current news

Band-baaja-baraat stopped for two and a half months, now maximum number of marriages will take place in this month

Indian Marriage festival : ढाई महीने बंद हुए बैंड-बाजा-बारात, अब इस महीने में होंगी सबसे ज्यादा शादियां

Indian Marriage festival : देशभर में चल रहे शादियों के सीजन पर 21 अप्रैल से ब्रेक लग गया है। अब 10 जुलाई तक शादियां बंद रहेंगी यानि अगले 81 दिन शादियों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। 24 अप्रैल को शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेंगे, यहां पहले से ही सूर्य का गोचर हो रहा है और मेष राशि में प्रवेश करते ही शुक्र अस्त हो जाएंगे

लेकिन शुक्र के अस्त होने से 3 दिन पहले 21 अप्रैल से ही शुक्र-बाल्यत्व दोष से घिर जाएंगे शुग्र 7 जुलाई तक अस्त रहेंगे और 7 जुलाई को उदय होने के बाद भी 10 जुलाई तक बाल्यत्व दोष के दायरे में रहेंगे लिहाजा देश में 11 जुलाई से शादियों का सीजन शुरू होगा। इस बीच 6 मई को गुरु भी वृषभ राशि में अस्त होंगे और 4 जून को उदय होंगे।

 

 

शादियों के सीजन बंद होने से कौनसे कारोबार प्रभावित होते हैं

बता दें की, शुक्र और गुरु ये दोनों ही ग्रह मांगलिक कार्यों के लिए शुभ होते हैं और अगर ये दोनों ग्रह अस्त हों तो मांगलिक कार्य (Indian Marriage festival) नहीं किए जाते। शुक्र के अस्त होने का विचार खास तौर पर शादी के लिए किया जाता है। क्योंकि शुक्र को ही ज्योतिष में शादी का कारक ग्रह माना जाता है।

अगर शुक्र के अस्त होने की स्थिति में शादी कर ली जाए तो वैवाहिक जीवन (Indian Marriage festival) में परेशानी पेश आती है, लिहाजा शुक्र के अस्त होने के समय देश भर में हिंदु समाज में शादियां वर्जित होती हैं। देश में शादियों का सीजन ठप्प होने के कारण अब अगले अढ़ाई महीने तक कपड़े और ज्वैलरी के कारोबार के अलावा होटल कारोबार पर भी इसका असर साफ नजर आएगा।

 

 

जुलाई से शादियों के शुभ मुहूर्त की तिथियां

जुलाई -11, 12, 14, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 31
अगस्त- 5, 6, 7, 8, 11, 13, 19, 23, 24, 26, 27, 28
सितम्बर- 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14
अक्तूबर- 3, 6, 7, 11, 12, 20, 21, 26, 27, 28
नवम्बर – 3, 4, 6, 8, 9, 10, 14, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27
दिसम्बर – 5, 6, 7, 11

 

 

नवम्बर महीने में होंगी सबसे ज्यादा शादियां

शुक्र के उदय होने के बाद इस साल अगला पहला विवाह मुहूर्त (Indian Marriage festival ) 11 जुलाई को होगा, जबकि साल का आखिरी शुभ मुहूर्त 11 दिसम्बर को होगा। इस बीच महीने में नवम्बर महीने में शादी के सबसे ज्यादा मुहुर्त निकल रहे हैं। इसी प्रकार नवम्बर माह में 15 दिन शादी के शुभ मुहूर्त हैं।

जबकि अगस्त में 12, जुलाई और अक्तबर में 10-10 और सितम्बर में शादियों के 9 मुहूर्त हैं। इस बीच 18 सितम्बर से पितृ पक्ष शुरू होने के कारण विवाह शादियों जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगें और 2 अक्तूबर को पितृ पक्ष खत्म होने के बाद ही शादियां दोबारा शुरू होंगी।

Indian Marriage festival : ढाई महीने बंद हुए बैंड-बाजा-बारात, अब इस महीने में होंगी सबसे ज्यादा शादियां Read More »

This powerful woman used to defeat the mighty Duryodhana in wrestling! Let's find out who this powerful woman was

Maha-Bharat unknown Story : बलशाली दुर्योधन को कुश्ती में धूल चटा देती थी, ये बाहुबली महिला ! आए जानें कौन थी ये बाहुबली महिला

Maha-Bharat unknown Story : आपने महाभारत पौराणिक ग्रंथ के आधार पर धारावाहिक या फिल्म देखी ही होगी या फिर आपने आपने किताबें पढ़ी होगी। लेकिन उसमें किसी महिला को दुर्योधन को हराने की चर्चा कम ही पता लगा होगा। बता दें कि, महाभारत के शक्तिशाली पात्रों में से दुर्योधन का नाम सबसे पहले आता है। पौराणिक कथाओं (Maha-Bharat unknown Story ) के अनुसार, दुर्योधन की वजह से ही महाभारत का युद्ध कुरूक्षेत्र में लड़ा गया था।

 

 

दुर्योधन किस महाबली महिला से हार जाता था ?

गौरतलब है कि, दुर्योधन का विवाह काम्बोज के राजा चंद्रवर्मा की बेटी भानुमति से हुआ था। जबकि दुर्योधन अति बलशाली था, उसे हराना हर किसी के बस की बात नहीं थी। दुर्योधन ने काम्बोज की रानी भानुमति से विवाह भी स्वयंवर में ही भाग लेकर रचाया था। दुर्योधन (Maha-Bharat unknown Story ) के बाजुओं में इतनी ताकत थी की, वह अच्छे-अच्छों को पटकनी दे देता था।

This powerful woman used to defeat the mighty Duryodhana in wrestling! Let's find out who this powerful woman was
This powerful woman used to defeat the mighty Duryodhana in wrestling! Let’s find out who this powerful woman was

 

बता दें कि, दुर्योधन की मां गांधारी ने सती पर्व में जिक्र किया कि, दुर्योधन अपनी पत्नी भानुमति से पटकनी खा जाता था। हां, आपको सुनकर हैरानी हुई होगी! लेकिन सुंदरता, तिव्र और बेहद शक्तिशाली भानुमति बलशाली दुर्योधन को भी कुश्ती में पटकनी दे देती थी। दुर्योधन (Maha-Bharat unknown Story ) अपनी पत्नी भानुमति से कभी कुश्ती में जीत नहीं पाया था। वह भानुमति से हमेशा हार जाता था।

Maha-Bharat unknown Story : बलशाली दुर्योधन को कुश्ती में धूल चटा देती थी, ये बाहुबली महिला ! आए जानें कौन थी ये बाहुबली महिला Read More »

Crores of bank customers got a shock, will have to pay more fees for these banking services

ICICI Bank Fees : करोड़ों बैंक ग्राहकों को लगा झटका, इन बैंकिंग सेवाओं के लिए देनी होगी ज्यादा फीस

ICICI Bank Fees : आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग खाते से जुड़े कई तरह के चार्ज में बदलाव किया है। हम आपको नए रेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने चार्जेज को रिवाइज किया है। बैंक ने अपने आईएमपीएस (IMPS), चेक बुक, डेबिट कार्ड सालाना चार्ज, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, बैलेंस सर्टिफिकेट, एड्रेस वेरिफिकेशन आदि कई तरह के चार्ज में बदलाव किया है। बैंक (ICICI Bank Fees ) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इन सर्विस के नए चार्ज 1 मई 2024 से लागू हो जाएंगे।

 

बैंक ने इन सर्विस को किया रिवाइज

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Fees ) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक (ICICI Bank Fees ) ने अपने डेबिट कार्ड की एनुअल फीस में बदलाव किया है। अब बैंक के ग्राहकों को शहरी क्षेत्र में एनुअल फीस के रूप में 200 रुपये और ग्रामीण इलाके में 99 रुपये सालाना फीस देनी होगी। ग्राहकों को चेक बुक की 25 चेक जारी करने पर पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं इसके बाद हर चेक के लिए 4 रुपये प्रति चेक के हिसाब से शुल्क देना होगा।

