Yogesh Kumar

Ukraine vs Russia War : यूक्रेन में भी अमेरिका का वही हश्र होगा जो वियतनाम और अफगानिस्तान में हुआ! रूस ने की कड़ी प्रतिक्रिया

Ukraine vs Russia War : अमेरिका द्वारा यूक्रेन के लिए स्वीकृत 60.84 अरब डॉलर की सहायता पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा ताजा सहायता से स्पष्ट है कि, अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन आखिरी नागरिक रहने तक रूस से लड़ता रहे। अमेरिका रूस के खिलाफ परोक्ष युद्ध छेड़े हुए है। लेकिन यूक्रेन में भी अमेरिका का वही हश्र होगा जो वियतनाम और अफगानिस्तान में हुआ!

 

अमेरिका द्वारा यूक्रेन के सहायता पर रूस ने ये कहा

रूस ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन में अशांति कायम रखना और वहां के ज्यादा लोगों को मरवाना चाहता है। बाद में अमेरिका यहां से वैसे ही अलग हो जाएगा जैसे वह वियतनाम और अफगानिस्तान से भागा था। शनिवार को अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने यूक्रेन (Ukraine vs Russia War) की मदद का जो प्रस्ताव पारित किया है। उसमें से 23 अरब डालर मूल्य के हथियार दिए जाएंगे, शेष 37.84 अरब डालर की धनराशि प्रशासनिक व अन्य कार्यों के लिए दी जाएगी।

America will face the same fate in Ukraine as it did in Vietnam and Afghanistan! Russia reacted strongly
America will face the same fate in Ukraine as it did in Vietnam and Afghanistan! Russia reacted strongly

 

अमेरिका यूक्रेन को कैसे मदद कर रहा है ?

अमेरिका यूक्रेन को यह सहायता रूस के साथ फरवरी 2022 से जारी युद्ध के कारण दे रहा है। अमेरिका (Ukraine vs Rusia War) इससे पहले भी यूक्रेन को बड़ी मात्रा में हथियार और आर्थिक सहायता दे चुका है। इस सहायता के चलते ही यूक्रेन करीब सवा दो साल से रूसी सेना का मुकाबला कर रहा है।

दोनों देशों में लड़ाई में सीधे तौर पर शामिल रही अमेरिकी सेना को मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा था। प्रवक्ता ने कहा, यूक्रेन में आम नागरिक को जबरन युद्ध के मोर्चे पर भेजा जा रहा है और उसे मरवाया जा रहा है।

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ताजा सहायता से स्पष्ट है कि अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन आखिरी नागरिक रहने तक रूस (Ukraine vs Russia War) से लड़ता रहे। अमेरिका रूस के खिलाफ परोक्ष युद्ध छेड़े हुए है लेकिन यूक्रेन में भी अमेरिका का वही हश्र होगा जो वियतनाम और अफगानिस्तान में हुआ।

 

 

जेलेंस्की ने कहा, जल्द हथियार भेजे अमेरिका

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका से प्रक्रिया जल्द पूरी कर हथियार भेजने का अनुरोध किया है। शनिवार को प्रतिनिधि सभा से पारित हुआ प्रस्ताव अब सीनेट में जाएगा, वहां से पारित होने पर यह प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति के पास अंतिम स्वीकृति के लिए जाएगा।

इसके बाद यूक्रेन (Ukraine vs Rusia War) को हथियार और अन्य सहायता दी जाएगी। जेलेंस्की ने कहा है कि उनकी सेना को अब लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों और एयर डिफेंस सिस्टम की सख्त जरूरत है।

Ukraine vs Russia War : यूक्रेन में भी अमेरिका का वही हश्र होगा जो वियतनाम और अफगानिस्तान में हुआ! रूस ने की कड़ी प्रतिक्रिया Read More »

Insurance up to Rs 10 lakh is available in Rupay Debit Card, know how to claim

Rupay Debit Card Insurance : Rupay डेबिट कार्ड में मिलता है 10 लाख रु तक का बीमा , जानें कैसे करे क्लेम

