Viral

Viral

Nokia Magic Max 5G : Nokia 5G स्मार्टफोन की शानदार एंट्री से गिर सकते है Vivo और Oppo के शेयर, आएं जानें क्या खासियत है ! इस स्मार्ट फोन में

Nokia Magic Max 5G : बचपन में Nokia 1100 में गेम खेलने वालें आज के युवाओं में फिर से युवाओं की धड़कन बनने आ रहा है, नोकिया मैजिक मैक्स 5 जी (Nokia Magic Max 5G ) । आप सबको बता ही है, भारतीय टेक्नोलॉजी क्षेत्र में हर दिन एक से बढ़कर एक नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं।

ऐसे में सबसे ज्यादा भरोसे वाली कंपनी नोकिया मानी जाती है जो कि पुराने समय से अपने लग्जरी और ब्रांडेड स्मार्टफोन को बेहतर पहिचान दिलाने में कामयाब रहीं है। इसी के साथ नोकिया की ओर से आने वाला यह नया स्मार्टफोन नोकिया मैजिक मैक्स बहुत ही शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है और आपको बता दें की, यह नई जनरेशन का नया स्मार्टफोन होने वाला है

 

आए जानें क्या खासियत है नोकिया मैजिक मैक्स में ?

नोकिया मैजिक मैक्स स्मार्ट फोन (Nokia Magic Max 5G ) की कुछ खास बातें जो कि आपको जानना आवश्यक है। इसमें आपको बेहतरीन कंटेंट देखने के साथ एचडीआर कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है गेमिंग करने के लिए इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन वाला प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है। वहीं आपको इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का सुपर अमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ यह डिस्प्ले 144 hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है

 

नोकिया मैजिक मैक्स की बैटरी और कैमरा है लाजवाब

अब बात करते हैं इस (Nokia Magic Max 5G ) स्मार्टफोन की बैटरी की तो यह स्मार्टफोन 6900 mah की बेहतरीन बैटरी के साथ आता है और इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 65 वाट का चार्जर इसके बॉक्स में प्रधान कराया जाता है। वहींं बात कैमरा की करें तो आपको इसमें 144 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है, इसी के साथ 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जाता है।

इसी के साथ आपको बेहतरीन वीडियो कॉल करने के लिए 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है । इस प्रकार ये दोनों नोकिया मैजिक मैक्स (Nokia Magic Max 5G ) को लाजवाब बना देते हैं।

 

नोकिया मैजिक मैक्स 5 जी की कितनी कीमत है ?

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹30000 के आसपास की होने वाली है। जो यूजर्स एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला और शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। वह इस स्मार्टफोन की ओर जा सकते हैं। बता दें की, भारतीय मार्केट में अभी यह (Nokia Magic Max 5G ) फोन लॉन्च नहीं हुआ है। आधिकारिक तौर से इस (Nokia Magic Max 5G ) स्मार्टफोन की कीमत अभी निश्चित नहीं है।

Nokia Magic Max 5G : Nokia 5G स्मार्टफोन की शानदार एंट्री से गिर सकते है Vivo और Oppo के शेयर, आएं जानें क्या खासियत है ! इस स्मार्ट फोन में Read More »

Ashok tanwar viral video ; अशोक तंवर पर पथराव की फर्जी वीडियो डालने वालों की आ लिस्ट, नपेंगे AAP और NSUI समेत कई हैंडलर, देखें किन किन के नाम

Ashok tanwar complain viral video : हरियाणा में कथित तौर पर भाजपा नेता अशोक तंवर की गाड़ी पर हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस वायरल वीडियो मामले को लेकर भाजपा एक्शन में आ गई है। हरियाणा भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फेक न्यूज फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स की लिस्ट जारी की है।

 

हरियाणा भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिए कई सोशल मीडिया हैंडलों पर सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है।

Oplus_131072

 

इसके अलावा X हैंडल पर हरियाणा भाजपा की तरफ से फेक न्यूज फैलाने वाले हैंडलों की एक लिस्ट जारी करते हुए लिखा कि इन चैनलों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। भाजपा द्वारा जारी किए सोशल मीडिया हैंडलों की सूची में कुछ राजनीतिक दलों के हैंडल के अलावा राजनीति से जुड़े लोगों के व्यक्तिगत अकाउंट भी हैं। जिनमें प्रमुख नाम आम आदमी पार्टी, एनएसयूआई व वैभव उर्मिला तिवारी जैसे नाम शामिल हैं।

 

गौरतलब है कि हरियाणा में सोशल मीडिया पर बुधवार से वायरल हो रहे एक वीडियो की काफी चर्चा है। वीडियो एक नेता की गड़ी पर पथराव का है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सिरसा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर की गाड़ी पर हुए पथराव का है।

 

जिस पर अब अशोक तंवर स्वयं सामने आए और उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि यह वीडियो उनकी गाड़ी का नहीं है, बल्कि किसी और नेता की गाड़ी का वीडियो है। कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो को जानबूझकर चुनाव के मद्देनजर वायरल किया जा रहा है।


ये भी पढ़ें :-

World best insurance company : दुनिया की चौथी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC, जानें पहले नंबर पर कौन है

 

 

 

Ashok tanwar viral video ; अशोक तंवर पर पथराव की फर्जी वीडियो डालने वालों की आ लिस्ट, नपेंगे AAP और NSUI समेत कई हैंडलर, देखें किन किन के नाम Read More »

WhatsApp ticket facility in TDC Bus : अब बस का टिकट वाट्सऐप की मदद से भी खरीद सकेंगे, क्यू आर कोड (QR- Code) स्कैन से पेमेंट कर सकेंगे

WhatsApp ticket facility in TDC Bus : तेज दौड़ती दुनियां में लोगों को भी जमानें के साथ दौड़ना पड़ता हैं। जिस तरह आज तेजी से बदलते समय में तकनीक ने हमारे को कितना सुविधाजनक बना दिया हैं। ऐसें में इसी प्रकार हमारे पास व्हाट्सऐप मॉबाईल तकनीकी का एक प्रमुख प्लेटफॉर्म हैं। जो अपने नए फीचर के माध्यम से हमारे दैनिक यात्रा के अनुभव को कुछ हद तक आसान बना दिया हैं।

 

कौनसी बसों में राहत मिलेगी ?

अक्सर लोग रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाने वाले लोग समय की बचत और भीड़- भाड़ को लेकर टिकट बुकिंग में परेशानी महसूस करते हैं। दरअसल, व्हाट्सऐप के नए फीचर ” QR-Ticketing ” के साथ यह समस्या का हल हो गया है। इस सेवा के शुरू होने से डीटीसी बसों (WhatsApp ticket facility in TDC Bus) में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

 

नया फीचर कैसा काम करता है ?

आपकों टिकट बुकिंग करने के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp ticket facility in TDC Bus) की इस नई सेवा का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। बता दें कि, आपको सबसे पहले $ 91-8744073223 इस नंबर को अपने फोन में सेव कर लेना है। तुरंत इसके बाद व्हाट्सऐप पर “HI” हाय ! मैसेज भेजकर आप टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू कर सकतें हैं। आपको भाषा चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा और फिर टिकट बुक करने या डाउनलोड करने के ऑप्शन भी दिखाई मिलेंगे।

 

एक बार में आप कितनी टिकट बुकिंग कर सकते हो ?

गौरतलब है कि, व्हाट्सऐप पर टिकट बुकिंग करने के लिए आप एक लिंक पर जाएंगे जहां से आप आसानी से अपनी टिकट बुक कर सकतें हैं। बता दें कि, आपकों यह सुविधा एसी और नॉन-एसी बसों का विकल्प चुनने की भी अनुमति देती है। आप एक बार में ही अधिकतम 6 टिकट बुक कर सकतें हैं। वहीं भुगतान क्यू-आर कोड (QR- Code) या यूपीआई आईडी के माध्यम से कर सकते हैं।

WhatsApp ticket facility in TDC Bus : अब बस का टिकट वाट्सऐप की मदद से भी खरीद सकेंगे, क्यू आर कोड (QR- Code) स्कैन से पेमेंट कर सकेंगे Read More »

Viral news  : पत्नी बनाती थी इंस्टाग्राम पर रील, पति ने रोका, नहीं मानी तो पति ने दुखी हो कर कर लिया सुसाइड

Viral news  : आज का दौर सोशल मीडिया का जमाना है। जिस पर लोगो अपनी लाईफ से जुड़ी कलाओं को रील्स में दर्शाकर अपना शौंक पूरा करते है। इसके साथ ही लोग कमाई कर भी रहे हैं। लेकिन इस बीच इस रील के चक्कर में एक सुखी संसार उस समय उजड़ गया, जब पत्नी की रील बनाने के शौक से पति ने आत्महत्या कर ली। बल्कि अलवर में पत्नी के रील (Viral news ) बनाने से परेशान एक पति ने सुसाइड कर लिया।

 

पति ने कई बार पत्नी को रील बनाने से मना किया था, लेकिन

वो नहीं मानी तो इससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। दोनों के बीच रील (Viral news ) को लेकर दिन पर दिन विवाद बढ़ने लगा था। झगड़ा होने पर पत्नी तो घर छोड़कर अपने मायके चली गई। जिससे परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले परेशान युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अश्लील कमेंट करने वाले लोगों को जवाब दिया।

 

मृतक किस विभाग में काम करता था ?
आपको बता दें कि, मृतक की पहचान सिद्धार्थ दौसा के रूप में हुई जो रैणी थाना इलाके के नांगलबास गांव का रहने वाला था और स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी (अवर श्रेणी लिपिक) के पद पर कार्यरत था। डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा पर नौकरी लगी थी। सिद्धार्थ की माया नाम की लड़की से शादी हुई। 5 अप्रैल को सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली।

 

मृतक के कितने बच्चे हैं ?

सूचना के अनुसार, सिद्धार्थ की पत्नी माया को सोशल मीडिया पर रील बनाने का बड़ा शौक था। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील (Viral news ) बनाकर डालती थी तो लोग उसे पर अश्लील कमेंट करते थे। जो सिद्धार्थ को कत्तई भी पसंद नहीं थे। इसी को लेकर वह माया से रील न बनाने को कहता था लेकिन वह नहीं मानती थी, सिद्धार्थ और माया की तीन बेटियां और एक बेटा है।

 

सिद्धार्थ ने क्यों कि आत्महत्या ?

आत्महत्या करने से पहले सिद्धार्थ ऑनलाइन (Viral news ) आया और कहा कि वह भी वीडियो देख रही है। सुन ले, तू तलाक ले ले, चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है, मैं तेरा पति हूं, मैं कहूंगा वो होगाए आज जाकर लाइव आया हूं। अपने भाई को मरने छोड़ दूं। सोशल मीडिया के माध्यम से यह कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा। मेरे भाई और उसकी लड़ाई हुई है। मेरी मौत की जिम्मेदार रतिराम और माया है, मेरा भाई सेफ है।

मैंने अपने ससुराल वालों के कई बार पैर भी पड़े, इससे अधिक कुछ नहीं करना चाहता लेकिन अब मैं सबकी धज्जियां उड़ा दूंगाए इससे पहले मैंने कभी रील (Viral news ) नहीं बनाई लेकिन अब मैं मजबूरी में लाइव आया हूं। सिद्धार्थ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब इस मामले पर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Viral news  : पत्नी बनाती थी इंस्टाग्राम पर रील, पति ने रोका, नहीं मानी तो पति ने दुखी हो कर कर लिया सुसाइड Read More »

Study in America ; अमेरिका में पढ़ाई करना होगा अब आसान, क्यों होगा, जानें यें 6 बातें

Study in America ; अमेरिका (America) में पढ़ाई करना कई लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2022 में अधिक छात्रों को संयुक्त राज्य अमेरिका भेजने के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया। पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ 125,000 भारतीयों को अमेरिकी छात्र वीजा जारी किया गया था, जो किसी भी अन्य देश को जारी किए गए वीजा से अधिक है।

हजारों भारतीय छात्रों द्वारा अपने छात्र वीज़ा एफ-1 वीज़ा (Study in America) के लिए आवेदन करने के साथ, संयुक्त राज्य दूतावास ने अधिक छात्र वीज़ा (Study in America) खोला गया। उन्होंने घोषणा की कि वे अब पूरे भारत में जुलाई के मध्य से अगस्त के मध्य तक खुले हैं।

बीते साल रिकॉर्ड तोड़ 125,000 भारतीयों को अमेरिकी छात्र वीजा जारी हुआ, जो किसी अन्य देश से अधिक है। इसलिए भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं।

अमेरिकी दूतावास भारत ने ट्वीट किया था कि छात्र अपनी नियुक्ति बुक करने के लिए ustraveldocs.com पर जा सकते हैं।

भारतीय छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास सभी जरूरी चीजों के अलावा आवश्यक दस्तावेज, उपयुक्त वीजा और अंतरराष्ट्रीय छात्र स्वास्थ्य बीमा योजना है। यहां कुछ चीजें हैं जिनके लिए आपको राज्यों में बड़ा कदम उठाने से पहले खुद को तैयार करने की आवश्यकता है।

 

अमेरिका जाने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?

अमेरिका वीजा (Study in America) पर जाने वाले छात्र ध्यान रखें कि, अपना बैग पैक करते समय, सुनिश्चित करें कि उड़ान पर चढ़ने से पहले आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हों। आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट, वीजा, आपके सभी दस्तावेजों की कई फोटोकॉपी, आई-2ओ फॉर्म, हाई स्कूल मार्कशीटए डिग्री प्रमाण पत्र, अंग्रेजी दक्षता परीक्षा स्कोरए शुल्क रसीदए सिफारिश पत्र आदि शामिल हैं।

आप अपने विश्वविद्यालय से एक जांच सूचि प्रदान करने के लिए भी कह सकते हैंं। प्राथी जरूर ये जान लें कि सेमेस्टर के लिए नामांकन से पहले उन्हें जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी।

 

वीजा कैसे अप्लाई कैसे करें ?

अमेरिका तीन प्रकार के छात्रों के लिए वीज़ा प्रदान करता है, जैसे कि एफ-1 वीज़ा जो शैक्षणिक अध्ययन के लिए प्रदान किया जाता है।

जे-1 वीज़ा (J-1 Visa) यह उन पाठ्यक्रमों के लिए जारी किया जाता है जिनके लिए संदर्भ व्यावहारिक प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह आपके गृह देश में उपलब्ध नहीं है।

M-1. Visa : अ्रगर आप एम-1 वीज़ा ले रहे हैं ए तो आपको अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा स्थापित विशिष्ट बीमा आवश्यकता के दिशा निर्देश को पूरा करना होगा। अगर आप व्यावसायिक अध्ययन करना चाहते हैं तो यह वीज़ा है, आपके वीज़ा प्रकार के आधार पर, आपको एक अंतरराष्ट्रीय छात्र स्वास्थ बीमा योजना भी खरीदना होगा। अ्रगर आप एम-1 वीज़ा ले रहे हैं, तो आपको अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा स्थापित विशिष्ट बीमा आवश्यकता के दिशा निर्देश को पूरा करना होगा।

 

जे-1 वीजा (J-1 Visa) के लिए क्या है निर्देश ?

जे-1 वीज़ा के लिए दिशा निर्देश के अनुसार, आपके बीमा में प्रति दुर्घटना या बीमारी के लिए $100,000 चिकित्सा लाभ, अवशेषों के प्रत्यावर्तन के लिए $25,000 उनके गृह देश में चिकित्सा निकासी के लिए $50,000 और प्रति बीमारी या चोट के लिए $500 की अधिकतम कटौती शामिल होनी चाहिए।

इसके अलावा, योजना को, “ए-” या उससे ऊपर की एएम बेस्ट रेटिंगए या “एआई” या उससे ऊपर की इंश्योरेंस सॉल्वेंसी इंटरनेशनल लिमिटेड (आईएसआई) । रेटिंग, या स्टैंडर्ड एंड पूअर्स क्लेम भुगतान क्षमता वाले बीमा निगम द्वारा अंडरराइट किया जाना चाहिए। “ए-” या उससे ऊपर की रेटिंग, या वीज़ रिसर्च इंक की रेटिंग बी+ या उससे ऊपर होनी चाहिए।

एफ और एम-1 वीज़ा (Study in America) प्रकार के लिए, आपको अपने संस्थान की बीमा आवश्यकता को पूरा करना होगा क्योंकि अधिकांश संस्थान यह तय करते हैं कि एक छात्र को कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए कवरेज का स्तर कितना होना चाहिए, आपको यह पता लगाना होगा कि क्या आपके स्कूल में एक अनिवार्य स्कूल-प्रायोजित समूह कार्यक्रम है, या क्या आपके पास छूट देने और बाहर बीमा योजना का चयन करने का विकल्प है।

 

पढ़ाई कैसे होती है अमेरिका में ?

अमेरिका में उच्च शिक्षा क्षेत्र को चार श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है। एसोसिएट डिग्री (एए, एएस, एएएस) स्नातक डिग्रीए मास्टर डिग्री और पीएचडीण् या डॉक्टरेट की डिग्री। प्रत्येक स्तर को पास करने के लिए अलग-अलग क्रेडिट आवश्यकताएँ होती हैं। एक क्रेडिट प्रणाली है जो छात्रों को अपने पाठ्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों को चुनने की अनुमति देता है।

छात्रों को प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रेडिट मिलते हैं । एक मानक पूर्णकालिक पाठ्यक्रम प्रत्येक वर्ष लगभग 30 क्रेडिट का होगा।अधिकांश विश्वविद्यालयों को स्नातक की डिग्री के लिए कुल 120.130 क्रेडिट और स्नातकोत्तर डिग्री के लिए कुल 30.64 क्रेडिट की आवश्यकता होती है। प्रत्येक विश्वविद्यालय को संभावित छात्रों को सीधे आवेदन करने की आवश्यकता होती है, जिसका अर्थ है कि आवेदन की आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं।

अमेरिका जाने के लिए खर्चा कितना आता है ?

आपकों बता दे कि, अमेरिका में पाठ्यक्रम संरचना और शुल्क विवरण के आधार पर विश्वविद्यालय से जांच करने की हमेशा सिफारिश की जाती है। अमेरिका में पढ़ाई महंगी हो सकती है। आपकी पसंद की डिग्री के आधार पर फीस $5,000 से $50,000 तक हो सकती है।

चार साल की स्नातक डिग्री की लागत $200,000 या अधिक हो सकती है। हालांकि, फीस अलग- अलग हो सकती है और कई विश्वविद्यालय छात्रवृत्तिए अनुदान, कार्य-अध्ययन योजनाओं आदि के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।

 

मुझे क्या करना होगा, अमेरिका में रहने के लिए ?

अमेरिकी विश्वविद्यालय आवास के लिए कई विकल्प प्रदान करते हैं। आप ऑन-कैंपस शयनगृहए ऑफ.कैंपस आवास आदि के बीच चयन कर सकते हैं। जब आप वहां पहुंचें तो किसी स्थान पर जाने से पहले इस पर निर्णय लेना बहुत महत्वपूर्ण है।

 

नौकरी कैसे मिलती है अमेरिका में ?

आपको बता दें कि, सभी काम परिसर में होने चाहिएए अगर आप अपने परिसर से बाहर काम करना चाहते हैं, तो आपको अपने विश्वविद्यालय से विशेष अनुमति की आवश्यकता होगी। अगर आप अपनी डिग्री की पढ़ाई के दौरान काम करना चाहते हैं और आर्थिक रूप से अपना समर्थन करना चाहते हैंए तो आप ऐसा कर सकते हैं यदि आपके पास एफ-1 वीजा (Study in America) है।

यह वीज़ा (Study in America) प्रकार आपको उनके डिग्री कार्यक्रमों के दौरान सप्ताह में 20 घंटे तक और अवधि की छुट्टियों के दौरान 40 घंटे तक काम करने की अनुमति देता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की कुल आबादी में भारतीय छात्रों की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत से अधिक है। 2021-2022 शैक्षणिक वर्ष के दौरान, लगभग 200,000 भारतीय छात्र संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ रहे थे।

अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 200ए000 से अधिक भारतीय छात्र अमेरिकी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे हैं, जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में 20% से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Study in America ; अमेरिका में पढ़ाई करना होगा अब आसान, क्यों होगा, जानें यें 6 बातें Read More »

LIC Superhit Scheme: LIC's Superhit Scheme launched, deposit Rs 121 every day and earn Rs 27 lakh

LIC Superhit Scheme : एलआईसी (LIC) की सुपरहिट स्कीम आई, हर दिन 121 रुपये जमा कर और कमाएं 27 लाख रुपये

LIC Superhit Scheme : बेटियों के लिए एलआईसी (LIC) ने खासतौर पर कई योजनाएं बनाई हैंए जिससे लड़कियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता खत्म हो सकती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी ने एक खास पॉलिसी पेश की हैए जिसका नाम है एलआईसी (LIC) कन्यादान पॉलिसी जो आपको बेटी की शादी में पैसों की कमी महसूस नहीं होने देगी। आइये इसके बारे में जानें

 

भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में बेटियों के जन्म के साथ ही उनके भविष्य की चिंता शुरू हो जाती है। पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता उनके माता-पिता के लिए कठिन होती है। इस बीच देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई योजनाएं पेश करती हैए जो भारी फंड जुटाने में मददगार हैं।

 

27 लाख रुपये तक का फंड

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Superhit Scheme) न केवल बेटियों का भविष्य सुरक्षित करती है, बल्कि उन्हें शादी में आर्थिक तनाव से भी दूर रखती है। इस पॉलिसी (LIC Superhit Scheme news) के तहत आपको रोजाना 121 रुपये जमा करने होंगेए जिससे आपके खाते में हर महीने 3,600 रुपये बढ़ जाएंगे। जब इस निवेश की परिपक्वता अवधि 25 साल पूरी हो जाएगी तो आपको 27 लाख रुपये मिलेंगे।

 

 

क्या है योजना की परिपक्वता अवधि ?

एक तरफ जहां आप रोजाना 121 रुपये बचाकर अपनी बेटी के लिए 27 लाख रुपये जुटा सकते हैं, वहीं अगर आप रोजाना सिर्फ 75 रुपये यानी करीब 2250 रुपये महीना बचाकर इस स्कीम में निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको फिर भी 14 लाख रुपये मिलेंगेए इसके साथ ही आपको रकम मिल जाएगी।

एलआईसी (LIC Superhit Scheme news) की यह पॉलिसी 13 से 25 साल की मैच्योरिटी अवधि के लिए ली जा सकती है। आप अपनी इच्छानुसार निवेश राशि को बढ़ा या घटा सकते हैं और उसी के अनुसार अपने फंड का प्रबंधन कर सकते हैं।

 

 

टैक्स में 1.5 लाख रूपये तक की छूट

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Superhit Scheme) आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के दायरे में आती हैए इसलिए प्रीमियम जमाकर्ताओं को 1.5 लाख रुपये तक कर छूट मिल सकती है। इस पॉलिसी के लिए लाभार्थी के पिता की उम्र 30 साल से अधिक और बेटी की उम्र कम से कम एक साल होनी चाहिए। इसके साथ ही इस पॉलिसी में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

 

इतना ही नहीं, अगर मैच्योरिटी अवधि से पहले पॉलिसीधारक के साथ कोई दुर्घटना होती है या उसकी असामयिक मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपये राशि तक देने का प्रावधान है।

 

 

कौनसे-कौनसे दस्तावेज लगेंगे ?

बता दें कि, आपको एलआईसी (LIC Superhit Scheme news) की कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बेटी का जन्म प्रमाण पत्र देना होगा।

 

LIC Superhit Scheme : एलआईसी (LIC) की सुपरहिट स्कीम आई, हर दिन 121 रुपये जमा कर और कमाएं 27 लाख रुपये Read More »

Crime news : ताऊ जी राम-राम, बीपीएल का दफ्तर कहां हैं, ये पूछने के बहाने हाथ से सोने की अंगूठी निकाल हुए फरार, 2 माह में 3 वारदात

Haryana crime news jind : अगर राह चलते कोई बाइक सवार आपसे किसी कार्यालय का नाम पूछता है या फिर जान-बूझकर बातों में फंसाने का प्रयास करता है तो आप संभल जाएं, वह झपटामार चोर, लुटेरे भी हो सकते हैं। जी हां। पिछले दो माह में तीन इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जब आरोपितों ने राह चलते व्यक्ति से बीपीएल कार्यालय, पेंशन कार्यालय पूछने का बहाना बनाकर रोका और उसके हाथ से अंगूठी निकाल रफूचक्कर हो गए।

 

हरियाणा के जींद (jind crime ) में बुजुर्ग को बातों में उलझाकर उसके हाथ से सोने की अंगूठी निकाल कर दो युवक फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले दो महीने में यह तीसरी वारदात है, जब बुजुर्ग को बातों में उलझाकर अंगूठी लेकर आरोपित भागे हैं। इससे पहले कुंदन सिनेमा के पास भी इसी तरह की वारदात हुई थी।

शहर थाना पुलिस (jind city police) को दी शिकायत में हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी धर्मचंद ने बताया कि उसने इंदिरा बाजार में तुलसी राम स्किन केयर आफ बेबी करियाणा स्टोर किया हुआ है। सुबह 10 बजे के करीब वह हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से अपनी दुकान की तरफ साइकिल पर जा रहा था। गुरुद्वार के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार युवक दो युवकों ने उसे रूकवा लिया। एक युवक ने उसे बातों में उलझाते हुए बीपीएल का दफ्तर पूछा।

तभी दूसरे युवक ने उसके हाथ से अंगूठी निकलवा ली। हाथ से अंगूठी निकालते ही आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। वह चिल्लाया भी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इसके बाद उसने अपने बेटे को सूचित किया और पुलिस को शिकायत दी। आसपास लगे दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो उसमें बाइक सवार अंगूठी निकालकर भागते नजर आ रहे हैं। बाइक का नंबर भी नोट कर लिया गया है। धर्मचंद ने बताया कि अंगूठी करीब एक तौले की थी। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करीब एक माह पहले भी कुंदन सिनेमा के पास बुजुर्ग से पेंशन कार्यालय पूछने के बहाने दो युवकों ने बुजुर्ग को बातों में उलझाया, इसके बाद उसे बाइक पर बैठाककर उसके हाथ से अंगूठी निकाली और उसे बस अड्डे पर छोड़कर फरार हो गए थे। अभी तक यह मामला ट्रेस नहीं हो पाया है।

Crime news : ताऊ जी राम-राम, बीपीएल का दफ्तर कहां हैं, ये पूछने के बहाने हाथ से सोने की अंगूठी निकाल हुए फरार, 2 माह में 3 वारदात Read More »

Most powerful countries ; दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट हुई जारी, ये देश सबसे ज्यादा ताकतवर है

Most powerful countries : ग्लोबल फायर पावर एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की। अमेरिका-रूस जैसे ताकतवर देशों (america rusia powerful countries) के बारे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है। ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश अब तक बना हुआ है।

 

किस देश का पावर इंडक्स सबसे ज्यादा मजबूत है?

लिस्ट में बताया गया है कि अमेरिका (america) का पावर इंडक्स 0.0699 है, वहीं रूस का पावर इंडेक्स 0.0702 है। जबकि रिपोर्ट के मुताबिक रूस दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश है।

 

किसकी सेना मजबूत है ?

ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पास कुल सक्रिय सैन्यकर्मी 13.28 लाख है, जबकि रूस के पास सक्रीय सैन्यकर्मियों की संख्या 13.20 लाख है। तुलना में रूस के पास अमेरिका के सैन्यकर्मियों के प्रति 8 हजार सैन्यकर्मि कम है।

 

किसके पास कितने फाइटर जेट है ?

लिस्ट में बताया गया है कि अमेरिका के पास कुल फाइटर जेट 1854 है, जबकि रूस के पास फाइटर जेट की संख्या 809 है। इस प्रकार दोनों देशो की तुलना की जाए तो अमेरिका रूस से ज्यादा ताकतवर है।

Most powerful countries ; दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट हुई जारी, ये देश सबसे ज्यादा ताकतवर है Read More »

Life insurance; Life insurance is available for just Rs 20, cover up to Rs 2 lakh, this is the complete scheme, see the information about the scheme quickly

Life insurance ; मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी

Life insurance :  इंसान की जिंदगी में आपादाओं का संकट कब किस स्थिति में सामने आकर खड़ा हो जाएं, आने वाली आपदाओं के बारे में कोई नहीं बता सकता। इसलिए आने वाली आपदाओं की स्थितियों से निपटने के लिए आपको आर्थिक रूप से मजबूत रहना बहुत जरूरी है। यही कारण है कि आजकल लोग अपने आय में से पैसे बचाकर स्वास्थ्य बीमाए जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा जैसे इंश्योरेंस पॉलिसी करवा रहे हैं। बीमा पॉलिसी मुश्किल समय में आपके लिए और आपके परिवार के लिए कवच बनकर खड़ी रहती है । इस प्रकार आपको भारी वित्तीय खर्चों से भी बचाती है।

पर गरीब लोग पैसों की कमी होने के कारण इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance policy) जैसी निधि से वंचित रह जाते है। क्योंकि स्वास्थ्य और जीवन बीमा (Life insurance) जैसे इंश्योरेंस पॉलिसीज का प्रीमियम महंगा होता है जिसे भरने में गरीब लोग असमर्थ होते हैं। इसलिए भारत सरकार देश के गरीब लोगों के लिए एक ऐसी पॉलिसी चला रही है जिसमें काफी कम सालाना प्रीमियम भरकर जीवन बीमा का लाभ उठाया जा सकता है।

जीवन बीमा (Life insurance) करवाएं मा़त्र 20 रूपये में

आपको बता देगी हम बात कर रहे हैं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) की जो गरीबों और जरूरतमंदों के लिए योजना चलाई जा रही है। इस योजना में आपको दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख तक का बीमा कवर दिया जाता है और हां, इसमें 18 साल से 70 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। पर इसमें खास बात ये है कि 2 लाख का कवर देने वाली इस स्‍कीम के लिए सालाना प्रीमियम मात्र 20 रुपये है। इसी खासियत के कारण इतना पैसा कोई भी व्‍यक्ति आसानी से दे सकता है।

फायदा किन स्थितियों में मिलता है

गौरतलब है कि इस स्‍कीम के तहत बीमित व्‍यक्ति की मृत्यु हो जाने पर 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद परिवार को दी जाएगी। किसी कारण अगर बीमित व्यक्ति हादसे में दोनें आंखें, दोनों हाथ या दोनों पैर खो दे, तो पीड़ित के परिजन को 2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर मिलेंगे। इसी प्रकार विकलांग होने पर जैसे एक हाथ या एक पैर का इस्तेमाल नहीं कर पाने की स्थिति में, एक आंख से दृष्टिहीन हो जाने और वापस न आ सकने की स्थिति में 1 लाख रूपये तक का मुआवजा दिया जाएगा।

कुछ शर्तें जो सरकारी स्कीम से जुड़ी हैं 

इस सरकारी स्कीम के लिए आवेदन भरते समय आवेदक की उम्र 18 से 70 साल तक के बीच होना जरूरी है और आवेदक का भारतीय होना भी आवश्यक है। आवेदक को पॉलिसी प्रीमियम (Policy premium) के ऑटो डेबिट के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए दिया गया 20 रुपए का सालाना प्रीमियम सिर्फ 1 साल के लिए मान्‍य है। इसके बाद स्‍कीम को रिन्‍यू कराना होता है। दुर्घटना में मृत्‍यु या विकलांगता की स्थिति में बीमा की राशि नियमों के अंतर्गत दी जाएगी। उम्‍मीदवार के पास एक सक्रिय सेविंग अकाउंट (Saving account) होना जरूरी है। अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी भी खत्‍म हो जाएगी।

Life insurance ; मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी Read More »