2024

Recruitment of Assistant Director in Haryana, opportunity for graduates, relaxation in fees for reserved category.

Haryana Vacancies : हरियाणा में असिस्टेंट डायरेक्टर की निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट

Haryana Vacancies : हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है।उम्मीदवार एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 

 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री।
  • न्यूनतम 55% अंकों के साथ पीजी साथ में नेट एग्जाम पास होना जरूरी है।

 

 

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है।
  • आरक्षित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

 

 

फीस :

  • सामान्य, ओबीसी : 1000 रुपए
  • अनुसूचित जाति, जनजाति : 250 रुपए

 

 

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

 

 

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
  • एचपीएससी सहायक निदेशक रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंटस अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Haryana Vacancies : हरियाणा में असिस्टेंट डायरेक्टर की निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट Read More »

A Hindu king who was the son-in-law of the daughter of Mughal Emperor Akbar, let's find out who he was.

Mughal Empire wedding Story : एक ऐसा हिंदू राजा जो मुगल बादशाहा अकबर की बेटी का बना था दामाद, आए जानें कौन था वो राजा 

Mughal Empire wedding Story : भारत के इतिहास के पन्नों पर या बुज्रगों से हिंदू राजाओं और मुगलों बादशाहों के बीच युद्ध के कई कहानियां आप सब ने सुनी होगी। मगर समय और परिस्थितियों के हिसाब से इन लोगों के बीच दोस्ती का जिक्र कम ही सुना होगा। पाठकों को बता दें कि, इतिहास में ऐसे भी कहानियां हैं जब दोनों समुदायों के बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्तेदारी तक बात पहुंच गई। जैसे जोधा, ओमार की हिंदू राजकुमारी थीं, जिसका निकाह 20 साल की उम्र में अकबर से हुआ था।

पाठकों को इतिहासिक तथ्यों से सूचित कर देंगे कि, केवल मुगल बादशाहों के निगाह ही नहीं होते थे, बल्कि हिंदू राजाओं ने भी प्रतिद्वंदी मुगल वंश की शहजादियों से विवाह भी रचाया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम महाराणा अमर सिंह का आता है। महाराणा अमर सिंह महाराणा प्रताप के बड़े बेटे महाराणा उदय सिंह के द्वितीय के पौत्र थे। जो मुगल वंश की शहजादी से विवाह (Mughal Empire wedding Story) करने वाले वो पहले हिंदू राजा थे।

राजा महाराणा अमर सिंह और शहजादी खानूम का विवाह

पाठकों को बता दें कि, अमर सिंह के गद्दी पर आने से पहले ही मुगल-मेवाड़ युद्ध चल रहा था। महाराणा प्रताप की मृत्यु के बाद अमर सिंह ने मुगलों पर तेजी से वार किए जिसके कारण मुगलों को मेवाड़ से भागना पड़ा।  इतिहासिक रिपोर्ट के अनुसार, मेवाड़ को न जीत पाने के कारण संधि के चलते अकबर ने अपनी बेटी शहजादी खानुम का विवाह (Mughal Empire wedding Story) हिंदु राजा अमर सिंह से करा दिया था।

अकबर ने अपनी मुंहबोली भतीजी का विवाह इस हिंदु राजा से करवाया ?

पाठकों को इतिहासिक कथा से सूचित करा दें हैं कि, मुगल बादशाह अकबर ने अपनी मुंहबोली ‘भतीजी’ का विवाह (Mughal Empire wedding Story) एक हिंदू राजा से करवाया था। शहजादी का नाम था बीवी मुबारक, वह अकबर के मुंहबोले भाई अधम खान की बेटी थी। उनका विवाह अकबर के ही नवरत्न मान सिंह से करवाया था। क्योंकि राजा मान सिंह अकबर की सेना के प्रधान सेनापति थे। मान सिंह गुजरात, काबुल, बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के सूबेदार नियुक्त किए भी गए थे। बताया जाता है कि बीवी मुबारक को राजा मान सिंह बहुत पसंद थे। इसलिए बादशाह अकबर ने उनके प्रेम को देखते हुए अपनी सहमति से ये विवाह करवाया था।

इन हिंदू राजाओं नें भी रचाया मुस्लिम शहजादियों से विवाह

मेवाड़ का राजा महाराणा कुम्भा ने 1433 में स्थानीय युद्ध जितने के बाद मेवाड़ की राजगद्दी संभाली थी। कहा जाता है कि, इतिहास में राजा महाराणा कुम्भा अजेय योद्धा के तौर पर जाने जाते हैं। महाराणा कुंभा ने जागीरदार वजीर खां की बेटी से विवाह किया था। इनके अलावा, राजा छत्रसाल ने रूहानी बाई से विवाह (Mughal Empire wedding Story) किया था। रूहानी बाई, हैदराबाद के निजाम खां की बेटी थीं। बताया जाता है कि मेवाड़ के राणा सांगा ने मुस्लिम सेनापति की बेटी मेरूनीसा से विवाह किया था। इसके अलावा उन्होंने तीन और मुस्लिम लड़कियों से विवाह किया की था।

औरंगजेब ने अपनी बेटी को दी मोहब्बत करने की सजा

इतिहास के कुछ पन्नों पर बताया जाता है कि, मुगल बादशाह औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी जेबुन्निसा को एक हिंदू राजा पर दिल आ गया था। मगर औरंगजेब को यह मंजूर नहीं था। कहा जाता है कि, जेबुन्निसा को बुंदेलखण्ड के महाराज छत्रसाल से मोहब्बत थी। उसने एक महफिल में छत्रसाल को देखा था, मगर औरंगजेब को अपनी बेटी की यह मोहब्बत कतई पसंद नहीं थी। इस कारण से औरंगजेब ने अपनी बेटी को ही सलीमगढ़ किले कैद कर दिया। मोहब्बत करने के कारण 20 साल तक वो किले में बंद रही और वहीं उसकी मौत हो गई थी।

Mughal Empire wedding Story : एक ऐसा हिंदू राजा जो मुगल बादशाहा अकबर की बेटी का बना था दामाद, आए जानें कौन था वो राजा  Read More »

Chhote Don Bhau's henchman 'Goli' killed in Delhi Police encounter, Abhishek alias 'Chooran' caught

Delhi Police Encounter News : दिल्ली पुलिस के एनकांउटर में मारा गया छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, वहीं दबोचा गया अभिषेक उर्फ ‘चूरन’

Delhi Police Encounter News : हरियाणा- पंजाब-दिल्ली में पिछले कुछ सालों से बदमाशों का सरेआम पब्लिक सेक्टर में गोलीबारी करते हुए कई मामले सामने आए है, जिनमें से कुछ बदमाशों को विदेशों सेे फंडिग सुपारी के तौर पर मिलती है। मगर कुछ बदमाश हत्याकांड करके जाली पासपोर्ट से विदेश भाग जाते है। आखिर में वहीं शरण लेते हैं। इसी बीच देेश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच एनकांउटर का केस सामने आया है। यह एनकाउंटर दिल्ली के भलस्वा डेरी क्षेत्र में हुआ है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मारा गया। मृतक बदमाश पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर छोटे भाऊ का गुर्गा गोली है। गोली वांटेड की सूची में शुमार था, पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। वह दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हुई कई राउंड फायरिंग मामले में भी आरोपी था। वहीं दूसरी जगह हुआ एनकांउटर (Delhi Police Encounter News) में शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को धर दबोचा।

एनकांउडर में मारा गया ‘गोली’

पाठकों को बता दें कि, एनकाउंटर (Delhi Police Encounter News) में मारा गया बदमाश गोली भारत से फरार होकर पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शूटर था। मारे गए बदमाश की पहचान अजय उर्फ गोली के रुप में हुई है, वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। वहीं पुलिस की स्पेशल सेल ने अलीपुर में हुई एक अलग मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ के एक अन्य शूटर चूरन को धर दबोचा। अभिषेक उर्फ चूरन तिलक नगर फ्यूजन कार शोरूम में वांटेड था।

कौन है हिमांशु भाऊ ?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। उसकी उम्र मात्र 21 से 22 साल के बीच है। पर ईसके कारनामे इंटरनेशनल डॉन की तरह है। पाठकों को बता देें कि, इंटरपोट ने उसके खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। हिमांशु भाऊ पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी है। हिमांशु भाऊ पर जाली पासपोर्ट के जरिए साल 2022 में भारत से भागने का आरोप है। गुफ्त एंजेसिंया के मुताबिक, उसकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल की मिली है ! तो अंदेशा लगाया जा रहा है कि वो पुर्तगाल में छिपा बैठा है। उसका नाम देश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की सूची में शुमार है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांशु भाऊ दर्जनों शूटर्स का सिंडिकेट चलाता है। उस पर मर्डर और वसूली जैसे भी आरोप है। 

 

हिमांशु भाऊ के विरोधी और साथी कौन है ?

मीडिया की सुर्खियों में बताया जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ हिमांशु भाऊ की खास दुश्मनी है। दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन बाली उसके साथी गैंगस्टर हैं। विदेश में रहने वाले साहिल और योगेश काद्यान भी गैंगस्टर हिमांशु के काफी करीबी साथी माने जाते हैं।

30 से ज्यादा आपराधिक मामलें दर्ज हैं हिमांशु भाऊ पर

हमारे पाठकों को बता दें कि, हिमांशु भाऊ ज़ंगी जैसे एन्क्रिप्टेड चैट ऐप्स के जरिए अपने गुर्गों और टारगेट्स से जुड़ता है। हिमांशु इतना चालाक है कि, अपनी ट्रैक्स लोकेशन छिपाने के लिए वह तकनीक का पूर्ण रुप से लाभ उठाता है। लगभग 30 आपराधिक मामलें हिमांशु भाऊ पर दर्ज हैं। इन मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस हिमांशु भाऊ की तलाश कर रही है।

Delhi Police Encounter News : दिल्ली पुलिस के एनकांउटर में मारा गया छोटे डॉन भाऊ का गुर्गा ‘गोली’, वहीं दबोचा गया अभिषेक उर्फ ‘चूरन’ Read More »

You will know the notification tune on WhatsApp without checking the message, this secret trick will be useful for you

WhatsApp unable message trick news : WhatsApp पर बिना मैसेज चेक किए नोटिफिकेशन ट्यून से लग जाएगा पता, ये सीक्रेट ट्रिक आएगी आपके काम

WhatsApp unable message trick news : आज की ऑनलाईन दुनिया में मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन का यूजर कर रहा है। दरअसल, वॉट्सऐप वॉट्सऐप नोटिफिकेशन आते ही तुरंत फोन हाथ में ले लेते हैं। जिसके कारण वॉट्सऐप का इस्तेमाल ज्यादातर समय पर हर नोटिफिकेशन के साथ फोन चेक करने की भी आदत होती है। बता दें कि, अब आप फोन की घंटी बजने के साथ ही बिना फोन चेक किए जान सकते हैं कि वॉट्सऐप पर किसका मैसेज आया है।

जानें वॉट्सऐप चैट कस्टम नोटिफिकेशन के बारे में

वॉट्सऐप ऐप (WhatsApp unable message trick news) ने अपने यूजरों के लिए एक बेस्ट फीचर अपडेट किया है। जैसे वॉट्सऐप चैट कस्टम नोटिफिकेशन के साथ वॉट्सऐप यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए खुद की पसंद से एक नोटिफिकेशन ट्यून चुन सकते हैं। यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक हर कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग ट्यून सेट कर सकता है। यह सेटिंग उन वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के लिए उपयोगी हैं, जिनके मैसेज यूजर रोजाना पाते हैं। दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर्स को कस्टम नोटिफिकेशन की सुविधा मिलती है।

 

वॉट्सऐप चैट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन इनेबल करें

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
  • अब किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट की चैट पर आएं।
  • अब टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल नेम पर क्लिक करें।
  • अब प्रोफाइल ओपन होने पर Notifications पर टैप करें।
  • अब Notification Tone पर क्लिक करें।
  • अब फाइल मैनेजर ऑडियो फाइल्स या साउंड पर क्लिक करें।
  • अपनी पसंद की किसी एक ट्यून को सेलेक्ट करें और बाद में इसे सेट करें।

ऐसे में इस तरह फोन में ट्रिक (WhatsApp unable message trick news) अपनाने से सेटिंग के इनेबल होने के साथ जैसे ही आपका कोई स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट मैसेज करेगा एक अलग नोटिफिकेशन ट्यून बजेगी। अलग नोटिफिकेशन ट्यून के साथ बिना फोन चेक किए पता लग जाएगा कि वॉट्सऐप पर किस कॉन्टैक्ट का मैसेज आया है।

WhatsApp unable message trick news : WhatsApp पर बिना मैसेज चेक किए नोटिफिकेशन ट्यून से लग जाएगा पता, ये सीक्रेट ट्रिक आएगी आपके काम Read More »

