मटेरियल का इस्तेमाल करने का प्रयास रहेगा। इसी कारण से सड़कों के गड्ढे अपने आप रिपेयर होते हुए भर जाएंगे। सड़कों को बनाने के लिए विशेष तौर से डामर मिक्सचर का उपयोग होगा, जिसमें बिटुमेन और स्टील फाइबर को शामिल किया जाएगा। ऐसे में सड़कों के गड्डों की मरम्मत अपने आप हो जाएगी।

 

ऐसी सड़कें बनने से सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद जागेगी। बता दें कि, रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने भी सितंबर 2023 में कहा था कि, केंद्र सरकार ये सुनिश्चित करने पर काम कर रही है कि रास्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढे ना हो।

NHAI repairing Road News : NHAI बनाएगा खुद रिपेयर होने वाली सड़कें, खस्तहाल गड्ढों की परेशानी से मिलेगा छुटकारा Read More »

Be it job or business, AI training is necessary for everyone! Know why?

Generative AI training News : नौकरी हो या व्यापार, सबके लिए जरूरी है AI ट्रेनिंग ! जानें क्यों ? 

Generative AI training News : आज की दुनिया में डिजीटल मार्केट का ट्रेंड है, जिसका बिना व्यापार और नौकरी करना सिर्फ कल्पनापू्र्ण ही समझ सकते हैं। वैसे भी आजकल व्यापार तेजी से परिवर्तन कर रहा है और बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा दिखने को मिल रही है। ऐसे में कर्मचारियों को Generative AI का उपयोग करके ट्रेनिंग देना कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद होरा है। जबकि, व्यापारी और कर्मचारियों के लिए भी AI टूल्स सीखना बेहद आवश्यक हो गया है। 

Generative AI भारत के लिए क्यों आवश्यक है?

दुनिया की अर्थव्यवस्था तेजी से परिवर्तन कर रही है और भारत इस परिर्वतन में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। बता दें कि, जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। ऐसे में भारतीय आर्थिक व्यापार के कामों में एआई की अहम भूमिका रहेगी। जैसे एआई जटिल कामों को अपने आप कर सकता है तथा काम की प्रक्रिया अपने आप हो जाती है। इससे न सिर्फ लागत कम होती है बल्कि बाजार के उतार-चढ़ाव का असर भी कम होगा।

 

AI Training के लाभ

  • AI की सहायता से दी जाने वाली ट्रेनिंग से कर्मचारी हमेशा अपने क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों से जागरुक रहेंगे और दूसरों से आगे अपडेट रहेंगे।
  •  AI training से कर्मचारी मानसिक रुप से मजबूत होंगे। दिक्कतों को सुलझाने की उनकी क्षमता मजबूत होगी और वे मार्केट के नए परिणामों को समझ पाएंगे।
  •  AI training से कर्मचारियों को AI की मदद से रचनात्मकता बढ़ाने के तरीके सीखने को मिलेंगे। इससे कंपनी में नई चीजें विकसित करने और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता बढ़ेगी।
  • AI की मदद से कई बार होने वाले कामों को स्वयं कराया जा सकता है। इससे कर्मचारी ज्यादा महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान लगा सकेंगे।
  • Generative AI  का उपयोग करके कंपनियां ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के हिसाब से सर्विस दे सकती हैं। ऐसे में प्रतिस्पर्धा में आगे रहने में सहायता मिलेगी।
  • यदि कंपनी में कर्मचारी एआई टेक्नोलॉजी में दक्ष हैं, तो वो तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के साथ स्वयं को आसानी से ढाल सकते हैं और कारोबार में हमेशा आगे रह सकते हैं।

 

AI  की समस्याएं

AI का उपयोग कर दूसरों से आगे निकलने की कोशिश में कंपनियों को कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। जैसे :-

  • मशीन लर्निंग की पहल
  • डेटा मैनेजमेंट जैसी समस्याएं
  • AI में पूर्वाग्रह (bias)
  • सरकार द्वारा AI को नियंत्रित करना

