April 2024

Anaaj Mandi rate update : राजस्थान और हरियाणा की मंडियों के ताजा भाव, कहां सबसे महंगी सरसों और ग्वार मिलेगी , आये जानें

Anaaj Mandi rate update : रायसिंहनगर अनाज मंडी अपडेट

ग्वार अराइवल 40 क्विंटल भाव 4950 से 5050 रुपये, जौ अराइवल 15,000 क्विंटल भाव 1625 से 1670 रुपये, चना अराइवल 1500 क्विंटल भाव 5700 से 5885 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।

 

श्री गंगानगर मंडी का रेट

श्री गंगानगर मंडी का रेट 12/04/2024 : सरसों 3950-4966 रुपये, जौ 1575-1811 रुपये, ग्वार 4535-4647 रुपये, चना 5681-5926 रुपये, गेहूं 2101-2406 रुपये/क्विंटल के रहे।

 

नोहर अनाज मंडी के भाव (Anaaj Mandi rate update )

नोहर अनाज मंडी के भाव 12 अप्रैल 2024 : ग्वार 5080-5200 रुपये, चना 5770-6000 रुपये, अरंडी 5000-5665 रुपये, सरसों 4600-4900 रुपये, जौ 1400-1750 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका।

 

श्री विजयनगर मंडी के भाव

श्री विजयनगर मंडी 12 अप्रैल 2024 : सरसों 4294-4839 रुपये, जौ 1650-1717 रुपये, गेंहू 2314-2447 रुपये, ग्वार 4600-4811 रुपये, चना 5401-5671 रुपये प्रति क्विंटल बिका।

 

संगरिया कृषि उपज मंडी समिति के भाव

संगरिया कृषि उपज मंडी समिति दिनांक 12.04.2024: ग्वार 4871 से 4991 रुपये, जौ 1300 से 1731 रुपये, सरसो 4340 से 4882 रुपये प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया।

 

सरदारशहर मंडी के भाव

सरदारशहर मंडी भाव 12/04/2024: सरसो 38 lab 4500-4625 रुपये, 40 lab 4650- 4750 रुपये, ईसबगोल 10000-11500 रुपये, जौ 1600-1725 रुपये, ग्वार 5000-5150 रुपये, गेहूं 2300-2450 रुपये, चुगा 5000-5500 रुपये, मुंगफली खळा 4500-5500 रुपये, मोठ 5400-5901 रुपये, मूंग 7500-8501 रुपये, चणा 5500-5750 रुपये, मेथी 4800-5300 रुपये, जीरा 19000-21000 रुपये प्रति क्विंटल के रहे।

 

आदमपुर अनाज मंडी के भाव (Anaaj Mandi rate update )

आदमपुर अनाज मंडी का भाव 12/04/2024: सरसों बोली (Leb 42.25 + 5.50) 5025 रुपये, ग्वार 4600-5136 रुपये, नरमा 6001-6826 रुपये, चना 5640-5862 रुपये, जौ 1300-1786 रुपये प्रति क्विंटल का बोला गया।

 

ऐलनाबाद मंडी के भाव

ऐलनाबाद मंडी भाव 12 अप्रैल 2024 : नरमा 6401-6850 रुपये, सरसों 4400-5080 रुपये, गुवार 4700-4950 रुपये, चना 5800-5900 रुपये, जौ 1300-1750 रुपये प्रति क्विंटल।

 

फतेहाबाद मंडी के रेट

फतेहाबाद मंडी का रेट 12 अप्रैल 2024 : जो भाव 1800 रुपये, सरसों भाव 4800 रुपये, नरमा 6000 से 6800 रुपये, कपास 6300 रुपये/क्विंटल।

 

बरवाला मंडी के भाव

बरवाला मंडी भाव 12-04-2024: जौ भाव 1791 रुपये, नरमा 6900 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।

 

सिरसा अनाज मंडी के भाव

सिरसा अनाज मंडी भाव 12–04-2024: नरमा भाव 5500-6900 रुपए, कपास भाव 6200-6580 रुपए, गेहूं भाव 2200-2235 रुपए (Pvt.), गेहूं भाव 2275 रुपए (Govt.) जौ भाव 1500-1700 रुपए, PB-1 धान भाव 3400-3700 रुपए, 1401 धान भाव 3800-4200 रुपए प्रति क्विंटल के रहे।

