crime news

Gang rape of BA final year student in Sohna, then forced marriage

Haryana Crime News : सोहना में बीए फाइनल ईयर की छात्रा से गैंगरेप, फिर जबरन रचाई शादी

Haryana Crime News : हरियाणा के सोहना नगर परिषद की एक कॉलोनी में रहने वाली बीए फाइनल ईयर की छात्रा अपने रोल नंबर स्लिप के लिए कॉलेज जा रही थी तभी दो कार सवार युवक उसे जबरदस्ती उठा ले गए। दोनों आरोपी युवक छात्रा काे उठाने के बाद उसको गुरुग्राम के एक होटल में ले गए, जहां पर उसके साथ गैंगरेप किया। गुरुग्राम होटल में 2 दिन तक रखने के बाद एक आरोपी पीड़िता को अपनी बहन के घर ले गया।

 

 

आरोपी की बहन ने भी छात्रा की मदद नहीं की 

पीड़ित छात्रा ने आरोपी की बहन को उसके साथ की जा रही दरिंदगी की अपनी कहानी बताई, पर आरोपी की बहन ने पीड़िता की कोई सहायता नहीं की। जबकि, आरोपी युवक छात्रा को अपने रिस्तेदारों के घर जयपुर ले गया और वहाँ एक आरोपी ने डरा धमका कर पीड़िता से आर्य समाज मंदिर में जबरन शादी रचा ली।  

 

 

छात्रा की बहन ने मामले की सूचना पुलिस को दी

जयपुर (Haryana Crime News) से शादी रचाने के बाद आरोपी युवक छात्रा को गुरुग्राम लेकर आया और फरुखनगर नजदीक एक पीजी में उसको बंधक बना कर रखने लगा। जबकि, मंगलवार को छात्रा मौका देखकर वहां से बाहर निकली और किसी का फोन मांग कर अपने बहन को अपनी आपबीती की पूरी घटना बताई। इसके तुरंत बाद छात्रा की बहन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद पीड़िता के बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस छात्रा को थाने लेकर आई। थाना से फिर छात्रा के घर वाले उसको सोहना लेकर आ गए।

 

 

गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ीत परिवार को धमकाया

मामले में हद तो तब हो गई जब पुलिस (Haryana Crime News) आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उलटा पीड़ित परिवार को ही धमकाया। ऐसे में पुलिस की बत्तमीजी भरी कार्यप्रणाली से नाराज सैकड़ों लोग सिटी पुलिस थाना पहुंच गए और पुलिस थाने का घेराव करते हुए जमकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की और खरी-खरी सुनाई। 

 

 

अबतक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं

गंभीर मामले में पुलिस ने छात्रा के बयान अदालत (Haryana Crime News) में दर्ज कराने के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करा दिया है। जबकि पीड़िता के मुताबिक, पुलिस ने अभी तक पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस थाने में दर्ज गुमशुदगी के मुकदमे में ना तो मामले से सम्बंधित धाराओं को शामिल किया है और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की है। हालांकि पीड़िता का कहना है कि, उसे आरोपियों से डर है कि, कहीं फिर से उसे दोबारा से किडनैप ना कर लें। पीड़िता को भय है कि कहीं उसके परिवार को भी मार दे ।

Haryana Crime News : सोहना में बीए फाइनल ईयर की छात्रा से गैंगरेप, फिर जबरन रचाई शादी Read More »

The creator of the world's first corona vaccine was strangled to death, the killer revealed the secrets of the murder to the police

International Crime News : दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले को गला घोंट कर मारा गया, हत्यारे ने पुलिस के सामने हत्या के खोले राज

International Crime News : कोविड-19 से रोकथाम के लिए दुनिया की पहली रजिस्ट्री वेक्टर वैक्सीन स्पुतनिक V तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव वैज्ञानिक भी था। पुलिस की रिर्पोट के मुताबिक, एक 29 वर्षीय युवक बहस के दौरान बोतिकोव का गला घोंट कर भाग गया था। शनिवार यानी 29 अप्रैल को आरोपी को रुसी पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।  हत्या की जांच कर रही रूसी जांच प्राधिकरण समिति ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हत्या के दोषी पर पहले से ही गंभीर अपराधों का रिकॉर्ड दर्ज है।

 

 

हत्यारा ने बेल्ट से गला घोंटकर की हत्या 

रूसी मीडिया रिपोर्ट (International Crime News) के अनुसार, शनिवार को रूसी कोविड -19 वैक्सीन स्पुतनिक V बनाने में सहायक वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव की राजधानी मॉस्को में उनके अपार्टमेंट में बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। रूसी पुलिस ने हत्या के कुछ घंटों के अंतर ही हत्यारा को अरेस्ट कर लिया। रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक, आरोपी ने मॉस्को के खोरोशेवो जिला न्यायालय में अदालत के समक्ष अपना दोष स्वीकार कर लिया है। न्यायालय ने दोषी को 2 मई तक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया था, जब से अब तक हिरासत में जांच चल रही है। बता दें कि, 47 वर्षीय आंद्रे बोटिकोव गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में सीनियर रिसर्चर के रूप में काम कर रहे थे।

 

 

हत्यारा को 15 साल तक की सजा

मीडिया एजेंसी TASS के (International Crime News) मुताबिक, रूसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा कि, एक घरेलू अपराध की तरह वैज्ञानिक आंद्रे की हत्या आपसी झगड़े में बहस के दौरान हुई है। 2 मार्च को मॉस्को नजदीक एक अपार्टमेंट में बहस के दौरान 29 वर्षीय युवक एलेक्सी व्लादिमिरोविच ज़मनोव्स्की (Alexey Vladimirovich Zamanovsky) ने बेल्ट से गला दबाकर बोतिकोव की हत्या कर दी थी। आरोपी पर पहले से ही गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। हत्यारा को रूसी आपराधिक संहिता के सेक्सन 105 के तहत 15 साल तक की जेल हो सकती है।

 

 

रुस के राष्ट्रपति पुतिन से मिल चुका है अवॉर्ड

बता दें की, मृतक वैज्ञानिक वायरोलॉजिस्ट आंद्रे बोतिकोव को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में कोविड वैक्सीन पर काम के लिए (ऑर्डर ऑफ द फादरलैं) अवॉर्ड से सम्मानित किया था। रिपोर्ट के अनुसार, बोतिकोव 2020 में उन 18 वैज्ञानिकों में शामिल थे, जिन्होंने दुनिया का पहली रजिस्ट्री वेक्टर वैक्सीन स्पुतनिक V काे तैयार किया था ।

 

 

International Crime News : दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले को गला घोंट कर मारा गया, हत्यारे ने पुलिस के सामने हत्या के खोले राज Read More »

Haryana Police ASI sold his honor for Rs 5,000, arrested while taking bribe

Haryana Crime news : हरियाणा पुलिस के एएसआई ने 5 हजार रुपये के लिए बेचा अपना ईमान, घूस लेते हुए गिरफ्तार

Haryana Crime news : हरियाणा के फरिदाबाद में फिर एसीबी ने रेड मारी। पारिवारिक झगड़े में एक पक्ष को थाने से जमानत देने के नाम पर पुलिसवाला पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को दर्खास्त मिली, जिसके बाद वार को आरोपी को अरेस्ट किया गया। एसीबी ने धौज थाने में तैनात आरोपी एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। धौज निवासी आसिफ ने एसीबी को शिकायत में बताया था कि, 16 फरवरी को उनका परिवार में चाचा जुम्मा के साथ झगड़ा हो गया था। चाचा की दर्खास्त पर धौज थाने में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ दर्खास्त दर्ज कर ली गई।

 

 

पहले ही 8 हजार रुपये का मामला था
मामले की जांच (Haryana Crime news) एएसआई हेमराज कर रहा था, आरोप है कि हेमराज ने आसिफ को जांच में शामिल कर थाने से जमानत देने के लिए पैसों की रंगदारी शुरू की। हेमराज इससे पहले भी इस मामले में 8,000 रु की घूस ले चुका था। वार को उसने आसिफ के भाई युसुफ को कार्रवाई में शामिल करने के नाम पर पांच हजार रुपये और मंगाए थे। पीड़ितों ने इसकी सूचना एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम को दी। एसीबी ने दर्खास्त मिलते ही घूसखोर एएसआई को पकड़ने की नियोजना बनाई।

 

 

अरेस्ट हुआ एएसआई

एसीबी से इंस्पेक्टर श्योरण लाल की अगुवाई (Haryana Crime news) में टीम गठित की गई। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी संदीप सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बनाया गया। आरोपी एएसआई हेमराज ने जैसे ही रुपये लिए, पहले से तैयार टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार कानून के मुताबिक मामला दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

 

Haryana Crime news : हरियाणा पुलिस के एएसआई ने 5 हजार रुपये के लिए बेचा अपना ईमान, घूस लेते हुए गिरफ्तार Read More »

Court awarded death sentence to the murderers of Dingarheadi murder case, awarded death sentence to four accused of Kulhadi gang.

Haryana Crime news : डिंगरहेडी हत्याकांड के हत्यारों को कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत, कुल्हाड़ी गैंग के चार आरोपियों को सुनाई सजा ए मौत

Haryana Crime news : हरियाणा के कई वर्षों के गहन संघर्ष के बाद मिला पीड़ित परिवार को इंसाफ। हरियाणा के बहुचर्चित डिंगरहेडी सामूहिक दुष्कर्म में दोहरी हत्याकांड में करीब साढ़े 7 साल बाद पीड़ित परिवार के पक्ष में इंसाफ आया है। मामले में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने इस मामले के चारों गुनाहगार विनय उर्फ लंबू, जयभगवान, हेमंत चौहान और अयान चौहान को फांसी की सजा सुनाई है।

 

6 आरोपियों को बरी किया था

बता दें कि 10 अप्रैल 2024 को सीबीआई कोर्ट की ओर से इन चारों आरोपियों को गुनाहगार (Haryana Crime news) साबित कर दिया गया था। दरसल, 6 आरोपियों को बरी किया गया था। इस मामले में 10 आरोपी न्यायिक हिरासत में थे। सीबीआई कोर्ट ने तेजपाल, अमित, रविंद्र, कर्मजीत, संदीप और राहुल वर्मा को किया बरी था। वहीं एक आरोपी अमरजीत पैरोल पर आने के बाद लापता हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।

 

दो युवतियों के साथ हुआ था गैंगरेप

तावडू क्षेत्र के गांव डिंगरहेडी में वर्ष 2016 में 24 और 25 अगस्त की रात “कुल्हाड़ी गैंग” के बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड सहित एक नाबालिक सहित दो युवतियों के साथ सामूहिक रेप जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। इसी दौरान आरोपियों ने दो युवतियों के साथ गैंगरेप के अलावा दंपति की हत्या कर परिवार के पांच लोगों को घायल कर खून (Haryana Crime news) से लथपथ वहीं छोड़कर भाग गए थे। ऐसे में आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376D, 302, 325, 326, 397, 459, 460 और पोस्को एक्ट के तहत दोषी करार दिया गया था।

 

एक आरोपी ने की आत्महत्या

बता दें की, साल 2016 में 24 और 25 अगस्त की रात सामूहिक बलात्कार सहित दंपति की हत्या हुई थी। CBI की ओर से की इस मामले में गहनता से जांच की गई। मामले की जांच के बाद 12 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया था। पर एक आरोपी ने बाद में सीबीआई की ओर से तलब किए जाने पर आत्महत्या कर ली थी।

Haryana Crime news : डिंगरहेडी हत्याकांड के हत्यारों को कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत, कुल्हाड़ी गैंग के चार आरोपियों को सुनाई सजा ए मौत Read More »

One such mobile number became the enemy of many people's lives, whoever it reached! He died, then had to ban

Killer mobile number : एक ऐसा मोबाइल नंबर कई लोगों की जान का दुश्मन बना, जिस-जिसके पास गया! वो मर गया, फिर करना पड़ा बैन

Killer mobile number : कुछ वर्षों पहले एक फोन नंबर सुर्खियों में आया, जिसको लेकर दावा किया गया कि वो हांटेड यानी भूतिया नंबर है। भूतिया नाम इस कारण से इस्तेमाल किया गया, क्योंकि किसी ने भी उस नंबर का इस्तेमाल किया, तो उसकी मौत हो गई। कई लोगों की मौत के कारण बाद में इस नंबर को बैन कर दिया गया।

 

 

मोबाइल नंबर से कैसे जान जाती थी ?

एक मीडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सन् 2010 में बलगेरिया में एक मोबीटेल नाम की मोबाइल फोन कंपनी होती थी। ऐसे में इस कंपनी ने एक फोन नंबर (Killer mobile number) जारी किया था। इस फोन नंबर को सबसे पहले कंपनी के सीईओ व्लादिमीर ग्राशनोव अपने मोबाइल चलाते थे। अचानक 48 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण उनकी मौत हो गई। इस दौरान मीडिया सुर्खियों से पता चला कि, उनके किसी व्यवसायिक दुश्मन ने रेडियोएक्टिव पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर दी।

 

 

3 लोगों की हत्या में शामिल रहा मोबाईल नंबर

सीईओ की मौत के बाद इस नंबर का बलगेरिया के माफिया कोंस्टांटिन दिमित्रोव (Konstantin Dimitrov) ने इस्तेमाल किया। सन् 2003 में जब दिमित्रोव जब अपने अरबों के ड्रग्स व्यापार का कारोबार संभालने नीदरलैंड गया तो, तब किसी ने इस दौरान उसकी हत्या कर दी। दुर्घटना के दौरान वो फोन नंबर उस वक्त उसके पास था, जब वो अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड के साथ खाना खा रहा था ! तब किसी ने उसे गोली मारी दी।

दिमित्रोव की हत्या के बाद ये फोन नंबर पहुंचा एक शातिर व्यापारी कोंस्टांटिन डिशलिव (Konstantin Dishliev) के पास। सन् 2005 में बलगेरिया के सोफिया शहर में भारतीय रेस्टोरेंट के बाहर किसी द्वारा उसे गोली मारी गई थी। वो कोकेन की खरीद-फरोख्त का व्यापार किया करता था। उसके बाद ये फोन नंबर (Killer mobile number) किसी के पास अब तक नहीं मिला और पुलिस लगातार केस की छानबीन कर रही है।

Killer mobile number : एक ऐसा मोबाइल नंबर कई लोगों की जान का दुश्मन बना, जिस-जिसके पास गया! वो मर गया, फिर करना पड़ा बैन Read More »

After the then secretary, the police also arrested the former sarpanch in the Panchayat fund embezzlement case.

Panchayat News : पंचायत फंड गबन मामला में तात्कालीन सचिव के बाद पूर्व सरपंच को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Panchayat News : खंड के गांव किराड़ा के पूर्व सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट पर पेश किया, जहां शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। सरपंच को पुलिस वर्ष 2021 कथित पंचायत फंड गबन मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की  शिकायत पर विभिन्न स्तर पर जांच के बाद तात्कालीन सचिव को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। 

 

 

क्या है सरपंच पर आरोप ?

सरपंच (Panchayat News) पर आरोप है कि, धोखाधड़ी से सरकार की पीआरआई योजना से 5.80 लाख रुपए निकाल लिए गए थे। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा पुलिस ने ग्राम सचिव के पद पर रहते हुए धोखाधडी से सरकार की पीआरआई योजना से 5.80 लाख रुपए निकालने के आरोप में ग्राम सचिव को आईपीसी की विभिन्न धाराओं व भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।

 

 

किसने की शिकायत ?

तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत (Panchayat News) अधिकारी अग्रोहा ने शिकायत दी कि, आरोपी ग्राम सचिव के पद पर रहते हुए अपनी ड्यूटी एवं कर्तव्यों को ना निभाते हुए गलत तरीके से ग्राम पंचायत किराड़ा में पीआरआई योजना से 5 लाख 80 हजार रुपए निकाले थे। पुलिस टीम ने आरोपी से कुछ दस्तावेज बरामद किए है। चल रही जांच में पूर्व सरपंच रामकिशन भी दोषी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे भी जेल दिया। 

Panchayat News : पंचायत फंड गबन मामला में तात्कालीन सचिव के बाद पूर्व सरपंच को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार Read More »

Police arrested another member of the gang that falsely framed rape cases by beating and detaining them.