 

 

DD या PO कैंसिल होने या डुप्लीकेट रिवैलिडेट होने पर 100 रुपये देने होंगे। वहीं आईएमपीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर 1,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा।

वहीं 1 से 25 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन पर 5 रुपये, 25 हजार रुपये से 5 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा। अकाउंट बंद करने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगता है। डेबिट कार्ड पिन रीजेनरेशन पर जीरो सर्विस चार्ज लगेगा।

 

 

डेबिट कार्ड पिन रीजनरेशन पर जीरो सर्विस चार्ज लगता है। बैलेंस सर्टिफिकेशन, ब्याज प्रमाणपत्र का सर्विस चार्ज, पुराने ट्रांजैक्शन के डॉक्यूमेंट्स के लिए जीरो सर्विस चार्ज लगेगा। हस्ताक्षर सत्यापन या अटैस्ट करने के लिए 100 प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा।

ECS/NACH डेबिट कार्ड रिटर्न पर ग्राहकों को वित्तीय कारणों पर 500 का शुल्क देना होगा। इंटरनेट यूजर्स आईडी या पासवर्ड को रिइश्यू करने पर आपको जीरो सर्विस चार्ज देना होगा। एड्रेस चेंज रिक्वेस्ट पर अब ग्राहकों जीरो सर्विस चार्ज देना होगा। स्टॉप पेमेंट चार्ज पर आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा।

 

 

कैश डिपॉजिट चार्ज में भी हुआ बदलाव-

बैंक (ICICI Bank Fees ) ने कैश डिपॉजिट चार्ज में भी बदलाव किया है, बैंक हॉलिडे के दिन और आम वर्किंग दिनों में शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे के बीच कैश डिपॉजिट मशीन में 10,000 रुपये से अधिक राशि जमा करने पर आपको 50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से शुल्क देना होगा।

वहीं बैंक सीनियर सिटीजन, जन धन खाते और छात्रों के खाते में राशि जमा करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं ले रहा है। इसके अलावा बैंक कार्ड खो जाने की स्थिति में दूसरा कार्ड जारी करने के लिए 200 रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से शुल्क ले रहा है। वहीं एटीएम बैलेंस इंक्वायरी के भारत के बाहर 25 रुपये शुल्क देना होगा।

ICICI Bank Fees : करोड़ों बैंक ग्राहकों को लगा झटका, इन बैंकिंग सेवाओं के लिए देनी होगी ज्यादा फीस Read More »

This great smartphone of Vivo launched in the Indian market, giving tough competition to Nokia

VivoT2x 5G Update : भारत के बाजार में उतरा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, नोकिया को दे रहा कड़ी टक्कर

VivoT2x 5G Update : नोकिया को टक्कर देने आया विवो का शानदार स्मार्टफोन, प्रीमियम HD कैमरा क्वालिटी के साथ बड़ी बाहुबली बैटरी जाने कीमत VivoT2x 5G भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री के लिए जाने जाने वाला विवो का स्मार्टफोन काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है ना सिर्फ इसमें बड़ी बैटरी बल्कि लाजवाब कैमरे का सपोर्ट भी दिया जा रहा है इसी के साथ इसमें आपको कम कीमत में बेहतरीन प्राइस के साथ 5G का सपोर्ट दिया जाता है वहीं इसमें कम बजट में नए सेगमेंट का स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा धूम मचा रहा है।

 

 

फोन के लुक और प्रोसेसर के बारे में

आपको बता दें की, इस स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) में आपको 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने के लिए मिल जाती है इसी के साथ इसमें रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है इसी के साथ स्मार्टफोन में गेमिंग कर रही के लिए डायमंड सिटी का प्रोसेसर दिया है और एंड्रॉयड वर्जन 13 का लेटेस्ट वर्जन के साथ या स्मार्टफोन आता है।

 

 

फोन की बैटरी और कैमरा के बारे में

आपकी गेमिंग को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए इस स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) में 5000 mah की पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिल जाता है और इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 44 वाट का चार्ज भी मिलता है और इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और इसी के साथ दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है और वीडियो कॉल करने के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

 

 

फोन के स्टोरेज के बारे में

अगर आप भी इसी स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) को खरीदना चाहते हैं तो भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन के 6GB और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 12999 की होने वाली है यदि आप इसे फ्लिपकार्ट से इस समय कर देते हैं तो आपको ₹2000 तक का तत्काल डिस्काउंट ऑफर देखने के लिए मिल रहा है वही आप इसे अमेजॉन पर खरीद देते हैं तो आप इसे एक्सचेंज ऑफर में और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

VivoT2x 5G Update : भारत के बाजार में उतरा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, नोकिया को दे रहा कड़ी टक्कर Read More »

Earns Rs 80 lakh annually without any hard work! Let's find out what this girl does to earn money

International update : बिना किसी मेहनत के कमाती है, सलाना 80 लाख रुपए ! आए जानें कमाने के लिए क्या करती है ये लड़की

International update : एक आम इंसान को जिंदगी अच्छे से जीने के लिए नौकरी की जरुरत पड़ती हैं। अब ऐसे में कुछ लोग होते हैं जिन्हें नौकरी आसानी से तो मिल जाती है लेकिन उनका वहां काम करने का बिल्कुल मन नहीं करता क्योंकि वहां काम ऐसा होता है कि, हम करना नहीं चाहते और नौकरी (International update) में ऊपर से प्रेशर और ज्यादा बनाया जाता है, लेकिन कुछ लोग होते हैं। जो कम मेहनत के भी उस काम को कर लेते हैं, जिससे बाद में अच्छी-खासी इनकम हो। ऐसी ही एक लड़की की कहानी इन दिनों चर्चा में है।

 

 

हम बात कर रहे हैं, अमेरिका के हॉस्टन (International update) की रहने वाली ग्रेस रयू (Grace Ryu) के बारे में। ग्रेस रयू अपनी मर्ज़ी के मअनुसार नौकरी करती है। उसे ऐसे काम में संतुष्टि भी मिलती है। अपने इस काम के बदले उसे हर साल $96,000 यानि 80 लाख 15 हजार रुपये मिलते हैं। इतने पैसे मिलने के बावजूद वो उसे कहीं भी टिककर नौकरी करने की जरूरत नहीं है। न्यूयॉर्क पोस्ट (International update) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेस एक ऐसी जगह नौकरी करती है! जो उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करे।

 

 

 

लड़की कैसे कमाती है इतना पैसा?

अमरीकी मीडिया (International update) से बात करते हुए लड़की ने अपने बिजनेस के बारे में बताया कि, उसने अपनी स्टूडेंट लाइफ में ही पैसा कमाने का एक ऐसा जुगाड़ निकाला, जिससे अब उसे कभी 9 TO 5 वाली नौकरी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ग्रेस बताती है कि, ये मज़ेदार होता है आप जहां जब मन करे ! नौकरी करने लगें। मैं हॉस्पिटैलिटी से लेकर टेक्नोलॉजी और सेल्स तक की नौकरी कर लेती हूं और उसके साथ नैनी के काम को उसने जारी रखा है।

 

ग्रेसी बताती है कि, उसने न्यूयॉर्क में कुछ महीने तक लिव इन नैनी की नौकरी की और फिर दो महीने के लिए वो टेक्स वापस आ गई और वहीं उन्होंने पार्ट टाइम नैनी का काम करना शुरू कर दिया। इसके अलावा उन्होंने टेक सेल्स और अकाउंट मैनेजर के तौर पर भी नौकरी की।

 

नैनी के अलावा उन्होंने डॉगवॉकर क्रिएटर, टिकटॉक पार्टनर एनफ्लुएंसर, मार्केटर जैसी कई फ्रीलांस नौकरियां करने के बाद वो अपने माता-पिता के घर में रहने कोरिया चली गई। ग्रेस का कहना है कि, वो फिलहाल नौकरी नहीं करना चाहती और इसी तरह से अपने काम को कर अपने जीवन को जीना चाहती है।

International update : बिना किसी मेहनत के कमाती है, सलाना 80 लाख रुपए ! आए जानें कमाने के लिए क्या करती है ये लड़की Read More »

In Haryana, father beat his son to death, police took out the body from the burning pyre.

Haryana Crime update : हरियाणा में पिता ने बेटे को पिट पीटकर मार डाला, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव

Haryana Crime update : हरियाणा के सोनीपत में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मोहाना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बोहला में एक पिता ने अपने बेटे की पीट पीटकर हत्या कर दी और उसके बाद परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसके शव का दाह संस्कार भी कर दिया।

वहीं, रोहित की हत्या (Haryana Crime update) की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने जलती चिता से उसके शव के अवशेष निकाले और पोस्टमार्टम के लिए खानपुर PGI भिजवाया। मोहना पुलिस ने उसके पिता जयप्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

आरोपी पिता ने ग्रामीणों के सामने रचा झूठा नाटक

सोनीपत के गांव बोहला में जयप्रकाश नाम के एक शख्स ने ग्रामीणों को बताया कि, उसका बेटा रोहित सीढ़ियों से नीचे गिर गया है और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रोहित के शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया था, लेकिन सोनीपत मोहाना थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि रोहित की मौत (Haryana Crime update) हादसा नहीं बल्कि उसकी उसके पिता जयप्रकाश ने पीट-पीटकर बेरहमी से की है। जिसके बाद पुलिस ने उसके शव के अवशेषों को जलती चिता से बाहर निकाला।

मोहना पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच की शिकायत पर जय प्रकाश के खिलाफ हत्या (Haryana Crime update)  का मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि, जय प्रकाश के पास ये सूचना पहुंची की पुलिस गांव के श्मशान घाट पहुंची है तो वो घर से फरार हो गया। अब उसकी तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

 

 

 

पुलिस द्वारा हो रही है मामले की जांच

इस आश्चर्य मामले की जानकारी देते हुए, असिसटेंट सब इंस्पेक्टर अशोक दहिया ने बताया कि, हमें गांव बोहला से एक गुप्त सूचना मिली थी कि रोहित पुत्र जय प्रकाश की हत्या हुई है। जबकि उसके परिवार ने उसकी मौत सीढ़ियों से नीचे गिरने से बताते हुए उसके शव का दाह संस्कार भी कर दिया। फिर भी हमने शमशान घाट से उसके शव के अवशेष को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम कल खानपुर पीजीआई में कराया जाएगा। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि, आखिरकार क्यों ये हत्या हुई है। जय प्रकाश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Haryana Crime update : हरियाणा में पिता ने बेटे को पिट पीटकर मार डाला, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव Read More »

Highway connecting Haryana-Punjab-UP and Delhi, farmers of these villages will become rich.

National Highway update : हरियाणा-पंजाब-यूपी और दिल्ली को जोड़ने वाला हाइवे, इन गांवों के किसान हो जाएंगे मालामाल

National Highway update : हरियाणा के कई शहरों में राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछ रहा है। ऐसे में इन शहरों के गांव और किसानों की कई एकड़ जमीन ले जाएगी, जिससे ग्रामीण किसान आर्थिक रूप से मालामाल हो जाएंगे।

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (National Highway update) एक स्वीकृत 670 किमी (420 मील) लंबा, 4-लेन (8 लेन तक विस्तार योग्य) चौड़ा नियंत्रित-पहुँच एक्सप्रेसवे है, जो दिल्ली के पास बहादुरगढ़ सीमा को हरियाणा और पंजाब के माध्यम से जम्मू और कश्मीर में कटरा से जोड़ेगा। इसमें एक स्पर खंड होगा, जो नकोदर को राजा सांसी, अमृतसर में स्थित श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगा।

