crime news

Sensational case came to light in Sonipat, son killed mother over minor dispute

Sonipat Crime News : सोनीपत में सामने आया सनसनी मामला, मामूली कहासुनी को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

Sonipat Crime News : आजकल के मॉडर्न दौर में सामाजिक रिश्तों में बहुत परिवर्तन आया है। इन परिवर्तन के चलते हैं, इंसान प्रगतिशील रुप से पारिवारिक कुछ मामलों को लेकर सहनशील की अपेक्षा असहनशील बनता जा रहा है। जोकि ये एक संदर्भ एवं सांस्कृतिक व्यवहारों से भरे समाज के लिए बेहद खतरनाक होता जा रहा है। जहां खूनी रिश्तों का ताक पर लगाकर कुछ मामूली कहासुनी को लेकर हत्या तक करने पर उतर आते हैं। इसी बीच हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दर्द भरा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना में उस समय सनसनी फैल गई, जब मोहित नाम के युवक ने अपनी मां के साथ किसी मामूली बात को लेकर मौत के घाट उतार दिया।

 

 

क्या हैै पूरा मामला ?

बता दें कि, मामूली कहासुनी को लेकर माेहित नाम के एक युवक ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है। सोनीपत पुलिस कि रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, मोहित ने अपनी मां पर कस्सी से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। दरअसल, मोहित अपनी पत्नी के साथ सोनीपत शहर (Sonipat Crime News) में किराए के मकान पर रह रहा था और वह आज जब अपने गांव गढ़ी सिसाना आया तो उसकी मां और उसका किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर मोहित ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।

 

 

इस मामले पर सोनीपत पुलिस ने क्या बयान दिया है ?

इस मामलें पर प्रकाश डालते हुए सोनीपत (Sonipat Crime News) पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव गढ़ी सिसाना में राजबाला नाम की महिला की तेजधार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। उन्होंने आगे बताया कि, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

Sonipat Crime News : सोनीपत में सामने आया सनसनी मामला, मामूली कहासुनी को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट Read More »

In Jaipur, the Food Safety Department took major action against adulterated spices and recovered more than 19 thousand kg of spices.

Jaipur Food Safety department Raid News : जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग नें मिलावटी मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसाले को बरामद किया

Jaipur Food Safety department Raid News : एक डेट महिने पहले यूरोप और हांगकॉंग देशों में भारतीय मसालों पर कैंसर का कारण बताकर बैन लगा दिया था। उसके बाद से भारत में विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं में मिलावटी मसालो के खिलाफ जांच करने के लिए अभियान चला हुआ है। हाल ही के दिनाें में सुप्रीम कोर्ट ने योगगुरु बाबा रामदेव की पंतजलि कंपनी के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई मसालेदार खाद्य पदार्थों पर बैन लगाया है। इस बीच जयपुर में मिलावटी मसालों को लेकर एक बड़ा मामला सामना आया है।  खाद्य सुरक्षा विभाग (Jaipur Food Safety department Raid News) ने राजधानी जयपुर में मिलावटी मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसाले बरामद किए हैं।

 

 

 

मिलावटी मसालों में क्या मिलाया जा रहा था, जानें पूरा मामला

पाठकों को बता दें कि, इन मसालों (Jaipur Food Safety department Raid News) में एक फैक्ट्री में मिलावट की जा रही थी, मसाला फैक्ट्री का निरीक्षण करने गई खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मसालों के साथ मिलावटी सामान रंग और डंठल देखकर आश्चर्य पड़ गई। दरअसल ये मसाले जयपुर समेत आसपास के इलाके में भी सप्लाई किए जाते हैं। विभाग की टीम ने इन मसालों को फैक्ट्री में तुरंत सीज कर दिया है और उनके सेम्पल लिए गए है। साथ ही इन सेम्पल की लैब में जांच कराई जाएगी। हालांकि, राजस्थान में बीते काफी टाईम से मिलावट मसालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को जयपुर में यह बड़ी कार्रवाई की गई। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में एक टीम जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मसाला फैक्ट्री पर पहुंची, इस दौरान वहां टीम को 19 हजार किलो से अधिक मसाले मिले। उनमें मिलावटी की जा रही थी की मौके के हालत देखकर विभागीय अधिकारी भी सन्न हो गया। क्योंकि मिर्च और धनिया के साथ डंठल भी पीसे जा रहे थे।

 

 

 

मिलावटी मसालों के निरीक्षण में क्या मिला ?
जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त (Jaipur Food Safety department Raid News) ने बताया कि, खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 9 पर स्थित मसाला फैक्टी वर्षा एंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान मसाला तैयार करने में कई तरह की गड़बड़ी पाई गई है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में हल्की गुणवत्ता की मिर्च और धनिया के साथ डंठल भी पीसे जा रहे थे। इसी दौरान हल्दी और मिर्च में रंग की मिलावट पाई गई, टीम को मौके पर ही मसालों में मिलाया जाने वाला रंग भी मिल गया और मसालों के सैंपल लिए गए हैं। मसालों की सीज करने की कार्रवाई की गई है और मिलावट के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

 

 

स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक होते है मिलावटी मसाले
चिकित्सकों के मुताबिक मसालों में रंग का प्रयोग नहीं होना चाहिए। ये हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक एवं खतरनाक होते हैं। मिलावटी मसालों के लगातार सेवन से पाचन प्रक्रिया पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस प्रभाव के कारण पेट में अल्सर होने के साथ ही कमजोरी भी आती है। रक्तजाप हाई और त्वचा रोग समेत कई तरह की बीमारियां घेर सकती है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मिलावट के खिलाफ यह अभियान लंबे टाईम से चल रहा है। इस अभियान के जरिये विभाग कई बार बड़ी मात्रा में मिलावटी पनीर और मावा समेत अन्य खाद्य वस्तुओं बरामद कर उनको मौके पर नष्ट कराया जा रहा है।

Jaipur Food Safety department Raid News : जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग नें मिलावटी मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसाले को बरामद किया Read More »

Case of caste untouchability came to light in Haryana, Dalit youth murdered for drinking well water

Haryana Crime News : हरियाणा में जाति छुआछूत का मामला सामने आया, कुएं का पानी पीने पर दलित युवक की कर दी हत्या

Haryana Crime News : भारत में आज भी डिजीटल के युग में कई जगहों पर जातिवाद और धार्मिक से जुड़े हिंसात्मक मामले देखे जा सकते हैं। जिनके द्वारा पाखंडवाद से रची परंपराओं से छुआछूत की हिंसात्मक कहानियां हमारे समाज में किसी मोड़ पर आज भी देखी जा सकती है। इसी तरह का एक मामला हरियाणा में भी देखा गया है। जहां कुएं का पानी पीने पर एक दलित युवक की हत्या कर दी गई है। मामला महेंद्रगढ़ जिले के सेहलंग गांव का है, जहां रात के समय कुएं पर पानी पीने के लिए गए युवक को कुएं के मालिक ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक के परिजन इलाज करवाने के लिए सरकारी हस्पताल ले गए, इसी दौरान उस युवक की मौत हो गई।

 

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

घायल युवक किरोड़ी ने हस्पताल में इलाज के दौरान दम ताेड़ दिया था। इसके बाद महेंद्रगढं पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।

 

 

क्या है पूरा मामला

गांव सेहलंग निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में दी शिकायत रिपोर्ट में बताया कि, रविवार की रात करीब 9:30 बजे उसका छोटा भाई किरोड़ी उसे प्लाट पर सोने की बात कहकर घर से निकला था। मगर, सोमवार सुबह जितेंद्र उर्फ टुना अशोक के घर पर आया और बताया कि उसके कुएं पर किरोड़ी घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, उसे उठा लाओ। जब वो और उसका बेटा अशोक मौके पर पहुंचे तो वहां पर किरोड़ी जख्मी रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, और उसके शरीर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था।

 

 

जो घर पर सूचना देने आया था वही दोषी निकला

बता दें कि, जब अशोक ने अपने भाई से पूछा कि उसकी ये हालत किसने की है, तो उसने बताया कि, रात को वो अपने प्लाट से जितेंद्र उर्फ टुना के कुएं पर पानी पीने के लिए गया था। जितेंद्र उर्फ टुना वहीं पर था। जब किरोड़ी ने पानी पीने के लिए मटके को हाथ लगाया तो जितेंद्र ने किरोड़ी को जाति सूचक गालियां दी और कहा तेरी हिम्मत कैसे हुई हमारे पानी के मटके को हाथ लगाने की। ये कहकर उसने अपनी कोटड़ी में से लोहे की राड निकालकर बुरी तरह से मारा पीटा और मेरे हाथ पांव तोड़ दिए। इसके बाद अशोक ने मौके पर गांव के सरपंच को घटना की जानकारी दी और एंबुलेंस को बुलाकर किरोड़ी को सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की पुलिस से गुहार लगाई है।

Haryana Crime News : हरियाणा में जाति छुआछूत का मामला सामने आया, कुएं का पानी पीने पर दलित युवक की कर दी हत्या Read More »

Chhote Don Bhau's henchman 'Goli' killed in Delhi Police encounter, Abhishek alias 'Chooran' caught

Delhi Police Encounter News : दिल्ली पुलिस के एनकांउटर में मारा गया छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, वहीं दबोचा गया अभिषेक उर्फ ‘चूरन’

Delhi Police Encounter News : हरियाणा- पंजाब-दिल्ली में पिछले कुछ सालों से बदमाशों का सरेआम पब्लिक सेक्टर में गोलीबारी करते हुए कई मामले सामने आए है, जिनमें से कुछ बदमाशों को विदेशों सेे फंडिग सुपारी के तौर पर मिलती है। मगर कुछ बदमाश हत्याकांड करके जाली पासपोर्ट से विदेश भाग जाते है। आखिर में वहीं शरण लेते हैं। इसी बीच देेश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच एनकांउटर का केस सामने आया है। यह एनकाउंटर दिल्ली के भलस्वा डेरी क्षेत्र में हुआ है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मारा गया। मृतक बदमाश पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर छोटे भाऊ का गुर्गा गोली है। गोली वांटेड की सूची में शुमार था, पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। वह दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हुई कई राउंड फायरिंग मामले में भी आरोपी था। वहीं दूसरी जगह हुआ एनकांउटर (Delhi Police Encounter News) में शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को धर दबोचा।

एनकांउडर में मारा गया ‘गोली’

पाठकों को बता दें कि, एनकाउंटर (Delhi Police Encounter News) में मारा गया बदमाश गोली भारत से फरार होकर पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शूटर था। मारे गए बदमाश की पहचान अजय उर्फ गोली के रुप में हुई है, वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। वहीं पुलिस की स्पेशल सेल ने अलीपुर में हुई एक अलग मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ के एक अन्य शूटर चूरन को धर दबोचा। अभिषेक उर्फ चूरन तिलक नगर फ्यूजन कार शोरूम में वांटेड था।

कौन है हिमांशु भाऊ ?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। उसकी उम्र मात्र 21 से 22 साल के बीच है। पर ईसके कारनामे इंटरनेशनल डॉन की तरह है। पाठकों को बता देें कि, इंटरपोट ने उसके खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। हिमांशु भाऊ पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी है। हिमांशु भाऊ पर जाली पासपोर्ट के जरिए साल 2022 में भारत से भागने का आरोप है। गुफ्त एंजेसिंया के मुताबिक, उसकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल की मिली है ! तो अंदेशा लगाया जा रहा है कि वो पुर्तगाल में छिपा बैठा है। उसका नाम देश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की सूची में शुमार है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांशु भाऊ दर्जनों शूटर्स का सिंडिकेट चलाता है। उस पर मर्डर और वसूली जैसे भी आरोप है। 

 

हिमांशु भाऊ के विरोधी और साथी कौन है ?

मीडिया की सुर्खियों में बताया जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ हिमांशु भाऊ की खास दुश्मनी है। दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन बाली उसके साथी गैंगस्टर हैं। विदेश में रहने वाले साहिल और योगेश काद्यान भी गैंगस्टर हिमांशु के काफी करीबी साथी माने जाते हैं।

30 से ज्यादा आपराधिक मामलें दर्ज हैं हिमांशु भाऊ पर

हमारे पाठकों को बता दें कि, हिमांशु भाऊ ज़ंगी जैसे एन्क्रिप्टेड चैट ऐप्स के जरिए अपने गुर्गों और टारगेट्स से जुड़ता है। हिमांशु इतना चालाक है कि, अपनी ट्रैक्स लोकेशन छिपाने के लिए वह तकनीक का पूर्ण रुप से लाभ उठाता है। लगभग 30 आपराधिक मामलें हिमांशु भाऊ पर दर्ज हैं। इन मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस हिमांशु भाऊ की तलाश कर रही है।

Delhi Police Encounter News : दिल्ली पुलिस के एनकांउटर में मारा गया छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, वहीं दबोचा गया अभिषेक उर्फ ‘चूरन’ Read More »

Ramrahim is yearning to come out of jail, appealed to the High Court and said that he is entitled to 41 days parole.

Gurmeet Ram Rahim Parole News : जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहा है रामरहीम, हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए बोले 41 दिन की पैरोल का हकदार हूं

Gurmeet Ram Rahim Parole News : 2018-19 से सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम यौन उत्पीड़न और हत्या के मामलों में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 वर्ष और उम्रकैद की सजा काट रहे जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहे है। इसलिए उन्होंने जमानत यानी पैरोल देने पर रोक के आदेश को हटाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष गुहार लगाते हुए याजिका दाखिल की है।

 

 

राम रहीम द्वारा पैरोल मांगना राजनीतिक उद्देश्य अटकलें चर्चा मे छाई
बता दें कि, डेरा प्रमुख के मुताबिक, इस वर्ष उसके पास अभी भी 41 दिन की जमानत बची हुई है और वह इसका लाभ शायद राजनितिक रुप से उठाना चाहते हैं ? मगर इससे पहले फरवरी 29 को हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को भविष्य में कोर्ट की इजाजत के बिना डेरा प्रमुख को जमानत देने से रोक लगा दी थी। क्योंकि लोकसभा चुनावों के समय राम-रहीम ने जमानत मांगी है। ऐसे में उनके द्वारा इस तरह मांगी गई जमानत को राजनीतिक उद्देश्य के प्रति अटकलें बताई जा रही हैं। क्योंकि डेरा प्रमुख (Gurmeet Ram Rahim Parole News) का पंजाब और हरियाणा की कई सीटों पर प्रभाव माना जाता है।

 

 

राम रहीम ने अपनी अर्जी में क्या कहा है ?
हरियाणा के सिरसा जिला में स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Parole News) ने अपनी अर्जी में कहा है कि, वह इस साल की पैरोल और 21 दिन की फरलो सहित कुल 41 दिनों की रिहाई का हकदार है। आदेशों पर रोक हटाने की मांग करते हुए उन्होंने दलील दी है कि, पैरोल और फरलो देने का उद्देश्य सुधारात्मक प्रकृति का है और दोषी को परिवार और समाज के साथ अपने सामाजिक संबंधों को बनाए रखने हेतू सक्षम बनाना है। इसलिए 29 फरवरी का आदेश डेरा प्रमुख के अधिकारों को नुकशान पहुंचा रहा है, क्योंकि वह अधिनियम के मुताबिक इस साल 20 दिनों के लिए पैरोल और 21 दिनों के फरलो के लिए हकदार हूं।

 

 

डेरा प्रमुख ने जमानत मांगने के लिए कानूनी पाठ का सहारा ले रहे हैं
जमानत मांगने के लिए और कानूनी पाठ के तहत से डेरा प्रमुख ने कहा है कि, हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स एक्ट 2022 के तहत पात्र दोषियों को हर कैलेंडर साल में 70 दिनों की पैरोल और 21 दिन की फरलो देने का अधिकार का प्रावधान है। उन्होंने दलील देते हुए कहा है कि, कानून ऐसे किसी भी दोषी को पैरोल और फरलो देने पर रोक नहीं लगाते हैं, जिसे आजीवन कारावास और निश्चित अवधि सजा वाले तीन या अधिक मामलों में दोषी ठहराया गया हो और सजा सुनाई गई हो।

 

 

किस फैसले के कारण दोषी राम रहीम को पैरोल लेने में दिक्कते आ रही है ?
पाठक को बता दें कि, डेरा प्रमुख को बार-बार दी जा रही पैरोल के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ऐसे में हरियाणा सरकार पर कानूनों को ताक पर रख अपने फायदे के लिए उसे बार-बार पैरोल देने की बात कही गई थी। दरअसल, इस साल फरवरी में दोषी राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Parole News) को भविष्य में कोर्ट की अनुमति के बगैर पैरोल या फरलो देने पर रोक लगा दी थी। दोषी राम रहीम को मिलने वाली पैरोल को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्ती अपनाते हुए आदेश दिया था कि, कोर्ट से पूछे बिना राम रहीम को पैरोल ना दी जाए।

 

 

राम रहीम को तीन मामलों में मिली है सजा
पाठकों को दोषी राम रहीम की सजा के बारे में सूचित करते हैं कि, दोषी राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Parole News) को डेरा की दो साधवियों के साथ दुष्कर्म के आरोप में 20 साल का कारावास मिला है। जबकि 2021 में दोषी राम रहीम को डेरा के एक प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मे मामले में 4 अन्य के साथ दोषी करार दिया गया था। डेरा प्रमुख और 3 अन्य को 2019 में पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की हत्या के मामले में 16 वर्ष का कारावास मिला था। फिर भी पिछले 2 वर्ष अंत्तराल में दोषी राम रहीम को 6 महीने से ज्यादा की पैरोल मिल चुकी है।

 

Gurmeet Ram Rahim Parole News : जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहा है रामरहीम, हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए बोले 41 दिन की पैरोल का हकदार हूं Read More »

Sarpanch's wife murdered over 2 kanal land dispute in Kurukshetra

Haryana Crime News : कुरुक्षेत्र में 2 कनाल जमीनी विवाद को लेकर सरपंच की पत्नी की हत्या

Haryana Crime News : हरियाणा की धर्मनगरी एवं कुरुक्षेत्र जिले के डोडा खेड़ी गांव में जमीनी विवाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। मामला 2 कनाल जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में गांव के सरपंच की पत्नी की हत्या कर दी गई। हमले में साथ ही सरपंच अनिल को भी चोटें आई हैं और उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

 

 

आए जाने क्या है पूरा मामला ?

हरियाणा की धर्मनगरी नाम से प्रसिद्ध कुरुक्षेत्र जिला में मृतका महिला की पहचान यशोदा 28 साल निवासी डोडा खेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस रिपोर्ट में बताया जा रहा कि, गांव के सरपंच अनिल कुमार का उसके चाचे-ताऊ के परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बता दें कि, सरपंच अनिल का 2 कनाल की जमीन को लेकर चाचे-ताऊ के परिवार से झगड़ा चल रहा था। इसी जमीनी को विवाद को सुलझाने को लेकर गांव में उनकी पंचायत भी बुलाई गई थी।

जमीनी मसले को सुलझाने के लिए शुक्रवार को जमीन की निशानदेही भी चल रही थी, तभी अचानक अशोक कुमार और उसकी पत्नी ने उनके साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगे। इस झगड़े के दौरान उन पर आरोप है कि अशोक और पत्नी ने महिला यशोदा के पेट में लात मार दी, जिससे यशोदा की तबीयत खराब हो गई। बाद में पति-पत्नी को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान यशोदा ने दम तोड़ दिया।

Haryana Crime News : कुरुक्षेत्र में 2 कनाल जमीनी विवाद को लेकर सरपंच की पत्नी की हत्या Read More »

Patanjali's Soan Papdi failed in quality check, 3 including assistant manager sentenced to jail

Baba Ramdev Company News : गुणवत्ता की जांच में फेल हुई पतंजलि कि सोन पापड़ी, असिसटेंट मैनजर समेत 3 को जेल कि सजा

Baba Ramdev Company News : पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के खाद्य पदार्थों और दवाओं की जांच के आदेश दिए थे। जांच में ईन पदार्थों कि रिपोर्ट कई बार फेल निकली हैं, जिससे रामदेव को अपने हलफनामा में सुप्रीम कोर्ट को माफीनामा लिखा और कई बार माफी भी मांगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सख्ती अपनाने के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

 

 

असिसटेंट मैनजर समेत 3 को जेल की सजा
उत्तराखंड के पिथोरागढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सोन पापड़ी के परिक्षण में फेल होने पर पतंजलि आयु्र्वेद लिमिटेड के एक सहायक प्रबंधक तीन लोगों को 6 महीने की कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही तीनों पर जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि, 17 अक्टूबर, 2019 को एक खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने पिथौरगढ़ के बेरिनाग के मुख्य बाजार में लीलाधर पाठक की दुकान का दौरा किया था। इस दौरान पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के बारे में चिंताएं व्यक्त कि गईं। सपूत कोलेक्ट किए गए और रामनगर कान्हा जी वितरक के साथ-साथ पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को नोटिस जारी किए गए।

 

 

2020 की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया
उत्तराखंड के ही रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में राज्य खाद्य एवं औषधि परिक्षण प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच आयोजित किया गया था। दिसबंर में राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग को प्रयोगशाला से एक रिपोर्ट मिली, जिसमें मिठाई की घटिया गुणवत्ता का संकेत दिया गया था। तुरंत इसके बाद लीलाधर पाठक, वितरक अजय जोशी और पतंजलि के असिसटेंट मैनजर अभिषेक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

 

 

आरोपियों पर कितना जुर्माना और कितने दिन की सजा हुई ?
तमाम जांचों पर सुनवाई के बाद, कोर्ट ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 59 के तहत तीनों को 6 महीने की कैद और प्रत्येक दोषी पर क्रमा अनुसार 5 हजार रुपये, 10 हजार रुपये और 25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। जबकि कोर्ट ने अपना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत सुनाया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि, कोर्ट में पेश किए गए सबूत क्लियर रुप से उत्पाद की घटिया गुणवत्ता के आधार पर दोषियों को सजा सुनाई गई है।

Baba Ramdev Company News : गुणवत्ता की जांच में फेल हुई पतंजलि कि सोन पापड़ी, असिसटेंट मैनजर समेत 3 को जेल कि सजा Read More »

Big raid of ACB in Sonipat, JE arrested red handed while taking bribe

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई

Sonipat ACB team raid : पिछले कई महीनों से हरियाणा की एसीबी टीम बड़े-बड़े विभागों में रंगदारी घूसकोर और अन्य मामलो में भ्रष्टाचारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। मगर हरियाणा सरकार जाने माने नेता तब भी मीडिया से बात करते हैं। उनकी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, पर हरियाणा सरकार में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी लगातार सरकार के इस दावे को फेल करते आ रहे हैं। आज फिर सोनीपत की एसीबी टीम (Sonipat ACB team raid) ने बिजली विभाग के जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

 

 

क्या है पूरा मामला ?

एसीबी टीम कि (Sonipat ACB team raid) सूचना के मुताबिक,  बहालगढ़ सोनीपत के रहने वाले मोहित नाम के युवक ने सोनीपत एसीबी की टीम को दर्खास्त दी कि, सेक्टर-14 के बिजली विभाग के कार्यालय में नियुक्त जेई जोगेंद्र सिंह उससे बिजली का खंभा ठीक करवाने के बदले में 35 हजार रुपए की रंगदारी रिश्वत की मांग कर रहा है। क्योंकि उसकी गाड़ी से खंभा जराजर तथा टूट गया था, जबकि जेई जोगेंद्र अपनी रिपोर्ट में उसे कई दिन पहले आए तूफान में गिरा हुआ दिखा रहा है। ऐसे में इस दर्खास्त पर एसीबी टीम ने जांच की और एक टीम की नियुक्ति करके जेई जोगेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

 

मामले के बारे में एसीबी इंस्पेक्टर ने क्या कहा ?

रिश्वत वाले मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, एसीबी इंस्पेक्टर भक्त सिंह ने बताया कि सेक्टर-14 बिजली कार्यालय में तैनात जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वह मोहित नाम के युवक से रिश्वत की मांग कर रहा था। यह रिश्वत बिजली के खंभे को ठीक करवाने को लेकर मांगी जा रही थी।

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई Read More »

Bishnoi community ready to pardon Salman Khan, but will have to accept this condition

Bollywood Super Star Salman khan News : बिश्नोई समाज सलमान खान को माफी देने में राजी, मगर माननी होगी ये शर्त

Bollywood Super Star Salman khan News : कुछ दिनों पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। जो अभी तक मीडिया की हेडलाईनों की सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि, काला हिरण हिट रन केस केस में अब एक और नया मोड़ आया है। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली द्वारा बिश्नोई समाज से माफी मांगने के बाद केस में चर्चाएं फिर से बढ़ गई है।

Salman Khan's ex-girlfriend Somy Ali posts 'Harvey Weinstein of Bollywood  will be exposed', has Aishwarya Rai Bachchan mention in it : The Tribune  India
Salman Khan Ex Girlfriend Somi Ali

सोमी की माफी पर बिश्नोई समाज ने क्या कहा ?

हाल ही में काला हिरण हिट केस में आरोपी सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सुपरस्टार को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि उनकी तरफ से वे माफी मांगने को तैयार हैं। पर बिश्नोई समाज ने सोमी की माफी को खारिज कर दिया और कहा कि, जब सोमी ने कोई गलती की ही नहीं है तो किसी दूसरे के लिए वो भला क्यों माफी मांगे।

Salman Khan Ne Hume Offer Kiya Tha... He Should Apologise Or Face  Consequences," Says Gangster Lawrence Bishnoi
Gangester Lorance Bishnoi And Salman Khan

बिश्नोई समाज ने सलमान को माफी देने में राजी 

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि अगर 27 साल पुराने इस मामले में सलमान खान उस स्थान पर जाकर माफी मांग लें तो बात बन सकती है। इस समाज के प्रबुद्धजन आपस में बैठकर इसपर कोई निर्णय ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर सलमान खान आकर अपनी गलती कुबूल करते हुए माफी मांग लें, तो उन्हें माफ किया जा सकता है। उन्होनें कहा है कि, बिश्नोई समाज के 29 नियमों में से 10 वें नंबर के नियम में माफी का प्रावधान है। इस नियम के अनुसार यदि सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांगते हैं तो उन्हें हमेशा के लिए माफ किया जा सकता है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू के दौरान भी यही बात कही थी कि अगर सलमान खान ने बिश्नोई समाज के मंदिर में आकर माफी मांग ली तो उन्हें पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा।

Bollywood Super Star Salman khan News : बिश्नोई समाज सलमान खान को माफी देने में राजी, मगर माननी होगी ये शर्त Read More »

युवक की तेजधार हथियार से हत्या : चचेरे भाई सहित तीन पर एफआईआर

फतेहाबाद। फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के साथ लगते गांव रत्ताखेड़ा में आज तड़के पुरानी रंजिश के चलते एक युवक का बेरहमी से तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के रजबाहा के पास सुनसान जगह पर पड़ा मिला। सूचना पाकर रतिया एसएचओ जय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फतेहाबाद के गांव बरसीन निवासी सूरज, उसके भाई सचिन व एक अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

 

घटना में पता चला है कि आरोपी सूरज मृतक युवक के चाचा का ही बेटा है। मृतक के चाचा की काफी साल पहले मौत होने के चलते चाची की शादी बरसीन में कर दी गई और बताया जा रहा है कि उनमें पुरानी रंजिश चली आ रही थी।

जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा से तामसपुरा की तरफ जाने वाले रजबाहा के पास शमशेर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आकाश की कापों से गले पर वार कर हत्या कर दी गई। कापे के वार से गर्दन आधी कट चुकी है। आज तड़के करीब साढ़े 7 बजे गांव के ही लोगों ने रजबाहा नहर पुल के पास मृतक के शव को लहुलुहान हालत में पड़ा देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के शव के पास कापा भी पड़ा था और गला बुरी तरह काटा हुआ था। युवक बीए में पढ़ता था और अविवाहित था।

उधर पुलिस को दी शिकायत में रत्ताखेड़ा निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा संजय 24 वर्ष का है और छोटा बेटा 22 वर्षीय आकाशदीप था, जो रतिया कॉलेज में पढ़ता था। आज तड़के 7 बजे उसका छोटा बेटा आकाशदीप पशुओं को पानी पिलाने के लिए गांव में बनी छोटी नहर पर गया था। वह करीब डेढ़ घंंटे तक वापस नहीं लौटा तो वह छोटी नहर की तरफ चला गया, वहां नहर व शमशान घाट के बीच खाली जगह पर काफी लोग जमा थे और युवक की लाश पड़ी थी। उसने पास जाकर देखा तो शव उसी के बेटे का था, जिसके सिर गर्दन और हाथों पर तेजधार हथियारों से हमला किया हुआ था।

उसने बताया कि उसे पूरा शक है कि उसके बेटे की हत्या बरसीन निवासी सूरज, उसके भाई सचिन व एक अन्य युवक ने की है, जो कल शाम से उनके ही गांव में घूम रहे थे और उनके साथ उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक की तेजधार हथियार से हत्या : चचेरे भाई सहित तीन पर एफआईआर Read More »