Haryana lasted news
Haryana Farmer protest : छह दिन से पटरी पर डटे किसान 788 ट्रेनें प्रभावित, 352 रद्द, क्या है इनकी मांगें ?
Haryana Farmer protest : अंबाला बस अड्डा इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि यहां पर यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो रही है. अगर ऐसा होता है तो बस स्टैंड पर एक्स्ट्रा बसें खड़ी की हुई हैं।
बता दें की, हरियाणा के अंबाला जिले के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) के पास किसानों (Haryana Farmer protest) के रेल रोको आंदोलन (Kisan Andolan) चल रहा है. सोमवार को लगातार छठे दिन भी किसान अब रेल पटरियों पर बैठे हुए हैं. इस कारण ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। रेललाइन (Rail Line) पर किसानों के बैठने के चलते 788 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
किसानों की क्या है मांग ?
दरअसल, किसान अंबाला से सटे पंजाब (Haryana Farmer protest) के शम्भू रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे है। सोमवार को अंबाला रेल मंडल से गुजरने वाली लगभग 788 ट्रेनें प्रभावित हो रही है। इसमें 352 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, साथ ही कुछ को शॉर्ट टमिनेट किया गया है और कुछ के रूट को डायवर्ट किया गए हैं।
अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि अब तक के आकडों के मुताबिक अंबाला मंडल से गुजरने वाली 788 रेलगाड़िया प्रभावित हो रही हैं। इसके मेल एक्सप्रेस और पेसेंजर मिलाकर 352 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 35 और 40 ट्रेनों शॉर्ट टमिनेट हुई है और बाकि के रूट बदलकर चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ट्रेनों के प्रभावित होने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों (Haryana Farmer protest) ने शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक जाम किया है। बता दें कि किसान हरियाणा के जेलों में बंद अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
कितने ट्रेनें रद्द हुई ?
किसान लगातार चौथे दिन से रेलवे ट्रैक पर बैठे है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई है। सीनियर DCM नवीन कुमार का कहना है कि अंबाला रेल मंडल से अब तक 85 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई है। रेलवे का कहना है कि, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हेल्प डेस्क भी बनाए गए है। उन्होंने कहा कि अभी वाया चंडीगढ़ से लुधियाना होते हुए जम्मू की ओर ट्रेन जा रही हैं।
India Heatwave Alert : हीटवेव के साथ गिरेंगे ओले, बारिश भी होगी! दिल्ली-पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में छाएगा मौसम का मिजाज
India Heatwave Alert : आईएमडी ने बताया कि कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगााना सहित आसपास के कई जगहों पर हीटवेव चलने की आशंका है। ऐसे में लोग सतर्क रहे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों के दौरान भीषण हीटवेव चलने की आशंका है। इस दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में भी उष्ण लहर चल सकती है।
मौसम विभाग (India Heatwave Alert) ने झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 से 27 अप्रैल के दौरान हीटवेव चलने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग ने कहा कि, पूर्वोत्तर भारत में 23 और 24 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है।
आईएमडी (India Heatwave Alert) ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों भारी बारिश हो सकती है। वहीं नगालैंड, असम और मणिपुर में आंधी तूफान चलने की आशंका है।
मौसम विभाग ने कहा कि, पंजाब और हरियाणा में 26 और 27 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि होने की आशंका है।
मौसम कार्यालय (India Heatwave Alert) ने कहा कि, दिल्ली में बुधवार के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 37 और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक के अप्रैल के बुलेटिन में कहा गया है कि प्रतिकूल मौसम के कारण महंगाई बढ़ने का खतरा हो सकता है।
Kuldeep Bishonai News : कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर फ़ैल रही फेक न्यूज को बताया भ्रामक ! भव्य ने भी इशारों में कह दी बड़ी बात
Kuldeep Bishonai News : हिसार लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई अपने ही बुने जाल में उलझ गए हैं। कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए सफाई दी कि उनके कांग्रेस में जाने की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने भाजपा और संघ परिवार का साधारण कार्यकर्ता बनकर काम किया है।
कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishonai News) यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया कि आगे भी वे संघ परिवार और भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे। कुलदीप बिश्नोई की इस पोस्ट को भाजपा पर दबाव बनाने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस पोस्ट के तुरंत बाद गणेश भामू नाम के एक व्यक्ति ने जवाब दिया कि हमने आपके कांग्रेस में वापस लौटने की अफवाह नहीं सुनी। कांग्रेस आपको वापस लेने वाली भी नहीं है। इसलिए आप भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने का माहौल क्यों बना रहे हैं?
यूजर ने लिखा- कोई गंभीरता से नहीं लेता
प्रिंस जाट नाम के एक यूजर ने कुलदीप बिश्नोई को जवाब दिया कि आप चाहे जहां भी चले जाएं, लेकिन अब आपको कोई गंभीरता से नहीं लेता। कुलदीप बिश्नोई का राजनीतिक खेल खत्म हो चुका है। हिसार और भिवानी से सांसद रह चुके कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishonai News) जब कांग्रेस में थे, तब मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में उनकी गिनती होती थी।
कांग्रेस से नाराज होकर थामा था भाजपा
कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए जाने से नाराज होकर कुलदीप (Kuldeep Bishonai News) भाजपा में चले गए थे। आदमपुर उपचुनाव में वह अपने बेटे भव्य बिश्नोई को भाजपा के टिकट पर विधायक बनवाने में कामयाब रहे, लेकिन भाजपा सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनवा सके। जले पर नमक तब छिड़का महसूस हुआ, जब भाजपा ने कुलदीप को न तो राजस्थान में और न ही हरियाणा में लोकसभा का टिकट दिया।
हिसार में भाजपा ने इन पर खेला दांव
भाजपा ने हिसार में ताऊ देवीलाल के छोटे बेटे रणजीत चौटाला पर दांव खेला है। इससे भव्य और कुलदीप (Kuldeep Bishonai News) दोनों नाराज चल रहे हैं, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आंखें तरेरे जाने के बाद कुलदीप ने स्थिति स्पष्ट करते हुए स्वयं को पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता बताकर माहौल को शांत करने की कोशिश जरूर की। लेकिन उनके दिल के गुबार अभी भी हिलोरे मार रहे हैं। भाजपा के पास यह फीडबैक है कि हिसार के रण में कुलदीप और उनके बेटे भव्य कोई खेल कर सकते हैं।
भव्य बिश्नोई की पोस्ट भी चर्चा में
सोमवार सुबह अपने पिता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishonai News) से पहले विधायक भव्य बिश्नोई ने अंग्रेजी की दो लाइनों की पोस्ट की, जिसका मतलब यह है कि यदि आप मुझे किसी भालू से लड़ते हुए देखेंगे तो आपको भालू के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
खबरों को बताया भ्रामक
इस पोस्ट के कुछ समय बाद कुलदीप बिश्नोई ने एक्स हैंडल पर लिखा कि इंटरनेट मीडिया पर मेरे कांग्रेस में जाने की खबरें चल रही हैं, जो कि पूरी तरह भ्रामक और निराधार हैं। मैं संघ परिवार और भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करता रहूंगा।
पढ़ें किसने क्या लिखा?
राजेश बैनीवाल नाम के यूजर ने इसके जवाब में लिखा कि आप भाजपा में कार्यकर्ता हैं, लेकिन कांग्रेस में सीएम के दावेदार थे। हमें पता है कि आगे क्या होने वाला है। आर्यन बिश्नोई ने कुलदीप (Kuldeep Bishonai News) की पोस्ट का समर्थन करते हुए लिखा कि कुलदीप बिश्नोई जिस पार्टी में होंगे, हम उनके साथ हैं, क्योंकि हमें पार्टी नहीं कुलदीप चाहिए।
राजेंद्र मीणा ने यह लिखते हुए कुलदीप की पोस्ट पर सवाल खड़ा कर दिया कि कांग्रेस आपको वापस नहीं लेने वाली है। राकेश कुमार ने कुलदीप (Kuldeep Bishonai News) द्वारा हिसार में चुनाव प्रचार नहीं करने को इंगित करते हुए लिखा कि विपक्ष और आपके विरोधी आपकी चुप्पी के कारण माहौल बना रहे हैं।
Faridabad ACB raid : जीएसटी विभाग के ETO व दो सहयोगी गिरफ्तार, ट्रक छोड़ने की एवज में मांगी 5 लाख की रिश्वत
Faridabad ACB raid : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो बहुत ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। लगातार कई विभागों में अब तक छापेमारी कर कई अधिकारियों को रंगे हाथों भी पकड़ा चुकी है।
वहीं फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (Faridabad ACB raid) ने सेक्टर-12 GST विभाग में तैनात एक ईटीओ और उसके दो सहयोगियों को 5 लाख 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले पकड़े गए एक ट्रक को छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
कैसे हुई गिरफ्तारी ?
फरीदाबाद (Faridabad ACB raid) के सेक्टर 12 जीएसटी विभाग में देखने को मिला जहां एक माल से भरे पकड़े गए ट्रक को छोड़ने की एवज में जीएसटी विभाग में तैनात भूषण ईटीओ ने 5 लाख 20 हजार की रिश्वत की मांग कर डाली।
बता दें की, शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी और एंटी करप्शन ब्यूरो (Faridabad ACB raid) ने जाल बिछाकर ईटीओ और उसके दो अन्य सहयोगियों को 5 लाख 20 हजार की नगदी लेते हुए सेक्टर 12 जीएसटी कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जबकि जीएसटी विभाग में तैनात ईटीओ भूषण 2 दिन बाद ही अपनी रिटायरमेंट पूरी कर घर जाने वाला था, लेकिन घर जाने से पहले वह हवालात पहुंच गया। फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीनों की गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tahsildar car challan : रौब जमाना पड़ा महंगा : तहसीलदार ने पिता ने गाड़ी पर लाल लगाई बत्ती, पुलिस ने किया चालान
Tahsildar car challan : हरियाणा के कैथल में तहसीलदार ने पिता की गाड़ी के चालान का मामला सामने आया है। यातायात पुलिस को एक निजी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने की जानकारी मिली थी। यातायात पुलिस ने जिस गाड़ी का चालान किया है। वह तहसीलदार के पिता के नाम पर पंजीकृत थी।
गौरतलब है की, यातायात पुलिस ने जिस गाड़ी का चालान (Tahsildar car challan) किया है। वह तहसीलदार के पिता के नाम पर पंजीकृत थी। कैथल यातयात पुलिस ने तहसीलदार के पास लाल बत्ती लगाने की अनुमति न होने पर उन्हें दोबारा गाड़ी पर बत्ती न लगने के लिए भी निर्देश दिए।
सोमवार को गुहला में नए आए तहसीलदार मनोज मलिक ने नियुक्ति ली थी। जिस गाड़ी में पहुंचे थे। उस पर लाल बत्ती लगी थी। शहर के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत तुरंत कैथल के यातयात प्रभारी रमेश चंद को की।
कैथल पुलिस ने कितना का किया चालान ?
बता देंगे की, मंगलवार को यातयात पुलिस की टीम गुहला में तहसीलदार के सरकारी निवास पर पहुंची। उन्हें वहां पर लाल बत्ती लगी हुई गाड़ी खड़ी मिली। इसके बाद यातयात पुलिस पुलिस ने तुरंत गाड़ी के मालिक को सूचित किया।
तहसीलदार मौके पर पहुंचे और गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने की कोई अनुमति नहीं दिखा सके। इसके बाद यातायात पुलिस ने गाड़ी का 1500 रुपये का चालान (Tahsildar car challan) कर दिया। जिस गाड़ी का चालान किया गया, वह तहसीलदार मनोज के पिता तेजबीर के नाम पंजीकृत है।
उस पर पानीपत के गांव सींक का पता दिया गया है। यातायात थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि गुहला से उनके पास कुछ लोगों ने फोन कर सूचना दी थी कि तहसीलदार ने अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगा रखी है, जो गलत है।
उसके बाद पुलिस की चालान ब्रांच के कर्मचारियों को गुहला भेजा। जब वे तहसीलदार के सरकारी आवास पर पहुंचे तो वहां लाल बत्ती लगी हुई कार खड़ी थी। गाड़ी पर लाल बत्ती बिना सरकारी परमिशन और नियमों के खिलाफ लगी हुई थी। जिसका 1500 रुपये का चालान (Tahsildar car challan) किया है
Haryana Rain Alert : हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में होगी बारिश साथ ही तेज हवा चलने की संभावना
Haryana Rain Alert : हरियाणा एंव पंजाब में किसानों की गेंहू की फसलें पक गई है और कटाई भी चली हुई है। इस बीच आसमां में छाते हुए काले बादल किसानों की चिंता बढा देती है। कहीं उनकी फसलों को नुकशान ना पहुंच जाए। पंजाब में मौसम विभाग के मुताबिक 23 अप्रैल से मौसम दोबारा बदलेगा।
किन इलाकों में मौसम खराब रहेगा ?
मौसम विभाग के अनुसार, 23 अप्रैल यानि आज पंजाब के कुछ शहरों में मौसम खराब रहने की आशंका हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि, हरियाणा-पंजाब (Haryana Rain Alert) और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी और इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।
आगामी दिनों में मौसम कैसा रहेगा ?
आईएमडी के मुताबिक, आगामी दिनों में मौसम भारत के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों को प्रभावित करेेगा। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आज गर्मी से लू की स्थिति जारी रहने की आशंका है, इसके बाद धीरे-धीरे लू कम हो जाएगी।
23 से 26 अपै्रल कैसा रहेगा मौसम ?
स्काईमेट वेदर के अनुसार, 23 से 26 अप्रैल के मध्य अगले 24 घण्टों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने की आशंका है। 23 अप्रैल के मध्य उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा (Haryana Rain Alert) में गरज, बिजली और तेज हवाएं (30 से 40 कि.मी प्रति घण्टे की रफ्तार से) के साथ बारिश होने की आशंका है।
Haryana Political Update : दुष्यंत चौटाला पर पड़ रहा घोटाले का साया, खट्टर बोले- दोषी हुए तो बख्शेंगे नहीं
Haryana Political Update : लोकसभा चुनावों में हरियाणा की सियासी जंग गर्मी के मौसम में दिन प्रतिदिन कभी बयानों से तो कभी घोटालों से गर्मा रही है। इसी बीच जेजेपी और भाजपा में दुष्यंत चौटाला पर घोटाला को लेकर सियासी जंग शुरू हो चुकी है। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर सोमवार को रेवाड़ी के कोसली में पहुंचे, जहां उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर घोटाले के आरोपों को लेकर बयान दिया।
उन्होंने कहा कि अगर पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला (Haryana Political Update) दोषी हुए तो बख्शेंगे नहीं। वहीं सीएम नायब सैनी ने दुष्यंत चौटाला पर लग रहे घोटाले के आरोपों पर जांच की बात कहने पर पूर्व सीएम ने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी और निर्दोष को घबराने की जरूरत नहीं है।
मनोहर लाल ने आगे कहा कि जो आरोप किसी पर भी लगते हैं, केवल एक नाम नहीं, कभी भी आरोप कोई भी लगाता है तो हम पहले आरोप लगाने वाले की तसल्ली करते हैं। जिस पर आरोप लगाया, उसकी भी जांच कराते हैं। दोषी को बख्शते नहीं और निर्दोष को कुछ होता नहीं हैं।
भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवाएंगे : सीएम
आपको बता दें कि, सीएम नायब सैनी (Haryana Political Update) ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि अगर एप्लिकेशन आती है तो दुष्यंत चौटाला पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवाएंगे। सैनी ने कहा कि दुष्यंत पर उन्हीं के पार्टी के नेताओं ने विधानसभा में आरोप लगाए थे। ये मामला गंभीर है। अगर विधायकों की तरफ से एप्लीकेशन आती है तो जांच करवाई जाएगी।
भाजपा सांसद बराला ने बताया चिंता का विषय
वहीं भाजपा जजपा की साझा सरकार में हुए कथित शराब घोटाले (Haryana Political Update) को लेकर भाजपा सांसद बराला ने अप्रत्यक्ष तरीके से दुष्यंत को जिम्मेदार बताया है। बराला ने शराब घोटाले को लेकर कहा कि ये विभाग दुष्यंत चौटाला के पास था यदि इस प्रकार की कोई बात है तो वो दुष्यंत चौटाला के लिए चिंता का विषय है।
Hisar Roadways Accident : सड़क पर गड्ढे के कारण कार ने मारा कट, पीछे आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
Hisar Roadways Accident : आज सुबह हिसार में, तोशाम से हिसार आ रही रोडवेज की बस अंसतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगने के कारण बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई और बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से अपने गंतव्य की तरफ भेजा गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिसार डिपो की बस तोशाम से हिसार आ रही थी। रास्ते में तोशाम मार्ग पर बस के सामने एक कार चल रही थी। सड़क पर गड्ढे के कारण बस के आगे चल रही कार ने अचानक कट मार दिया। ऐसे में कार को बचाने के चक्कर में बस के चालक का संतुलन (Hisar Roadways Accident) बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिस कारण बस में आगे बैठी चार-पांच सवारियों को चोटें आई है।
Haryana Crime update : हरियाणा में पिता ने बेटे को पिट पीटकर मार डाला, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव
Haryana Crime update : हरियाणा के सोनीपत में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मोहाना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बोहला में एक पिता ने अपने बेटे की पीट पीटकर हत्या कर दी और उसके बाद परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसके शव का दाह संस्कार भी कर दिया।
वहीं, रोहित की हत्या (Haryana Crime update) की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने जलती चिता से उसके शव के अवशेष निकाले और पोस्टमार्टम के लिए खानपुर PGI भिजवाया। मोहना पुलिस ने उसके पिता जयप्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
आरोपी पिता ने ग्रामीणों के सामने रचा झूठा नाटक
सोनीपत के गांव बोहला में जयप्रकाश नाम के एक शख्स ने ग्रामीणों को बताया कि, उसका बेटा रोहित सीढ़ियों से नीचे गिर गया है और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रोहित के शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया था, लेकिन सोनीपत मोहाना थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि रोहित की मौत (Haryana Crime update) हादसा नहीं बल्कि उसकी उसके पिता जयप्रकाश ने पीट-पीटकर बेरहमी से की है। जिसके बाद पुलिस ने उसके शव के अवशेषों को जलती चिता से बाहर निकाला।
मोहना पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच की शिकायत पर जय प्रकाश के खिलाफ हत्या (Haryana Crime update) का मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि, जय प्रकाश के पास ये सूचना पहुंची की पुलिस गांव के श्मशान घाट पहुंची है तो वो घर से फरार हो गया। अब उसकी तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
पुलिस द्वारा हो रही है मामले की जांच
इस आश्चर्य मामले की जानकारी देते हुए, असिसटेंट सब इंस्पेक्टर अशोक दहिया ने बताया कि, हमें गांव बोहला से एक गुप्त सूचना मिली थी कि रोहित पुत्र जय प्रकाश की हत्या हुई है। जबकि उसके परिवार ने उसकी मौत सीढ़ियों से नीचे गिरने से बताते हुए उसके शव का दाह संस्कार भी कर दिया। फिर भी हमने शमशान घाट से उसके शव के अवशेष को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम कल खानपुर पीजीआई में कराया जाएगा। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि, आखिरकार क्यों ये हत्या हुई है। जय प्रकाश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।