Rupay Debit Card Insurance : रूपे डेबिट कार्ड का उपयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो, जानकारी के मुताबिक रुपे डेबिट कार्ड पर आपको फ्री में बीमा कवर मिलता है।

फिलहाल ये समझना काफी जरुरी है कि डेबिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस जीवन बीमा या फिर हेल्थ बीमा नहीं होता है। जबकि ये व्यक्तिगत बीमा भी होता है। ये कवर किसी दुर्घटना या फिर पूरी तरह से विकलांगता होने पर मिलता है। जानें इसका कैसे उठा सकते हैं लाभ

 

रुपे कार्ड के कितने हैं प्रकार

1. क्लासिक कार्ड में कोई इंश्योरेंस कवरेज नहीं मिलता है।
2. पुराने पीएमजेडीवाई कार्ड में 1 लाख तक का बीमा मिलता है।
3. नए पीएमजेडीवाई कार्ड में 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता है।

इसके बाद प्रीमियम कार्ड में 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता है। सलेक्ट रूपे कार्ड (Rupay Debit Card Insurance) में 10 लाख तक का कवर मिलता है। एजिजिबिलिटी के तर पर यदि आपके पास ये कार्ड है जो कि बीमा कवरेज मिलता है तो आप बिना किसी प्रीमियम का पेमेंट किए बीमा लाभ मिलता है।

 

कैसे करें इंश्योरेंस क्लेम ?

सबसे आप पहले बैंक ब्रांच जाएं, जहां से रूपे कार्ड (Rupay Debit Card Insurance)  मिला हो। इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आपको एक फॉर्म फिल करना होगा। ऑप्शन के तौर पर आप [email protected] पर एक ईमे सेंडकर ऑनलाइन का ऑप्शन चुन सकते हैं। ईमेल के साथ में सभी जरुरी कागजों को ऐड करें। इसके अलावा ईमेल की फोटोकॉपी करना और इसे न्यू इंडिया इंश्योरेंस को ऑफलाइन कूरियर जरुर कर लें।

 

क्लेम करने की सीमा

दुर्घटना के 90 दिनों के भीतर क्लेम करना काफी जरुरी है। ऐसे मामलों में जहां कार्डधारक (Rupay Debit Card Insurance) काफी समय से हॉस्पिटल में भर्ती रहते हैं, क्लेम भी तभी कर सकते हैं। जब वह ऐसा करने में सक्षम हों। यानि कि 90 दिनों के टेन्योर के बाद भी वह क्लेम कर सकते हैं।

 

कंपनी पेपर वेरिफिकेशन

एक बार क्लेम (Rupay Debit Card Insurance) करने की सूचना दिए जाने के बाद बीमा कंपनी के मामले की जांच के लिए तीन दिनों के अंदर एक जांच अधिकारी नियुक्त करेगा और 30 दिनों के अंदर ये रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अगर पेपर जमा करने में कोई दावेदारी होती है तो, न्यू इंडिया एश्योरेंस के जरिए 60 और 81 दिनों के बाद में रिमाइंडर सेंड किया जाएगा। जांच पूरी होने और पेपर वेरिफिकेशन होने पर दावा रकम 10 दिनों के अंतर एनईएफटी के जरिए खाते में जमा किया जाता है।

Rupay Debit Card Insurance : Rupay डेबिट कार्ड में मिलता है 10 लाख रु तक का बीमा , जानें कैसे करे क्लेम Read More »

Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 : इन्फिनेक्स नोट 40 प्रो और वन प्लस नोर्ड सीई 4 कीमत एक जैसी, लेकिन परफॉर्मेंस में कौन हैं ज्यादा दमदार ? आए जानें

Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 : टेक मार्केट में इस समय एक से एक जबरदस्त फीचर वाले स्मार्टफोन उपलब्ध कर है। इस दौरान इनफिनिक्स ने 12 अप्रैल को भारत में अपना Infinix Note 40 Pro लॉन्च किया था। जो कई स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है।

पर, infinix के इस फोन को सीधे तौर पर OnePlus Nord CE 4 टक्कर दे रहा है। कीमत के मामले में ये दोनों फोन (Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 ) लगभग एक समान हैं। ऐसे में अगर आप भी 25 हजार रुपये से कम में कोई स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो, आपके लिए ये दोनों स्मार्टफोन एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। चलिए, इन दोनों फोन के बीच का कंपैरिजन जानते हैं, आखिर कौन सा परफॉर्मेंस में बेहतर है।

Infinex Note 40 Pro and OnePlus Nord CE 4 have the same price, but who is more powerful in performance? come and learn
Infinex Note 40 Pro and OnePlus Nord CE 4 have the same price, but who is more powerful in performance? come and learn

 

 

OnePlus Nord CE 4 के बारें में

यह फोन 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज वेरिएंट साथ आता है। पावर के लिए इसमें 100W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हैं, जो 5,500 एमएएच की तगड़ी बैटरी सपोर्ट में आता है।

वहीं ये स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। सेल्फी या वीडियो कॉल के लिए यह आपको 16 मेगापिक्सल में देखने को मिलता है।

 

 

Infinix Note 40 Pro के बारे में

इसके फीचर्स की बात करें तो यह 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिसप्ले में मिलता है। इसमें प्रोसेसर के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट मिलता है। साथ ही इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा दिया हैं, वहीं इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। नोट 40 प्रो Android 14 पर बेस्ड XOS 14 पर चलता है।

 

 

 

Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 Price दोनों में कोन है बेहतर

बता दें की, Infinix के इस Note 40 Pro के 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। जो विंटेज ग्रीन और टाइटन गोल्ड में आता है। इसे बैंक ऑफर के तहत 2,000 रुपये की छूट में खरीदा जा सकता हैं। साथ ही यह फ्लिपकार्ट पर 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा डिस्काउंट में मौजूद किया गया हैं।

वहीं दूसरी तरफ वनप्लस के 8GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। तो वहीं 8GB/ 256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। जो सेलाडॉन मार्बल और डार्क क्रोम में आता है। इसे आप कस्टमर बैंक कार्ड ऑफर के जरिए 1,500 रुपये की छूट में खरीद सकते हैं।

आखिर में इनके कंपैरिजन की बात करें तो, कई चीजों में OnePlus आगे है। लेकिन infinix भी अपनी जगह एक तगड़ा परफॉर्मेंस वाला फोन है। इसलिए आप दोनों ही हैंडसेट को अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 : इन्फिनेक्स नोट 40 प्रो और वन प्लस नोर्ड सीई 4 कीमत एक जैसी, लेकिन परफॉर्मेंस में कौन हैं ज्यादा दमदार ? आए जानें Read More »

Heard Attack case : मोबाइल देखते हुए 11 वी कक्षा के छात्र को आया हार्ड अटैक, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Heard Attack case : बड़े बुज्रगों को हार्ड अटैक आना आम बात है, लेकिन आजकल कम उम्र के बच्चों में भी हार्ड अटैक आना समाज और डॉक्टरों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। इसी बीच यूपी के अमरोहा में 16 वर्षीय अमन नाम का एक लड़का, जिसको मोबाइल देखते समय हार्ड अटैक (Heard Attack case) आया और बाद में अस्पताल में भर्ती होने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

कैसे आया हार्ड अटैक ?