Anaaj Mandi rate update : राजस्थान और हरियाणा की मंडियों के ताजा भाव, कहां सबसे महंगी सरसों और ग्वार मिलेगी , आये जानें Read More »

Aaj ka Rashfal 13 April 2024 : आज आपका दिन उदारवादी रहेगा, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी

Aaj ka Rashfal 13 April 2024 : मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी का मन जीत पाएंगे। घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलतफहमी भी आज दूर होगी। व्यस्त रहते हुए भी थकान कम हो जाएगी व स्वास्थ्य में सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। तबीयत में सुधार होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं या कार्यो में व्यतीत होगा। आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मान सम्मान में वृद्धि करेगा । मन साफ व पवित्र विचार धारा की और अग्रसर होगा । मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। सेहत सही रहेगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन उदारवादी रहेगा । जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएंगे। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ेगी । कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। सेहत सही रहेगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। मान सम्मान में बढोतरी होगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। तबीयत ठीक रहेगी।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। आध्यात्मिक उन्नति होगी । परिवार का सहयोग मिलेगा । इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें। सेहत बढिया रहेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा । किस्मत का सितारा बुलन्द रहेगा । धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलदायी होगा । जीवनसाथी का सहयोग सफलता दिलाएगा ।व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें। सेहत बेहतर रहेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मनोहारी व लाभकारी रहेगा । किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन मध्यम सा रहेगा । कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें तो बेहतर रहेगा। किसी को पैसा उधार ना दें। पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व सहयोगात्मक रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

🔅 कृपया ध्यान दें👉
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

 

Aaj ka Rashfal 13 April 2024 : आज आपका दिन उदारवादी रहेगा, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी Read More »

आज का राशिफल 13 अप्रैल 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी का मन जीत पाएंगे। घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलतफहमी भी आज दूर होगी। व्यस्त रहते हुए भी थकान कम हो जाएगी व स्वास्थ्य में सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। तबीयत में सुधार होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं या कार्यो में व्यतीत होगा। आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मान सम्मान में वृद्धि करेगा । मन साफ व पवित्र विचार धारा की और अग्रसर होगा । मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। सेहत सही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन उदारवादी रहेगा । जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएंगे। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ेगी । कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। सेहत सही रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। मान सम्मान में बढोतरी होगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। तबीयत ठीक रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। आध्यात्मिक उन्नति होगी । परिवार का सहयोग मिलेगा । इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें। सेहत बढिया रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा । किस्मत का सितारा बुलन्द रहेगा । धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलदायी होगा । जीवनसाथी का सहयोग सफलता दिलाएगा ।व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें। सेहत बेहतर रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मनोहारी व लाभकारी रहेगा । किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन मध्यम सा रहेगा । कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें तो बेहतर रहेगा। किसी को पैसा उधार ना दें। पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व सहयोगात्मक रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

 

आज का राशिफल 13 अप्रैल 2024 Read More »

Delhi NCR Rain alert : दिल्ली-एनसीआर में 3 दिन तेज हवाओं के संग बारिश होने की चेतावनी दी !

Delhi NCR Rain alert : देशभर में गर्मी का मौसम के बीच में बारिश का मौसम भी कई पश्चिमी क्षेत्रों के संग मैदानी क्षेत्रों मंे छलांग लगा रहा है। आपकों बता दें कि, दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में गुरूवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकार्ड किया गया। राजधानी में लगातार 8वें दिन अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में गुरूवार को यह 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया।

 

सफदरगंज में गर्मी का तापमान

दिल्ली में गर्मी का स्तर दिन पर दिन चढ़ने लगा है। ऐसे में दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरगंज में गुरूवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था।

 

पश्चिमी विक्षोप से कैसे बदलेगा मौसम ?

मौसम विभाग का अनुसार है कि, शुक्रवार दिन में हल्के बादलों (Delhi NCR Rain alert) की आवजाही हो सकती है। शनिवार, रविवार और सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेंज हवा के साथ हल्की बारिश (Delhi NCR Rain alert) होने की संभावना है।

 

प्रदूषण के कारण दिल्ली के 6 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंची

आपको बता दें कि, देश की राजधानी में फिर से एक बार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। गुरूवार के दिन दिल्ली के 6 इलाकों का वायु गुणवता सूचकांक 300 से ज्यादा यानी बेहद खराब श्रेणी में रिकार्ड दर्ज किया गया। जनवरी में भी दिल्ली का मौसम बेहद प्र्रदूषित (Delhi NCR Rain alert) रहा था। पर फरवरी और मार्च में मौसम के अलग-अलग कारणों की वजह से हवा कमोंबेस साफ रही।

 

दिल्ली के बाद कौन सा शहर रहा सबसे गर्म ?

दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा गर्मी गुरूग्राम में रही। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी और भी ज्यादा परेशान करेगी। गुरूग्राम में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दिल्ली के नजफगढ़ का 40.1 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 37.1 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 38 और नोएडा में 38 डिग्री तापमान रिकार्ड दर्ज किया गया।

गुरूवार को जिले में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। बुधवार के मुकाबले अधिकतम तापमान मे 0.1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान 21.06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकार्ड किया गया। बुधवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान मंे 4.02 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

 

किस तारिख को है बारिश होने की आशंका ?

मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 अप्रैल के मध्य तक बादल छाये रहने के साथ-साथ बारिश (Delhi NCR Rain alert) होने की आशंका है। 13 एंव 14 अप्रैल को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी है।

Delhi NCR Rain alert : दिल्ली-एनसीआर में 3 दिन तेज हवाओं के संग बारिश होने की चेतावनी दी ! Read More »

Low price electronic Car launch : रतन टाटा ने गरीबों को दिया तोहफा, टाटा ने कम कीमत पर की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, आए जानें कार की कीमत

Low price electronic Car Launch : अब इलेक्ट्रिक कार का जमाना आ चुका है। हर कोई जानता है की, भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टाटा एक बहुत बड़ा नाम है जिसकी बहुत सारी गाड़ियां प्रत्येक दिन बिकती है। टाटा देश के लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कार का निर्माण करती है ताकि हर किसी के पास खुद की कार हो। जिस वजह से इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है।

इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Low price electronic Car Launch) हो चुकी हैं, लेकिन अब टाटा ने भी अपना इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दिया है। टाटा कम कीमत में अच्छी गाड़ियां उपलबद्ध करवाती है जिस वजह से इनकी कार वो लोग ज्यादा खरीदते हैं जिनकी बजट कम होती है।

 

टाटा वो कौनसी कार है जिसे ज्यादा लोग पसंद कर

कंपनी ने इस कार में कई खूबियां दी है जिस वजह से लोगों द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है। हां, हम टाटा की जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं वह Tata Tiago EV है। जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। टाटा ने इस कार की कीमत भी कम (Low price electronic Car Launch) रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह कार हो।

 

आए जानें Tata Tiago EV Car की रेंज और कुछ खासियत

आपको बता दें की, टाटा Tiago.ev में कई शानदार खूबियां दी गई है। इस कार में कंपनी द्वारा 315 किलोमीटर का रेंज दिया गया है, यानी कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद 315 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। इस कार में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसकी क्षमता 29.3kwh है।

टाटा टियागो ईवी कार उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है। जो किसी कार पर ज्यादा पैसे खर्च करने में सक्षम नहीं है। बता दें की, Tata Tiago EV Car में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से यह 73.5bhp की अधिकतम पावर प्रोड्यूस आसानी से कर लेती है।

 

कार को कितनी फीसदी में चार्जिंग का कितना टाइम लगता है ?

टाटा टियागो ईवी कार (Low price electronic Car Launch) के बारे में कंपनी का कहना है कि सिर्फ 58 मिनट में यह कार 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं, इस कार में कंपनी ने 5 सीट प्रदान किया है, जो छोटे फैमिली के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है।

 

जानें Tata Tiago EV Car की कीमत

आपकी जानकारी में बता दें की, भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फिलहाल 20 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक कार मौजूद है, लेकिन उनमे से अधिकतर की कीमत आम लोगों की बजट से बाहर है। इसी वजह से टाटा ने कम बजट वाले लोगों के लिए टाटा टियागो ईवी कार लॉन्च (Low price electronic Car Launch) की है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत उन्होंने सिर्फ 8 लाख रुपये रखी है।

जो लोग इलेक्ट्रिक कार (Low price electronic Car Launch) के पीछे ज्यादा पैसे निवेश करने के लिए तैयार नहीं है उनके लिए Tata New Tiago EV Car 2024 सबसे बढिया ऑप्शन है।