Generative AI training News : नौकरी हो या व्यापार, सबके लिए जरूरी है AI ट्रेनिंग ! जानें क्यों ?  Read More »

Gang rape of BA final year student in Sohna, then forced marriage

Haryana Crime News : सोहना में बीए फाइनल ईयर की छात्रा से गैंगरेप, फिर जबरन रचाई शादी

Haryana Crime News : हरियाणा के सोहना नगर परिषद की एक कॉलोनी में रहने वाली बीए फाइनल ईयर की छात्रा अपने रोल नंबर स्लिप के लिए कॉलेज जा रही थी तभी दो कार सवार युवक उसे जबरदस्ती उठा ले गए। दोनों आरोपी युवक छात्रा काे उठाने के बाद उसको गुरुग्राम के एक होटल में ले गए, जहां पर उसके साथ गैंगरेप किया। गुरुग्राम होटल में 2 दिन तक रखने के बाद एक आरोपी पीड़िता को अपनी बहन के घर ले गया।

 

 

आरोपी की बहन ने भी छात्रा की मदद नहीं की 

पीड़ित छात्रा ने आरोपी की बहन को उसके साथ की जा रही दरिंदगी की अपनी कहानी बताई, पर आरोपी की बहन ने पीड़िता की कोई सहायता नहीं की। जबकि, आरोपी युवक छात्रा को अपने रिस्तेदारों के घर जयपुर ले गया और वहाँ एक आरोपी ने डरा धमका कर पीड़िता से आर्य समाज मंदिर में जबरन शादी रचा ली।  

 

 

छात्रा की बहन ने मामले की सूचना पुलिस को दी

जयपुर (Haryana Crime News) से शादी रचाने के बाद आरोपी युवक छात्रा को गुरुग्राम लेकर आया और फरुखनगर नजदीक एक पीजी में उसको बंधक बना कर रखने लगा। जबकि, मंगलवार को छात्रा मौका देखकर वहां से बाहर निकली और किसी का फोन मांग कर अपने बहन को अपनी आपबीती की पूरी घटना बताई। इसके तुरंत बाद छात्रा की बहन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद पीड़िता के बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस छात्रा को थाने लेकर आई। थाना से फिर छात्रा के घर वाले उसको सोहना लेकर आ गए।

 

 

गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ीत परिवार को धमकाया

मामले में हद तो तब हो गई जब पुलिस (Haryana Crime News) आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उलटा पीड़ित परिवार को ही धमकाया। ऐसे में पुलिस की बत्तमीजी भरी कार्यप्रणाली से नाराज सैकड़ों लोग सिटी पुलिस थाना पहुंच गए और पुलिस थाने का घेराव करते हुए जमकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की और खरी-खरी सुनाई। 

 

 

अबतक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं

गंभीर मामले में पुलिस ने छात्रा के बयान अदालत (Haryana Crime News) में दर्ज कराने के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करा दिया है। जबकि पीड़िता के मुताबिक, पुलिस ने अभी तक पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस थाने में दर्ज गुमशुदगी के मुकदमे में ना तो मामले से सम्बंधित धाराओं को शामिल किया है और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की है। हालांकि पीड़िता का कहना है कि, उसे आरोपियों से डर है कि, कहीं फिर से उसे दोबारा से किडनैप ना कर लें। पीड़िता को भय है कि कहीं उसके परिवार को भी मार दे ।

Haryana Crime News : सोहना में बीए फाइनल ईयर की छात्रा से गैंगरेप, फिर जबरन रचाई शादी Read More »

The Health Ministry shared the post on Twitter and said, avoid giving water to a person who has fainted due to heat! This danger cannot happen

Health Ministry Advise post : हेल्थ मिनीस्ट्री ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, गर्मी के कारण बेहोश हुए व्यक्ति को पानी पिलाने से बचें! नहीं हो सकता है ये खतरा

Health Ministry Advise post : देशभर में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ आग लगाने वाली लू ने भी दस्तक दे दी है। देशके कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार चला गया है। ऐसे इस तरह के मौसम में डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