यूपी के अमरोहा स्थित सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव ढक्का निवासी दिलशाद कुरैशी का 16 वर्षीय बेटा अमन कक्षा 11 का छात्र था। वह रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे अपने घर पर बैठकर मोबाइल देख रहा था।

मोबाइल देखते समय कक्षा 11 के छात्र अमन को अचानक हार्ट अटैक (Heard Attack case) हो गया। इस दौरान अचानक उसके सीने में दर्द होने के साथ सांस लेने में दिक्कत होने लगी। ऐसे में हालत बिगड़ने पर परिजन छात्र को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

 

 

चिकित्सक ने छात्र की मौत की वजह हार्ट होना बताया है। मौत की सूचना से परिजनों शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक छह बहन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

परिजनों के मुताबिक चिकित्सक ने छात्र की मौत का कारण हार्ट (Heard Attack case) होना बताया है। जबकि, छात्र को पहले किसी तरह कोई बीमारी नहीं थी। अचानक हुई घटना से परिजन बेसुध हो गए हैं। उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ध्रुवेंद्र सिंह का कहना है कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है।

Heard Attack case : मोबाइल देखते हुए 11 वी कक्षा के छात्र को आया हार्ड अटैक, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित Read More »

Why does one suddenly feel electric shock when someone touches it? Come let's know the secret behind this

Human body Current : अचानक किसी को छूते ही क्यों लगता है करंट? आए जानें इसके पीछे का राज

Human body Current : अक्सर ऐसा होता है कि किसी चीज करंट न होने के बावजूद भी उसे छूने से अचानक करंट का हल्का सा झटका लगता है। अधिकतर यह भी होता है कि, आप किसी से हाथ भी मिलाते है तो भी आपको करंट का झटका लगता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, ये कैसे होता है?

 

 

किसी को छूने से ऐसा लगता है करंट

बता दें कि, जो चीजें गुड कंडक्टर होती हैं वो इलेक्ट्रॉन को आसानी से बाहर जाने देती हैं। वहीं जब कोई चीज बैड कंडक्टर होती है तो उसमें इलेक्ट्रॉन (Human body Current) को बाहर जाने से रोकती हैं इसलिए इसमें कई बार इलेक्ट्रॉन इकठ्ठा हो जाते है। अब उस चीजे से कोई कंडक्टर टच होता है तो दोनों इलेक्ट्रॉन अपनी संख्या बैलेंस करते हैं जिसकी वजह से करंट लगता है। इसको साइंस की भाषा में स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहते हैं। ऐसा तब होता है जब इलेक्ट्रॉन किसी वस्तु से दूसरी वस्तु पर स्थानांतरित होते हैं।

Why does one suddenly feel electric shock when someone touches it? Come let's know the secret behind this
Why does one suddenly feel electric shock when someone touches it? Come let’s know the secret behind this

 

 

इन कपड़ो के कारण लगता है करंट

आपने ध्यान दिया होगा ये आमतौर पर ऊनी कपड़े, सिंथेटिक फाइबर वाले कालीन जैसे कपड़े पहने होते हैं तभी करंट अधिक लगते हैं। असल में ये बैड कंडक्टर होते हैं और इसमें आसानी से इलेक्ट्रॉन (Human body Current) स्टोर हो जाता है, और जब हमारा शरीर किसी दूसरे कंडक्टिंग बॉडी से टकराता है तो हमें हल्का सा करंट का अनुभव होता है। यह करंट बहुत हल्का होता है जिससे कोई नुकसान नहीं होता है।

 

 

 

करंट से बचने के लिए कैसे कपड़े पहने ?

अगर आपको भी करंट महसूस होता है तो आप इससे बचाव के लिए यह उपाय कर सकतें हैं। इसके लिए आप नेचुरल कपड़े जैसे सूती या रेशमी कपड़े पहनें। नियमित रूप से मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। जब आप किसी इमारत या कार से बाहर निकलते हैं, तो धातु की वस्तु को छूकर स्टैटिक बिजली (Human body Current) को जमीन में प्रवाहित करें।

Human body Current : अचानक किसी को छूते ही क्यों लगता है करंट? आए जानें इसके पीछे का राज Read More »

Band-baaja-baraat stopped for two and a half months, now maximum number of marriages will take place in this month

Indian Marriage festival : ढाई महीने बंद हुए बैंड-बाजा-बारात, अब इस महीने में होंगी सबसे ज्यादा शादियां

Indian Marriage festival : देशभर में चल रहे शादियों के सीजन पर 21 अप्रैल से ब्रेक लग गया है। अब 10 जुलाई तक शादियां बंद रहेंगी यानि अगले 81 दिन शादियों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। 24 अप्रैल को शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेंगे, यहां पहले से ही सूर्य का गोचर हो रहा है और मेष राशि में प्रवेश करते ही शुक्र अस्त हो जाएंगे

लेकिन शुक्र के अस्त होने से 3 दिन पहले 21 अप्रैल से ही शुक्र-बाल्यत्व दोष से घिर जाएंगे शुग्र 7 जुलाई तक अस्त रहेंगे और 7 जुलाई को उदय होने के बाद भी 10 जुलाई तक बाल्यत्व दोष के दायरे में रहेंगे लिहाजा देश में 11 जुलाई से शादियों का सीजन शुरू होगा। इस बीच 6 मई को गुरु भी वृषभ राशि में अस्त होंगे और 4 जून को उदय होंगे।

 

 

शादियों के सीजन बंद होने से कौनसे कारोबार प्रभावित होते हैं

बता दें की, शुक्र और गुरु ये दोनों ही ग्रह मांगलिक कार्यों के लिए शुभ होते हैं और अगर ये दोनों ग्रह अस्त हों तो मांगलिक कार्य (Indian Marriage festival) नहीं किए जाते। शुक्र के अस्त होने का विचार खास तौर पर शादी के लिए किया जाता है। क्योंकि शुक्र को ही ज्योतिष में शादी का कारक ग्रह माना जाता है।

अगर शुक्र के अस्त होने की स्थिति में शादी कर ली जाए तो वैवाहिक जीवन (Indian Marriage festival) में परेशानी पेश आती है, लिहाजा शुक्र के अस्त होने के समय देश भर में हिंदु समाज में शादियां वर्जित होती हैं। देश में शादियों का सीजन ठप्प होने के कारण अब अगले अढ़ाई महीने तक कपड़े और ज्वैलरी के कारोबार के अलावा होटल कारोबार पर भी इसका असर साफ नजर आएगा।

 

 

जुलाई से शादियों के शुभ मुहूर्त की तिथियां

जुलाई -11, 12, 14, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 31
अगस्त- 5, 6, 7, 8, 11, 13, 19, 23, 24, 26, 27, 28
सितम्बर- 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14
अक्तूबर- 3, 6, 7, 11, 12, 20, 21, 26, 27, 28
नवम्बर – 3, 4, 6, 8, 9, 10, 14, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27
दिसम्बर – 5, 6, 7, 11

 

 

नवम्बर महीने में होंगी सबसे ज्यादा शादियां

शुक्र के उदय होने के बाद इस साल अगला पहला विवाह मुहूर्त (Indian Marriage festival ) 11 जुलाई को होगा, जबकि साल का आखिरी शुभ मुहूर्त 11 दिसम्बर को होगा। इस बीच महीने में नवम्बर महीने में शादी के सबसे ज्यादा मुहुर्त निकल रहे हैं। इसी प्रकार नवम्बर माह में 15 दिन शादी के शुभ मुहूर्त हैं।

जबकि अगस्त में 12, जुलाई और अक्तबर में 10-10 और सितम्बर में शादियों के 9 मुहूर्त हैं। इस बीच 18 सितम्बर से पितृ पक्ष शुरू होने के कारण विवाह शादियों जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगें और 2 अक्तूबर को पितृ पक्ष खत्म होने के बाद ही शादियां दोबारा शुरू होंगी।

Indian Marriage festival : ढाई महीने बंद हुए बैंड-बाजा-बारात, अब इस महीने में होंगी सबसे ज्यादा शादियां Read More »

This powerful woman used to defeat the mighty Duryodhana in wrestling! Let's find out who this powerful woman was

Maha-Bharat unknown Story : बलशाली दुर्योधन को कुश्ती में धूल चटा देती थी, ये बाहुबली महिला ! आए जानें कौन थी ये बाहुबली महिला