Low price electronic Car launch : रतन टाटा ने गरीबों को दिया तोहफा, टाटा ने कम कीमत पर की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, आए जानें कार की कीमत Read More »

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा सरकार लोक सभा चुनाव के बाद हरियाणा कौशल रोजगार तहत भर्तियों में नौकरियां की बहार लाने वाली है। ऐसे में हरियाणा कौशल रोजगार के अंदर एक नई भर्ती का आवागमन होने जा रहा है।

आप सब आवदकों को अनुरोध करते हैं कि, आप सब लोग तैयार हो जाए जो भी भाई हरियाणा (Haryana koushal Rojgar bharti) के उम्मीदवार है, वह थोड़ी बहुत पढ़ाई स्टार्ट कर दे, क्योंकि अबकी बार हरियाणा कौशल रोजगार के पैटर्न में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

 

चपरासी से लेकर शिक्षक तक के पदों पर होगी भर्ती

हरियाणा सरकार लाने जा रही है ऐसे कई भर्तियां, जिसमें चपरासी से लेकर शिक्षक तक की भर्ती की जाएगी। बढ़ती बेरोजगारी में छोटे बड़े भाई बहनों को इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अच्छे से पढ़ाई करें और हरियाणा कौशल रोजगार की (Haryana koushal Rojgar bharti) इस भर्ती में अपना पद सुनिश्चित कर ले और सरकारी नौकरी ले ले और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । आप इस बार हरियाणा कौशल रोजगार की इस भर्ती प्रक्रिया में लग जाए।

 

भर्ती में उम्र सीमा क्या रहेगी ?

इस प्रति प्रक्रिया में उम्र सीमा की बात करें तो, इसमें भी 18 साल से लेकर 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। और आवेदन प्रक्रिया ऐसे जल्दी ही रहेगी, जैसे पहले जल्दी रही है।

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती Read More »

Haryana Education Board : आपकी डीएमसी कट, फट या जल गई हो या चूहे कुतर गए है, तो आपको मिलेगी अब घर बैठे नई डीएमसी

Haryana Education Board : जब आपकी डीएमसी या सर्टिफिकेट जल जाता है, या घर पे अलमारी में चूहों दुवार कुत्तरी जाती है, तो आप अपने भविष्य को लेकर बहुत घबरा जा जाते हो। तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीच आप लोगों के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने खुश खबर दी है। हरियाणा बोर्ड (Haryana Education Board) ने इसके लिए भी व्यवस्था कर दी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य दस्तावेज बना दिया गया है।

 

कटे फटे डीएमसी या सर्टिफिकेट पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने कही ये बात

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी (Haryana Education Board) ने जानकारी देते हुए कहा है कि, सर्टिफिकेट खो जाने, जल जाने या फट जाने की स्थिति में दोबारा मंगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास अपने क्षतिग्रस्त सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी होनी चाहिए। इस फोटोकॉपी के माध्यम से आप प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्राप्त करने के लिए दिए गए आधिकारिक प्रारूप को सही ढंग से भर सकेंगे।

दिए गए प्रारूप को भरने से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रमाण पत्र में उल्लिखित आवेदक का नाम, जन्मतिथि और माता- पिता का नाम वही होना चाहिए जो हरियाणा परिवार पहचान पत्र में उल्लेखित है।

आपको बता दें की, आवेदन पत्र को प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी की सहायता से अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी में भरें, या उस स्कूल के हेडमास्टर या प्रिंसिपल से भरवाएं जहां छात्र ने पढ़ाई की थी। जबकि इसे विद्यालय से प्रमाणित कराना अनिवार्य है।

अगर विद्यालय बंद है, तो आवेदन पत्र को उस ब्लॉक के उच्च शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है। अगर सर्टिफिकेट खो जाए या चोरी हो जाए, तो ऐसी स्थिति में प्रमाणित करने वाला अधिकारी आवेदक से FIR की मांग भी कर सकता है।

 

नए सर्टिफिकेट के लिए कैसे करें अप्लाई

नए सर्टिफिकेट से समंधित आवेदन पत्र को सही ढंग से भरने और उसको देखने के बाद saralharayana.gov.in की मुख्य वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे और इसके बाद आप Apply For Services -View All Services-Search-Duplicate सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Haryana Education Board) पर क्लिक करेंगे। यहां आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र भरना अनिवार्य होगा।

