2024

After the then secretary, the police also arrested the former sarpanch in the Panchayat fund embezzlement case.

Panchayat News : पंचायत फंड गबन मामला में तात्कालीन सचिव के बाद पूर्व सरपंच को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Panchayat News : खंड के गांव किराड़ा के पूर्व सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट पर पेश किया, जहां शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। सरपंच को पुलिस वर्ष 2021 कथित पंचायत फंड गबन मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की  शिकायत पर विभिन्न स्तर पर जांच के बाद तात्कालीन सचिव को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। 

 

 

क्या है सरपंच पर आरोप ?

सरपंच (Panchayat News) पर आरोप है कि, धोखाधड़ी से सरकार की पीआरआई योजना से 5.80 लाख रुपए निकाल लिए गए थे। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा पुलिस ने ग्राम सचिव के पद पर रहते हुए धोखाधडी से सरकार की पीआरआई योजना से 5.80 लाख रुपए निकालने के आरोप में ग्राम सचिव को आईपीसी की विभिन्न धाराओं व भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।

 

 

किसने की शिकायत ?

तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत (Panchayat News) अधिकारी अग्रोहा ने शिकायत दी कि, आरोपी ग्राम सचिव के पद पर रहते हुए अपनी ड्यूटी एवं कर्तव्यों को ना निभाते हुए गलत तरीके से ग्राम पंचायत किराड़ा में पीआरआई योजना से 5 लाख 80 हजार रुपए निकाले थे। पुलिस टीम ने आरोपी से कुछ दस्तावेज बरामद किए है। चल रही जांच में पूर्व सरपंच रामकिशन भी दोषी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे भी जेल दिया। 

Panchayat News : पंचायत फंड गबन मामला में तात्कालीन सचिव के बाद पूर्व सरपंच को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार Read More »

आज का राशिफल 4 मई 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।आराम को समय मिलेगा। धर्म के प्रति निष्ठा बढेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। धर्म में विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। धर्म में विश्वास बढेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। धर्म में विश्वास और रूचि होगी । आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।
रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। परिवार का माहौल धार्मिक बनेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । किसी प्रियजन की चिंता दबाव बना सकती है। मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। धार्मिक विचार प्रबल होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

🙏धन्यवाद।🙏

आज का राशिफल 4 मई 2024 Read More »

Smartphone which does not get damaged even in water and dust, becomes cheaper by Rs 900

Nokia New Smartphone : पानी और धूल में भी खराब नहीं होना वाला स्मार्टफोन, 900 रुपये हुआ सस्ता

Nokia New Smartphone : नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD global ने भारत में अपने पिछले वर्ष लॉन्च हुए नोकिया जी 42 स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। सूचित करते हैं कि, ये स्मार्टफोन 3 वेरिेएंट में आता है। पर कंपनी ने सिर्फ 6 जीबी रैम वाले का दाम में कटौती कर दी है। नोकिया G42 5G का रियर पैनल 65 प्रतिशत रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है। बजट स्मार्टफोन के बॉक्स में 20W फास्ट चार्जर शामिल है।

 

 

 

नोकिया जी 42 का नया प्राइस

एचएमडी ग्लोबल ने पिछले वर्ष नवंबर में नोकिया जी 42 का 6 जीबी रैम वेरिएंट 12,599 रुपये में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन के दाम में अब 900 रुपये की कटौती हुई है। अब दाम में गिरावट के बाद कस्टमर नोकिया जी 42 को 11,699 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को सो पिंक, सो ग्रे और सो पर्पल कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है।

 

 

 

डिवाईस के बारे में पूरी जानकारी

नोकिया G42 5G में 6.65-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल है। फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट है, जो 6 जीबी रैम और 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह 2 वर्ष ओएस अपडेट और 3 वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी देता है।

फोटोग्राफी के लिए में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 एमपी का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन को आईपी 52 रेटिंग भी मिली है जो Nokia G42 5G को पानी और धूल से बचाता है। फोन में 20w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की मजबूती बैटरी है।

Nokia New Smartphone : पानी और धूल में भी खराब नहीं होना वाला स्मार्टफोन, 900 रुपये हुआ सस्ता Read More »

