current news

People are getting benefit from the competition of term insurance and life insurance companies, come know how

Life Insurance Vs Term Insurance : Term Insurance और Life Insurance की कंपनियों की प्रतिस्पर्धा से मिल रहा लोगों को फायदा, आए जानें कैसे

Life Insurance Vs Term Insurance : क्या आप भी अपने व अपने परिवार के जन – जीवन को सुरक्षित व समृद्ध करने हेतु लाईफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंश लेना चाहते है, लेकिन आपको दोनो ही प्लान मे चयन करने मे समस्या हो रही है तो, आए जानें

 

Term Insurance के बारें में

ऐसे में Term Insurance भी जीवन बीमा का ही एक रुप है जो कि, आपको सीमित अवधि तक कवर प्रदान करता है और इस सीमित अवधि के अंतराल ही अगर Term Insurance ले चुके व्यक्ति के साथ कुछ अप्रिय हो जाता है तो, बीमा की पूरी राशि, उसके नॉमिनी को प्रदान की जायेगी।

आपको बता दें कि, Term Insurance के तहत आपको जो राशि मिलती है वो पहले से ही निश्चित होती है जिसमे आपको निश्चित रुप से हर साल प्रीमियम राशि केो भरना होता है जिसे आप मासिक, त्रैमासिक , छमाही या फिर सालाना भर सकते है और अन्त मे, Term Insurance की अवधि समाप्त होने के बाद से आपको कोई रिर्टन प्रदान नहीं किया जायेगा आदि।

 

जीवन बीमा Life Insurance के बारे में

टर्म इंश्योरेंस प्लान की तुलना मे Life Insurance को बेहतर और अधिक लाभदायक माना जाता है। जिसमे आपको जीवन बीमा के साथ ही साथ निवेश का भी लाभ मिलता है।

आपको बताना चाहते है कि, प्लान की अवधि की अंतराल अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो, उसके नॉमिनी को नॉमिनी को डेथ बेनेफिट, निवेश की गई रकम के साथ ब्याज दिया जाता है और बीमा की अवधि पूरी होने पर जीवन बीमा मे निवेश की गई पूरी राशि को ब्याज सहित निवेशक को प्रदान किया जाता है ताकि आपका सतत विकास सुनिश्चित कर सकें।

Life Insurance Vs Term Insurance : Term Insurance और Life Insurance की कंपनियों की प्रतिस्पर्धा से मिल रहा लोगों को फायदा, आए जानें कैसे Read More »

Woman wrestler Olympic update : हरियाणा के शान बेटियों को मिली सफलता ! विनेश फोगाट, अंशु मलिक और रितिका हुड्डा ने किया ऑलपिंग में क्वालीफाई

Woman wrestler Olympic update : देश और हरियाणा की शान बेटियों ने ओलंपिक क्वालीफाई कर कोटा हासिल किया । हरियाणा की धाकड़ महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पहलवान ने बिश्केक में जारी एशियन ओलंपिक (Woman wrestler Olympic update) क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए, इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। विनेश फोगाट के साथ अंशु मलिक का नाम भी शामिल है।

Haryana's proud daughters got success! Vinesh Phogat, Anshu Malik and Ritika Hooda qualified in Olympics

 

किसको हराकर क्वालीफाई किया ?

बता दें कि, विनेश फोगाट ने एशियाई ओलंपिक (Woman wrestler Olympic update) क्वालीफायर में महिलाओं के 50 किग्रा सेमी फाइनल में कजाकिस्तान की लौरा गैनिक्जी को 10-0 से हराकर महिला 50 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया। उन्होंने 4:18 मिनट में जीत ली। अब उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान की अक्तेंगे क्यूनिमजेवा से होगा, जिन्होंने चीनी ताइपे की मेंग ह्सुआन हसी को 4-2 से हराया है।

 

अंशु मलिक और रितिका हुड्डा ने भी किया कोटा हासिल

वहीं अंशु मलिक ने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में पेरिस ओलंपिक (Woman wrestler Olympic update) कोटा हासिल किया। उन्होंने उज्बेकिस्तान की लैलोखोन सोबिरोवा को 11-0 तकनीकी श्रेष्ठता से हराया। इससे पहले अंशु ने बिश्केक में अपने दोनों मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता के दम पर जीते थे। वहीं रितिका हुड्डा ने 76 kg भार में क्वालीफाई करते हुए में ओलंपिक का कोटा हासिल किया।

 

 

कब खेला जाएगा पेरिस ओलंपिक

2024 में ओलंपिक की मेजबानी पेरिस करेगा। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। जबकि 11 अगस्त को खत्म होगी। अब ओलंपिक की शुरुआत में बहुत कम ही कम वक्त बाकी रह गया है।

Woman wrestler Olympic update : हरियाणा के शान बेटियों को मिली सफलता ! विनेश फोगाट, अंशु मलिक और रितिका हुड्डा ने किया ऑलपिंग में क्वालीफाई Read More »

The wait of children will end soon, Haryana Board is releasing the result soon on this date.

HBSE Result 2024 : बच्चों का इंतजार जल्द होगा खत्म, हरियाणा बोर्ड जल्द कर रहा है इस तारीख को रिजल्ट जारी

HBSE Result 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले 15 या 16 मई को घोषित कर दिए जाएंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्किंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। जिसके चलते 15 या 16 मई से पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

 

उन्होंने बताया कि, अबकी बार 10वीं कक्षा का परिणाम (HBSE Result 2024) अब तक के परिणामों के औसत से 25 से 30 प्रतिशत तक अधिक आने की संभावना है। क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के मूल्यांकन प्रणाली में सीबीएसई के पैटर्न को अपनाया है। जिसके चलते ये परिणाम बढ़े है।

 

गौरतलब है कि, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Result 2024)  में पहले इंटरनल एसेसमेंट के 20 अंक तथा थ्योरी के पेपर के 80 अंक होते थे तथा दोनों पेपरों में अलग-अलग पास होना जरूरी था। इसके तहत 80 में से 27 अंक लेने जरूरी थे।

परन्तु अब यदि कोई विद्यार्थी 80 में से मात्र 13 अंक लिए हुए है तथा जिसके इंटरनल एसेसमेंट में पूरे अंक है, जो सामान्य तौर पर छात्रों को दे दिए जाते है। वह छात्र मात्र 13 अंक पास हो जाएगे।

 

बीते 5 वर्षो में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परिणाम औसतन 60 से 65 प्रतिशत रहा है। जिसके 25 से 30 प्रतिशत बढऩे पर परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक चला जाएगा।

भिवानी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Result 2024) के चेयरमैन वीपी यादव ने कहा कि ,अबकी बार वार्षिक परीक्षाओं में नकल के मात्र 814 केस दर्ज किए गए। जबकि पहले के वर्षो में पांच हजार की संख्या तक केस दर्ज किए जाते रहे है। इसके लिए उन्होंने छात्रों व अध्यापकों द्वारा अच्छी मेहनत किए जाना व बोर्ड द्वारा क्यूआर कोड तकनीक अपनाया जाना बताया।

HBSE Result 2024 : बच्चों का इंतजार जल्द होगा खत्म, हरियाणा बोर्ड जल्द कर रहा है इस तारीख को रिजल्ट जारी Read More »

Bullet bike challan : हरियाणा पुलिस ने बुलेट बाइक सवार का 44 हजार रुपये का काटा चालान, पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था युवक

Bullet bike challan : जींद के जुलाना में गश्त के दौरान जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर बुलेट बाइक सवार युवक पुलिस को देख बुलेट (Bullet bike challan) भगाने लगा तो उसे काबू कर लिया। बुलेट की जांच की गई तो उसके कोई दस्तावेज नहीं मिले। इस पर पुलिस ने बुलेट को इंपाउंड कर 44 हजार रुपये का चालान किया है।

 

जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रात को पुलिस कर्मी (Bullet bike challan) गश्त कर रहे थे। उसी दौरान पौली नाका के पास एक बुलेट बाइक सवार आ रहा था, जो पुलिस को देख कर भागने लगा। शक के आधार पर उसका पीछा कर पुलिस ने युवक को काबू कर लिया और उससे बुलेट के दस्तावेज मांगे। चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

इसके बाद बाइक चलाने वाले युवक से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो लाइसेंस भी नहीं मिला। इस पर पुलिस ने बुलेट (Bullet bike challan) का 44 हजार रुपये का चालान कर बाइक को इंपाउंड कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार रात्रि में जिले की सभी सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं जिसके तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।

 


Mahila college jind ; महिला कॉलेज की दूसरी मंजिल की छत से कूदी Bsc फाइनल की छात्रा

Bullet bike challan : हरियाणा पुलिस ने बुलेट बाइक सवार का 44 हजार रुपये का काटा चालान, पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था युवक Read More »

Jind Rape Report : जींद में दुष्कर्मी को 20 साल कैद, 20 हजार रुपये जुर्माना

Jind Rape Report : हरियाणा के जींद जिले में नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके बाद उसके साथ रेप करने के दोषी को कैथल के पिंजूपुरा गांव निवासी नीरज को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश चंद्रहास की फास्ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने 20 साल कैद और 20 हजार रुपये जुर्माने (Jind Rape Report) की सजा सुनाई है।

 

25 अप्रैल 2023 को उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी (Jind Rape Report) घर से बिना बताए कहीं चली गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और लड़की काे बरामद कर लिया। नाबालिगा के बयान लिए गए तो सामने आया कि कैथल जिले के गांव पिंजूपुरा निवासी नीरज उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।

 

अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म (Jind Rape Report) और छह पाक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ दी थी। आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ ठोस साक्ष्य हासिल किए गए और अदालत में पेश किए गए। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था।

शनिवार को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश चंद्रहास की अदालत ने दोषी को 20 साल कैद और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना नहीं भरने की सूरत में दोष्ज्ञी को दो साल की अतिरिक्त कैद काटनी होगी।

 


Mahila college jind ; महिला कॉलेज की दूसरी मंजिल की छत से कूदी Bsc फाइनल की छात्रा

Jind Rape Report : जींद में दुष्कर्मी को 20 साल कैद, 20 हजार रुपये जुर्माना Read More »

Jind news : जींद में नाबालिग के साथ छेड़छाड़, कपड़े चेंज करते समय खींची न्यूड फाेटो, दी धमकी

Jind news : हरियाणा के जींद की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने, कपड़े बदलते समय उसकी न्यूड फोटो खींचने और धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर (Jind news)   चंडीगढ़ पुलिस को भेजी है और जींद के एक लड़के और लड़की के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

जींद शहर की (Jind news)   एक कालोनी निवासी महिला ने बताया कि, उसकी बेटी चंडीगढ़ में कोर्स करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान उसके साथ पटियाला चौक (Jind news)  निवासी एक लड़की भी कमरे में ही रहती थी। पटियाला चौक क्षेत्र के रवि नामक लड़के ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की।

 

जब उसने विरोध किया तो , आरोपित ने बताया कि उसके पास उसकी न्यूड फोटो हैं, जिन्हें देख वह हैरान रह गई और डर गई। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ रहने वाली लड़की ने चंडीगढ़ में कोर्स की पढ़ाई के दौरान कपड़े बदलते वक्त उसकी न्यूड फोटो खींच ली थी। जिन्हें दिखाकर आरोपित रवि ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर रवि और एक लड़की के खिलाफ छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


ये भी पढ़ें :- आपकी DMC कट, फट, जल गई, चूहे कुतर गए हैं, घर बैठे मिलेगी नई DMC जानें तरीका

आपकी DMC कट, फट, जल गई,चूहे कुतर गए हैं, घर बैठे मिलेगी नई DMC जानें तरीका

Jind news : जींद में नाबालिग के साथ छेड़छाड़, कपड़े चेंज करते समय खींची न्यूड फाेटो, दी धमकी Read More »

Lok-Sabha election 2024 update : राजस्थान के इन दो गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट, दो गांव में एक-एक वोट, एक गांव में दो वोट पड़े, जानें वजह

Lok-Sabha election 2024 update : भारत में हो रहे 2024 के लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में क्षेत्र के गांव हमीनपुर,गाडोली गांव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया गया। इन दोनों गांवों में एक भी वोट नहीं डाला गया। जबकि बनगोठड़ी व ठक्करवाला गांव में एक-एक जनों ने वोट डाला और गांव धीधवां बीचला में मात्र दो मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया।

पिलानी (झुंझुनूं)। लोक सभा चुनाव (Lok-Sabha election 2024 update) के प्रथम चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में क्षेत्र के गांव हमीनपुर,गाडोली गांव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया गया। इन दोनों गांवों में एक भी वोट नहीं डाला गया। जबकि बनगोठड़ी व ठक्करवाला गांव में एक-एक जनों ने वोट डाला और गांव धीधवां बीचला में मात्र दो मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया। काजी गांव में बहिष्कार का मिला जुला असर रहा। यहां 1284 में से 137 लोगों ने मतदान क

 

मतदान की तैयारियां हुई फैल

मतदान बहिष्कार के कारण उक्त गांवों में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग (Lok-Sabha election 2024 update) की ओर से की गई तैयारियां कोई काम नहीं आई तथा मतदान दल अपने अपने मतदान बूथों पर दिन भर मतदाताओं का इंतजार करते रहे।

 

कुछ लोगों मतदान नी आया समझ में

मतदान बहिष्कार के मध्यनजर लोगों से समझाइश करने विधायक पितराम सिंह काला, जिला पुलिस अधीक्षक राज ऋषि राज पुलिस जाप्ते के साथ गांव हमीनपुर पहुंचे। लेकिन गांव के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी एंव जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने भी चुनाव से दो दिन पहले बैठक कर लोगों से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

 

क्यों किया जा रहा है बहिष्कार ?

गौरतलब है की, लोगों के अनुसार क्षेत्र में जल स्तर लगातार गिर रहा है। गांवों के लोग खास कर किसान पानी के अभाव में अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। इसी चिन्ता को लेकर गांव हमीनपुर तथा गाडोली के लोंगों ने पिछले दिनों एक बैठक कर क्षेत्र में यमुना नहर का पानी नहीं आने तक मतदान (Lok-Sabha election 2024 update) का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। बाद में गांव बनगोड़ी बड़ी,काजी, धींधवा एवं ठक्करवाला के लोगों ने भी पानी की मांग को जायज ठहराते हुए चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने का निर्णय किया था।

Lok-Sabha election 2024 update : राजस्थान के इन दो गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट, दो गांव में एक-एक वोट, एक गांव में दो वोट पड़े, जानें वजह Read More »

Haryana Private School : आरटीई का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर 50 हजार फाइन करने के निर्देश

Haryana Private School :  हरियाणा में एडमिशन के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लिए जाने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट पर सरकार सख्त हो गई है। सूबे के स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे राइट टू एजूकेशन का उल्लंघन बताया है।

 

बता दें की, सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों (Haryana Private School ) को इसको लेकर शिक्षा विभाग के मुख्यालय की ओर से लेटर जारी किया गया है। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी स्कूल स्क्रीनिंग टेस्ट लेते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यालय के लेटर में दोषी स्कूलों के खिलाफ 25 से 50 हजार रुपए जुर्माना लगाने के भी आदेश दिए गए हैं।

 

जबकि , नए शिक्षण सत्र (Haryana Private School ) को लेकर इन दिनों स्कूलों में एडमिशन किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि कुछ स्कूल बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट ले रहे हैं, जो नियमों के विपरीत है। इसको देखते हुए विभाग की ओर से इस आशय का लेटर जारी किया गया है।

Haryana Private School : आरटीई का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर 50 हजार फाइन करने के निर्देश Read More »

The sycophant game of private school operators, the admission form was formatted with great effort in small font.

Haryana Private school Information : निजी स्कूल संचालकों का चापलूस खेल, दाखिला फॉर्म पर छोटे फॉन्ट में जान भुजकर फॉर्मेट किया

Haryana Private school Information : हरियाणा में निजी स्कूल संचालकों ने बचाव के लिए अंडरटेकिंग का नया खेल खेला है। महेंद्रगढ़ हादसे के बाद बसों की खामियां दूर करने के बजाय कुछ स्कूलों ने बचाव का रास्ता निकाला है। दाखिला फॉर्म में छोटे फॉन्ट में हादसा होने पर नहीं होगी स्कूल की जिम्मेदारी लिखवाया है। अनजाने में अभिभावक भी हस्ताक्षर कर रहे हैं।

स्कूली वाहन में दुर्घटना होने के बाद स्कूल संचालकों पर दोष न लगे, इससे बचने का रास्ता भी निकाल लिया है। दाखिला फार्म में ही स्कूल के नियमों में एक लाइन जोड़कर अभिभावकों से इस संदर्भ में अंडरटेकिंग ली जा रही है। ताकि भविष्य में यदि हादसा होता है तो स्कूल संचालक इसी फार्म को अभिभावकों को दिखाते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ सकें। वहीं अभिभावक भी अनजाने में हस्ताक्षर कर रहे हैं।

 

 

महेंद्रगढ़ में स्कूल (Haryana Private school Information) बस हादसा होने के बाद कुछ स्कूल संचालक बसों को सुधारने की बजाय अपनी जिम्मेदारी से बचने के रास्ते ढूंढ़ रहे हैं। दाखिला फार्म में ही लाइन लिखवा दी गई है कि ‘मैं छात्रों के परिवहन के दौरान होने वाली किसी भी दुर्घटना के लिए स्कूल अधिकारियों को जिम्मेदार नहीं ठहराऊंगा। भ्रमण के दौरान/स्कूल जाने या वापस आने के दौरान और यह पूरी तरह से मेरे अपने जोखिम और जिम्मेदारी पर है।’

निजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के अलावा कुछ प्ले-वे स्कूलों ने भी यही रास्ता अपनाया है। वैसे तो वे किसी भी अभिभावक से इस तरह का शपथ पत्र नहीं ले सकते लेकिन दाखिला प्रक्रिया का फायदा उठाते हुए अभिभावकों से एक ही फार्म में नया नियम बनाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। प्रदेश में करीब 15 हजार निजी स्कूल हैं, जिनके करीब 41 हजार वाहन बच्चों को लाने-ले जाने के लिए परिवहन विभाग के पास पंजीकृत हैं। इनमें से भी 15 से 20 प्रतिशत वाहनों की तीन-चार वर्ष से पासिंग नहीं हुई।

 

 

प्राइवेट स्कूल शिक्षक एडमिशन फ्रॉम छात्रों से फिल करवा रहे हैं

जबकि, कुछ स्कूलों (Haryana Private school Information) ने इस अंडरटेकिंग को स्कूल नियमों में शामिल करते हुए नए फार्म छपवाए हैं। ऐसे स्कूल पुराने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी स्कूल में बुलवाकर नया फार्म भरवा रहे हैं। हालांकि हवाला इसके पीछे नया रिकाॅर्ड बनाने का दिया जा रहा है। लेकिन रिकाॅर्ड की आड़ में अभिभावकों से अपने बचाव की अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।

 

 

प्राइवेट स्कूल शिक्षक विधार्थियों और उनके परिचनों को फार्म पढ़ने का भी अवसर नी दे रहे

बता दें की, अभिभावक एकता संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश नरूला का कहना है कि दाखिले के समय स्कूल संचालक केवल सुविधाओं और उपलब्धियों का गुणगान करते हैं। इसी दौरान खुद ही बच्चे का फार्म भरकर तुरंत हस्ताक्षर करा लेते हैं। अभिभावकों को फार्म पढ़ने का भी समय नहीं देते। अनजाने में अभिभावक ठगे जा रहे हैं। दाखिला फार्म में स्कूल के नियमों के साथ बीच में छोटे फॉन्ट में एक लाइन लिखवाई गई है।

 

 

परिवहन विभाग ने नियम पूरे ना करने पर स्कूलों को चेताया

परिवहन विभाग निरक्षक सुरेंद्र सैनी के अनुसार, अगर किसी स्कूल बस का हादसा होता है और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के मानकों को बस पूरा नहीं करती तो मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार स्कूल पर कार्रवाई होती है। अगर बच्चे अभिभावकों की सहमति से लगे निजी ऑटो या किसी अन्य वाहन में स्कूल जाते हैं और इस वाहन का हादसा होता है तो, स्कूल से बाहर हादसा होने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।

 

 

डीईओ ने कहा की, प्राइवेट स्कूल अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते

अपनी जिम्मेदारी से स्कूल (Haryana Private school Information) पीछे नहीं हट सकते हैं। अंडरटेकिंग लिखवाने से भी वे बच नहीं सकते हैं। हादसे के दौरान यदि बच्चे की गलती हो तो अलग बात है। यदि चालक की गलती से या बस की कमी से हादसा होता है तो स्कूल ही जिम्मेदार है।

Haryana Private school Information : निजी स्कूल संचालकों का चापलूस खेल, दाखिला फॉर्म पर छोटे फॉन्ट में जान भुजकर फॉर्मेट किया Read More »

Siddhu Musewala news : सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के नाम से फर्जीवाड़ा, पिता बलकौर ने दर्ज कराई FIR

Siddhu Moosewala news : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां को लेकर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के फर्जी स्टांप और हस्ताक्षर का उपयोग कर दिव्यांगता पेंशन के लिए आवेदन किया गया। लेकिन, समय रहते हुए मामले का खुलासा हो गया। दरअसल, चरण कौर मूसा गांव (Siddhu Moosewala news ) की सरपंच हैं। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने फर्जीवाड़े की शिकायत मानसा थाने में दर्ज करवाई है। ऐसे में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

 

बता दें की, पंजाब के फाजिल्का जिले के लादूका के रहने वाले वीरपाल सिंह की पत्नी परमजीत कौर के आधार कार्ड से यह छेड़छाड़ की गई थी। दिव्यांगता पेंशन बनवाने के लिए ये छेड़छाड़ की गई। आवेदन के समय उसका फोटो बदल दिया गया और उसपर मूसा गांव की सरपंच चरण कौर की फर्जी मुहर और फर्जी हस्ताक्षर कर दिए गए।

 

जबकि, विभाग की तरफ से जांच की गई तो पता चला कि मूसा गांव (Siddhu Moosewala news ) में परमजीत कौर नाम की कोई दिव्यांग महिला हैं नहीं, जिसने दिव्यांगता पेंशन के लिए आवेदन किया हो, जबकि परमीत कौर के आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर उसकी फोटो बदलकर विभाग में दिव्यांगता पेंशन बनाने के लिए भेजा गया था। बलकौर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

 

चरण कौर दोबारा बनी मां

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने मार्च महीने में बच्चे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी मूसेवाला (Siddhu Moosewala news ) के पिता बलकौर सिंह ने खुद शेयर की थी। चरण कौर के बेटे के पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Siddhu Musewala news : सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के नाम से फर्जीवाड़ा, पिता बलकौर ने दर्ज कराई FIR Read More »