2024

मोदी और मनोहर लाल की जोड़ी ने किया विकास का कमाल: डॉ. अशोक तंवर

हरियाणा में बिना पर्ची, बिना खर्ची के भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चली,  आज कश्मीर में गाेलियां नहीं चलती: डॉ. तंवर
फतेहाबाद से बड़ी लीड लेकर निकलेंगे डॉ. अशोक तंवर: विधायक दूड़ाराम
मुख्यमंत्री नायब सैनी के सानिध्य में कल नामांकन दाखिल करेंगे डा. अशोक तंवर

फतेहाबाद, 03 मई। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने फतेहाबाद हलके में ताबड़तोड़ जनसभाएं की और लोगों से वोट की अपील की। भाजपा प्रत्याशी का हर जगह जोरदार स्वागत हुआ और भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनमानस ने उनका फूलमालाएं, पगड़ी और बुके देकर भव्य अभिनंदन किया। डॉ. तंवर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया में गौरव का अनुभव किया है। मेक इन इंंडिया जैसी योजनाओं ने देश को आत्मनिर्भर बनाया है वहीं धारा 370 की समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर देश से जुड़ा है, पर्यटन स्थल बना है, करोड़ों लोग वहां घूमने आते हैं। अब वहां गोलियां नहीं चलती बल्कि फूलों की खुशबू से कश्मीर महक रहा है। पहले बसों में लिखा रहता था कि संदिग्ध वस्तु से दूरी बनाकर रखें, वह बम हो सकता है परंतु आज जम्मू कश्मीर में पर्यटकों का स्वागत किया जाता है।

 

उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी और मनोहर लाल की सरकार ने बिना पर्ची, बिना खर्ची भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया। पूरे प्रदेश को हरियाणा एक, हरियाणवी एक के नाम से संबोधित करते हुए समान विकास किया। सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत हर हरियाणावासी को मान सम्मान दिया गया। आयुष्मान योजना, समृद्ध हरियाणा योजना, कृषि विकास, भावांतर भरपाई योजना, हर नल से जल, हरपथ सड़क योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से हरियाणा प्रदेश को खुशहाल करने का काम मनोहर लाल सरकार ने किया।

डॉ. तंवर ने कहा कि आज भारत के 140 करोड़ लाेगों का पुरुषार्थ है जिन्होंने नरेंद्र मोदी को अपने प्रधानमंत्री के रूप में चुना और प्रधानमंत्री ने प्रधान सेवक की भूमिका निभाते हुए देश के अंतोदय के लिए काम किया। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत हर गरीब परिवार को सम्मानजनक ढंग से काम करने के अवसर पर प्रदान किए गए। गरीब लोगों को मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपए की सहायता दी गई। लगातार वृद्धावस्था, दिव्यांगता, विधवा, विधुर, बौने लोगों को पेंशन बढ़ाकर दी जा रही है। यह हरियाणा की भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि है।


डॉ. अशोक तंवर ने गांव मताना, धांगड़, मोहम्मद पुर रोही, काजलहेड़ी, कुम्हारिया, भोडा होशनाक, खाराखेड़ी में जनसभाओं को संबोधित किया। गांव चिंदड़ में उन्होंने सरपंच एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा सुमित गोदारा के निवास पर दोपहर भोज किया। इसके उपरांत धारनिया, बड़ोपल, सालमखेड़ा, चबलामोरी, ढ़ाणी मियां खां, बीघड़, बनगांव, ढिंगसरा, सिरढ़ान, हंस कॉलोनी फतेहाबाद, स्वामी नगर में भी जनसभाओं को संबोधित किया।

फतेहाबाद से दिलाएंगे बड़ी लीड: विधायक दूड़ाराम

फतेहाबाद से भाजपा विधायक दूड़ाराम लोकसभा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने फतेहाबाद विधानसभा के गांव-गांव जाकर प्रचार अभियान की कमान संभाली हुई है। आज डॉ. तंवर की जनसभाओं के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और एक बार फिर केंद्र में बहुमत से भाजपा की सरकार बनानी है। इसके लिए यह जरूरी है कि हम हरियाणा प्रदेश की 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतकर प्रधानमंत्री की झोली में डालें। फतेहाबाद हलके से अशोक तंवर को बड़ी लीड दिलाकर भेजेंगे। इसके लिए सब लोग एकजुट होकर काम करें।

जयघोष से भरा जनता में उत्साह

जनसभाओं के दौरान कार्यकर्ता पूरे उत्साह में दिखाई दिए। उन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम, डॉ. अशोक तंवर जिंदाबाद, हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया। फूलमालाओं और पगड़ी से डॉ. अशोक तंवर का भव्य स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत डॉ. अशोक तंवर ने लोगों को गले लगाकर अपनापन दिखाया और कहा कि आपका एक एक वोट कमल के बटन पर जाएगा तो एक बार फिर देश में मोदी जी के सुशासन वाली सरकार बनेगी। लोगों ने भी डॉ. अशोक तंवर को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर गांव से लीड देकर आपको देश की संसद तक पहुंचाएंगे।

पूरी सरकार तंवर को जिताने में जुटी

हरियाणा की बीजेपी सरकार के प्रतिनिधियों ने डॉॅ. अशोक तंवर के चुनाव को बहुत गंभीरता से लिया है। पूरी सरकार सिरसा लोकसभा क्षेत्र से डॉ. तंवर की जीत के लिए प्रयत्नशील है। स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल उनका नामांकन भरवाने आ रहे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके समर्थन में रैलियां की हैं। भाजपा का पूरा राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व अशोक तंवर की जीत के लिए प्रयासरत है। बड़े नेताओं के आने से स्थानीय नेताओं का मनोबल भी पूरी तरह से बढ़ा हुआ है।

ये लोग रहे मौजूद

इन जनसभाओं के दौरान युवा भाजपा नेता भवानी सिंह, मंडल अध्यक्ष सुमित गोदारा, सरपंच खाराखेड़ी संजय खिलेरी, जिला महामंत्री अशोक जाखड़, पूर्व सरपंच राजेंद्र खिलेरी, सरपंच बोदीवाली मेनपाल गोदारा, पूर्व सरपंच रमेश बेनीवाल, सरपंच खिजूरी सीताराम, एमपी रोही सरपंच रामेश्वर, नरेश सरदाना, निलाशी शर्मा पार्षद, भारती अरोड़ा, पूनम सिंगला, बेअंत सिंह पार्षद सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता व लोग मौजूद रहे।

मोदी और मनोहर लाल की जोड़ी ने किया विकास का कमाल: डॉ. अशोक तंवर Read More »

5 लाख के लोन के चक्कर में गँवाए 58 हजार : जॉब के नाम पर 22 हजार ठगे, पापा के नाम पर ठगे 60 हजार, ठगों ने फोन कॉल पर फंसाया जाल में

फतेहाबाद। फतेहाबाद क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी के चार मामले सामने आए हैं। इनमें फतेहाबाद का एक सब्जी विक्रेता लोन के चक्कर में अपने 58 हजार रुपये गंवा बैठा। उधर गांव अहलीसदर में एक युवक को नौकरी का झांसा देकर उससे 22 हजार रुपये ठग लिए गए। धांगड़ के एक युवक के खाते से अपने अपन 19 हजार रुपये कट गए तो वहीं दौलतपुर की एक युवती से कॉलर ने पापा के नाम पर 60 हजार रुपये ठग लिए।

ठगी का पता चलने पर सभी द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल पर जानकारी दी, जिसके बाद अब फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं।

पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में गीता मंदिर रोड निवासी जितेंद्र ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता है और 16 दिसंबर 2023 को उसके पास एक नंबर से कॉल आई और बताया कि उसका ईयू फाइनेंस में 5 लाख रुपये का लोन अप्रूव हो गया है और इसके लिए उससे जरूरी कागजात मांगे गए, जिस पर उसने पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, चेक की कॉपी, बिल आदि कागजात व्हाट्सएप पर भेज दिए। उसने बताया कि 18 दिसंबर के बाद से उससे अलग अलग चार्जस के नाम पर रुपये मांगे जाने लगे, शुरूआत में उसने झांसे में आकर तीन-चार ट्रांजेक्शन में 58 हजार रुपये भिजवा दिए, लेकिन बाद में भी रुपये मांगे गए तो उसने शक हुआ और उसने रुपये नहीं दिए।

शिकायतकर्ता के अनुसार इसके बाद उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल आया कि रुपये नहीं भेजे तो लोन नहीं मिलेगा और धमकी दी कि उसके भरे हुए रुपये भी वापस नहीं होंगे। इसके बाद उसने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उधर दूसरे मामले में अहलीसदर निवासी कुलदीप ने बताया कि 27 मार्च को उसके पास अमृता नाम से टेलीग्राम पर फोन आया और उसे पार्ट टाइम जॉब दिलवाने की बात कही। इसके लिए उससे पहले 5 हजार रुपये और फिर 17 हजार रुपये भरवा लिए गए। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ।

एक अन्य मामले में गांव धांगड़ निवासी कुलदीप ने बताया कि उसने एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है। 7 मार्च 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर 9500-9500 रुपये कटने के दो मैसेज आए। खाते से 19 हजार रुपये कट गए। किसी आरोपी ने ये पैसे काट लिए। सदर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।

उधर गांव दौलतपुर निवासी संतोष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 अप्रैल 2024 को उसके पास फोन आया और उसने कहा कि आपके पापा ने कहा है कि 15 हजार रुपये खाते में डालने है। गूगल पे या फिर फोन पे नंबर दे दे। जिसके बाद उसके मोबाइल पर 50 रुपये, 10 हजार रुपये और 50 हजार रुपये आने के मैसेज आए। इसके बाद वाट्सअप कॉल आई कि आपके पास पैसे ज्यादा भेज दिए है और उसमें से 45 हजार रुपये वापस दे दो। उसने रुपये आने के मेसज तो देख लिए, लेकिन खाता चेक नहीं किया। बिना चेक किए ही उसने 10 हजार रुपये और 30 हजार रुपये की दो ट्रांजेक्शन से रुपये वापस भेज दिए। जब बाद में खाता देखा तो एक भी रुपया नहीं आया हुआ था।

5 लाख के लोन के चक्कर में गँवाए 58 हजार : जॉब के नाम पर 22 हजार ठगे, पापा के नाम पर ठगे 60 हजार, ठगों ने फोन कॉल पर फंसाया जाल में Read More »

How will the heat be in the month of May? Rain date has also arrived, weather department gave all the information

May Weather alert : मई माह में कैसी रहेगी गर्मी ? बारिश की भी आ गई डेट, मौसम विभाग ने दी सब जानकारी

May Weather alert : देशभर में कई जगहों पर हिटवेव का कहर जारी है। इस गर्मी की लू से नागरिकों का दोपहर के टाईम मकानों से निकलना कठिन हो गया है। उत्तर भारत के लोगों को इस बार मई माह की गर्मी कुछ ज्यादा ही झुलसाएगी।

मौसम विभाग ने बुधवार को मौसम की चेतावनी जारी की। विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यातादर जगहों पर मई माह का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की आशंका है। ऐसे में लोगों को चार दिनों तक लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

 

 

मई माह में किन-किन जगहों पर चलेगी हिटवेव ?

मौसम विभाग (May Weather alert) प्रमुख मृत्युजंय महापात्र ने लू को लेकर कई शहरों के नाम गिनाकर चेतावनी दी जैसे इस प्रकार है।

  • दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के चलते मई की गर्मी ज्यादा परेशान करेगी।
  • पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड और बिहार समेत अन्य इलाकों में 2 से 4 दिन तक हिटवेव चल सकती है।
  • सामान्य तौर पर उत्तरी मैदानी इलाकों, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के आसपास के इलाकों में मई माह में 3 दिन तक लू चलती है।
  • दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठावाड़ा और गुजरात में 5-8 दिनों तक लू चलने की आशंका है। हिटवेव के दिनों की संख्या सामान्य से अधिक है।

 

 

 

 

सामान्य बरसात की संभावना

सामान्य बरसात की संभावना पर मौसम विभाग (May Weather alert) ने बताया कि, देशभर में मई माह में औसतन सामान्य बरसात होने कि आशंका है। 91 से 109 प्रतिशत तक बरसात हो सकती है। साथ ही विभाग ने कहा कि, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और तमिलनाडु में सामान्य से ज्यादा बरसात कि संभावना है। जबकि, दूसरी ओर ओडिशा के कई हिस्से, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिण पश्चिम बंगाल, पूर्वोतर के कुछ ईलाकें, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और केरल में सामान्य से कम बरसात का अनुमान है।