आज का राशिफ़ल 20 मई 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अगर बिजनेस में हैं तो आपको फायदा मिलने वाला है। मान – सम्मान बढेगा । किसी को उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आज आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। आज सभी केस उनके पक्ष में रहेंगे, साथ ही नये केस मिलने के योग बन रहे हैं। धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी । आज किसी फ्रेंड से सोशल मीडिया पर बात होंगी। मन खुश रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज का दिन बेहतरीन रहेगा। किसी नई जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें। आज किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें। इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है। जीवनसाथी के साथ घर पर ही डिनर करेंगे। दोनों के बीच में सामांजस्य बना रहेगा। प्रेमीजनों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। इस राशि के जो लोग बिजनेसमैन है आज उन्हें कहीं अच्छी जगह निवेश करने का मौका मिलेगा, जिसका फायदा आपको भविष्य में होगा। आज ऑफिस की तरफ से ऑनलाइन कोई बिजनेस मीटिंग ज्वाइन करेंगे। आज दोस्तों के साथ बात कर के मूड अच्छा होगा। इस राशि के लवमेट्स आज अपनी शादी की बात घर पर कर सकते है। घरवाले आपकी बात को मान लेंगे।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप अपने संपर्क में आने आने वाले हर व्यक्ति के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करेंगे । साथ ही आपको अपने सब कामों को निपटाने की गति जरा धीमी करनी होगी, क्योकि जल्दी मे काम निपटाने के चक्कर में आपसे गलतियाँ हो सकती है । अपनी बेहतर प्रतिभा को दिखाते हुए अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश करें । इस राशि के जो लोग इलेक्ट्रानिक सामान का व्यापार करते है, आज उन्हें धनलाभ होगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन सही रहेगा। आप उन चीजों को महत्व दें जो सच में आपके लिए महत्वपूर्ण हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपको अपने दोस्तों और काम के बीच संतुलन बनाकर रखना होगा, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा काम करने का समय मिल सके। अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलेगा। आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपनी ऊर्जा का सही जगह प्रयोग करें तो परिणाम बेहतर मिलेगा। परिवार के साथ समय बिताएंगे तो आपको अच्छा महसूस होगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। किसी दोस्त से अपनी कोई बात शेयर करेंगे। आज पुराने विचारों को छोड़कर नए विचारों को अपनाऐंगे। आपके इस विचार को देखकर परिवार का मन उत्साह से भर जाएगा। साथ ही आज घर पर अपने मनपसंद खाने का आनंद उठाएंगे। इस राशि के जो लोग अपने करियर की नई शुरुआत करने की सोच रहे है, आज उनके लिए दिन शुभ है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने से आपको अच्छा महसूस होगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा बस आज पैसों के लेन-देन से बचें। कहीं निवेश कर रहें है तो आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज अपने गुस्से पर कंट्रोल करें इससे आपके बिगड़ते हुए काम पूरे हो जाएंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स को आज किसी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आयेगा। साथ ही किसी नए कोर्स को ऑनलाईन ज्वॉइन करने के लिए आज का दिन शुभ है।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है। इस राशि के प्रोफेशर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी अच्छे कॉलेज में लेक्चर देने के लिए ऑफर आ सकता है। साथ ही लॉ के स्टूडेंट्स आज आगे की पढ़ाई करने के लिए फार्म भर सकते है। माता-पिता का आशीर्वाद लेने से आपके सारे कामों में सफलता जरुर मिलेगी। इस राशि के बिजनेसमैन को कोई इन्वेस्टर मिल सकता है। घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। जीवनसाथी के सहयोग से आपको किसी बड़े काम में सफलता मिलेगी। आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। अगर कहीं निवेश करना चाह रहें है तो किसी जानकर से सलाह लेकर ही करें । अगर आज नये बिजनेस की शुरूआत करने की सोच रहें है तो आज का दिन आपके लिए शुभ है । पहले जिस मित्र से आपकी अनबन हुई थी वो आज आपसे दोस्ती के लिए हाथ मिलायेगा ।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन खास रहेगा। इस राशि के अविवाहितों को आज विवाह के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है। आज आपके घर का माहौल अच्छा रहेगा। आज सोशल मीडिया पर किसी ऐसे व्यक्ति से बात हो सकती है जिसका फायदा आपको भविष्य में अवश्य मिलेगा। आज जीवनसाथी के साथ मिलकर घर के जरुरी कामों में हाथ बटा सकते है, जिससे उन्हे थोड़ा राहत महसूस होगी। पिता बच्चों के साथ समय बिताएंगें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा। इस राशि के लोगों को आज के दिन कम्प्यूटर से रिलेटेड सामान खरीदना शुभ है। आज आपको माता-पिता से स्नेह मिलेगा। किसी कार्य को करने में आज आपके सामने कई बड़ी चुनौतियां आएंगी। जिसे आप धैर्य के साथ सॉल्व कर लेंगे। आज समाज में आपको अपनी आपके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा। निवेश करने के लिए आज का दिन आपके लिए शुभ है।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका आज का दिन बेहतरीन रहेगा । संचार सेवा और इंटरनेट से जुड़े लोगों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के बिजनेस वाले लोग अपने जरूरी कागजों को संभालकर रखें साथ ही कागजी कार्यवाही में सावधानी रखें। कानूनी मामले में आज आपको राहत मिलने के असार नजर आ रहे है। आज परिवार वालों को खुश करने के लिए घर में छोटी पार्टी कर सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

🙏धन्यवाद।🙏

आज का राशिफ़ल 20 मई 2024 Read More »

Who will win in the election battle of Sonipat? Know the complete political equation

Sonipat Lok Sabha Seat News : सोनीपत की चुनावी जंग में कौन मारेगा बाजी? जानें पूरा राजनीतिक समीकरण

Sonipat Lok Sabha Seat News : लोकसभा चुनाव 2024 अब अंत्तिम चरणों में पहुंच चुका है। चार चरणों के बाद 5 वें चरण पर आज मतदान होगा, 6 वें एवं 7 वें चरण का मतदान भी 25 मई और 1 जून पे जल्द संपन्न हो जाएगा। 25 मई को हरियाणा के सभी 10 सीटों पर मतदान होगा। ऐसे में हरियाणा की सियासत में अहम् स्थान रखने वाली सोनीपत लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं। 1977 में अस्तित्व में आए सोनीपत संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने जहां मोहनलाल बड़ौली को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने सतपाल ब्रहम्चारी को पार्टी उम्मीदवार बनाया है। जबकि, इससे पहले दो बार भाजपा उम्मीदवार रमेश कौशिक विजयी पताका फहरा चुके हैं। संयोगवश रमेश कौशिक हविपा के टिकट पर गन्नौर से और कांग्रेस के टिकट पर राई से विधायक रह चुके हैं। जबकि मोहनलाल बड़ौली वर्तमान में राई से विधायक हैं। इस बार कांग्रेस से सतपाल ब्रह्मचारी, भाजपा से मोहन लाल बड़ौली, जजपा से भूपेन्द्र मलिक और इनेलो से पूर्व एसपी अनूप सिंह दहिया सियासी मैदान में उतरे हैं। अब देखना मजेदार होगा कि मतदाता किसकी झोली में विजयी मत डालता हैं।

2019 तक ये बने सांसद 

  • सोनीपत संसदीय सीट (Sonipat Lok Sabha Seat News) 1977 में अस्तित्व में आने के बाद पहले चुनाव में मुख्तार सिंह मलिक ने बीएलडी के टिकट पर चनुाव जीतकर सांसद बने थे
  • हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी देवीलाल ने 1980 में जेएनपी के सिंबल पर लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे।
  • 1984 में कांग्रेस के धर्मपाल मलिक ने सोनीपत लोकसभा सीट पर ही विजयी होकर सांसद बने थे।
  • 1989 में जनता पार्टी के टिकट पर ही कपिलदेव शास्त्री विजय होकर सांसद बने थे। 
  • 1991 में कांग्रेस के धर्मपाल मलिक ने फिर से सोनीपत लोकसभा सीट पर बाजी मारकर सांसद बने थे।
  • इसके बाद फिर एचएलडी से एक बार भाजपा के टिकट पर दो बार यानि लगाातर तीन बार गौरव किशन सिंह सांगवान सांसद बने थे। जबकि 1996 में निर्दलीय के रूप में अरविंद शर्मा सांसद चुने गए थे।
  • कांग्रेस के जितेन्द्र मलिक जो कैलाना के विधाायक रहे और 2009 में सांसद बने।
  • भाजपा के टिकट पर लगातार दो बार 2014 और 2019 में रमेश कौशिक सांसद चुनकर संसद में पहुंचे। 

 

ग्रामीण मतदाताओं पर दांव लगा रही है पार्टिंया

पिछले लोकसभा चुनावों (Sonipat Lok Sabha Seat News) से भाजपा को शहरी और कांग्रेस का ग्रामीण पार्टी माना गढ़ जाता था। पर अबकी बार इसमें भी काफी बदलाव दिख रहा है। भाजपा जहां गांवों में मतों के लिए प्रचार करनी पहुंची है तो कांग्रेस ने भी शहरों पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं से संपर्क किया है। क्योंकि गांव के बड़ी संख्या में लोग शहरों में रहने लगे है।

 

 

प्रचार करने में सरलता आई 

पहले के चुनावों में प्रचार अधिक समय लगता था। संसाधनों की कमी के चलते उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों में 5 साल में भी एक बार नहीं पहुंच पाता था। मगर अब पहले वाला ट्रेंड बदल गया है, संसाधनों की कोई कमी न होने के कारण उम्मीदवार कम समय में भी सभी गांवों और शहरों में जनसभाएं कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के नेता भी दो-तीन राज्यों में पहुंच कर रैलियां कर रहे हैं, ये संसाधनों के कारण संभव हो पाया है।

प्रचार में कोई भी पार्टी कमी नी छोड़ रही

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और जजपा उम्मीदवार पूरा जोर लगा रहे हैं। भाजपा के लिए जहां सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल की लगातार रैलियां व जनसभाएं कर रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री ने भी यहां रैली करके 10 सीटों को फिर से साधने का प्रयास किया है। वहीं कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया जी-जान से प्रचार में जुटे हुए हैं। पार्टी का कोई राष्ट्रीय नेता यहां आएगा या नहीं इस पर अभी संशय बना हुआ है। जबकि, जजपा की ओर से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।

किन मुद्दों पर चुनाव प्रक्रियां चल रही है ?