397.7 किमी (247.1 मील) लंबा दिल्ली-नकोदर-कटरा खंड राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे 5 (एनई-5) है और 99 किमी (62 मील) लंबा अमृतसर-नकोदर खंड राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे 5ए (एनई-5ए) है। एक बार पूरा होने पर, यह वर्तमान दिल्ली-कटरा दूरी 727 किमी (452 मील) से कम होकर 588 किमी (365 मील) हो जाएगी और समय यात्रा 14 घंटे से घटकर 6 घंटे हो जाएगी और दिल्ली-अमृतसर की दूरी 405 किमी (252 मील) हो जाएगी। मील और समय से यात्रा 8 घंटे से घटकर केवल 4 घंटे रह जाएगी।

 

 

परिवहन योजना में कितनी लागत लगने की उम्मीद है?

इसमें एक ट्रॉमा सेंटर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक पुलिस, बस बे, ट्रक स्टॉप, जलपान के साथ इंटरचेंज और मनोरंजक सुविधाएं होंगी। भारतमाला परियोजना के एक भाग के रूप में निर्मित होने पर, इसकी लागत 40,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) नवंबर 2019 में पूरी हुई और भूमि अधिग्रहण जनवरी 2020 से शुरू हुआ।

एम/एस फीडबैक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को संरेखण अध्ययन करने के लिए डीपीआर सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसने सितंबर 2019 में दिल्ली-नकोदर-गुरदासपुर खंड की अंतिम सबसे छोटी प्रस्तावित संरेखण रिपोर्ट प्रस्तुत की, जून 2020 में नकोदर-अमृतसर खंड, और जम्मू खंड में सर्वेक्षण अभी प्रगति पर है। यह लुधियाना-दिल्ली-कोलकाता (National Highway update) औद्योगिक गलियारे का हिस्सा है। भारत में 11 राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारे और कई राज्य स्तरीय औद्योगिक गलियारे हैं।

 

 

जानें कौन-कौन से हैं भारत के 11 राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारे

एनडीए सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना (National Highway update) के तहत देश में 10 एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई है, जिनमें से एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को खरखौदा, जींद, संगरूर, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर के रास्ते कटरा और अमृतसर से जोड़ेगा।

बता दें की, यह ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एक्सप्रेसवे का एक संयोजन है जो हरियाणा, पंजाब और जम्मू और कश्मीर से होकर गुजरता है। यह झज्जर जिले के निलोठी गांव के पास कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे से शुरू होता है। इससे ग्रैंड ट्रंक रोड का कार्यभार कम हो जाएगा।

 

 

केंद्र और राज्य सरकारें डेरा बाबा नानक और करतारपुर कॉरिडोर को इस एक्सप्रेसवे परियोजना (National Highway update) से जोड़ने पर भी सहमत हुईं। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए पंजाब की लगभग 14,000 एकड़ और हरियाणा की 5,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जबकि, नकोदर के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दो हिस्सों में बंट गया है।

अमृतसर की ओर एक ग्रीनफील्ड खंड सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन से होकर गुजरेगा और श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास समाप्त होगा। दूसरा खंड कठुआ और जम्मू को दरकिनार करते हुए सीधे कटरा तक जाता है और इसमें ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड दोनों हिस्से शामिल हैं।

 

 

डबवाली से लेकर पानीपत तक हाईवे

उधर डबवाली से लेकर पानीपत तक करीब 300 कि.मी. दूरी का फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी में सरकार है। डबवाली से पानीपत तक एक्सप्रेस-वे (National Highway update) बनेगा।

 

 

यहांं से गुजेरगा ये हाईवे ?

1. डबवाली
2. कालावाली
3. रोडी
4. सरदुलगढ़
5. हांसपुर
6. रतिया
7. भूना
8. सनियाणा
9. उकलाना
10. लीतानी
11. उचाना
12. नगुरां
13. असंध
14. सफीदो से पानीपत तक बनाई जाना प्रस्तावित है।

National Highway update : हरियाणा-पंजाब-यूपी और दिल्ली को जोड़ने वाला हाइवे, इन गांवों के किसान हो जाएंगे मालामाल Read More »

WhatsApp last seen setting : व्हाट्सऐप पर ऑनलाईन होते हुए भी नहीं दिखेंगे आप ऑनलाईन, फोन में करें ऐसे सेटिंग

WhatsApp last seen setting : व्हाट्सऐप पर आपको बहुत सारे फीचर मिलते होंगे, लेकिन कंपनी आपके लिए ऐसे प्राइवेसी फीचर्स भी ऑफर करती है! जिसकी सहायता से आप ऑनलाईन स्टटेस को छिपा सकते हैं। बल्कि ऑनलाईन होते हुए भी आप किसी को ऑनलाइन नहीं दिखेंगे।

 

 

इस फीचर से क्या फायदा मिलता है और कैसे ऑन करना है

इस फीचर को ऑन करना अति सरल है। इसकी सहायता से आप व्हाट्सऐप यूज करते हुए भी किसी को ऑनलाईन नजर नहीं आएंगे। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको व्हाट्सऐप ओपन करना होगा। यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर तीन बिदुं यानि डॉट्स मिलेंगे, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। अब यहां से आपको सेंटिग के विकल्प पर जाना होगा।

इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे। अब आपको इसमें से प्राईवेसी पर क्लिक करना होगा। प्राईवेसी में आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे। अब आपको लास्ट सीन एण्ड ऑनलाईन का विकल्प पर जाना होगा।

अब आपको दो विकल्प सामने मिलेंगे। एक से आप लास्ट सीन को सेट कर सकते हैं। दूसरा आपको ऑनलाईन स्टेटस को हाइड करने का विकल्प देता है। ऐसे में ऑनलाईन स्टेटस को आप या तो सभी के अलाउ कर सकते हैं या फिर लास्ट सीन वाली सेंटिग पर सेट कर सकते हैं।

You will not be seen online even if you are online on WhatsApp, make such settings in your phone
You will not be seen online even if you are online on WhatsApp, make such settings in your phone

 

 

बता दें कि, लास्ट सीन वाली सेटिंग पर सेट करने का मतलब है कि, आपने लास्ट सीन के लिए जो विकल्प चुना होगा, वहीं ऑनलाईन स्टेटस के लिए भी लागू होगा। इस प्रकार लास्ट सीन को आप सभी के लिए हाइड रख सकते हैं या कुछ लोगों के लिए या किसी के लिए भी। आप चाहें तो चुनिंदा लोगों या यूजर्स के लिए भी हाईड कर सकते हैं।

WhatsApp last seen setting : व्हाट्सऐप पर ऑनलाईन होते हुए भी नहीं दिखेंगे आप ऑनलाईन, फोन में करें ऐसे सेटिंग Read More »

MDH masala products can cause deadly diseases like cancer! Let us know what was revealed in the research

International tesk : एमडीएच मसाला प्रॉडक्ट से हो सकती है, कैंसर जैसी घातक बीमारी! आए जानें रिसर्च में क्या बताया गया

International tesk : आपको जानकर हैरानी होगी कि, एमडीएच मसाले में ही ऐसे तत्वों का मिश्रण होता है, जिनसे कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है। ऐसे में हांगकांग और सिंगापुर में खाद्य नियामकों ने लोगों को दो बड़े मसाला ब्रांडों के चार प्रोडक्ट – एमडीएच के तीन और एवरेस्ट के एक मसाले का उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी है।

इसमें इथिलीन ऑक्साइड की मात्रा काफी अधिक है, जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने एथिलीन ऑक्साइड को “समूह 1 कार्सिनोजेन” के रूप में क्लासीफाई किया है।

 

एमडीएच मसालों पर हांगकांग ने क्या बयान जारी किया ?

आपको बता दें की, 5 अप्रैल को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में हांगकांग (International tesk) के खाद्य नियामक प्राधिकरण सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (सीएफएस) ने कहा कि एमडीएच के तीन मसाला प्रोडक्ट – मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला और करी पाउडर मिश्रित मसाला पाउडर के अलावा एवरेस्ट के फिश करी मसाला में “कीटनाशक, एथिलीन ऑक्साइड” है।

 

मसालों में मिले कीटनाशक

एमडीएच और एवरेस्ट फूड्स दोनों ने अभी तक खाद्य नियामकों (International tesk) के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अपने नियमित जांच के तहत, सीएफएस ने हांगकांग में तीन खुदरा दुकानों से उत्पाद लिए। सीएफएस प्रवक्ता ने कहा, “परीक्षण के नतीजों से पता चला कि नमूनों में कीटनाशक, एथिलीन ऑक्साइड था।”

 

बिक्री रोकने और उत्पादों को हटाने

नियामक ने विक्रेताओं को “बिक्री रोकने और उत्पादों को हटाने” का निर्देश दिया। इसमें कहा गया है कि उत्पादों को वापस मंगाना शुरू कर दिया गया है। सीएफएस (International tesk) प्रवक्ता ने कहा, “मानव उपभोग के लिए कीटनाशक युक्त भोजन केवल तभी बेचा जा सकता है जब भोजन की खपत स्वास्थ्य के लिए खतरनाक या प्रतिकूल न हो। इसके लिए अधिकतम 50,000 डॉलर का जुर्माना और दोषी पाए जाने पर छह महीने की कैद हो सकती है।”

International tesk : एमडीएच मसाला प्रॉडक्ट से हो सकती है, कैंसर जैसी घातक बीमारी! आए जानें रिसर्च में क्या बताया गया Read More »

The farmer was extracting wheat from the machine! The hand got stuck and the flesh got torn into pieces and turned into rags.

Charkhi Dadri update : मशीन से गेहूं निकाल रहा था किसान! हाथ फंसा और मांस टुकड़ों में छलनी होकर चिथड़ो में हुआ तब्दील

Charkhi Dadri update : कंपनियों या खेतों में आए दिन मौत की कई ऐसी खबरें सामने आती हैं जिसका कारण मशीनें होती हैं। इसी बीच हरियाणा से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गेहूं निकाल रहे एक किसान का हाथ मशीन में आ गया। मशीन में फंसने से शरीर का पांव से ऊपर का हिस्सा मशीन में आने से मांस के चीथड़ों में तब्दील हो गया।

 

 

बता दें कि, हरियाणा के दादरी (Charkhi Dadri update) के बाढड़ा क्षेत्र के गांव डालावास में शुक्रवार देर रात गेहूं निकल रहा था। इस दौरान किसान का हाथ मशीन में फंस गया। जिस वजह से शरीर का पांव से ऊपर का हिस्सा मशीन में आने से मांस के लोथड़ों में तब्दील हो गया। वहीं बाढड़ा थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर दादरी सिविल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने इस संबंध में 174 सीपीआरसी के तहत कार्रवाई की है।

 

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजेंद्र जिसकी उम्र 30 साल थी, खेती करता था। शुक्रवार रात वो अपने खेत में मशीन से गेहूं निकलवा रहा था। उसी दौरान मशीन में उसका हाथ फंस गया और उसका शरीर मशीन में चले जाने से चीथड़ों में बदल गया। जब तक मशीन रोकी गई तब तक बिजेंद्र (Charkhi Dadri update) के केवल पांव ही बाहर बचे थे। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों व पुलिस को दी

Charkhi Dadri update : मशीन से गेहूं निकाल रहा था किसान! हाथ फंसा और मांस टुकड़ों में छलनी होकर चिथड़ो में हुआ तब्दील Read More »