 

 

 

 

कई राज्यों में बरसात की आशंका

  • पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान में चार से छह मई माह के बीच बरसात, आंधी तूफान की आशंका है।
  • यूपी, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में एक से तीन मई के दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है।

May Weather alert : मई माह में कैसी रहेगी गर्मी ? बारिश की भी आ गई डेट, मौसम विभाग ने दी सब जानकारी Read More »

आज का राशिफल 3 मई 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा, जीवनसाथी के साथ मधुरता बनी रहेगी। स्टूडेंट्स की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। आज आप बहुत व्यस्त रह सकते हैं। आपको अपने काम के प्रति सचेत रहना चाहिए। कुछ अच्छे मौके व परिचितों से मिलने व खरीददारी की योजना बन सकती है उन्हें निकलने न दें। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग मिलता रहेगा। आध्यात्मिक विचार और अधिक प्रबल होंगे । आपको अपनी सेहत पर भी कुछ ध्यान करना चाहिए। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कोई ऐसा काम आपके पास आएगा, जिससे आपको धन लाभ हो सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और बेहतर हो जायेगी। आपके रूके हुए काम किसी रिशतेदार की मदद से जल्द पूरे हो जाएंगे। कुछ लोग आपसे दोस्ती के लिए हाथ आगे बढ़ा सकते हैं। जीवनसाथी आपकी कोई इच्छा पूरी कर सकता है, जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी आपके आसपास के कुछ लोग आपसे मदद मांग सकते हैं। घर-परिवार का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। किसी निजी काम को पूरा करने के लिए बड़े-बुजुर्ग की राय मानना आपके लिए कारगर साबित होगा। घर में बच्चों की बर्थडे पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। घर पर कुछ मेहमान आ सकते हैं, जिससे घर में रौनक बनी रहेगी। काम के प्रति आपकी मेहनत रंग लायेगी। आपको एक्स्ट्रा इनकम के नए मौके मिलेंगे। दोस्तों से मन की बात शेयर करेंगे, इससे परेशानी का हल निकलेगा। परिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। किसी जरूरी काम से की गई यात्रा लाभदायक हो सकती है। आपका व्यवहार दूसरों को प्रभावित कर सकता है। हर तरह के मामलों में आप शांत मन से विचार करेंगे। भविष्य में होने वाले किसी काम की तैयारी शुरू कर सकते हैं। अपनों का साथ मिलने से आप खुश रहेंगे। आपको जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। किसी रिश्तेदार से आर्थिक सहायता मिल सकती है। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से आपको फायदा होगा। किसी अनुभवी की मदद से आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी। पहले किए गये कामों से आपको लाभ होगा। साथ ही आपको संतान सुख की प्राप्ति भी होगी। दिन आपके फेवर में होने के कारण आप खुश रहेंगे। छात्रों को पढ़ाई पर ज्यादा धयान देने की जरूरत है। वह पढा हुआ भूल सकते हैं या फिर ध्यान भटक सकता है।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। कोई काम पूरा होने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। किसी अनुभवी की मदद आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। समाज के लोग आपके पक्ष में रहेंगे। दोस्तों का भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ा जागरूक रहने की जरूरत है। पारिवारिक माहौल मधुर बनाने में ध्यान करें। अगर आप पार्टनरशिप में कोई कार्य कर रहे हैं, तो आपको धैर्य बनाये रखना चाहिए। आपकी मेहनत रंग लायेगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। किसी सहकर्मी से जरूरी काम पर रोचक चर्चा हो सकती है। दूसरों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। कारोबार को बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास लोगों से मदद मिल सकती है। बड़े भाई-बहन से कोई अच्छा सा गिफ्ट भी मिल सकता है। कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी आपके काम की तारीफ कर सकते हैं। आपको अचानक धन लाभ के मौके मिल सकते हैं। जीवन में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। बच्चों के साथ घर पर समय बिताएंगे जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। इसके अलावा ऑफिस में सहयोगी आपके काम से काफी प्रभावित होंगे। कुछ लोग आपसे काम सीखने की चाह रखेंगे। आपको अपने सभी काम में सफलता मिलेगी। आपके अंदर भरपूर एनर्जी रहेगी। घर में आपको सबका साथ मिलेगा। संतान पक्ष की किसी सफलता से आप बहुत खुश रहेंगे। आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के नौकरी करने वालों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। ऑफिस में काम ज्यादा हो सकता है। आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है। किसी दोस्त की समस्या सुलझाने में आप खुद भी उलझ सकते हैं। आपको थकावट महसूस हो सकती है। इसका असर आपकी दिनचर्या पर पड़ सकता है। परिवार में आर्थिक रूप से आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। अंततः आपकी सभी समस्याएं सुलझ जायेगी और आपका दिन बेहतर रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश रहेंगे। आपकी सेहत सुधार के प्रयास थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ सफल होंगे। ऑफिस में टीम मेंबरों से मधुरता बनाए रखें ।गुस्से पर कंट्रोल रखें। किसी काम को लेकर आपका नजरिया दूसरों से अलग हो सकता है। जीवनसाथी के साथ बात करने से गलतफ़हमी दूर होंगी। इसके अलावा दूसरों की बातों में दखल देने से आपको बचना चाहिए। आपको किस्मत का सहयोग मिलेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। धन लाभ के नये रास्ते खुले नजर आएंगे। ऑफिस में कोई ऐसा काम आपको मिल सकता है, जिसके लिए आप बहुत दिनों से उत्सुक थे। इस राशि के विवाहितों के लिए दिन यादगार रहने वाला है। आप फ्यूचर प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी कर रहे लोगों को उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। किसी काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है। दोस्तों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आर्थिक रूप से आपकी प्रगति होना तय है। जीवन में धन लाभ के नये अवसर आयेंगे। रूके हुये काम पूरे होने पर आपको खुशी का अनुभव होगा। सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। घर पर अचानक कुछ रिश्तेदार आ सकते हैं। बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन में शांति और सद्भाव बना रहेगा। आपके दाम्पत्य संबंध में नई खुशियों का संचार होगा। सरकारी क्षेत्र मे अपना करियर बनाने का सही समय है प्रयास करें । धन धान्य की वृद्धि होती है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

आज का राशिफल 3 मई 2024 Read More »

Supreme Court gives important decision on Bar Association, one third women reservation will be implemented

Supreme Court News : सुप्रीम कोर्ट ने बार एसोसिऐशन पर सुनाया अहम फैसला, एक तिहाई महिला आरक्षण लागू होगा

Supreme Court News : बार एसोसिऐशन में महिलाओं की भागदारी को बढ़ाने के सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण दिया। इस बार के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद को महिला के लिए आरक्षित करने के भी आदेश है।

 

 

 

SCBA पर महिला आरक्षण का आदेश का परिपालन कब होगा ?

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court News) में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने बी डी कौशिक के मामले में कोर्ट के पुराने फैसले को स्पष्ट करते हुए ये आदेश दिए हैं। पीठ के आदेश के अनुसार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित रहेगा। इसके अलावा एसोसिएशन की कार्यसमिति के 9 में से 3 सदस्यों के पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। इस आदेश का परिपालन पहली बार 16 मई को होने वाले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में होगा।

 

 

 

कई प्रस्ताव गिरने के बाद लागू हुआ महिला आरक्षण

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court News) ने कहा कि, उम्मीदवारों की योग्यता और शर्तों में आवश्यक बदलाव व सुधार के प्रति आठ प्रस्ताव आए लेकिन वो नाकाम हो गए। इनके अलावा एसोसिएशन का सदस्य बनने के लिए फीस और चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की जमानत राशि को लेकर भी लाए गए प्रस्ताव 30 अप्रैल को आयोजित स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग में गिर गए। ऐसे में कोर्ट ने अनुभव किया कि नियम, योग्यता, शर्तों और फीस को लेकर निर्णय लेने को जरूरत है। क्योंकि इन चीजों को दशकों तक लटकाए नहीं रखा जा सकता, समय रहते सुधार और परिर्वतन आवश्यक हैं।

Supreme Court News : सुप्रीम कोर्ट ने बार एसोसिऐशन पर सुनाया अहम फैसला, एक तिहाई महिला आरक्षण लागू होगा Read More »

Daughters will get pension of Rs 3000 per month, know what is the whole scheme

Haryana Government news : बेटियों को मिलेंगे 3000 रुपये महीने पेंशन, जाने क्या है पूरी योजना

Haryana Government news : केंद्र व प्रदेशों की सरकार द्वारा समय समय पर अनेक योजनाएं चलाई जाती है। जिससे आमजन को फायदा मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश द्वारा बेटियों को पेंशन देने के लिए सरकार की तरफ से योजना शुरु की गई है। इस योजना के तहत लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना जिन परिवारों में सिर्फ बेटियां, उन्हें ₹3000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। 

आपको बता दें कि, प्रदेश के जिन परिवारों में केवल बेटियां हैं, उन्हें राज्यस सरकार की ओर से लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। इसके लिए माता या पिता के 45वें जन्मदिन से 60 वर्ष तक 15 वर्ष के लिए परिवार को पंजीकृत किया जाता है। 60 वर्ष की आयु के बाद यह बुढ़ापा पेंशन में बदल जाएगी। 

 

 

 

सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना योजना के पात्र

  • इस याेजना की राशि मां के बैंक खाते में दी जाती है।
  • मां जीवित नहीं है तो, यह लाभ पिता को दिया जाता है।
  • योजना के लाभ के लिए माता-पिता हरियाणा के मूल निवासी होने चाहिए।
  • परिवार की प्रतिवर्ष आय 2 लाख रुपये से कम हो।
  • बच्चे प्रथम, द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरी में ना हों।
  • बच्चे डॉक्टर, वकील, सीए, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, ठेकदार ना हों।
  •  माता-पिता को कोई पेंशन न मिलती हो।

 

 

 

आवश्यक दस्तावेज

  • आयु प्रमाण पत्र के लिए वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल प्रमाण पत्र में से कोई एक
  • आवासीय प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • फोटो लगी मतदाता सूची में से कोई एक
  • आधार कार्ड,
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी,
  • पीपीपी यानि परिवार पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो

 

 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप ऑफलाइन आवेदन के लिए समाज कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से फार्म डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आप फार्म भरकर आवेदन पत्र में उल्लेखित प्राधिकारी से फार्म को सत्यापित कराएं।
  • इसके बाद संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र समाज कल्याण विभाग के नजदीकी कार्यालय में जमा कराएं।

Haryana Government news : बेटियों को मिलेंगे 3000 रुपये महीने पेंशन, जाने क्या है पूरी योजना Read More »

Change PIN password of UPI on phone and Google Pay? Otherwise the bank will be empty

Change UPI pin password : फोन पे और गूगल पे यूपीआई का पिन पासवर्ड बदलें ? नहीं तो हो जाएगा बैंक खाली

Change UPI pin password : यदि आप यूपीआई पेमेंट ऐप गूगल पे और फोन पे यूजर्स हैं, तो आपके लिए बेहत अधि सूचना है। यदि आपने फोन पे और गूगल पे से यूपीआई पेमेंट करते हैं, तो आपका अपना पिन पासवर्ड बदल लेना चाहिए। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि लोग एक भी पिन पासवर्ड को लंबे वक्त तक प्रयोग करते हैं, जिसे पिन पासवर्ड चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है।

 

 

 

 

गूगल पे का पिन पासवर्ड कैसे बदलें

 

  • सबसे पहले आप गूगल पे ऐप काे ओपन करें।
  • इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • फिर आप बैंक अकाउंट पर टैप करें।
  • यदि आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट यूपीआई पेमेंट के लिए लिंक हैं, तो किसी एक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट दिखेंगे, जिस पर आपको टैप करना होगा।
  • इसके बाद फिर आपका Change UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहाँ आपको अपना मौजूदा पिन डालना होगा।
  • इसके बाद आपको फिर नया पिन डालने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद नए पिन को दोबारा से डालकर कंफर्म करना होगा।
  • इस तरह के अपका गूगल पे का पिन पासवर्ड चेंज हो जाएगा।

 फोन पे का पिन पासवर्ड कैसे बदलें ?

 

  • सबसे पहले आप Phone Pay ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद आप Phone Pay ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • इसके बाद आप Payment Methods section के राइट की ओर स्क्रॉल करें
  • अब आप उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिसके UPI पिन को रीसेट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद अब आप Reset UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप सेलेक्ट गए बैंक अकाउंट से लिंक अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करें।
  • अब आपके कार्ड डिटेल दर्ज करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब आप इस ओटीपी को दर्ज करें।
  • आप अपने डेबिट/एटीएम कार्ड से लिंक 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद आप नया UPI पिन सेट करने के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद आप कंफर्म बटन पर टैप करें।

Change UPI pin password : फोन पे और गूगल पे यूपीआई का पिन पासवर्ड बदलें ? नहीं तो हो जाएगा बैंक खाली Read More »

Woman kidnaps 11-year-old girl to become daughter-in-law of 27-year-old son

Kidnapping News : 27 साल के बेटे की बहू बनाने के लिए, महिला ने 11 साल की बच्ची को किया किडनैप 

Kidnapping News : दरअसल, लोग अपने बेटे के लिए अच्छी पत्नी की खोज में कई लड़कियों को रिजेक्ट करते हैं। इसी प्रकार, चाईना में एक महिला ने अपने बेटे के लिए और अच्छी पत्नी बनने को तैयार करने के लिए नाबालिग लड़की को किडनैप किया। ऐसे में एक चीनी महिला को 11 साल की बच्ची का किडनैप (Kidnapping News) करने के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी। क्याेंकि वह उसे अपने 27 साल के बेटे के लिए अच्छी पत्नी बनने के लिए सही से पालकर तैयार करना चाहती थी। 

 

 

 

 

माँ-बेटे ने ऐसे बनाई किडनैपिंग की प्लानिंग 

यांग नाम की महिला की 13 फरवरी, 2023 को दक्षिण-पश्चिमी प्रांत गुइझोउ के लिउपांशुई शहर में  एक नाबालिग लड़की से मुलाकात हुई थी। यांग उस लड़की के देखकर समझ गई कि, ये मेरे बेटे के लिए सही पत्नी हो सकती है। उसने लड़की के माता पिता से शादी की बात की, जब उन्होंने शादी से इनकार कर दिया तो मां बेटे ने बच्ची को किडनैप (Kidnapping News) करने की प्लानिंग बनाई। उन्हें जैसे ही अहसास हुआ कि लड़की घर पर अकेली है तो उन्होंने उसे किडनैप (Kidnapping News) कर लिया। वे उसे अपने घर युन्नान ले गए।

 

 

 

 

माँ-बेटे को मिली कम सजा

किडनैपिंग लड़की का मामला दर्ज करते हुए चाईनीज पुलिस ने ठीक 6 दिन बाद तलाश करते हुए यांग को गिरफ्तार कर लिया और चार दिन बाद बेटे ने भी गुनाह कबूल कर लिया । इसके बाद दाेनाें को कोर्ट पेश किया गया, जहां यांग को 2 साल और उसके बेटे को 7 महीने की सजा सुनाई गई। साेशल मीडिया पर चाईना के लोगों ने इस सजा का विरोध करते हुए कहा कि, ये उनके गुनाहओं की बहुत ही कम सजा है।

 

Kidnapping News : 27 साल के बेटे की बहू बनाने के लिए, महिला ने 11 साल की बच्ची को किया किडनैप  Read More »

Haryana Education Board announced the date of 10th result, now the exam result will come on this day instead of 15th May.

HBSE 10th Class Result : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बताई 10वीं के रिजल्ट की DATE, 15 मई की जगह अब इस दिन आएगा परीक्षा परिणाम

HBSE 10th Class Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ट (HBSE) ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है, लेकिन हाईस्कूल के परिक्षार्थी अब भी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब 10 वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार समाप्त होने वाला है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 10वीं के एग्जाम रिजल्ट (HBSE 10th Class Result) को जल्दी घोषित करने के आदेश दिए गए हैं।

 

 

 

इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट 

बता दें कि, 10वीं कक्षा के परीक्षा रिजल्ट (HBSE 10th Class Result) के लिए बोर्ड ने 15 मई का दिन तय किया था, पर अब रिजल्ट को 10 मई तक जारी करने की बात कही जा रही है। चुनाव के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग 8 मई तक खत्म करने के आदेश जारी किए हैं। और 10 मई को दसवीं का रिजल्ट (HBSE 10th Class Result) जारी करने की डेट निर्धारित की गई है। कॉपियों की मार्किंग के लिए प्रदेशभर में सेंटर बनाए गए हैं। सभी सब्जेक्टों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है।

HBSE 10th Class Result : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बताई 10वीं के रिजल्ट की DATE, 15 मई की जगह अब इस दिन आएगा परीक्षा परिणाम Read More »

Younger son will not be able to live a normal childhood, why did Sidhu Moosewala's father say this?

Siddhu Moosewala news : छोटा बेटा नहीं जी पाएगा सामान्य बचपन, सिध्दू मूसेवाला के पिता ने ऐसा क्यों कहा

Siddhu Moosewala news : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिध्दू मूसेवाला के भाई के जन्म के बाद से काफी प्रश्न खड़े हो रहे है। सिध्दू के माँ-बाप इसी वर्ष दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। जबकि उनका बेटा हुआ है, तब से उन पर आरोप लगे जैसे कि उन्होंने असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी एक्ट 2023 का उल्लंघन किया है। बल्कि इस एक्ट के अनुसार 21-50 वर्ष की महिलाएं ही इस सेवा को ले सकती हैं। वहीं सिद्धू की मां 57 वर्ष की थीं, जब उन्होंने बच्चे को कंसीव किया।

 

 

 

 

कंसीव पर पिता ने क्या कहा ?

एक मीडिया रिर्पाेट में सिद्धू के पिता ने कहा कि, हमने कोई नियम नहीं तोड़ा है, क्योंकि हमारे बच्चे को विदेश में कंसीव किया था। भारत लौटने के बाद हमने लोकल हेल्थ अथॉरिटीज को बताया था प्रग्नेंसी के बारे में।

 

 

 

 

पहला अटेम्प्ट सक्सेफुल हुआ

मूसेवाला के पिता ने बताया कि, जहां 50 की उम्र के बाद आईवीएफ केस कम सक्सेफुल रहते हैं, वहीं उनका पहली बार में ही सक्सेफुल हो गया था। हम बस दोबारा परिजन बनना चाहते थे, बिना किसी भेदभाव से जे वो लड़का हो या लड़की। विदेश के जो हमारे डॉक्टरर्स थे, उन्होंने हमें टेस्ट की लिस्ट भेजी थी जिसे हमने भटिंडा में करवाया था।

 

 

 

 

ब्लीडिंग के कारण पत्नी झेला दर्द

मूसेवाला ने बताया कि, यह यात्रा उनकी पत्नी चरण के लिए कितनी मुश्किल भरी थी। क्योंकि उन्हें हर दिन कई इंजेक्शन लेने पड़ते थे। एक इंसिडेंट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, एक रात को उनकी ब्लीडिंग होने लगी। मैं उन्हें तुरंत प्राईवेट अस्पताल लेकर गया। यदि उन्हें उस दिन कुछ हो जाता तो मैं अपना सब कुछ खो देता।

वहीं बलकौर सिंह का कहना है कि, उनका छोटा शुभ, बडे़़ भाई की तरह सामान्य बचपन नहीं जी पाएगा। क्योंकि वह हमेशा पब्लिक की नजरों में रहेगा। वह खेतों में आम बच्चों की तरह खुला नहीं घूम पाएगा और जैसे बच्चे वैन में स्कूल जाते हैं, वैसा नहीं जा पाएगा। इसके अलावा वह दुश्मनों का हमेशा लक्ष्य बना रहेगा। उनका कहना है कि, वह अपने बच्चे को सिद्धू जैसी आजादी देने की प्रयास करेंगे। हो सकता है कि, सिद्धू से ज्यादा सफलता मिले जीवन में, पर सिद्धू मूसेवाला बनना इतना आसान नहीं है।

Siddhu Moosewala news : छोटा बेटा नहीं जी पाएगा सामान्य बचपन, सिध्दू मूसेवाला के पिता ने ऐसा क्यों कहा Read More »