2024

दिल्ली में मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे को सताने लगी है चिंता: मनोहर लाल

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकसित भारत बनाने के लिए करें मतदान: डा. अशोक तंवर

सिरसा, 14 मई। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में सजे विजय संकल्प रैली के मंच पर बड़े ही अनोखे अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत ठेठ मारवाड़ी शैली से की। उन्होंने जैसे ही मारवाड़ी में कहा कि ‘सगला नै मेरी और मोदी जी की ओर सूं राम रामÓ तो पूरा पंडाल झूम उठा और सभी ने बड़े ही उत्साह से राम-राम दोहराया। यह रैली ऐलनाबाद के कप्तान मीनू बैनीवाल के संयोजन में हुई। भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़े ही चुटीले अंदाज में कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत ऐसी हो चली है कि दिल्ली में तो मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे को चिंता सताने लगी है।

चूंकि पूरे देश और प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है और इसी लहर के नाते वे साफ कह सकते हैं कि जहां हम हरियाणा की सभी 10 सीटें फिर से जीतने जा रहे हैं वहीं भाजपा पूरे देश भर में 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी। ऐलनाबाद से अपना दशकों पुराना रिश्ता होने की बात कहते हुए मनोहर लाल बोले कि वे यहां साल 1990 से आ रहे हैं और ऐलनाबाद की हर गली व गांव से खूब परिचित हैं। उन्होंने रैली के संयोजन मीनू बैनीवाल व पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा में आज शाम तक हम सभी 90 हलकों में विजय संकल्प रैली पूरी कर लेंगे और सिरसा संसदीय क्षेत्र के ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में आज इस रैली का समापन हो रहा है और इसमें मीनू बैनीवाल ने खूब मेहनत करके ये साबित किया है कि वे राजनीति के साथ साथ जनसेवा के रूप में भी सक्रिय हैं। यहां आने वाले इस जनसैलाब को देखकर ये साफ हो गया है कि सिरसा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंंगे।

मोदी के दस सालों को सराहा तो विपक्षी गठबंधन पर बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 सालों के कार्यांे का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इन 10 सालों में देश ने नई बुलंदियों को छुआ है। उन्होंने कहा कि आज अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी प्रधानमंत्री मोदी से सलाह लेते हैं। मनोहर लाल ने यूक्रेन-ब्रिटेन के साथ छिड़े युद्ध के संदर्भ में कहा कि इस युद्ध के कारण हमारे देश के हजारों बच्चे वहां फंस गए थे तो उनकी सलामती के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन दोनों राष्ट्राध्यक्षों को फोन करके न केवल युद्ध रुकवाया बल्कि वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला। यही नहीं अन्य देशों के लोगों को भी इसका लाभ मिला। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन दस सालों में इस कदर देश को आगे लाकर खड़ा कर दिया कि विपक्षीदल घबरा गए हैं। चाहे धारा 370 हटाने की बात हो या अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात को, देश में जी-20 की अध्यक्षता की बात हो, मेघालय, असम, त्रिपुरा, नागालैंड को देश की मुख्यधारा से जोडऩे की बात हो, अर्थव्यवस्था के मामले में देश को ऊंचाइयां प्रदान करने की बात हो, हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को उन्नतशील बनाया है और आज स्थिति ये हो गई है कि दस सालों के काम विपक्षीदलों के 55 सालों के शासन पर भारी पड़ रहे हैं।

मनोहर लाल ने कहा कि ये लोग तो इन कामों की बात तो छोडि़ए जब इन्हें राम-राम कहा जाता है तब भी ये लोग चिढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षीदलों का एक समूह देश में लोगों के बीच गलतफहमी लाने का प्रयास कर रहा है कि भाजपा 400 पार सीटें लाकर देश के संविधान को खत्म करना चाह रहे हैं जबकि मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि हमारा ये लक्ष्य संविधान को खत्म करना नहीं बल्कि देश को और मजबूत सरकार देने के लिए है मगर विपक्षीदल इस नारे से भी घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि चलो हम तो ये कहते हैं कि हमारी सरकार आ रही है और देशवासियों को भी पता है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे मगर विपक्षीदलों के पास प्रधानमंत्री का कौन सा चेहरा है? इस सवाल का जवाब इन लोगों के पास भी नहीं है।

भारत को विकसित बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए कमल का दबाएं बटन: तंवर

भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा परिवारवाद पर आधारित पार्टी नहीं है। वर्करों व जनता से पूछकर फैसला लेती है और इसी आधार पर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। तंवर ने कहा कि पिछले 2 महीने से ज्यादा वक्त से वे चुनाव प्रचार अभियान के तहत सभी 9 हलकों में जा चुके हैं। यहां जाने पर ये देखा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास करवाया है। जमाल में करीब 80 करोड़ की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं तो शाहपुरिया में 40 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट लगाया जा रहा है। बिना पर्ची-बिना खर्ची सरकार ने योग्य युवाओं को जो नौकरियां दी हैं, उसकी प्रदेशभर में चर्चा है और देश में इसकी मिसाल दी जाती है। किसानों को 4500 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिए गए। सरकार ने नाले खाले बनवाए।

उन्होंने कहा कि यह देश का चुनाव है, इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकसित भारत बनाने के लिए सबको मतदान करना है। चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 25 मई को ईवीएम का बटन दबाते समय ये ध्यान जरूर रखिए कि देश को कौन सही दिशा में ले जा सकता है और आने वाली पीढिय़ों का भविष्य किसके शासन में संवर सकता है। तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूत बुनियाद रखी है, चाहे राम मंदिर निर्माण हो, धारा 370 व तीन तलाक कानून का खात्मा हो या करतारपुर कोरिडोर का निर्माण हो अथवा लखपति दीदी बनाने का संकल्प हो, हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने उपस्थितजनों का आह्वान किया कि वे आगामी 5 सालों में प्रधानमंत्री ने देश को दुनिया तीसरी अर्थ व्यवस्था बनाने का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए 25 मई को कमल का बटन दबाएं।

सरकारी योजनाओं को एक क्लिक में जनता तक पहुंचाया मनोहर लाल ने: सांसद सुनीता दुग्गल

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि वर्ष 2019 में जब वे यहां आई तब पता चला कि यहां की करीब 75 प्रतिशत की आबादी ग्रामीण आंचल में रहती है तब कुछ लोगों ने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ कैसे तालमेल बैठा पाएंगी। जब गांव में जाना शुरू किया तो यहां के लोगों ने उन्हें सिर आंखों पर बैठाया। इतना प्यार व स्नेह दिया जिसे वे कदापि नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा कि सिरसा की सांसद बनने के बाद उन्होंने यहां के विकास के लिए हर संभव कार्य किए। रेलवे के क्षेत्र में काफी काम करवाए। सुनीता दुग्गल ने कहा कि डा. अशोक तंवर 15 साल से आपके बीच हैं, एक बार सांसद बन चुके हैं। उन्होंने उपस्थितजनों का आह्वान किया कि वे तंवर को उनसे ज्यादा मतों से विजयी बनाने का काम करें। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए सांसद ने कहा कि मनोहर लाल को डिजिटल सी.एम. भी कहा जाता है। उन्होंने सरकारी योजनाओं को एक बटन में लोगों तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने मनोहर लाल को संत की संज्ञा दी।

हलके के 850 युवा बिना पर्ची-खर्ची के लगे सरकारी नौकरी: मीनू बैनीवाल

रैली संयोजक कप्तान मीनू बैनीवाल ने ऐलनाबाद हलके में अपनी टीम द्वारा करवाए गए समाज हितैषी कार्यांे को सिलसिलेवार गिनवाया। मीनू बैनीवाल ने कहा कि उनकी टीम ने ऐलनाबाद में 50 बैड का सरकारी अस्पताल बनाया। माधोसिंघाना में 30 बैड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नया रूप दिया। इसके अलावा चौपटा, कागदाना, जमाल, दड़बा के अलावा राजस्थान के रामगढ़ में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक स्वास्थ्य कें्रद तैयार करवाया। मीनू बैनीवाल ने कहा कि सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ उठाते हुए हमने 54 अत्याधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना करवाई, जिसमें हलके के बच्चे-बच्चियां ज्ञान हासिल करने आते हैं।

मीनू बैनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को साधुवाद देते हुए कहा कि आपने बिना पर्ची-बिना खर्ची जो सिस्टम बनाया उसके चलते हलके के साढ़े 800 युवा सरकारी नौकरी पाने में सफल हुए। उन्होंने कहा कि हमारी टीम 168 गौशालाओं में तन मन धन से सेवा कर रही है। इसी का प्रतिफल है कि यहां 105 किलोमीटर के दायरे में एक भी गाय विचरती हुई नजर नहीं आएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से घग्घर में सफाई करवाने की मांग की साथ ही कहा कि हमारी टीम ने आधी घग्गर को तो साफ कर दिया है जबकि शेष को आप करवा दें। उनकी टीम अब तक 40 हजार लोगों की नेत्र जांच करवा चुकी है जिनमें से 4100 नेत्ररोगियों के ऑपरेशन करवाए जा चुके हैं तथा 21300 लोगों को उनके घर द्वार जाकर चश्मे वितरित किए गए हैं। मीनू बैनीवाल ने उपस्थितजनों को आह्वान किया कि वे अशोक तंवर को मीनू बैनीवाल समझे और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।

ये रहे मौजूद

ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में हुई विजय संकल्प रैली में मंच संचालन पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने किया जबकि इस मौके पर सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, रानियां के पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, सुरेंद्र पूनियां, वेद फुला, गोबिंद कांडा, जगदीश चोपड़ा अमीरचंद मेहता, नीकू राम, नरेश कटारिया, बनवारी तलवाडिय़ा, मंजीत धालीवाल, योगेश शर्मा, सतबीर बैनीवाल, कृष्ण कंबोज, नत्थूराम, विनोद नागर, भावना शर्मा, कर्ण दुग्गल, प्रिंस बिश्नोई, सुखविंद्र बराड़, विनोद जांदू, विनोद सरपंच, भूपेष मेहता, भूरा राम डूडी, मुकेश लाखनान, हनुमान कुंडू, नंदलाल बैनीवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

दिल्ली में मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे को सताने लगी है चिंता: मनोहर लाल Read More »

दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी विधायक बबली को बताया हरियाणा का एकनाथ शिंदे : बोले पीठ में छुरा घोपा, हुड्डा पर भी बरसे

दिग्विजय बोले : हमारे बनाए पीएम हमारे सगी नहीं हुए तो बबली को तो हमने पंचायत मंत्री बनाया था, लाखों कार्यकर्ताओं ने जेजेपी को खड़ा किया, कल का आया आदमी 2 मिनट में पार्टी कब्जाना चाहे तो यह संभव नहीं

फतेहाबाद। जेजेपी पर लगातार हमलावर हो रहे पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को अब पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने करारा जवाब दिया है। आज फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला पीठ में छुरा घोपने वाला बता डाला और कहा कि हमारे बनाए गए प्रधानमंत्री तक हमारे सगे नहीं हुए, इन्हें तो फिर भी हमने पंचायत मंत्री ही बनाया था। उन्होंने बबली को हरियाणा का एकनाथ शिंदे बता डाला और कहा कि बबली नहीं बबली के अंदर खट्टर बोल रहे हैं। साथ ही दिग्विजय चौटाला ने हुड्डा को घेरते हुए उन्हें भाजपा का बी टीम बताया।


दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बबली के सारे प्रयास फेल हो चुके हैं, वो हरियाणा के एकनाथ शिंदे बनना चाहते थे, वे पीठ में छुरा घोपना चाहते थे, लेकिन सभी विधायकों ने उन्हें सावधान कर दिया, जिससे उनका जो हश्र हुआ, वो सबके सामने है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का इतिहास गवाह रहा है कि हर किसी ने धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि उनके परदादा चौ. देवीलाल को भजनलाल ने तब धोखा दिया, जब सरकार बननी थी। फिर चौ.देवीलाल ने विश्वनाथ प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने धोखा देखते हुए उनको उनके ही पद से हटा दिया। इसके बाद भी संघर्ष जारी रहा, फिर इनेलो बनी, अब जेजेपी बनी। साजिशों से हमेंं कोई फर्क नहीं पड़ा, हम मजबूत रहे, आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे।

दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने इनेलो छोड़ते समय पार्टी का डंडा, झंडा, सिंबल वहीं छोड़ दिया और अपना अलग घर बनाया, यदि हम सब हथिया लेते तो लोग माफ नहीं करते, लाखों कार्यकर्ताओं के संघर्ष से अब जेजेपी को खड़ा किया तो कोई कल का आया आदमी 2 मिनट में पार्टी कब्जाना चाहे तो यह हरियाणा में संभव नहीं, महाराष्ट्र में ही संभव है।

चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों पर हुए हमले को उन्होंने निंदनीय बताया और कहा कि सभ्य समाज में हर कोई इसकी निंदा कर रहा है, जिनका नाम लेकर प्रदर्शन करने वाले हमला कर रहे हैं, वो किसान नेता टिकैत भी इसकी निंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान हो गई है, वो कांग्रेस के लोग थे, जेपी के साथ उनकी तस्वीरें तक सामने आ चुकी हैं।

जेजेपी को भाजपा की बी टीम बुलाए जाने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बी टीम जेजेपी नहीं बल्कि गुलाबी गैंग है, वो लोग बी टीम हैं, जिन्होंने श्रुति चौधरी की टिकट कटवाकर दान सिंह को इसलिएि दिलवाई, ताकि हुड्डा अपने बेटे को जिता सकें, हरियाणा में उम्मीदवार तक नहीं मिले और राज बब्बर व सतपाल ब्रह्मचारी के रूप बाहरी उम्मीदवार लाए, खट्टर के सामने डमी कैंडीडेट उतार दिया। बी टीम तो वो हैं, जो अपनी एक सीट जीतने के लिए सारे नेताओं, सारी पार्टी को कुर्बान करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हुड्डा अपनी जिम्मेवारी मजबूती से निभाएं, आज वे सरकार को गिरा क्यों नहीं रहे हैं? हुड्डा ने कहा था कि भाजपा सरकार को तोडऩे की जिम्मेवारी विपक्ष की है तो दुष्यंत ने अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए तुरंत फ्लोर टेस्ट के लिए लेटर लिख दिया, हुड्डा ने काह कि राष्ट्रपति की मांग करो तो दुष्यंत ने हां कर दी, लेनिक हुड्डा ही पलट गए। अब वे कहते हैं कि दुष्यंत अपने 10 एमएलए दिखाएं, तो उन्हें इतना तो ज्ञान होना चाहिए कि विधायकों की परेड सड़क पर नहीं विधानसभा में होगी, जिस दिन विधानसभा सेशन होगा, उस दिन दुष्यंत अपने 10 विधायकों के साथ सेशन में पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सिरसा में सैलजा को जाने वाला हर वोट सिरसा और फतेहाबाद हलके के खिलाफ हुड्डा को जाएगा। उसका फायदा हुड्डा गुट ही उठाने वाला है। जो पैसे के बल पर कांग्रेस की टिकटें खरीद सकते हैं, वो कल को कांग्रेस को भी खरीद लेंगे। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल, पार्टी प्रत्याशी रमेश खटक, वरिष्ठ नेता कुलजीत कुलडिय़ा, जतिन खिलेरी, दिनेश बंसल आदि मौजूद रहे।

दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी विधायक बबली को बताया हरियाणा का एकनाथ शिंदे : बोले पीठ में छुरा घोपा, हुड्डा पर भी बरसे Read More »

Haryana farmer's son won gold medal, Anand Mahindra praised Parvez after seeing his fast race

Indian Athletic Player Story : हरियाणा के किसान के बेटे ने जीता गोल्ड मेडल, परवेज की तेज दौड़ देखकर आनंद महिंद्रा ने की सराहना

Indian Athletic Player Story : शनिवार को भारतीय एथलीट परवेज खान ने एसईसी ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 में 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर फाइनल इवेंट में जगह बनाई। अगले दिन रविवार को आयोजित टूर्नामेंट में 1500 मीटर स्पर्धा में गोल्ड और 800 मीटर में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

 

 

उधोगपति आनंद महिंद्रा ने परवेज के शानदार प्रर्दशन की सराहना

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव चाहल्का के रहने वाले राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता परवेज खान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में एसईसी चैंपियनशिप में एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बता दें कि यहां तक पहुंचने वाले वह पहले (Indian Athletic Player Story) भारतीय एथलीट हैं। परवेज खान की रफ़्तारी दौड़ देखकर लोगों के साथ–साथ उद्योगपति ने भी प्रभावित होकर सराहना की हैं। परवेज की दौड़ को देखकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर परवेज की वीडियो शेयर कर उनकी जमकर सराहना की है। दौड़ स्पर्धा में प्रथम आकर परवेज खान ने ओलंपिक में जगह बनाने की राह आसान कर ली है।

 

 

परवेज का कैसा रहेगा ओलंपिक का सफर ?

अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित एसईसी ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 में 20 वर्षीय परवेज खान ने क्वालिफाइंग रेस में 800 मीटर को 1.48.33 मिनट में और 1500 मीटर 3.44.98 मिनट में पूरी कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अगली रविवार की रात काे 1500 मीटर दौड़ के इस फाईनली मुकाबले में विभिन्न देशों के 9 एथलिटों ने भाग लिया। ऐसें में सभी एथलिटों को पछाड़ते हुए परवेज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं 800 मीटर स्पर्धा में तीसरे स्थान पर आकर कांस्य पदक विजेता बने।

बता दें कि, इससे पहले (Indian Athletic Player Story) परवेज अंडर 16 में 800 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है। 2021–22 में लगातार परवेज नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं। एनसीएए ट्रैक पर भी दौड़ने वाला परवेज ऐसे पहले भारतीय है, जहां कोई भी भारतीय क्वालीफाई नहीं कर पाया। मीडिया से बात करते हुए परवेज के पिता नफीस अहमद ने बताया कि, 30 जून से पहले 1500 मीटर एथलीट खिलाड़ियों की रैंकिंग निकाली जाएगी। इसके बाद टॉप 2 एथलिटों को ओलंपिक में जाने का अवसर मिलेगा।

 

परवेज खान के जीवन के बारे में
हरियाणा के मेवात जिले के तावडू खंड के गांव चाहल्का के रहने वाले परवेज खान एक किसान के बेटे हैं। परवेज भारतीय नेवी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा ने परवेज की हुनर को देखते हुए उसे 4 साल के लिए अपने पास रखा है। यूनिवर्सिटी परवेज का खेल और रहन सहन का सारा खर्चा वहन कर रही है। ऐसे मे यूनिवर्सिटी परवेज के ऊपर 1 साल का 58 लाख रुपए खर्च कर रही है, पर पूरा खर्चा यूनिवर्सिटी वहन कर रही है।

 

 

सेना की भर्ती के लिए शुरू किया था दौड़ना

एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए परवेज के पिता नफीस अहमद ने बताया कि, सेना में भर्ती के लिए तैयारी करने की इच्छा से प्रेरित होकर परवेज ने कम उम्र में ही दौड़ना शुरू कर दिया था। अपनी प्रतिभा को पहचानते उन्होंने सफलताओं के अवसरों की तलाश की और 13 साल की उम्र में नई दिल्ली चले गए। उन्होंने कहा कि वह मेवात क्षेत्र में हुनरबंदों की कमी नहीं है, पर खेल के उचित संसाधन नहीं मिलने से उनकी प्रतिभाएं बाहर नहीं आ रही हैं। जबकि बच्चों का हुनर यही दबकर रह जाता है।

Indian Athletic Player Story : हरियाणा के किसान के बेटे ने जीता गोल्ड मेडल, परवेज की तेज दौड़ देखकर आनंद महिंद्रा ने की सराहना Read More »

Heat wave will increase rapidly in Haryana in the next 5 days, temperature may increase by maximum 4 degrees Celsius.

Haryana weather News : हरियाणा में अगले 5 दिन लू की तेज रफ्तार से बढ़ेगी गर्मी, अधिकत्तम 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है तापमान

Haryana weather News : हरियाणा में अगले 5 दिन भीषण गर्मी से नागरिकों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। इसलिए नागरिकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर भीषण गर्मी से बचाव के तरिके अपनाएं। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ताजा रिर्पोट के मुताबिक, 13 मई से 18 मई तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क और गर्म रह सकता है। इस दौरान तेज रफ्तार से लू यानी गर्म हवाएं चलने की आशंका है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने बताया कि प्रदेशभर में 18 मई तक मौसम गर्म और शुष्क रह सकता है। इसके साथ ही दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और बीच- बीच में गर्म हवाएं चलने की आशंका बनी हुई है। इसी दौरान दिनों के मध्य सामान्य तापमान में बढ़ोतरी के हल्की बादलवाही भी देखने को मिल सकती हैं।

हिटवेव की रफ्तार से बढ़ेगा 4 डिग्री सेल्सियस तापमान

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम इस दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में तेज लू चलने के कारण तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। अनुमान है कि ऐसे में दक्षिणी हरियाणा और पंजाब, चंडीगढ़ में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को गर्मी की तेज धूप से बचने की हिदायत दी है।

Haryana weather News : हरियाणा में अगले 5 दिन लू की तेज रफ्तार से बढ़ेगी गर्मी, अधिकत्तम 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है तापमान Read More »

आज का राशिफ़ल 14 मई 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन अच्छा व खुशनुमा रहेगा। आप अपने काम में किसी मित्र का सहयोग ले सकते हैं। धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुल जाएंगे। जीवनसाथी का सहयोग आपको फायदा दिलाएगा। ऑफिस के काम में आप व्यस्त रह सकते हैं। अचानक किसी रिश्तेदार से सम्पर्क हो सकता है व कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। समय का सदुपयोग करने तथा अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। किसी अपने से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे। कोई बड़ा काम संतान की मदद से पूरा हो जायेगा। माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। इस राशि के छात्रों का पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। कार्यालय में काम को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश कर सकते हैं। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। घर पर अचानक से कोई मित्र आ सकता है। आप उसके साथ घर पर लंच का आनन्द ले सकते हैं। शादी-शुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा। जीवनसाथी के साथ रिशते बेहतर बने रहेंगे।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आप किसी समारोह में जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। कार्यालय का माहौल ठीक-ठाक रहेगा। आलस्य महसूस हो सकता है। आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बितायेंगे जिससे परिवारिक महौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने अधिकारी की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए। कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक होंगे।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। आसपास के लोगों से आपको मदद मिलेगी। आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ सकता है। दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी। किसी काम को नए तरीके से करने की सोच सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे। साथ ही आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। सफलता आपके कदम चूमेगी।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। शाम को जीवनसाथी के साथ घूमने की योजना करेंगे। नए लोगों से मुलाकात होने से आपको बड़े फायदे होंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आपके व्यवहार से कुछ लोग प्रभावित होंगे। परिवार में सबके साथ किसी खास मामले पर बातचीत होगी। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। दाम्पत्य जीवन में समरसता बनी रहेगी। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी खास व्यक्ति से अचानक बात आपके करियर की दिशा को बदल सकती है, लेकिन आपको जिंदगी का कोई भी फैसला बड़ा ही सोच-समझकर लेना चाहिए। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए, इससे आपको लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है। आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आप अपने दोस्तों के साथ बात कर के खुशी के पल बिता सकते हैं। कुछ जरूरी चीजें आपको फायदे दिला सकती हैं। कार्य पूरे होने के बाद आप बढ़िया महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी से जरूरी मामले पर पिता से सलाह करनी पड़ सकती है। धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव रहेगा। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे। लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे। आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति की राहे खोल देगा। सभी रूके काम पूरे होंगे।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप किसी दोस्त को जन्मदिन की प्रेषित कर सकते हैं। आप कार्यालय के किसी नए कार्य के लिये योजना बनाएगें। आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आसानी से पूरा होगा। आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिये समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए। आप दूसरों के सामने अपनी बात को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं। संतान की ओर से आपको सुख मिलेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपको किसी अच्छी कंपनी से जॉब के अवसर मिलेंगे। आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए दिन शुभ है। कार्यालय में अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। सब कुछ आपके अनुरूप रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। परिवार के किसी भी सदस्य से मधुर व्यवहार बनाए रखें। आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में रह सकते हैं। आपको अपने खर्च पर लगाम लगाना चाहिए। किसी काम से भागदौड़ अधिक हो सकती है, इससे आप थकान महसूस करेंगे। आपको आसपास हर चीज़ पर गौर रखने की जरूरत है। किसी निकट संबंधी की चिंता सता सकती है। कुछ लोग आपकी बातों से प्रभावित हो सकते हैं।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

🙏धन्यवाद।🙏

आज का राशिफ़ल 14 मई 2024 Read More »

In HBSE 10th result, Visakha secured first rank in Gurugram with 99.2 percent.

Gurugram topper Girl Story : HBSE 10 वीं के रिजल्ट में विशाखा ने 99.2 फीसदी के साथ गुरुग्राम में हासिल की प्रथम रैंक

Gurugram topper Girl Story : अबकी बार एचबीएसई 10 वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम बहुत अच्छा रहा था। अब हम बात करेंगे गुरुग्राम की लाडली विशाखा की,जिन्हें अपने जिले में प्रथम रैंक लेकर परचम लहराया है। गुरुग्राम शिक्षा विभाग के अनुसार गांव पथेरड़ी में स्थित शांति निकेतन स्कूल की छात्रा विशाखा ने हरियाणा बोर्ड 10 वीं परिक्षा परिणामों में 500 में से 496 अंक प्राप्त करके 99.2 फीसदी अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

 

विशाखा के अलग-अलग विषयों में अंक

विषय कुल अंक प्राप्तांक अंक
हिंदी 100 100
गणित 100 100
फिजिकल एजुकेशन 100 100
एसएसटी 100 97
साइंस 100 99
कुल परिणाम 500 496

 

विशाखा आगे क्या पढ़ाई करना चाहती है और क्या बनना चाहती है ?
विशाखा 10 वीं पढ़ाई के बाद अब यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। ऐसे मे आईपीएस अफसर बनना चाहती है। विशाखा आगे की पढ़ाई नॉन मेडिकल विषय के साथ करेंगी और साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी शुरु कर देंगी।

 

 

विशाखा ने अपनी पढ़ाई के बारे में क्या बताया ?
विशाखा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, उन्होंने ये अंक बिना ट्यूशन से ही प्राप्त किये है। कभी भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को घंटे में नहीं बांटा, जितना उसका मन करता था। उतनी देर तक पढ़ाई करती थी। बस परीक्षा के समय 6 से 7 घंटे पढ़ाई की बाकी पूरे साल विषय के तहत पढ़ती रहती थी।

Gurugram topper Girl Story : HBSE 10 वीं के रिजल्ट में विशाखा ने 99.2 फीसदी के साथ गुरुग्राम में हासिल की प्रथम रैंक Read More »

American company Microsoft got a big blow, American court imposed a fine of 240 million dollars

 Microsoft Company News : अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को लगा बड़ा झटका, अमेरिकी अदालत ने 24 करोड़ डॉलर का ठोका जुर्माना

Microsoft Company News : दुनिया के बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक सेल कंपनी को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की पॉपुलर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की एक अदालत ने माइक्रोसॉफ्ट पर 24 करोड़ डॉलर का जुर्माना ठोंक दिया है। इसी दौरान अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने दावा किया है कि, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) ने कोई गड़बड़ी नहीं की है। प्रवक्ता का कहना है कि हम अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर करेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट पर आईपीए की तकनीक चोरी का आरोप है

एक पुराने मामले को लेकर अमेरिका में स्थित डेलावेयर की एक अदालत ने वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना के उपयोग पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) को पेटेंट मालिक आईपीए टेक्नोलॉजी को 24 करोड़ डॉलर चुकाने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने माना है कि, माइक्रोसॉफ्ट ने आईपीए की तकनीक चुराकर उसके पेटेंट अधिकार का उल्लंघन किया है।

दरअसल, कोर्टाना एक वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने 2014 में पेश किया था। आवाज को पहचानने की जिस तकनीक पर कोर्टाना चलता है, उसे लेकर आईपीए का दावा है कि इसका पेटेंट उसके पास है, जो उसने 2010 में सिरी इंक से खरीदा है। सिरी को बाद में एपल ने खरीद लिया था और इसी नाम से अपना आवाज आधारित वर्चुअल असिस्टेंट सिरी पेश किया था।

 

माइक्रोसॉफ्ट प्रवक्ता ने आरोपों पर दी सफाई

अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) के एक प्रवक्ता ने इस मामले के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि, माइक्रोसॉफ्ट ने आईपीए के पेटेंट का उल्लंघन नहीं किया है। आईपीए ने 2018 में माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। माइक्रोसॉफ्ट पर व्यक्तिगत डिजिटल सहायकों और आवाज-आधारित डाटा नेविगेशन से संबंधित पेटेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया था। लेकिन इस फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी। 

हालांकि, बाद में एक विशिष्ट आईपीए पेटेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मामले पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Company News) की दलील थी कि, उसने पेटेंट का उल्लंघन नहीं किया है। बल्कि जिस पेटेंट की बात की जा रही है, वह अमान्य था। आईपीए ने इसी तरह के मामले में गूगल और अमेजन पर भी मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें से गूगल के खिलाफ मुकदमा अभी जारी है, जबकि अमेजन के खिलाफ हार हुई है। ऐसे मामलों में कई कंपनियों को अमेरिका व अन्य देशों में अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। 

 Microsoft Company News : अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को लगा बड़ा झटका, अमेरिकी अदालत ने 24 करोड़ डॉलर का ठोका जुर्माना Read More »

There is a possibility of rain with storm again in Haryana today, know what the Meteorological Department said

Haryana Weather Alert : हरियाणा में आज फिर आंधी के साथ बरसात होने की आशंका, आए जानें क्या कहा मौसम विभाग ने

Haryana Weather Alert : हरियाणा में गर्मी का पारा अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। वैसे तो, पिछले कुछ दिनाें से गर्मी के पारा में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों को कभी राहत तो कभी सांस फूल रही है। लेकिन एक दो दिन से सामान्य तौर पर लोगों के जीवन पर गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है।

 

 

सोमवार को मौसम फिर करवट लेने वाला है

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। ऐसे में सोमवार से आसमान पर काले बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की बौछार की भी आशंका है। वैसे ताे बीते दो दिन से तापमान में लगातार मामूली कम दर्ज किया जा रहा था, पर रविवार को मौसम साफ रहने व तेज गर्मी के कारण अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान में आधा डिग्री की बढ़ोतरी रही है।

रविवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञ डा. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता मौसम में बदलाव लाएगी। आसमान में बादलों और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है और तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा।

Haryana Weather Alert : हरियाणा में आज फिर आंधी के साथ बरसात होने की आशंका, आए जानें क्या कहा मौसम विभाग ने Read More »

This car, which competes with Hyundai Creta, became cheaper by Rs 2.50 lakh on bumper discount offer.

Skoda Kushaq Discount offer : बंपर डिस्काउंट ऑफर पर 2.50 लाख रुपये तक सस्ती हुई हुंटई क्रेटा को टक्कर देने वाली ये कार

Skoda Kushaq Discount offer : भारतीय ग्राहकों के बीच प्रसिद्ध स्कोडा कुशाक पर कंपनी मई माह के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपको मई, 2024 में नई स्कोडा कुशाक खरीदने पर 2.50 लाख रुपये तक की कटौती हो सकती है। साथ ही आपको ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। डिस्काउंट ऑफर के बारे में आप अधिक सूचना के लिए अपने नजदीकी डीलरशीप से संपर्क कर सकते हैं। स्कोडा कुशाक का बाजार में मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोज जैसी एसयूवी से होता है।

 

 

कार के पावरट्रेन के बारे में जानें ?

  • दरअसल, आपको स्कोडा कुशाक में 2 इंजन का विकल्प मिलता है।
  • पहला विकल्प में आपको मिलता है, 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस यानी 115bhp की ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है।
  • दूसरे विकल्प में आपको मिलता है, 1.5 मीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस यानी 150bhp की ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है।
  • आपको दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
  • आपको स्कोडा कुशाक कार में 5 सीट मिलेंगी और साथ ही 5 कलर विकल्प मिलते हैं।
  • स्कोडा कुशाक 3 वेरिएंट में आपके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

Interior: spacious, elegant and with modern technologies - Škoda Storyboard

 

कार की कीमत और फीर्चस के बारे में जाने ?
यदि आप फीचर्स (Skoda Kushaq Discount offer) को देखकर कार खरीदने चाहते हैं तो आपके लिए ये बेस्ट कार है।

  • आपको कार टेक्नोलॉजी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पेन सनरुफ फीर्चस मिलते हैं।
  • वहीं आपको वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेन फोन चार्जिंग जैसे फीर्चस भी मिलते हैं।
  • आपको स्कोडा कुशाक के टॉप वेरिएंट में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।
  • आपको सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा भी मिलता है।
  • आपके लिए स्कोडा कुशाक की शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत 11.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.49 लाख रुपये तक जाती है।

Skoda Kushaq Discount offer : बंपर डिस्काउंट ऑफर पर 2.50 लाख रुपये तक सस्ती हुई हुंटई क्रेटा को टक्कर देने वाली ये कार Read More »