2024

jind kaithal road accident, shahpur village accident, Canter went out of control, hit a tree on Jind-Kaithal road, 17 people injured

Road accident : जींद-कैथल रोड पर कैंटर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, 17 लोग घायल, शोक जताने आ रहे थे

jind kaithal road accident : जींद-कैथल रोड पर शाहपुर गांव के पास मंगलवार को कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर पेड़ से जा टकराया। इसमें 9 महिलाओं समेत करीब 16 लोग घायल हो गए। इनमें चालक की हालत गंभीर है, बाकी लोगों को भी चोटें आई हैं। सभी को जींद के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार बालू गांव से कैंटर में सवार होकर 25 से 30 लोग मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब जींद में 13वीं पर शोक जताने के लिए आ रहे थे। शाहपुर गांव के पास कैंटर पहुंचा तो एक दम से कैंटर अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतर कर सीधे पेड़ में जा टकराया। हादसा होते ही पीछे बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई।

 

आसपास के लोगों ने घायलों को कैंटर से बाहर निकालना शुरू कर दिया और एंबुलेंस या जो भी व्हीकल मिला, उसमें बैठाकर अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया। गांव बालू निवासी चालक सुरेश पुत्र जिले सिंह की हालत भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दो से तीन लोगों को चोटें ज्यादा आई हैं और उन्हें पीजीआई रेफर किया जा रहा है।

हादसे में ये लोग हुए घायल
बाला पत्नी पाले राम
कमलेश पत्नी रमेश
किताबो पत्नी कृष्ण
बाला देवी
जिले सिंह
सतीश
बलवान
धोला राम

 

jind kaithal road accident, shahpur village accident, Canter went out of control, hit a tree on Jind-Kaithal road, 17 people injured
jind kaithal road accident, shahpur village accident, Canter went out of control, hit a tree on Jind-Kaithal road, 17 people injured

 

ये भी घायल

ज्योती
सुदेश पत्नी मदन
कृष्णा पत्नी सीताराम
सतबीर पुत्र सीताराम
ओमी पत्नी लीलाराम
मंगती देवी

 

मीना पत्नी मनी राम
महेंद्र सिंह निवासी कैथल
संतरी पत्नी महेंद्र सिंह

 


Crime news : ताऊ जी राम-राम, बीपीएल का दफ्तर कहां हैं, ये पूछने के बहाने हाथ से सोने की अंगूठी निकाल हुए फरार, 2 माह में 3 वारदात

Road accident : जींद-कैथल रोड पर कैंटर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, 17 लोग घायल, शोक जताने आ रहे थे Read More »

बढ़ने लगी चोरी तो एसपी दरबार पहुंचे विभिन्न संगठन, डीएसपी बोले: अगले तीन दिन में सुलझा लेंगे वर्मा मेडीकल चोरी मामला

फतेहाबाद: स्थानीय डीएसपी रोड स्थित एक मैडीकल स्टोर से हुई करीब 80 हजार की चोरी व लाजपत नगर में महिलाओं के साथ हुई झपटमारी वारदातों पर रोष प्रकट करते हुए बड़ी संख्या में लोग लघु सचिवालय स्थित एसपी दरबार पहुंचे। यहां एसपी की गैर मौजूदगी में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि डीएसपी जगदीश काजला से मिले। यहां पुलिस पर चोर को पकड़ने में ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इस पर डीएसपी जगदीश काजला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अगले तीन दिन में पुलिस वर्मा मेडीकल पर हुई चोरी वारदात को अंजाम देने वाले का सुराग लगा लेगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित थाना इंचार्ज को फोन करके सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि बीती 1 अप्रैल की सुबह एक नकाबपोश युवक डीएसपी रोड स्थित वर्मा मेडीकल स्टोर के गेट का ताला तोड़कर 80 हजार रूपए की चोरी कर ले गया था। इस वारदात के दो दिन बाद लाजपत नगर की समाधा वाली गली में भी अज्ञात युवक ने दो महिलाओं के साथ झपटमारी वारदात को अंजाम दिया। वहीं विगत दिवस शाम के समय एक वृद्ध महिला पर हमला कर नकाबपोश युवक कान की बालियां छीन ले गया था। इस घटना में वृद्धा को गंभीर चोटें आई थी। एक सप्ताह में लगातार 4 वारदात होने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। वहीं पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने के रोष स्वरूप विभिन्न संगठन एकजुट होकर एसपी से मिलने पहुंचे थे। डीएसपी जगदीश काजला को मांगपत्र सौंपने वालों में फतेहाबाद मेडीकल एसोसिएशन प्रधान रवि बाना, नायक समाज सभा प्रधान सुलतान नायक, बिश्नोई समाज प्रतिनिधि रमेश बिश्नोई, समाजसेवी जगदीश नायक, जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, महेन्द्र वर्मा, गुलाब वर्मा, दिलावर सिंह, महेन्द्र कुमार, अनिल कंबोज आदि शामिल रहे।

बाॅक्स
चोरी करने उपरांत रतिया चुंगी पर नशा लेने पहुंचा था नकाबपोश युवक
फतेहाबाद: डीएसपी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चोरी की घटना के बाद भी जब पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उन्होंने अपने स्तर पर अलग-अलग जगह के सीसी टीवी कैमरों में चोर की शिनाख्त करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इन कैमरों से पता लगा था कि चोर मेडीकल स्टोर से 80 हजार रूपए चुराने उपरांत जीटी रोड से होता हुआ रतिया चुंगी स्थित गुरू नानक पुरा मोहल्ला पहुंचा था। यहां उसने नशा तस्करों से नशा खरीद था। इसकी जानकारी व सीसी टीवी फुटेज तक जांच कर रही पुलिस को दी गई, मगर फिर भी पुलिस चोर का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि यदि तीन दिन में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे फतेहाबाद आगमन पर सीएम नायब सैनी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

बढ़ने लगी चोरी तो एसपी दरबार पहुंचे विभिन्न संगठन, डीएसपी बोले: अगले तीन दिन में सुलझा लेंगे वर्मा मेडीकल चोरी मामला Read More »

India Weather update ; हरियाणा, पंजाब, UP समेत 4 राज्यों में तेज आंधी और बिजली गरज के साथ बारिश की संभावना, देखें आगे कैसा रहेगा मौसम

India weather update : देशभर में जगह-जगह पर मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी जारी है, तो दक्षिण में हीट वेव का कहर बना हुआ है। वहीं उत्तर भारत में ही इस दौरान गर्मी का सितम है। भारतीय मौसम विभाग  (India weather update) के अनुसार हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के इलाकों में 12 अप्रैल के बाद मौसम बदलने वाला है। हरियाणा में 12 अप्रैल से तो पंजाब में 13 अप्रैल से बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान हरियाणा में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गयाए जो अप्रैल की शुरुआती दिनों में अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

 

इसी प्रकार पंजाब में भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा तो, राजस्थान के मरुस्थली इलाकों में तापमान 38 डिग्री पर पहुंच चुका है। भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भारत के दक्षिणी राज्यों में हीट वेव बन सकती है। वही मध्य प्रदेश पश्चिम बंगालए बिहार, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

 

12 को मौसम हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश तक सर्द रहेगा

पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश भी संभावित है। वहीं पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में बूंदाबांदी हो सकती है। इन क्षेत्रों में हवा (India weather update news) की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की बनी रहेगी।

 

13 अप्रैल को गरज.चमक के साथ बारिश (India weather update news) होने की संभावना है। हरियाणाए पंजाब, राजस्थान दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी का दौर जारी रहेगा। लेकिन 12 अप्रैल के बाद मौसम बदल जाएगा। भारत मौसम विभाग के अनुसार पूरे एक सप्ताह के दौरान दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

 

एजेंसी स्काईमेट का मौसम पूर्वानुमान

बदलते मौसम के बीच भारत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम (India weather news) का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। वहीं उतरी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण भी बना हुआ है।

 

इन दोनों का असर उत्तर भारत में भी दिखाई देगा। इसके अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के निचले स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक एक टर्फ रेखा बनी हुई है। जो समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर असम और आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में है। इसी प्रकार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।

India Weather update ; हरियाणा, पंजाब, UP समेत 4 राज्यों में तेज आंधी और बिजली गरज के साथ बारिश की संभावना, देखें आगे कैसा रहेगा मौसम Read More »

Crime news : ताऊ जी राम-राम, बीपीएल का दफ्तर कहां हैं, ये पूछने के बहाने हाथ से सोने की अंगूठी निकाल हुए फरार, 2 माह में 3 वारदात

Haryana crime news jind : अगर राह चलते कोई बाइक सवार आपसे किसी कार्यालय का नाम पूछता है या फिर जान-बूझकर बातों में फंसाने का प्रयास करता है तो आप संभल जाएं, वह झपटामार चोर, लुटेरे भी हो सकते हैं। जी हां। पिछले दो माह में तीन इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जब आरोपितों ने राह चलते व्यक्ति से बीपीएल कार्यालय, पेंशन कार्यालय पूछने का बहाना बनाकर रोका और उसके हाथ से अंगूठी निकाल रफूचक्कर हो गए।

 

हरियाणा के जींद (jind crime ) में बुजुर्ग को बातों में उलझाकर उसके हाथ से सोने की अंगूठी निकाल कर दो युवक फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले दो महीने में यह तीसरी वारदात है, जब बुजुर्ग को बातों में उलझाकर अंगूठी लेकर आरोपित भागे हैं। इससे पहले कुंदन सिनेमा के पास भी इसी तरह की वारदात हुई थी।

शहर थाना पुलिस (jind city police) को दी शिकायत में हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी धर्मचंद ने बताया कि उसने इंदिरा बाजार में तुलसी राम स्किन केयर आफ बेबी करियाणा स्टोर किया हुआ है। सुबह 10 बजे के करीब वह हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से अपनी दुकान की तरफ साइकिल पर जा रहा था। गुरुद्वार के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार युवक दो युवकों ने उसे रूकवा लिया। एक युवक ने उसे बातों में उलझाते हुए बीपीएल का दफ्तर पूछा।

तभी दूसरे युवक ने उसके हाथ से अंगूठी निकलवा ली। हाथ से अंगूठी निकालते ही आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। वह चिल्लाया भी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इसके बाद उसने अपने बेटे को सूचित किया और पुलिस को शिकायत दी। आसपास लगे दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो उसमें बाइक सवार अंगूठी निकालकर भागते नजर आ रहे हैं। बाइक का नंबर भी नोट कर लिया गया है। धर्मचंद ने बताया कि अंगूठी करीब एक तौले की थी। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करीब एक माह पहले भी कुंदन सिनेमा के पास बुजुर्ग से पेंशन कार्यालय पूछने के बहाने दो युवकों ने बुजुर्ग को बातों में उलझाया, इसके बाद उसे बाइक पर बैठाककर उसके हाथ से अंगूठी निकाली और उसे बस अड्डे पर छोड़कर फरार हो गए थे। अभी तक यह मामला ट्रेस नहीं हो पाया है।

Crime news : ताऊ जी राम-राम, बीपीएल का दफ्तर कहां हैं, ये पूछने के बहाने हाथ से सोने की अंगूठी निकाल हुए फरार, 2 माह में 3 वारदात Read More »

Haryana Politics : JJP को हरियाणा में 2 बड़े झटके, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह औऱ प्रदेश महिला सचिव ने छोड़ी जेजेपी

Nishan singh left JJP : लोकसभा चुनावों से पहले हरियाणा प्रदेश की राजनीति में सियासी भुचाल जारी है।
हरियाणा में जेजेपी को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे हैं। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और महिला प्रदेश सचिव ममता कटारिया ने जेजेपी को अलविदा कह दिया है।
निशान सिंह ने बताया कि वे पार्टी को छोड़ चुके हैं और मौखिक तौर पर पार्टी आलाकमान को सूचित कर चुके हैं। जल्द ही वे लिखित में अपना इस्तीफा पार्टी को भेज देंगे।

 

कांग्रेस में जाने की अटकलों पर उन्होंने बताया कि आगे किसी पार्टी में जाना है या नहीं इस पर अभी विचार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि आजकल में वे अपने वर्करों की मीटिंग बुलाएंगे और मीटिंग में उनसे रायशुमारी करेंगे। मीटिंग में जो निर्णय लिया जाएगा, आगे उसी निर्णय के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

 

हाल ही के समय में जेजेपी का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ गया है। पार्टी बिखराव के दौर से गुजर रही है। पहले गठबंधन टूटने से सत्ता गई, फिर पार्टी के कई विधायक जेजेपी से खफा नजर आ रहे हैं। अब निशान सिंह पार्टी छोड़ गए हैं। निशान सिंह पार्टी की नीतियों से भी खफा बताए जा रहे हैं।

 

बता दें कि कल शाम से ही निशान सिंह के पार्टी को छोडऩे की अटकलें तेज हो गई थी। निशान सिंह 1999 में इनेलो पार्टी से टोहाना से विधायक चुने गए थे। इसके बाद वे इनेलो में ही रहे, लेकिन जब इनेलो से टूट कर जेजेपी बनी तो वे इनेलो छोड़कर दुष्यंत चौटाला के साथ जेजेपी में आ गए थे। पार्टी द्वारा उन्हें जेजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया। वर्ष 2019 में जेजेपी ने कांग्रेस छोड़कर आए देवेंद्र ङ्क्षसह बबली को टोहाना से टिकट थमा दी थी, जिस कारण निशान सिंह टोहाना से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाए थे।

 

निशान सिंह ने कहा कि मैं उस फिजा का हिस्सा नहीं हूं, मैं इधर जाने, उधर जाने की फिजा का हिस्सा नहीं हूं, 23 मार्च 1994 को इनेलो ज्वाइन किया था, 30 वर्षों के बाद मन बदल गया है। कुछ कारण होते हैं, उन कारणों को लेकर मन बदल गया है। अभी वर्बली रिजाइन कर दिया है, बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष को घर जाकर रिजाइन देकर आऊंगा। सारे साथी पारिवारक मेंबर होते हैं, उनसे राय लेकर आगे निर्णय लूंगा।

 

क्या बोले निशान सिंह
निशान सिंह ने कहा कि पार्टी को अलविदा कह दिया है। पार्टी निर्णय बारे कहा कि अभी तो मौखिक तौर पर कहा है, लिखित में बाद में रिजाइन दूंगा, आगे का निर्णय भाईचारे के साथ बैठकर लूंगा। कई बार आप जिन आशाओं को लेकर आगे बढ़ जाते हैं, कहीं न कहीं बीच में रुकावटें और ब्रेकर आ जाते हैं, जिसकारण आज यह दुखद निर्णय करना पड़ा। यह मुझे भी अच्छा नहीं लगा रहा, लेकिन यह एक मजबूरी होती है। कहीं आपको लगे कि मेरी भावनाओं का हनन हो रहा है तो ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं।

 

मुझे लगता है कि हम सही दिशा में नहीं जा रहे, इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि अभी तक तो रेजिगनेशन भी अधूरा सा है। हमारा जो सिद्धांत सबसे बड़ा धर्म होता है, मेरा धर्म यह कहता है कि हम नहीं चंगे तो बुरा नहीं कोये। मैं वो पॉलिटीशन की तरह जल्दबाजी वाला नहीं हूं जो पार्टी छोडऩे पर बुरा भला कहकर सहानुभूति ले। कहा जाता है मित्र को जब छोडऩा है, मित्रता के भाव से ही छोडि़ए, ताकि मिलें तो शर्मिंदा न हों।

 

 

प्रदेश महिला सचिव ने भी छेाड़ी जेजेपी

फतेहाबाद जिले में जेजेपी को एक और झटका लगा है। प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह के बाद पार्टी की प्रदेश महिला सचिव ममता कटारिया ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम रहते हुए रतिया हलके को बिलकुल अनदेखा कर दिया, रतिया में कोई काम नहीं हुए, जब वे फील्ड में जाते थे तो लोग काम का पूछते थे, उनका कोई काम नहीं हुआ, जिस कारण वह पार्टी छोड़ रही हैं। अभी फिल्हाल आगे के लिए कोई फैसला लिया नहीं, पहले वर्करों से बात करेंगी।

 

Haryana Politics : JJP को हरियाणा में 2 बड़े झटके, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह औऱ प्रदेश महिला सचिव ने छोड़ी जेजेपी Read More »

Pindara Tirth : Somvati Amavasya, this is the time for bathing and charity, know how to do Pitru Tarpan

Somwati amavasya 2024 : सोमवती अमावस्या आज, ये है स्न्नान और दान का समय, जानें कैसे करें पितृ तर्पण, इस साल 3 बार आएंगी सोमवती अमावस

Somwati amavasya 2024: इस बार अमावस्या सोमवार को है और पांडू पिंडारा तीर्थ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।  सोमवती अमावस्या के मौके पर तीर्थ (pindara tirth) पर सबसे ज्यादा भीड़ लगती है। इस वर्ष चैत्र माह की अमावस्या तिथि सोमवार के दिन पड़ रही है। इसे सोमवती अमावस्या के नाम जाना जाता है।

 

 

धार्मिक मान्यता के अनुसार इस खास अवसर पर तर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और साधक को जीवन में सुख समृद्धि और संतान की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि ऐसा करने से काल, कष्ट, दुख, संकट से छुटकारा मिलता है। जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने कहा कि आठ अप्रैल को अमावस्या तिथि की शुरुआत सुबह तीन बजकर 21 मिनट से होगी और इसका समापन इसी दिन रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा। इस दिन स्नान और दान सुबह चार बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह पांच बजकर 18 मिनट तक किया जा सकेगा।

 

2024 में तीन सोमवती अमावस्या (Somwati amavasya) के बनेंगे योग

-पहला योग आठ अप्रैल को।
-दूसरा योग दो सितंबर को
-तीसरा योग 30 दिसंबर को

 

 

ये है सोमवती अमावस्या (Somwati amavasya) पूजा विधि

सोमवती अमावस्या के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवता के ध्यान से करें। इसके बाद पवित्र नदी या फिर घर में पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें। भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके पश्चात भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें। भोलेनाथ को फल, फूल, भांग, धतूरा, बेलपत्र अर्पित करें। दीपक जलाकर आरती करें और शिव स्त्रोत और शिव चालीसा का सच्चे मन से पाठ करें। सुख, समृद्धि और शांति की कामना करें।

 

Pindara Tirth : Somvati Amavasya, this is the time for bathing and charity, know how to do Pitru Tarpan
Pindara Tirth : Somvati Amavasya, this is the time for bathing and charity, know how to do Pitru Tarpan

पिंडारा तीर्थ (history of Pindara Tirth) का ये है महत्व
पिंडतारक तीर्थ के संबंध में किदवंती है कि महाभारत युद्ध के बाद पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पांडवों ने यहां 12 वर्ष तक सोमवती अमावस्या की प्रतीक्षा में तपस्या की। बाद में सोमवती अमावस के आने पर युद्ध में मारे गए परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। तभी से यह माना जाता है कि पांडू पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है। महाभारत काल से ही पितृ विसर्जन की अमावस्या, विशेषकर सोमवती अमावस्या पर यहां पिंडदान करने का विशेष महत्व है। यहां पिंडदान करने के लिए विभिन्न प्रांतों के लोग श्रद्धालु आते हैं।

 

व्यवस्था बनाने का रहेगा प्रयास : राकेश यादव
एसडीएम राकेश यादव ने कहा कि कुछ समय पहले ही नहरी पानी तीर्थ में छोड़ा गया था, जो करीब सात से आठ दिन तक लगातार चला था। यातायात पुलिस को भी व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रयास रहेगा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं आए।

 


Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल

Somwati amavasya 2024 : सोमवती अमावस्या आज, ये है स्न्नान और दान का समय, जानें कैसे करें पितृ तर्पण, इस साल 3 बार आएंगी सोमवती अमावस Read More »

Sangeeta dhull ; हरियाणा के साधारण से किसान की बेटी विश्व स्तरीय कान्फ्रेंस के लिए इटली रवाना, पूरे भारत से 3 ही सदस्य चयनित हुए, उनमें से एक संगीता ढुल

Sangeeta dhull jind : भाकियू जिला प्रवक्ता रामराजी पोंकरीखेड़ी की बेटी संगीता ढुल ने अपनी खाप और देश का नाम रोशन किया है। संगीता ढुल (Sangeeta dhull) ने फिजिक्स कंप्यूटिंग में दिल्ली युनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है। संगीता दिल्ली युनिवर्सिटी (delhi university) से विश्व स्तरीय कान्फ्रेंस के लिए इटली रवाना हो गई है। इस कान्फ्रेंस के लिए पूरे भारत से तीन ही सदस्य चयनित हुए हैं। जिनमें हरियाणा से संगीता ढुल अकेली हैं।

 

एक साधारण किसान परिवार से होते हुए तथा गांव के छोटे से स्कूल से पढ़ाई शुरू करके संगीता ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। वह हर कक्षा में हमेशा अव्वल रही है। किसान की बेटी जब अपनी पर आ जाए तो वो बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर लेती है। बस उन पर विश्वास करने की जरूरत है।

 

किसान नेता रामराजी (Ramraji dhull) ने कहा कि आज बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है। आज लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं। इसके साथ ही उपलब्धियों के इस दौर में लड़कियां हर जगह पुरूषों से आगे निकल रही हैं। घरेलू कार्य से लेकर जोखिम भरे कार्यों में महिलाएं अपनी अदम्य शक्ति का परिचय दे रही हैं। उन्हें इस होनहार बच्ची पर बहुत गर्व है और दूसरी लड़कियों को भी इन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि आजकल बेटियां अपने अदम्य साहस के बल पर अपनी पहचान बना रही हैं। हर क्षेत्र में लड़कियां आगे निकल कर आ रही हैं। बेटियां बोझ नहीं बल्कि लक्ष्मी होती हैं। जो अपने को स्थापित करने के अलावा दो परिवारों का मार्ग दर्शन करती हैं।

 

Sangeeta dhull ; हरियाणा के साधारण से किसान की बेटी विश्व स्तरीय कान्फ्रेंस के लिए इटली रवाना, पूरे भारत से 3 ही सदस्य चयनित हुए, उनमें से एक संगीता ढुल Read More »

Most powerful countries ; दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट हुई जारी, ये देश सबसे ज्यादा ताकतवर है

Most powerful countries : ग्लोबल फायर पावर एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की। अमेरिका-रूस जैसे ताकतवर देशों (america rusia powerful countries) के बारे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है। ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश अब तक बना हुआ है।

 

किस देश का पावर इंडक्स सबसे ज्यादा मजबूत है?

लिस्ट में बताया गया है कि अमेरिका (america) का पावर इंडक्स 0.0699 है, वहीं रूस का पावर इंडेक्स 0.0702 है। जबकि रिपोर्ट के मुताबिक रूस दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश है।

 

किसकी सेना मजबूत है ?

ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पास कुल सक्रिय सैन्यकर्मी 13.28 लाख है, जबकि रूस के पास सक्रीय सैन्यकर्मियों की संख्या 13.20 लाख है। तुलना में रूस के पास अमेरिका के सैन्यकर्मियों के प्रति 8 हजार सैन्यकर्मि कम है।

 

किसके पास कितने फाइटर जेट है ?

लिस्ट में बताया गया है कि अमेरिका के पास कुल फाइटर जेट 1854 है, जबकि रूस के पास फाइटर जेट की संख्या 809 है। इस प्रकार दोनों देशो की तुलना की जाए तो अमेरिका रूस से ज्यादा ताकतवर है।

Most powerful countries ; दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट हुई जारी, ये देश सबसे ज्यादा ताकतवर है Read More »

Rupay credit card यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI App में मिलेंगी ये 3 नई सुविधाएं

Rupay credit card : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही यूपीआई प्लेटफॉर्म (upi plateform) पर रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए 3 नई सर्विस पेश करेगा। अगर आप रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अभी तक आप रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर ऑफलाइन या ऑनलाइन मर्चेंट को यूपीआई पेमेंट्स कर पाते थे। अब रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स (ru pay card user) को आने वाले महीने में कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फीचर्स 31 मई से रोल आउट कर दिए जाएंगे।

 

 

यूपीआई ऐप्स (UPI Apps) का उपयोग करके रुपे क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई (EMI) सुविधा के लिए आवेदन करना, बकाया क्रेडिट कार्ड बिल या क्रेडिट लाइन किस्तों का पेमेंट करने के लिए यूपीआई ऑटो पे सेटअप (UPI auto pay setup) करना और रुपे कार्ड की क्रेडिट लिमिट को बढ़ाना भी शामिल है। बैंक और कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को इन फीचर्स को इनेबल करने के लिए भी कहा गया है।

 

डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी बताए निकल सकते हैं पैसे :

गौरतलब है कि साल 2022 रुपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई सुविधा की शुरुआत हुई थी। आसान भाषा में समझाएं तो आप बिना ओटीपी बताए रुपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट (upi payment) करने का लाभ उठा सकते हैं। बल्कि रुपे क्रेडिट कार्ड से आप बिल्कुल वैसे ही यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे, जैसा कि बैंक अकाउंट से करते हैं। यहां पे बस आपके पैसे रूपे क्रेडिट कार्ड से कटेंगे।

 

आपको सूचित कर दें कि एनपीसीआई (NPCI) संचालित भीम ऐप पर फिलहाल 17 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं। इस प्रकार भीम ऐप पर 17 बैंकों के खाते एक साथ संचालित कर सकते हो।

 

 

यूपीआई के जरिए जल्‍द आप पैसे जमा करा सकेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई के प्रति जानकारी देतेे हुए कहा, यूपीआई के जरिए अभी आप एटीएम (ATM) से कैश निकाल सकते हैं। पर जल्‍द ही आप यूपीआई की सहायता से नकदी भी जमा करा पाएंगे। ऐसे में यह काम आप कैश डिपॉजिट मशीन से कर पाएंगेए क्योंकि सीडीएम के माध्यम से कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड (debit card) का इस्तेमाल किया जाता है।

 


Life insurance : मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी

Rupay credit card यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI App में मिलेंगी ये 3 नई सुविधाएं Read More »

Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल

Navratri special roadways bus vaishno devi : श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। नवरात्रि में वैष्णो देवी पर श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज के गुरुग्राम डिपो द्वारा स्पेशल बस सर्विस शुरू की जाएगी। इससे श्रद्धालु नवरात्रों में माता के दर्शनों के लिए सीधे पहुंच सकेंगे। 

 

हरियाणा रोडवेज (haryana roadways) की ओर से पहले से ही एक बस जम्मू-कटरा तक चलाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रोडवेज ने नौ दिन तक अलग एक अन्य बस चलाने का प्लान बनाया है। फिलहाल जो बस कटरा तक चलाई जा रही है वह गुरुग्राम से दिल्ली आईएसबीटी, पानीपत, करनाल, पीपली, अंबाला से लुधियाना होते हुए कटरा पहुंच रही है।

 

 

फिलहाल गुरूग्राम डिपों में बसों का समय :(Gurugram to vaishno devi bus)

बस दोपहर 12:00 बजे गुरुग्राम बस अड्डे से कटरा के लिए रवाना होती है, तो अगली सुबह करीब 4:30 बजे कटरा पहुंचती है। वहां से वापसी में यह बस दोपहर 1:30 बजे कटरा से रवाना होते हुए अगली सुबह 6:30 बजे गुरुग्राम पहुंचती है। रोडवेज इस बस के टाइम टेबल के बीच एक अन्य बस चलाने की तैयारी कर रहा है। यह बस सेवा नवरात्रि तक अस्थाई रहेगी।

 

नई बस का रूट और अनुमानित समय :

गुरुग्राम डिपो के चीफ इंस्पेक्टर राजवीर सिंह का कहना है किए यात्रियों के रुझान और संख्या को देखते हुए एक अन्य बस शुरू करने की तैयारी है। उसका टाइम टेबल और रूट तय किया जा रहा है।

 

ऐसे में बस चंडीगढ़ होकर चलाई जा सकती है। इस बस के चलने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि पहले सिर्फ एक ही बस कटरा के लिए चलाई जा रही थी। ऐसे में लोग नवरात्रों पर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा सकेंगे और सोमवार तक रोडवेज बस का टाइम टेबल और रूट प्लान तैयार कर लेगा।

 


ये भी पढ़ें :-

Haryana roadways TM ; हरियाणा रोडवेज में फर्जी डिग्री के सहारे बन बैठा ट्रैफिक मैनेजर, 1 साल तक करता रहा नौकरी, फिर ऐसे आया पकड़ में…

 

 

 

Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल Read More »