 

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सलाह

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry Advise post) ने ट्विटर एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नागरिकों को सलाह दी है की,  नागरिकों को लू से बचने के लिए खुद को तैयार करने को कहा है। यदि, गर्मी के चलते आपको घबराहट जैसा कुछ भी अनुभव हो रहा है तो, अपने आपको को हाइड्रेट रखे है। इसके साथ ही स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए खूब पानी पीए, लूज कपड़े पहनने, ठंडी जगह पर रहें। इसके अलावा, अगर कोई बेहोशी की अवस्था में हो तो उस स्थिति में उसे उसी वक्त उसे पानी ना पिलाएं।

 

 

 

इलेक्ट्राइट्स असंतुलन की स्थिति बन सकती है ?

विशेष डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक, बेहोश व्यक्ति को पानी पिलाने में कई समस्याएं होती है। जैसे पानी पेट की बजाए फेफड़ो में प्रवेश कर सकता है और ऐसे में उस व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। साथ ही उसे निमोनिया होने का भी खतरा बढ़ सकता है। यदि व्यक्ति को पानी गलत तरीके से पिलाया गया है तो, ऐसे में ब्लड स्ट्रीम में इलेक्ट्राइट्स का अंसतुलन पैदा कर सकता है। इससे दिल से सबंधी समस्या हो सकती हैं और व्यक्ति के बेहोश होने का असली कारण क्या है, इसे पता लगाने में भी देरी हो सकती है। 

 

 

 

यदि कोई व्यक्ति बेहोश हो जाए तो क्या करें ?

यदि कोई व्यक्ति बेहोश हो जाए तो, आपातकाल की स्थिति में व्यक्ति के सिर को धीरे से एक तरफ झुकाकर और उसकी ठोड्डी को ऊपर उठा दें। ऐसे में श्वास नली का रास्ता खुला रहेगा और इसे सांस नहीं आने की स्थिति में रिकवरी पोजीशन भी कहा जाता है। बेहोश व्यक्ति को अगर उल्टी हो रही है तो यह पोजीशन उसका दम घुटने से बचाता है। इस दौरान देखें कि, बेहोश व्यक्ति सांस ले भी पा रहा है या नहीं, यदि सांस नहीं आ रहा है तो उसे सीपीआर देने की कोशिश कर दें। यदि इसके बावजूद भी व्यक्ति को दिक्कते हो रही हो तो तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचें।

Health Ministry Advise post : हेल्थ मिनीस्ट्री ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, गर्मी के कारण बेहोश हुए व्यक्ति को पानी पिलाने से बचें! नहीं हो सकता है ये खतरा Read More »

Something like this was printed in the wedding card, the relatives who got the Covishield dose were shocked, said - 'Come, but do not dance'

Viral Marriage Card : शादी के कार्ड में छपवाया ऐसा कुछ, कोविशील्ड डोज लगवाने वाले रिश्तेदार सदमे में, कहा -‘आना, पर नाचना नहीं’

Viral Marriage Card : शादी-ब्याह एक ऐसी समाजिक पारिवारिक संस्था है, जिसमें हर छोटी-बड़ी बात को लेकर लोग उत्साहित रहते हैं। लोग पार्टी की तरह कार्ड छपवाने में भी बड़े उत्साहित रहते है। हालांकि एक व्यक्ति ने ऐसा कार्ड छपवाया कि, उसके रिश्तेदार आश्चर्य में पड़ गए हैं, जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन लगवा रखी है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैरिज कार्ड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शादी के कार्ड पर एक खास मैसेज लिखा हुआ है- कोविशील्ड वैक्सीन लगवा चुके रिश्तेदारों के लिए, शादी के कार्ड में मेहमानों को बुलाने के लिए भी बच्चों की मनुहार से लेकर कुछ शेर और शायरियां भी लिखने का चलन है। जिन-जिन बारातियों ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाई थी, कृपया डांस-वांस ना करें.’ इस मैरिज कार्ड पर कुछ ऐसा लिखा हुआ था कि ये वायरल हो गया।

