Those who do not have Voter ID will also be able to vote with these 12 identity cards.

Lok Sabha Elections Voter Id : जिनके पास वोटर आईडी नहीं है , वो इन 12 पहचान पत्र के साथ भी कर सकेंगे मतदान

Lok Sabha Elections Voter Id : लोकसभा ईलेक्शन में मत प्रतिशत बढ़ाने को लिए जिला निर्वाचन आयोग ने जरूरी कदम उठाएं हैं। इसके तहत वोटर लिस्ट में नाम होने पर आप वोटर आईडी न होने पर 12 पहचान पत्र के साथ भी मतदान कर सकेंगे। साथ ही 18 वर्ष की आयु पार कर चुके ऐसे युवा जिन्हें अभी तक वोटर आईडी कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है वो भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

 

लोकसभा ईलेक्शन में मत प्रतिशत बढ़ाने को लिए जिला निर्वाचन आयोग की ओर से जरूरी कदम उठाए गए हैं। 18 वर्ष की आयु पार कर चुके ऐसे लोग, जिन्होंने मतदाता पहचान के लिए आवेदन किया था, लेकिन मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

वह भी मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। बशर्ते उनका मतदाता सूची में नाम होना चाहिए। ऐसे लोग जिनका वोटर कार्ड खो गया या नहीं मिल रहा है वह भी फोटोयुक्त 12 पहचान पत्र दिखाकर मतदाता सूची में नाम होने पर मतदान कर सकेंगे।

 

ALSO READ  Chanakya Niti : ऐसे पुरुषों को बेतहाशा पसंद करती हैं महिलाएं, कभी छोड़कर नहीं जाती हैं

नोएडा विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विवेकानंद मिश्र का कहना है कि, ऐसे लोग जिनके पास मतदाता पहचान पत्र (Voter Id ) नहीं बना है। लेकिन मतदाता सूची में नाम है तो वह मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची (voter list) में नाम देख सकते है। मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद मतदाता को अपने बीएलओ के साथ मतदान केंद्र का पता चलता है।

वोटर लिस्ट में नाम खोजने का प्रोसेस

 

  • गूगल पर जाकर https://voters.eci.gov.in/ टाइप करें
  • सर्च इन इलेक्टोरल रोल (Search in Electoral Roll) पर क्लिक करें
  • भाषा का चयन करे/Select Language पर क्लिक कर अपनी भाषा चुनें
  • ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC पर क्लिक करें
  • खाली बाक्स में ईपीआईसी संख्या/ EPIC Number दर्ज करे
  • खाली बाक्स में राज्य/State में अपने राज्य को दर्ज करे
  • खाली बाक्स में कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करे
  • इसके बाद मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं पता चल जाएगा
ALSO READ  Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 : इन्फिनेक्स नोट 40 प्रो और वन प्लस नोर्ड सीई 4 कीमत एक जैसी, लेकिन परफॉर्मेंस में कौन हैं ज्यादा दमदार ? आए जानें

वोटर लिस्ट में (विवरण द्वारा) वोटर लिस्ट में नाम खोजने का प्रोसेस

 

गूगल पर जाकर https://voters.eci.gov.in/ टाइप करें।

सर्च इन इलोक्टोरल रोल (Search in Electoral Roll) पर क्लिक करें।

विवरण द्वारा द्वारा खोजे आप्शन पर क्लिक करें।

राज्य और भाषा का चयन करें।

प्रथम नाम, मध्य नाम, उपनाम, रिश्तेदार का प्रथम नाम/रिश्तेदार का उपनाम/जन्म तिथि/आयु/लिंग/जिला/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी जानकारी दर्ज करें।

खाली बाक्स में कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करें।

इसके बाद मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं पता चल जाएगा।

वोटर लिस्ट में (मोबाइल द्वारा) वोटर लिस्ट में नाम खोजने का प्रोसेस

 

  1. गूगल पर जाकर https://voters.eci.gov.in/ टाइप करें।
  2. सर्च इन इलोक्टोरल रोल (Search in Electoral Roll) पर क्लिक करें।
  3. मोबाइल द्वारा खोजे आप्शन पर क्लिक करें।
  4. मोबाइल द्वारा खोजें खाली बाक्स में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  5. खाली बाक्स में कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करें।
  6. इसके बाद मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं पता चल जाएगा।
ALSO READ  moto G34 5G : सिर्फ 9000 में मिल रहा दमदार कैमरे वाला फ़ोन, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जाने कीमत

यह वोटर आईडी दिखाकर कर सकेंगे कर सकेंगे मतदान

 

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • भारतीय पासपोर्ट
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
  • फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
  • बैंक व डाकघर की फोटो युक्त पासबुक
  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय)
  • विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी)
  • सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी पहचान पत्र
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत महा रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *