Viral

Viral

Something like this was printed in the wedding card, the relatives who got the Covishield dose were shocked, said - 'Come, but do not dance'

Viral Marriage Card : शादी के कार्ड में छपवाया ऐसा कुछ, कोविशील्ड डोज लगवाने वाले रिश्तेदार सदमे में, कहा -‘आना, पर नाचना नहीं’

Viral Marriage Card : शादी-ब्याह एक ऐसी समाजिक पारिवारिक संस्था है, जिसमें हर छोटी-बड़ी बात को लेकर लोग उत्साहित रहते हैं। लोग पार्टी की तरह कार्ड छपवाने में भी बड़े उत्साहित रहते है। हालांकि एक व्यक्ति ने ऐसा कार्ड छपवाया कि, उसके रिश्तेदार आश्चर्य में पड़ गए हैं, जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन लगवा रखी है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैरिज कार्ड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शादी के कार्ड पर एक खास मैसेज लिखा हुआ है- कोविशील्ड वैक्सीन लगवा चुके रिश्तेदारों के लिए, शादी के कार्ड में मेहमानों को बुलाने के लिए भी बच्चों की मनुहार से लेकर कुछ शेर और शायरियां भी लिखने का चलन है। जिन-जिन बारातियों ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाई थी, कृपया डांस-वांस ना करें.’ इस मैरिज कार्ड पर कुछ ऐसा लिखा हुआ था कि ये वायरल हो गया।

 

 

वैक्सीन लगवाने वाले लोग घबराहट में है

हालांकि, कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्‍ट्रेजेनेका ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में इसके खराब साइड इफैक्‍ट ब्‍लड क्‍लोटिंग (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) की बात कुबूली है, जिससे दुनियाभर में इस वैक्‍सीन को लगवाने वाले लोगों में डर पैदा हो गया है। कुछ लोगों के द्वारा ये भी दावा किया जा रहा है कि, वैक्सीन लगवाने के कारण से भारी काम करते टाइम Heard Attack के अवसर बढ़े हैं। इस कारण लोगों में दिन प्रति दिन लोगों में घबराहट बढ़ रही है।

Viral Marriage Card : शादी के कार्ड में छपवाया ऐसा कुछ, कोविशील्ड डोज लगवाने वाले रिश्तेदार सदमे में, कहा -‘आना, पर नाचना नहीं’ Read More »

The creator of the world's first corona vaccine was strangled to death, the killer revealed the secrets of the murder to the police

International Crime News : दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले को गला घोंट कर मारा गया, हत्यारे ने पुलिस के सामने हत्या के खोले राज

International Crime News : कोविड-19 से रोकथाम के लिए दुनिया की पहली रजिस्ट्री वेक्टर वैक्सीन स्पुतनिक V तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव वैज्ञानिक भी था। पुलिस की रिर्पोट के मुताबिक, एक 29 वर्षीय युवक बहस के दौरान बोतिकोव का गला घोंट कर भाग गया था। शनिवार यानी 29 अप्रैल को आरोपी को रुसी पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।  हत्या की जांच कर रही रूसी जांच प्राधिकरण समिति ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हत्या के दोषी पर पहले से ही गंभीर अपराधों का रिकॉर्ड दर्ज है।

 

 

हत्यारा ने बेल्ट से गला घोंटकर की हत्या 

रूसी मीडिया रिपोर्ट (International Crime News) के अनुसार, शनिवार को रूसी कोविड -19 वैक्सीन स्पुतनिक V बनाने में सहायक वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव की राजधानी मॉस्को में उनके अपार्टमेंट में बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। रूसी पुलिस ने हत्या के कुछ घंटों के अंतर ही हत्यारा को अरेस्ट कर लिया। रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक, आरोपी ने मॉस्को के खोरोशेवो जिला न्यायालय में अदालत के समक्ष अपना दोष स्वीकार कर लिया है। न्यायालय ने दोषी को 2 मई तक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया था, जब से अब तक हिरासत में जांच चल रही है। बता दें कि, 47 वर्षीय आंद्रे बोटिकोव गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में सीनियर रिसर्चर के रूप में काम कर रहे थे।

 

 

हत्यारा को 15 साल तक की सजा

मीडिया एजेंसी TASS के (International Crime News) मुताबिक, रूसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा कि, एक घरेलू अपराध की तरह वैज्ञानिक आंद्रे की हत्या आपसी झगड़े में बहस के दौरान हुई है। 2 मार्च को मॉस्को नजदीक एक अपार्टमेंट में बहस के दौरान 29 वर्षीय युवक एलेक्सी व्लादिमिरोविच ज़मनोव्स्की (Alexey Vladimirovich Zamanovsky) ने बेल्ट से गला दबाकर बोतिकोव की हत्या कर दी थी। आरोपी पर पहले से ही गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। हत्यारा को रूसी आपराधिक संहिता के सेक्सन 105 के तहत 15 साल तक की जेल हो सकती है।

 

 

रुस के राष्ट्रपति पुतिन से मिल चुका है अवॉर्ड

बता दें की, मृतक वैज्ञानिक वायरोलॉजिस्ट आंद्रे बोतिकोव को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में कोविड वैक्सीन पर काम के लिए (ऑर्डर ऑफ द फादरलैं) अवॉर्ड से सम्मानित किया था। रिपोर्ट के अनुसार, बोतिकोव 2020 में उन 18 वैज्ञानिकों में शामिल थे, जिन्होंने दुनिया का पहली रजिस्ट्री वेक्टर वैक्सीन स्पुतनिक V काे तैयार किया था ।

 

 

International Crime News : दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले को गला घोंट कर मारा गया, हत्यारे ने पुलिस के सामने हत्या के खोले राज Read More »

Canadian citizens are migrating from Canada, Trudeau government may impose penalty on those leaving the country

Canada Citizen news : कनाडा से पलायन कर रहे हैं कनाडाई नागरिक, देश छोड़ने वालों पर पैनल्टी लगा सकती है ट्रूडो सरकार

Canada Citizen news : कनाडा सरकार को नए नागरिकों को बसाने के लिए संघर्ष कर रहा है। जबकी, कनाडा में रहन-सहन ज्यादा महंगा होने के उसके अपने ही नागरिक अब देश छोड़कर विदेशों में बसने लगे हैं। बढ़ती हुए आवासीय परिसरों के दाम लोगों को दूसरे देशों में जाने के लिए विवश होना पड़ रहा हैं।

हालांकि एक अध्ययन में कहा गया है कि, कनाडा में  2017 और 2019 के बीच प्रवासन पर आए नागरिकों (Canada Citizen news) के द्वारा देश छोड़ने वालों में 31 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने नागरिकों के पलायन को रोकने के लिए जस्टिन ट्रूडो सरकार महत्वपूर्ण उपायों पर चर्चा कर रही है। वहीं अंदरूनी मामलों के कारण देश छोड़कर जाने वाले लोगों पर कनाडा सरकार 25 हजार डॉलर की पैनल्टी लगा सकती है।

 

 

इस कारण कर रहे है पलायन

एक शोध के अनुसार, आवासीय सुविधाओं की कीमतों में भारी ईजाफा होने के कारण कई कनाडाई नागरिक बेहतर काम के लिए विदेशों में जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। मैकगिल इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ कनाडा के द्वारा किया गया शोध के मुताबिक, कनाडा में आगमन के 4 से 7 वर्ष के बाद कई कनाडाई नागरिकों (Canada Citizen news) द्वारा देश छोड़ने का फैसला लेने का प्राथमिक कारण रोजगार के अवसर है। नागरिकों को आर्थिक तौर पर मजबूत होने के लिए पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे है। यही कारण है कि, उन्होंने दूसरे देशों की ओर रुख करना शुरू कर दिया।  

 

 

कनाडा के पेचीदा नियम भी बने कारण

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा सरकार के विदेशी डिग्रियों को मान्यता देने के पेचीदा नियमों के कारण अप्रवासियों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में नौकरी तलाशने और अपने नए देश में अपना करियर बनाने में अड़गां पैदा करते हैं। शोध के मुताबिक, जो नागरिक कनाडा छोड़कर चले गए, उनमें से आधों ने अपने कनाडाई परिजनों के माध्यम से अपनी नागरिकता हासिल की थी।

जबकि एक तिहाई का जन्म कनाडा में ही हुआ है। कनाडा में जन्मे नागरिक (Canada Citizen news) विदेश में रहने के लिए कुछ वजहों का हवाला देते हैं, जैसे नौकरी और अध्ययन के अवसरों के साथ-साथ यात्रा भी शामिल है। रिपोर्ट में एक सुझाव के मुताबिक, विदेशों में प्रवासी कनाडाई नागरिकों के साथ जुड़ना सरकार के लिए कम प्राथमिकता रही है।

 

 

अमेरिका, हांगकांग समेत कई देशों में बसे हैं कनाडाई लोग

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशों में रहने वाले ज्यादातर कनाडाई संयुक्त राज्य अमेरिका, हांगकांग और यूनाइटेड किंगडम में रहते हैं। कनाडा के एक अलग शोध का अनुमान है कि 2016 में लगभग 4 मिलियन कनाडाई नागरिक विदेश में रह रहे थे, जो आबादी का लगभग 11% यानी 9 में से 1 कनाडाई नागरिक होगा।

एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश में रहने वाले कनाडाई नागरिकों (Canada Citizen news) की औसत आयु 46.2 है, जो राष्ट्रीय औसत से थोड़ी अधिक है। जबकि, विदेश में रहने वालों का सबसे बड़ा ग्रुप 45 से 54 वर्ष के बीच का है।

Canada Citizen news : कनाडा से पलायन कर रहे हैं कनाडाई नागरिक, देश छोड़ने वालों पर पैनल्टी लगा सकती है ट्रूडो सरकार Read More »

Government issued alert regarding Google Chrome browser! Users should take these precautions, otherwise bank fraud will happen

Google Chrome Browser alert : गूगल क्रॉम ब्राउजर को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट ! यूजर बरते ये सावधानी, नहीं तो होगा बैंक फ्रॉड

Google Chrome Browser alert : गूगल क्रोम ब्राउजर को लेकर भारतीय केंद्र सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से एक अलर्ट जारी किया है। यदि यूजर कंप्यूटर या मोबाइल फोन में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं, तो वो सावधान हो जाए। क्योंकि आजकल गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser alert) में कई तरह की अशुद्धीयां देखने को मिली हैं, जिसकी हेल्प से हैकर्स यूजर के फोन, टैबलेट और कंप्यूटर में सेंधमारी यानी फ्रॉड कर सकते हैं।

 

 

हैकर्स कर सकते हैं बैंकिंग फ्रॉड
एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम (Google Chrome Browser alert) की अशुद्धीयों के कारण से हैकर्स आपके लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल में मनमाने कोड जनरेट कर सकते हैं। सामान्य शब्दों में बताएं ताे, आपके मोबाइल में मौजूद गूगल क्रोम की कमजोरी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके मोबाइल डेटा तक पहुंच सकते हैं और संवेदनशील डेटा की मदद से फाइनेंशियल डिटेल चोरी करके बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

 

 

ईन डिवाइसों से हो सकता है खतरा
एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम (Google Chrome Browser alert) की अशुद्धीयों का सबसे ज्यादा प्रभाव विंडोज और मैक के 124.0.6357.78/.79 के पहले के गूगल क्रोम वर्जन और लाइनेक्स का 124.0.6367.78 से पहले के क्रोम वर्जन पर देखा जा रहा है।

 

 

गूगल क्रोम की अशुद्धीयों को करें ऐसे दूर

  • सबसे पहले आप कंप्यूटर या पीसी पर गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट करें।
  • इसके लिए अब आप गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
  • इसके बाद आप ब्राउजर टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • अब आप मेन्यू से हेल्प ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप सबमेन्यू से About Google Chrome ऑप्सन को सेलेक्ट करें।
  • अब आप गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट चेक करें।
  • यदि ब्राउजर में कोई अपडेट हो रहा तो अपडेट अपने आप शुरू हो जाएगा।
  • इसके बाद आप गूगल क्रोम के नए वर्जन को रिलॉन्च करें।
  • आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल स्मार्टफोन में करें।
  • आप गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करें।

Google Chrome Browser alert : गूगल क्रॉम ब्राउजर को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट ! यूजर बरते ये सावधानी, नहीं तो होगा बैंक फ्रॉड Read More »

Mother Charan Kaur expressed her pain in the month of May, emotional post on Instagram

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई के माह में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर की भावुक पोस्ट

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई का माह गर्म और पेड़ पौधे के नई कलियों का माह होता है, इसी बीच दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपने बेटे के बचपन को और उसके बिताए हुए पलों को याद किया और भावुक हुई। गर्मी के माह के किसी मां को गर्म यादें भावुक कर देती है।

29 मई 2022 को मानसा में उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला की थार कार पर 2 कारों में सवार शूटरों ने 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला को 19 गोलियां लगी थीं। इसलिए यादों को ताजा करते हुए हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

 

 

मां चरण कौर का भावुक पोस्ट

इमोशनल पोस्ट में मां चरण कौर (Siddhu Moosewala’s Mother post) ने बेटे को याद करते हुए लिखा, ”इस माह का एक-एक दिन मुझे वर्षों जैसा लगता है, मैं इस माह की तारीखें भी नहीं गिनती, कभी-कभी मेरे लिए अपने भीतर के शोर को शांत करना बहुत कठीन हो जाता है, लेकिन फिर बेटा आपके छोटे रूप देखकर मैं अपना मन समझाती हूं, आपके बचपन को दोहराती रहती हूं। बेटा, आज हमारी जिंदगी बेशक 27-28 साल पीछे चली गई है, लेकिन बेटा हम तुम्हारी यादों की गर्माहट और तुम्हारे प्रियजनों के स्नेह में अपने बेटे को बड़ा कर रहे हैं।

बेटा, हम इसी भावना तक सीमित रहना चाहते हैं, हमारे अतीत का मरहम स्वयं सतगुरु बनकर हमारे पास आया है। बेटा, हम भी दुनिया की बातों में अपनी उपस्थिति नहीं भरना चाहते, हम तो बस अपने घर में खुशियों के फूल को प्यार से सींचना चाहते हैं और आशा करते हैं कि हर कोई हमारी भावनाओं की कद्र करेगा, बेटा ” इस पोस्ट के साथ चरण कौर ने हाथ जोड़ कर दिल वाला इमोजी भी शेयर किया गया है।

बता दें कि, कुछ समय पहले चरण कौर ने शुभदीप सिंह सिद्धू को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट (Siddhu Moosewala’s Mother post) शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सिद्धू के हत्यारों और उसके खिलाफ साजिश रचने वालों के बारे में कहा है। चरण कौर ने कहा कि उन्हें वाहेगुरु पर पूरा भरोसा है कि, उनके द्वारा किया गया अपराध उनके नाम चेहरों के साथ साबित हो जाएगा। चरण कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रैक्टर पर बैठे अपने बेटे की फोटो शेयर की थी।

Siddhu Moosewala’s Mother post : मई के माह में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर की भावुक पोस्ट Read More »

One such mobile number became the enemy of many people's lives, whoever it reached! He died, then had to ban

Killer mobile number : एक ऐसा मोबाइल नंबर कई लोगों की जान का दुश्मन बना, जिस-जिसके पास गया! वो मर गया, फिर करना पड़ा बैन

Killer mobile number : कुछ वर्षों पहले एक फोन नंबर सुर्खियों में आया, जिसको लेकर दावा किया गया कि वो हांटेड यानी भूतिया नंबर है। भूतिया नाम इस कारण से इस्तेमाल किया गया, क्योंकि किसी ने भी उस नंबर का इस्तेमाल किया, तो उसकी मौत हो गई। कई लोगों की मौत के कारण बाद में इस नंबर को बैन कर दिया गया।

 

 

मोबाइल नंबर से कैसे जान जाती थी ?

एक मीडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सन् 2010 में बलगेरिया में एक मोबीटेल नाम की मोबाइल फोन कंपनी होती थी। ऐसे में इस कंपनी ने एक फोन नंबर (Killer mobile number) जारी किया था। इस फोन नंबर को सबसे पहले कंपनी के सीईओ व्लादिमीर ग्राशनोव अपने मोबाइल चलाते थे। अचानक 48 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण उनकी मौत हो गई। इस दौरान मीडिया सुर्खियों से पता चला कि, उनके किसी व्यवसायिक दुश्मन ने रेडियोएक्टिव पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर दी।

 

 

3 लोगों की हत्या में शामिल रहा मोबाईल नंबर

सीईओ की मौत के बाद इस नंबर का बलगेरिया के माफिया कोंस्टांटिन दिमित्रोव (Konstantin Dimitrov) ने इस्तेमाल किया। सन् 2003 में जब दिमित्रोव जब अपने अरबों के ड्रग्स व्यापार का कारोबार संभालने नीदरलैंड गया तो, तब किसी ने इस दौरान उसकी हत्या कर दी। दुर्घटना के दौरान वो फोन नंबर उस वक्त उसके पास था, जब वो अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड के साथ खाना खा रहा था ! तब किसी ने उसे गोली मारी दी।

दिमित्रोव की हत्या के बाद ये फोन नंबर पहुंचा एक शातिर व्यापारी कोंस्टांटिन डिशलिव (Konstantin Dishliev) के पास। सन् 2005 में बलगेरिया के सोफिया शहर में भारतीय रेस्टोरेंट के बाहर किसी द्वारा उसे गोली मारी गई थी। वो कोकेन की खरीद-फरोख्त का व्यापार किया करता था। उसके बाद ये फोन नंबर (Killer mobile number) किसी के पास अब तक नहीं मिला और पुलिस लगातार केस की छानबीन कर रही है।

Killer mobile number : एक ऐसा मोबाइल नंबर कई लोगों की जान का दुश्मन बना, जिस-जिसके पास गया! वो मर गया, फिर करना पड़ा बैन Read More »

Poco is going to launch a powerful smartphone series, this time you will get these powerful features in this smart phone.

Poco F6 Pro launch : पोको लॉन्च करने जा रहा है पॉवरफुल स्मार्टफोन सीरीज, अबकी बार मिलेंगे इस स्मार्ट फोन में ये तगड़े फीचर

Poco F6 Pro launch : चाइनीज टेक कंपनी कंपनी पोको जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज Poco F6 को लॉन्च करने जा रही है। कस्टमर्स को पोको की इस अपकमिंग सीरीज में सस्ते दाम में दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स मिल सकते हैं।

 

 

लॉन्चिंग से सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ फोन

बता दें की, लॉन्च से पहले Poco F6 Pro को गीगबेंच लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। यहां पर Poco F6 Pro को मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ स्पॉट किया जा रहा है। ऐसे में मॉडल नंबर को देखकर दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसको ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। जबकि गीगबेंच लिस्टिंग से इसके कुछ नए फीचर्स के बारे में खुलासे हो रहे है।

 

 

पोको में मिलेंगे दो प्रोसेसर

बता दें की, कस्टमर्स को Poco F6 Pro में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिल सकता है। गीगबेंच लिस्टिंग के बाद यह पक्का हो गया है कि, पोको इस सीरीज को जल्द ही बाजार में पेश कर सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है।

 

 

पोको F6 Pro के आगामी नए फीचर्स

गौरतलब है की, Poco F6 Pro में कंपनी 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दे सकती है। जबकि, आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है। जल्द आने वाले फोन में यूजर्स को 16GB तक की रैम देखने को मिल सकता है। यदि इसके पॉवर की बात करें तो इसमें 1880mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है और कंपनी 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

Poco F6 Pro launch : पोको लॉन्च करने जा रहा है पॉवरफुल स्मार्टफोन सीरीज, अबकी बार मिलेंगे इस स्मार्ट फोन में ये तगड़े फीचर Read More »

Gold is continuously falling, now it has become so cheap, see how much the prices have fallen.

Gold price : लगातार औंधे मुंह गिर रहा सोना, अब हो गया इतना सस्ता, देखिए कितने लुढ़के दाम

Gold Price : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब सोने (Gold Price) के दाम गिर रहे हैं। हालांकि मध्यम पूर्व में तनाव कम होने के संकेत और घरेलू फैक्टर्स के चलते सोने के दाम अब गिर रहे हैं। चांदी भी सस्ती हो रही है।

 

 

कितना सस्ता हुआ सोना ?

पिछले हफ्ते से सोना 800 ₹ से ज्यादा सस्ता हो चुका है। शुक्रवार की शाम को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना का घरेलू वायदा दाम 70,668 ₹ प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं पिछले माह 12 अप्रैल को MCX Gold ने 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम के साथ ऊंचा आंकड़ा बनाया था। इस तरह 1 माह के अंदर ही सोना (Gold Price) अपने आंकड़े के ऊंचे स्तर से 3290 ₹ प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। बता दें की, अप्रैल माह में सोने के दाम 68,699 ₹ प्रति 10 ग्राम पर खुले थे। अप्रैल में सोने के दाम अधिकतम 73,958 ₹ प्रति 10 ग्राम तक गए थे।

 

सोना विश्व बाजार में हुआ सस्ता

पिछले एक हफ्ते से ही सोने के दाम तकरीपन 830 ₹ तक घटे हैं। घरेलू बाजार के साथ ही विश्व बाजार में भी सोने (Gold Price) के दाम कम हुए हैं। पिछले हफ्ते से विश्व बाजार में सोना 48 डॉलर प्रति औंस तक घट चुका है। वहीं शुक्रवार की शाम को यह 2301 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

Gold price : लगातार औंधे मुंह गिर रहा सोना, अब हो गया इतना सस्ता, देखिए कितने लुढ़के दाम Read More »

Staff Selection Commission will soon release the notification of MTS recruitment.

SSC MTC Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा

SSC MTC Vacancy : एसएससी के आधिकारिक सालभर कैलेंडर के मुताबिक, एसएससी एमटीएस 2024 की घोषणा 7 मई 2024 को की जाएगी। एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ 2024 के आवेदन फॉर्म 7 मई से 6 जून 2024 तक भरें जाएंगे। 10वीं कक्षा पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है।

एसएससी एमटीएस 2024

एसएससी की एमटीएस भर्ती (SSC MTC Vacancy) निकलने का इंतजार देश के लाखों बेरोजगार युवा काफी समय से कर रहे है। बता दें कि,  इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 7 मई को जारी किया जाएगा। और 7 मई से ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 जून तक होगी। इस भर्ती के लिए आवेदक को 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

एमटीएस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही देश के विभिन्न आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

(SSC MTC Vacancy) आवेदन फॉर्म भरने के लिए Gen/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। और SC/ ST/ PWD वर्ग के आवेदकों को कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

योग्यता (SSC MTC Vacancy)

इस भर्ती में कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते है। 10वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी आवश्यक है ।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाएं यहाँ पर आपको लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना है। और फिर एमटीएस भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरें साथ ही जरुरी दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
  • आखिर में आवेदन फॉर्म को दोबारा चेक कर लें, और सब कुछ सही होने पर फाइनल सबमिट करें।
  • इस आवेदन फॉर्म की प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित जरूर रख ले, यह आपके बाद में काम आएगी।

आवेदन तिथि

  • आवेदन शुरू – 7 मई 2024
  • आवेदन की लास्ट डेट – 6 जून 2024

SSC MTC Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा Read More »

Viral News : सांप के डसने से युवक की मौत ! अंधविश्वास के फेर में शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटकाया, आए जानें फिर क्या हुआ 

Viral News : यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाली अंधविश्वास भरी खौफनाक घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर सांप के काटने से मृत शख्स को जिंदा करने की आस में परिजनों और ग्रामीणों ने उसके शव को रस्सी से बांधकर गंगा के पानी में लटका दिया। बहुत देर बाद जब युवक ने हरकत नहीं की तो लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया। अंधविश्वास की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral News) हो रहा है।

 

 

कैसे हुआ वीडियो वायरल ?

सोशल मीडिया (Viral News) सूचना के अनुसार, बीते 26 अप्रैल को 20 वर्षीय मोहित की सांप के काटने से मौत हो गई थी। जवान मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, दावा किया जा रहा है कि, इसी बीच अंधविश्वास में आकर परिजन और ग्रामीण मोहित के शव को लेकर गंगा किनारे पुल के पास पहुंच गए। अक्सर किसी ने कह दिया कि, अगर गंगा के पानी में शव रखा जाए तो सांप के जहर का असर खत्म हो सकता है और शख्स ठीक हो सकता है।

ऐसे में मोहित के शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटका दिया गया। इस दौरान आसपास सैकड़ों लोग जमा थे, पर जब मोहित ने कोई हरकत नहीं की तो परिजनों ने घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ऐसे में किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसको लेकर अब तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

 

 

पूरा मामला

बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां से 26 अप्रैल को युवक के शव को गंगा में लटकाने का वीडियो (Viral News) सामने आया है। परिजनों व ग्रामीणों ने अंधविश्वास में आकर शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटका दिया। अंत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ग्रामीणों की माने तो मोहित घटना वाले दिन अपने खेतों पर गया था, जहां उसे सांप ने डस लिया। सांप डसने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, पर कोई किसी दवा से इलाज नहीं मिला। फिर भी परिजनों ने दूसरे चिकित्सक से उसका इलाज कराया। मगर फिर भी कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद कुछ लोगों ने परिजनों को सलाह दी कि, सांप के काटने का जहर शव को बांधा, लेकिन सांस वापस न आने पर शव को वहां से निकाल लिया। बाद में गंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Viral News : सांप के डसने से युवक की मौत ! अंधविश्वास के फेर में शव को रस्सी से बांधकर गंगा में लटकाया, आए जानें फिर क्या हुआ  Read More »