lasted Hindi news

Farmers have been on the tracks for six days, 788 trains affected, 352 cancelled, what are their demands?

Haryana Farmer protest : छह दिन से पटरी पर डटे किसान 788 ट्रेनें प्रभावित, 352 रद्द, क्या है इनकी मांगें ?

Haryana Farmer protest : अंबाला बस अड्डा इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि यहां पर यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो रही है. अगर ऐसा होता है तो बस स्टैंड पर एक्स्ट्रा बसें खड़ी की हुई हैं।

बता दें की, हरियाणा के अंबाला जिले के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) के पास किसानों (Haryana Farmer protest) के रेल रोको आंदोलन (Kisan Andolan) चल रहा है. सोमवार को लगातार छठे दिन भी किसान अब रेल पटरियों पर बैठे हुए हैं. इस कारण ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। रेललाइन (Rail Line) पर किसानों के बैठने के चलते 788 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

 

 

किसानों की क्या है मांग ?

दरअसल, किसान अंबाला से सटे पंजाब (Haryana Farmer protest) के शम्भू रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे है। सोमवार को अंबाला रेल मंडल से गुजरने वाली लगभग 788 ट्रेनें प्रभावित हो रही है। इसमें 352 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, साथ ही कुछ को शॉर्ट टमिनेट किया गया है और कुछ के रूट को डायवर्ट किया गए हैं।

 

अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि अब तक के आकडों के मुताबिक अंबाला मंडल से गुजरने वाली 788 रेलगाड़िया प्रभावित हो रही हैं। इसके मेल एक्सप्रेस और पेसेंजर मिलाकर 352 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 35 और 40 ट्रेनों शॉर्ट टमिनेट हुई है और बाकि के रूट बदलकर चलाया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि ट्रेनों के प्रभावित होने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों (Haryana Farmer protest) ने शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक जाम किया है। बता दें कि किसान हरियाणा के जेलों में बंद अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

 

 

कितने ट्रेनें रद्द हुई ?

किसान लगातार चौथे दिन से रेलवे ट्रैक पर बैठे है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई है। सीनियर DCM नवीन कुमार का कहना है कि अंबाला रेल मंडल से अब तक 85 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई है। रेलवे का कहना है कि, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हेल्प डेस्क भी बनाए गए है। उन्होंने कहा कि अभी वाया चंडीगढ़ से लुधियाना होते हुए जम्मू की ओर ट्रेन जा रही हैं।

Haryana Farmer protest : छह दिन से पटरी पर डटे किसान 788 ट्रेनें प्रभावित, 352 रद्द, क्या है इनकी मांगें ? Read More »

Hail will fall with heatwave, it will also rain! Weather patterns will prevail across the country including Delhi-Punjab-Haryana

India Heatwave Alert : हीटवेव के साथ गिरेंगे ओले, बारिश भी होगी! दिल्ली-पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में छाएगा मौसम का मिजाज

India Heatwave Alert : आईएमडी ने बताया कि कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगााना सहित आसपास के कई जगहों पर हीटवेव चलने की आशंका है। ऐसे में लोग सतर्क रहे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों के दौरान भीषण हीटवेव चलने की आशंका है। इस दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में भी उष्ण लहर चल सकती है।

 

 

मौसम विभाग (India Heatwave Alert) ने झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 से 27 अप्रैल के दौरान हीटवेव चलने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने कहा कि, पूर्वोत्तर भारत में 23 और 24 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है।

 

 

आईएमडी (India Heatwave Alert) ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों भारी बारिश हो सकती है। वहीं नगालैंड, असम और मणिपुर में आंधी तूफान चलने की आशंका है।

मौसम विभाग ने कहा कि, पंजाब और हरियाणा में 26 और 27 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि होने की आशंका है।

Hail will fall with heatwave, it will also rain! Weather patterns will prevail across the country including Delhi-Punjab-Haryana
Hail will fall with heatwave, it will also rain! Weather patterns will prevail across the country including Delhi-Punjab-Haryana

 

 

मौसम कार्यालय (India Heatwave Alert) ने कहा कि, दिल्ली में बुधवार के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 37 और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के अप्रैल के बुलेटिन में कहा गया है कि प्रतिकूल मौसम के कारण महंगाई बढ़ने का खतरा हो सकता है।

India Heatwave Alert : हीटवेव के साथ गिरेंगे ओले, बारिश भी होगी! दिल्ली-पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में छाएगा मौसम का मिजाज Read More »

Infinix Note 50 Pro 5G phone will be launched in the Indian market with 200MP camera quality.

Infinix Note 50 Pro 5G : इंडियन मार्केट में 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा Infinix Note 50 Pro का 5G फोन

Infinix Note 50 Pro 5G : भारतीय मार्केट में आज कल प्रीमियम लुक और धांसू कैमरा क्वालिटी वाले phone की मांग अधिक बढ़ती जा रही उसी को नजर में रखते हुए मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Infinix अपना धांसू स्मार्टफोन Infinix Note 50 Pro 5G को मार्केट में पेश करने जा रही। ये सॉलिड कैमरे के साथ दमदार बैटरी भी दिखाई देगी।

 

 

 

इस फोन की खासियत

Infinix Note 50 Pro में आपको 6.5 इंच अमोलेड डिस्प्ले फुल के साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा। अब ये बेहतर गेमिंग के लिए ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 888 वाला तगड़ा प्रोसेसर धांसू phone भी दिखाई देता है।200MP कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा Infinix Note 50 Pro का 5G फोन।

 

 

 

Infinix Note 50 Pro का सॉलिड कैमरा

Infinix Note 50 Pro smartphone में आपको 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा। साथ ही ये phone में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी उपलब्ध कराया जायेगा।

 

 

 

स्मार्ट फोन की बैटरी

Infinix Note 50 Pro फोन में 6000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद भी बताई जा रही है। जिसके साथ ही फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट भी दिया जायेगा। 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा Infinix Note 50 Pro का 5G फोन।

 

 

फोन का प्राइस रेट

Infinix Note 50 Pro smartphone की रेंज लगभग 20 हजार से लेकर 30 हजार रूपए तक प्राइस रेट बताया जा रहा है।

Infinix Note 50 Pro 5G : इंडियन मार्केट में 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा Infinix Note 50 Pro का 5G फोन Read More »

Kuldeep Bishonai News : कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर फ़ैल रही फेक न्यूज को बताया भ्रामक ! भव्य ने भी इशारों में कह दी बड़ी बात

Kuldeep Bishonai News : हिसार लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई अपने ही बुने जाल में उलझ गए हैं। कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए सफाई दी कि उनके कांग्रेस में जाने की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने भाजपा और संघ परिवार का साधारण कार्यकर्ता बनकर काम किया है।

कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishonai News) यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया कि आगे भी वे संघ परिवार और भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे। कुलदीप बिश्नोई की इस पोस्ट को भाजपा पर दबाव बनाने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस पोस्ट के तुरंत बाद गणेश भामू नाम के एक व्यक्ति ने जवाब दिया कि हमने आपके कांग्रेस में वापस लौटने की अफवाह नहीं सुनी। कांग्रेस आपको वापस लेने वाली भी नहीं है। इसलिए आप भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने का माहौल क्यों बना रहे हैं?

 

 

 

यूजर ने लिखा- कोई गंभीरता से नहीं लेता

प्रिंस जाट नाम के एक यूजर ने कुलदीप बिश्नोई को जवाब दिया कि आप चाहे जहां भी चले जाएं, लेकिन अब आपको कोई गंभीरता से नहीं लेता। कुलदीप बिश्नोई का राजनीतिक खेल खत्म हो चुका है। हिसार और भिवानी से सांसद रह चुके कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishonai News) जब कांग्रेस में थे, तब मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में उनकी गिनती होती थी।

 

 

 

कांग्रेस से नाराज होकर थामा था भाजपा

कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए जाने से नाराज होकर कुलदीप (Kuldeep Bishonai News) भाजपा में चले गए थे। आदमपुर उपचुनाव में वह अपने बेटे भव्य बिश्नोई को भाजपा के टिकट पर विधायक बनवाने में कामयाब रहे, लेकिन भाजपा सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनवा सके। जले पर नमक तब छिड़का महसूस हुआ, जब भाजपा ने कुलदीप को न तो राजस्थान में और न ही हरियाणा में लोकसभा का टिकट दिया।

 

 

 

हिसार में भाजपा ने इन पर खेला दांव

भाजपा ने हिसार में ताऊ देवीलाल के छोटे बेटे रणजीत चौटाला पर दांव खेला है। इससे भव्य और कुलदीप (Kuldeep Bishonai News) दोनों नाराज चल रहे हैं, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आंखें तरेरे जाने के बाद कुलदीप ने स्थिति स्पष्ट करते हुए स्वयं को पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता बताकर माहौल को शांत करने की कोशिश जरूर की। लेकिन उनके दिल के गुबार अभी भी हिलोरे मार रहे हैं। भाजपा के पास यह फीडबैक है कि हिसार के रण में कुलदीप और उनके बेटे भव्य कोई खेल कर सकते हैं।

 

 

 

भव्य बिश्नोई की पोस्ट भी चर्चा में

सोमवार सुबह अपने पिता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishonai News) से पहले विधायक भव्य बिश्नोई ने अंग्रेजी की दो लाइनों की पोस्ट की, जिसका मतलब यह है कि यदि आप मुझे किसी भालू से लड़ते हुए देखेंगे तो आपको भालू के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

 

 

 

खबरों को बताया भ्रामक

इस पोस्ट के कुछ समय बाद कुलदीप बिश्नोई ने एक्स हैंडल पर लिखा कि इंटरनेट मीडिया पर मेरे कांग्रेस में जाने की खबरें चल रही हैं, जो कि पूरी तरह भ्रामक और निराधार हैं। मैं संघ परिवार और भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करता रहूंगा।

 

 

 

पढ़ें किसने क्या लिखा?

राजेश बैनीवाल नाम के यूजर ने इसके जवाब में लिखा कि आप भाजपा में कार्यकर्ता हैं, लेकिन कांग्रेस में सीएम के दावेदार थे। हमें पता है कि आगे क्या होने वाला है। आर्यन बिश्नोई ने कुलदीप (Kuldeep Bishonai News) की पोस्ट का समर्थन करते हुए लिखा कि कुलदीप बिश्नोई जिस पार्टी में होंगे, हम उनके साथ हैं, क्योंकि हमें पार्टी नहीं कुलदीप चाहिए।

राजेंद्र मीणा ने यह लिखते हुए कुलदीप की पोस्ट पर सवाल खड़ा कर दिया कि कांग्रेस आपको वापस नहीं लेने वाली है। राकेश कुमार ने कुलदीप (Kuldeep Bishonai News) द्वारा हिसार में चुनाव प्रचार नहीं करने को इंगित करते हुए लिखा कि विपक्ष और आपके विरोधी आपकी चुप्पी के कारण माहौल बना रहे हैं।

Kuldeep Bishonai News : कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर फ़ैल रही फेक न्यूज को बताया भ्रामक ! भव्य ने भी इशारों में कह दी बड़ी बात Read More »

Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love

IPL Game update : युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, पत्नी धनुश्री ने बरसाया प्यार

IPL Game update : आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक नया इतिहास रच दिया है। ये कारनाम उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को आउट करिने के बाद अपने नाम किया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर के युजवेंद्र पर प्यार लुटाया है।

Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love
Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love

 

 

 

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

दरअसल युजवेंद्र आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनाम मोहम्मद नबी के विकेट को लेकर अपने नाम किया। इससे पहले अब तक आईपीएल (IPL Game update) में 200 विकेट लेने वाला कोई भी गेंदबाज नहीं है। चहल ने अपना 200वां विकेट अपने आईपीएल (IPL Game update) के 153वें मैच में लिया है।

 

 

 

वाइफ धनश्री ने यूं बरसाया प्यार

युचवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने इंटाग्राम स्टोरी पर आईपीएल20 (IPL Game update) के उस वीडियो को शेयर किया, जिसमें चहल अपना 200वां विकेट ले रहे हैं। इसके साथ ही धनश्री ने लिखा – “वेल डिजर्व, आईपीएल इतिहास में 200 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज. अभी बहुत कुछ बाकी है. महान हैं वह. मैं तो पहले से बोल रही हूं।”

 

 

 

चहल का आईपीएल में पहले विकेट से लेकर 200वें विकेट तक का सफर

आईपीएल (IPL Game update) में युचवेंद्र चहल ने तीन फ्रेंचाइजी के लिए मैच खेले हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और अब राजस्थान रॉयल्स शामिल है। चहल ने पहला विकेट 17 अप्रैल 2014 को दिल्ली के खिलाफ लिया था और अब अपना 200वां विकेट मुंबई के खिलाफ लिया।

 

 

चहल ने अब तक 558.5 ओवर फेंके हैं, इसमें उन्होंने 4321 रन दिए हैं. 21.61 की औसत से 200 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 40 रन देकर 5 विकेट है. चहल ने अब तक 20 पारियों में 3 विकेट लिए हैं. तो वहीं, 7 पारियों में 4 विकेट लिए गए हैं।

चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2,424 गेंदें फेंकी हैं. उन्होंने 3063 रन देकर 139 विकेट लिए हैं।

चहल ने मुंबई इंडियंस के लिए 24 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 34 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।

चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 905 गेंदें फेंकी हैं. जिसमें उन्होंने 1224 रन देकर 61 विकेट झटके हैं।

IPL Game update : युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, पत्नी धनुश्री ने बरसाया प्यार Read More »

Slogans of freedom and independence raised in America, demonstration in support of Palestine at Columbia University

America News : अमेरिका में लगे आजादी-आजादी के नारे, कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन

America News : इजरायल और हमास के बीच संघर्ष चल रहा है। दुनिया भर में दो धड़े बटे हुए हैं। एक जो इजरायल का समर्थक है, तो वहीं दूसरा फिलिस्तीन (America News) का समर्थक है।

न्यूयॉर्क(New York)की कोलंबिया (Colmbia) यूनिवर्सिटी भी इस समय फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन का केंद्र बनी हुई है। 108 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद भी आइवी लीग यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Colmbia university) में ‘आजादी-आजादी’ के नारे लग रहे हैं।

ट्विटर अकाउंट कैंपस यहूदी हेट की ओर से एक्स पर इससे जुड़ा वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें एक महिला स्वतंत्र फिलिस्तीन (Free philistine) के लिए हिंदी में नारे लगाते हुए सुनी जा सकती है। वहीं उसके साथी कोरस में आजादी के नारे लगा रहे हैं। महिला नारा लगाते हुए कहती है, ‘अरे हम क्या चाहते, आजादी फिलिस्तीन की ! आजादी! अरे छीन के लेंगे आजादी है ! हक हमारा आजादी।’ वीडियो में प्रतिष्ठिक लो मेमोरियल लाइब्रेरी (Memorial Libarary) को देखा जा सकता है।

 

 

आजादी के नारे लगाए गए

नारेबाजी करने वाली महिला ने बिंदी लगा रखी है और बेहद साफ हिंदी बोल रही है, जिससे माना जा रहा है कि उसका संबंध भारत से है। वीडियो में वह कहती है, ‘बाइडेन सुन ले, आजादी ! नेतन्याहू सुन ले आजादी’। हालांकि, अब यह वीडियो भारत में ज्यादा (America News) चर्चा में आ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के आजादी के नारे दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में कई मौकों पर लगते रहे हैं।

 

 

भारत में लगे थे आजादी के नारे

साल 2016 में कथित तौर पर लेफ्ट छात्रों की ओर से अफजल गुरू की फांसी की सालगिरह के मौके पर एक कार्यक्रम में भी इसी तरह के नारे लगे थे। अफजल गुरू 2001 के संसद हमले में शामिल आतंकी था। इससे पहले गुरुवार को कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Colmbia university) से कम से कम 108 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था।

विरोध प्रदर्शन में शामिल कई छात्रों ने यह भी कहा कि उन्हें यूनिवर्सिटी के बर्नार्ड कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों में इसरा हिरसी भी शामिल थीं, जो विवादास्पद डेमोक्रेट नेता इल्हान उमर की बेटी हैं।

America News : अमेरिका में लगे आजादी-आजादी के नारे, कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन Read More »

Big update coming in WhatsApp, you will be able to send HD photos and files even offline

Offline WhatsApp feature update : WhatsApp में आ रहा बड़ा अपडेट, ऑफलाइन भी भेज सकेंगे एचडी फोटो और फाइल

Offline WhatsApp feature update : व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर्स को लेकर जानकारी दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिना इंटरनेट शेयर की जाने वाली फाइल भी एंक्रिप्टेड और सिक्योर होंगी। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

 

 

व्हाट्सएप पर ये शेयर कर सकेंगे ऑफलाइन

WhatsApp एक बहुत ही बड़े फीचर (Offline WhatsApp feature update) पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद मीडिया और फाइल भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। नए फीचर को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आई हैं। इस फीचर के रिलीज होने के बाद फोटो, वीडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट को ऑफलाइन भी शेयर किया जा सकेगा।

व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर्स को लेकर जानकारी दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिना इंटरनेट शेयर की जाने वाली फाइल भी एंक्रिप्टेड और सिक्योर होंगी। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

 

 

 

व्हाट्सएप ऐप कैसे करेंगे ऑफलाइन काम ?

बता दें की, WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की फिलहला बीटा टेस्टिंग हो रही है। नया फीचर एंड्रॉयड के नियरबाय सिस्टम पर काम करता है। नियरबाय का नाम अब क्विक शेयर हो गया है और यह ब्लूटुथ के जरिए एक कनेक्शन बनाता है जिसके जरिए आसपास की दो डिवाइस के बीच फाइल शेयर की जाती हैं।

इसका मतलब यह है कि आप दूर बैठे किसी शख्स को WhatsApp के इस नए फीचर (Offline WhatsApp feature update) के जरिए बिना इंटरनेट मैसेज नहीं भेज सकेंगे। अपकमिंग फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको व्हाट्सएप को अपनी फोटो गैलरी का एक्सेस भी देना होगा। इसके अलावा लोकेशन की भी परमिशन देनी होगी।

WhatsApp में आने वाला यह फीचर (Offline WhatsApp feature update) काफी हद तक एपल के एयरड्रॉप, ShareIT और गूगल के क्विक शेयर की तरह काम करेगा। इस टेक्निक में सेलुलर इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन के बिना फाइल शेयर की जाती हैं।

Offline WhatsApp feature update : WhatsApp में आ रहा बड़ा अपडेट, ऑफलाइन भी भेज सकेंगे एचडी फोटो और फाइल Read More »

Is Meta AI activated on your WhatsApp? If not then know how you can get it

WhatsApp meta AI : क्या आपके WhatsApp पर Meta AI एक्टिवेट हुआ ? अगर नहीं तो जानिए- कैसे पा सकते हैं

WhatsApp meta AI : मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सएप में मेटा एआई चैटबॉट सर्विस शुरू की है. अगर आपके वॉट्सएप में अभी तक मेटा एआई सर्विस नहीं आई है, तो आइए हम आपको इसका उपाय बताते हैं।

 

गौरतलब है की, मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने कुछ दिन पहले वॉट्सएप (WhatsApp meta AI) में एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसका नाम मेटा एआई है। मेटा एआई मेटा की एक चैटबॉट सर्विस है, जिसका इस्तेमाल यूज़र्स ठीक वैसे ही कर सकते हैं, जैसे कि वो ओपनएआई (OpenAI) के चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) और गूगल के चैटबॉट जेमिनी (Gemini AI) का करते आए हैं।

 

मेटा एआई (WhatsApp meta AI) बाकी एआई चैटबॉट से थोड़ा अलग इसलिए है, क्योंकि इसकी सर्विस दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप वॉट्सएप के अंदर ही मिलती है। इस कारण यूज़र्स के लिए बाकी एआई चैटबॉट सर्विस के मुकाबले मेटा एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान हो जाता है।

 

 

 

मेटा एआई की पूरी जानकारी

बता दें की, मेटा ने कुछ दिन पहले वॉट्सएप में मेटा एआई (WhatsApp meta AI) को रोलआउट करना शुरू किया है। हालांकि, मेटा ने फिलहाल अपनी इस एआई चैटबॉट सर्विस को बीटा वर्ज़न में ही रिलीज किया है, और इसलिए इस वक्त वॉट्सएप के कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स ही मेटा एआई का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

अगर आपके वॉट्सएप अकाउंट में मेटा एआई का अपडेट नहीं आया है, तो आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. मेटा धीरे-धीरे सभी वॉट्सएप यूज़र्स को मेटा एआई की सुविधा मुहैया कराएगा। लिहाजा, आपको वॉट्सएप में मेटा एआई अपडेट के आने का इंतजार करना पड़ेगा।

अगर आपके वॉट्सएप अकाउंट पर मेटा एआई (WhatsApp meta AI) अपडेट आ गया है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि मेटा एआई से कैसे चैट करना है, कैसे किसी भी सवाल का जवाब पूछना है और कैसे मेटा एआई वॉट्सएप के जरिए आपकी मुश्किलों को आसान बना सकता है।

 

 

मेटा एआई सर्विस मिली है या नहीं जानें ?

वॉट्सएप में मेटा एआई (WhatsApp meta AI) का यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको पता लगाना होगा कि आपके वॉट्सएप प्रोफाइल में मेटा एआई सर्विस आई है या नहीं। इसके लिए आपको अपना वॉट्सएप अकाउंट अपडेट करना होगा।

वॉट्सएप अपडेट करने के बाद अगर आपके वॉट्सएप में मेटा एआई (WhatsApp meta AI) सर्विस आई होगी तो, आपको आपके वॉट्सएप चैट इंटरफेस के टॉप पर पर्पल और ब्लू कलर की शेड्स में एक सर्कुलर आइकन दिखाई देगा। इसका मतलब है कि आपके अकाउंट में मेटा एआई आ चुका है और अगर वो आइकन दिखाई नहीं दे रहा तो इसका मतलब आपको अभी इंतजार करना पड़ेगा।

 

 

मेटा एआई का इस्तेमाल कैसे करें ?

इसके अलावा यूज़र्स किसी पर्सनल या ग्रुप चैट में जाकर @MetaAI टाइप करेंगे तो भी मेटा एआई सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर यूज़र्स के ऐसा लिखने के बाद मेटा एआई की सर्विस नहीं मिल रही है, तो मतलब है कि उन्हें अभी तक मेटा एआई सर्विस उपलब्ध नहीं कराई गई है। मेटा एआई के आइकन पर क्लिक या @MetaAI करते ही यूज़र्स मेटा एआई का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूज़र्स उसमें अपना कोई भी सवाल लिखकर पूछ सकते हैं, एआई इमेज जेनरेट कर सकते हैं।

 

 

 

मेटा एआई के टॉप फीचर्स

मेटा एआई का इस्तेमाल यूज़र्स बहुत सारी चीजों के लिए कर सकते हैं. अगर आप अपने लिए कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो वॉट्सएप में जाकर मेटा एआई से ट्रिप की जगह, होटल, खाना, जाना का रास्ता, ट्रैवलिंग प्लान आदि कुछ भी पूछ सकते हैं।

ऐसा ही अगर किसी चीज के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आप वो भी वॉइस कमांड से पूछकर या लिखकर जान सकते हैं।

 

 

अगर आप एआई इमेज बनवाना चाहते हैं, तो आप मेटा एआई के जरिए वो भी बनवा सकते हैं

अगर आप स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप या कोई भी अन्य सामान खरीदना चाहते हैं, तो उसकी डिटेल्स भी मेटा एआई से पूछ सकते हैं।

ये सब तो बस कुछ उदाहरण हैं, आप मेटा एआई के जरिए इसी तरह के कई फायदे उठा सकते हैं। मार्क ज़ुकरबर्ग ने फिलहाल मेटा एआई को सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही लॉन्च किया है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य भाषाओं में भी पेश किया जाएगा।

इसके अलावा मार्क ज़ुकरबर्ग ने मेटा एआई को कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए लॉन्च करने के कुछ दिन बाद ही मेटा एआई चैटबॉट मॉडल का एक असिस्टेंट एआई अपडेट भी पेश कर दिया, जिसका नाम Llama-3 है। Llama-3 मेटा एआई का एक असिस्टेंट है, जो यूज़र्स द्वारा दिए गए कमांड को पूरा करने में मेटा एआई की मदद करता है।

WhatsApp meta AI : क्या आपके WhatsApp पर Meta AI एक्टिवेट हुआ ? अगर नहीं तो जानिए- कैसे पा सकते हैं Read More »

Maintaining prestige proved costly: Tehsildar, father put red light on the car, police issued challan

Tahsildar car challan : रौब जमाना पड़ा महंगा : तहसीलदार ने पिता ने गाड़ी पर लाल लगाई बत्ती, पुलिस ने किया चालान

Tahsildar car challan : हरियाणा के कैथल में तहसीलदार ने पिता की गाड़ी के चालान का मामला सामने आया है। यातायात पुलिस को एक निजी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने की जानकारी मिली थी। यातायात पुलिस ने जिस गाड़ी का चालान किया है। वह तहसीलदार के पिता के नाम पर पंजीकृत थी।

 

गौरतलब है की, यातायात पुलिस ने जिस गाड़ी का चालान (Tahsildar car challan) किया है। वह तहसीलदार के पिता के नाम पर पंजीकृत थी। कैथल यातयात पुलिस ने तहसीलदार के पास लाल बत्ती लगाने की अनुमति न होने पर उन्हें दोबारा गाड़ी पर बत्ती न लगने के लिए भी निर्देश दिए।

सोमवार को गुहला में नए आए तहसीलदार मनोज मलिक ने नियुक्ति ली थी। जिस गाड़ी में पहुंचे थे। उस पर लाल बत्ती लगी थी। शहर के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत तुरंत कैथल के यातयात प्रभारी रमेश चंद को की।

 

 

कैथल पुलिस ने कितना का किया चालान ?

बता देंगे की, मंगलवार को यातयात पुलिस की टीम गुहला में तहसीलदार के सरकारी निवास पर पहुंची। उन्हें वहां पर लाल बत्ती लगी हुई गाड़ी खड़ी मिली। इसके बाद यातयात पुलिस पुलिस ने तुरंत गाड़ी के मालिक को सूचित किया।

तहसीलदार मौके पर पहुंचे और गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने की कोई अनुमति नहीं दिखा सके। इसके बाद यातायात पुलिस ने गाड़ी का 1500 रुपये का चालान (Tahsildar car challan) कर दिया। जिस गाड़ी का चालान किया गया, वह तहसीलदार मनोज के पिता तेजबीर के नाम पंजीकृत है।

 

उस पर पानीपत के गांव सींक का पता दिया गया है। यातायात थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि गुहला से उनके पास कुछ लोगों ने फोन कर सूचना दी थी कि तहसीलदार ने अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगा रखी है, जो गलत है।

उसके बाद पुलिस की चालान ब्रांच के कर्मचारियों को गुहला भेजा। जब वे तहसीलदार के सरकारी आवास पर पहुंचे तो वहां लाल बत्ती लगी हुई कार खड़ी थी। गाड़ी पर लाल बत्ती बिना सरकारी परमिशन और नियमों के खिलाफ लगी हुई थी। जिसका 1500 रुपये का चालान (Tahsildar car challan)  किया है

Tahsildar car challan : रौब जमाना पड़ा महंगा : तहसीलदार ने पिता ने गाड़ी पर लाल लगाई बत्ती, पुलिस ने किया चालान Read More »

Don't cross the red line! Israeli PM Benjamin Netanyahu angry at ally America

America vs Iseral update : रेड लाइन पार मत करो ! सहयोगी अमेरिका पर ही भड़के इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

America vs Iseral update : दुनिया में चल रहे कई देशों में युद्ध में से एक युद्ध हमास और इजराईल का भी चल रहा है। इस प्रकार इसी बीच युद्ध में अमेरिका ने एक सैन्य टुकड़ी पर पाबंदी लगाने का विचार किया है।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी वॉर कैबिनेट ने अपने सहयोगी देश अमेरिका (America vs Iseral update) को ही आड़े हाथ लिया है। अमेरिका की ओर से पिछले दिनों कहा गया था कि वह इजरायली डिफेंस फोर्सेज की एक सैन्य टुकड़ी को बैन करेगा।

 

 

 

अमेरिका के फैसले पर क्या बोला इजरायल ?

बता देें कि, बैन की जा रही इजरायल की इस सैन्य यूनिट का नाम नेत्जा येहुदा है। बेंजामिन नेतन्याहू और वॉर कैबिनेेट के ज्यादात्तर सदस्यों ने कहा कि अमेरिका (America vs Iseral update) का यह फैसला गलत है। इससे एक गलत प्रोपगेंडा सेट हो जाएगा।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, यह बेहद खतरनाक है और इससे गलत संदेश जाएगा। माना जा रहा है कि जो बाइडेन सरकार किसी भी दिन नेत्जा येहूदा बटालियान पर प्रतिबंध लागू कर सकती है, जिसका ऐलान अमेरिका पहले ही कर चुका है।

 

 

 

इजरायली पीएम क्यों भड़के अमेरिका पर ?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका सरकार ऐसा इसलिए कर रही है। क्योंकि, इजरायली सेना की इस टुकड़ी पर मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले दर्ज हैं। जबकि पहली बार ऐसा होगा, अमेरिकी सरकार इजरायल के खिलाफ इस तरह का कदम उठाएगी। यही कारण है कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका (America vs Iseral update) पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं।

इस सैन्य टुकड़ी पर आरोप है कि, इस टुकड़ी ने फिलिस्तीनी अमेरिकी शख्स उमर असद को हिरासत में लिया था। 78 साल के उमर असद के हाथ बांध दिए गए थे और आंखों पर भी पट्टी बांध दी गई थी। इसके बाद उन्हें एक बेहद ठंडी जगह पर फैंक दिया था। बरहाल् इजरायली सेना (America vs Iseral update) की यह यूनिट गाजा पट्टी पर भी तैनात है।

 

 

 

इजरायल पीएम ने सोशल मिडिया हैंडल एक्स पर क्या लिखा ?

अमेरिका (America vs Iseral update)  की ओर से इस टुकड़ी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से खुद बेंजामिन नेतन्याहू भड़ग गए हैं। इस प्रकार उन्होंने एक्स पर लिखा कि, ’ आईडीएफ पर पाबंदियां नहीं लगानी चाहिए ! मैं इजरायली नागरिकों के प्रतिबंधों के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।

अमेरिकी सरकार से इस बारे में मैने बात की है, ऐसे दौर में जब हमारे सैनिक आतंकवाद से मुकाबला कर रहे हैं। जबकि आईडीएफ की एक यूनिट को बैन करना बेवकूफी भरा है और नैतिक रूप से बेहद निचला स्तर है। ’

 

 

 

अमेरिका के इस फैसले पर किसने आलोचना की ?

वॉर कैबिनेट के मिनिस्टर बेन्नी गैंट्ज ने भी अमेरिका (America vs Iseral update) के इस फैसले की आलोचना की है, जिन्हें मध्यमार्गी विचारधारा का नेता माना जाता है। उन्होंने कहा कि, यह टुकड़ी इजरायली सेना का अहम हिस्सा है। गैंट्ज ने कहा कि, हम इंटरनेशनल कानूनों का पालन करने वाले हैं। हमारी अदालतें स्वतंत्र और सक्षम हैं !

अगर कोई मामले हैं तो हम उनसे खुद निपटेंगे। उन्होंने कहा, ’ हम अपने अमेरिकी मित्रों का सम्मान करते हैं! पर आईडीएफ की एक यूनिट पर पाबंदियां लगाना पूरी तरह निराधार है। ऐसा करने से हमारे साझा दुश्मनों को गलत संदेश जाएगा। ’

America vs Iseral update : रेड लाइन पार मत करो ! सहयोगी अमेरिका पर ही भड़के इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू Read More »