 

 

वैक्सीन लगवाने वाले लोग घबराहट में है

हालांकि, कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्‍ट्रेजेनेका ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में इसके खराब साइड इफैक्‍ट ब्‍लड क्‍लोटिंग (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) की बात कुबूली है, जिससे दुनियाभर में इस वैक्‍सीन को लगवाने वाले लोगों में डर पैदा हो गया है। कुछ लोगों के द्वारा ये भी दावा किया जा रहा है कि, वैक्सीन लगवाने के कारण से भारी काम करते टाइम Heard Attack के अवसर बढ़े हैं। इस कारण लोगों में दिन प्रति दिन लोगों में घबराहट बढ़ रही है।

Viral Marriage Card : शादी के कार्ड में छपवाया ऐसा कुछ, कोविशील्ड डोज लगवाने वाले रिश्तेदार सदमे में, कहा -‘आना, पर नाचना नहीं’ Read More »

You can also take back UPI payment made by mistake, learn this trick

Get back UPI payment trick : गलती से हुई UPI Payment को भी ले सकते हैं वापस, आए जानें ये ट्रिक

Get back UPI payment trick : UPI आज देश का सबसे बड़ा ऑनलाईन पेमेंट सिस्टम बन गया है। आज के दौर में UPI Payment का चाय की दुकान से लेकर हवाई जहाज की टिकट तक बुक करने में इस्तेमाल हो रहा है। दरअसल UPI के साथ एक समस्या ये है कि, किसी के पास हम अपनी लापरवाह के कारण पैसे कम या ज्यादा भेज देते है। ऐसे में हमें पेमेंट पाना मुश्किल होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आइए जानते हैं आसानी से UPI Payment को वापस पाने का तरीका ।

 

ये वेबसाइट करेगी आपकी सहायता

अगर आपके साथ भी कभी ऑनलाईन UPI Payment भेजने में धोकाधड़ी होती है या फिर पैसे किसी के गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं, तो आप नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें। शिकायत दर्ज करने के बाद आपको (Get back UPI payment trick) पैसे वापस मिल जाएंगे।

ऐसे करें शिकायत दर्ज

  • सबसे पहले आप आधिकारिक (NPCI) की वेबसाइट https://www.npci.org.in/ पर जाएं।
  • अब यहाँ पर आपको राइट साइड में दिख रहे Get in touch के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप UPI Complain पर क्लिक करें।
  • इसके तुरंत बाद आपके सामने एक Menu ओपन होगा जिसमें कई सारे विकल्प (Options) होंगे।
  • अब आपको इन सब विकल्पों में से एक विकल्प को चुनें जिस संबंध में आपको शिकायत करनी हैं।
  • अगर आपने गलत खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं, तो आप शिकायत में ट्रांजेक्शन के विकल्क पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आप अपनी आवश्यक जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें।
  • शिकायत दर्ज करने के बाद कुछ दिनों में आपके पैसे वापस आ जाएंगे।

Get back UPI payment trick : गलती से हुई UPI Payment को भी ले सकते हैं वापस, आए जानें ये ट्रिक Read More »

Gold has become so expensive, you will sweat after hearing the price, know the rate of 22 to 24 carat.

Gold increase price news : इतना महंगा हुआ सोना, दाम सुनकर छूट जाएगा आपका पसीना, जानें 22 से 24 कैरेट का रेट

Gold increase price news : सोना-चांदी के भाव मई के महीने में शुरू से ही काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति में बने हुए है। वैसे भयंकर गर्मी के चलते सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बहुत ही कम दिख रही है। इसलिए बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इस वक्त सोना इतना महंगा है कि हर किसी को दाम सुनकर पसीना छूट रहा है।

यदि आप सोना (Gold increase price news) खरीदना चाहते है, तो बिल्कुल भी देर ना करें। क्योंकि आने वाले दिनों में इसके दाम और भी बढ़ सकते हैं। बता देें कि, भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 72,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने के दाम की बात करें तो, 66,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर मिल रहा है। 