Including 400 grams of hashish from grain market Narwana. 2 smugglers caught

Jind Crime news : अनाज मंडी नरवाना से 400 ग्राम चरस सहित 2 तस्कर काबू 

Jind Crime news : जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में व डी एस पी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए अनाज मंडी नरवाना से 2 नशा तस्करों को 400 ग्राम चरस सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

 

 

पकडे गए नशा तस्करों की पहचान

सीआईए नरवाना (Jind Crime news) की एक टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध नजदीक रेलवे स्टेशन नरवाना मौजूद थे। सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि अनाज मंडी नरवाना में दो नशा तस्कर पर मोटरसाइकिल पर चरस बेचने लिए आने वाले हैं । सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और मुखबिर की बताई जगह पर ट्रैप लगाया। थोड़ी देर बाद एक काले रंग की मोटरसाइकिल नंबर HR32L 7394 पर 2 व्यक्ति फायर ब्रिगेड के दफ्तर के पास दिखाई दिए ।

सीआईए टीम (Jind Crime news) ने एकदम रेड की तो, दोनों तस्करों ने पुलिस की सरकारी गाड़ी को देखकर मौका से भागने की कोशिश की ! लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों आरोपीयों को काबू कर लिया। राजपत्रित अधिकारी ताराचन्द Exicse and Taxation Officer (ETO) नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपीयों की तलाशी ली तो आरोपीयों के पास लिए हुए पॉलिथीन लिफाफा से 400 ग्राम चरस बरामद हुई । पकडे गए नशा तस्करों की पहचान गुरुदेव व आदित्य वासियान इंदिरा कॉलोनी नरवाना जिला जींद के रूप में हुई है। 

 

 

आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा

 पकडे गए नशा तस्कर आरोपीयों (Jind Crime news) के खिलाफ मुकदमा नंबर 116 दिनांक 02/5/2024 धारा 20/61/85 NDPS एक्ट थाना शहर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।

Jind Crime news : अनाज मंडी नरवाना से 400 ग्राम चरस सहित 2 तस्कर काबू  Read More »

Police arrested another member of the gang that falsely framed rape cases by beating and detaining them.

Jind Crime news : मारपीट करके बंदी बनाकर बलात्कार के झूठे केस फसाने वाले गिरोह का एक ओर सदस्य पुलिस ने किया काबू

Jind Crime news : जींद पुलिस ने मारपीट करके बंधी बनाकर बलात्कार के झूठे केस फसाने वाले गिरोह का एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार वासी बुटाना थाना बड़ौदा के रुप में हुई है। अभी इसी मामले में दो और आरोपी पकड़ने बाकी है।

 

 

 

आए जानें क्या है पूरा मामला ?

सूचना (Jind Crime news) देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, 21 अक्टूबर 2024 को कर्मबीर वासी सेक्टर 6 ने थाना सिविल लाईन जींद में एक शिकायत दी कि वह घर पर अकेला रहता । तारिख 12.10.2020 को शिकायतकर्ता के पास एक महिला का फोन आया। जिसने घरेलू काम रोटी सब्जी वा साफ- सफाई के काम के लिए काम मांगा, जिसके लिए शिकायतकर्ता ने हां कर दी। उस औरत ने दौबारा शिकायतकर्ता से फोन पर बात की और कहा कि, मैं जीन्द सफीदों गेट पट्रोल पम्प के पास हूँ ! मुझे घर का नही पता मुझे ले जाओ, जिस पर वह उस औरत को अपने मकान पर ले आया । उस औरत ने अपना नाम मौसम घरवाले का नाम मुकेश वासी आंवली बताया । उसने घर पर दिनभर साफ सफाई करने के बाद शिकायतकर्ता से कहा कि, अब तो मैं लेट हो चुकी हूँ और अब मेरे घर का कोई साधन नहीं है, मुझे रात को यही रहने दो ।

 

जबकि, औरत रात को उसके घर पर ही रह गई। तारिख 13.10.2020 को सुबह 4 बजे जब शिकायतकर्ता उसे उसके घर छोड़ने के लिए जा रहा था, तो सोमनाथ मन्दिर के पास दो मोटर साईकिलों पर तीन आदमी और औरत जो पहले से ही साजिश में शामिल थी, उसे रास्ते में मिले और उसे रूकवा लिया। उन्होने जबरदस्ती उससे धक्का मुक्की कि एवं गाली गलोच करने लगे और कहने लगे कि, ऐसे ही थोडी तुझे छोड देगें। तेरे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा (Jind Crime news) दर्ज करवाएगें और तेरी ईज्जत तार – तार कर देगें । और समझोता की ऐवज में शिकायतकर्ता से 20 लाख रूपये मांगने लगे । उक्त पांचो व्यक्ति शिकायतकर्ता को लेकर उसी के मकान में ले आए । शिकायतकर्ता के घर पर आकर उसी के साथ बदस्लूकी की और उसके कपडे फाड दिए और नंगा करके उसकी विडियों बना ली एवं बंधक बना लिया और कहने लगे कि, पैसे देगा के नहीं । इस प्रकार डरा धमकाकर उससे 2 लाख रुपए ले गए, जिसके बाद पर थाना सिविल लाईन जींद में मामला दर्ज किया गया।

 

 

 

दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है

पुलिस (Jind Crime news) ने इस मामले में अभी तक चार आरोपियों को गिरफतार कर लिया था पांचवे आरोपी कृष्ण भी पुलिस ने गोहाना से गिरफतार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है, जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Jind Crime news : मारपीट करके बंदी बनाकर बलात्कार के झूठे केस फसाने वाले गिरोह का एक ओर सदस्य पुलिस ने किया काबू Read More »

Jind Police de-addiction team organized de-addiction camp in village Karsola.

Jind Police news : जींद पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने गांव करसोला में लगाया नशा मुक्ति कैंप

थाना प्रभारी जुलाना नवीन मोर व गांव के प्रबुद्ध लोगों ने प्रार्थना सभा से किया ड्रग मुक्ति शिविर का शुभारंभ किया।

 

Jind Police news : कैंप का शुभारंभ गांव के प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ थाना प्रभारी जुलाना श्री नवीन मोर सहित ग्राम पंचायत व नशा मुक्ति टीम ने प्रार्थना सभा से शुरुआत की । सभी ग्रामीणों ने एडीजीपी हिसार मंडल द्वारा समाज भलाई के लिए किये जा रहे उत्तम कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया । शिविर में गांव करसोला से 29 नशा पीड़ितो ने अपनी स्वेच्छा से शिविर मे भाग लिया व नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

 

 

 

29 युवाओं ने ईलाज शुरू करवाया

नशा मुक्ति टीम प्रभारी उप निरीक्षक नरेश ने बताया की, टीम ने गांव करसोला में डोर टू डोर सर्वे कर अब तक 15 लोगों की पहचान की है जो ड्रग की लत से प्रभावित है, जिनमें से 10 ड्रग्स पीड़ितों और 19 व्यक्ति जो अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं कुल 29 युवाओं ने अपना ईलाज  शुरू करवाया।

उन्होंने बताया कि,  एडीजीपी हिसार मंडल ने ड्रग प्रभावित गांवों मे सुधार के लिए, नशे की लत में पड़े युवाओं का ईलाज कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लिए 1 दिवसीय नशा मुक्ति शिविर लगाने की अनुमति एवं निर्देश प्राप्त हुये है। सभी संबंधित विभागों व ग्राम पंचायत के सहयोग से नशा मुक्ति शिविर को सफल बनाया जायेगा।

 

नशा मुक्ति कैंप में आयुर्वेदिक डॉक्टर यशपाल व फार्मासिस्ट जगमेन्द्र ने नशा पीड़ित मरीजों की काउंसलिंग व ईलाज शुरू किया।

युवाओं को नशे की लत से उभारनें के लिए उनकी काउंसलिंग एवं उपचार कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ना हमारी प्राथमिकता रही।

उन्होंने बताया कि, जुलाना के आस-पास के नशा प्रभावित गांवों मे भी नशा मुक्ति शिविर लगा नशा पीड़ितों को नशे की लत से छुटकारा दिलाया जाएगा व शीघ्र क्षेत्र को नशा मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा।

 

 

 

मौके पर मौजूद लोग

सभी ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने श्री शत्रुजीत कपूर, डीजीपी हरियाणा, हिसार मंडल के एडीजीपी डॉक्टर एम रवि किरण, एवं पुलिस अधीक्षक जीन्द श्री सुमित कुमार का इस दिशा में किये जा रहे हैं उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा की पुलिस विभाग के प्रयासों के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। मौके पर मौजूद रहे सरपंच श्री महेंद्र सिंह, अजीत लाठर चंद्रशेखर युवा क्लब , मोनू नेहरू युवा क्लब,सोमप्रकाश शर्मा, सोनू , रामरती व सोनिया ।

Jind Police news : जींद पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने गांव करसोला में लगाया नशा मुक्ति कैंप Read More »

Getting a passport made easy! Now work will be done without carrying documents, know this new rule

Digi Locker App : पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान ! बिना दस्तावेज ले जाए बनेगा अब काम, जानें ये नया नियम

Digi Locker App : भारतीय केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष नियमाें में परिवर्तन किया था। ऐसे में अब आप पासपोर्ट बनवाने के लिए अनिवार्य दस्तावेजों को ऑनलाइन डीजी लॉकर एप्प (Digi Locker App) पर भी अपलोड कर सकते हो। इसके बाद आपका काम आसान हो जाएगा। बल्कि आपको कोई दस्तावेज फॉटो कॉपी करवाकर लेकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। दिलचस्प बात ये है कि, इससे आपका काम भी बहुत आसानी से हो जाएगा और आप डीगी लॉकर की सहायता से सभी दस्तावेज दिखा भी सकते हैं।

 

क्या है यह लॉकर (Digi Locker)

भारतीय केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया, ये एक उम्दा वर्चुअल लॉकर है और आप इस पर सभी दस्तावेजों को आसानी से अपलोड कर सकते हो। इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर सभी दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हो। सर्टिफिकेट्स को भी इसमें रखा जा सकता है। अगर आप यहां पर दस्तावेजों को स्टोर करते हो तो आपको ओरिजनल रखने की जरूरत नहीं होती है।

Digi Locker App : पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान ! बिना दस्तावेज ले जाए बनेगा अब काम, जानें ये नया नियम Read More »

New feature of WhatsApp will punish for mistakes! Account will be banned for 24 hours

WhatsApp New Feature : वॉट्सऐप का नया फीचर गलती पर देगा सजा ! 24 घंटे के लिए बैन होगा अकाउंट  

WhatsApp New Feature : मेटा कंपनी पिछले कुछ महिनाें से वॉट्सऐप (WhatsApp) में सुधार करने के लिए धड़ाधड़ नए फिचर लॉन्च कर रही है। ऐसे में वॉट्सऐप का नया Account Restriction फीचर लेकर आ रहा है। यह फीचर गलती करने पर वॉट्सऐप अकाउंट कुछ वक्त के लिए बैन कर देगा।

दरअसल वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) की पॉलिसी काफी सख्त है, जिसके तहत नियमों का उल्लंघन करने पर अकाउंट बैन कर दिया जाता था। हालांकि, अब वॉट्सऐप अकाउंट को हमेशा के लिए नहीं बैन किया जाएगा। ऐसे में अब इसकी जगह अकाउंट को कुछ वक्त के रोक दिया जाएगा, जिससे कोई चैटिंग या कॉलिंग नहीं कर पाएगा।

वॉट्सऐप बैन की जगह होगा रिस्ट्रिक्ट

बता दें कि, वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) का ये नया फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। हालांकि उम्मीद है कि, जल्द ही इसके बीटा वर्जन को रोलआउट किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि, मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म को लग रहा है कि अकाउंट बैन करना कोई हल नहीं है। इसकी जगह पर अकाउंट को रिस्ट्रिक्ट किया जाएगा, जिससे यूजर्स को अपनी गलती का अहसास हो सके। साथ ही एक वक्त के बाद यूजर्स दोबारा अकाउंट का प्रयोग कर पाएंगे।

 

वॉट्सऐप देगा एक पॉपअप मैसेज

रिपोर्ट की मानें तो, वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) का आगामी फीचर के रोलआउट होने के बाद गलती करने पर आपका अकाउंट बैन कर दिया जाएगा। साथ ही अकाउंट पर एक पॉपअप बॉक्स दिखेगा, जो बताएगा कि आखिर आपके अकाउंट को कितने दिनों के लिए बैन किया जाएगा।

 

क्यों बैन किया जाएगा अकाउंट

वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप बताएगा कि, आखिर अकाउंट क्यों बैन किया गया है, जैसे अगर आपने स्पैम मैसेज भेजे हैं या फिर ऑटोमेटेडीक मैसेज और बल्कि गलत मैसेजे भेजे हैं तो, आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है।

कितने दिनों के लिए बैन होगा अकाउंट

जब वॉट्सऐप का अकाउंट को रिस्ट्रिक्ट कर दिया जाएगा, तो यूजर्स एक सीमित वक्त जैसे 1 घंटे से लेकर 24 घंटे तक चैटिंग नहीं कर पाएगा। यह एक तरह की पेनल्टी होगी। हालांकि रिस्ट्रिक्ट किए गए अकाउंट होल्डर को मैसेज मिलते रहेंगे।

WhatsApp New Feature : वॉट्सऐप का नया फीचर गलती पर देगा सजा ! 24 घंटे के लिए बैन होगा अकाउंट   Read More »

If you still have Rs 2,000 notes, then know this warning from RBI

RBI note news : अगर आपके पास में भी 2 हजार ₹ के नोट अभी तक है , तो जान ले आरबीआई की ये चेतावनी

RBI note news : आप सभी लोगों को पता ही होगा कि, केंद्र सरकार और आरबीआई द्वारा 2 हजार ₹ के नोट पिछले साल 19 मई 2023 को बंद कर दिए गए थे। ऐसे में आरबीआई ने गुरुवार को कहा हैं कि, बंद किए गए ₹2000 के नोट 97.76% बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं।

 

केंद्रीय बैंक ने यह भी बताएं कि, केवल 7961 करोड रुपए के नोट अभी भी लोगों के पास है। गौरतलब है कि, 2 हजार ₹ के नोट 19 मई 2023 को पूरी तरह से देश में पाबंदी लगा थी और इस नोट को आरबीआई (RBI note news) ने वापस लेने की भी घोषणा की थी।

 

ऐसे में इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2 हजार ₹ के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड रुपए था। इस प्रकार अब 3 मई 2024 को बाजार में सिर्फ 7961 करोड रुपए के नोट बाजार में देखे जा रहे हैं। जबकि, बैंक ने अपने शब्दों में कहा है कि, इस प्रकार 2 हजार के 97.76% नोट वापस आ चुके हैं और शेष नोट अभी भी मार्केट में बचे हुए हैं।

2 हजार के नोट अभी भी बदले जा सकते हैं

 

आप सभी को सूचित है कि, 2 हजार ₹ (RBI note news) के नोट पाबंद है। ऐसे में लोग देशभर में आरबीआई के 19 कार्यालयों पर जाकर 2 हजार के नोट जमा कर सकते हैं। आपको सूचित करते हैं कि, लोग 2 हजार ₹ के नोट भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेज कर उनके बराबर मूल की राशि अपने बैंक खातों में प्राप्त कर सकते हैं।

2 हजार के नोट 7 अक्टूबर तक बदल सकते हैं 

 

आरबीआई (RBI note news) से मिली सूचना के अनुसार, नोट वापस करने की घोषणा के वक्त प्रचलन में मौजूद 2 हजार ₹ के बैंक नोटों का कुल मूल्य 19 मई 2023 को 3.56 लाख करोड रुपए थे। ऐसे में अब 3 मई 2024 को बाजार में सिर्फ 761 करोड रुपए के नोट है । पहले आरबीआई के द्वारा 2 हजार ₹ के नोट को सितंबर 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था । बाद में इस समय सीमा काे बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक कर दिया गया है।

कहां बदल सकते हैं 2 हजार के नोट

 

 

बता दें कि, देश के किसी भी डाकघर या आरबीआई (RBI note news) के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2 हजार ₹ के बैंक नोट आप भेज सकेंगे, जिनका मूल्य आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

बैंक अकाउंट जमा एक्सचेंज करने वाले 19 आरबीआई ऑफिस है। जैसे –

 

  1. अहमदाबाद
  2. बेंगलुरु
  3. बेलापुर
  4. भोपाल
  5. भुवनेश्वर
  6. चंडीगढ़ 
  7. चेन्नई
  8. गुवाहाटी
  9. हैदराबाद
  10. जयपुर 
  11. जम्मू 
  12. कानपुर
  13. कोलकाता
  14. लखनऊ
  15. मुंबई
  16. नागपुर 
  17. नई दिल्ली
  18. पटना
  19. तिरुवंतपुरम 

 

RBI note news : अगर आपके पास में भी 2 हजार ₹ के नोट अभी तक है , तो जान ले आरबीआई की ये चेतावनी Read More »

फतेहाबाद में कुमारी शैलजा के नेतृत्व में फतेहाबाद व रतिया से भारी संख्या में लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

आने वाला समय कांग्रेस सरकार का, कार्यकर्ता जमकर मेहनत करें: शैलजा

फतेहाबाद। सिरसा लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के लिए कांग्रेस प्रत्याशी एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव आज टोहाना हलके के दौरे के लिए जाते हुए फतेहाबाद के बाईपास पर रूकीं। इस अवसर पर रतिया व फतेहाबाद से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान रतिया व फतेहाबाद से भारी संख्या में पंच, सरपंच व अन्य लोगों ने कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा।

इनमें मुख्य रूप से रतिया के पूर्व विधायक ज्ञानचंद ओड के सुपुत्र रवि ओड व फतेहाबाद से ऑटो मार्केट के प्रधान जरनैल सिंह, वार्ड नंबर 15 के पार्षद सुखदेव सिंह सहित रमेश कुमार ओड, दियालचंद ओड नंगल, विपिन कुमार, पप्पू ओड, केवल कुमार लाम्बा, लालचंद ओड, खुशहाल चंद, सुखदेव सिंह नंगल, पूर्ण सिंह नंगल, नाथा राम, स. गुरतेज सिंह पूर्व सरपंच, लेखराज पंच, धर्मवीर पंच, पालाराम, बीरा राम मजोका, सन्नी कुमार, संदीप कुमार नंगल, राम सिंह पूर्व सरपंच हुकमावाली, बलबीर सिंह हुकमावाली, करम सिंह हुकमावाली, लखा सिंह पंच, जगीर सिंह, जगदेव सिंह, रण सिंह फौजी दर्शन सिंह सहित भारी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हुए कुमारी शैलजा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया तथा विश्वास दिलाया कि उन्हें कांग्रेस में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

इस अवसर पर सिरसा के पूर्व सांसद स. चरणजीत रोड़ी, फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा, जयपाल लाली, डा. विरेन्द्र सिवाच, रतिया से सुरेन्द्र वर्तिया सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

अपने संबोधन में कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाला समय कांग्रेस सरकार का है। केन्द्र में इण्डिया गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी और हरियाणा प्रदेश में भी कांग्रेस का शासन होगा। इसलिए कड़ी मेहनत के साथ कांग्रेस के हाथ मजबूत करें। कुमारी शैलजा ने कहा कि सिरसा की धरती से ही उनका राजनीतिक जीवन शुरू हुआ था पहला बार 1988 में सिरसा आकर चुनाव लड़ा था। वे सिरसा को कभी भूल नहीं सकती। सिरसा के लोगों ने एकजुट होकर आवाज उठाई कि वे सिरसा से चुनाव लड़ें। पार्टी ने आप लोगों की सेवा करने का मौका दिया है, इसके लिए वे सिरसा के लोगों की तो आभारी है ही  साथ ही पार्टी की भी आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की सच्ची सिपाही है जैसा पार्टी का आदेश होता है उसका पालन करती है।

आप लोगों की आवाज उठाने के लिए सदैव आपके बीच रही, आपके संपर्क में रही। समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होती रही, सिरसा उनके घर परिवार जैसा है। आज पार्टी ने आपकी सेवा करने के लिए उन्हें आप लोगों में बीच भेजा है। उन्होंने कहा कि आज केवल और केवल विचारधारा की लड़ाई है।

फतेहाबाद में कुमारी शैलजा के नेतृत्व में फतेहाबाद व रतिया से भारी संख्या में लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन Read More »