Jind Crime news : मारपीट करके बंदी बनाकर बलात्कार के झूठे केस फसाने वाले गिरोह का एक ओर सदस्य पुलिस ने किया काबू

Jind Crime news : जींद पुलिस ने मारपीट करके बंधी बनाकर बलात्कार के झूठे केस फसाने वाले गिरोह का एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार वासी बुटाना थाना बड़ौदा के रुप में हुई है। अभी इसी मामले में दो और आरोपी पकड़ने बाकी है।

 

 

 

आए जानें क्या है पूरा मामला ?

सूचना (Jind Crime news) देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, 21 अक्टूबर 2024 को कर्मबीर वासी सेक्टर 6 ने थाना सिविल लाईन जींद में एक शिकायत दी कि वह घर पर अकेला रहता । तारिख 12.10.2020 को शिकायतकर्ता के पास एक महिला का फोन आया। जिसने घरेलू काम रोटी सब्जी वा साफ- सफाई के काम के लिए काम मांगा, जिसके लिए शिकायतकर्ता ने हां कर दी। उस औरत ने दौबारा शिकायतकर्ता से फोन पर बात की और कहा कि, मैं जीन्द सफीदों गेट पट्रोल पम्प के पास हूँ ! मुझे घर का नही पता मुझे ले जाओ, जिस पर वह उस औरत को अपने मकान पर ले आया । उस औरत ने अपना नाम मौसम घरवाले का नाम मुकेश वासी आंवली बताया । उसने घर पर दिनभर साफ सफाई करने के बाद शिकायतकर्ता से कहा कि, अब तो मैं लेट हो चुकी हूँ और अब मेरे घर का कोई साधन नहीं है, मुझे रात को यही रहने दो ।

 

जबकि, औरत रात को उसके घर पर ही रह गई। तारिख 13.10.2020 को सुबह 4 बजे जब शिकायतकर्ता उसे उसके घर छोड़ने के लिए जा रहा था, तो सोमनाथ मन्दिर के पास दो मोटर साईकिलों पर तीन आदमी और औरत जो पहले से ही साजिश में शामिल थी, उसे रास्ते में मिले और उसे रूकवा लिया। उन्होने जबरदस्ती उससे धक्का मुक्की कि एवं गाली गलोच करने लगे और कहने लगे कि, ऐसे ही थोडी तुझे छोड देगें। तेरे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा (Jind Crime news) दर्ज करवाएगें और तेरी ईज्जत तार – तार कर देगें । और समझोता की ऐवज में शिकायतकर्ता से 20 लाख रूपये मांगने लगे । उक्त पांचो व्यक्ति शिकायतकर्ता को लेकर उसी के मकान में ले आए । शिकायतकर्ता के घर पर आकर उसी के साथ बदस्लूकी की और उसके कपडे फाड दिए और नंगा करके उसकी विडियों बना ली एवं बंधक बना लिया और कहने लगे कि, पैसे देगा के नहीं । इस प्रकार डरा धमकाकर उससे 2 लाख रुपए ले गए, जिसके बाद पर थाना सिविल लाईन जींद में मामला दर्ज किया गया।

 

 

 

दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है

पुलिस (Jind Crime news) ने इस मामले में अभी तक चार आरोपियों को गिरफतार कर लिया था पांचवे आरोपी कृष्ण भी पुलिस ने गोहाना से गिरफतार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है, जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Jind Crime news : मारपीट करके बंदी बनाकर बलात्कार के झूठे केस फसाने वाले गिरोह का एक ओर सदस्य पुलिस ने किया काबू Read More »

Woman kidnaps 11-year-old girl to become daughter-in-law of 27-year-old son

Kidnapping News : 27 साल के बेटे की बहू बनाने के लिए, महिला ने 11 साल की बच्ची को किया किडनैप 

Kidnapping News : दरअसल, लोग अपने बेटे के लिए अच्छी पत्नी की खोज में कई लड़कियों को रिजेक्ट करते हैं। इसी प्रकार, चाईना में एक महिला ने अपने बेटे के लिए और अच्छी पत्नी बनने को तैयार करने के लिए नाबालिग लड़की को किडनैप किया। ऐसे में एक चीनी महिला को 11 साल की बच्ची का किडनैप (Kidnapping News) करने के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी। क्याेंकि वह उसे अपने 27 साल के बेटे के लिए अच्छी पत्नी बनने के लिए सही से पालकर तैयार करना चाहती थी। 

 

 

 

 

माँ-बेटे ने ऐसे बनाई किडनैपिंग की प्लानिंग 

यांग नाम की महिला की 13 फरवरी, 2023 को दक्षिण-पश्चिमी प्रांत गुइझोउ के लिउपांशुई शहर में  एक नाबालिग लड़की से मुलाकात हुई थी। यांग उस लड़की के देखकर समझ गई कि, ये मेरे बेटे के लिए सही पत्नी हो सकती है। उसने लड़की के माता पिता से शादी की बात की, जब उन्होंने शादी से इनकार कर दिया तो मां बेटे ने बच्ची को किडनैप (Kidnapping News) करने की प्लानिंग बनाई। उन्हें जैसे ही अहसास हुआ कि लड़की घर पर अकेली है तो उन्होंने उसे किडनैप (Kidnapping News) कर लिया। वे उसे अपने घर युन्नान ले गए।

 

 

 

 

माँ-बेटे को मिली कम सजा

किडनैपिंग लड़की का मामला दर्ज करते हुए चाईनीज पुलिस ने ठीक 6 दिन बाद तलाश करते हुए यांग को गिरफ्तार कर लिया और चार दिन बाद बेटे ने भी गुनाह कबूल कर लिया । इसके बाद दाेनाें को कोर्ट पेश किया गया, जहां यांग को 2 साल और उसके बेटे को 7 महीने की सजा सुनाई गई। साेशल मीडिया पर चाईना के लोगों ने इस सजा का विरोध करते हुए कहा कि, ये उनके गुनाहओं की बहुत ही कम सजा है।

 

Kidnapping News : 27 साल के बेटे की बहू बनाने के लिए, महिला ने 11 साल की बच्ची को किया किडनैप  Read More »

Two accused taken into custody in separate cases of vehicle theft

Jind Crime news : व्हीकल चोरी के अलग – अलग मामलों में 2 आरोपियों को लिया हिरासत में

Jind Crime news : पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार द्वारा चोरी की वारदातों को सुलझाने और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने बारे दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए जींद पुलिस ने दो अलग- अलग स्थानों से मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

 

पकड़े गए आरोपियों की पहिचान

पुलिस (Jind Crime news) द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश वासी पोली तहसील जुलाना व नवाज अली वासी फ्रंशवाला जिला कैथल के रूप में हुईं है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया, कि अजय वासी गढ़ी सराय तहसील गोहाना जिला सोनीपत ने जुलाना थाना में एक शिकायत दी की, उसकी बाइक गांव पोली में एक मकान के सामने खड़ी की थी वह मकान के अंदर मेहनत मजदूरी के काम से गया हुआ था। जब वह वापस आया तो उसे उसकी बाइक वहां नहीं मिला जिस पर थाना जुलाना में मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया गया।

तत्परता से कार्रवाई करते हुए जुलाना थाना में तैनात मुख्य सिपाही लखविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अंकुश को काबू करके आरोपी से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके जिला जेल जींद (Jind Crime news) भेज दिया गया है।

 

 

 

 