महानगरों में सोना का ताजा भाव

  • ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने का दाम 72,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर मिल रहा है। वहीं 22 कैरेट वाले सोने का दाम 66,050 रुपये प्रति तोला में मिल रहा है।
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 72200 रुपये और 22 कैरेट का भाव 66200 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है।
  • भारत की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर मुंबई में 24 कैरेट सोना 72050 रुपये और 22 कैरेट का 66050 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है।
  • तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोना 72110 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 66100 रुपये प्रति तोला में मिल रहा है।
  • पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट का दाम 72050 रुपये और 22 कैरेट का दाम 66,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर मिल रहा है।
  • कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 24 कैरेट का दाम 72,050 रुपये और 22 कैरेट का दाम 66,050 रुपये प्रति तोला में मिल रहा है

चांदी का रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में यदि आप चांदी की खरीदने की नियोजना बना रहे हैं, तो देर ना करें। बाजार में चांदी का दाम 84,000 रुपये प्रति तोला में मिल रहा है।

Gold increase price news : इतना महंगा हुआ सोना, दाम सुनकर छूट जाएगा आपका पसीना, जानें 22 से 24 कैरेट का रेट Read More »

You won't have to stumble from door to door! Check your PF account with just one message, know the method

PF balance trick : दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी ! बस एक मैसेज से चेक करें अपना पीएफ खाता, जानें तरीका

PF balance trick : लोगों के पास पीएफ खाता हैं, उनके खाते में कितना पैसा आया है या नहीं आया उसको समय-समय पर चेक करते रहते हैं। जबकी इसके लिए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

आपको बता दें की, ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स चार तरीकों से अपने पीएफ खाते का बैलेंस जांच सकते हैं। आप उमंग ऐप के द्वारा, ईपीएफओ पोर्टल के द्वारा, मिस्ड कॉल के द्वारा या फिर मैसेज के द्वारा अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस

  • सबसे पहले आप, EPFO वेबसाइट पर जाकर इंप्लॉई सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप मेंबर पासबुक पर क्लिक करें।
  • अब आप यहाँ पर अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आप पीएफ पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं।
  • अब यहाँ पर आपको ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के साथ में कर्मचारी और नियोक्ता का कंट्रीब्युशन दिखाया जाएगा।
  • यहाँ पर आपको पीएफ ट्रांसफर का कुल औऱ जमा हुए पीएफ ब्याज की रकम दिख जाएगी।
  • आप चाहें ताे, ईपीएफ बैलेंस को पासबुक में भी देख सकतें है।

मैसेज से चेक करें पीएफ बैंलेस

पीएफ बैंलेस को जानने के लिए या चेक करने के लिए आप 7738299899 नंबर पर एक मैसेज सेंड करें और इसके साथ ही अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में नया कंट्रीब्यूशन जान सकते हैं। आपको इसके लिए रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज भेज देना है। ईएनजी यहां पर इंग्लिश को दर्शाता है, अगर आप किसी दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं तो उसी भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें।

मिस्ड कॉल से भी चेक करें पीएफ बैलेंस

यदि आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ में रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ बैलेंस की सूचना ले सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से मैसेज आएगा और आपको पीएफ खाते का बैलेंस दिख जाएगा।

उमंग ऐप 

उमंग ऐप से भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको सूचित कर दें कि, केंद्र सरकार ने नागरिकों को एक ही स्थान पर कई सारी सर्विस देने के लिए उमंग ऐप को लॉन्च किया था। आपउमंग ऐप का इस्तेमाल करके क्लेम सबमिट कर सकते हैं। आप इसमें अपने EPF पासबुक को देख सकते हैं और अपने क्लेम्स को ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में अपना फोन नंबर भी दर्ज करें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी करें।

 

PF balance trick : दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी ! बस एक मैसेज से चेक करें अपना पीएफ खाता, जानें तरीका Read More »