Haryana

Gang rape of BA final year student in Sohna, then forced marriage

Haryana Crime News : सोहना में बीए फाइनल ईयर की छात्रा से गैंगरेप, फिर जबरन रचाई शादी

Haryana Crime News : हरियाणा के सोहना नगर परिषद की एक कॉलोनी में रहने वाली बीए फाइनल ईयर की छात्रा अपने रोल नंबर स्लिप के लिए कॉलेज जा रही थी तभी दो कार सवार युवक उसे जबरदस्ती उठा ले गए। दोनों आरोपी युवक छात्रा काे उठाने के बाद उसको गुरुग्राम के एक होटल में ले गए, जहां पर उसके साथ गैंगरेप किया। गुरुग्राम होटल में 2 दिन तक रखने के बाद एक आरोपी पीड़िता को अपनी बहन के घर ले गया।

 

 

आरोपी की बहन ने भी छात्रा की मदद नहीं की 

पीड़ित छात्रा ने आरोपी की बहन को उसके साथ की जा रही दरिंदगी की अपनी कहानी बताई, पर आरोपी की बहन ने पीड़िता की कोई सहायता नहीं की। जबकि, आरोपी युवक छात्रा को अपने रिस्तेदारों के घर जयपुर ले गया और वहाँ एक आरोपी ने डरा धमका कर पीड़िता से आर्य समाज मंदिर में जबरन शादी रचा ली।  

 

 

छात्रा की बहन ने मामले की सूचना पुलिस को दी

जयपुर (Haryana Crime News) से शादी रचाने के बाद आरोपी युवक छात्रा को गुरुग्राम लेकर आया और फरुखनगर नजदीक एक पीजी में उसको बंधक बना कर रखने लगा। जबकि, मंगलवार को छात्रा मौका देखकर वहां से बाहर निकली और किसी का फोन मांग कर अपने बहन को अपनी आपबीती की पूरी घटना बताई। इसके तुरंत बाद छात्रा की बहन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद पीड़िता के बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस छात्रा को थाने लेकर आई। थाना से फिर छात्रा के घर वाले उसको सोहना लेकर आ गए।

 

 

गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ीत परिवार को धमकाया

मामले में हद तो तब हो गई जब पुलिस (Haryana Crime News) आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उलटा पीड़ित परिवार को ही धमकाया। ऐसे में पुलिस की बत्तमीजी भरी कार्यप्रणाली से नाराज सैकड़ों लोग सिटी पुलिस थाना पहुंच गए और पुलिस थाने का घेराव करते हुए जमकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की और खरी-खरी सुनाई। 

 

 

अबतक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं

गंभीर मामले में पुलिस ने छात्रा के बयान अदालत (Haryana Crime News) में दर्ज कराने के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करा दिया है। जबकि पीड़िता के मुताबिक, पुलिस ने अभी तक पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस थाने में दर्ज गुमशुदगी के मुकदमे में ना तो मामले से सम्बंधित धाराओं को शामिल किया है और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की है। हालांकि पीड़िता का कहना है कि, उसे आरोपियों से डर है कि, कहीं फिर से उसे दोबारा से किडनैप ना कर लें। पीड़िता को भय है कि कहीं उसके परिवार को भी मार दे ।

Haryana Crime News : सोहना में बीए फाइनल ईयर की छात्रा से गैंगरेप, फिर जबरन रचाई शादी Read More »

Why are the farmers of Haryana protesting, what will they do to harm BJP and JJP this time?

Haryana Lok Sabha election 2024 : क्यों विरोध कर रहे हैं हरियाणा के किसान, क्या करेंगे अबकी बार भाजपा और जजपा का नुकशान ?

Haryana Lok Sabha election 2024 : लोकसभा 2024 के चुनाव का तीसरा चरण में मतदान संपन्न होने पर है। इस बीच चुनावों में नेताओं का गर्मी के तापमान के आरोप-प्रत्यारोप का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। ऐसे में हरियाणा की 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। पर अबकी बार हरियाणा में जजपा और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों को गांव-गांव और शहर में किसानों को रोष भरा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में हिसार लोकसभा सीट के बंब नियाणा, सरद और खरड़ अलीपुर में में भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला को किसानों को विरोध का सामना करना पड़ा। इस तरह भाजपा और जजपा के नेताओं का हरियाणा के प्रत्येक लोकसभा सीटों पर गांव-गांव से विरोध हो रहा है।

 

 

हिसार में भाजपा प्रत्याशी का विरोध

किसान आंदोलन से भरा रोष किसानों में कायम है। ये रोष अबके चुनाव में भाजपा और जजपा के नेताओं के प्रति दिख भी रहा है। हिसार लोकसभा सीट के खरड़ अलीपुर में किसानों नें नारेबाजी करते हुए भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का विरोध जताया। इस दौरान किसान नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी का विरोध करते हुए सवाल किए कि, स्वामीनाथन रिर्पोट लागू क्यों नहीं की गई ? पंजाब के किसान शुभकरण को गोली क्यों मारी गई ? जबकि, किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने सड़क पर कीलें लगाई और लोहे की जाली रख दी ताकि रणजीत का कारवां आगे ना जा सके। इसी दौरान नियाणा में महिलाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध किया। ऐसे में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रणजीत चौटाला वापस लौट गए।

 

 

पानीपत में पूर्व सीएम का विरोध

हरियाणा के करनाल से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को पानीपत में किसानों का विरोध सामना करना पड़ा। वें यहां इसराना के 14 गांवों में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान शालापुर में किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम किसानों को समझा नी पाए और वापिस लौट गए।

 

 

उचाना में जजपा नेता नैना चौटाला का विरोध

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला हिसार लोकसभा की सीट पर जजपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रही है। नैना चौटाला को भी किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। हालांकि, कुछ दिनों पहले नैना चौटाला प्रचार के लिए उचाना के एक गांव में पहुंची और जैसे ही उनका काफिला गांव में पहुंचा वैसे ही ग्रामीण के किसानों ने विरोध करना शुरु कर दिया। इसी दौरान जजपा समर्थकों और ग्रामीण किसानों के मध्य बहस छिड़ गई। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों में सरकार के साथ खड़े रहने पर जजपा को किसानों का विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों के प्रति किसानों को रोष प्रदर्शन

हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए अबकी बार चुनावों में किसानों और मजदूरों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हरियाणा में लोकसभा चुनावों के मतदान की तारीख जितनी नजदीक आती जा रही है, उतनी भाजपा प्रत्याशियों की समस्या बढ़ती जा रही है। हालांकि, कुछ दिन पहले हरीयाणा के अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को भी किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा था।

27 अप्रैल को अंबाला सिटी में प्रचार करने पहुंची बंतो के सामने किसानों ने सवालों की पूरी झड़ी लगा दी। बंतो से सवाल किया की, जब अंबाला में आपदा आई थी तो, आपकी सरकार कहाँ थी ? किसान दिल्ली जा रहे थे तो हरियाणा सरकार ने उनके रास्तों में कील बिच्छाकर हत्याचार क्यों किया ? यूपी के लखीमपुर खीरी मामले में हस्तक्षेप करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नी की ? इस प्रकार किसानों के तीखे सवालों के सामने बंतो कटारिया हाथ जोड़कर चुपचाप खड़ी हो गई।

हालांकि, बंतो से पहले रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा का भी किसानों ने रोष में विरोध प्रदर्शन किया था। रोहतक के एक गांव टिटौली में वोट मांगने गए शर्मा से किसानों ने सवाल किया कि, वह 5 साल कहां थे ? इसी दौरान अरविंद शर्मा के समर्थकों ने किसानों को कांग्रेसी कह दिया और वहाँ पर किसानों और बीजेपी समर्थकों के बीच में हंगामा हो गया। यहाँ तक कि, बात हाथापाई तक पहुंच गई।

हाल ही में खबर आ रही है कि, सोनीपत लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मोहन बड़ोली के विरोध में जींद के गांव ईंटल में किसानों ने काफिला रोका है। इससे पहले भी जींद के नन्दगढ़ गांव में मोहन बड़ोली का किसानों ने विरोध किया था।

 

 

हरियाणा में कई भाजपा वरिष्ठ नेता भी मायूस

हरियाणा भाजपा में भी हरियाणा कांग्रेस की तरह कई गुट दिखने के आसार है। कुछ महिने पहले कांग्रेस से भाजपा में आए वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई हिसार लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहें हैं। ऐसे में हरियाणा के नवनिर्वाजित सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में कुलदीप बिश्नोई को मनाने के लिए उनके परिवार और उनसे मुलाकात की। इसी प्रकार भाजपा के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता अनिल विज भी हरियाणा की नई गठन भाजपा सरकार से नाराज चल रहे हैं। वहीं टिकट बंटवारे को लेकर हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा भी नाराज चल रहे थे, बाद में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने उसे मनाया।

 

 

 

हरियाणा में किसानों की जनसंख्या

हरियाणा में लोकसभा चुनावों में भाजपा और जजपा प्रत्याशियों के लिए हरियाणा का सबसे बड़ा व्यवासायिक वर्ग किसान को समझाना मुश्किल हो रहा है, जो अबकी बार लोकसभा चुनावों को प्रभावित करेगा।

2010-11 की कृषि जनगणना के मुताबिक, हरियाणा में किसानों की जनसंख्या निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • 17.55 फीसदी अर्ध-मध्यम किसान
  • 12.04 फीसदी मध्यम किसान
  • 2.83 फीसदी बड़े किसान

 

 

किन किसानों के पास कितनी जमीन है ?

  • छोटे किसानों के पास जमीन 67.58 फीसदी है,जिनके पास 2.5 एकड़ तक जमीन है।
  • 2.5 एकड़ से 5 एकड़ जमीन तक किसानों को छोटे किसानों में शामिल किया गया है।
  • हरियाणा में कुल 7.78 लाख यानी 48.11 फीसदी बड़े किसानों के पास 3.60 लाख हेक्टेयर खेती करने योग्य जमीन है।
  • 3.15 लाख यानी 19.47 फीसदी छोटे किसानों के पास 4.63 लाख हेक्टेयर है।
  • कुल मिलाकर, हरियाणा में 16.17 लाख किसान हैं, जिनके पास 36.46 लाख हेक्टेयर खेती करने योग्य जमीन है।

 

 

हरियाणा में किसानों को जागरुक करने के लिए यात्रा निकालने का ऐलान

पहले से ही पूरे राज्य में जगह-जगह भाजपा प्रत्याशियों को किसानों को भारी रोष विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे हरियाणा में किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया है। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि, 7 मई यानी आज से 19 मई तक पूरे हरियाणा में किसानों को भाजपा और जजपा प्रत्याशियों के खिलाफ जागरुक करने के लिए यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान किसानों को समझाया जाएगा कि, जिन्होंने आपका नुकसान किया और जिन लोगों के कारण से दिल्ली जाने वालें रोस्तों में कील-कंकड़ बिच्छाए गए ! ऐसे लोगों को वोट देने से पहले कई बार सोचना। किसान आंदोलन- 2 के 100 दिन पूरे होने पर 22 मई को शंभू, खनौरी बॉर्डर पर लाखों किसान जमा होंगे। किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवण सिंह पंधेर ने इस बारे में ऐलान कर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी और राजस्थान के किसानों को तैयारियां शुरु करने की अपील की।

 

 

हरियाणा लोकसभा चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन कैसा रहा है ?

हरियाणा में पिछले लोकसभा चुनावों में सभी 10 सीटों पर भाजपा ने विजय हासिल की थी। भाजपा को राज्य में पड़े कुल वोटों का 58.02 प्रतिशत हासिल हुआ था। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 7 सीटें जीतीं थीं। 2 सीटें ईनेलो को और 1 सीट कांग्रेस के खाते में गयी थी।

Haryana Lok Sabha election 2024 : क्यों विरोध कर रहे हैं हरियाणा के किसान, क्या करेंगे अबकी बार भाजपा और जजपा का नुकशान ? Read More »

Threat to Nayab Saini's government in Haryana: 4 independent MLAs will support Congress, they had helped in forming the BJP government.

Haryana Political news : हरियाणा में नायब सैनी की सरकार पर खतरा : 4 निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन देंगे, इन्होंने ही BJP सरकार बनाने में मदद की थी

Haryana Political news : हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार पर खतरा मंडराने लगा है। जजपा से गठबंधन टूटने के बाद सरकार बनाने में समर्थन देने वाले 4 निर्दलीय विधायक कांग्रेस के समर्थन में आ गए हैं। समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायकों में पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान शामिल हैं।

चर्चा है कि कैबिनेट विस्तार के दौरान नायब सैनी की कैबिनेट में रणजीत चौटाला के अलावा इनमें से किसी निर्दलीय विधायक को जगह नहीं मिली थी। इसी बाद से चारों विधायक नाराज हैं। चारों विधायक रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के नेतृत्व में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान करेंगे।

निर्दलीय विधायकों के इस फैसले को लेकर हरियाणा की सियासत में गरमाहट आ गई है। सियासी जानकारों का कहना है कि, इससे हरियाणा में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं।

 

 

कांग्रेस को फायदा होगा
अभी कांग्रेस के अंदर बड़े नेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। भूपेंद्र हुड्‌डा और किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, चौधरी वीरेंद्र सिंह व कुमारी सैलजा के बीच खींचतान चल रही है। इसके चलते हरियाणा में कांग्रेस का प्रचार रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।

नामांकन दाखिल करने के दौरान भी गुटों ने एक दूसरे से दूरी बनाई। यदि निर्दलीय विधायक कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आकर प्रचार शुरू करेंगे तो इससे कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार होगा।

 

 

12 मार्च को नायब सैनी ने ली थी शपथ
हरियाणा में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीट जीती थी। सरकार बनाने के लिए 46 सीट होना जरूरी है। ऐसे में भाजपा ने जजपा के 10 विधायकों के साथ प्रदेश में सरकार बना ली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बनाया गया।

करीब साढ़े 4 साल बाद 12 मार्च 2024 को भाजपा और जजपा का हरियाणा में लोकसभा सीटों के बंटावारे को लेकर हुए विवाद के कारण गठबंधन टूट गया। इसके बाद कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसी दिन उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Haryana Political news : हरियाणा में नायब सैनी की सरकार पर खतरा : 4 निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन देंगे, इन्होंने ही BJP सरकार बनाने में मदद की थी Read More »

Yajuvendra Chahal's entry in Lok Sabha elections, brand ambassador made to increase voting percentage

Haryana Election Brand Ambassador : लोकसभा चुनाव में यजुवेंद्र चहल की एंट्री, वोंटिग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाए गए ब्रांड एम्बेसडर

Haryana Election Brand Ambassador : भारतीय क्रिकेट के स्टार स्पिन गेंदबाज यजुवेद्र चहल को लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली है। गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा के द्वारा उन्हें हरियाणा में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। जबकि, किसी भी शक्स के लिए यह गौरव की बात होती है, तब प्रदेश का ही शक्स उसको उसी प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया जाए। दरअसल, यजुवेंद्र चहल का जन्मस्थान हरियाणा का जींद जिला है। हालांकि अब वो अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहते हैं।  

 

 

चहल के अलावा ये भी बने है ब्रांड एम्बेसडर

स्वीप के नोडल अधिकारी और गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा ने मीडिया को सूचना दी है की,  इस बार गुरुग्राम के जिला प्रशासन ने वोटिंग प्रतिशत बनाने के लिए जोरदार तैयारी की है। शहर के हाईराइज बिल्डिंग्स के सामान्य क्षेत्र में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि, चहल के अलावा हरियाणा के देसी रॉकस्टार एमडी, सिंगर नवीन पूनिया और सीनियर सिटीजन सुभाष चंद्र को भी ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा चुका है।

Haryana Election Brand Ambassador : लोकसभा चुनाव में यजुवेंद्र चहल की एंट्री, वोंटिग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाए गए ब्रांड एम्बेसडर Read More »

Congress released the list of star campaigners for Haryana! Birendra Singh is given preference, but Kiran's name is not there.

Haryana Congress Star Campaign List : कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची ! बीरेंद्र सिंह को तरजीह, पर किरण का नाम नहीं

Haryana Congress Star Campaign List : 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होने जा रहे हरियाणा मेें मतदान को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। ऐसे में कांग्रेस ने हरियाणा की 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में कांग्रेस के बड़े नामों के अलावा प्रदेश के कई नेताओं को जगह दी गई है।

 

 

सूची में कौन- कौन है कांंग्रेस के स्टार प्रचारक

बता दें कि, 40 नामों वाली सूची (Haryana Congress Star Campaign List) में कांग्रेस के बडे़ स्टार प्रचारकों में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान से पूर्व युवा सांसद सचिन पायलट का नाम भी शामिल हैं। 

 

 

कांंग्रेस के हरियाणवीं स्टार प्रचारक

हरियाणवीं स्टार प्रचारकों की बात करें तो, इस सूची (Haryana Congress Star Campaign List) में हुड्डा ग्रुप से उदयभान, भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया का नाम शामिल है। इसके सिवा एसआरकेबी माेर्चा से कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला के अलावा चौधरी बीरेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है। 

इस सूची में गुरुग्राम से लोकसभा टिकट की रेस में शामिल रहे कैप्टन अजय यादव का नाम भी शामिल है। इस सूची के अहम बात ये है कि, कांग्रेस हाईकमान ने फिर से हरियाणा दिवंगत पूर्व सीएम बंसीलाल के परिवार को नजरअंदाज करते हुए किरण चौधरी और श्रृति चौधरी का नाम शामिल नहीं किया है।  

 

 

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची

 

Haryana Congress Star Campaign List : कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची ! बीरेंद्र सिंह को तरजीह, पर किरण का नाम नहीं Read More »

190 detonators and 4 quintals of explosives recovered from a young man in Haryana, who was about to do this work

Haryana Crime news : हरियाणा में एक युवक के पास 190 डेटोनेटर और 4 क्विंटल विस्फोटक बरामद, करने वाला था ये काम

Haryana Crime news : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सीआईए पुलिस टीम ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत स्पेशल सर्च अभियान चलाया। ऐसे में इसी अभियान के दौरान महेंद्रगढ़ पुलिस की टीम ने अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सतनाली ईलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है। सीआईए पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, लगभग चार क्विंटल विस्फोटक पदार्थ, 190 डेटोनेटर और 750 मीटर वायर बरामद की है।

 

आरोपी की पहचान

मामले की गहन सूचना देते हुए डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि, आज जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऑपरेशन आक्रमण सुबह पांच बजे शुरू किया गया। उसी के तहत हमने पुलिस की अलग-अलग टीमें तैयार की। ऐसे में सीआईए पुलिस की टीम को गुप्त जानकारी मिली कि, अजीत नाम का एक युवक राजस्थान से विस्फोटक सामग्री लेकर सतनाली ईलाके के गांव जेरपुर और उस्मापुर में सप्लाई करने के लिए ला रहा है। इस जानकारी के आधार पर सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गांव बलाना और उस्मापुर के बीच में नाकाबंदी करके गाड़ी जब्त कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

 

भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
दरअसल, पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो उसके भीतर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम नें एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में आगे जो कुछ भी निकल कर सामने आएगा उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

Haryana Crime news : हरियाणा में एक युवक के पास 190 डेटोनेटर और 4 क्विंटल विस्फोटक बरामद, करने वाला था ये काम Read More »

Haryana Police ASI sold his honor for Rs 5,000, arrested while taking bribe

Haryana Crime news : हरियाणा पुलिस के एएसआई ने 5 हजार रुपये के लिए बेचा अपना ईमान, घूस लेते हुए गिरफ्तार

Haryana Crime news : हरियाणा के फरिदाबाद में फिर एसीबी ने रेड मारी। पारिवारिक झगड़े में एक पक्ष को थाने से जमानत देने के नाम पर पुलिसवाला पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को दर्खास्त मिली, जिसके बाद वार को आरोपी को अरेस्ट किया गया। एसीबी ने धौज थाने में तैनात आरोपी एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। धौज निवासी आसिफ ने एसीबी को शिकायत में बताया था कि, 16 फरवरी को उनका परिवार में चाचा जुम्मा के साथ झगड़ा हो गया था। चाचा की दर्खास्त पर धौज थाने में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ दर्खास्त दर्ज कर ली गई।

 

 

पहले ही 8 हजार रुपये का मामला था
मामले की जांच (Haryana Crime news) एएसआई हेमराज कर रहा था, आरोप है कि हेमराज ने आसिफ को जांच में शामिल कर थाने से जमानत देने के लिए पैसों की रंगदारी शुरू की। हेमराज इससे पहले भी इस मामले में 8,000 रु की घूस ले चुका था। वार को उसने आसिफ के भाई युसुफ को कार्रवाई में शामिल करने के नाम पर पांच हजार रुपये और मंगाए थे। पीड़ितों ने इसकी सूचना एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम को दी। एसीबी ने दर्खास्त मिलते ही घूसखोर एएसआई को पकड़ने की नियोजना बनाई।

 

 

अरेस्ट हुआ एएसआई

एसीबी से इंस्पेक्टर श्योरण लाल की अगुवाई (Haryana Crime news) में टीम गठित की गई। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी संदीप सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बनाया गया। आरोपी एएसआई हेमराज ने जैसे ही रुपये लिए, पहले से तैयार टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार कानून के मुताबिक मामला दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

 

Haryana Crime news : हरियाणा पुलिस के एएसआई ने 5 हजार रुपये के लिए बेचा अपना ईमान, घूस लेते हुए गिरफ्तार Read More »

NADA suspended for not getting dope test done! Bajrang gave evidence with truth

Haryana wrestler news : डोप टेस्ट न कराने पर नाडा ने किया सस्पेंड ! बजरंग ने सच के साथ दिए सबूत 

Haryana wrestler news : हरियाणा में महिला पहलवानों के साथ जो अन्याय हुआ था, उसकी झलक फिर से लाेकसभा चुनावों में दिखने लगी है। इसी दौरान बजरंग पुनिया को राष्ट्रीय डोपिंग एंजेंसी(NADA) ने बड़ा झटका दिया है। उन्हें डोप टेस्ट के लिए सैंपल न देने के लिए अनिश्चितकाल के लिए बर्खास्त कर दिया है। अब इस मामले को लेकर बजरंग पुनिया ने अपने हिस्से का सच सोशल मीडिया के जरिए बयान जारी किया है।

पहलवान (Haryana wrestler news) ने अपने सोशल हैंडल पर एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक्सपायर डेट सैंपल किट से डोप टेस्ट किए जाने का एजेंसी पर आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही लिखा कि ” मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ ! मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से मना नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि, उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिये और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए। मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय मुताबिक देंगे।”  

 

 

 

10 मार्च को ओलंपिक के लिए ट्रायल्स हुई थी 

गौरतलब है कि, 10 मार्च को ओलंपिक में हिस्सा के लेने के लिए ट्रायल्स के दौरान NADA ने बजरंग पुनिया से सैंपल देने के लिए कहा था, पर उन्होंने सैंपल देने से मना कर दिया। बता दें कि, सैंपल के लिए ये नियम है कि NADA को ( वर्ल्ड डोपिंग टेस्ट एजेंसी) WADA को जवाब देना होता है कि, खिलाड़ी ने सैंपल क्यों नहीं दिए। इसके बाद WADA ने NADA से कहा कि, वह बजरंग को नोटिस जारी कर बताए कि उसने टेस्ट से मना क्यों किया। 23 अप्रैल को  नाडा ने बजरंग को नोटिस दिया और 7 मई तक जवाब देने को कहा था। बजरंग ने अभी तक जवाब नहीं दिया है और इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

 

बता दें कि बजरंग पुनिया (Haryana wrestler news) के समर्थन में उनकी पत्नी रेसलर विनेश फोगाट भी आ गई हैं। उन्होंने बजरंग की एक्स की पोस्ट पर रिट्वीट कर लिखा कि “सत्य को परेशान किया जा सकता है प्राजित नहीं। इसके बाद यह मामला फिर से बजरंग-विनेश-साक्षी बनाम बृजभूषण होता जा रहा है। क्योंकि इससे पहले भी बजरंग पुनिया ने बृजभूषण के निशाने पर बार-बार डोप टेस्ट कराने का आरोप लगाया था। इसके अलावा साक्षी व विनेश ने पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष के निशाने पर कुछ लोगों द्वारा परेशान करने के आरोप लगाए थे। 

Haryana wrestler news : डोप टेस्ट न कराने पर नाडा ने किया सस्पेंड ! बजरंग ने सच के साथ दिए सबूत  Read More »

Elderly woman dies after falling from bus, police registers case against bus driver

Haryana news : बस से नीचे गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज

Haryana news : बस ड्राइवर की लापरवाह से एक बुजर्क महिला की मौत हो गई। टोहाना के गांव पारता की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बस से उतरते समय नीचे गिरने से मौत हो गई। बुजुर्ग महिला फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना से अपने गांव ठरवा आ रही थी।

 

 

बुजुर्क महिला की कैसे हुई मौत ?

सूचना के अनुसार, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजा देवी शुक्रवार दोपहर के बाद नीची बस में बैठकर भिरड़ाना से पारता अपने गांव लौट रही थी। बस जब दशमेश नगर ठरवा पुली के पास पहुंची तो ड्राइवर ने बस धीरे नहीं की। बुजुर्ग महिला चलती बस से उतर गई और नीचे जा गिरी। इस दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं।

बस के यात्रियों ने ही उसे टोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शनिवार को बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम करवा शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज किया है।

Haryana news : बस से नीचे गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज Read More »

Court awarded death sentence to the murderers of Dingarheadi murder case, awarded death sentence to four accused of Kulhadi gang.

Haryana Crime news : डिंगरहेडी हत्याकांड के हत्यारों को कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत, कुल्हाड़ी गैंग के चार आरोपियों को सुनाई सजा ए मौत

Haryana Crime news : हरियाणा के कई वर्षों के गहन संघर्ष के बाद मिला पीड़ित परिवार को इंसाफ। हरियाणा के बहुचर्चित डिंगरहेडी सामूहिक दुष्कर्म में दोहरी हत्याकांड में करीब साढ़े 7 साल बाद पीड़ित परिवार के पक्ष में इंसाफ आया है। मामले में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने इस मामले के चारों गुनाहगार विनय उर्फ लंबू, जयभगवान, हेमंत चौहान और अयान चौहान को फांसी की सजा सुनाई है।

 

6 आरोपियों को बरी किया था

बता दें कि 10 अप्रैल 2024 को सीबीआई कोर्ट की ओर से इन चारों आरोपियों को गुनाहगार (Haryana Crime news) साबित कर दिया गया था। दरसल, 6 आरोपियों को बरी किया गया था। इस मामले में 10 आरोपी न्यायिक हिरासत में थे। सीबीआई कोर्ट ने तेजपाल, अमित, रविंद्र, कर्मजीत, संदीप और राहुल वर्मा को किया बरी था। वहीं एक आरोपी अमरजीत पैरोल पर आने के बाद लापता हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।

 

दो युवतियों के साथ हुआ था गैंगरेप

तावडू क्षेत्र के गांव डिंगरहेडी में वर्ष 2016 में 24 और 25 अगस्त की रात “कुल्हाड़ी गैंग” के बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड सहित एक नाबालिक सहित दो युवतियों के साथ सामूहिक रेप जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। इसी दौरान आरोपियों ने दो युवतियों के साथ गैंगरेप के अलावा दंपति की हत्या कर परिवार के पांच लोगों को घायल कर खून (Haryana Crime news) से लथपथ वहीं छोड़कर भाग गए थे। ऐसे में आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376D, 302, 325, 326, 397, 459, 460 और पोस्को एक्ट के तहत दोषी करार दिया गया था।

 

एक आरोपी ने की आत्महत्या

बता दें की, साल 2016 में 24 और 25 अगस्त की रात सामूहिक बलात्कार सहित दंपति की हत्या हुई थी। CBI की ओर से की इस मामले में गहनता से जांच की गई। मामले की जांच के बाद 12 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया था। पर एक आरोपी ने बाद में सीबीआई की ओर से तलब किए जाने पर आत्महत्या कर ली थी।

Haryana Crime news : डिंगरहेडी हत्याकांड के हत्यारों को कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत, कुल्हाड़ी गैंग के चार आरोपियों को सुनाई सजा ए मौत Read More »