Jio 5G Mobile : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ अपने रिचार्ज प्लांस के कारण जानी जाती है। जहां पर कंपनी की ओर से अपना नया जियो 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। इसी के साथ कीपैड मोबाइल्स का प्रचलन काम होता देख, जियो और 5G स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) मार्केट में अपने कदम जमाने वाला है। इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है।
कितना मेगापिक्सल का कैमरा होगा ?
बता दें की, जिओ 5G स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) में कई तरह के फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले हैं। वहीं आपको इसी स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा। बेहतरीन गेमिंग करने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा ऑफर किया जाएगा। ऐसे में आपको स्मार्टफोन में काफी सारी चीजों से भरपूर देखने के लिए मिलता है।
कम बजट में मिलेगा स्मार्टफोन
बता दें की, सभी कम बजट वाले लोगों के लिए यह स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) वरदान होने वाला है। इसी के साथ अगर आपका भी बजट कम है तो, जब भी स्मार्टफोन लॉन्च होगा आप इसे खरीद सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही कम बजट में लॉन्च किया जाएगा जैसा कि आप जानते हैं जियो का 4G जिओ कीपैड फोन को बहुत ही कम कीमत में लॉन्च किया गया था इसी के साथ संभावना है कि इस स्मार्टफोन को भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा
इस स्मार्टफोन में आपको स्टोरेज की बात करें तो 8GB की रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर किया जाएगा जहां इस स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) में आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा 6000 mah की पावरफुल बैटरी और इसी स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्जर इसके बॉक्स में देखने के लिए मिलने वाला है
Haryana Agni-veer Riport : जब से केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में अग्निपथ योजना लागू कि है, तब से हरियाणा में किशोर एंव युवाओं का सेना के प्रति जोश घट गया है और किसी कारणों से वीजा न मिलने पर डंकी मारकर विदेश पहुँचते हैं। इसी प्रकार हरियाणा के कुछ मशहुर फौजी गांवों से किशोर और युवाओं के पलायन पर एक मीडिया रिपोर्ट ( द वायर ) द्वारा कुछ जमीनी कहानियां तैयार की है। इसी गधांश के माध्यम से इन्ही जमीनी कहानियों में युवाओं की समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे।
पश्चिमी हरियाणा के हिसार ज़िले के बास गांव के निवासी यशपाल मौर्य भावुक हो जाते हैं। उन्होंने अपने बेटे ललित मौर्य को सिर्फ़ 18 साल की उम्र में इस फरवरी विदेश भेज दिया। ललित सेना में जाना चाहते थे, उम्र भी बची थी, लेकिन उनका जुनून खत्म हो चुका था।
यह देश भर के कई गांवों की कहानी है, जिन्हें फौजियों का गांव कहा जाता रहा है। पिछले कई दशकों से यहां के लड़कों के लिए सेना एक जुनून, एक सपना, एक बड़ा करिअर रहा है। इन गांवों से हज़ारों युवकों ने सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की है। इन इलाकों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक सरंचना को सेना के जीवन ने दिशा दी है, लेकिन अग्निपथ योजना के बाद स्थिति झटके से बदल गई है।
लगभग हर घर से कोई न कोई सेना में, मगर लड़के छोड़ चुके तैयारी
हरियाणा से युवाओं का विदेशों में पलायन कोई नई बात नहीं है। मगर हरियाणा के जींद, हिसार और भिवानी ज़िले के कई गांवों के निवासियों को विदेश ने नहीं लुभाया। आजाद हिंद फौज के समय से यहां के युवा सेना में जाते रहे हैं। बड़ौदा, भोंगरा, करसिंधु और बास जैसे गांवों के प्रवेश-द्वार शहीद सैनिकों के स्मारक दिखाई देते हैं जो भीतर कदम रखने से पहले ही इलाके की कथा सुना देते हैं। दो साल पहले तक इन गांवोंके लड़के दसवीं पास करने के बाद सेना जाना चाहते थे। मगर अग्निपथ योजना आने के बाद यह रिवायत बदलने लगी है।
इन गांवों के सरपंचों के अनुसार बीते दो सालों में एक हजार से भी ज्यादा युवा विदेश चले गए हैं, जिनमें से अधिकांश सेना की तैयारी करते थे। इनके अलावा कई युवा पासपोर्ट बनवाकर वीजा का इंतजार कर रहे हैं या डंकी रूट की तलाश में हैं, यानी देश की सीमाओं को अवैध तरीके से पार करना चाहते हैं। कई सालों से पंजाब और हरियाणा से लोग बड़ी संख्या में जंगल, पहाड़ और नदियों के रास्ते अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अवैध तरीके से पहुंचते रहे हैं।
जींद के भोंगरा गांव के चौक पर दस लोगों के साथ ताश खेल रहे 62 वर्षीय रणवीर सिंह ने गर्व से बताया कि ‘यहां सब फौज में जाते हैं। मैं खुद जाट रेजिमेंट में रहा हूं.‘ उन्होंने चार अन्य लोगों की तरफ इशारा करते हुए बताया कि वे भी सेना में रहे हैं।
अब क्या स्थिति है ?
यह सुनते ही महफिल में निराशा छा जाती है।
रणवीर सिंह बताते हैं कि, दो साल पहले तक यहां दोपहर में भी बच्चे मैदानों और सड़कों पर दौड़ते दिखते थे, अब सुबह-शाम भी कोई नहीं मिलेगा। अब लड़के पासपोर्ट बनवाकर विदेश निकल रहे हैं।
हर दिन वेरिफ़िकेशन के लिए 2-3 पासपोर्ट, बीते दो साल में एक बड़ी खेप जा चुकी है
जींद के बड़ौदा गांव की आबादी 20 हजार से ऊपर है. 50 वर्षीय सरपंच रेशम सिंह बताते हैं कि आजाद हिंद फौज से लेकर अभी तक इस गांव के लगभग एक हजार से भी ज़्यादा निवासी सेना में रह चुके हैं। सेना के प्रति प्रेम के चलते अग्निवीर आने के बाद भी बच्चों ने पैरा-मिलिट्री या हरियाणा पुलिस का विकल्प नहीं चुना।
वह बताते हैं कि उनके पास ‘ रोजाना एक-दो पासपोर्ट वेरिफ़िकेशन के लिए आते हैं। बीते दो सालों में इस गांव से लगभग 500 लड़के विदेश निकल चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या सेना भर्तीकी तैयारी करने वाले युवाओं की थी ‘
रेशम सिंह के अनुसार अधिक संख्या डंकी रूट से जाने वालों की होती है। बेरोजगारी को इसका कारण बताते हुए वे कहते हैं कि ‘अगर नहीं जाएंगे तो यहीं भूखे मरेंगे ‘
बास गांव के बादशाहपुर पंचायत की सरपंच ज्योति मौर्य बताती हैं, ‘ सेना में किसान मजदूर परिवार के बच्चे जाते हैं. दसवीं के बाद यह एक अच्छी नौकरी थी। अब ये क्या करेंगे? सिर्फ मेरी पंचायत से अब तक 30 बच्चे विदेश निकल चुके होंगे ‘
लगभग 35 हज़ार से ऊपर की आबादी वाले बास गांव में लगभग 3 हज़ार लोग सेना में अपनी सेवाएं दे चुके या दे रहे हैं. इस गांव से बड़े अधिकारी भी सेना में रहे हैं। मगर अब यहां स्थिति बदल गई है।
तलवार सिंह के दोनों बेटे सेना की तैयारी करते थे। अग्निवीर का भी फॉर्म डाला था लेकिन तलवार सिंह ने खुद मना कर दिया। फिर दोनों अमेरिका चले गए. आज उनका बड़ा बेटा वहां ट्रक ड्राइवर है और छोटा दिहाड़ी मजदूरी करता है। जब उनसे पूछा कि इतनी जल्दी कैसे वीजा मिल गया, वह मुस्कुराकर बोले, ‘ पता लगा लो कैसे गया होगा ! ‘
स्पष्ट है कि जो लड़के कभी सेना में जाना चाहते थे, आज डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं।
हालांकि, द वायर से बात करते हुए जींद के डिप्टी कमिश्नर ने इसे सिरे से नकार दिया। ‘मेरे पास ऐसी कोई जानकारी या शिकायत नहीं आई है, कि किसी स्कीम की वजह से युवा विदेशों में पलायन कर रहे हैं. यह बिल्कुल आधारहीन बात है. हमारे पास इसका कोई भी डेटा उपलब्ध नहीं है। इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. यहां से युवाओं में पहले से ही विदेश जाने की दिलचस्पी रही है। इसलिए ये नहीं कह सकते कि अग्निवीर की वजह से ही ऐसा है,’ जींद के डिप्टी कमिश्नर मो. इमरान रज़ा ने कहा।
इसके विपरीत हिसार के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दहिया संकेत देते हैं कि ये युवक पलायन कर रहे हैं. ‘मैंने हाल ही अपना प्रभार संभाला है, तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. न ही कभी किसी फोरम पर हमसे ये चीज़ें डिस्कस हुई हैं. जहां तक बात है पलायन की तो उसके कई कारण हो सकते हैं. लोग बेहतर संभावनाओं की तलाश में पलायन करते ही हैं. तैयारी करने वाले भी कर ही रहे हैं.’
‘स्थगित’ भर्ती की दरकती उम्मीद
अग्निवीर लागू होने के बाद सेना की जब भर्ती रुकी थी, उसने इन युवाओं के सपने एक झटके से तोड़ दिए. बड़ौदा गांव के निवासी सुरेश चहल बताते हैं कि, उनके 22 वर्षीय बेटे अंकित चहल पढ़ाई में अच्छे थे. सेना की तैयारी छोड़कर उन्होंने स्टडी वीजा लिया और अमेरिका चले गए।
जब अभ्यर्थी अदालत में गए, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि यह भर्ती रद्द नहीं हुई है, बल्कि स्थगित हुई है।इसलिए अभ्यर्थियों को थोड़ी उम्मीद आज भी है। इन गांवों में दर्जनों युवा हैं, जो सेना की उस भर्ती की बहाली का इंतजार कर रहे हैं।
उस भर्ती के लिए भोंगरा गांव के 23 वर्षीय सुनील चहल मेडिकल परीक्षा पास कर चुके थे. चूंकि वे एनसीसी कैडेट थे, लिखित परीक्षा में छूट मिल जाती. बचपन का सपना पूरा होने ही वाला था कि अग्निपथ स्कीम आ गई, भर्ती रद्द हो गई और सपना बिखर गया। अब वह अपना पासपोर्ट दिखाते हुए कहते हैं कि ‘आखिरी विकल्प अब विदेश है। जो साथी चले गए हैं उनसे बात कर रहा हूं कि कौन-सा देश बेहतर होगा ‘
यही स्थिति भोंगरा के निवासी अंकित चहल की है. उन्होंने सेना की तैयारी की थी. चयन भी हुआ मगर भर्ती रद्द हो गई। अंकित अब वीजा लेने का प्रयास कर रहे हैं।
जींद के उचाना गांव के राजीव गांधी कॉलेज के मैदान में पड़ोसी गांवों के सैकड़ों युवा दौड़ने का अभ्यास कर सेना में भर्ती हुए हैं. फरवरी की इस शाम सिर्फ़ दसेक लोग यहां हैं. ग्राउंड का रखरखाव संभालने वाले रमेश चहल ने बताया कि ‘यहां रोज 250-300 बच्चे दौड़ने आते थे. मगर बीते दो सालों में सब बदल गया. आज जो 5-10 लोग दिख रहे हैं, वे भर्ती वाले नहीं हैं. फिटनेस बनाने आए हैं ‘
अग्निवीर आने के बाद हरियाणा की भागीदारी 75% कम हुई
रक्षा मंत्रालय द्वारा फरवरी 2022 में लोकसभा में जारी आंकड़े के अनुसार, 2019-20 में हुई सेना भर्ती में हरियाणा के 5,097 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। हरियाणा भारत की कुल आबादी का सिर्फ 2% है, मगर सेना भर्ती में राज्य की भागीदारी 6% थी। उस बरस सिर्फ तीन राज्यों का अनुपात हरियाणा से बेहतर था- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब।
हिमाचल प्रदेश की आबादी देश की कुल आबादी का सिर्फ 1 प्रतिशत है, मगर इसकी भागीदारी 7% रही. इसी तरह उत्तराखंड ने 1% आबादी के बावजूद सेना में 5% की भागीदारी दी. पंजाब की आबादी देश की कुल आबादी का सिर्फ 2% है, मगर पंजाब की भागीदारी 10% रही थी।
स्थानीय अनुमान के मुताबिक, हरियाणा के जींद, भिवानी और हिसार जैसे जिलों में यह औसत राज्य के औसत के दोगुने से भी अधिक है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा ने द वायर से कहा कि वह राज्यसभा में अग्निवीर का मुद्दा उठा चुके हैं।
हुडा ने बताया कि, अग्निवीर आने के बाद से सेना में हरियाणा के युवाओं की भागीदारी 70% से भी कम हो गई है. उन्होंने इस फरवरी राज्य सभा में अपने भाषण में हरियाणा में व्याप्त बेरोजगारी का ज़िक्र करते हुए कहा था कि इस राज्य का बेरोजगार युवक बाध्य होकर विदेश पलायन कर रहा है. इसके बाद उन्होंने अग्निपथ योजना की आलोचना करते हुए कहा कि पहले हर वर्ष हरियाणा से ‘5,500 पक्की भर्तियाँ हुआ करती थीं, अब केवल 900 भर्ती किए जा रहे हैं ’
रक्षा मंत्रालय से आरटीआई के तहत सवाल पूछा कि अग्निवीर भर्तियों में वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान किस राज्य से कितने लोगों का चयन हुआ है ? मगर मंत्रालय ने यह आंकड़ा यह कहते हुए देने से इनकार कर दिया, कि उनके पास ‘यह सूचना मांगे गए फॉर्मेट में उपलब्ध नहीं है ‘, और ‘इस जानकारी को एकत्र करना वक्त और संसाधन की बर्बादी है ‘
वायुसेना ने जवाब में लिखा, ‘ आरटीआई में मांगी गई जानकारी ‘सशस्त्र बल के सामर्थ्य से संबंधित है. यह संवेदनशील जानकारी है और इसका खुलासा भारत की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है और यह व्यापक सार्वजनिक हित में नहीं है’
वहीं, नौसेना ने जवाब दिया कि ‘सशस्त्र बलों में कर्मियों की नियुक्ति/भर्ती/जॉइनिंग से संबंधित आंकड़ा सुरक्षा कारणों को देखते हुए सार्वजनिक नहीं किया जा सकता ‘
अंबाला हेडक्वार्टर से बीते 5 सालों में चयनित अभ्यर्थियों की संख्या मांगी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला
सेना की तैयारी कराने वाले कई कोचिंग सेंटर बंद हुए
रोहतक के निवासी मिल्खा ग्रेवाल सेना भर्ती की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर चलाते थे। अब उन्होंने अपनी कोचिंग बंद कर दी है. वह बताते हैं कि अग्निवीर आने के 6 महीने बाद सिर्फ 15-20 अभ्यर्थी उनकी कोचिंग में रह गए थे। पहले ये संख्या 200-250 तक होती थी। इस घाटे में कोचिंग चलाना मुमकिन नहीं था।
