You can also take back UPI payment made by mistake, learn this trick

Get back UPI payment trick : गलती से हुई UPI Payment को भी ले सकते हैं वापस, आए जानें ये ट्रिक

Get back UPI payment trick : UPI आज देश का सबसे बड़ा ऑनलाईन पेमेंट सिस्टम बन गया है। आज के दौर में UPI Payment का चाय की दुकान से लेकर हवाई जहाज की टिकट तक बुक करने में इस्तेमाल हो रहा है। दरअसल UPI के साथ एक समस्या ये है कि, किसी के पास हम अपनी लापरवाह के कारण पैसे कम या ज्यादा भेज देते है। ऐसे में हमें पेमेंट पाना मुश्किल होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आइए जानते हैं आसानी से UPI Payment को वापस पाने का तरीका ।

 

ये वेबसाइट करेगी आपकी सहायता

अगर आपके साथ भी कभी ऑनलाईन UPI Payment भेजने में धोकाधड़ी होती है या फिर पैसे किसी के गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं, तो आप नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें। शिकायत दर्ज करने के बाद आपको (Get back UPI payment trick) पैसे वापस मिल जाएंगे।

ऐसे करें शिकायत दर्ज

  • सबसे पहले आप आधिकारिक (NPCI) की वेबसाइट https://www.npci.org.in/ पर जाएं।
  • अब यहाँ पर आपको राइट साइड में दिख रहे Get in touch के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप UPI Complain पर क्लिक करें।
  • इसके तुरंत बाद आपके सामने एक Menu ओपन होगा जिसमें कई सारे विकल्प (Options) होंगे।
  • अब आपको इन सब विकल्पों में से एक विकल्प को चुनें जिस संबंध में आपको शिकायत करनी हैं।
  • अगर आपने गलत खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं, तो आप शिकायत में ट्रांजेक्शन के विकल्क पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आप अपनी आवश्यक जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें।
  • शिकायत दर्ज करने के बाद कुछ दिनों में आपके पैसे वापस आ जाएंगे।
ALSO READ  UGC Net Update 2024 : यूजीसी ने किया एलान, अब 75 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र सीधे ले सकेंगे पीएचडी में दाखिला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *