weather update

Due to extreme heat in Haryana, the condition of people will become worse, Meteorological Department has issued yellow alert.

हरियाणा में पारा 47 डिग्री पार : फतेहाबाद सहित 10 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट

फतेहाबाद। मई के तीसरे सप्ताह में हरियाणा तपने लगा है। 10 जिलों में तो भीषण गर्मी पड़ रही है। सिरसा में दूसरे दिन भी 47 डिग्री के पार पारा रहा। साथ लगते फतेहाबाद में भी लू के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। राज्य के 6 जिले ऐसे भी हैं, जहां का तापमान 46 डिग्री पार हो चुका है।

 

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने हालात खराब किए हैं। यही कारण है कि राजस्थान से सटे सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी भयंकर लू की चपेट में हैं। संभावना है कि आज या कल से धूल भरी आंधी भी चल सकती है।

 

हीट वेव को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 12 जिलों में भी हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को अलर्ट किया है कि सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक बेवजह घर से बाहर न निकलें। इस दौरान हीट वेव यानी लू की वजह से उनकी सेहत पर असर पड़ सकता है।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी में आज का तापमान

 

राजस्थान

बाड़मेर 46.9℃
टोंक 46.7℃
पिलानी 46.3℃
लूनकरनसर 46.3℃
श्रीगंगानगर 46.2℃
जैसलमेर 46.2℃
करौली 46.2℃
जालौर 46.2℃
फतेहपुर 46.1℃
फालोदी 46.0℃
पोखरण 46.0℃
पिलानी 45.9℃
धौलपुर 45.9℃
नोहर 45.9℃
जोधपुर 45.8℃
बारां 45.6℃
चूरू 45.5℃
कोटा 45.5℃
नागौर 45.5℃
बीकानेर 45.5℃
सँगरिया 45.3℃
सादुलशहर 45.2℃
प्रतापगढ़ 45.1℃
अलवर 44.8℃
डूंगरपुर 44.7℃
जयपुर 44.4℃
अजमेर 43.8℃
सिरोही 43.8℃
चित्तौड़गढ़ 43.6℃
सीकर 43.5℃
जयपुर एग्रो 42.2℃
माउंट आबू 35.9℃

हरियाणा

सिरसा 47.2℃
नूह 46.5℃
सिवानी 46.4℃
बालसमंद 46.2℃
जींद 46.0℃
फरीदाबाद 45.8℃
झज्जर 45.4℃
पेहोवा 45.4℃
हथीन 45.3℃
हिसार 45.3℃
चरखी दादरी 45.2℃
बावल 45.2℃
रोहतक 45.2℃
सांपला 45.0℃
गोहाना 45.0℃
सोनीपत 44.9℃
मानेसर 44.9℃
महेंद्रगढ़ 44.9℃
HAU हिसार 44.8℃
उचानी करनाल 44.8℃
पलवल 44.6℃
भिवानी 44.5℃
गुडगांव 44.4℃
ओट्टू हैड सिरसा 44.3℃
अंबाला 43.9℃
इंद्री 43.7℃
पानीपत 43.7℃
पंचकूला 42.7℃
हथिनीकुंड 42.1℃

चंडीगढ़ शहर 43.7℃

पंजाब

लुधियाना 45.1℃
दसूया 44.3℃
फ़िरोज़पुर 44.2℃
बरनाला 44.2℃
आनंदपुर साहिब 44.0℃
फरीदकोट 44.0℃
गुरुदासपुर 44.0℃
भटिंडा 44.0℃
मोहाली 43.9℃
अमृतसर 43.9℃
जालंधर 43.8℃
लुधियाना Aws 43.8℃
भाखड़ा डैम 43.8℃
लुधियाना PAU 43.4℃
बल्लोवाल 43.3℃
रोपड़ 43.0℃
बलाचौर 42.9℃
रंजीत सागर डैम 42.3℃

दिल्ली

मुंगेशपुर 46.8℃
जनकपुरी 46.8℃
नजफगढ़ 46.7℃
CRPF कैंपस 46.4℃
IGNOU 46.2℃
पीतमपुरा 46.1℃
पूसा 46.0℃
जफरपुर 45.6℃
रिज 45.5℃
आयानगर 45.2℃
नारायणा 45.0℃
उजवा 44.9℃
लोधी रोड़ 44.6℃
पालम 44.2℃
प्रगति मैदान 43.8℃
राजघाट 43.8℃
सफदरजंग 43.7℃

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद 46.3℃
झाँसी 46.2℃
मथुरा 46.1℃
हाथरस 45.6℃
बागपत 45.6℃
नोएडा 45.6℃
प्रयागराज 45.4℃
फुरसतगंज 44.8℃
कानपुर 44.8℃
चित्रकूट 44.7℃
मैनिपुरी 44.7℃
हरदोई 44.5℃
कन्नौज 44.4℃
अलीगढ़ 44.4℃
लखनऊ 44.2℃
सुल्तानपुर 44.0℃
शामली 44.0℃
वाराणसी 43.8℃
बहराइच 43.6℃
सहारनपुर 43.5℃
फरुखाबाद 43.5℃
सीतापुर 43.5℃
गाज़ियाबाद 43.5℃
बुलन्दशहर 43.3℃
जौनपुर 43.3℃
हापुड 43.3℃
गोरखपुर 43.2℃
गाजीपुर 43.1℃
मोरादाबाद 43.0℃
शाहजहांपुर 42.9℃
BHU वाराणसी 42.6℃
बरेली 42.5℃
मेरठ 42.6℃
बिजनौर 42.4℃
मुज़फ्फरनगर 42.0℃
लखीमपुर खीरी 41.0℃
नजीबाबाद 41.0℃
कुशीनगर 39.4℃

हरियाणा में पारा 47 डिग्री पार : फतेहाबाद सहित 10 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट Read More »

Good news: IMD alert issued, this year there will be more monsoon rain than normal, this is the weather forecast

अच्छी खबर : IMD का Monsoon Alert जारी, इस साल सामान्य से अधिक होगी मानसून की बरसात, ये है मौसम को लेकर पूर्वानुमान

IMD Monsoon alert : किसानों और लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय कृषि और किसानों लिए आईएमडी की तरफ से आज एक अच्छी खबर आई है। मानसून 2024 को लेकर किए गए अपने पूर्वानुमान नें भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दावा किया है कि इस बार देश में सामान्य से अधिक बारिश होगी। यूं कहें कि इस बार देश में मॉनसून अनियमित नहीं रहेगा और झमाझाम बारिश होगी. आईएमडी ने अनुमान जताया है कि इस बार 104 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि ढ्ढरूष्ठ ने सोमवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल के मॉनसून की जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि इस साल सामान्य से अधिक मॉनसून की बारिश होगी. बारिश का अनुमान 104 परसेंट तक जताया गया है. आईएमडी ने कहा कि इस साल अल नीनो की स्थिति मॉडरेट यानी कि मध्यम रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अल-नीनो धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगा और मॉनसून की शुरुआत तक न्यूट्रल हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की शुरुआत से ला-नीना एक्टिव हो जाएगा जो कि अल-नीनो के विपरीत प्रभाव दिखाता है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अल-नीनो को रोकने वाला आईओडी यानी कि इंडियन डाइपोल ओशन अच्छी स्थिति में रहेगा. इससे बारिश की अच्छी मात्रा दर्ज की जाएगी. देश के पूर्वी और अन्य कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो इस बार बारिश सामान्य से अधिक दर्ज की जाएगी. अच्छी बारिश के लिए आईओडी का पॉजिटिव होना बताया जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम के आगे बढ़ने पर आईओडी एक्टिव होगा जिससे बारिश बढ़ेगी.

110 प्रतिशत से अधिक होगी बारिश
आईएमडी ने इस साल 104 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया है जो कि सामान्य से अधिक है. अगर बारिश 90 परसेंट से कम हो तो कम, 90-96 को सामान्य से कम, 96-104 को सामान्य, 104 से 110 को सामान्य से अधिक और 110 से अधिक को अधिक मॉनसूनी बारिश में दर्ज किया जाता है. मौसम विभाग ने कहा है कि केवल उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो सब जगह सामान्य से अधिक बारिश होगी. हालांकि उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर के हिस्सों में इस बार कम बारिश हो सकती है.

 

अच्छी खबर : IMD का Monsoon Alert जारी, इस साल सामान्य से अधिक होगी मानसून की बरसात, ये है मौसम को लेकर पूर्वानुमान Read More »