टेक ज्ञान

टेक ज्ञान

Getting a passport made easy! Now work will be done without carrying documents, know this new rule

Digi Locker App : पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान ! बिना दस्तावेज ले जाए बनेगा अब काम, जानें ये नया नियम

Digi Locker App : भारतीय केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष नियमाें में परिवर्तन किया था। ऐसे में अब आप पासपोर्ट बनवाने के लिए अनिवार्य दस्तावेजों को ऑनलाइन डीजी लॉकर एप्प (Digi Locker App) पर भी अपलोड कर सकते हो। इसके बाद आपका काम आसान हो जाएगा। बल्कि आपको कोई दस्तावेज फॉटो कॉपी करवाकर लेकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। दिलचस्प बात ये है कि, इससे आपका काम भी बहुत आसानी से हो जाएगा और आप डीगी लॉकर की सहायता से सभी दस्तावेज दिखा भी सकते हैं।

 

क्या है यह लॉकर (Digi Locker)

भारतीय केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया, ये एक उम्दा वर्चुअल लॉकर है और आप इस पर सभी दस्तावेजों को आसानी से अपलोड कर सकते हो। इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर सभी दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हो। सर्टिफिकेट्स को भी इसमें रखा जा सकता है। अगर आप यहां पर दस्तावेजों को स्टोर करते हो तो आपको ओरिजनल रखने की जरूरत नहीं होती है।

Digi Locker App : पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान ! बिना दस्तावेज ले जाए बनेगा अब काम, जानें ये नया नियम Read More »

Change PIN password of UPI on phone and Google Pay? Otherwise the bank will be empty

Change UPI pin password : फोन पे और गूगल पे यूपीआई का पिन पासवर्ड बदलें ? नहीं तो हो जाएगा बैंक खाली

Change UPI pin password : यदि आप यूपीआई पेमेंट ऐप गूगल पे और फोन पे यूजर्स हैं, तो आपके लिए बेहत अधि सूचना है। यदि आपने फोन पे और गूगल पे से यूपीआई पेमेंट करते हैं, तो आपका अपना पिन पासवर्ड बदल लेना चाहिए। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि लोग एक भी पिन पासवर्ड को लंबे वक्त तक प्रयोग करते हैं, जिसे पिन पासवर्ड चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है।

 

 

 

 

गूगल पे का पिन पासवर्ड कैसे बदलें

 

  • सबसे पहले आप गूगल पे ऐप काे ओपन करें।
  • इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • फिर आप बैंक अकाउंट पर टैप करें।
  • यदि आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट यूपीआई पेमेंट के लिए लिंक हैं, तो किसी एक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट दिखेंगे, जिस पर आपको टैप करना होगा।
  • इसके बाद फिर आपका Change UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहाँ आपको अपना मौजूदा पिन डालना होगा।
  • इसके बाद आपको फिर नया पिन डालने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद नए पिन को दोबारा से डालकर कंफर्म करना होगा।
  • इस तरह के अपका गूगल पे का पिन पासवर्ड चेंज हो जाएगा।

 फोन पे का पिन पासवर्ड कैसे बदलें ?

 

  • सबसे पहले आप Phone Pay ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद आप Phone Pay ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • इसके बाद आप Payment Methods section के राइट की ओर स्क्रॉल करें
  • अब आप उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिसके UPI पिन को रीसेट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद अब आप Reset UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप सेलेक्ट गए बैंक अकाउंट से लिंक अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करें।
  • अब आपके कार्ड डिटेल दर्ज करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब आप इस ओटीपी को दर्ज करें।
  • आप अपने डेबिट/एटीएम कार्ड से लिंक 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद आप नया UPI पिन सेट करने के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद आप कंफर्म बटन पर टैप करें।

Change UPI pin password : फोन पे और गूगल पे यूपीआई का पिन पासवर्ड बदलें ? नहीं तो हो जाएगा बैंक खाली Read More »

This bank institution is giving the cheapest personal loan up to Rs 10 lakh, know the complete information about how to get the loan.

Canera bank Personal Loan : यह बैंक संस्था दे रही सबसे सस्‍ता 10 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन, जाने पूरी जानकारी कैसा मिलेगा लोन

Canera bank Personal Loan : आसान ब्याज दरों पर केनरा बैंक से ग्राहक अधिकतम 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और उस पर लगने वाला ब्याज दर 10.95℅ से 16.40% तक वार्षिक है।

 

किसको मिलेगा यह पर्सनल लोन

इस तरीके के पर्सनल लोन (Canera bank Personal Loan) को हर व्यक्ति ले सकता है जिसका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच में है तो, अगर आपका भी सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच में है तो, आपको भी केनरा बैंक के तरफ से पर्सनल मिल जाएगा

 

 

 

 

पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • सैलरी स्लिप और दो फोटोग्राफ्स

इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आपको बैंक के अधिकारी से संपर्क करने पर मिल सकती है।

 

 

 

 

पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप केनरा बैंक से पर्सनल (Canera bank Personal Loan) लेना चाहते हैं तो, आपको नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा। वहां पर आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए मिलेगा, जिसमें आपको दी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है और मांगे गए डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को अटैच करना होगा। फार्म जमा करने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। अगर आपका आवेदन प्रमाणित हो जाता है तो आपके लोन की राशि डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 

 

 

 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

केनरा बैंक में पर्सनल लोन (Canera bank Personal Loan) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    इसके बाद आपको लोन के सेक्शन में पर्सनल लोन का विकल्प मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप पर्सनल लोन पर क्लिक करेंगे आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि केनरा होम लोन, केनरा बजट, केनरा पेंशन, केनरा कैश, टीचर्स लोन आदि। आपको अपने अनुसार विकल्प का चुनाव करना है यानि जिस उद्देश्य के लिए आपको लोन चाहिए उस विकल्प का चुनाव करना है।
  • इसके बाद दिए गए आवेदन को सही-सही भरकर मांगेंगे डॉक्यूमेंट को अटैच करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन की सत्यता की जांच होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Canera bank Personal Loan : यह बैंक संस्था दे रही सबसे सस्‍ता 10 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन, जाने पूरी जानकारी कैसा मिलेगा लोन Read More »

Women like such men very much, they never leave them.

Chanakya Niti : ऐसे पुरुषों को बेतहाशा पसंद करती हैं महिलाएं, कभी छोड़कर नहीं जाती हैं

Chanakya Niti : जीवन में एक लड़की या महिला का हमसफर कैसा हो, इसके लिए भारत के महान अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कई बातों का उल्लेख किया है। अक्सर आपने देखा होगा कि, महिलाएं ज्यादा बोलती हैं। ऐसे में वह हमेशा से चाहती हैं कि, उनका पार्टनर उन्हें सुकून से सुने। लड़कियां हर बात किसी से नहीं कहती हैं, लेकिन जिससे वो बात करना पसंद करती हैं, उसे वह अपनी हर बात ही शेयर करती हैं। लड़कियां चाहती है कि, उनका पार्टनर उनको साये की तरह सुनें। महिलाओं को उनकी बातें सुनने वाले पुरुष काफी भाते हैं।

 

 

 

लड़की कैसे दीवाने सपने देखती है ?

आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) कहते हैं कि, किसी भी इंसान के व्यक्तित्व का पता उसकी हरकतों और चाल-ढाल से चल सकता है। हर लड़की का सपना होता है कि, उसका होने वाला पार्टनर न केवल देखने में बेहतर हो बल्कि उसकी आदतें भी दिल को जीत लेने वाली हों। वह उन्हें सच्चा प्यार करे।

बता दें कि, चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है, जिनको देखकर एक महिला पुरुष की तरफ आकर्षित होती है। पुरुषों की ऐसी आदतों को महिलाएं भरी महफिल या शांत जगह दोनों जगह नोटिस करती हैं। उनकी यह आदतें ही एक महिला को अपना दीवाना बना सकते हैं।

 

 

 

बेहतर पार्टनर में लड़कियां/ महिलाएं क्या नोटिस करती हैं ?

भारत देश के महान राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री ने पुरुषों के लिए अपनी नीति (Chanakya Niti) में बताया है कि, जो इंसान ईमानदार होता है, उस पर लड़कियां जल्दी आकर्षित होती हैं। महिलाओं को नेक दिल पुरुष काफी पसंद आते हैं। महिलाओं और लड़कियों का मानना होता है कि, ईमानदार पुरुष अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते हैं। भरी महफिल में अगर लड़कियां ऐसे पुरुषों को देखते ही उसे प्रपोज करने का मूड बना लेती हैं।

 

 

 

 

लड़कियां किन पुरुषों पर जल्द प्रभावित होती है ?

दरसल, देखा जाता हैं कि कुछ पुरुष अपने से छोटे तबकों के लोगों से बदतमीजी से बात करते हैं। वहीं, कुछ पुरुष ऐसे होते हैं, जो दूसरों की हमेशा मदद करते हैं और अपनी मधुर वाणी से दूसरों का दिल जीत लेते हैं। पुरुषों की यह शालीनता लड़कियों/महिलाओं को जल्दी प्रभावित करती है। दूसरों के प्रति पुरुषों का अच्छा व्यवहार लड़कियों को आकर्षित करता है।

Chanakya Niti : ऐसे पुरुषों को बेतहाशा पसंद करती हैं महिलाएं, कभी छोड़कर नहीं जाती हैं Read More »

What happens to the liquor seized during the Code of Conduct, can anyone use it?

Seized liquor in election : आचार संहिता के दौरान जब्त होने वाली दारू का क्या होता है, क्या उसे कोई यूज कर सकता है ?

Seized liquor in election : लोकसभा ईलेक्शन 2024 के दूसरे चरण ( 2nd Phase )  का ईलेक्शन 26 अप्रैल को होने वाला है। इससे पहले 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है। बता दें कि, 18 वीं लोकसभा ईलेक्शन  के लिए मतगणना  चार जून को होगी। इसके अलावा देश में आदर्श आचार संहिता चुनाव की घोषणा होने के बाद ही लागू हो जाती है। लेकिन सवाल ये है कि ईलेक्शन के दौरान जब्त दारू और पैसों का क्या होता है।

 

 

 

जब्त की गई शराब का क्या होता है ?

बता दें कि, ईलेक्शन के दौरान कैश के अलावा भारी मात्रा में दारू भी जब्त (Seized liquor in election ) की जाती है। अक्सर नेता ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटने का काम करते हैं। इस दौरान सुरक्षाकर्मी जांच के दौरान अवैध तरीके से लाई गई दारू को जब्त कर लेते हैं। हालांकि अगर शराब कानूनी तरीके से बिल और सही मात्रा के साथ खरीदी जाती है, तो उसे छोड़ दिया जाता है।

 

लेकिन बिना कागजों के लेकर जाने पर उसे जब्त कर लिया जाता है। बता दें कि चुनाव के दौरान मिली सभी दारू को सबसे पहले तो एक जगह जमा कर दिया जाता है। जिसके बाद उसे एक साथ नष्ट कर दिया जाता है। आप ऐसी कई फोटोज देखी होगी, जिसमें एक स्थान पर भारी संख्या में बोतलों (Seized liquor in election ) को मैदान में रखा जाता है और रोडरोलर से उन्हें कुचल कर नष्ट किया जाता है।

 

 

 

कैश जब्त का क्या होता है ?

बता दें कि, चुनाव के दौरान अधिकतर काले धन का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए पुलिस छापे और जांच के दौरान काले धन को जब्त करती है। इसके अलावा पुलिस संदिग्ध गाड़ियों और लोगों की जांच करती है. इस दौरान लिमिट से ज्यादा कैश लेकर जाने पर पुलिस उन्हें (Seized liquor in election ) जब्त कर लेती है।

 

हालांकि इस दौरान जो पैसे वैध तरीके से निकाले जाते हैं और उनका बिल और रशीद होता है, उसे पुलिस छोड़ भी देती है। बता दें कि, चुनाव के दौरान पुलिस जो भी कैश या नगदी जब्त करती है, उसे आयकर विभाग को सौंप दिया जाता है। हालांकि पुलिस जिस व्यक्ति से कैश बरामद करती है, वह बाद में इसके लिए क्लेम कर सकता है। पैसा वैध होने पर पैसा उसे वापस कर दिया जाता है।

 

 

Seized liquor in election : आचार संहिता के दौरान जब्त होने वाली दारू का क्या होता है, क्या उसे कोई यूज कर सकता है ? Read More »

Those who do not have Voter ID will also be able to vote with these 12 identity cards.

Lok Sabha Elections Voter Id : जिनके पास वोटर आईडी नहीं है , वो इन 12 पहचान पत्र के साथ भी कर सकेंगे मतदान

Lok Sabha Elections Voter Id : लोकसभा ईलेक्शन में मत प्रतिशत बढ़ाने को लिए जिला निर्वाचन आयोग ने जरूरी कदम उठाएं हैं। इसके तहत वोटर लिस्ट में नाम होने पर आप वोटर आईडी न होने पर 12 पहचान पत्र के साथ भी मतदान कर सकेंगे। साथ ही 18 वर्ष की आयु पार कर चुके ऐसे युवा जिन्हें अभी तक वोटर आईडी कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है वो भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

 

लोकसभा ईलेक्शन में मत प्रतिशत बढ़ाने को लिए जिला निर्वाचन आयोग की ओर से जरूरी कदम उठाए गए हैं। 18 वर्ष की आयु पार कर चुके ऐसे लोग, जिन्होंने मतदाता पहचान के लिए आवेदन किया था, लेकिन मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

वह भी मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। बशर्ते उनका मतदाता सूची में नाम होना चाहिए। ऐसे लोग जिनका वोटर कार्ड खो गया या नहीं मिल रहा है वह भी फोटोयुक्त 12 पहचान पत्र दिखाकर मतदाता सूची में नाम होने पर मतदान कर सकेंगे।

 

नोएडा विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विवेकानंद मिश्र का कहना है कि, ऐसे लोग जिनके पास मतदाता पहचान पत्र (Voter Id ) नहीं बना है। लेकिन मतदाता सूची में नाम है तो वह मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची (voter list) में नाम देख सकते है। मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद मतदाता को अपने बीएलओ के साथ मतदान केंद्र का पता चलता है।

वोटर लिस्ट में नाम खोजने का प्रोसेस

 

  • गूगल पर जाकर https://voters.eci.gov.in/ टाइप करें
  • सर्च इन इलेक्टोरल रोल (Search in Electoral Roll) पर क्लिक करें
  • भाषा का चयन करे/Select Language पर क्लिक कर अपनी भाषा चुनें
  • ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC पर क्लिक करें
  • खाली बाक्स में ईपीआईसी संख्या/ EPIC Number दर्ज करे
  • खाली बाक्स में राज्य/State में अपने राज्य को दर्ज करे
  • खाली बाक्स में कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करे
  • इसके बाद मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं पता चल जाएगा

वोटर लिस्ट में (विवरण द्वारा) वोटर लिस्ट में नाम खोजने का प्रोसेस

 

गूगल पर जाकर https://voters.eci.gov.in/ टाइप करें।

सर्च इन इलोक्टोरल रोल (Search in Electoral Roll) पर क्लिक करें।

विवरण द्वारा द्वारा खोजे आप्शन पर क्लिक करें।

राज्य और भाषा का चयन करें।

प्रथम नाम, मध्य नाम, उपनाम, रिश्तेदार का प्रथम नाम/रिश्तेदार का उपनाम/जन्म तिथि/आयु/लिंग/जिला/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी जानकारी दर्ज करें।

खाली बाक्स में कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करें।

इसके बाद मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं पता चल जाएगा।

वोटर लिस्ट में (मोबाइल द्वारा) वोटर लिस्ट में नाम खोजने का प्रोसेस

 

  1. गूगल पर जाकर https://voters.eci.gov.in/ टाइप करें।
  2. सर्च इन इलोक्टोरल रोल (Search in Electoral Roll) पर क्लिक करें।
  3. मोबाइल द्वारा खोजे आप्शन पर क्लिक करें।
  4. मोबाइल द्वारा खोजें खाली बाक्स में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  5. खाली बाक्स में कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करें।
  6. इसके बाद मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं पता चल जाएगा।

यह वोटर आईडी दिखाकर कर सकेंगे कर सकेंगे मतदान

 

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • भारतीय पासपोर्ट
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
  • फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
  • बैंक व डाकघर की फोटो युक्त पासबुक
  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय)
  • विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी)
  • सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी पहचान पत्र
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत महा रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड

Lok Sabha Elections Voter Id : जिनके पास वोटर आईडी नहीं है , वो इन 12 पहचान पत्र के साथ भी कर सकेंगे मतदान Read More »

This is the richest family on earth, house worth Rs 4000 crore, 8 private jets and 700 luxury cars, don't even ask about the property.

World’s Richest Family : ये है धरती का सबसे बड़ा अमीर परिवार, 4000 करोड़ का घर, 8 प्राइवेट जेट और 700 लग्‍जरी कारें, संपत्ति तो पूछो ही मत

World’s Richest Family : दुनिया की सबसे बड़ा अमीर परिवार की बात करें तो यह एलन मस्‍क से भी डेढ़ गुना ज्‍यादा अमीर है। इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि इस फैमिली के पास 700 लग्जरी कारें हैं।

सब जानते हैं की दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क है । लेकिन, क्‍या आप दुनिया की सबसे अमीर फैमिली (World’s Richest Family) के बारे में जानते हैं। इस फैमिली की लग्‍जरी लाइफ के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं। आलीशन महल जो हजारों करोड़ रुपये का है और कारों की संख्‍या इतनी जो किसी बड़े से बड़े शोरूम में भी नहीं होतीं। फैमिली में जितने मेंबर नहीं, उससे ज्‍यादा तो कारें खड़ी हैं, वह भी सब के सब लग्‍जरी मॉडल वाली कारें।

 

 

 

ब्लूमबर्ग ने अमीरों की संपति रिपोर्ट जारी की

ब्‍लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट कहती है कि, इस फैमिली के पास 8 प्राइवेट जेट के अलावा करीब 700 लग्‍जरी कारें और एक याट है, जिस पर गोल्‍फ तक खेला जा सकता है। हम बात कर रहे हैं अबु धाबी की रॉयल फैमिली की, जिसे अल नयन फैमिली के नाम से भी जाना जाता है।

यह दुनिया की सबसे अमीर फैमिली (World’s Richest Family) है, जिसकी कुल नेट वर्थ फरवरी, 2024 तक 25,33,113 करोड़ रुपये आंकी गई। यह रकम एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 14,87,360 करोड़ रुपये से भी कहीं ज्‍यादा है।

 

 

 

4 हजार करोड़ का घर

संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के प्रेसीडेंट और हेड ऑफ स्‍टेट शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नयन की फैमिली (World’s Richest Family) का दुनियाभर में हजारों तरह का निवेश है। उनके घर की कीमत ही 4 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा है, इसके अलावा 700 लग्‍जरी कारों का काफिला भी इस फैमिली के पास है।

इस काफिले में कुछ रेयर मॉडल भी हैं, इसके अलावा 8 प्राइवेट जेट भी हैं। इस महल का नाम है कस्र अल वतन, जो 3.80 लाख वर्गफुट में बना हुआ है। इसके दरवाजे पर 37 मीटर चौड़ा गुंबद बना हुआ है।

 

 

 

दुनियाभर में यहां – यहां संपत्ति हैं

रॉयल पैलेस के अलावा इस फैमिली (World’s Richest Family) के पास दुनियाभर में खरीदी गई प्रॉपर्टीज हैं। पेरिस में चैट्यू डी बैलॉ, यूके में कई प्रॉपर्टी होने की वजह से शेख खलीफा को ‘लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन’ कहा जाता है। इस फैमिली ने दुनियाभर में निवेश भी किए हैं। इसमें एलन मस्‍क की कंपनी SpaceX और रिहाना की लॉजरी कंपनी Savage X का नाम भी शामिल है।

 

 

 

यॉट पर बना है गोल्‍फ कोर्स

रॉयल फैमिली के पास दुनिया का सबसे बड़ा यॉट भी है, जिस पर बाकायदा गोल्‍फ कोर्स बना हुआ है। ब्‍लू सुपरयॉट की लंबाई करीब 591 फीट है, जो जेफ बेजोस की सुपरयॉट कोरू से भी ज्‍यादा है. इसकी कीमत करीब 4,991 करोड़ रुपये है। इस फैमिली के दस्‍ते में बुगाती, फेरारी, मैक्‍लॉरेन, मर्सिडीज बेंज और लैम्‍बोर्गिनी सहित कई कारें हैं।

World’s Richest Family : ये है धरती का सबसे बड़ा अमीर परिवार, 4000 करोड़ का घर, 8 प्राइवेट जेट और 700 लग्‍जरी कारें, संपत्ति तो पूछो ही मत Read More »

UGC announced, now students scoring 75 percent marks will be able to directly take admission in PhD.

UGC Net Update 2024 : यूजीसी ने किया एलान, अब 75 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र सीधे ले सकेंगे पीएचडी में दाखिला

UGC Net Update 2024 : चार वर्षीय स्नातक कोर्स कर रहे या फिर करने जा रहे विद्यार्थी पीएचडी में एडमिशन ले सकेंगे। अब वह इस कोर्स को करने के बाद सीधे पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे और यूजीसी नेट के लिए आवेदन भी कर सकेगे। पीएचडी में दाखिले के लिए उन्हें चार वर्षीय स्नातक कोर्स में कम से कम 75 प्रतिशत अंक या फिर उसके समकक्ष ग्रेड हासिल करना होगा।

 

 

इस वर्ष से लागू होगी व्यवस्था

गौरतलब है की, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC Net Update 2024) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत शुरू किए गए चार वर्षीय स्नातक कोर्सों की ओर विद्यार्थियों के रुझान को बढ़ाने के लिए यह अहम कदम उठाए हैं। यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के अनुसार, यह व्यवस्था इसी वर्ष से लागू हो जाएगी।

 

 

(UGC Net Update 2024) पीएचडी के दाखिले में इन छात्रों को मिलेगी छूट

बता दें की, इस दौरान एससी, एसटी, ओबीसी (नान-क्रीमी लेयर), दिव्यांगजनों और ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को पीएचडी के दाखिले में पांच प्रतिशत या उसके समकक्ष ग्रेड की छूट भी मिलेगी। इसके साथ चार वर्षीय स्नातक कोर्स करने वाले छात्र अब सीधे यूजीसी नेट के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। इनमें ऐसे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे जोकि चार वर्षीय स्नातक कोर्स के अंतिम वर्ष में होंगे।

 

 

(UGC Net Update 2024) आवेदन के दौरान विषय करने होंगे तय

आयोग ने इसके साथ ही चार वर्षीय स्नातक कोर्स (UGC Net Update 2024) करने वाले छात्रों को एक और बड़ी राहत दी है। यूजीसी नेट के लिए उन्हें विषयों की बाध्यता से छूट दे दी है। यानी अब वह कोई भी विषय चुन सकेंगे। उनके लिए अब इसकी अनिवार्यता नहीं होगी कि स्नातक में उन्होंने जो विषय पढ़े हैं, उनका ही चयन करना है। हालांकि उन्हें आवेदन के दौरान विषय तय करने होंगे।

UGC Net Update 2024 : यूजीसी ने किया एलान, अब 75 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र सीधे ले सकेंगे पीएचडी में दाखिला Read More »

Big update coming in WhatsApp, you will be able to send HD photos and files even offline

Offline WhatsApp feature update : WhatsApp में आ रहा बड़ा अपडेट, ऑफलाइन भी भेज सकेंगे एचडी फोटो और फाइल

Offline WhatsApp feature update : व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर्स को लेकर जानकारी दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिना इंटरनेट शेयर की जाने वाली फाइल भी एंक्रिप्टेड और सिक्योर होंगी। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

 

 

व्हाट्सएप पर ये शेयर कर सकेंगे ऑफलाइन

WhatsApp एक बहुत ही बड़े फीचर (Offline WhatsApp feature update) पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद मीडिया और फाइल भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। नए फीचर को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आई हैं। इस फीचर के रिलीज होने के बाद फोटो, वीडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट को ऑफलाइन भी शेयर किया जा सकेगा।

व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर्स को लेकर जानकारी दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिना इंटरनेट शेयर की जाने वाली फाइल भी एंक्रिप्टेड और सिक्योर होंगी। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

 

 

 

व्हाट्सएप ऐप कैसे करेंगे ऑफलाइन काम ?

बता दें की, WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की फिलहला बीटा टेस्टिंग हो रही है। नया फीचर एंड्रॉयड के नियरबाय सिस्टम पर काम करता है। नियरबाय का नाम अब क्विक शेयर हो गया है और यह ब्लूटुथ के जरिए एक कनेक्शन बनाता है जिसके जरिए आसपास की दो डिवाइस के बीच फाइल शेयर की जाती हैं।

इसका मतलब यह है कि आप दूर बैठे किसी शख्स को WhatsApp के इस नए फीचर (Offline WhatsApp feature update) के जरिए बिना इंटरनेट मैसेज नहीं भेज सकेंगे। अपकमिंग फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको व्हाट्सएप को अपनी फोटो गैलरी का एक्सेस भी देना होगा। इसके अलावा लोकेशन की भी परमिशन देनी होगी।

WhatsApp में आने वाला यह फीचर (Offline WhatsApp feature update) काफी हद तक एपल के एयरड्रॉप, ShareIT और गूगल के क्विक शेयर की तरह काम करेगा। इस टेक्निक में सेलुलर इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन के बिना फाइल शेयर की जाती हैं।

Offline WhatsApp feature update : WhatsApp में आ रहा बड़ा अपडेट, ऑफलाइन भी भेज सकेंगे एचडी फोटो और फाइल Read More »