‘यही हाल कई अन्य कोचिंग का हुआ, कुछ कोचिंग अभी भी बचे हुए हैं, जहां बहुत मुश्किल से 30-40 लड़के मिलेंगे. अब सेना की तैयारी छोड़कर सब IELTS के पीछे लग गए हैं। उनमें अब विदेश जाने की होड़ ज्यादा है,’ वह कहते हैं।
करनाल में अपना इमीग्रेशन ऑफिस चलाने वाले गौरव कुमार इसकी पुष्टि करते हैं। गौरव बताते हैं, ‘पहले गांव-देहात में युवा 10वीं, 12वीं के बाद सेना में भर्ती की तयारी करते थे, अब IELTS और PTE करते नजर आ रहे हैं ‘
बीते डेढ़ साल में 2 लाख से ऊपर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट
विदेशों में पलायन को लेकर किसी संस्था के पास सटीक आंकड़ा नहीं है। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अंबाला और आसपास के 6-7 जिलों जींद, हिसार, भिवानी,अंबाला, रोहतक, कैथल, करनाल में बीते डेढ़ साल में कम से कम 2 लाख से ऊपर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट दिया गया होगा
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट उन लोगों को दी जाती है, जो विदेशों में नौकरी या लंबी अवधि के वीजा के लिए अप्लाई करते हैं। मगर इससे बड़ी संख्या अवैध रूप से जाने वालों की है, जिसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।
इमीग्रेशन ऑफिस चलाने वाले एजेंट्स बताते हैं कि, पासपोर्ट बनाने के लिए अंबाला में प्रतीक्षा-सूची इतनी लंबी होती है कि लोग जयपुर, चंडीगढ़ और दिल्ली तक निकल जाते हैं. ‘अंबाला और चंडीगढ़ में रोजाना पासपोर्ट के लिए 835 अपॉइंटमेंट होते हैं। किसी को बहुत जल्दी चाहिए तो वो जयपुर या दिल्ली की तरफ रुख करते हैं,’ एक एजेंट ने कहा।
डंकी रूट से विदेश जाने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़ी
2022 में 748 भारतीय इंग्लिश चैनल पार कर के ब्रिटेन आए थे, जबकि 2023 में यह संख्या 50% तक बढ़कर 1,192 हो गई. 2022 में जहां 2,612 भारतीयों ने शरण मांगी थी, 2023 में यह संख्या 5,253 हो गई।
इसी तरह अमेरिका में भी यह संख्या तेजी से बढ़ी है । 2022 में 65 हजार भारतीय अवैध रूप से अमेरिका की सीमा में घुसे थे, 2023 में यह संख्या 1 लाख के पार चली गई. डंकी रूट से विदेश जानेवाले लगभग 60% से अधिक युवा होते हैं।
Supreme Court WhatsApp No. : देश की सर्वोच्च अदालत में, यानि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपना आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर (Supreme Court official WhatsApp Number) जारी किया है। भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा वॉट्सऐप मैसेज के जरिए वकीलों को वाद सूची, केस दाखिल करने और सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की जानकारी दी जाएगी।
क्या है वॉट्सऐप नंबर
87676-87676 वाह नंबर तो वाकई में शानदार है। वॉट्सऐप नंबर से अब वकीलों को केस दाखिल होने के बारे में आटोमेटेड मैसेज मिलेगा। इसके अलावा वकीलों को वाद सूची का नोटिफिकेशन भी मोबाइल पर मिलेगा। वाद सूची का मतलब है कि, कोर्ट में सुनवाई के लिए उस दिन लगे मुकदमों की सूची, सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर (Supreme Court WhatsApp No. ) जारी करते हुए Justice Chandrachud ने कहा,
75वें वर्ष में सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप मैसेजिंग सेवाओं को IT सर्विस के साथ एकीकृत करके न्याय तक पहुंच को मजबूत करने की नयी पहल शुरू की है। इससे और अधिक वकीलों की सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच बढ़ेगी. साथ ही दूर दराज रहने वाले लोगों को भी कोर्ट कार्यवाही की सूचना मिल सकेगी।
वकीलों को इसके साथ Electronic filing, Causelists ऑर्डर और जजमेंट से जुड़े नोटिफिकेशन भी इसी ऐप पर मिलेंगे। लेकिन क्या इस नंबर पर आम नंबरों जैसे बतिया भी सकते हैं। जवाब है नहीं, क्योंकि ये वन-वे कम्युनिकेशन नंबर है। मतलब सिर्फ इनकमिंग मैसेज. इस नंबर से कोई रिप्लाई नहीं मिलेगा और ना कॉल बैक जैसी सुविधा।
आटोमेटेड मैसेज किसी मामले के सफलतापूर्वक दाखिल होने पर प्राप्त होंगे। इसमें दर्ज मामलों में रजिस्ट्री द्वारा चिह्नित आपत्तियों के बारे में अधिसूचनाएं भी शामिल हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध आदेश और निर्णय भी वॉट्सऐप के माध्यम से भी भेजे जाएंगे।
UPI Paytem Facility : NPCI ने हाल ही में Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications को अपने यूजर्स को UPI Payments के लिए नए बैंकों में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी है।
इससे पहले मार्च में एनपीसीआई ने ओसीएल को मल्टी-बैंक मॉडल के भीतर थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रदाता (TPAP) के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया था। नियामक की इस मंजूरी के साथ पेटीएम अब पार्टनर बैंकों के साथ मिलकर यूपीआई सर्विस प्रदान करने में सक्षम है।
Paytm पर शुरू हुई UPI सेवाएं
मल्टी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर एपीआई मॉडल पर ओसीएल को थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के रूप में शामिल करने के लिए 14 मार्च, 2024 को एनपीसीआई की मंजूरी के बाद, पेटीएम ने एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और यस बैंक के साथ इंटीग्रेशन में तेजी ला दी है।
@paytm को ऐसे बदलें
कंपनी ने ‘@paytm’ यूपीआई हैंडल वाले उपयोगकर्ताओं को इन बैंकों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यूपीआई लेनदेन में आसानी होगी। कुछ पेटीएम यूपीआई यूजर्स को पहले से ही ऐप के अंदर Important UPI Alerts मिलना शुरू हो गया है।
यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रियाएं
अगर आप भी पेटीएम यूपीआई यूजर हैं और अपनी यूपीआई आईडी अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-
सबसे पहले Paytm UPI मोबाइल पेमेंट ऐप इंस्टॉल करें।
ईसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। यदि आप डुअल सिम फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने मोबाइल नंबर से जुड़े सिम स्लॉट का चयन करें।
अब ईसके बाद अपने डिवाइस से एक एसएमएस भेजकर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
इसके बाद दी गई सूची में से अपना बैंक चुनें और सुनिश्चित करें कि यह आपके बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर से मेल खाता हो। फिर आपके बैंक खाते का विवरण पुनः प्राप्त किया जाएगा।
अगर आप पहली बार अपने बैंक को लिंक कर रहे हैं, तो एक यूपीआई पिन बनाएं। इस चरण के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड विवरण की आवश्यकता होगी।
आपका बैंक खाता सफलतापूर्वक UPI के माध्यम से लिंक हो गया है और आप अपना पहला भुगतान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Haryana Cinema Update : हरियाणवीं डांसर्स की एक अलग दीवानगी दर्शको में दिखाई देती है। जब कोई हरियाणवीं डांसर स्टेज पर परफार्म करने पहुंचती है तो दर्शकों की भीड़ को काबू करना मुश्किल हो जाता है। यहीं वजह है कि दिन ब दिन हरियाणवीं डांसर की पॉपुलेरिटि बढ़ती जा रही है। सपना चौधरी हो या फिर गोरी नागोरी स्टेज पर इनका अलग जलवा देखने को मिलता है।
इसी बीच आज हम आपको हरियाणा की कुछ ऐसी मशहूर डांसर के नाम बताएंगे, जिनके आगे बॉलीवुड भी फेल है। दर्शकों में इन डांसर्स का एक अलग क्रेज देखने को मिलता है।
1. सपना चौधरी : इसमें सबसे पहले नंबर पर नाम आता है, सपना चौधरी का। मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस के लिए काफी पापुलर है। सपना चौधरी के स्टेज शो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ जाती है।
2. गोरी नागोरीः इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती गोरी नागोरी आती है। गोरी नागोरी (Haryana Cinema Update) का डांस भी देखने लायक होता है। गोरी नागोरी के ठुमके दर्शकों को उनका दीवाना बना देते है।
3. प्रांजल दहियाः वहीं तीसरे नंबर पर प्रांजल दहिया का नाम है। प्रांजल दहिया इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बात डांस की करें तो प्रांजल दहिया डांस में सपना चौधरी को भी टक्कर देती हुई नजर आती है।
4. प्रांजल दहियाः वहीं लिस्ट में मुस्कान बेबीका नाम भी शामिल है। मुस्कान बेबी (Haryana Cinema Update) इन दिनों अपने डांस को लेकर काफी लोकप्रिय है। स्टेज पर मुस्कान बेबी के ठुमके देखने लायक होते है। मुस्कान बेबी के धमाकेदार डांस की दीवानगी अकसर दर्शकों में देखने को मिलती है।
Oppo new smart phone : Oppo A60 4G कंपनी का अगला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसमें 90Hz का LCD डिस्प्ले होगा। जिसमें 1604×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन बताया गया है। फोन में 264 PPI पिक्सल डेंसिटी होगी। इसकी पीक ब्राइटनेस 950 निट्स की बताई गई है।
Oppo A60 4G स्मार्टफोन का रैम, डिस्प्ले के साथ होगा दमदार डिजाइन
आपको बता दें की, Oppo की A सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। यह भी एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन कहा जा रहा है। कथित तौर पर यह Oppo A60 4G फोन होगा, जिसके रेंडर्स भी लीक हो गए हैं। फोन को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल में देखा गया था। लेकिन इसके डिजाइन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं थी। अब रेंडर्स से इसका डिजाइन भी सामने आ गया है। फोन में 8 जीबी रैम, 90Hz डिस्प्ले और Snapdragon 680 चिपसेट होने की बात कही गई है। आइए जानते हैं
आए जानें इस स्मार्टफोन की ख़ास बातें
Oppo A60 4G कंपनी का अगला सस्ता स्मार्टफोन होगा। इसके रेंडर्स सामने आए हैं जो इसके फ्रंट और बैक पैनल के डिजाइन से पर्दा उठाते हैं। 91 मोबाइल्स के साथ मिलकर टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने ये रेंडर शेयर किए हैं। फोन का रियर पैनल डिजाइन Oppo Reno10 से मिलता है। फ्रंट में यह पंच होल कटआउट के साथ है।
टिप्स्टर ने यहां पर फोन के स्पेसिफिकेशंस भी बताए हैं। इसमें 90Hz का LCD डिस्प्ले होगा। जिसमें 1604×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन बताया गया है। फोन में 264 PPI पिक्सल डेंसिटी होगी। इसकी पीक ब्राइटनेस 950 निट्स की बताई गई है।
कैमरा क्वाल्टी और बैटरी होगी दमदार
यह स्मार्टफोन Snapdragon 680 चिपसेट के साथ आ सकता है। जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है। स्टोरेज के लिए एक ऑप्शन 256 जीबी का भी बताया गया है। इसमें कैमरा सेटअप 50MP+8MP+2MP का होगा। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की बताई गई है। यह 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।
फोन के साइड में होगा फिंगरफ्रिंट स्कैनर
फोन में साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर बताया गया है। इसके अलावा यह माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी कैरी करेगा। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। फोन में चार्जिंग के लिए USB-C 2.0 सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें Wi-Fi 6 भी होगा। इस फोन का वजन 186 ग्राम बताया गया है। इसकी मोटाई 7.68mm बताई गई है। फोन Android 14 आधारित ColorOS 14.0.1 के साथ आ सकता है।
Deep-fake Elon Musk Love : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी जब से दुनिया में आई है, तब से डीपफेक का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा होने लगा है, जिसका नुकसान दुनियाभर के यूज़र्स को हो रहा है। हैकर्स डीपफेक का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरीकों से यूज़र्स को धोखा दे रहे हैं।
एक नया मामला साउथ कोरिया से सामने आया है, जहां एक महिला एलन मस्क के डीपफेक यानी नकली एलन मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) से प्यार कर बैठी, जिसके चलते उन्हें 50,000 डॉलर यानी करीब 41 लाख रुपये का चूना लग गया। आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
नकली एलन मस्क (Elon Musk) से प्यार करना पड़ा महंगा
दरअसल, इंडिपेंडेंट यूके ने स्ठानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस ख़बर के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, साउथ कोरिया की इस महिला का नाम जियोंग जी-सुन है। रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरिया की इस महिला ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इंसान से बात की तो उन्हें ऐसा लगा कि, उनका सपना सच हो गया।
महिला ने बताया कि उन्हें लगा था कि, वो इंस्टाग्राम पर एलन मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) से बात कर रही है, लेकिन असल में वो एलन मस्क का एक डीपफेक वीडियो था, जो ऑनलाइन रोमांस स्कैम करने वाले स्कैमर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया था।
टेस्ला (Tesla)और स्पेक्सएक्स (Spex-X) की बातें बताई
जियोंग जी-सुन ने साउथ कोरिया के ब्रॉडकास्टर को अपनी कहानी बताते हुए जानकारी दी कि, 17 जुलाई 2023 नकली मस्क ने मुझे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रेंड के तौर पर एड किया। मैं एलन मस्क की बायोग्राफी पढ़ने के बाद से उनकी बहुत बड़ी फैन बन गई हूं ।
लेकिन इंस्टाग्राम पर एड करने के बाद मुझे पहले शक हुआ, लेकिन उसके बाद नकली मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) ने मुझे अपना आईडी कार्ड भेजा। ऑफिस की पिक्चर्स शेयर की, वो लगातार ऑफिस की बातें बताने लगे और ऑफिस की पिक्चर्स शेयर करने लगे, अपने बच्चों की बातें बताने लगे। टेस्ला से जुड़ी बातें, बच्चों के साथ स्पेसएक्स जाने की बातें आदि बताने लगे।
वीडियो कॉल में दिखा एकदम असली दिखने वाला एलन मस्क
जियोंग जी-सुन ने आगे बताया कि, उन्हें पूरा यकीन तब हुआ जब नकली एलन मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) का वीडियो कॉल आया। वो दिखने में बिल्कुल असली एलन मस्क जैसा ही लग रहा था. उसके बाद उसने मुझे प्रपोज किया और फिर बातें होने लगी। स्कैमर ने महिला के मन में असली एलन मस्क (Elon Musk) होने का विश्वास जगाया और उसके कुछ दिनों के बाद महिला से अपना पैसा निवेश करने का कहा ताकि वो एलन मस्क की तरह अमीर बन सके।
स्कैमर ने निवेश करने के लिए महिला को एक कोरियाई बैंक अकाउंट डिटेल्स भेजी. नकली मस्क ने महिला को कहा कि ये अकाउंट उसकी कंपनी के एक कोरियाई कर्मचारी का है, जिसमें 70 मिलियन कोरियन वोन (करीब 50,000 डॉलर और 41 लाख रुपये) निवेश करना है। नकली मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) ने महिला को बताया कि, वो उसे इन पैसों से अमीर बना देगा।
चीन में नकली एलन मस्क
आपको बता दें कि नकली एलन मस्क (Deep-fake Elon Musk Love) का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले 2022 में चीन का एक आदमी भी नकली मस्क बनकर टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट करता था। उसके बारे में मस्क ने कहा था कि अगर वो सच में कोई इंसान है तो वो खुद उनसे मिलना चाहेंगे, लेकिन आजकल डीपफेक के जमाने पर यह कहना मुश्किल है कि क्या असली है और क्या नकली.
World’s Richest Family : दुनिया की सबसे बड़ा अमीर परिवार की बात करें तो यह एलन मस्क से भी डेढ़ गुना ज्यादा अमीर है। इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि इस फैमिली के पास 700 लग्जरी कारें हैं।
सब जानते हैं की दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क है । लेकिन, क्या आप दुनिया की सबसे अमीर फैमिली (World’s Richest Family) के बारे में जानते हैं। इस फैमिली की लग्जरी लाइफ के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं। आलीशन महल जो हजारों करोड़ रुपये का है और कारों की संख्या इतनी जो किसी बड़े से बड़े शोरूम में भी नहीं होतीं। फैमिली में जितने मेंबर नहीं, उससे ज्यादा तो कारें खड़ी हैं, वह भी सब के सब लग्जरी मॉडल वाली कारें।
ब्लूमबर्ग ने अमीरों की संपति रिपोर्ट जारी की
ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट कहती है कि, इस फैमिली के पास 8 प्राइवेट जेट के अलावा करीब 700 लग्जरी कारें और एक याट है, जिस पर गोल्फ तक खेला जा सकता है। हम बात कर रहे हैं अबु धाबी की रॉयल फैमिली की, जिसे अल नयन फैमिली के नाम से भी जाना जाता है।
यह दुनिया की सबसे अमीर फैमिली (World’s Richest Family) है, जिसकी कुल नेट वर्थ फरवरी, 2024 तक 25,33,113 करोड़ रुपये आंकी गई। यह रकम एलन मस्क की कुल संपत्ति 14,87,360 करोड़ रुपये से भी कहीं ज्यादा है।
4 हजार करोड़ का घर
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रेसीडेंट और हेड ऑफ स्टेट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नयन की फैमिली (World’s Richest Family) का दुनियाभर में हजारों तरह का निवेश है। उनके घर की कीमत ही 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है, इसके अलावा 700 लग्जरी कारों का काफिला भी इस फैमिली के पास है।
इस काफिले में कुछ रेयर मॉडल भी हैं, इसके अलावा 8 प्राइवेट जेट भी हैं। इस महल का नाम है कस्र अल वतन, जो 3.80 लाख वर्गफुट में बना हुआ है। इसके दरवाजे पर 37 मीटर चौड़ा गुंबद बना हुआ है।
दुनियाभर में यहां – यहां संपत्ति हैं
रॉयल पैलेस के अलावा इस फैमिली (World’s Richest Family) के पास दुनियाभर में खरीदी गई प्रॉपर्टीज हैं। पेरिस में चैट्यू डी बैलॉ, यूके में कई प्रॉपर्टी होने की वजह से शेख खलीफा को ‘लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन’ कहा जाता है। इस फैमिली ने दुनियाभर में निवेश भी किए हैं। इसमें एलन मस्क की कंपनी SpaceX और रिहाना की लॉजरी कंपनी Savage X का नाम भी शामिल है।
यॉट पर बना है गोल्फ कोर्स
रॉयल फैमिली के पास दुनिया का सबसे बड़ा यॉट भी है, जिस पर बाकायदा गोल्फ कोर्स बना हुआ है। ब्लू सुपरयॉट की लंबाई करीब 591 फीट है, जो जेफ बेजोस की सुपरयॉट कोरू से भी ज्यादा है. इसकी कीमत करीब 4,991 करोड़ रुपये है। इस फैमिली के दस्ते में बुगाती, फेरारी, मैक्लॉरेन, मर्सिडीज बेंज और लैम्बोर्गिनी सहित कई कारें हैं।
Apple Events 2024 : दुनिया की स्मार्टफोनों की महंगी कंपनी एप्पल 7 मई 2024 को एक बड़ा इवेंट करने जा रहा है। इस दिन एप्पल एक नया आईपेड iPad लॉन्च करेगा। हाल ही में कंपनी ने ” Let loose ” नाम के एक स्पेशल इवेंट की घोषणा की हैं। जबकि यह नहीं बताया गया है कि, इस इवेंट में क्या होने वाला है।
लेकिन, एप्पल (Apple Events 2024) ने मीडिया के कर्मियों को 7 मई को एक विशेष एप्पल इवेंट के लिए निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। इस इवेंट की इमेज में ऐप्पल पेंसिल दिख रही है। ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि, आईपेड इस वर्चुअल इवेंट का फोकस होगा।
2021 के बाद कुछ बड़े परिवर्तन होंगे
अफवाहें बताती हैं कि, आईपेड प्रो को 2021 के बाद से कुछ बड़े परिवर्तन मिलेंगे, जिसमें एक ओएलईडी डिस्प्ले, एक अपडेटेड एम 3 चिपसेट और एक फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल है। इसमें एक नया ऐप्पल पेंसिल, एल्यूमीनियम बिल्ड और एक बड़े ट्रैकपैड के साथ एक नया मैजिक की-बोर्ड भी हो सकता है। आईपेड की घोषणा ऐप्पल के WWDC 2024 से लगभग एक महीने पहले ही हो रही है, जो 10 जून से 14 जून 2024 तक होगी।
ऐप्पल आईपेड प्रो 2024 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
ऐप्पल (Apple Events 2024) नए आईपेड को दो साइज में लॉन्च कर सकता है। शॉर्ट साइज 11 इंच की स्क्रीन और बड़ा साइज वाला वेरिएंट 12.9 इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है। आईपेड प्रो 2024 में कंपनी ओएलईडी OLED पैनल का इस्तेमाल कर सकती है।
ऐसे में टैबलेट (Apple Events 2024) के बारे में सामने आई पुरानी अफवाहों के अनुसार आईपेड प्रो 2024 मॉडल्स का डिजाइन पुराने टैब्स की तुलना में पतला होगा और इसके कैमरा बंप को भी रीडिजाइन किया गया है।
Hyundai Cars price discount : हुंडई की गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए शानदार हो सकता है। क्योंकि 30 अप्रैल तक कोना ईवी (Hyundai Kona EV) से लेकर ग्रैंड i10 NIOS सीरीज के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स को छूट के साथ उपलब्ध है।
इस महीने Kona EV पर 4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है तो, i10 NIOS CNG पर 48000 रुपये (Hyundai Cars price discount) तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट जैसे ऑफर्स शामिल हैं। अप्रैल में हुंडई की किस कार पर कितना बेनिफिट मिल रहा है।
कंपनी इस महीने अपनी जिन कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें इलेक्ट्रिक मॉडल कोना EV सबसे ऊपर है । कंपनी इस महीने कोना EV पर 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये ऑफर 30 अप्रैल, 2023 तक वैलिड रहेगा। ये लगातार दूसरा ऐसा महीना है, जब कंपनी इस इलेकट्रिक SUV पर 4 लाख रुपए का (Hyundai Cars price discount) डिस्काउंट दे रही है। इससे पहले मार्च में भी इस कार पर इतना ही डिस्काउंट मिल रहा था।
Hyundai Grand Nios i10 पर मिल रहा है डिस्काउंट
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से अपनी सबसे सस्ती कार ग्रैंड नियोस आई-10 (Hyundai Cars price discount) पर अप्रैल 2024 में 48 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 48 हजार रुपये, पेट्रोल मैनुअल पर 38 हजार रुपये, पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स पर अधिकतम 28 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं।
न्यू N लाइन पर भी मिल रहा इतना डिस्काउंट
बता दें की, कंपनी हुंडई वेन्यू N लाइन पर अप्रैल, 2024 के दौरान पहली बार 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट (Hyundai Cars price discount) ऑफर कर रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। जबकि कंपनी इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट हुंडई वेन्यू पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि, डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
Hyundai Aura पर जबरदस्त ऑफर
जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Aura पर भी इस महीने में आकर्षक डिस्काउंट ऑफर (Hyundai Cars price discount) कर रही है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल में इस कॉम्पैक्ट सेडान कार को खरीदने पर अधिकतम 33 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी की ओर से इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 33 हजार रुपये, पेट्रोल वेरिएंट्स पर अधिकतम 18 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं।
Hyundai Verna पर भी है ऑफर
हुंडई की मिड साइज सेडान कार वरना को भी देश में काफी (Hyundai Cars price discount) पसंद किया जाता है। इस कार को अप्रैल महीने में खरीदने पर अधिकतम 35 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं।