2024

Big raid of ACB in Sonipat, JE arrested red handed while taking bribe

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई

Sonipat ACB team raid : पिछले कई महीनों से हरियाणा की एसीबी टीम बड़े-बड़े विभागों में रंगदारी घूसकोर और अन्य मामलो में भ्रष्टाचारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। मगर हरियाणा सरकार जाने माने नेता तब भी मीडिया से बात करते हैं। उनकी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, पर हरियाणा सरकार में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी लगातार सरकार के इस दावे को फेल करते आ रहे हैं। आज फिर सोनीपत की एसीबी टीम (Sonipat ACB team raid) ने बिजली विभाग के जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

 

 

क्या है पूरा मामला ?

एसीबी टीम कि (Sonipat ACB team raid) सूचना के मुताबिक,  बहालगढ़ सोनीपत के रहने वाले मोहित नाम के युवक ने सोनीपत एसीबी की टीम को दर्खास्त दी कि, सेक्टर-14 के बिजली विभाग के कार्यालय में नियुक्त जेई जोगेंद्र सिंह उससे बिजली का खंभा ठीक करवाने के बदले में 35 हजार रुपए की रंगदारी रिश्वत की मांग कर रहा है। क्योंकि उसकी गाड़ी से खंभा जराजर तथा टूट गया था, जबकि जेई जोगेंद्र अपनी रिपोर्ट में उसे कई दिन पहले आए तूफान में गिरा हुआ दिखा रहा है। ऐसे में इस दर्खास्त पर एसीबी टीम ने जांच की और एक टीम की नियुक्ति करके जेई जोगेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

 

मामले के बारे में एसीबी इंस्पेक्टर ने क्या कहा ?

रिश्वत वाले मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, एसीबी इंस्पेक्टर भक्त सिंह ने बताया कि सेक्टर-14 बिजली कार्यालय में तैनात जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वह मोहित नाम के युवक से रिश्वत की मांग कर रहा था। यह रिश्वत बिजली के खंभे को ठीक करवाने को लेकर मांगी जा रही थी।

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई Read More »

Many questions raised on the 'safety' of co-vaccine in new research, clarification given while reacting to the questions

CO-Vaccine Side Effect News : नए शोध में को-वैक्सीन की ‘सेफ्टी’ पर उठे कई सवाल, सवालों पर प्रतिक्रिया करते हुए दी सफाई

CO-Vaccine Side Effect News : पिछले एक डेढ़ महीने से को-वैक्सीन के कथित साइड इफेक्ट्स को लेकर हलचल मचने के बाद अब भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लेकर आई एक रिपोर्ट ने सनसनी मचा दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि को-वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में कुछ तरह के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं।

 

 

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में को-वैक्सीन पर किया गया अध्ययन

भारत बायोटेक कंपनी की को-वैक्सीन (CO-Vaccine Side Effect News) को लेकर हाल ही में हुई एक शोध ने सवाल खड़े कर दिए। यह अध्ययन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है, इस अध्ययन की रिपोर्ट स्प्रिंगर लिंक जर्नल में पब्लिश की गई है। अध्ययन में यह बताया गया है कि, को-वैक्सीन लगवाने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में कुछ तरह के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं। 

बता दें कि, को-वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की ओर से भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है कि, कोवैक्सीन पर पहले भी कई स्टडी और शोध में को-वैक्सीन के एकदम सुरक्षित होने का प्रमाण मिला है। कंपनी ने कहा है कि, को-वैक्सीन का सेफ्टी ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। 

 

 

कितने लोगों पर शोध किया गया ?

कंपनी ने अपने शोध में को-वैक्सीन (CO-Vaccine Side Effect News) को लेकर हुई इस स्टडी में 1 हजार 24 लोगों को शामिल किया गया था। ऐसे में सभी लोगों में 635 किशोर और 291 युवा थे, इस दौरान सभी लोगों से टीका लगने के एक वर्ष बाद तक फॉलोअप व चेकअप के लिए संपर्क किया भी गया। 

स्टडी और शोध में लगभग 48% यानी 304 किशोरों में वायरल अपर रेस्पेरेट्री ट्रैक इंफेक्शंस देखा गया है। वहीं यही स्थिति 42.6% यानी 124 युवाओं में भी देखने को मिली है।  4.7% लोगों में नसों से जुडी समस्याएं भी देखी गई हैं। वहीं 5.8% युवाओं में टीके की वजह से नसों और जोड़ों में दर्द की दिक्कत आई है। 

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बायोटेक की को-वैक्सीन का असर महिलाओं में भी देखने को मिला है। तकरीबन 4.6% महिलाओं में महावारी से जुड़ी परेशानियां हुई है। 2.7% महिलाओं में आंखों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं है। इसके साथ ही 0.6% महिलाओं में हाइपोथारोइडिज्म पाया गया है। वहीं कुल 1% लोगों में गंभीर साइड इफेक्ट्स भी देखे गए हैं।

 

 

कोविशील्ड को लेकर ब्रिटेन की कंपनी ने मानी थी गलती
एक डेढ़ महीने पहले ही भारत में एस्ट्राजेनेका कंपनी की कोरोना वैक्सीन (CO-Vaccine Side Effect News) कोविशील्ड के कथित साइड इफेक्ट्स से जुड़ी खामियां पर एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने ब्रिटेन हाईकोर्ट में माना कि उसके कोविड-19 वैक्सीन से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जिसके कारण भारत के हजारों की तादात में लोगों के अंतर भय बैठ गया कि, उन्हें गलत को-वैक्सीन लगाई गई है। जिससेे उन्हें बवाल मचाना शुरु कर दिया था।

 

 

थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के क्या लक्षण दिखते है ?

को-वैक्सीन (CO-Vaccine Side Effect News) लगाने के बाद कई लोगो पर कंपनी द्वारा शोध किया गया है, जिनमें लोगों में को-वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के कुछ लक्षण देखे गए हैं। जैसे  इन लक्षणों में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम से शरीर में खून के थक्के जमने (Blood Clot) लगते हैं या फिर शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं। बॉडी में ब्लड क्लॉट की वजह से ब्रेन स्ट्रोक की भी संभावना बढ़ जाती है। इसी वजह से एस्ट्राजेनेका कंपनी के कोर्ट में यह जवाब देने के बाद भारत में कोविशील्ड लगाने लगाने वालों में हलचल पैदा हो गई थी।

 

 

को-वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक कंपनी ने क्या बयान जारी किया है ?

बता दें कि, को-वैक्सीन (CO-Vaccine Side Effect News)  बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बयान जारी किया है कि,  उनके लिए वैक्सीन के असर से ज्यादा लोगों की सुरक्षा पहले है। को-वैक्सीन भारत सरकार की यूनिट ICMR के साथ मिलकर विकसित की गई और सिर्फ एकमात्र कोरोना वैक्सीन है। कंपनी ने दावा किया है कि, वैक्सीन के असरदारी होने को लेकर कई टेस्ट किए गए हैं ! मगर टीका कितना असरदार है, इसके बारे में सोचने से पहले लोगों की सुरक्षा का मद्देनजर यानी ध्यान में ऊपर रखा गया है। 

CO-Vaccine Side Effect News : नए शोध में को-वैक्सीन की ‘सेफ्टी’ पर उठे कई सवाल, सवालों पर प्रतिक्रिया करते हुए दी सफाई Read More »

Driver drove Audi car without helmet, traffic police issued challan, come know what is the matter

Viral News : ड्राईवर ने हेलमेट बगैर चलाई ऑडी कार तो ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, आए जानें क्या है मामला

Viral News : ऑनलाईन दुनिया में जहां लोगों सुविधा मिली हैं, तो वहां उन्हें कभी धोकाधड़ी या फिर कभी गलतफहमी जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा है। ऑनलाईन से जुड़ी सुविधाओं में हमें हमारे समाज में कई तरह की अजीबो-करीबों मामले भी दिखते हैं। जिससे लोग उस मामले का मचा अपने जीवन में नियमों का पालन करते हुए लेते है। इस बीच एक मामला आता है कि, झांसी के रहने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने हेलमेट पहनकर कार को चलाते देखा और देखकर जानना चाहा कि वो ऐसा कर क्यों रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहादुर सिंह परिहार का नाम का ये व्यक्ति नवाबाद थाना इलाके की नंदू कॉलोनी के पास रहते हैं।

 

 

 

चालान काटने का मामला

बहादुर सिंह परिहार के पास एक ऑडी कार है, एक दिन इसी कार के सिलसिले में उनके पास एक मैसेज आता है। दरअसल, उस वक्त उसके घर में उनके बच्चे मोबाइल फोन देख रहे हैं। अचानक फोन पर एक मैसज आता है, मैसेज देखा तो पता चला ई-चालान का मैसेज है। मैसज में मेडिकल तिराहे के पास बिना हेलमेट लगाए कार चलाने का आरोप लिखा है। इसके लिए उनको पूरे 1 हजार रुपए का चालान भी किया गया है। कार मालिक को ये देखकर यकीन ही नहीं हुआ और उसे ये मैसज हास्यस्पद लगा।

 

 

 

मैसज दिखाने गए तो, पुलिस बोली बाद में आइए 

बहादुर सिंह परिहार चालान ठीक है या नहीं पता करने के लिए, वो यातायात पुलिस के कार्यालय पहुंच गया और वहां शिकायत की कि हेलमेट न पहनकर कार चलाने का चालान किया गया है। इस पर पुलिस ने कहा कि, चुनावों के बाद इस मामले के बारें मे बात करेंगे ! इसलिए आप बाद में आईएगा।

पुलिस से बात करने के बाद बहादुर सिंह ने दावा किया है कि, तब उनसे कहा गया कि अभी चुनाव चल रहे हैं ! मामले को चुनाव के बाद देखा जाएगा। पर अब उनके सामने समस्या ये थी कि ” कार चलाएं, तो चलाएं कैसे ! बिना चालान के तो कार चलेगी कैसे “, लेकिन उन्होनें एक आईडिया आएगा कि, तब ईलेक्शन नी समाप्त हो जाते, तब तक वो हेलमट पहनकर कार चलाएंगे।

 

 

 

लाेगो ने साेशल मीडिया पर इस मामले को लेकर मजेदार कंमेट किए 

इस मामले के बारे में एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुलिस को तवज्जो देते हुए लिखा कि, ” अगली बार जब ये बाइक पर हों, तब सीट बेल्ट न लगाने का चालान काट देना चाहिए “

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा की, ” कल को कोई कहे कि साइकिल का हाई स्पीड का चालान भी होना चाहिए, बताइए “

Viral News : ड्राईवर ने हेलमेट बगैर चलाई ऑडी कार तो ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, आए जानें क्या है मामला Read More »

In Haryana, the High Court issued orders for transfers of Additional District and Sessions Judges, know which judge was transferred where.

Punjab and Haryana High Court : हरियाणा में हाईकोर्ट ने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जजों के तबादलों का आदेश जारी किया, जानें किस जज का कहां हुआ तबादला

Punjab and Haryana High Court : हरियाणा में जजों को लेकर हाईकोर्ट ने तबादलों के आदेश जारी किये है। पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा के तीन जिलों के न्यायिक विभागों में फेर बदल किया है। हाईकोर्ट ने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जजों के तबादलों का आदेश जारी किया है।

In Haryana, the High Court issued orders for transfers of Additional District and Sessions Judges, know which judge was transferred where.
In Haryana, the High Court issued orders for transfers of Additional District and Sessions Judges, know which judge was transferred where.

 

 

 

इन जजों का हुआ तबादला 

हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के द्वारा फेरबदल में पांच जजों का तबादला विभाग के तीन जिलों में नियुक्त किया गया है। फरीदाबाद में नियुक्त नरेश कुमार को चरखी दादरी में भेजा गया है। जबकि, पुरुषोत्तम कुमार को चरखी दादरी से फरीदाबाद ट्रांसफर किया गया है। वहीं अश्वनी कुमार शर्मा और जसमीन कौर की भी नियुक्ती बदली गई है। नई दिल्ली में नियुक्त सुनील चौहान को गुरुग्राम में नियुक्ती कर दी गई है।

Punjab and Haryana High Court : हरियाणा में हाईकोर्ट ने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जजों के तबादलों का आदेश जारी किया, जानें किस जज का कहां हुआ तबादला Read More »

High Court gives big relief to mid-day meal workers, workers will get salary for 2 months holidays

Haryana Mid-Day Mill Workers News : हाईकोर्ट ने मिड-डे मील वर्कर्स को दी बड़ी राहत, वर्करों को 2 महीने की छुट्टियों का मिलेगा वेतन

Haryana Mid-Day Mill Workers News : वेतन के लिए मिड-डे-मील महिला वर्करों ने हरियाणा में भिन्न-भिन्न जगहों पर धरने-प्रर्दशन किए। इस तरह लंबा संघर्ष के बाद महिला मिड डे मील वर्करों को हाईकोर्ट से खुशखबरी मिली। प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे मिड-डे मील वर्कर्स को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 2 महिने की छुट्टियों का वेतन भी देने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले हरियाणा सरकार वर्करों को सिर्फ 10 महीनों का वेतन ही देती थी। मिड-डे मील वर्कर्स के संघ ने पूरे साल का वेतन की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

 

 

हाईकोर्ट ने अपने फैसले मेंं क्या कहा ?

बता दें कि, हाईकोर्ट की एकल पीठ ने संघ की याचिका को स्वीकारते हुए मिड-डे मील वर्कर्स (Haryana Mid-Day Mill Workers News) को 19 महीने की जगह 12 महीने का वेतन दिए जाने के आदेश जारी किये थे। इन आदेशों को सरकार ने खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी थी, लेकिन इस सरकार की चुनौती को न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि मिड-डे मील वर्कर्स को पूरे वर्ष का वेतन उनके खाते में डालें। जबकि हरियाणा सरकार ने कोर्ट के आदेश पर तर्क देते हुआ कहा है कि, यह केंद्र सरकार की योजना है, इसलिए हरियाणा सरकार इस योजना के तहत अपने स्तर पर इन्हें पूरे वर्ष का वेतन नहीं दे सकती।

 

 

कोर्ट ने खारिज कि हरियाणा सरकार की दलील 

कोर्ट ने हरियाणा सरकार की दलील को खारिज करते हुए कहा है कि, जब हरियाणा सरकार अपने स्तर पर इन वर्कर्स (Haryana Mid-Day Mill Workers News) के वेतन को बढ़ा सकती है तो पूरे वर्ष का वेतन क्यों नहीं दे सकती। वहीं याचिका में आरोप लगाया गया था कि, शिक्षा विभाग प्रार्थी यूनियन के साथ भेदभाव कर रहा है। शिक्षा विभाग में कार्यरत गैर-शिक्षक कर्मचारियों को भी पूरे वर्ष का वेतन दिया जाता है, पर उन्हें 10 ही महीने का वेतन ही दिया जा रहा है।

हाईकोर्ट ने अपने फैसला में कहा है कि, शिक्षा विभाग मिड-डे मील वर्कर्स के साथ भेदभाव नहीं कर सकता। क्योंकि, यह संविधान के अनुच्छेद 14 का सरासर उल्लंघन है। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसला का हवाला देते हुए कहा है कि, मिड-डे मील वर्कर्स 10 महीनों की जगह 12 महीनों के वेतन की हकदार हैं। कोर्ट ने इसे घृणित भेदभाव का मामला बताते हुए टिप्पणी कि जब शिक्षा विभाग स्कूलों में तैनात शिक्षकों और गैर-शिक्षकों को लाखों रुपए पूरे वर्ष अदा करता है तो उस स्थिति में मिड-डे मील वर्कर्स के साथ भेदभाव नहीं कर सकता।

Haryana Mid-Day Mill Workers News : हाईकोर्ट ने मिड-डे मील वर्कर्स को दी बड़ी राहत, वर्करों को 2 महीने की छुट्टियों का मिलेगा वेतन Read More »

Due to fear of defeat, this party is making its angry leaders! BJP is making big claims regarding many MLAs.

Haryana Political News : हार के डर से ये पार्टी बना रही है, अपने रुठे नेताओं को ! वहीं कई विधायकों को लेकर भाजपा कर रही है बड़ा दावा 

Haryana Political News : 2024 के लोकसभा के कुछ अंत्तिम चरण पर आ पहुंचा है। वहीं हरियाणा की राजनीति भीषण गर्मी में बद्हाल होकर ज्यादा गर्माने लगी है। सियासी पारा इस कदर चढ़ा है कि लोकसभा में ही विधानसभा की राजनीति का समीकरण बैठाया जा रहा है। हरियाणा (Haryana Political News) की हर लोकसभा सीट का उम्मीदवार अपनी जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा हैं, मगर कुछ सीटें ऐसी हैं, जीत की डगर में बागी उनकी बाजी न बिगाड़ दें। दरअसल, टिकट वितरण और अन्य मसलों पर भिन्न- भिन्न दलों के अब तक नेता नाराज चल रहे हैं। 

बिखर रहे है जजपा के विधायक 

भाजपा (Haryana Political News) से दुष्यंत वाली जजपा की पार्टी का जब से गठबंधन टूटा है, तब से पार्टी पूरी तरह से बिखर गई है।  10 विधायकों वाली जजपा में पांच विधायक नारनौंद से रामकुमार गौतम, बरवाला से जोगीराम सिहाग, गुहला से ईश्वर सिंह, सिरसा से देवेंद्र बबली व नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा नाराज चल रहे हैं। ये सभी विधायक अलग-अलग वजहों से नाराज हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में लोकसभा उम्मीदवारों के प्रचार से दूर हैं। 

 

 

कई विधायकों का संपर्क को लेकर भाजपा ने किया दावा

विपक्ष के गुट मे बिखराव फैलने से भाजपा को फायदा मिलता दिख रहा है। ऐसे में भाजपा दावा कर रही है कि, जजपा के छह विधायक उनके संर्पक में हैं। इन नाराज विधायकों में से भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री रहे देवेंद्र बबली तो जजपा (Haryana Political News) पर अपना दावा ठोंकने की तैयारी में दिख रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने घर में एक बूथ बनाकर सुझाव पेटी लगाई है, जिसमें वे इस संदर्भ में समर्थकों का सुझाव एकत्रित कर रहे हैं। बता दें कि, जजपा के बागी विधायकों की पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ गुप्त मींटिग भी हो चुकी है। ऐसे में जजपा उम्मीदवारों को इन बागी नेताओं से अंत्तरघात का भय सता रहा है। 

कांग्रेस के अंतर भी चल रहा है, बड़े नेत्ताओं का मनमुटाव
हरियाणा कांग्रेस (Haryana Political News) में भी लोकसभा टिकटो के वितरण के बाद बडे़ नेता नाराज चल रहे है। हिसार सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सांसद जयप्रकाश (जेपी) को मैदान में उतारा है। इस सीट पर हाल ही में भाजपा को बेटे के साथ अलविदा कहकर कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह अपने पूर्व सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिलवाना चाहते थे, परंतु वें सफल नहीं हो पाए।
पिछले एक दो दिन से बीरेंद्र सिंह ने जेपी को समर्थन देने की बात कही है। इसके अलावा भी हिसार में कई जगह जेपी को अपनों का विरोध झेलना पड़ रहा है। मंगलवार को भी भिवानी के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान जेपी को कांग्रेसियों की ही हूटिंग का सामना करना पड़ा। इस पर उन्होंने मंच से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डांटा और समझाया भी।
किरण और अजय पर कांग्रेस का संशय
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राव दान सिंह मैदान में हैं। यहां बेटी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का टिकट कटने से उनकी मां पूर्व मंत्री किरण चौधरी नाराज चल रही हैं। हालांकि, किरण चौधरी ने नाराजगी भुलाकर राव दान सिंह का साथ देने का दावा किया है, पर मां-बेटी का साथ राव दान सिंह के लिए जीत की राह कितनी आसान करता है, यह देखने की बात अभी बाकि है। 
वहीं गुरुग्राम सीट (Haryana Political News) पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव का टिकट काटा तो वह नाराज हो गए। यहां से पूर्व सांसद और अभिनेता राज बब्बर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मान मनौव्वल के बाद राज बब्बर ने कैप्टन को मना तो लिया है, परंतु कैप्टन का प्रभाव राज बब्बर को जीत दिलवा पाता है या नहीं, यह  ताे आने वाला समय ही बताएगा।
 

Haryana Political News : हार के डर से ये पार्टी बना रही है, अपने रुठे नेताओं को ! वहीं कई विधायकों को लेकर भाजपा कर रही है बड़ा दावा  Read More »

JJP leader dies in road accident in Haryana, accident happened on NH-9

JJP Leader Accident News : हरियाणा में सड़क हादसे में JJP नेता की मौत, NH-9 पर हुआ हादसा

JJP Leader Accident News : हरियाणा के सिरसा में नेशनल हाईवे-9 पर 2 कारों की टक्कर हो गई। हादसे में गंगा गांव के पूर्व सरपंच एवं जननायक जनता पार्टी (JJP) किसान सेल के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह की मौत हो गई। हादसे में एक युवक भी घायल हुआ है।

 

 

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एक कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला, जबकि दूसरी डिवाइडर पर पलटी हुई थी। पुलिस ने गुरपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर बाद गुरपाल सिंह अपनी ऑल्टो कार से सिरसा से डबवाली की तरफ जा रहे थे। उनकी कार के आगे एक दूसरी मारुति कार जा रही थी। नेशनल हाईवे 9 पर मीरपुर गांव से थोड़ी आगे मारुति कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इसके वजह से पीछे आ रही गुरपाल सिंह की कार मारुति कार से टकराकर पलट गई।

 

 

दूसरे युवक की हालत गंभीर
हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने दोनों कारों में सवार लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान ऑल्टो कार में सवार पूर्व सरपंच गुरपाल सिंह की मौत हो गई। वहीं, मारुति कार में सवार सिरसा की कांडा कॉलोनी निवासी सतपाल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के घरवालों का बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

JJP Leader Accident News : हरियाणा में सड़क हादसे में JJP नेता की मौत, NH-9 पर हुआ हादसा Read More »

आज का राशिफ़ल 17 मई 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे व सफल भी रहेंगे। आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। मानसिक दवाब कम होगा । वकीलों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। यात्रा का अवसर मिलेगा। आप जीवनसाथी या मित्र से अपनी टेंशन शेयर करेंगे और भावनात्मक रुप से थोड़े हल्के भी हो जाएंगे। घर की सजावट पर ध्यान दें सकते हैं जिससे परिवार में माहौल भी अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। बिजनेस करने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। आप किसी दोस्त की मदद कर सकते हैं। किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें। छात्रों को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका दिन पहले की अपेक्षा काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि वालों के लिए दिन उनके अनुकूल रहेंगे। आप जो भी चाहेगे वो सारे काम आपके मन-मुताबिक पूरे होंगे। नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए दिन ऑफर भी आ सकता है। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक पर जा सकते है। किसीकी गलत नसीहत आपको अपने तरक्की के मार्ग से विचलित कर सकती है। इस राशि के छात्र जो इंजीनियरिंग कर रहें है उनके लिए दिन शुभ है।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी बड़ी योजना को शुरू कर सकते हैं। जिसका फायदा उन्हें आगे चलकर जरूर मिलेगा। आप नये वस्त्रों पर धन व्यय कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। कारोबार में आपको उम्मीद के मुताबिक थोड़े ही लाभ की प्राप्ति होगी। अगर नया वाहन को खरीदना चाहते हैं तो दिन शुभ है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे। आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे। आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है। छात्र वर्ग किसी से बहस न करें, पढ़ाई के प्रति आपकी रूझान बनी रहेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आपको पुरूस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए बेहद खुशनुमा रहेगा। आप रिलेक्स महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार आएगा। प्यार के मामले में थोडी निगेटिविटि फील हो सकती है। अपने साथी के साथ समय बिताये। जो चीजें आपके लिए रूकावट बन रहीं हो उसे नजर अंदाज कर दें। आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। साथ ही खान-पान पर भी ध्यान रखने की जरूरत है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। लोगों के सामने आपकी इमेज अच्छी बनी रहेगी। आप किसी ऐसे काम में रिस्क नहीं लेंगे जिसका नेगेटिव असर आपकी इमेज पर पड़ता हो। साथ ही पैसों की स्थिति को लेकर मानसिक उथल-पुथल होने के भी योग बन रहे हैं। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते है उन्हें किसी न किसी तरह से फायदा हो सकता है। बिजनेस में किसी और की गलती का फायदा आपको मिल सकता है। पुराने दोस्तों से भी मुलाकात होने के योग बन रहे हैं।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बिजनेस से संबंधित किसी बड़े फैसले के लिए दिन अच्छा है। किसी महत्वपूर्ण कार्य में बदलाव कर सकते हैं। इस राशि के जो लोग बेरोजगार बैठे है उन्हें किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है। लवमेट के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है। अगर आप नयी जमीन लेने की सोच रहे हैं तो शुभ महूर्त जरूर देख लें, इससे आपको भविष्य में फायदा जरूर होगा। ऑफिस के किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिये पिछली कम्पनी का अनुभव आपके काम आ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग कर संतुष्ट करें। उसका अच्छा परिणाम आपको जरूर मिलेगा। बॉस आपसे बहुत खुश रहने वाले हैं। स्वास्थ्य अच्छा होगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं। लोगों पर आपका अच्छा प्रभाव जमेगा।अपने स्वभाव को पूरी तरह लचीला रखें। परिवार से मधुर सम्बन्ध बनाए रखें । मन की बातों को अपने किसी करीबी से शेयर करे। ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा। भावनात्मक उतार-चढ़ाव पर कंट्रोल करना होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े और खास मामले आपके सामने आ सकते हैं।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन आपके लिए उत्तम है। सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे। ऑफिस में सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है। जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी। आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका दिन सामान्य रहेगा। आप परिवार के सदस्यों से मधुर व्यवहार बनाएँ रखें। ऑफिस में अपनी कड़ी मेहनत के कारण पदोन्नत किया जा सकता है। फिजूल खर्च से बचें। आपके मित्र या शुभचिंतक से आवश्यक बात होंगी। आप अपनी किसी मीठी यादों को याद करके आनन्द की अनुभूति कर सकते हैं। आज व्यापार में उम्मीद से ज्यादा फायदा हो सकता है। आपको थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

धन्यवाद।

आज का राशिफ़ल 17 मई 2024 Read More »

Jai Prakash bowed down in the court of Chaudhary Birendra, former Union Minister JP

Haryana Political News : चौधरी बीरेंद्र के दरबार में नतमस्तक हुए जय प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जेपी 

Haryana Political News : हरियाणा में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों नई लिस्ट आने के बाद हरियाणा के बड़े नेताओं में सियासी खमासान मचा था और टिकट न मिलने पर नाराजगी भी जताई थी। ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट के आने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और हिसार कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार जय प्रकाश यानी जेपी एक साथ दिखे। दरअसल बीरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के अलावा हिसार लोकसभा उम्मीदवार जयप्रकाश ने भी भाग लिया। इस मीटिंग के माध्यम से जयप्रकाश ने बीरेंद्र सिंह एवं उनके समर्थकों से वोट की अपील की।

 

 

बीरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज

पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी का कोई स्टैंड नहीं है। वो एक स्टैंड पर रहे तो शायद वोट मिल जाए। वो हर रोज बदलते रहते हैं। कभी मंगलसूत्र ताे कभी हिंदू-मुस्लिम करते रहते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि, पीएम मोदी हिंदू-मुस्लिम की एकता की बात करते हैं। जबकि, आज से दस दिन पहले कह रहे थे कि, ये तो मुस्लिम समाज को आरक्षण दे रहे हैं। इन सभी बातों के कारण से उनके प्रति लोगों का झुकाव कम हो रहा है। उनको लगता है कि ये बिल्कुल खत्म न हो जाए, इसलिए नया नारा निकाल कर लाते है।

 

 

बीरेंद्र और जेपी एक मंच पर आए साथ

हरियाणा (Haryana Political News) कांग्रेस में लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस का कुछ मनोबल सा टूट गया था। लेकिन बीरेंद्र और जय प्रकाश का एक मंच पर साथ आना दिखाता है कि, कांग्रेस अब चुनावों को लेकर मैदान पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि, मेरे समर्थकों की इच्छा थी कि जो इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं वो उनके बीच आएं और वोट की अपील करने के साथ चुनाव में काम करने की अपील करें। इसलिए ये बहुत जरूरी मीटिंग थी। इसका अच्छा संदेश लोगों में जाएगा, कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ेगा।

 

नेताओं का विरोध करना अशोभनीय है

हरियाणा (Haryana Political News) में लोकसभा चुनावों में किसानों द्वारा भाजपा, जेजेपी के नेताओं के हो रहे विरोध पर बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि इस तरह की कोई बात शोभनीय नहीं है। ये जो हमारे सामाजिक स्तर में जो गिरावट आ रही है ये उसका प्रतीक है। मैं इस बात की पूरे तौर पर निंदा करता हॅूं। ऐसेे आदमियों को राजनीति नहीं बल्कि सामाजिक तौर पर जो महत्वपूर्ण खाप, पंचायतें है इनको चाहिए कि इन चीजों के खिलाफ आवाज उठाए। चुनाव में जिसको वोट देना है उसको दे, पर इस तरह की बाधा डालना गलत है। ये हमारे सामाजिक रिश्तों में खटास पैदा करता है।

Haryana Political News : चौधरी बीरेंद्र के दरबार में नतमस्तक हुए जय प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जेपी  Read More »

Meteorological Department's alert in Haryana, Punjab-Chandigarh regarding hit wave and severe heat

Haryana Heatwave weather : हिट वेव और भीषण गर्मी को लेकर हरियाणा, पंजाब-चंडीगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट

Haryana Heatwave weather : दिन पर दिन मौसम विभाग मौसम के मिजाज को लेकर जानकारियां मीडिया के माध्यम से जनता साझा करता ही रहता है। क्योंकि इन दिनों गर्मी का कहर लोगों पर बरसने लगा है। ऐसे में मौसम केंद्र ने दो दिन के लिए यैलो और 18 व 19 के लिए अरिंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी मुताबिक, इसी तरह तापमान बढ़ता रहा तो ऑरेंज अलर्ट को भी यैलो या रैड में परिवर्तन हो सकता है।

 

 

हरियणा और पंजाब चंडीगढ़ में कितना तापमान दर्ज किया गया ?

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा और पंजाब-चंडीगढ़ में  बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह 11.30 बजे अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज गया था। सुबह से मौसम साफ रहा, जबकि दोपहर होते-होते तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू गया।

चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक ए.के. सिंह का कहना है कि, स्थिति बिल्कुल लू की बनी हुई है। ऐसे में हिटवेव के मद्देनजर रखते हुए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है। लू घोषित करने का विभाग का अपना मानक है। अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है, तो हीट वेव्स के कारण ऐसे ही हालात अभी बने हुए हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया।

 

 

बुधवार को सामान्य तापमान से 3 डिग्री ज्यादा रहा
बता दें कि, बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया था। बीती रात का तापमान 22.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार से शहर में लू अनुभव की जा सकेगी। 18 तारीख को सीवियर हीट वेव्स के भी संभावना जताई जा रही हैं।

Haryana Heatwave weather : हिट वेव और भीषण गर्मी को लेकर हरियाणा, पंजाब-चंडीगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट Read More »