Maha-Bharat unknown Story : आपने महाभारत पौराणिक ग्रंथ के आधार पर धारावाहिक या फिल्म देखी ही होगी या फिर आपने आपने किताबें पढ़ी होगी। लेकिन उसमें किसी महिला को दुर्योधन को हराने की चर्चा कम ही पता लगा होगा। बता दें कि, महाभारत के शक्तिशाली पात्रों में से दुर्योधन का नाम सबसे पहले आता है। पौराणिक कथाओं (Maha-Bharat unknown Story ) के अनुसार, दुर्योधन की वजह से ही महाभारत का युद्ध कुरूक्षेत्र में लड़ा गया था।

 

 

दुर्योधन किस महाबली महिला से हार जाता था ?

गौरतलब है कि, दुर्योधन का विवाह काम्बोज के राजा चंद्रवर्मा की बेटी भानुमति से हुआ था। जबकि दुर्योधन अति बलशाली था, उसे हराना हर किसी के बस की बात नहीं थी। दुर्योधन ने काम्बोज की रानी भानुमति से विवाह भी स्वयंवर में ही भाग लेकर रचाया था। दुर्योधन (Maha-Bharat unknown Story ) के बाजुओं में इतनी ताकत थी की, वह अच्छे-अच्छों को पटकनी दे देता था।

This powerful woman used to defeat the mighty Duryodhana in wrestling! Let's find out who this powerful woman was
This powerful woman used to defeat the mighty Duryodhana in wrestling! Let’s find out who this powerful woman was

 

बता दें कि, दुर्योधन की मां गांधारी ने सती पर्व में जिक्र किया कि, दुर्योधन अपनी पत्नी भानुमति से पटकनी खा जाता था। हां, आपको सुनकर हैरानी हुई होगी! लेकिन सुंदरता, तिव्र और बेहद शक्तिशाली भानुमति बलशाली दुर्योधन को भी कुश्ती में पटकनी दे देती थी। दुर्योधन (Maha-Bharat unknown Story ) अपनी पत्नी भानुमति से कभी कुश्ती में जीत नहीं पाया था। वह भानुमति से हमेशा हार जाता था।

Maha-Bharat unknown Story : बलशाली दुर्योधन को कुश्ती में धूल चटा देती थी, ये बाहुबली महिला ! आए जानें कौन थी ये बाहुबली महिला Read More »

Crores of bank customers got a shock, will have to pay more fees for these banking services

ICICI Bank Fees : करोड़ों बैंक ग्राहकों को लगा झटका, इन बैंकिंग सेवाओं के लिए देनी होगी ज्यादा फीस

ICICI Bank Fees : आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग खाते से जुड़े कई तरह के चार्ज में बदलाव किया है। हम आपको नए रेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने चार्जेज को रिवाइज किया है। बैंक ने अपने आईएमपीएस (IMPS), चेक बुक, डेबिट कार्ड सालाना चार्ज, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, बैलेंस सर्टिफिकेट, एड्रेस वेरिफिकेशन आदि कई तरह के चार्ज में बदलाव किया है। बैंक (ICICI Bank Fees ) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इन सर्विस के नए चार्ज 1 मई 2024 से लागू हो जाएंगे।

 

बैंक ने इन सर्विस को किया रिवाइज

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Fees ) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक (ICICI Bank Fees ) ने अपने डेबिट कार्ड की एनुअल फीस में बदलाव किया है। अब बैंक के ग्राहकों को शहरी क्षेत्र में एनुअल फीस के रूप में 200 रुपये और ग्रामीण इलाके में 99 रुपये सालाना फीस देनी होगी। ग्राहकों को चेक बुक की 25 चेक जारी करने पर पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं इसके बाद हर चेक के लिए 4 रुपये प्रति चेक के हिसाब से शुल्क देना होगा।

 

 

DD या PO कैंसिल होने या डुप्लीकेट रिवैलिडेट होने पर 100 रुपये देने होंगे। वहीं आईएमपीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर 1,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा।

वहीं 1 से 25 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन पर 5 रुपये, 25 हजार रुपये से 5 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा। अकाउंट बंद करने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगता है। डेबिट कार्ड पिन रीजेनरेशन पर जीरो सर्विस चार्ज लगेगा।

 

 

डेबिट कार्ड पिन रीजनरेशन पर जीरो सर्विस चार्ज लगता है। बैलेंस सर्टिफिकेशन, ब्याज प्रमाणपत्र का सर्विस चार्ज, पुराने ट्रांजैक्शन के डॉक्यूमेंट्स के लिए जीरो सर्विस चार्ज लगेगा। हस्ताक्षर सत्यापन या अटैस्ट करने के लिए 100 प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा।

ECS/NACH डेबिट कार्ड रिटर्न पर ग्राहकों को वित्तीय कारणों पर 500 का शुल्क देना होगा। इंटरनेट यूजर्स आईडी या पासवर्ड को रिइश्यू करने पर आपको जीरो सर्विस चार्ज देना होगा। एड्रेस चेंज रिक्वेस्ट पर अब ग्राहकों जीरो सर्विस चार्ज देना होगा। स्टॉप पेमेंट चार्ज पर आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा।

 

 

कैश डिपॉजिट चार्ज में भी हुआ बदलाव-

बैंक (ICICI Bank Fees ) ने कैश डिपॉजिट चार्ज में भी बदलाव किया है, बैंक हॉलिडे के दिन और आम वर्किंग दिनों में शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे के बीच कैश डिपॉजिट मशीन में 10,000 रुपये से अधिक राशि जमा करने पर आपको 50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से शुल्क देना होगा।

वहीं बैंक सीनियर सिटीजन, जन धन खाते और छात्रों के खाते में राशि जमा करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं ले रहा है। इसके अलावा बैंक कार्ड खो जाने की स्थिति में दूसरा कार्ड जारी करने के लिए 200 रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से शुल्क ले रहा है। वहीं एटीएम बैलेंस इंक्वायरी के भारत के बाहर 25 रुपये शुल्क देना होगा।

ICICI Bank Fees : करोड़ों बैंक ग्राहकों को लगा झटका, इन बैंकिंग सेवाओं के लिए देनी होगी ज्यादा फीस Read More »

This great smartphone of Vivo launched in the Indian market, giving tough competition to Nokia

VivoT2x 5G Update : भारत के बाजार में उतरा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, नोकिया को दे रहा कड़ी टक्कर

VivoT2x 5G Update : नोकिया को टक्कर देने आया विवो का शानदार स्मार्टफोन, प्रीमियम HD कैमरा क्वालिटी के साथ बड़ी बाहुबली बैटरी जाने कीमत VivoT2x 5G भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री के लिए जाने जाने वाला विवो का स्मार्टफोन काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है ना सिर्फ इसमें बड़ी बैटरी बल्कि लाजवाब कैमरे का सपोर्ट भी दिया जा रहा है इसी के साथ इसमें आपको कम कीमत में बेहतरीन प्राइस के साथ 5G का सपोर्ट दिया जाता है वहीं इसमें कम बजट में नए सेगमेंट का स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा धूम मचा रहा है।

 

 

फोन के लुक और प्रोसेसर के बारे में

आपको बता दें की, इस स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) में आपको 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने के लिए मिल जाती है इसी के साथ इसमें रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है इसी के साथ स्मार्टफोन में गेमिंग कर रही के लिए डायमंड सिटी का प्रोसेसर दिया है और एंड्रॉयड वर्जन 13 का लेटेस्ट वर्जन के साथ या स्मार्टफोन आता है।

 

 

फोन की बैटरी और कैमरा के बारे में

आपकी गेमिंग को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए इस स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) में 5000 mah की पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिल जाता है और इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 44 वाट का चार्ज भी मिलता है और इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और इसी के साथ दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है और वीडियो कॉल करने के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

 

 

फोन के स्टोरेज के बारे में

अगर आप भी इसी स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) को खरीदना चाहते हैं तो भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन के 6GB और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 12999 की होने वाली है यदि आप इसे फ्लिपकार्ट से इस समय कर देते हैं तो आपको ₹2000 तक का तत्काल डिस्काउंट ऑफर देखने के लिए मिल रहा है वही आप इसे अमेजॉन पर खरीद देते हैं तो आप इसे एक्सचेंज ऑफर में और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

VivoT2x 5G Update : भारत के बाजार में उतरा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, नोकिया को दे रहा कड़ी टक्कर Read More »

Earns Rs 80 lakh annually without any hard work! Let's find out what this girl does to earn money

International update : बिना किसी मेहनत के कमाती है, सलाना 80 लाख रुपए ! आए जानें कमाने के लिए क्या करती है ये लड़की

International update : एक आम इंसान को जिंदगी अच्छे से जीने के लिए नौकरी की जरुरत पड़ती हैं। अब ऐसे में कुछ लोग होते हैं जिन्हें नौकरी आसानी से तो मिल जाती है लेकिन उनका वहां काम करने का बिल्कुल मन नहीं करता क्योंकि वहां काम ऐसा होता है कि, हम करना नहीं चाहते और नौकरी (International update) में ऊपर से प्रेशर और ज्यादा बनाया जाता है, लेकिन कुछ लोग होते हैं। जो कम मेहनत के भी उस काम को कर लेते हैं, जिससे बाद में अच्छी-खासी इनकम हो। ऐसी ही एक लड़की की कहानी इन दिनों चर्चा में है।

 

 

हम बात कर रहे हैं, अमेरिका के हॉस्टन (International update) की रहने वाली ग्रेस रयू (Grace Ryu) के बारे में। ग्रेस रयू अपनी मर्ज़ी के मअनुसार नौकरी करती है। उसे ऐसे काम में संतुष्टि भी मिलती है। अपने इस काम के बदले उसे हर साल $96,000 यानि 80 लाख 15 हजार रुपये मिलते हैं। इतने पैसे मिलने के बावजूद वो उसे कहीं भी टिककर नौकरी करने की जरूरत नहीं है। न्यूयॉर्क पोस्ट (International update) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेस एक ऐसी जगह नौकरी करती है! जो उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करे।

 

 

 

लड़की कैसे कमाती है इतना पैसा?

अमरीकी मीडिया (International update) से बात करते हुए लड़की ने अपने बिजनेस के बारे में बताया कि, उसने अपनी स्टूडेंट लाइफ में ही पैसा कमाने का एक ऐसा जुगाड़ निकाला, जिससे अब उसे कभी 9 TO 5 वाली नौकरी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ग्रेस बताती है कि, ये मज़ेदार होता है आप जहां जब मन करे ! नौकरी करने लगें। मैं हॉस्पिटैलिटी से लेकर टेक्नोलॉजी और सेल्स तक की नौकरी कर लेती हूं और उसके साथ नैनी के काम को उसने जारी रखा है।

 

ग्रेसी बताती है कि, उसने न्यूयॉर्क में कुछ महीने तक लिव इन नैनी की नौकरी की और फिर दो महीने के लिए वो टेक्स वापस आ गई और वहीं उन्होंने पार्ट टाइम नैनी का काम करना शुरू कर दिया। इसके अलावा उन्होंने टेक सेल्स और अकाउंट मैनेजर के तौर पर भी नौकरी की।

 

नैनी के अलावा उन्होंने डॉगवॉकर क्रिएटर, टिकटॉक पार्टनर एनफ्लुएंसर, मार्केटर जैसी कई फ्रीलांस नौकरियां करने के बाद वो अपने माता-पिता के घर में रहने कोरिया चली गई। ग्रेस का कहना है कि, वो फिलहाल नौकरी नहीं करना चाहती और इसी तरह से अपने काम को कर अपने जीवन को जीना चाहती है।

International update : बिना किसी मेहनत के कमाती है, सलाना 80 लाख रुपए ! आए जानें कमाने के लिए क्या करती है ये लड़की Read More »