जान लें की, फैमिली आईडी के जरिए खुलने वाले इस फॉर्म में कुछ जानकारी मांगी जाती है। जो आपके आवेदन पत्र पर भी लिखी होती है। फॉर्म भरने के बाद आपसे दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा और फिर आप यूपीआई के माध्यम से सभी प्रमाणपत्रों (Haryana Education Board) के लिए अलग- अलग फार्म फीस पेमेंट कर सकते हैं।

इस कार्य को करने के लिए कहीं भी किसी भी प्रकार की ऑपरेटर आईडी या कियोस्क आईडी की आवश्यकता नहीं है, न ही कोई छिपा हुआ चार्ज की आवश्यकता है।

Haryana Education Board : आपकी डीएमसी कट, फट या जल गई हो या चूहे कुतर गए है, तो आपको मिलेगी अब घर बैठे नई डीएमसी Read More »

Nokia Magic Max 5G : Nokia 5G स्मार्टफोन की शानदार एंट्री से गिर सकते है Vivo और Oppo के शेयर, आएं जानें क्या खासियत है ! इस स्मार्ट फोन में

Nokia Magic Max 5G : बचपन में Nokia 1100 में गेम खेलने वालें आज के युवाओं में फिर से युवाओं की धड़कन बनने आ रहा है, नोकिया मैजिक मैक्स 5 जी (Nokia Magic Max 5G ) । आप सबको बता ही है, भारतीय टेक्नोलॉजी क्षेत्र में हर दिन एक से बढ़कर एक नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं।

ऐसे में सबसे ज्यादा भरोसे वाली कंपनी नोकिया मानी जाती है जो कि पुराने समय से अपने लग्जरी और ब्रांडेड स्मार्टफोन को बेहतर पहिचान दिलाने में कामयाब रहीं है। इसी के साथ नोकिया की ओर से आने वाला यह नया स्मार्टफोन नोकिया मैजिक मैक्स बहुत ही शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है और आपको बता दें की, यह नई जनरेशन का नया स्मार्टफोन होने वाला है

 

आए जानें क्या खासियत है नोकिया मैजिक मैक्स में ?

नोकिया मैजिक मैक्स स्मार्ट फोन (Nokia Magic Max 5G ) की कुछ खास बातें जो कि आपको जानना आवश्यक है। इसमें आपको बेहतरीन कंटेंट देखने के साथ एचडीआर कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है गेमिंग करने के लिए इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन वाला प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है। वहीं आपको इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का सुपर अमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ यह डिस्प्ले 144 hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है

 

नोकिया मैजिक मैक्स की बैटरी और कैमरा है लाजवाब

अब बात करते हैं इस (Nokia Magic Max 5G ) स्मार्टफोन की बैटरी की तो यह स्मार्टफोन 6900 mah की बेहतरीन बैटरी के साथ आता है और इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 65 वाट का चार्जर इसके बॉक्स में प्रधान कराया जाता है। वहींं बात कैमरा की करें तो आपको इसमें 144 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है, इसी के साथ 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जाता है।

इसी के साथ आपको बेहतरीन वीडियो कॉल करने के लिए 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है । इस प्रकार ये दोनों नोकिया मैजिक मैक्स (Nokia Magic Max 5G ) को लाजवाब बना देते हैं।

 

नोकिया मैजिक मैक्स 5 जी की कितनी कीमत है ?

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹30000 के आसपास की होने वाली है। जो यूजर्स एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला और शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। वह इस स्मार्टफोन की ओर जा सकते हैं। बता दें की, भारतीय मार्केट में अभी यह (Nokia Magic Max 5G ) फोन लॉन्च नहीं हुआ है। आधिकारिक तौर से इस (Nokia Magic Max 5G ) स्मार्टफोन की कीमत अभी निश्चित नहीं है।

Nokia Magic Max 5G : Nokia 5G स्मार्टफोन की शानदार एंट्री से गिर सकते है Vivo और Oppo के शेयर, आएं जानें क्या खासियत है ! इस स्मार्ट फोन में Read More »

HSSC vacancy : हरियाणा में बम्पर भर्तियों की उम्मीद, सरकार ने HSSC का अध्यक्ष बदला

HSSC vacancy : आप सभी को पता होगा कि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC का पद बीते पिछले एक महीने से खाली था। क्योंकि पूर्व एचएसएससी अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। परंतु इस्तीफा देने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

आपको बता दें की, पिछले महीने ही हरियाणा सरकार के एक्स सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तभी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

एचएससीसी का पद किसको सौंपा गया ?

