Credit Card UPI links : MasterCard और Visa Card से कैसे UPI पेमेंट करें, आए जानें पूरा प्रोसेस

Credit Card UPI links : आज देशभर में डिजीडल की दुनियां गांव की छोटी – छोटी दुकानों से लेकर शहर के बड़े बाजारों तक फैल गई है। जहां लोग कैश के बजाएं में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दे रहे है। इस तरह मॉडर्न जमाने में ऑनलाइन पेमेंट (Credit Card UPI links) की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिली है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के साथ केंद्रीय बैंक (RBI) द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। 

 

वीजा और मास्टर कार्ड से भी यूपीआई पेमेंट कर सकतें हैं

आज हम यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के लिए आसानी से क्रेडिट कार्ड को भी लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा जिन यूजर के पास Visa और Mastercard है,  वह भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

ALSO READ  Lok Sabha Elections Voter Id : जिनके पास वोटर आईडी नहीं है , वो इन 12 पहचान पत्र के साथ भी कर सकेंगे मतदान

बता दें की, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ आरबीआई (RBI) द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। पहले जहां हमें यूपीआई पेमेंट (Credit Card UPI links) के लिए बैंक अकाउंट को लिंक करवाने की जरूरत होती थी।

आपको बता दें की, हम क्रेडिट कार्ड के जरिये भी आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब अगर बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है तब भी हम क्रेडिट कार्ड की मदद से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

 

डिजिटल पेमेंट से लोगों को क्या फायदा मिला ?

बाजार या ऑफिस जाते समय हम घर पर अपना पर्स भूल गए हैं तब भी हमें टेंशन नहीं होती है, क्योंकि डिजिटल के तहत हम आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट के बाद नगदी रखने की चिंता पूरी तरह से खत्म हो गई है। अब हम कहीं भी बाजार या किराने की दुकान से 5 रुपये के सामान के लिए भी हम यूपीआई करतें हैं।

ALSO READ  Haryana Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए 1 मई से लागू होंगे नए नियम 

 

आरबीआई ने किन क्रेडिट कार्डों को अनुमति दी ?

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की जा सकती है, इसकी जानकारी देश के कई नागरिकों को सूचित नहीं है। आपको बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपे कार्ड (RuPay) को यूपीआई से लिंक (Credit Card UPI links) करने की अनुमति पिछले साल ही दे दी थी।

यानी कि जिन यूजर के पास रुपे क्रेडिट कार्ड है, वह यूपीआई पेमेंट (RuPay credit card UPI Transaction) कर सकते हैं।

 

किन बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से यूपीआई लिंक्स शुरू किया था ?

भारत के कुछ नीची बैंकों में क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट का लिंक्स (Credit Card UPI links) शुरू किया था। जिसके माध्यम से आज लोगों के लिए यूपीआई पेमेंट करना आसान हो गया है।

तमाम बैंकों ने जैसे एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), यस बैंक (Yes Bank) और फेडरल बैंक जैसे कई बैंक ने वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड (Virtual Rupay Credit Card) शुरू किया है।

ALSO READ  WhatsApp unable message trick news : WhatsApp पर बिना मैसेज चेक किए नोटिफिकेशन ट्यून से लग जाएगा पता, ये सीक्रेट ट्रिक आएगी आपके काम

यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ही है। इस कार्ड के जरिये भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करना काफी आसान हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *