Haryana

Haryana Congress Lok Sabha candidate Update : हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की हुई फाइनल लिस्ट तैयार , भूपेंद्र हुड्‌डा नहीं लड़ेंगे चुनाव, 2 महिला कैंडिडेट को टिकट संभव

Haryana Congress Lok Sabha candidate Update : हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों पर आज फाइनल मुहर लगेगी। दिल्ली में होने वाले केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में 9 नामों पर चर्चा के बाद लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले हुई हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में बनाए गए पैनल में एक-एक नाम पर सहमति बन चुकी है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा चुनाव नहीं लड़ेंगे, वह अपने बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा की रोहतक सीट (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) के साथ अन्य सीटों के प्रचार पर फोकस करेंगे। इसकी पुष्टि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने खुद की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 2 सीटों पर पार्टी महिला उम्मीदवार उतार रही है।

ये होंगी कांग्रेस की महिला उम्मीदवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का लोकसभा चुनाव लड़ना तय है। सैलजा को कांग्रेस (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) के कुछ नेता अंबाला से चुनाव लड़वाना चाहते थे, मगर सैलजा ने सिरसा में रुचि दिखाई है। माना जा रहा है कि सैलजा का सिरसा से टिकट लगभग तय है।

पार्टी का दूसरा महिला चेहरा श्रुति चौधरी होंगी। उन्हें पार्टी भिवानी-महेंद्रगढ़ से टिकट देगी। इससे पहले वह यहां से सांसद रह चुकी हैं। हालांकि भिवानी में महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह की वजह से पेंच फंसा था।

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) नेतृत्व श्रुति को टिकट देने के पक्ष में था, लेकिन हुड्डा गुट ने यहां राव दान सिंह को लेकर अड़ा था, लेकिन बाद में श्रुति के नाम पर सहमति बन गई।

 

हिसार से बृजेंद्र ही लड़ेंगे चुनाव

लंबी जद्दोजहद के बाद हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह का टिकट लगभग तय है। बृजेंद्र सिंह इससे पहले भी इस सीट से भाजपा की टिकट पर सांसद रह चुके हैं, हाल ही में वह इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं फरीदाबाद से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, अंबाला (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) से विधायक वरुण मुलाना, भिवानी महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के नाम तय माने जा रहे हैं।

गुरुग्राम में राज बब्बर को टिकट दिया जा सकता है, लेकिन यहां पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के नाम पर भी चर्चा हुई है। सोनीपत में सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट दिया जा सकता है। कांग्रेस के नेशनल सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह राठौर व पानीपत निवासी बुल्ले शाह के नामों पर भी चर्चा हुई है।

 

हरियाणा कांग्रेस के लिए करनाल सीट बनी चुनौती

हरियाणा कांग्रेस के लिए करनाल सीट अभी भी चुनौती बनी हुई है। यहां NCP नेता मराठा वीरेंद्र वर्मा को टिकट मिलना संभव है, लेकिन यहां पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा के नाम पर भी चर्चा हुई है। इससे पहले इस सीट से फिल्म अभिनेता संजय दत्त के चुनाव लड़ने की भी चर्चा थी, लेकिन इस चर्चा को संजय दत्त ने खुद ही खारिज कर दिया था।

यहां से भाजपा ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर को प्रत्याशी बनाया है। खट्‌टर 2014 और 2019 से लगातार 2 बार विधायक रह चुके हैं।

Haryana Congress Lok Sabha candidate Update : हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की हुई फाइनल लिस्ट तैयार , भूपेंद्र हुड्‌डा नहीं लड़ेंगे चुनाव, 2 महिला कैंडिडेट को टिकट संभव Read More »

Jind Unemployed Youth Protest : जींद में जुटे प्रदेश भर के बेरोजगार युवा, निकाली बेरोजगारों की बारात, भाजपा कार्यालय में रखा दूल्हे का सेहरा

Jind Unemployed Youth Protest :  सीईटी की भर्ती को पूरा करवाने समेत सरकार द्वारा वायदे के अनुसार 60 हजार भर्तियां पूरी करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के बेरोजगार युवा जींद में जुटे। यहां जाट धर्मशाला से लेकर शहर से होते हुए भाजपा जिला कार्यालय तक बैंड-बाजे, रथ के साथ बारात निकाली गई और कार्यालय में पहुंचकर मांग पत्र तथा दूल्हे का सेहरा कार्यालय में सौंपा।

 

युवा नेता दिनेश ढांडा, अमर दांगी, नवीन कौशिक, दीपक लाठर, प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि पिछले चार साल से प्रदेश में कोई भी पक्की भर्ती नहीं की गई है। यहां तक की पटवारी और ग्राम सचिव की भर्ती तो लगातर पिछले दस साल से लंबित है। लंबे समय से प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पहले स्थान पर है।

 

हरियाणा सरकार (Jind Unemployed Youth Protest) ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो दिया लेकिन विडंबना यह है कि वही बेटियां आज पेपर देने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलने की वजह से सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। युवाओं ने कहा कि अगर सरकार उन्हें रोजगार नहीं देती है तो वह सरकार का आने वाले चुनाव में बहिष्कार करेंगे और गांव शहर और कस्बों में जाकर रोजगार के नाम पर वोट देने की अपील करेंगे।

 

युवाओं (Jind Unemployed Youth Protest) की मांग है कि सरकार जल्दी से जल्द सभी भर्तियों को निकाला जाए। जिन भर्तियों का पेपर हो चुका जैसे ग्रुप 56-57 उनको जल्दी से पूरा कर नई भर्ती निकाली जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 31 दिसंबर 2023 तक 60 हजार भर्तियों का वादा किया था, लेकिन वह अपने इस वादे से पीछे हटे।

 

फिर उन्होंने विधानसभा में 29 फरवरी 2024 तक 29 हजार नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन वह वादा भी पूरा नहीं किया। उन्होंने फिर कहा कि ग्रुप 56-57 की और ग्रुप सी की बाकि भर्ती ग्रुप डी से पहले करने की बात कही थी, लेकिन वह फिर से अपनी बात से पलट गए। वहीं अब नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी रोजगार को लेकर कोई बात नहीं की। ऐसे में युवाओं (Jind Unemployed Youth Protest) में काफी रोष है।

Jind Unemployed Youth Protest : जींद में जुटे प्रदेश भर के बेरोजगार युवा, निकाली बेरोजगारों की बारात, भाजपा कार्यालय में रखा दूल्हे का सेहरा Read More »

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा सरकार लोक सभा चुनाव के बाद हरियाणा कौशल रोजगार तहत भर्तियों में नौकरियां की बहार लाने वाली है। ऐसे में हरियाणा कौशल रोजगार के अंदर एक नई भर्ती का आवागमन होने जा रहा है।

आप सब आवदकों को अनुरोध करते हैं कि, आप सब लोग तैयार हो जाए जो भी भाई हरियाणा (Haryana koushal Rojgar bharti) के उम्मीदवार है, वह थोड़ी बहुत पढ़ाई स्टार्ट कर दे, क्योंकि अबकी बार हरियाणा कौशल रोजगार के पैटर्न में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

 

चपरासी से लेकर शिक्षक तक के पदों पर होगी भर्ती

हरियाणा सरकार लाने जा रही है ऐसे कई भर्तियां, जिसमें चपरासी से लेकर शिक्षक तक की भर्ती की जाएगी। बढ़ती बेरोजगारी में छोटे बड़े भाई बहनों को इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अच्छे से पढ़ाई करें और हरियाणा कौशल रोजगार की (Haryana koushal Rojgar bharti) इस भर्ती में अपना पद सुनिश्चित कर ले और सरकारी नौकरी ले ले और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । आप इस बार हरियाणा कौशल रोजगार की इस भर्ती प्रक्रिया में लग जाए।

 

भर्ती में उम्र सीमा क्या रहेगी ?

इस प्रति प्रक्रिया में उम्र सीमा की बात करें तो, इसमें भी 18 साल से लेकर 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। और आवेदन प्रक्रिया ऐसे जल्दी ही रहेगी, जैसे पहले जल्दी रही है।

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती Read More »

HSSC vacancy : हरियाणा में बम्पर भर्तियों की उम्मीद, सरकार ने HSSC का अध्यक्ष बदला

HSSC vacancy : आप सभी को पता होगा कि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC का पद बीते पिछले एक महीने से खाली था। क्योंकि पूर्व एचएसएससी अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। परंतु इस्तीफा देने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

आपको बता दें की, पिछले महीने ही हरियाणा सरकार के एक्स सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तभी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

एचएससीसी का पद किसको सौंपा गया ?

हरियाणा सरकार के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कई सारी जिम्मेदारी सौंप दी है। जिसमें हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC vacancy) की भी जिम्मेदारी ने नायब सिंह सैनी को सौंप दी थी। ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के अध्यक्ष का खाली पड़ा पद, भर दिया है।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन HSSC अध्यक्ष का पद के बारें में सूचना देते हुए नव निर्वाचन सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (HSSC vacancy) के पद को अब भर दिया गया है। अनुराग रस्तोगी को इस पद पर नियुक्त कर दिया गया है।

 

नए अध्यक्ष नियुक्त करने से अब क्या होगा ?

एचएससीसी नए अध्यक्ष पद नियुक्त होने के बाद ख्यास लगाएं जा रहें है की, कई सारी नई भर्तियां आने की उम्मीद है क्योंकि 1 महीने से करीब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC vacancy) का पद खाली पड़ा था और अब वह पद भर चुका है तो अब युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर है कि अब नौकरियों की बहार आने वाली है।

HSSC vacancy : हरियाणा में बम्पर भर्तियों की उम्मीद, सरकार ने HSSC का अध्यक्ष बदला Read More »

School bus accident case ; हरियाणा में 6 मासूमों की जान जाने के बाद जागा परिवहन विभाग, RTA सहायक सचिव प्रदीप कुमार सस्पेंड, सभी जिलों के लिए ये आदेश जारी

School bus accident case kanina : महेंद्रगढ़ जिले में कनीना के गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से अब तक छह बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है।

 

हरियाणा, चंडीगढ़ परिवहन आयुक्त यशेंद्र सिंह ने नारनौल में डीटीओ-सह-सचिव, आरटीए, महेंद्रगढ़ के कार्यालय में सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन को आदेश में कहा लिखा गया है कि, सहायक सचिव जिले के भीतर वैध दस्तावेजों के बिना सड़क पर चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण करने में विफल रहे हैं।

 

जिसके कारण स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस (School bus accident case kanina) पंजीकरण संख्या एचआर-66A-7514, जो वैध दस्तावेजों के बिना सड़क पर चल रही थी, आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिणामस्वरूप 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और घायल हो गए।

हालांकि उन्हें हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम -5 के तहत स्वीकार्य निर्वाह भत्ता मिलेगा।

School bus accident case ; हरियाणा में 6 मासूमों की जान जाने के बाद जागा परिवहन विभाग, RTA सहायक सचिव प्रदीप कुमार सस्पेंड, सभी जिलों के लिए ये आदेश जारी Read More »

HBSE result information  : 10वीं – 12वीं विद्यार्थियों का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट पर क्या कहा

HBSE result information  : हरियाणा बोर्ड के एग्जाम अभी कुछ दिन पहले ही समाप्त हुए है। इसी बीच हरियाणा बोर्ड को लेकर अभी-अभी एक खुश खबरी आई है। हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने अभी-अभी घोषणा करते हुए बताया है किए हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा की उतर पुस्तिका जांच की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जिसके बाद रिजल्ट को जारी करने के लिए तारिखों की समीक्षा की जाएगी।

 

कब होगा रिजल्ट जारी ?

गौरतलब है कि, हरियाणा बोर्ड (HBSE result information) के अध्यक्ष ने बताया कि, रिजल्ट आज से करीब 50 से 60 दिन के अंदर आ जाएगा यानी कि, हिसाब लगाया जाए तो आपका रिजल्ट 15 जून तक घोषित कर दिया जाएगा और दसवीं कक्षा का रिजल्ट 15 जून को घोषित होगा और वही 12वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को घोषित कर दिया जाएगा।

अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा बोर्ड (HBSE result information) की 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट अभी जल्द जारी होने वाला है, क्योंकि हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका जांच की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जिसके बाद रिजल्ट को जारी करने की तारिखों पर समीक्षा की जाएगी।

HBSE result information  : 10वीं – 12वीं विद्यार्थियों का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट पर क्या कहा Read More »

School bus accident ; हरियाणा में स्कूल बस पलटी, दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत और 37 घायल; मची चीख-पुकार

School bus accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना क्षेत्र के गांव उन्हाणी स्थित महिला कॉलेज के पास वीरवार सुबह एक स्कूल के बस चालक चलती बस से कूद गया और बस एक पेड़ से टकराकर पलट गई।

 

दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बस पलटते ही स्कूली बच्चे बस के शीशों में से बाहर निकल कर गिर गए। इस घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय 5 की और मौत हो गई है। कुल 6 बच्चों की मौत बताई जा रही है।

 

बस में कुल 45 बच्चे थे और 37 घायल हैं। जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की यह स्कूल बस सेहलंग, झाड़ली, धनौंदा, से कनीना की ओर बच्चों को लेकर आ रहे थे। ईद की छुट्टी होने के बावजूद भी छुट्टी नहीं की गई थी।

 

 

बस से कूद गया चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक बस से कूद गया। इसके बाद बस का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। इस कारण बस पलट गई। बस की गति तेज होने की वजह से कुछ बच्चे शीशे तोड़ते हुए बाहर निकल कर गिए गए।

 

करीब दस बच्चों की हालत गंभीर है और करीब 35 बच्चे घायल हैं। इनको तुरंत कनीना लाया गया। यहां से कुछ नारनौल, पीजीआइएमएस रोहतक और रेवाड़ी रेफर कर दिए गए। एक बच्चे छितरौली के बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई है। पुलिस को वैन को उठाकर पुलिस थाने में ले आई। चालक अभी तक फरार है।

 

School bus accident ; हरियाणा में स्कूल बस पलटी, दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत और 37 घायल; मची चीख-पुकार Read More »

Haryana old name news : पुराने जमानें में हरियाणा का क्या नाम था, आए जानें

Haryana old name news : भारत के सबसे अच्छे और खुशहाल राज्यों में से एक राज्य हरा-भरे मैदानों से भरी हरियाली सा हरियाणा। आज के समय में हरियाणा अपनी कृषि प्रधान और सांस्कृतिक परम्पराओं के लिए जाना जाता है। हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक और परंपराएं ऐतिहासिक पुराणिक ग्रंथ महाभारत से जुड़ी हुई है।

 

राज्य का गठन कब हुआ था ?

सन् 15 अगस्त 1947 भारत और पाकिस्तान के विभाजन के 19 साल बाद बड़े भाई पंजाब प्रांत से हरियाणा (Haryana old name news) अलग हो गया था। पंजाब से अलग होने का कारण राजनीतिक और भाषा-बोली प्रमुख कारण माना जाता है। पंजाब से अलग होकर हरियाणा राज्य का गठन सन् 1 नवंबर 1966 को हुआ था।

गठित राज्य का पहला मुख्यमंत्री भागवद् दयाल शर्मा को जनता के द्वारा चुना गया था। जब हरियाण पंजाब से अलग हुआ, तब हरियाणा में 7 जिलें थे, अब जिलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

 

पुराने जमानें में हरियाणा का पुराना नाम

अगर हम हरियाणा के पुराने नाम (Haryana old name news) के बारें में बात करें तो, शायद किसी को पता भी नी होगा। ऐसे में इसके पीछे बहुत से कारण है, क्योंकि हरियाणा (Haryana old name news) के कई सारे नाम हैं। आए फिर आपको बताएं हरियाणा राज्य को पुराने जमानें में किस नाम से पुकारा जाता था।

आपको बता दें कि, हरियाणा को पुराने जमाने के समय ब्रह्मावर्त आर्यावर्त और ब्राहौ-उपदेश के नाम से पुकारा जाता था। कहा जाता है कि, ये नाम हरियाणा की भूमि पर ब्रह्मा भगवान के उद्धव पर आधारित है। हरियाणा के भूमि को आर्यों का स्थान एंव वैदिक संस्कृतियों और अन्य संस्कारों के उपदेशों का घर भी माना जाता हैं।

 

Haryana old name news : पुराने जमानें में हरियाणा का क्या नाम था, आए जानें Read More »

Haryana Roadways news: Now full tickets will be charged for children and elderly people in buses, only these people will get discount

Haryana Roadways : अब बसों में बच्चों और बुजुर्गों का भी पूरा टिकट लगेगा, केवल इन लोगों को मिलेगी छूट

Haryana AC Roadways Bus Service : हरियाणा सरकार ने एसी बसों में बच्चों और बुजुर्गों का आधा टिकट पूरी तरह निरस्त कर दी। ऐसे में हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रहीं एसी बसों का सफर अब और महंगा हो गया है। नए आदेशों के मुताबिक एसी बसों में 3 से 12 साल तक के बच्चे का भी पूरा टिकट लगेगा । इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी पूरी टिकट खरीदनी पड़ेगी

आपको बता दें कि, हरियाणा राज्य परिवहन निदेशालय  (Haryana AC Roadways Bus Service)की ओर से सभी डिपो के महाप्रबंधकों को लेटर के माध्यम से ये निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले हरियाणा रोडवेज की सामान्य और एसी बसों में 3.12 साल तक के बच्चों का और 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजन का आधा टिकट लगता था।

 

कब हुए आदेश लागू ?

हरियाणा परिवहन निदेशालय (Haryana AC Roadways Bus Service) द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नया नियम 2 अप्रैल से लागू हो गया है। इस आदेश के हिसाब से एसी बसों में सभी रोडवेज कर्मचारियोंए पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी यात्रा के दौरान टिकट लेना होगा।

 

एसी बसों में पत्रकारों और पूर्व विधायकों को मिलेगी छूट

एसी बसों में यात्रा करने के लिए कुछ वर्गों को आरक्षण दिया गया है। इस आरक्षण वर्ग में मान्यता प्राप्त पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक शामिल हैं। इनमें मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके सहायक को 2 सीट बस में मिल सकेंगी

 

आपको बता दें कि, कोई भी एक पत्रकार साल में 4 हजार किलोमीटर तक का सफर आरक्षण के तहत कर सकता है। वहीं, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति को किराए में 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी। आपातकाल में प्रभावित व्यक्ति यदि विदुर या विधवा है तो उसके साथ एक सहायक को भी मुफ्त सुविधा मिलेगी।

 

इसी तरह नए नियमों के अनुसार पूर्व विधायक की 60 साल या उससे अधिक उम्र होने पर उसके साथ एक सहायक भी फ्री यात्रा कर सकेगा। बता दें कि अंबाला डिपो की ओर से 10 एसी बसों (Haryana AC Roadways Bus Service) का संचालन किया जा रहा है। सरकारी प्रस्ताव के अनुसार, जुलाई 2023 से राज्य में 150 एसी बसों का संचालन होना था।

 

अंबाला से दिल्ली तक कितना हुआ किराया ?

वहीं अंबाला से दिल्ली तक अब पूरी टिकट का 330 रुपए किराया लगेगा। पहले 12 साल तक के बच्चे व 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन का आधा किराया 165 रूपये लगता था।

 


Read Also : 

Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल

Haryana Roadways : अब बसों में बच्चों और बुजुर्गों का भी पूरा टिकट लगेगा, केवल इन लोगों को मिलेगी छूट Read More »

family ID new update Haryana government took big action on two family IDs made in the name of different members of a family

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी 2 फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन l फैमिली आईडी के लिए हरियाणा सरकार ने सर्वे एक नया रास्ता निकाला। बता दें कि, फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार बिजली विभाग को सर्वे करने के आर्डर जारी कर दिए हैं।

 

सर्वे में क्या होगा ?

गौरतलब है कि, जिन भी परिवारों ने आज तक नई फैमिली आईडी (family Id news update ) बनवाई है या वह आईडी पुरानी बनी हुई है तो उसके संदर्भ में हरियाणा सरकार बिजली विभाग को सर्वे करने के आर्डर जारी कर दिए हैं। जिसमें उन सभी परिवारों की फैमिली आईडी से उनके बिजली कनेक्शन लिंक किया जा रहे हैं।

 

अगर एक छत के नीचे एकए दो या दो से अधिक फैमिली आईडी (family Id new update ) बनी हुई है उन सभी फैमिली आईडी के मुखिया के नाम बिजली कनेक्शन अनिवार्य है अगर बिजली कनेक्शन नहीं मिलता तो उन सभी पीपीपी आईडी को एक फैमिली आईडी में जोड़ दिया जाएगा। अगर कोई परिवार किराए के घर पर रहता है तो उसको इस मामले में राहत मिलेगी।

 

जिसका बिजली कनेक्शन नही है वो क्या करें ?

जिन फैमिली आईडी (family Id new update ) के मुखिया के नाम बिजली कनेक्शन नहीं है वह अपने नाम जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन लगवा लेए ताकि आपके बिजली कनेक्शन पर आपकी फैमिली आईडी मैपिंग हो सके।

 


Read Also : 

Raw employee confirm ; हरियाणा में सैंकड़ों कच्चे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द होंगे पक्के, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी 2 फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन Read More »