हरियाणा सरकार के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कई सारी जिम्मेदारी सौंप दी है। जिसमें हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC vacancy) की भी जिम्मेदारी ने नायब सिंह सैनी को सौंप दी थी। ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के अध्यक्ष का खाली पड़ा पद, भर दिया है।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन HSSC अध्यक्ष का पद के बारें में सूचना देते हुए नव निर्वाचन सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (HSSC vacancy) के पद को अब भर दिया गया है। अनुराग रस्तोगी को इस पद पर नियुक्त कर दिया गया है।

 

नए अध्यक्ष नियुक्त करने से अब क्या होगा ?

एचएससीसी नए अध्यक्ष पद नियुक्त होने के बाद ख्यास लगाएं जा रहें है की, कई सारी नई भर्तियां आने की उम्मीद है क्योंकि 1 महीने से करीब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC vacancy) का पद खाली पड़ा था और अब वह पद भर चुका है तो अब युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर है कि अब नौकरियों की बहार आने वाली है।

HSSC vacancy : हरियाणा में बम्पर भर्तियों की उम्मीद, सरकार ने HSSC का अध्यक्ष बदला Read More »

Credit Card UPI links : MasterCard और Visa Card से कैसे UPI पेमेंट करें, आए जानें पूरा प्रोसेस

Credit Card UPI links : आज देशभर में डिजीडल की दुनियां गांव की छोटी – छोटी दुकानों से लेकर शहर के बड़े बाजारों तक फैल गई है। जहां लोग कैश के बजाएं में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दे रहे है। इस तरह मॉडर्न जमाने में ऑनलाइन पेमेंट (Credit Card UPI links) की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिली है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के साथ केंद्रीय बैंक (RBI) द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। 

 

वीजा और मास्टर कार्ड से भी यूपीआई पेमेंट कर सकतें हैं

आज हम यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के लिए आसानी से क्रेडिट कार्ड को भी लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा जिन यूजर के पास Visa और Mastercard है,  वह भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

बता दें की, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ आरबीआई (RBI) द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। पहले जहां हमें यूपीआई पेमेंट (Credit Card UPI links) के लिए बैंक अकाउंट को लिंक करवाने की जरूरत होती थी।

आपको बता दें की, हम क्रेडिट कार्ड के जरिये भी आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब अगर बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है तब भी हम क्रेडिट कार्ड की मदद से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

 

डिजिटल पेमेंट से लोगों को क्या फायदा मिला ?

बाजार या ऑफिस जाते समय हम घर पर अपना पर्स भूल गए हैं तब भी हमें टेंशन नहीं होती है, क्योंकि डिजिटल के तहत हम आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट के बाद नगदी रखने की चिंता पूरी तरह से खत्म हो गई है। अब हम कहीं भी बाजार या किराने की दुकान से 5 रुपये के सामान के लिए भी हम यूपीआई करतें हैं।

 

आरबीआई ने किन क्रेडिट कार्डों को अनुमति दी ?

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की जा सकती है, इसकी जानकारी देश के कई नागरिकों को सूचित नहीं है। आपको बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपे कार्ड (RuPay) को यूपीआई से लिंक (Credit Card UPI links) करने की अनुमति पिछले साल ही दे दी थी।

यानी कि जिन यूजर के पास रुपे क्रेडिट कार्ड है, वह यूपीआई पेमेंट (RuPay credit card UPI Transaction) कर सकते हैं।

 

किन बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से यूपीआई लिंक्स शुरू किया था ?

भारत के कुछ नीची बैंकों में क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट का लिंक्स (Credit Card UPI links) शुरू किया था। जिसके माध्यम से आज लोगों के लिए यूपीआई पेमेंट करना आसान हो गया है।

तमाम बैंकों ने जैसे एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), यस बैंक (Yes Bank) और फेडरल बैंक जैसे कई बैंक ने वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड (Virtual Rupay Credit Card) शुरू किया है।

यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ही है। इस कार्ड के जरिये भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करना काफी आसान हो गया है।

Credit Card UPI links : MasterCard और Visa Card से कैसे UPI पेमेंट करें, आए जानें पूरा प्रोसेस Read More »