Nokia Magic Max 5G : Nokia 5G स्मार्टफोन की शानदार एंट्री से गिर सकते है Vivo और Oppo के शेयर, आएं जानें क्या खासियत है ! इस स्मार्ट फोन में

Nokia Magic Max 5G : बचपन में Nokia 1100 में गेम खेलने वालें आज के युवाओं में फिर से युवाओं की धड़कन बनने आ रहा है, नोकिया मैजिक मैक्स 5 जी (Nokia Magic Max 5G ) । आप सबको बता ही है, भारतीय टेक्नोलॉजी क्षेत्र में हर दिन एक से बढ़कर एक नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं।

ऐसे में सबसे ज्यादा भरोसे वाली कंपनी नोकिया मानी जाती है जो कि पुराने समय से अपने लग्जरी और ब्रांडेड स्मार्टफोन को बेहतर पहिचान दिलाने में कामयाब रहीं है। इसी के साथ नोकिया की ओर से आने वाला यह नया स्मार्टफोन नोकिया मैजिक मैक्स बहुत ही शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है और आपको बता दें की, यह नई जनरेशन का नया स्मार्टफोन होने वाला है

 

आए जानें क्या खासियत है नोकिया मैजिक मैक्स में ?

ALSO READ  HBSE Big Mistake on 10th class exam : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने की सबसे बड़ी लाफरवाही ! 10वीं के छात्रों को डाला मुसीबत में

नोकिया मैजिक मैक्स स्मार्ट फोन (Nokia Magic Max 5G ) की कुछ खास बातें जो कि आपको जानना आवश्यक है। इसमें आपको बेहतरीन कंटेंट देखने के साथ एचडीआर कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है गेमिंग करने के लिए इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन वाला प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है। वहीं आपको इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का सुपर अमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ यह डिस्प्ले 144 hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है

 

नोकिया मैजिक मैक्स की बैटरी और कैमरा है लाजवाब

अब बात करते हैं इस (Nokia Magic Max 5G ) स्मार्टफोन की बैटरी की तो यह स्मार्टफोन 6900 mah की बेहतरीन बैटरी के साथ आता है और इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 65 वाट का चार्जर इसके बॉक्स में प्रधान कराया जाता है। वहींं बात कैमरा की करें तो आपको इसमें 144 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है, इसी के साथ 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जाता है।

ALSO READ  Federation Cup Event 2024 : हरियाणा के छोरे नै एक और किया धमाल, नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

इसी के साथ आपको बेहतरीन वीडियो कॉल करने के लिए 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है । इस प्रकार ये दोनों नोकिया मैजिक मैक्स (Nokia Magic Max 5G ) को लाजवाब बना देते हैं।

 

नोकिया मैजिक मैक्स 5 जी की कितनी कीमत है ?

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹30000 के आसपास की होने वाली है। जो यूजर्स एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला और शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। वह इस स्मार्टफोन की ओर जा सकते हैं। बता दें की, भारतीय मार्केट में अभी यह (Nokia Magic Max 5G ) फोन लॉन्च नहीं हुआ है। आधिकारिक तौर से इस (Nokia Magic Max 5G ) स्मार्टफोन की कीमत अभी निश्चित नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *