टेक ज्ञान

टेक ज्ञान

Elon Musk can start Starlink internet service in Sri Lanka! Let us know how this internet will work.

Star Link Internet Service News : एलन मस्क स्टारलिंक इंटरनेट की सेवा श्रीलंका में शुरु कर सकते हैं ! यह इंटरनेट कैसे काम करेगा, आए जानें

Star Link Internet Service News : दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में से एक एलन मस्क इंटरनेट की दुनिया में एक और कारनामा करने जा रहे है। दरअसल, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस को श्रीलंका में शुरु कर सकतें है। एलन मस्क हाल ही के दिनों में बाली में 10वें वर्ल्ड वाटर फोरम में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात से कयास लगाये जा रहे हैं कि, श्रीलंका में मौक की तलाश में है।

 

 

 

एलन मस्क ने स्टारलिंग पर क्या कहा है ?
बता दें कि, 20 मई सोमवार एलन मस्क ने कहा है कि, स्टारलिंक (Star Link Internet Service News) की इंटरटनेट सेवाएं अब फिजी में भी उपलब्ध हैं। एक दिन पहले यानी 19 मई को स्टारलिंक की ओर से इंटोनेशिया में इंटरनेट सर्विस शुरु की गई थी। स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस फिजी के 300 से ज्यादा आईलैंड पर उपलब्ध हैं। फिजी 99 वां देश है, जहां स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस हुई हैं।

 

 

स्टारलिंक के बारें में जाने ?
पाठकों को बता दें कि, स्टारलिंक (Star Link Internet Service News) हजारों सैटेलाइट का एक ग्रुप है ! जो धरती के बहुत करीब 550 कि.मी की दूरी पर है और इसकी परिक्रमा करते हैं और वर्ल्ड को कवर करते हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट अन्य जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की तुलना में कम ऑर्बिट (Orbit) में हैं, जिससे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी देना काफी आसान हो जाता है।

 

 

 

स्टारलिंक इंटरनेट ऐसे करता है काम
पाठकों को स्टारलिंक इंटरनेट (Star Link Internet Service News) के काम के बारें में सूचित कर दे हैं कि, आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक हाई-फ्लाइंग सैटेलाइट को सिग्नल भेजता है ! जो इसे आपके तहत स्थापित एंटिना से बाउंस करता है। फिर सिग्नल एक मॉडेम को भेजा जाता है, जो आपके मकान में स्थापित है और इंटरनेट कनेक्टिविटी को चालू कर देता है। स्टारलिंक में कोई केबल नहीं होने के कारण से दूरदराज के क्षेत्रों में इसका उपयोग हो सकता है।

 

 

 

जानें स्टारलिंक की स्पीड
स्टारलिंक (Star Link Internet Service News) का उपयोग करने वाले सामान्यतौर पर 25 और 220 Mbps के मध्य डाउनलोड स्पीड पाते हैं। ज्यादातर यूजर्स 100 Mbps से अधिकत्तर की स्पीड भी पाते हैं। स्टारलिंक का दावा है कि, अपलोड स्पीड सामान्यतौर पर 5 से 20 Mbps के मध्य होती है।

 

 

 

महंगा पड़ता हैं स्टारलिंक इंटरनेट
बता दें कि, स्टारलिंक इंटरनेट (Star Link Internet Service News) की सेवाएं राशि के रुप में महंगी होती है। अमेरिका में स्टारलिंक 120 डॉलर पर महिने से आरंभ होतो है और प्लान के अनुसार यह 5 हजार डॉलर तक जा सकता है। इक्विपमेंट बजट 500 डॉलर से आरंभ होती है और 25 सौ डॉलर तक जाती है।

 

Star Link Internet Service News : एलन मस्क स्टारलिंक इंटरनेट की सेवा श्रीलंका में शुरु कर सकते हैं ! यह इंटरनेट कैसे काम करेगा, आए जानें Read More »

If there is humidity in the room due to cooler air, then adopt these methods to remove humidity.

Best trick to Water Cooler : कूलर की हवा की वजह से कमरे में है तो उमस, तो अपनाएं उमस निकालने के ये तरिके

Best trick to Water Cooler :  पिछले कुछ दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ने लोगों का हाल-बद्हाल बद्तर हो चुका है। और हालात ऐसे बन चुके हैं कि, लोगों को अब कूलर से भी आराम नहीं मिल पा रहा है। मई से जुलाई तक का महीना लोगों को भीषण गर्मी के चक्कर में बहुत कुछ चेलना बाकि है। वैसे तो लोगों को इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने का भी मन नहीं होता है। मगर कमरे में पूरी दिन कूलर के आगे गुजारना भी बहुत मुश्किल है, क्योंकि कूलर की हवा की वजह से कमरे में बहुत उमस उत्पन्न होने लगती है। हद से ज्यादा उमस होने के कारण हमारा शरीर चिपचिपा होने लगता है और कमरे में रहने का भी मन नहीं करता है।तो इस तरह यदि आप भी कूलर (Best trick to Water Cooler) की हवा से कमरे में हो रही उमस से परेशान हैं, तो आए जानें कमरे में से उमस को खत्म करने के तरीके।

उमस खत्म करने का पहला तरीका 

पाठकों को बता दें कि, कूलर (Best trick to Water Cooler) से हो रही उमस के कारण रात में नींद आना बेहद कठिन होता है। ऐसे में कई लोग उमस की वजह से पूरी रात बस करवट ही बदलते रह जाते हैं। ऐसे लोगों को उमस खत्म करने के लिए सबसे पहले कमरे से कूलर को बाहर रखना चाहिए। कूलर को या तो आप खिड़की से बाहर की तरफ रखें या दरवाजे के बाहर रखें। क्योंकि ऐसे करने से कमरे में हो रही गर्मी से होने वाली उमस कम हो जाएगी। दरअसल, कमरे में कूलर चलाने से उमस इसलिए होती है कि, कमरे की गर्माहट बस बंद कमरे में ही घूमती रहती है। जबकि गर्मी ज्यादा होने और कूलर से निकल रहा पानी, हवा में नमी बना देता है, जिससे कमरे में आपको चिपचिपा जैसा महसूस होने लगता है।

उमस खत्म करने का दूसरा तरिका

पाठकों को कूलर (Best trick to Water Cooler) के उमस खत्म करने के प्रति दूसरा तरीका बतातेे है कि, यदि कूलर कमरे से बाहर नहीं रख सकते हैं। फिर इस दौरान कूलर में पानी वाला पंप बंद कर दें और आपको सिर्फ कूलर का पंखा ही चलाना होगा। क्योंकि कूलर से निकल रहा पानी ही कमरे में उमस बनाता है। यदि आपके कमरे में खिड़की नहीं है और कमरा पूरी तरह से बंद है, तो आपको कूलर बिना पानी के चलाना चाहिए। ताकि, इससे कमरे में उमस नहीं बन पाए।

 

 

 

तीसरा तरीका

यदि आपके कमरे में खिड़की है तो, कमरे से उमस खत्म करने के लिए आप कूलर (Best trick to Water Cooler) के साथ पंखा जरूर चलाएं और खिड़की खुली रखें। इससे कमरे में उमस भी कम होगी और आपको चिपचिपा भी महसूस नहीं होगा। क्योंकि पंखे से कूलर की पानी वाली हवा कमरे में चारों तरफ फैल जाएगी। जिससे कमरा भी ठंडा रहेगा और उमस भी खत्म हो जाएगी।

 

चौथा तरीका 

कूलर (Best trick to Water Cooler) से कमरे में हो रही उमस कम करने के लिए आप एडजेस्ट फैन तथा रोशनदान में लगे पंखे को भी चला सकते हैं। अगर आपके कमरे में कोई खिड़की नहीं है, तो किचन में एडजेस्ट फैन लगवा लें। इससे कमरे में हो रही उमस एडजस्ट फैन की मदद से लू जैसी गर्म हवा कमरे से बाहर चली जाएगी।

 

 

 

पांचवा एवं आखिरी तरीका

पाठको के लिए उमस खत्म करने के लिए पांचवा एवं आखिरी तरीका यह है कि, कमरे में उमस कम करने के लिए आप कूलर के एक तरफ के दरवाजे को खुला रख सकते हैं। कूलर में जहां से आप पानी भरते हैं, उस तरफ के दरवाजे पर लगे पाइप को हटा कर आप कूलर के मध्य में कर दें, ताकी पानी बाहर की तरफ न गीरे। कूलर (Best trick to Water Cooler) का एक तरफ का दरवाजा खुला रखने पर, कमरे में उमस कम होगी। साथ ही, कूलर बाहर की हवा को खींचकर आपके कमरे में फेकेगा, जिससे आपको चिपचिपाहट से राहत मिलेगी।

Best trick to Water Cooler : कूलर की हवा की वजह से कमरे में है तो उमस, तो अपनाएं उमस निकालने के ये तरिके Read More »

A Hindu king who was the son-in-law of the daughter of Mughal Emperor Akbar, let's find out who he was.

Mughal Empire wedding Story : एक ऐसा हिंदू राजा जो मुगल बादशाहा अकबर की बेटी का बना था दामाद, आए जानें कौन था वो राजा 

Mughal Empire wedding Story : भारत के इतिहास के पन्नों पर या बुज्रगों से हिंदू राजाओं और मुगलों बादशाहों के बीच युद्ध के कई कहानियां आप सब ने सुनी होगी। मगर समय और परिस्थितियों के हिसाब से इन लोगों के बीच दोस्ती का जिक्र कम ही सुना होगा। पाठकों को बता दें कि, इतिहास में ऐसे भी कहानियां हैं जब दोनों समुदायों के बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्तेदारी तक बात पहुंच गई। जैसे जोधा, ओमार की हिंदू राजकुमारी थीं, जिसका निकाह 20 साल की उम्र में अकबर से हुआ था।

पाठकों को इतिहासिक तथ्यों से सूचित कर देंगे कि, केवल मुगल बादशाहों के निगाह ही नहीं होते थे, बल्कि हिंदू राजाओं ने भी प्रतिद्वंदी मुगल वंश की शहजादियों से विवाह भी रचाया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम महाराणा अमर सिंह का आता है। महाराणा अमर सिंह महाराणा प्रताप के बड़े बेटे महाराणा उदय सिंह के द्वितीय के पौत्र थे। जो मुगल वंश की शहजादी से विवाह (Mughal Empire wedding Story) करने वाले वो पहले हिंदू राजा थे।

राजा महाराणा अमर सिंह और शहजादी खानूम का विवाह

पाठकों को बता दें कि, अमर सिंह के गद्दी पर आने से पहले ही मुगल-मेवाड़ युद्ध चल रहा था। महाराणा प्रताप की मृत्यु के बाद अमर सिंह ने मुगलों पर तेजी से वार किए जिसके कारण मुगलों को मेवाड़ से भागना पड़ा।  इतिहासिक रिपोर्ट के अनुसार, मेवाड़ को न जीत पाने के कारण संधि के चलते अकबर ने अपनी बेटी शहजादी खानुम का विवाह (Mughal Empire wedding Story) हिंदु राजा अमर सिंह से करा दिया था।

अकबर ने अपनी मुंहबोली भतीजी का विवाह इस हिंदु राजा से करवाया ?

पाठकों को इतिहासिक कथा से सूचित करा दें हैं कि, मुगल बादशाह अकबर ने अपनी मुंहबोली ‘भतीजी’ का विवाह (Mughal Empire wedding Story) एक हिंदू राजा से करवाया था। शहजादी का नाम था बीवी मुबारक, वह अकबर के मुंहबोले भाई अधम खान की बेटी थी। उनका विवाह अकबर के ही नवरत्न मान सिंह से करवाया था। क्योंकि राजा मान सिंह अकबर की सेना के प्रधान सेनापति थे। मान सिंह गुजरात, काबुल, बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के सूबेदार नियुक्त किए भी गए थे। बताया जाता है कि बीवी मुबारक को राजा मान सिंह बहुत पसंद थे। इसलिए बादशाह अकबर ने उनके प्रेम को देखते हुए अपनी सहमति से ये विवाह करवाया था।

इन हिंदू राजाओं नें भी रचाया मुस्लिम शहजादियों से विवाह

मेवाड़ का राजा महाराणा कुम्भा ने 1433 में स्थानीय युद्ध जितने के बाद मेवाड़ की राजगद्दी संभाली थी। कहा जाता है कि, इतिहास में राजा महाराणा कुम्भा अजेय योद्धा के तौर पर जाने जाते हैं। महाराणा कुंभा ने जागीरदार वजीर खां की बेटी से विवाह किया था। इनके अलावा, राजा छत्रसाल ने रूहानी बाई से विवाह (Mughal Empire wedding Story) किया था। रूहानी बाई, हैदराबाद के निजाम खां की बेटी थीं। बताया जाता है कि मेवाड़ के राणा सांगा ने मुस्लिम सेनापति की बेटी मेरूनीसा से विवाह किया था। इसके अलावा उन्होंने तीन और मुस्लिम लड़कियों से विवाह किया की था।

औरंगजेब ने अपनी बेटी को दी मोहब्बत करने की सजा

इतिहास के कुछ पन्नों पर बताया जाता है कि, मुगल बादशाह औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी जेबुन्निसा को एक हिंदू राजा पर दिल आ गया था। मगर औरंगजेब को यह मंजूर नहीं था। कहा जाता है कि, जेबुन्निसा को बुंदेलखण्ड के महाराज छत्रसाल से मोहब्बत थी। उसने एक महफिल में छत्रसाल को देखा था, मगर औरंगजेब को अपनी बेटी की यह मोहब्बत कतई पसंद नहीं थी। इस कारण से औरंगजेब ने अपनी बेटी को ही सलीमगढ़ किले कैद कर दिया। मोहब्बत करने के कारण 20 साल तक वो किले में बंद रही और वहीं उसकी मौत हो गई थी।

Mughal Empire wedding Story : एक ऐसा हिंदू राजा जो मुगल बादशाहा अकबर की बेटी का बना था दामाद, आए जानें कौन था वो राजा  Read More »

You will know the notification tune on WhatsApp without checking the message, this secret trick will be useful for you

WhatsApp unable message trick news : WhatsApp पर बिना मैसेज चेक किए नोटिफिकेशन ट्यून से लग जाएगा पता, ये सीक्रेट ट्रिक आएगी आपके काम

WhatsApp unable message trick news : आज की ऑनलाईन दुनिया में मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन का यूजर कर रहा है। दरअसल, वॉट्सऐप वॉट्सऐप नोटिफिकेशन आते ही तुरंत फोन हाथ में ले लेते हैं। जिसके कारण वॉट्सऐप का इस्तेमाल ज्यादातर समय पर हर नोटिफिकेशन के साथ फोन चेक करने की भी आदत होती है। बता दें कि, अब आप फोन की घंटी बजने के साथ ही बिना फोन चेक किए जान सकते हैं कि वॉट्सऐप पर किसका मैसेज आया है।

जानें वॉट्सऐप चैट कस्टम नोटिफिकेशन के बारे में

वॉट्सऐप ऐप (WhatsApp unable message trick news) ने अपने यूजरों के लिए एक बेस्ट फीचर अपडेट किया है। जैसे वॉट्सऐप चैट कस्टम नोटिफिकेशन के साथ वॉट्सऐप यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए खुद की पसंद से एक नोटिफिकेशन ट्यून चुन सकते हैं। यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक हर कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग ट्यून सेट कर सकता है। यह सेटिंग उन वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के लिए उपयोगी हैं, जिनके मैसेज यूजर रोजाना पाते हैं। दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर्स को कस्टम नोटिफिकेशन की सुविधा मिलती है।

 

वॉट्सऐप चैट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन इनेबल करें

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
  • अब किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट की चैट पर आएं।
  • अब टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल नेम पर क्लिक करें।
  • अब प्रोफाइल ओपन होने पर Notifications पर टैप करें।
  • अब Notification Tone पर क्लिक करें।
  • अब फाइल मैनेजर ऑडियो फाइल्स या साउंड पर क्लिक करें।
  • अपनी पसंद की किसी एक ट्यून को सेलेक्ट करें और बाद में इसे सेट करें।

ऐसे में इस तरह फोन में ट्रिक (WhatsApp unable message trick news) अपनाने से सेटिंग के इनेबल होने के साथ जैसे ही आपका कोई स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट मैसेज करेगा एक अलग नोटिफिकेशन ट्यून बजेगी। अलग नोटिफिकेशन ट्यून के साथ बिना फोन चेक किए पता लग जाएगा कि वॉट्सऐप पर किस कॉन्टैक्ट का मैसेज आया है।

WhatsApp unable message trick news : WhatsApp पर बिना मैसेज चेक किए नोटिफिकेशन ट्यून से लग जाएगा पता, ये सीक्रेट ट्रिक आएगी आपके काम Read More »

Follow this trick to run the cooler by filling it with water, the cooler will blow cold air like AC.

Water Cooler trick : पानी भरकर कूलर चलाने की ये ट्रिक अपनाएं, एकदम AC जैसी ठंडी हवा फेंकेगा कूलर

Water Cooler trick : मई के महीने में अबकी भीषण गर्मी का कहर बरस रहा हैं, और इस दौरान हर घऱ, ऑफिस में गर्मी की जरूर महसूस होती हैं। क्योंकि बाहर से हिटवेव ने कमरों गर्म कर दिया है, जिसमें रहकर सांस लेना मुश्किल हो जाता है। वहीं हर किसी के पास एयर कंडीशनर तो नहीं होता, मगर ज्यादात्तर गर्मी में ठंडक लेने के लिए कुलर का इस्तेमाल करना पड़ता हैं, लेकिन कई बार कुलर से गर्म हवा और बदबू आने लगती है जिससे असुविधा और बढ़ जाती हैं। लेकिन इससे बचने के लिए और अच्छी ट्रिक (Water Cooler trick) के माध्यम से कूलर से एसी जैसा मचा ले सकते है।

कूलर की सामान्य समस्या

  • अक्सर कूलर चलाते समय आप एक सामान्य गलती करते हैं, जिसके कारण गर्म हवा और धूल की समस्या उत्पन्न होती हैं।
  • कई बार आप एक गलती और करते है, जैसे एक साथ पंप को बार-बार ऑफ और ऑन करना।
  • आप कूलर की घास जो पहले से ही सूखी होती हैं उस पर तुरंत पानी डालते है और फैन चालू होने से पहले ही गर्म हवा बाहर आने लगती हैं, जिससे धूल भी उड़ने लगती हैं।

सही तरीके से कूलर चलाने की ट्रिक

  • यदि आप चाहते हैं कि कूलर से तुरंत ठंडी और सौंधी हवा आएं, तो आवश्यक हैं कि आप सही तरीका अपनाएं।
  • कूलर चालू करने से पहले आप पंप को पहले ऑन करें और कम से कम 4-5 मिनट तक चलने दें।
  • इस दौरान कूलर की घास पूरी तरह से भीग जाएगी। फिर जब आप देखेंगे की घास अच्छी तरह से गीली हो गई हैं।
  • इसके बाद ही आप फैन को ऑन करें। इससे जब फैन हवा खीचेंगा, तो वह हवा ठंडी और ताजगी हो जाएगी।

अधिक समस्या से बचने के लिए बेस्ट ट्रिक

  • आप कूलर को उचित रख-रखाव से भी गर्मी के मौसम में बेहतर प्रदर्शन से सुनिश्चित रखें।
  • आप समय-समय पर कूलर की सफाई करें और घास को बदलें और वाटर पंप की जांच अवश्य करें। 
  • आप यह सुनिश्चित करें कि कूलर में पानी का लेवल हमेशा उचित रहे और कूलर के आस-पास का क्षेत्र साफ और धूल मुक्त करें।

Water Cooler trick : पानी भरकर कूलर चलाने की ये ट्रिक अपनाएं, एकदम AC जैसी ठंडी हवा फेंकेगा कूलर Read More »

How did the famous Amrik-Sukhdev Da Dhaba open in Murthal, Delhi due to a fight between two brothers? Come know the story of this 58 year old dhaba

Amreek-Sukhdev restaurant Delhi : दो भाइयों के झगड़े में कैसे खुला दिल्ली के मुरथल में मशुहर अमरीक-सुखदेव दा ढाबा ? आए जानें इस 58 साल पुराने ढ़ाबा की कहानी

Amreek-Sukhdev restaurant Delhi : कभी आप दिल्ली-एनसीआर गए हो या फिर रहते हैं तो मुरथल के अमरीक सुखदेव ढाबे के यहां पराठे जरूर खाए होंगे ! इस ढ़ाबे पर सातों दिन, 24 घंटे हजारों की भीड़ की पराठे खाने आती है। अमरीक-सुखदेव की प्रसीद्धी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि, देश के तमाम राज्यों में हाईवे किनारे इसी नाम से मिलते-जुलते ढाबे खुल गए हैं। दिल्ली में ये प्रसिद्ध ढ़ाबा 68 साल पुराना ढ़ाबा है। ये कथा इंडियाज मोस्ट लिजेंड्री रेस्टोरेंट्स’  नामक बुक में प्रकाशित है ! जिस पर हमने कुछ अंशों पर टिप्पणी की, ताकि ढ़ाबा का इतिहासिक परिचय करवाया जा सके। आईए अब जानते हैं इस ढ़ाबे की असली कथा।

 

 

अमरीक-सुखेदव ढ़ाबे की शुरुआत की कथा
आपको जानकर हैरानी होगी अमरीक सुखदेव ढ़ाबे की शुरूआत दो भाईयों के झगड़े के कारण हुई थी। हाँ, इस ढ़ाबे की नींव दो भाइयों की लड़ाई के बाद रखी गई थी। इस ढ़ाबे की कथा की शुरुआत लुधियाना के मिलरगंज  ईलाके से होती है, जहां सरदार लक्ष्मण सिंह एक ढाबा चलाते थे। उनका ढाबा ट्रक ड्राइवर्स के बीच खूब प्रसिद्ध था। किंतु, सरदार लक्ष्मण सिंह को एक समस्या थी, उनकी कोई संतान नहीं थी। बस उन्हें दिन-रात एक ही चिंता सताती कि, उनके बाद ढाबे को कौन संभालेगा?

 

 

 

दो भाइयों के झगड़े से खुला नया ढाबा
सरदार को संतान पैदा ना होने का मलाल अवश्य रहता था। लेकिन, सरदार लक्ष्मण सिंह की दो बहनें थीं ! जिसमें से एक बहन के 4 बेटे थे, उसके चार बेटों में से लक्ष्मण सिंह ने एक बेटे को गोद लिया ! जिसका नाम था प्रकाश सिंह। कुछ दिनों बाद उनकी दूसरी बहन ने भी अपने एक बेटे को गोद लेने की जिद पकड़ी। इसी प्रकार लक्ष्मण सिंह ने दूसरी बहन के एक बेटे लाल सिंह को भी गोद ले लिया। ऐसे में सरदार दोनों गोद लिये बेटों के साथ ढाबा चलाने लगे। लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों चचेरे भाइयों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।

इस लड़ाई के बाद सरदार लक्ष्मण सिंह ने सुझाव सूझा कि, वो प्रकाश को एक नई जगह ढाबा खोलकर देंगे और इस तरह सरदार ने जगह की तलाश शुरू कर दी। सरदार ने इस तलाश में एक ट्रक ड्राइवर्स से सहायता मांगी। ड्राईवर ने कहा कि, दिल्ली के बाहर खाने-पीने की कोई ढंग की जगह नहीं है। यदि मुरथल के पास कोई ढाबा खुल जाए तो चल पड़ेगा। 

 

 

 

58 साल पहले मुरथल में खुला नया ढ़ाबा
ड्राईवर के सुझाव पर सरदार लक्ष्मण सिंह मुरथल में आकर ढ़ाबा खोल दिया। बता दें कि, साल 1956 में प्रकाश सिंह  मुरथल आ गए, उन दिनों मुरथल पंजाब का हिस्सा था। अब ये हरियाणा का हिस्सा है। उस जमाने में मुरथल में इक्का-दुक्का ढाबा तो थे, किंतु इतने मशहूर नहीं थे। लेखिका अपनी किताब में आगे लिखती है कि, मुरथल जीटी रोड पर पड़ता है, जो एशिया के सबसे पुराने ट्रेड रूट में से एक है। यह चिटगांव (बांग्लादेश) से लेकर काबुल (अफगानिस्तान) तक फैला हुआ है। ऐसे में हमेशा से यहां ट्रकों वगैरह की आवाजाही रहती है।

 

 

ढ़ाबे खोलने के लिए किराये पर लेनी पड़ी जमीन
सरदार लक्ष्मण सिंह के द्वारा लिए हुए गाेद बेटा प्रकाश सिंह ने मुरथल में ढाबे खोलने के लिए एक छोटी सी जगह किराए पर ली। यह जगह जहां अभी अमरीक-सुखदेव ढाबा है, उससे करीब 4 किलोमीटर दूर थी। प्रकाश और उनकी पत्नी इसी ढाबे में ऊपरी मंजिल पर रहने लगे और नीचे ढाबा चलाने लगे। क्योंकि उनकी पहले से तमाम ट्रक ड्राइवर से जान पहचान थी। इसलिए थोड़े दिनों में ही ढाबा चल पड़ा। प्रकाश सिंह ने उन दिनों ढ़ाबा में बहुत सिंपल मेनू रखा, जिसमें दाल, रोटी के अलावा तीन तरह के पराठे- आलू, प्याज और मिक्स।

धीरे-धीरे उनके ढाबा पॉपुलर हो गया और धंधा बढ़ने लगा, लेकिन इसका नुकसान भी हुआ. कुछ महीने बाद ही मकान मालिक दुकान का किराया बढ़ाने का दबाव बनाने लगा. इसके बाद प्रकाश ने वह दुकान छोड़कर खुद की जगह लेने फैसला किया. डिसूजा लिखती हैं कि 60 के दशक में प्रकाश सिंह ने पुराने ढाबे से थोड़ी दूर एक छोटी जमीन ली. वहां फिर से अपना ढाबा खड़ा किया. वहां भी ट्रक वालों की लाइन लगने लगी. क्योंकि खाने साथ-साथ इतनी जगह थी कि आराम से ट्रक पार्क कर सकें और रेस्ट कर सकें।

 

 

ढ़ाबे का नाम कैसे पड़ा अमरीक और सुखदेव ? 
दरअसल, साल 1967 में प्रकाश सिंह को पहला बेटा हुआ, जिसका नाम रखा अमरीक। इसी प्रकार फिर दूसरे बेटे सुखदेव का जन्म हुआ। ऐसे में कई साल तक प्रकाश सिंह का जीवन और ढ़ाबा भी ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन साल 1982 में प्रकाश सिंह की जिंदगी में एक नया मोड़ के साथ बुरा दौर आता है। लेखिका आगे लिखती है कि, उस साल भारत में एशियन गेम्स हो रहे थे, गेम्स के लिए सरकार ने NH-1 के हाईवे को दो लेन से 4 लेन का करने का फैसला किया। परंतु प्रकाश सिंह के ढाबा के सामने जो पार्किंग वाली जगह थी, उसको लेन में ले लिया गया। इसके बाद उनके पास कोई जगह नहीं बची, मजबूरन उन्हें तीसरी बार अपना ठिकाना बदलना पड़ा। इस बार 300 रुपए महीने के किराये पर एक नई दुकान ली। जिसका नाम प्रकाश सिंह ने अपने दोनो बेटों का नाम अमरीक और सुखदेव (Amreek-Sukhdev restaurant Delhi) रख दिया और अगले 30 साल इसी दुकान में ढाबा चलता आ रहा है।

ढ़ाबे का नामकरण को स्पष्ट करने के लिए रुथ डिसूजा प्रभु अपनी किताब में लिखती हैं कि प्रकाश सिंह का ढाबा अच्छा-खासा मशहूर था। पर मजे की बात है कि साल 1985 तक ढाबे का कोई नाम ही नहीं था। साल 1985 में एक दिन उनके दोनों बेटों- अमरीक और सुखदेव ने कहा कि ” पापा, हमें ढाबे का कोई नाम रखना चाहिए ! प्रकाश सिंह ने जवाब दिया- नाम तो ऊपर वाले का होता है ”  लेखिका आगे लिखती हैं कि, प्रकाश सिंह को लग रहा था कि ढाबे का नाम रखना अटपटा होगा। बाद में उन्होंने बेटों की जिद मान ली और दोनों बेटों का नाम मिलाकर ढाबे का नाम रखा ” अमरीक-सुखदेव ढाबा “

 

Amreek-Sukhdev restaurant Delhi : दो भाइयों के झगड़े में कैसे खुला दिल्ली के मुरथल में मशुहर अमरीक-सुखदेव दा ढाबा ? आए जानें इस 58 साल पुराने ढ़ाबा की कहानी Read More »

Canadian government gave a big order! If anyone wants to go to Canada then definitely go for these proofs

Canada Citizen News : कनाडा सरकार ने दिया बड़ा आदेश ! अगर किसी कनाडा में रहना है, तो दिखाने होगी ये प्रमाणिकता

Canada Citizen News :  कनाडा सरकार ने कनाडा में बसने के प्रति निष्टा रखने वाले लोगों के लिए एक आदेश जारी किया है। कनाडा सरकार ने कनाडा की नागरिता के लिए एक अधिकारिक घोषणा की है कि, 28 मई, 2024 से एक्सप्रेस एंट्री के लिए संपत्ति के नए प्रमाण दस्तावेजों की जरुरत होगी। कनाडा के नए नियमों के मुताबिक, नागरिकों को बसने के लिए और संपत्ति दिखाने के लिए धन का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा कि, मतलब उनके पास कनाडा में बसने के लिए आवश्यक पर्याप्त धन है या नहीं।

 

कनाडा मे बसने के लिए नए नियमों में क्या जिग्र किया गया है ?

अगर आवेदक बसने के लिए कनाडा सरकार का निमंत्रण अनुरोध स्वीकार करता है, तो अपने पास मौजूद धन का आवश्यक लिखित प्रमाण देना होगा। वहीं अपडेट के कारण फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम और फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम के माध्यम से आवेदन करने वाले आवेदक प्रभावित होंगे। ऐसे में कनाडा सरकार धन के प्रमाण की मांग करती है। क्योंकि वो यह सुनिश्चित करती है कि आवेदकों के पास देश में आगमन पर खुद का समर्थन करने के लिए वित्तीय संसाधन हों।

कनाडा में बसने के लिए प्रोफाइल को अपडेट करें

कनाडा बसने में वाले नागरिको (Canada Citizen News) को कनाडा सरकार ने अपनी प्रोफाइल को भी अपडेट करने के भी आदेश जारी किये है। कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री के आवेदकों को 27 मई, 2024 तक फंड के नए प्रमाण के साथ अपने प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए कहा है। हालांकि, अपडेट से पूल में रैंक पर कोई असर नहीं पड़ेगा और प्रोफाइल जमा करने की तारीख और समय वही रहेगा।

अगर कोई कनाडा का नागरिक (Canada Citizen News) अनुभव वर्ग के अनुसार आवेदन जमा किया है, या फिर कनाडा में काम करने के लिए अधिकृत है और उसके पास वैध नौकरी की पेशकश है ! तो नागरिकों को यह दिखाने की जरुरी नहीं है। अगर उनके पास अपने और अपने परिवार का समर्थन करने के लिए आवश्यक राशि है, तभी वें नियमों के तहत आवेदन करने के बाद भी कनाडा में रह सकते हैं।

प्रमाणिकता में कितने पैसे की आवश्यकता होगी

  • single applicant को कैनेडियन डॉलर (CAD) 14,690 रुपये का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
  • प्रमाण प्रस्तुति में दो व्यक्तियों के परिवार के लिए CAD 18,288 रुपये का होना आवश्यक है।
  • तीन व्यक्तियों के परिवार के लिए CAD 22,483 रुपये का होना आवश्यक है।
  • चार लोगों के परिवार के लिए CAD 27,297 रुपये का होना आवश्यक है।
  • पाँच लोगों के परिवार के लिए CAD 30,690 रुपये का होना आवश्यक है।
  • छह लोगों के परिवार के लिए CAD 34,917 रुपये का होना आवश्यक है। 
  • सात लोगों के परिवार के लिए CAD 38,875 रुपये का होना आवश्यक है।
  • प्रमाण प्रस्तुति में सात से अधिक सदस्यों वाले परिवार के लिए, प्रत्येक अतिरिक्त सदस्य के पास CAD 3,958 होना चाहिए।

 

Canada Citizen News : कनाडा सरकार ने दिया बड़ा आदेश ! अगर किसी कनाडा में रहना है, तो दिखाने होगी ये प्रमाणिकता Read More »

Google Pixel 8a sale starts, get the real story of the features of this smartphone

Google Pixel 8a : Google Pixel 8a की सेल हुई चालू, लीजिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स का असली मचा

Google Pixel 8a : Pixel 8a जो Google की तरफ से आना वाला मिडरेंज स्मार्टफोन 7 मई को लॉन्च हुआ है। 14 मई यानी आज से इसकी बिक्री भी आरंभ हो गई है। फोन पिछले साल लॉन्च हुए लुक के बराबर मतलब पिक्सल 8 जैसा दिखता है। इस स्मार्ट फोन में आपको गजब के फीचर्स दिखने को मिलेंगे 

 

 

 

Pixel 8a स्पेसिफिकेशन के बारे में

  • आपको इस फोन में 6.1 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
  • इस स्मार्टफोन का बैक पैनल भले प्लास्टिक का है लेकिन मैट फिनिश के साथ आता है, मगर इसमें उंगलियों के निशान का झंझट खत्म है।
  • आपको फोन के अंदर गूगल की इनहाउस टेंसर G3 चिप लगी है तो साथ में Titan M2 सिक्योरिटी का भी साथ मिलेगा।
  • आपको बता दें कि,  पिक्सल फोन्स अपने शानदार रैम मैनेजमेंट के लिए जाने जाते हैं। फोन 8 जीबी रैम और स्टोरेज 128 जीबी के साथ 256 जीबी ऑप्शन भी मिलेगा।
  • आपको गूगल पिक्सल 8a के 12 जीबी वैरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 59,999 रुपये पर मिलेगा।
  • आपको गूगल के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4,492mAh की बैटरी मिलेगी और फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिग भी मिलने वाली है।

 

 

 

पिक्सल 8a के खास फिचर्स

  • आवाज में बहुत शोर है तो Audio Eraser ये काम चुटकियों में ये फोन करेगा और सर्किल टू सर्च और Gemini भी मिलेगा।
  • आपको इस फोन में मैजिक इरेजर जैसे AI फीचर भी मिलने वाले हैं और साथ ही सात साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट भी कंपनी देने वाली है।
  • आपको गूगल पिक्सल में 64 मेगापिक्सल वाइड कैमरा के साथ डुअल कैमरा असेंबली मिलेगा।
  • आपको फोन 8x सुपर रिजॉल्यूशन जूम ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

Google Pixel 8a : Google Pixel 8a की सेल हुई चालू, लीजिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स का असली मचा Read More »

RBI has issued new rules related to credit cards, know about the new rules

RBI New Rules On Credit Card : आरबीआई ने जारी किए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम, आए जानें नए नियमों के बारे में

RBI New Rules On Credit Card : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा लागू किए गए नए नियमों मे क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल को आप सबको समझना आवश्यक है। क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल कैसे संरचित और प्रबंधित और प्रभावित किया जाता है। क्रेडिट कार्ड से जुडें नए नियमों में आरबीआई ने समीक्षा के साथ बहुत कुछ स्टेटमेंट तैयार किए है।

 

 

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (RBI New Rules On Credit Card) आपके पिछले शेष, बिलिंग साइकिल के दौरान आपके द्वारा की गई सभी खरीदारी, किसी भी तरह की ईएमआई, ब्याज शुल्क, विलंब शुल्क और आपके द्वारा बकाया कुल राशि को भी दर्शाता है। अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की नियमित रूप से समीक्षा करने से खर्च पर नज़र रखने मे सहायता मिलती है। अपने जानकारी की सावधानीपूर्वक जांच करना और जारीकर्ता को कमियों को उजागर करना और अगर जरुरी हो तो उसे ठीक करना अच्छा है।

 

 

बिलिंग साइकिल के अंत्तराल और पुनर्भुगतान

यह अंत्तराल भिन्न-भिन्न हो सकता है, पर सामान्यतौर पर 28 से 31 दिनों के बीच रहता है। यह वह निर्धारित टाईम है, जिसके दौरान आपके लेनदेन का हिसाब रखा जाता है। साथ ही, पुनर्भुगतान अंत्तराल को समझना भी महत्वपूर्ण है। स्टेटमेंट तिथि के बाद, आपके पास बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने बिल का भुगतान करने के लिए सामान्यतौर पर लगभग 10-15 दिन होते हैं।

 

 

बिलिंग डेट और बकाया पैसा

क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान (RBI New Rules On Credit Card) का भी निर्धारित समय होता है। आपको विशेष रुप से निर्धारित समय के अंतर ही भुगतान करना होगा। क्योंकि लेट फीस और पेनलिटीज़ से बचने के लिए, लेट भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को नीचे ला सकता है।

बकाया पैसा निर्धारित समय के बाद आपके क्रेडिट कार्ड पर बकाया कुल शेष पैसा को संदर्भित करता है। निर्धारित समय के बाद बकाया पैसा ले जाने पर ब्याज शुल्क लग सकता है, जिससे आपको चुकाने के लिए जरुर कुल पैसा बढ़ जाएगा। अपना बकाया पैसा का तुरंत भुगतान करने से लोन और वित्तीय जिम्मेदारी को दायित्व से प्रबंधित करने में सहायता मिलती है।

 

 

निर्धारित न्यूनत्तम राशि

निर्धारित न्यूनत्तम राशि (RBI New Rules On Credit Card) का भुगतान तत्काल खर्च से बचाता है और आपके क्रेडिट स्कोर को बनाए रखने में सहायता करता है। यह आपके खाते को निरंत्तर रखना और विलंब शुल्क से बचने के लिए किया जाने वाला सबसे छोटा भुगतान है। सामान्य तौर पर आपके कुल बकाया पैसा के प्रतिशत जो भी अधिक हो, उसे गणना के रूप में की जाती है।

यह ध्यान रखना जरुरी है कि न्यूनतम भुगतान के बाद शेष पैसा पर ब्याज शुल्क लगता है, जिससे समय के साथ अतिरिक्त लागत आती है। विलंब शुल्क से बचने के लिए, सबसे छोटा भुगतान कर सकते हैं। मगर, पूरी पैसा का डिपोजिट करना आपके क्रेडिट स्कोर और वॉलेट के लिए अच्छा है।

 

 

बिलिंग साइकिल किस प्रकार काम करता है ?

एक उदाहरण के तौर पर बिलिंग साइकल (RBI New Rules On Credit Card) का काम समझे ! जैसे आपका बिल हर माह की 26 तारीख को बनता है, और आपका निर्धारित समय अगले माह की 8 तारीख है। यदि आपको 25 अप्रैल को 15,000 रुपये का बिल मिलता है, तो आपके पास इसे चुकाने के लिए 8 मई तक का निर्धारित समय है। पूरा पैसा का डिपोजिट करने से आपकी क्रेडिट सीमा रीसेट हो जाती है ! पर अगर आप इसे प्रबंधित नहीं कर सकते हैं, तो कम से कम बिल का 5 प्रतिशत न्यनतम पैसा का भुगतान करें। 

 

 

बिलिंग साइकिल पर RBI का नया नियम

आरबीआई के अनुसार, अब क्रेडिट कार्ड कंपनियों (RBI New Rules On Credit Card) को आपको कम से कम एक बार अपना बिलिंग साइकिल बदलने की परिमिशन देनी होगी। इससे आप अपने पैसों के प्रवाह के साथ भुगतान को ऑनलाइन कर सकेंगे, विलंब शुल्क से बचेंगे और एक स्वस्थ क्रेडिट स्कोर बना कर रखेंगे। इसलिए, नियत तारीखों के बारे में ढेंशन करने के बजाय, आप अपने बिलिंग साइकिल को अपनी वित्तीय निर्धारित के अनुरूप बना सकते हैं।

RBI New Rules On Credit Card : आरबीआई ने जारी किए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम, आए जानें नए नियमों के बारे में Read More »

It costs so much to open a petrol pump, you get this much commission on one liter of oil.

Petrol Pump News : पेट्रोल पंप खोलने में आता है इतना खर्चा, एक लीटर तेल पर मिलता है इतना कमीशन

Petrol Pump News : यदि आप सड़क के किनारे अपने प्लांट में पेट्रोल पंप खोलने के बारे में सोच रहें हैं,तो आपके लिए बेहद अच्छा लेख है। मौजूदा दौर में महंगाई और बेरोजगारी से तंग आकर कोई न कोई युवा या व्यक्ति एक अच्छे व्यापार के बारे में सोचने लगा है। क्योंकि आज के दौर में अच्छे-खासे युवाओं को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है। इसलिए लोग अपने निजी व्यापार कि ओर रुचान करने लगे हैं। ताकि अच्छी कमाई का जरिया बन सके।

यदि कोई व्यक्ति एक अच्छे व्यापार के बारे में सोच रहा है कि, जिससे वो करोड़पति बन सके। उस व्यक्ति के लिए करोडंपति बनने के लिए पेट्रोल पंप आज के दौर में एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में इस व्यापार में उसको एक अच्छी वित्तिय स्थिरता प्रदान हो सकती है। जोकि उसे आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायता कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति पेट्रोल पंप खोलना चाहता है तो, इस व्यवसाय के प्रति उसे नियोजना बनाने में सही दिशा-निर्देश और समझ जरुरी है।

 

 

पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया
बता दें कि, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए भिन्न-भिन्न नियम और शर्तें होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में एक पेट्रोल पंप स्थापित करने की लागत अपेक्षाकृत कम होती है। वहीं शहरी क्षेत्रों में इसकी स्थापना में अधिक निवेश की जरुरत होती है। इस तरह दोनों क्षेत्रों में पेट्रोल पंप लगाने की प्रक्रिया होती है।

 

 

डीलरशीप और कमीशन की जानकारी
पेट्रोल पंप व्यवसाय में यदि आपको डीलरशीप प्राप्त करनी है तो आपके द्वारा निवेश की मात्रा का निर्धारण किया जाना जरुरी है। जैसे जमीन की उपलब्थता, लाइसेंसिंग और नियम की शर्ते साथ ही प्रति लीटर कमीशन से जुड़ी सूचनाएं अहम हैं।

 

 

आवश्यक दस्तावेज और शर्तें
आवेदक को पेट्रोल पंप खोलने के लिए उसकी आयु 21 से 60 साल के मध्य होनी चाहिए। यदि आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से आता है तो, उसे कम से कम 12 वीं पास होना आवश्यक है। वहीं शहरी क्षेत्रों में आवेदक के लिए स्नातक डिग्री आवश्यक है।

 

 

ऑनलाईन आवेदन ऐसे करें
यदि आप पेट्रोल पंप की डीलरशीप के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो आपको अलग-अलग मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापनों का अनुसरण करते हुए आवेदन करना होगा। जहां आपको कुछ छूटें हिदायक दी जा सकती है। यह प्रक्रिया डिजीटल तरीके से समाप्त होती है, ऐसे में आवेदन प्रक्रिया में सुविधा होती है।

Petrol Pump News : पेट्रोल पंप खोलने में आता है इतना खर्चा, एक लीटर तेल पर मिलता है इतना कमीशन Read More »