Something like this was printed in the wedding card, the relatives who got the Covishield dose were shocked, said - 'Come, but do not dance'

Viral Marriage Card : शादी के कार्ड में छपवाया ऐसा कुछ, कोविशील्ड डोज लगवाने वाले रिश्तेदार सदमे में, कहा -‘आना, पर नाचना नहीं’

Viral Marriage Card : शादी-ब्याह एक ऐसी समाजिक पारिवारिक संस्था है, जिसमें हर छोटी-बड़ी बात को लेकर लोग उत्साहित रहते हैं। लोग पार्टी की तरह कार्ड छपवाने में भी बड़े उत्साहित रहते है। हालांकि एक व्यक्ति ने ऐसा कार्ड छपवाया कि, उसके रिश्तेदार आश्चर्य में पड़ गए हैं, जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन लगवा रखी है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैरिज कार्ड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शादी के कार्ड पर एक खास मैसेज लिखा हुआ है- कोविशील्ड वैक्सीन लगवा चुके रिश्तेदारों के लिए, शादी के कार्ड में मेहमानों को बुलाने के लिए भी बच्चों की मनुहार से लेकर कुछ शेर और शायरियां भी लिखने का चलन है। जिन-जिन बारातियों ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाई थी, कृपया डांस-वांस ना करें.’ इस मैरिज कार्ड पर कुछ ऐसा लिखा हुआ था कि ये वायरल हो गया।

ALSO READ  Low price electronic Car launch : रतन टाटा ने गरीबों को दिया तोहफा, टाटा ने कम कीमत पर की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, आए जानें कार की कीमत

 

 

वैक्सीन लगवाने वाले लोग घबराहट में है

हालांकि, कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्‍ट्रेजेनेका ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में इसके खराब साइड इफैक्‍ट ब्‍लड क्‍लोटिंग (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) की बात कुबूली है, जिससे दुनियाभर में इस वैक्‍सीन को लगवाने वाले लोगों में डर पैदा हो गया है। कुछ लोगों के द्वारा ये भी दावा किया जा रहा है कि, वैक्सीन लगवाने के कारण से भारी काम करते टाइम Heard Attack के अवसर बढ़े हैं। इस कारण लोगों में दिन प्रति दिन लोगों में घबराहट बढ़ रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *