ipl news

Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love

IPL Game update : युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, पत्नी धनुश्री ने बरसाया प्यार

IPL Game update : आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक नया इतिहास रच दिया है। ये कारनाम उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को आउट करिने के बाद अपने नाम किया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर के युजवेंद्र पर प्यार लुटाया है।

Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love
Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love

 

 

 

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

दरअसल युजवेंद्र आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनाम मोहम्मद नबी के विकेट को लेकर अपने नाम किया। इससे पहले अब तक आईपीएल (IPL Game update) में 200 विकेट लेने वाला कोई भी गेंदबाज नहीं है। चहल ने अपना 200वां विकेट अपने आईपीएल (IPL Game update) के 153वें मैच में लिया है।

 

 

 

वाइफ धनश्री ने यूं बरसाया प्यार

युचवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने इंटाग्राम स्टोरी पर आईपीएल20 (IPL Game update) के उस वीडियो को शेयर किया, जिसमें चहल अपना 200वां विकेट ले रहे हैं। इसके साथ ही धनश्री ने लिखा – “वेल डिजर्व, आईपीएल इतिहास में 200 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज. अभी बहुत कुछ बाकी है. महान हैं वह. मैं तो पहले से बोल रही हूं।”

 

 

 

चहल का आईपीएल में पहले विकेट से लेकर 200वें विकेट तक का सफर

आईपीएल (IPL Game update) में युचवेंद्र चहल ने तीन फ्रेंचाइजी के लिए मैच खेले हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और अब राजस्थान रॉयल्स शामिल है। चहल ने पहला विकेट 17 अप्रैल 2014 को दिल्ली के खिलाफ लिया था और अब अपना 200वां विकेट मुंबई के खिलाफ लिया।

 

 

चहल ने अब तक 558.5 ओवर फेंके हैं, इसमें उन्होंने 4321 रन दिए हैं. 21.61 की औसत से 200 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 40 रन देकर 5 विकेट है. चहल ने अब तक 20 पारियों में 3 विकेट लिए हैं. तो वहीं, 7 पारियों में 4 विकेट लिए गए हैं।

चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2,424 गेंदें फेंकी हैं. उन्होंने 3063 रन देकर 139 विकेट लिए हैं।

चहल ने मुंबई इंडियंस के लिए 24 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 34 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।

चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 905 गेंदें फेंकी हैं. जिसमें उन्होंने 1224 रन देकर 61 विकेट झटके हैं।

IPL Game update : युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, पत्नी धनुश्री ने बरसाया प्यार Read More »

IPL news 2024 BCCI imposed a fine of Rs 24 lakh on Delhi Capitals captain Rishabh Pant, know what is the whole issue

IPL news 2024 : BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रूपये का जुर्माना ठोका, जानें क्या है पूरा मसला

IPL news 2024 : आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की टीम की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। सीजन में लगातार दूसरी बार स्लो ओवर रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh pant) को भारी नुकशान पहुंचा है। ऋषभ पर बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत केकेआर के खिलाफ मैच के बाद ऋषभ पर भारी जुर्माना लगाया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार में से तीन मैच हारकर अब तक प्वाइंट्स टेबल में नौंवे पायदान पर पहुंच पाई है। केकेआर के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से करारी शिकस्त मिली है।

 

दिल्ली की टीम को और कप्तान को कितना जुर्माना लगा ?

मैच हारने से दिल्ली कैपिटल्स का खेल प्रदर्शन खराब तो हुआ ही साथ में बीसीसीआई (Bcci) ने भी आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट (ipl code of conduct) के तहत टीम पर भारी जुर्माना लगाया। ऋषभ पंत पर 24 लाख रूपये की भारी राशि के रूप में जुर्माना ठोका गया। इसी प्रकार दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों पर 6 लाख रूपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत से जो भी कम हो का जुर्माना लगाया है।

इस प्रकार बीसीसीआई ने कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों के अनुसार पंत को दूसरी बार दोषी पाने पर उसे भारी जुर्माने के रूप में दंडित किया। आपको बता  की इससे पहले चेन्नई (chennai super king) के खिलाफ हुए मैच के खिलाफ पंत पर स्लो ओवर रेट का 12 लाख रूपये का जुर्माना लगा था। इसलिए बीसीसीआई ने सख्ती दिखाते हुए फिर से दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर जुर्माना लगाया।

 

स्लो ओवर रेट का मुख्य कारण क्या है और क्यों लगा जुर्माना ?

दरअसल बात ये है कि केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स तय समय से तीन ओवर पीछे चल रही थी। इसी कारण बीसीसीआई ने दिल्ली की टीम पर नियमों के अनुसार जुर्माना लगाया।

IPL news 2024 : BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रूपये का जुर्माना ठोका, जानें क्या है पूरा मसला Read More »