Digital India update

This bank institution is giving the cheapest personal loan up to Rs 10 lakh, know the complete information about how to get the loan.

Canera bank Personal Loan : यह बैंक संस्था दे रही सबसे सस्‍ता 10 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन, जाने पूरी जानकारी कैसा मिलेगा लोन

Canera bank Personal Loan : आसान ब्याज दरों पर केनरा बैंक से ग्राहक अधिकतम 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और उस पर लगने वाला ब्याज दर 10.95℅ से 16.40% तक वार्षिक है।

 

किसको मिलेगा यह पर्सनल लोन

इस तरीके के पर्सनल लोन (Canera bank Personal Loan) को हर व्यक्ति ले सकता है जिसका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच में है तो, अगर आपका भी सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच में है तो, आपको भी केनरा बैंक के तरफ से पर्सनल मिल जाएगा

 

 

 

 

पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • सैलरी स्लिप और दो फोटोग्राफ्स

इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आपको बैंक के अधिकारी से संपर्क करने पर मिल सकती है।

 

 

 

 

पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप केनरा बैंक से पर्सनल (Canera bank Personal Loan) लेना चाहते हैं तो, आपको नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा। वहां पर आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए मिलेगा, जिसमें आपको दी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है और मांगे गए डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को अटैच करना होगा। फार्म जमा करने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। अगर आपका आवेदन प्रमाणित हो जाता है तो आपके लोन की राशि डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 

 

 

 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

केनरा बैंक में पर्सनल लोन (Canera bank Personal Loan) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    इसके बाद आपको लोन के सेक्शन में पर्सनल लोन का विकल्प मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप पर्सनल लोन पर क्लिक करेंगे आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि केनरा होम लोन, केनरा बजट, केनरा पेंशन, केनरा कैश, टीचर्स लोन आदि। आपको अपने अनुसार विकल्प का चुनाव करना है यानि जिस उद्देश्य के लिए आपको लोन चाहिए उस विकल्प का चुनाव करना है।
  • इसके बाद दिए गए आवेदन को सही-सही भरकर मांगेंगे डॉक्यूमेंट को अटैच करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन की सत्यता की जांच होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Canera bank Personal Loan : यह बैंक संस्था दे रही सबसे सस्‍ता 10 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन, जाने पूरी जानकारी कैसा मिलेगा लोन Read More »

2800 obscene videos in pen drive, former PM's family trapped in sex scandal, know the whole matter

India Political news : पेन ड्राईव में 2800 अश्लील वीडियो, सेक्स स्कैंडल में फंसा पूर्व पीएम का परिवार, जानें पूरा मामला

India Political news : देश के पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा का परिवार सेक्‍स स्‍कैंडल मामले में फंसता चला जा रहा है। एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्‍वल रेवन्ना से जुड़ा सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद अब उन्हें जनता दल (सेक्युलर) से निकालने की मांग पार्टी के अंदर उठने लगी है। इधर, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रज्‍वल रेवन्ना फिलहाल विदेश में है। प्रज्‍वल रेवन्ना के पिता ने इन ऑडियो-वीडियो क्लिप्स को अपने परिवार के खिलाफ एक सोची-समझी साज़िश बताया है। वहीं, कुमारस्वामी ने ख़ुद को अपने भाई के परिवार से अलग बताकर  किनारा कर लिया। वहीं कर्नाटक के हासन में जेडीयू सांसद और एनडीए के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्‍वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग हो रही है। ऐसे में लोग सड़क पर उतरे हुए हैं।

पेन ड्राईव में 2800 अश्लील क्लिप्‍स

 

मीडिया सूचना द्वारा बताया जा रहा है कि, बरामद की गई पेन ड्राइव्स में 2800 के आसपास अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स और अश्लील तस्वीरें हैं। सभी क्लिप्स में आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है। कुछ महिलाओं और लड़कियों के साथ ज़ोर-ज़बरदस्ती भी दिख रही है। हालांकि, ज़्यादातर महिलाएं जो प्रज्‍वल रेवन्ना की शिकार बनीं, वो विरोध नहीं कर पाईं। ये आरोप भी लग रहे हैं कि, इन वीडियो को प्रज्‍वल ने खुद रिकॉर्ड कर महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल भी किया।

 

अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स पर पिता ने दी सफाई 

 

अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स के मामले पर प्रज्‍वल के पिता एचडी रेवन्ना ने सफाई देते हुए कहा, “मुझे जानता हूँ कि, किस तरह की साजिश चल रही है और मैं उनमें से नहीं हूं, जो डर जाऊंगा और भाग जाऊंगा। उन्होंने कुछ ऐसा जारी किया है जो 4-5 साल पुराना था। उन्हें पार्टी से निष्कासित करना पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है। चूंकि एसआईटी जांच कर रही है, इसलिए मैं आगे कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.”

देश छोड़कर भागे प्रज्‍वल रेवन्‍ना 

 

कर्नाटक के गुलबर्गा में मौजूद प्रियंका गांधी ने इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा. 26 अप्रैल को मतदान के बाद प्रज्‍वल जर्मनी चला गया। ये पूछा जा रहा है कि, प्रशासन ने उसे रोका क्यों नहीं ? प्रशासन की सफ़ाई है कि, उसे प्रज्‍वल रेवन्ना की सेक्स पेन ड्राइव की जानकारी नहीं थी। डिप्टी कमिशनर हासन सत्य भामा ने कहा कि, चुनाव की वजह से हम लोग सब काफी व्यस्त थे और इस बारे में हमें जानकारी नहीं थी। ज़िला प्रशासन का कहना है कि, उसे जानकारी नहीं थी। चुनाव खत्म होते ही आरोपी प्रज्‍वल रेवन्ना विदेश भाग गया, इसके बाद ही महिला आयोग के कहने पर राज्य सरकार ने एफआईआर दर्ज करवाने के साथ साथ एसआईटी के गठन की घोषणा की। इससे सिद्धारमैय्या सरकार की नीयत पर भी सवाल उठ रहे है कि, हाई प्रोफाइल मामलों में सिस्टम किस तरह काम करता है।

प्रज्‍वल रेवन्ना पर क्या है पूरा मामला ?

 

  1. हासन में 22-23 अप्रैल को कुछ बसों की सीटों पर पेन ड्राइव मिलीं है।
  2. हासन के चौराहों और कुछ बगीचों में भी मिलीं है।
  3. कई में अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स है।
  4. कुछ अश्लील तस्वीरें भी बताई जा रही हैं।
  5. तक़रीबन 2,800 के आसपास क्लिप्स है। 
  6. आवाज़ प्रज्‍वल रेवन्ना की बताई जा रही है। 
  7. कुछ तस्वीरों में भी प्रज्वल रेवन्ना दिखने का दावा है। 
  8. प्रज्‍वल रेवन्ना एचडी देवेगौड़ा के पोते है। 
  9. फिलहाल प्रज्‍वल हासन से जेडीएस के सांसद है। 
  10. इस बार भी जेडीएस ने प्रज्‍वल को चुनाव लड़वाया है। 

 

 

 

 

हासन में विरोध प्रदर्शन शुरु

बता दें कि, हासन में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था और चुनाव के दूसरे दिन प्रज्‍वल जर्मनी चले गए। इसी दिन राज्य महिला आयोग की SIT जांच की मांग हुई. इसके बाद 28 अप्रैल को हासन में प्रज्‍वल और पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एडीजीवी बीके सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई, जिसमें एसपी रैंक की दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच कुछ संगठनों ने हासन में विरोध प्रदर्शन किया और FIR में बलात्कार से जुड़ी धारा जोड़ने की मांग की है।

India Political news : पेन ड्राईव में 2800 अश्लील वीडियो, सेक्स स्कैंडल में फंसा पूर्व पीएम का परिवार, जानें पूरा मामला Read More »

T20- BCCI selected the Indian team for T20 World Cup 2024, the selectors ignored this player

Twenty-Twenty World Cup 2024 : T20- T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय टीम का चयन, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी की अनदेखी

Twenty-Twenty World Cup 2024 : आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती दिखेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करते दिखेंगे। टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। इनमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल हैं। वहीं, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है। राहुल पिछले T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हिस्सा थे। T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में हो रही है, जबकि फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। 2 मई को शाम 4 बजे मुंबई में टीम को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।

 

 

 

 

2007 में जीता था भारत ने पिछला T20- T20 वर्ल्ड कप

17 वर्ष पहले यानी भारतीय टीम ने पिछला T20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था। जबकि यह इस प्रारूप का पहला टूर्नामेंट था। 17 वर्ष से भारतीय टीम इस ट्रॉफी को जीतने के लिए जूझती रही है। 2022 में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। अब रोहित शर्मा की अगुआई में चयनित 15 खिलाड़ी 17 वर्ष के T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे काल को समाप्त करने उतरेंगे। भारत ने पिछली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीता था। बता दें की, 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार गई थी।

 

 

 

 

सीएसके के शिवम दुबे को मिला अवसर

आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेल रहे अच्छे खेल के बदौलत से ऑलराउंडर शिवम दुबे को T20 वर्ल्ड कप में जगह मिली है। रिंकू पर शिवम दुबे को जगह दी गई है। बहुत पहले से इस बात की चर्चा हो रही थी कि, यदि हार्दिक को चुना जाता है तो शिवम-रिंकू में से किसी एक को ही मौका मिलेगा। वहीं, यशस्वी और शुभमन में से किसी एक को अवसर देना था। चयनकर्ताओं ने यशस्वी को शुभमन पर जगह दी है। भारतीय टीम से तीन बड़े चेहरों को बाहर किया गया है, जो हाल ही में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इनमें केएल राहुल के अलावा रिंकू सिंह और शुभमन गिल शामिल हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने रिंकू और शुभमन को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है।

 

 

 

 

ये खिलाड़ी T20- T20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गए

आईपीएल में अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहें खिलाड़ियों की भी अनदेखी हुई है। जैसे ऋतुराज गायकवाड़, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को T20- T20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होना पड़ा। इन खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर फैन बीसीसीआई की चयन सुझाव पर सवाल उठा रहें हैं।

 

 

 

 

T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
  • शिवम दुबे
  • रवींद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • युजवेंद्र चहल
  • अर्शदीप सिंह
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद सिराज।

 

 

 

रिजर्व में रखें गए खिलाड़ी

  • शुभमन गिल
  • रिंकू सिंह
  • खलील अहमद
  • आवेश खान।

Twenty-Twenty World Cup 2024 : T20- T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय टीम का चयन, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी की अनदेखी Read More »

This expensive iPad was launched for Rs 45 thousand, now it is available for less than Rs 30 thousand.

iPad price : यह महंगा आईपैड 45 हजार रू में हुआ था लॉन्च, अब मिल रहा है 30 हजार रूपये से भी कम

iPad price : अगर अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा या किसी ऑनलाईन की तैयारी के लिए कोई आइपैड दिलाने चाहते हैं, तो अब आपको महंगे वाले आईपैड भी उचित मूल्य पर मिल जाएंगे। आने वाली फ्लिपकार्ट सेल अपनी पैसा वसूल डील्स के लिए सुर्खियों में है। 3 मई से शुरू होने वाली Flipkart saving Big sales में स्मार्टफोन समेत अन्य बिजली उपकरणों पर भारी छूट मिलेगी।

फ्लिपकार्ट दावा कर चुका है की, कई डील्स को धीरे-धीरे टीज कर रहा है। यदि आप टैबलेट (iPad price) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर है। फ्लिपकार्ट में एक टीजर किया है, जिसमें इशारा दिया गया हैं कि, सेल के दौरान को 30 हजार रूपये से कम कीमत के पेश किया जाएगा।

 

 

 

 

30 हजार से भी कम मिलेगा आईपैड

फ्लिपकार्ट के मुताबिक, सेल के दौरान Apple iPad 10th Gen मॉडल 30 हजार रूपये से कम राशि में खरीदने के लिए ऑप्शन होगा। बता दें कि, लॉन्च के दौर भारतीय बाजार में इसकी राशि 44 हजार 9 सौ रूपये थी। अब ये स्मार्टफोन 30 हजार रूपये से कम राशि में 64 जीबी स्टोरेज मॉडल ऑप्शन होगा बल्कि 256 जीबी मॉडल कुछ महंगा मिलेगा। जबकि, फ्लिपकार्ट ने (iPad price)  सटीक डील मूल्य का दावा नहीं किया है। देखना होगा कि, अब फ्लिपकार्ट अपने कस्टमरों को कैसे आश्चर्य करने वाला है।

 

 

 

 

 

क्या खाशियत है आईपैड में ?

Apple iPad 10th Gen मॉडल 10.9 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है और ऐप्पल के बायोनिक चिपसेट से लैस है। यह 5 जी कनेक्टिविटी पर काम करता है। इसमें 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का ही सेल्फी कैमरा है। हालांकि, ऐप्पल (iPad price)  ने आईपैड 10 वीं जेनरेशन को नॉन-सेलुलर वेरिएंट के लिए 44 हजार 9 सौ रूपये की शुरूआती राशि पर लॉन्च किया गया है।

वहीं 30 हजार रूपये से कम के डील मूल्य पर यह एक शानदार डील हो सकती है, अगर आप टैबलेट (iPad price)  खरीदने का योजना बना रहे हैं। इसमें A14 Bionic chip है, जो आईफोन 12 सीरीज को भी पावर देता है और डैली की आवश्यकताओं को संभालने के लिए पर्याप्त है। इसके बावजूद, यह 5 जी सपोर्ट के साथ आता है, जिससे तेज नेटवर्क स्पीड होता है। टैबलेट का डिस्प्ले एक इमर्सिव व्यूईंग एक्सपीरियंस होता है।

iPad price : यह महंगा आईपैड 45 हजार रू में हुआ था लॉन्च, अब मिल रहा है 30 हजार रूपये से भी कम Read More »

Big news regarding registration of Char Dham Yatra, government has fixed guidelines, helicopter booking is full.

Char-Dham Yatra : चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने तय कर दी गाइडलाइन, हेलिकॉप्टर की बुकिंग फुल

Char-Dham Yatra : श्रद्धालुओं या पर्यटकों के लिए चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि इस बीच सरकार ने रजिस्ट्रेशन की अधिकतम संख्या तय भी कर दी है। सरकार के अनुसार, चारों तीर्थ स्थलों पर प्रतिदिन एक तय संख्या में यात्री दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

सरकार ने तय मानदंड के अनुसार, यमुनोत्री- 9 हजार, गंगोत्री- 11 हजार, केदारनाथ- 18 हजार और बद्रीनाथ 20 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। हालांकि, अब तक 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। वहीं हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग भी पूर्ण हो गई है।

 

 

 

हेलिकॉप्टर वेबसाइट सर्विस

बता दें कि, चारधाम यात्रा (Char-Dham Yatra ) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद राज्य सरकार ने केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर सेवा के लिए भी बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू कर दी है, जो भी श्रद्धालु हेलिकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचना चाहते हैं, तो वो हेलिकॉप्टर की बुकिंग 20 अप्रैल से करवां सकतें हैं। https://heliyatra.irctc.co.in/ इस वेबसाइट पर जाकर आप अपनी हेलिकॉप्टर सर्विस / सेवाएं की बुकिंग करा सकते हैं।

 

 

 

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य 

बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा हेलिकॉप्टर की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा (Char-Dham Yatra ) रजिस्ट्रेशन की बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है। यह बुकिंग 10 मई, 2024 से लेकर 20 जून, 2024 तक की यात्रा के लिए की गई है। बल्कि, कुछ दिन पहले ही चारों धामों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। इस बार सरकार रजिस्ट्रेशन के लिए सख्ती अपना रही है और चारधाम रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर तीर्थ यात्रियों को चारधाम जाने की अनुमति नही दे रही है ।

 

 

 

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर में पूजा के लिए ऑनलाइन पूजा की बुकिंग

बता दें कि, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर इस बार की यात्रा (Char-Dham Yatra ) के दौरान ऑनलाइन पूजा की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह बुकिंग 15 अप्रैल से लेकर  30 जून तक के लिए शुरू की गई है।

केदारनाथ मंदिर में षोडशोपचार पूजा-अर्चना, रूद्राभिषेक तथा शायंकालीन आरती सहित दीर्घकालिक पूजाएं भी शामिल हैं। जबकि, इसके अलावा श्रद्धालु अपनी इच्छा से ऑनलाइन दान भी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष केदारनाथ धाम में 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजा की बुकिंग कराई थी।

Char-Dham Yatra : चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने तय कर दी गाइडलाइन, हेलिकॉप्टर की बुकिंग फुल Read More »

Phone with powerful camera, 8GB RAM and 128GB storage available for just Rs 9000, know the price

moto G34 5G : सिर्फ 9000 में मिल रहा दमदार कैमरे वाला फ़ोन, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जाने कीमत

moto G34 5G : अगर आप भी अपने लिए इस समय एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आपका बजट कुछ 9000 रूपिए के करीब का होने वाला है, तो आप मोटरोला का यह नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इसमें आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ अच्छा गेमिंग प्रोसेसर भी देखने के लिए मिलेगा

 

 

मोटो स्मार्टफोन का स्टोरेज और प्रोसेसर

बता दें की, मोटरोला के इस स्मार्टफोन (moto G34 5G) में आपको 6.78 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने के लिए मिलती है और यह डिस्प्ले 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं आपको इसी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा कोर वाला प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ आपको इसी स्मार्टफोन (moto G34 5G) में 4GB रैम और आरजी की रैम विकल्प मिल जाती है। वहीं यह 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

 

 

 

स्मार्ट फोन का आकर्षण और बैटरी

आपको बता दें की, कंपनी की ओर से आने वाले इसी स्मार्टफोन (moto G34 5G) में आपको 5000 mah की बड़ी बैटरी दी गई है जिस तेजी से चार्ज करने के लिए 25 वाट का चार्जर इसके बॉक्स में दिया गया है और इस स्मार्टफोन को अलग – अलग तीन रंगों में लॉन्च किया गया है, जो की देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगते हैं। कैमरे की बात करें तो इसी स्मार्टफोन में आपको 50 में का पिक्सल का मुख्य कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बता दें की, भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन (moto G34 5G) की कीमत मात्र ₹9000 की है । अगर आप इसे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको इसी स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट ऑफर देखने के लिए मिलेगा। ऐसे में आप जल्द ही खरीदारी करें, क्योंकि यह छूट सिर्फ 7 अप्रैल तक होने वाली है।

moto G34 5G : सिर्फ 9000 में मिल रहा दमदार कैमरे वाला फ़ोन, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जाने कीमत Read More »

OnePlus sales will stop from May 1, smartphones will be removed from 2 lakh shops

One Plus Smart phone : 1 मई से बंद हो जाएगी OnePlus की बिक्री, 2 लाख दुकानों से हट जाएंगे स्मार्टफोन्स

One Plus Smart phone : भारत में 1 मई के बाद से करीब 2 लाख दुकानों में वनप्लस के स्मार्टफोन्स और वनप्लस के दूसरे डिवाइसेस की बिक्री पर रोक लग सकती है। अगर आपको वनप्लस का फोन खरीदना है तो 30 अप्रैल के पहले खरीदारी कर लें।

 

 

 

रिटेल स्टोर पर जाकर खरीदे फोन

1 मई 2024 से भारत के अधिकांश ऑफलाइन और रिटेल स्टोर पर वनप्लस के स्मार्टफोन और कंपनी के दूसरे गैजेट्स मिलना बंद हो जाएंगे। इसलिए अगर आपको या फिर आपके किसी पहचान वाले को वनप्लस का कोई डिवाइस चाहिए (One Plus Smart phone) तो रिटेल स्टोर पर जाकर 30 अप्रैल 2024 से पहले खरीदारी कर सकते हैं।

 

 

 

इस कारण बंद होगी बिक्री

इस समय वनप्लस (One Plus Smart phone) पर भारत में बिक्री बंद होने पर संकट के बादल छा गए है। देश के ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री बंद होने के पीछे रिटेल स्टोर संगठन यानी ORA की तरफ से लिया गया फैसला है। ORA की तरफ से कहा गया है कि, कंपनी ने भारत में बिक्री के लिए जो वायदे संगठन से किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है इसलिए वनप्लस के स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइस की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।

 

 

 

 

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने ORA का किया समर्थन

गौरतलब है कि ORA, दक्षिण भारतीय खुदरा विक्रेता संगठन है। संगठन ने 1 मई से दक्षिण भारत के ऑफलाइन स्टोर पर वनप्लस स्मार्टफोन (One Plus Smart phone) की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। अब ORA के साथ साथ ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने भी अपने रिटेलर्स की तरफ से वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री बंद करने के संकेत दिए हैं। इस कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन मेकर कंपनी को इस संबंध में पत्र भी लिखा गया है।

 

 

 

तकरीबन 2 लाख रिटेलर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं ये संगठन

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) की तरफ से लिखे गए लेटर में कहा गया है कि वह ORA के निर्णय का समर्थन करती है और अगर वनप्लस (One Plus Smart phone) इस मामले पर जल्द कोई बड़ा फैसला नहीं लेती तो, हो सकता है कि पूरे भारत में ही वनप्लस प्लस के समार्टफोन्स बिकना बंद हो जाएं। आपको बता दें कि, ORA करीब 4300 ऑफलाइन स्टोर्स का प्रतिनिधित्व करता है। जबकि वहीं AIMRA पूरे भारत में 1 लाख 50 हजार से अधिक रिटेलर्स का प्रतिनिधित्व करता है।

One Plus Smart phone : 1 मई से बंद हो जाएगी OnePlus की बिक्री, 2 लाख दुकानों से हट जाएंगे स्मार्टफोन्स Read More »

This 5G smartphone with 8GB RAM and 6000mAh battery will be launched at affordable prices, know all the information here

Jio 5G Mobile : किफायती दामों के साथ होगा लॉन्च, 8GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला ये 5G स्मार्टफोन , आए जानें सारी जानकारी

Jio 5G Mobile : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ अपने रिचार्ज प्लांस के कारण जानी जाती है। जहां पर कंपनी की ओर से अपना नया जियो 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। इसी के साथ कीपैड मोबाइल्स का प्रचलन काम होता देख, जियो और 5G स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) मार्केट में अपने कदम जमाने वाला है। इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है।

 

 

 

कितना मेगापिक्सल का कैमरा होगा ?

बता दें की,  जिओ 5G स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) में कई तरह के फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले हैं। वहीं आपको इसी स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा। बेहतरीन गेमिंग करने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा ऑफर किया जाएगा। ऐसे में आपको स्मार्टफोन में काफी सारी चीजों से भरपूर देखने के लिए मिलता है।

कम बजट में मिलेगा स्मार्टफोन 
बता दें की, सभी कम बजट वाले लोगों के लिए यह स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) वरदान होने वाला है। इसी के साथ अगर आपका भी बजट कम है तो, जब भी स्मार्टफोन लॉन्च होगा आप इसे खरीद सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही कम बजट में लॉन्च किया जाएगा जैसा कि आप जानते हैं जियो का 4G जिओ कीपैड फोन को बहुत ही कम कीमत में लॉन्च किया गया था इसी के साथ संभावना है कि इस स्मार्टफोन को भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा
इस स्मार्टफोन में आपको स्टोरेज की बात करें तो 8GB की रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर किया जाएगा जहां इस स्मार्टफोन (Jio 5G Mobile) में आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा 6000 mah की पावरफुल बैटरी और इसी स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्जर इसके बॉक्स में देखने के लिए मिलने वाला है

Jio 5G Mobile : किफायती दामों के साथ होगा लॉन्च, 8GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला ये 5G स्मार्टफोन , आए जानें सारी जानकारी Read More »

America announced the results dates of Diversity Visa-2025, know complete details

Diversity Visa 2025 : अमेरिका ने डायवर्सिटी वीजा-2025 के रिजल्ट की तारीखों की घोषणा की, जानें पूरा विवरण

Diversity Visa 2025 : अमेरिका ने ग्रीन कार्ड लॉटरी रिजल्ट की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसे डायवर्सिटी वीजा (Diversity Visa 2025) के रूप में जाना जाता है। अमेरिकी विदेश विभाग डायवर्सिटी वीजा कार्यक्रम का प्रबंधन करता है। यह कार्यक्रम उन देशों से रेंडमली विजेताओं का चयन करता है, जिनकी अतीत में अमेरिका में इमिग्रेशन रेट कम था और भाग्यशाली विजेताओं को 55,000 तक ग्रीन कार्ड दिए जाते हैं।

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार , डायवर्सिटी वीजा-2025 (Diversity Visa 2025) के परिणाम 4 मई को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार , अमेरिकी विदेश विभाग 12 मई को ग्रीन कार्ड लॉटरी विजेताओं की घोषणा करेगा।

कैसे चेक करें अपना स्टेटस ?

अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा के अनुसार, जिन लोगों ने डायवर्सिटी वीजा-2025 (Diversity Visa 2025) कार्यक्रम के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना कन्फर्मेशन डिटेल दर्ज कर सकते हैं। यह प्रोसेस  4 मई, 2024 को दोपहर (EDT) से शुरू होगी। प्रत्यासियों को सलाह दी गई है कि, उन्हें भविष्य में संदर्भ के लिए अपना कन्फर्मेशन नंबर 30 सितंबर, 2025 तक संभाल कर रखना चाहिए। डायवर्सिटी वीजा-2025 (Diversity Visa 2025) कार्यक्रम के लिए एंट्री पीरियड 4 अक्टूबर, 2023 और 7 नवंबर, 2023 के बीच था।

 

कार्यक्रम के लिए कौन उम्मीदवार है ?

ग्रीन कार्ड लॉटरी में भाग लेने के लिए आवेदकों को दो मुख्य आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। पहली यह कि आवेदकों का जन्म इस कार्यक्रम के लिए उम्मीदवार देश में हुआ हो। ऑफिशियल डायवर्सिटी वीजा (Diversity Visa 2025) प्रोग्राम वेवसाइट पर जाकर उम्मीदवार देश के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है। दूसरी यह कि आवेदकों के पास या तो हाई स्कूल की डिग्री होनी चाहिए या किसी ऐसे पेशे में पिछले पांच वर्षों में दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए जिसके लिए न्यूनतम दो साल के प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।

 

 

ग्रीन कार्ड के लिए आवेदकों के पास दस्तावेज होना जरूरी है

 

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी
  • फॉर्म I-693, मेडिकल जांच की रिपोर्ट और वैक्सीनेशन रिकॉर्ड
  • गैर-आप्रवासी वीजा के साथ पासपोर्ट पेज की कॉपी (यदि लागू हो)
  • प्रवेश (प्रवेश) या पैरोल स्टाम्प (यदि लागू हो) के साथ पासपोर्ट पेज की कॉपी
  • फॉर्म I-94, आगमन/प्रस्थान रिकॉर्ड
  • अदालती रिकॉर्ड की प्रमाणित प्रतियां (यदि व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है)
  • डीओएस से डायवर्सिटी वीजा लॉटरी (Diversity Visa 2025) के लिए मुख्य आवेदक के चयन पत्र की कॉपी
  • डायवर्सिटी वीजा (Diversity Visa 2025) लॉटरी प्रोसेसिंग शुल्क के लिए डीओएस से रसीद की कॉपी
  • फॉर्म I-601, अस्वीकार्यता के आधार पर छूट के लिए आवेदन (यदि लागू हो)
  • लागू शुल्क  (Diversity Visa 2025)

Diversity Visa 2025 : अमेरिका ने डायवर्सिटी वीजा-2025 के रिजल्ट की तारीखों की घोषणा की, जानें पूरा विवरण Read More »

CJI Chandrachud released Supreme Court's WhatsApp number, now your big tasks will become easy

Supreme Court WhatsApp No. : CJI चंद्रचूड़ ने जारी किया सुप्रीम कोर्ट का WhatsApp नंबर, अब आपके बड़े काम हो जाएंगे आसान

Supreme Court WhatsApp No. : देश की सर्वोच्च अदालत में, यानि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपना आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर (Supreme Court official WhatsApp Number) जारी किया है। भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा वॉट्सऐप मैसेज के जरिए वकीलों को वाद सूची, केस दाखिल करने और सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की जानकारी दी जाएगी।

 

 

 

क्या है वॉट्सऐप नंबर

87676-87676 वाह नंबर तो वाकई में शानदार है। वॉट्सऐप नंबर से अब वकीलों को केस दाखिल होने के बारे में आटोमेटेड मैसेज मिलेगा। इसके अलावा वकीलों को वाद सूची का नोटिफिकेशन भी मोबाइल पर मिलेगा। वाद सूची का मतलब है कि, कोर्ट में सुनवाई के लिए उस दिन लगे मुकदमों की सूची, सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक वॉट्सऐप नंबर (Supreme Court WhatsApp No. ) जारी करते हुए Justice Chandrachud ने कहा,

75वें वर्ष में सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप मैसेजिंग सेवाओं को IT सर्विस के साथ एकीकृत करके न्याय तक पहुंच को मजबूत करने की नयी पहल शुरू की है। इससे और अधिक वकीलों की सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच बढ़ेगी. साथ ही दूर दराज रहने वाले लोगों को भी कोर्ट कार्यवाही की सूचना मिल सकेगी।

छवि

छवि

 

वकीलों को इसके साथ Electronic filing, Causelists ऑर्डर और जजमेंट से जुड़े नोटिफिकेशन भी इसी ऐप पर मिलेंगे। लेकिन क्या इस नंबर पर आम नंबरों जैसे बतिया भी सकते हैं। जवाब है नहीं, क्योंकि ये वन-वे कम्युनिकेशन नंबर है। मतलब सिर्फ इनकमिंग मैसेज. इस नंबर से कोई रिप्लाई नहीं मिलेगा और ना कॉल बैक जैसी सुविधा।

 

आटोमेटेड मैसेज किसी मामले के सफलतापूर्वक दाखिल होने पर प्राप्त होंगे। इसमें दर्ज मामलों में रजिस्ट्री द्वारा चिह्नित आपत्तियों के बारे में अधिसूचनाएं भी शामिल हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध आदेश और निर्णय भी वॉट्सऐप के माध्यम से भी भेजे जाएंगे।

Supreme Court WhatsApp No. : CJI चंद्रचूड़ ने जारी किया सुप्रीम कोर्ट का WhatsApp नंबर, अब आपके बड़े काम हो जाएंगे आसान Read More »