हरियाणा के सोनीपत सीट (Sonipat Lok Sabha Seat News) पर 25 मई को होने वाला लोकसभा आम चुनाव पहले के 12 चुनाव से भिन्न है। लोकसभा के पहले चुनावों में एक दो मुद्दा को छोड़कर क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर जनसभाएं होती थी। पहले किसी भी दल का उम्मीदवार प्रत्येक गांव में नहीं जा पाता था। किंतु अब समय बदल गया है, प्यासे के पास कुंआ चलकर आ रहा है। यानि गांव में ही नहीं मतदाता के घर में दस्तक देने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इस दौरान लोकसभा उम्मीदवारों के सामने लोग अब भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगार, विकास न होना और अपराधिक मामले बढ़ने को बड़ा मुद्दा रख रहे हैं।

सोनीपत लोकसभा सीट पर कौन-कौन उम्मीदवार है ?

1 भाजपा से उम्मीवार मोहनलाल बडौली है।
2 जजपा से उम्मीदवार भूपेन्द्र मलिक है।
3 कांग्रेस से उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी है।
4 इनेलो से उम्मीदवार पूर्व एसपी अनूप सिंह दहिया है।

Sonipat Lok Sabha Seat News : सोनीपत की चुनावी जंग में कौन मारेगा बाजी? जानें पूरा राजनीतिक समीकरण Read More »

Follow this trick to run the cooler by filling it with water, the cooler will blow cold air like AC.

Water Cooler trick : पानी भरकर कूलर चलाने की ये ट्रिक अपनाएं, एकदम AC जैसी ठंडी हवा फेंकेगा कूलर

Water Cooler trick : मई के महीने में अबकी भीषण गर्मी का कहर बरस रहा हैं, और इस दौरान हर घऱ, ऑफिस में गर्मी की जरूर महसूस होती हैं। क्योंकि बाहर से हिटवेव ने कमरों गर्म कर दिया है, जिसमें रहकर सांस लेना मुश्किल हो जाता है। वहीं हर किसी के पास एयर कंडीशनर तो नहीं होता, मगर ज्यादात्तर गर्मी में ठंडक लेने के लिए कुलर का इस्तेमाल करना पड़ता हैं, लेकिन कई बार कुलर से गर्म हवा और बदबू आने लगती है जिससे असुविधा और बढ़ जाती हैं। लेकिन इससे बचने के लिए और अच्छी ट्रिक (Water Cooler trick) के माध्यम से कूलर से एसी जैसा मचा ले सकते है।

कूलर की सामान्य समस्या

  • अक्सर कूलर चलाते समय आप एक सामान्य गलती करते हैं, जिसके कारण गर्म हवा और धूल की समस्या उत्पन्न होती हैं।
  • कई बार आप एक गलती और करते है, जैसे एक साथ पंप को बार-बार ऑफ और ऑन करना।
  • आप कूलर की घास जो पहले से ही सूखी होती हैं उस पर तुरंत पानी डालते है और फैन चालू होने से पहले ही गर्म हवा बाहर आने लगती हैं, जिससे धूल भी उड़ने लगती हैं।

सही तरीके से कूलर चलाने की ट्रिक

  • यदि आप चाहते हैं कि कूलर से तुरंत ठंडी और सौंधी हवा आएं, तो आवश्यक हैं कि आप सही तरीका अपनाएं।
  • कूलर चालू करने से पहले आप पंप को पहले ऑन करें और कम से कम 4-5 मिनट तक चलने दें।
  • इस दौरान कूलर की घास पूरी तरह से भीग जाएगी। फिर जब आप देखेंगे की घास अच्छी तरह से गीली हो गई हैं।
  • इसके बाद ही आप फैन को ऑन करें। इससे जब फैन हवा खीचेंगा, तो वह हवा ठंडी और ताजगी हो जाएगी।

अधिक समस्या से बचने के लिए बेस्ट ट्रिक

  • आप कूलर को उचित रख-रखाव से भी गर्मी के मौसम में बेहतर प्रदर्शन से सुनिश्चित रखें।
  • आप समय-समय पर कूलर की सफाई करें और घास को बदलें और वाटर पंप की जांच अवश्य करें। 
  • आप यह सुनिश्चित करें कि कूलर में पानी का लेवल हमेशा उचित रहे और कूलर के आस-पास का क्षेत्र साफ और धूल मुक्त करें।

Water Cooler trick : पानी भरकर कूलर चलाने की ये ट्रिक अपनाएं, एकदम AC जैसी ठंडी हवा फेंकेगा कूलर Read More »

Google gave good news to OnePlus and Oppo users, gave best features of photography

Google Photography Best Feature : वनप्लस और ओप्पो यूजरों को गूगल ने दी खुशखबरी, फोटोग्राफी के दिए बेस्ट फीचर

Google Photography Best Feature : वनप्लस और ओप्पो स्मार्टफोन के यूजरों के लिए गूगल ने दी बड़ी खुशखबरी। गूगल ने इन कंपनियों के पॉपुलर फीन्स- वन प्लस 12 और ओप्पो फाइंड एक्स अल्ड्रा के लिए दमदार अपडेट रोलआउट किया है। यह अपडेट यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को पहले से काफी शानदार बना देगा। गूगल के इस नए अपडेट में इन दोनों फोन को अल्ट्रा एचडीआर फॉर्मेट दिया जा रहा है। यह फीचर इन फोन्स से कैप्चर किए गए फोटो को बिल्कुल रियल लाईफ जैसा बना देता है। अल्ट्रा एचडीआर फोटो में जेपीजी फॉर्मेट में सेव होते हैं। यह फीचर बिना एचडीआर सपोर्ट वाले फोन्स के डिस्प्ले पर भी फोटो की बेस्ट गुणवत्ता दिखाएगा।

 

 

 

गूगल ने दिए शानदार फीचर
पाठकों बता दें कि, अल्ट्रा एचडीआर के मेटाडेटा में एसडीआर इमेज और एचडीआर गेन मैप शामिल है। OPPO Find X7 Ultra के लिए रोलआउट हुए अपडेट का मॉडल नंबर PHY110_14.0.1.628(CN01) है और इसका साइज 946.26MB है। इस अपडेट के बाद यूजर ऑटोमैटिक, पोर्ट्रेट और नाइट मोड में जबर्दस्त अल्ट्रा एचडीआर इमेज कैप्चर कर सकते हैं। इसके लिए 12 मेगापिक्सल या 25 मेगापिक्सल का रेजॉलूशन रखा जा सकता है। अहम बात है कि यह अपडेट ओप्पो के सब-ब्रैंड वनप्लस के नए फोन वनप्लस 12 के लिए भी रोलआउट हुआ है।

 

 

 

OPPO Find X7 Ultra के फीचर

  • कंपनी आपको इस फोन में 6.82 इंच का QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। साथ ही 120 Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
  • इस डिवाईस में आपको 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB तक के UHS 4.0 स्टोरेज मिल रहा है।
  • आपको प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है।
  • आपको इस फोन में चार कैमरे मिलेंगे जैसे 50 मेगापिक्सल के मेन OIS सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी मिलता है।
  • इस डिवाईस में आपको 5000mAh की है, जो 100W की चार्जिंग को सपोर्ट के तौर पर मिलती है।

 

OnePlus 12 के शानदार फीचर

  • कंपनी आपको इस फोन में 6.82 इंच का 2K कर्व्ड OLED ProXDR डिस्प्ले दे रही है। साथ ही 120 Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
  • इस डिवाईस में आपको 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB तक के UFS 4.0 स्टोरेज मिल रहा है।
  • आपको प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 64 मेगापिक्सल का ओम्नीविजन सेंसर और एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दे रही है।
  • इस डिवाईस में आपको 5400mAh की है, जो 100W की चार्जिंग को सपोर्ट के तौर पर मिलती है।

Google Photography Best Feature : वनप्लस और ओप्पो यूजरों को गूगल ने दी खुशखबरी, फोटोग्राफी के दिए बेस्ट फीचर Read More »

Record breaking booking! Mini electric SUV received more than 27 thousand bookings in 66 hours

Electric SUV Car Booking News : रिकॉर्डतोड़ बुकिंग ! मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को 66 घंटों में मिली 27 हजार से ज्यादा बुकिंग हुई

Electric SUV Car Booking News : बढ़ती पैट्रोल-डीजल के दाम और दिन पर दिन बढ़ती महंगाई से मध्यम वर्ग का जनमानस तंग आ चुका है। इसलिए अपने बजट को बनाने के लिए मध्यम वर्ग का स्थानीय व्यक्ति अपना आधिकारिक साधन लेने के लिए अधिकत्तर पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की बजाए इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुचान करने लगा है। पाठकों को बता दें कि, हाल ही में विनाफास्ट ऑटो ने घोषणा की है कि, उन्हें अपनी वीएफ 3 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए रिकॉर्डतोड़ बुकिंग प्राप्त हुई हैं। कंपनी के ये बुकिंग महज 66 घंटों में प्राप्त हुई है।

 

 

कंपनी ने रिकॉर्डतोड़ बुकिंग पर क्या कहा ?
रिकॉर्डतोड़ बुकिंग (Electric SUV Car Booking News) पर कंपनी ने बताया कि, प्री-ऑर्डर के लिए मिली रकम नॉन-रिफंडेबल और नॉन-ट्रॉन्सफरेबल है। इसके बाद भी उन्हें रिकॉर्डतोड़ बुकिंग मिली है। कंपनी ने 13 मई से 15 मई तक जमा करने वाले ग्राहकों के लिए विनफास्ट वीएफ 3 की इंट्रोडक्टरी प्राइस 235 मिलियन VND (करीब 9,248 डॉलर, बैटरी सब्सक्रिप्शन) और 315 मिलियन VND (करीब 12,390 डॉलर, बैटरी समेत) है।

 

 

7 साल की गाड़ी कि वारंटी
पाठकों बता दें कि, वीएफ 3 गाड़ी (Electric SUV Car Booking News) 8 साल की अनलिमिटेड माइलेज वारंटी की बैटरी वारंटी के साथ आता है। जबकि वाहन 7 साल या 1,60,000 कि.मी की वारंटी के साथ आता है। पहली वीएफ 3 कारों की डिलीवरी अगस्त 2024 से ग्राहकों तक होने की उम्मीद है। इस वर्ष कम से कम 20 हजार गाड़ियों की डिलीवरी होने की संभावना है।

 

 

66 घंटे मे आए इतने ऑर्डर ?
विनफास्ट वियतनाम की सीईओ डुओंग थी थू ट्रांग ने कहा है कि, 66 घंटों के अंतर ही प्राप्त 27,649 प्री-ऑर्डर विनफास्ट के लिए वियतनामी लोगों के सपोर्ट और विश्वास का प्रमाण है। हम अपने ग्राहकों के समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं। वीएफ 3 और हमारा ब्रांड और हम एक विश्व स्तरीय वियतनामी वाहन निर्माता बनने के साथ-साथ समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे।

 

 

एकल मोटर पर 200 कि.मी तक का सफर
पाठको बता दें कि, वीएफ 3 की लंबाई 3,190mm, चौड़ाई 1,678mm और ऊंचाई 1,620mm है। इसमें 550 Liter की स्टोरेज क्षमता है। जबकि, बैटरी पैक के बारे में हाल ही में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है, पर विनफास्ट का दावा है कि इलैक्ट्रिक मिनी-एसयूवी (Electric SUV Car Booking News) एक बार चार्ज करने पर 200 कि.मी तक का सफर तय कर सकती है। वैश्विक बाजार में वीएफ 3 दो वैरिएंट्स इको और प्लस में उपलब्ध है। वीएफ 3 केवब एकल मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है।

 

 

कार के इंटीरियर के बारें में जानें
पाठकों को इंटीरियर से संबंधित सूचित करते हैं कि, गाड़ी में 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रॉएड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। ड्राईवर को एक डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दो-स्पोक डिजाइन वाला मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील प्रदान किया जाता है। अतिरिक्त फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।

Electric SUV Car Booking News : रिकॉर्डतोड़ बुकिंग ! मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को 66 घंटों में मिली 27 हजार से ज्यादा बुकिंग हुई Read More »

भीषण लू का प्रकोप : हरियाणा के इन जिलों में 20 से 24 मई तक 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां घोषित

सिरसा, 19 मई। उपायुक्त आर के सिंह ने भीषण गर्मी के चलते जिला के सभी स्कूल (सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त) में बालवाटिका से कक्षा 8वीं तक के छात्रों की छुट्टियां घोषित की है। अत्यधिक गर्म मौसम/लू के मद्देनजर 20 मई से 24 मई तक जिला के सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चों की छुट्टियां रहेगी तथा सभी शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारी हमेशा की तरह स्कूल में उपस्थित होंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारी आदेशों की दृढता से पालना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

उधर चरखी दादरी की उपायुक्त मनदीप कौर ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। गर्मी एवं हीट वेव की चेतावनी के चलते ऐसा किया गया है। डीसी मनदीप कौर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार सोमवार 20 मई से आगामी आदेश तक चरखी दादरी जनपद के स्कूलों अवकाश रहेगा।

 

लू के चलते सिरसा, दादरी के बाद नूह, हिसार, कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद व सोनीपत में भी स्कूलों की छुट्टियों की सूचना है।न

 

भीषण लू का प्रकोप : हरियाणा के इन जिलों में 20 से 24 मई तक 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां घोषित Read More »