दूसरे मामले में बैंक मैनेजर की हुई स्कूटी चोरी

इसी प्रकार दूसरे मामले में प्रवीण वासी खरल तहसील नरवाना ने थाना शहर नरवाना में अपनी शिकायत में बताया कि, वह एक्सिस बैंक में बतौर मैनेजर काम करता है दिनांक 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को वह अपनी स्कूटी पर बैंक में गया था। जब वह ड्यूटी खत्म करके बाहर आया तो उसने देखा कि, उसकी स्कूटी वहां नहीं मिला, जिस पर थाना नरवाना में स्कूटी चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नवाज अली को कैथल पुलिस ने चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया था जिसको आज जींद पुलिस ने अदालत से आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है अदालत से आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपी से जनता से पूछताछ करके अन्य मामलों का पता लगाया जाएगा।

Jind Crime news : व्हीकल चोरी के अलग – अलग मामलों में 2 आरोपियों को लिया हिरासत में Read More »

CIA Safdies caught three drug smugglers with 2.563 kg opium

Jind news : सीआईए सफीदों ने 2.563 किलो ग्राम अफीम के साथ तीन नशा तस्करों किया काबू

Jind news : जिला पुलिस जींद नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिला पुलिस कप्तान सुमित कुमार आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम इकाइयां लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ सफीदों ने थाना पीलूखेड़ी के अंतर्गत 152 डी हाईवे से गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को काबू करके तलाशी के दौरान उसमें से 2 किलो 563 ग्राम अफीम बरामद की है।

 

 

 

आरोपियों की पहिचाण

पुलिस रिपोर्ट (Jind news) के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान समरेज खान देवी नगर पोटा साहिब जिला सिरमौर, शामिल वासी मतरालियो पोटा साहिब जिला सिरमौर पंजाब व मेहताब वासी जसोवाला तहसील विकास नगर जिला देहरादून के रूप में हुई है।

 

 

 

 

आरोपियों का ट्रक कैसा पकड़ा गया ?

जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ (Jind news) सफीदों इंचार्ज एएसआई कमल सिंह ने बताया कि, सीआईए स्टाफ सफीदों (Jind news) की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए टोल प्लाजा 152 D पिल्लूखेड़ा पर मौजूद थी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गाड़ी नंबर HP 17G 6125 ट्रक नारनौल से अंबाला की तरफ जाएगा जिसमे काफी मात्रा में नशीला पदार्थ अफीम या चुरा पोस्त पोस्त बरामद हो सकता है।

सूचना के आधार पर तत्परता से एक टीम का गठन करके हाईवे 152 D पर नाकाबंदी शुरू की गई। करीब 15-20 मिनट बाद उपरोक्त गाड़ी आती दिखाई दी जिसको इशारा करके रुकवाया गया जिसमें तीन आदमी बैठे दिखाई दिए तीनों से पूछताछ करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजदीप भाटिया को मौके पर बुलाया गया जिनकी हाजिरी में ट्रक की तलाशी ली गई।

 

 

 

 

ट्रक की तलाशी के दौरान क्या मिला ?

तलाशी (Jind news) के दौरान ट्रक की पीछे बॉडी में बंधे रसों को खोलकर तिरपाल हटाकर चैक किया तो गाड़ी में नीले रंग के शील्ड ड्राम भरे हुए थे बॉडी के अगले हिस्से में एक ड्रम के ऊपर एक थैला रखा मिला जिसको खोल कर देखा तो अंदर तीन पारदर्शी थैलियां मिली सभी के मुंह लाल रंग के परांदे से बंधे हुए थे। तीनों थैलियों को खोलकर चैक किया तो तीनों थैलियों में अफीम बरामद हुई अफीम का वजन किया गया एक थैली का वजन 1 किलो 40 ग्राम दूसरी थैली का वजन 1 किलो 20 ग्राम तीसरी थैली का वजन 503 ग्राम मिला।

 

 

 

 

आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया

आरोपियों से बिना परमिट बिना लाइसेंस के नशीला पदार्थ बरामद होने पर उनके खिलाफ पिल्लूखेड़ा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एएसआई विनोद कुमार ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है जिस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व कड़ी दर कड़ी जोड़कर मामले में शामिल अन्य आरोपियों के संलिप्त होने बारे पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Jind news : सीआईए सफीदों ने 2.563 किलो ग्राम अफीम के साथ तीन नशा तस्करों किया काबू Read More »